/* remove this */
Showing posts with label Bihar TET. Show all posts
Showing posts with label Bihar TET. Show all posts

Tuesday, April 8, 2014

Bihar / BETET : Niyojit Teacher Will Be Rgularized

Bihar / BETET : Niyojit Teacher Will Be Rgularized

Election time and Lok Lubhavan promises started by Political Parties - LJP , RJD etc.

टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / BETET














Read more...

Saturday, June 15, 2013

STET / BETET / Shikshak Niyojan Bihar Teacher Recruitment / Plus 2 Recruitment News Bihar



Recruitment / Plus 2 Recruitment  News Bihar


Suspense about Distributing  Niyojan Patra ( Recruitment Letter ) from 15th June 2013 -


106 Fake candidates found in Mohinuddinpur using Forge Certificates, see news -





ROSTER FOR " 10+2 " TEACHER RECRUITMENT ( NALANDA )
Read more...

Thursday, December 27, 2012

BETET : शिक्षक नियुक्ति की तीन बार बढ़ी तिथि


BETET : शिक्षक नियुक्ति की तीन बार बढ़ी तिथि





http://betet-bihar.blogspot.com/
पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि आखिर उनकी नियुक्ति कब होगी. शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित तिथियों में अब तक तीन बार तब्दीली की जा चुकी है. फिलहाल विभाग ने अपना पूरा ध्यान अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची पर दे रखा है.
सबसे अधिक परेशानी औपबंधिक मेधा सूची बनवाने व उसे प्रकाशित करने को लेकर आ रही है. इसके कारण विभाग ने निर्णय लिया है कि जिस नियोजन इकाई की मेधा सूची को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया, तो वहां नियोजन प्रक्रिया को रोक दिया जायेगा.
औपबंधिक मेधा सूची वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है. 18 जनवरी तक आपत्तियां ली जायेंगी, अंतिम मेधा सूची 28 जनवरी तक जारी होगी. आगे की नियोजन प्रक्रिया का नया शिड्यूल बाद में तय किया जायेगा. पूर्व में आठ दिसंबर तक माध्यमिक व 20 दिसंबर तक प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाना था.
बाद में इस तिथि को बढ़ा कर क्रमश: 11 जनवरी, 2013 व 28 जनवरी, 2013 किया गया. इसके बाद औपबंधिक मेधा सूची के प्रकाशन की तिथि बढ़ा कर 30 नवंबर की गयी. अब मेधा सूची को वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि 31 दिसंबर की गयी है. नियोजन पत्र वितरित करने की तिथि नये सिरे से जारी होगी.

146 सीट पर 14 हजार आवेदन
पटना सदर में 146 पदों के लिए 14 हजार आवेदन आये हैं. अररिया जिले की कोदरकट्टी पंचायत में पांच पदों के विरुद्ध 75 आवेदक हैं. अमूमन सभी नियोजन इकाइयों की स्थिति यही है. सभी आवेदकों को मेधा सूची में शामिल किया गया है. काउंसेलिंग के लिए कितने अभ्यर्थियों को बुलाया जाना है, इस संबंध में कोई मार्गदर्शन विभाग ने जारी नहीं किया है और न ही जिलों व नियोजन इकाइयों में अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी मिल रही है. इस संबंध में विभाग के अधिकारी बताते हैं कि मेधा सूची बनाने का काम पूरा होते ही काउंसेलिंग को लेकर मार्गदर्शन जारी होगा. इसमें तय होगा कि मेधा सूची में पदों के मुकाबले कितने अधिक अभ्यर्थी काउंसिल के लिए बुलाये जायेंगे


News Source : prabhatkhabar.com (27.12.2012)
******************
Deadline for RTE implementation is 31st March 2013 , And more than 10 lakh vacancies has to be fill.
Recently SUPREME COURT gave direction to accomplish RTE implementation in next 6 months.

In West Bengal approx 55 lakh candidates applied for primary teacher under RTE.


Read more...

Tuesday, December 18, 2012

BETET-BIHAR TEACHER NIYOJAN 2012 MERIT LIST(PATNA)

Read more...

Sunday, July 8, 2012

Suprme Court turn down Bihar Govt. decision regarding Teachers Appointment


Suprme Court turn down Bihar Govt. decision regarding Teachers Appointment


The appointments follow a prolonged legal battle between the job seekers and the state government which began in 2003, when the RJD was in power. The erstwhile government had advertised vacancies for 34,540 primary teachers but proceeded to appoint untrained teachers. Though there were 1.23 lakh applicants, around 29,000 candidates were rejected by the Staff Selection Commission after scrutiny.


The trained teachers challenged the eligibility criterion in the Patna High Court, which subsequently asked the state government to appoint only trained B.Ed teachers. The government appealed against the ruling in the SC. In 2007, the Nitish Kumar government promised in the SC that it would absorb all the trained teachers as more vacancies were available.


But when it started appointing the teachers on a contractual basis on a consolidated salary, the trained teachers moved the SC and demanded that they be appointed on a permanent basis with the prescribed pay scale. The SC again ruled in their favour.



See Judgment :-
Court : Supreme Court of India

Read more...

Monday, June 25, 2012

BETET : Bihar to appoint 1.25 lakh primary teachers


BETET : Bihar to appoint 1.25 lakh primary teachers


PATNA: The candidates who passed the Teachers Eligibility Test (TET) will soon get jobs in the primary schools. Education department officials said the appointment process will start from the first week of August.

About 1.25 lakh aspirants have passed the TET of which result was published on May 14, said education department joint secretary and spokesman R S Singh. Of them 37,335 aspirants were female. Singh said the appointment schedule has been prepared and being sent to all the district education officials. All of them will get appointment letters by the end of this year, he added. The candidates who passed TET are required to submit their applications from August 8 to September 8

The department is also preparing to release schedule for appointment of secondary schools and it is expected that about 20,000 teachers will be appointed.

Drawing the attention of the centre, the state education department has pleaded for opening of at least 4,000 high schools in Bihar in order to open one high school in each panchayat. This demand was put before ministry of human resources development under secretary Vrinda Swaroop in course of her meeting with education department principal secretary Amrjit Sinha.

She was told that Bihar has only 3,000 high schools of which 1,000 were upgraded to plus 2 but still teachers have not been appointed there. Under the Sarva Siksha Abhiyan, the centre has provided fund for the construction of extra classrooms in the existing schools. Bihar officials pointed out that fund had not been released for the purpose.

News Source  : http://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/Bihar-to-appoint-1-25-lakh-primary-teachers/articleshow/14387397.cms / Times of India Epaper ( 25.6.2012)
********************************
Bihar is going to appoint 1.25 lakh teachers in State to implement RTE, Where is UP.
UP is having highest population in India and recruitment process started 6 months back.
Candidate in UP are highly confused about their job, What happen in court on 3rd July 2012 ?
In UP candidates are in last phase of selection, but circumstances creates a lot of confusion in state.
Read more...

Friday, June 8, 2012

BETET : राज्य में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू


BETET : राज्य में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू


Bihar Elementary Teacher Eligibility Test News :
Bihar Teacher Recruitment Process for Primary and Upper Primary Teacher Starts :
पटना : राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्तियों के मद्देनजर नियोजन की प्रक्रिया संबंधी कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने पिछले माह घोषित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के परीक्षाफल के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक और वर्ग 6 से 8 तक में रिक्तियों के बारे में पूरी जानकारी सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों (स्थापना) से मांगी है

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के स्व. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में प्राइमरी एजुकेशन के प्रभारी निदेशक आरएस सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई। श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिया कि स्कूलों में शिक्षकों की कितनी रिक्तियां हैं, इसके बारे में आगामी 30 जून तक सूची उपलब्ध करा दें ताकि टीइटी के रिजल्ट के आलोक में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। शिक्षकों की रिक्तियों के आकलन में यह देख लें कि पहले से कितनी रिक्तियां हैं और छात्र-छात्राओं की आवश्यकता पर नये शिक्षकों के कितने पद चाहिए। यह भी निर्देश दिया गया कि वैसे प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय जहा सरप्लस टीचर्स हैं उनका समायोजन अपने ही नियोजन इकाई में आवश्यकता वाले स्कूलों में करें

प्रभारी निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेतनमान वाले जो पुराने शिक्षक हैं उनकी प्रोन्नति की प्रक्रिया आगामी 15 जून तक पूरी कर लें। हालांकि आज की बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति की भी समीक्षा की गई जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि हर जिले में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया चल रही है


News Source : Jagran.com ( 8.6.12)
*******************
For Regular Updates , Visit - http://bhtet.blogspot.com (Bihar TET Blog)
Read more...

Wednesday, May 16, 2012

Bihar TET / BETET Result : टीईटी रिजल्ट : अब होगी शिक्षक बनने की हसरत पूरी


Bihar TET / BETET Result : टीईटी रिजल्ट : अब होगी शिक्षक बनने की हसरत पूरी

मुजफ्फरपुर, काप्र : टीईटी परीक्षा का परिणाम वास्तव में चौंकानेवाला है। अपेक्षाकृत कम रिजल्ट ने ज्यादातर प्रतियोगियों को दुख पहुंचाया है। वहीं जो पास हुए हैं, वे खुश हैं। यहां प्रस्तुत है कुछ सफल प्रतियोगियों से बातचीत का अंश :-

सरैया के नलिनी रंजन अपनी सफलता पर कहते हैं कि उन्होंने टीईटी पास करने का लक्ष्य बनाकर तैयारी की थी। वे मानते हैं कि परिणाम बहुत कम आया है। लेकिन जिन्होंने ईमानदारी से मेहनत की थी, वे पास हुए। मेहनत कभी निष्फल नहीं जाता।

मोतीझील के सतीश कुमार का कहना है कि परीक्षा को उत्तीर्ण होने के श्रेय वैसे तो की गई मेहनत को जाता है। लेकिन इसमें बड़ों का आशीर्वाद भी कम नहीं है। टीईटी की तैयारी में उन्होंने स्वाध्याय को ज्यादा महत्व दिया था। उन्हें उम्मीद है कि अब वे कहीं शिक्षक बनकर समाज की सेवा करेंगे।

सुजावलपुर (सरैया) के भुवनेश्वर कुमार बताते हैं कि वे शोध के छात्र हैं। टीईटी की तैयारी सिलेबस के मुताबिक और पूरे आत्मविश्वास के साथ की थी। परिणाम सुखद आया। लक्ष्य तो प्राध्यापक बनने का है। मगर शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा, तो पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा।

ब्रह्मापुरा की शाइस्ता कलीम का कहना है कि उन्होंने एकाग्रचित होकर एवं लक्ष्य को सामने रखकर परीक्षा की तैयारी की थी। इसमें परिजनों का भी सहयोग मिला। बचपन की ख्वाहिश है कि शिक्षिका बनूं। लगता है अब वह ख्वाहिश शायद जल्द पूरी होगी।

आरएसएस कॉलेज चोचहां के बीएससी के छात्र राजेश शर्मा बताते हैं कि वे इंगलिश मीडियम के छात्र हैं। इंगलिश मीडियम से ही टीईटी की तैयारी की थी। मगर परीक्षा हिन्दी मीडियम से ली गई। कई प्रश्न समझ में नहीं आया। फिर भी परिणाम सुखद है। फ‌र्स्ट टाइम ही किसी कंप्टीशन में बैठे थे।

गोखुला के (पारू) की शुभ्रांशु शुभम का कहना है कि शुरू से ही उनकी अभरुचि शिक्षा के प्रति सकारात्मक थी। क्योंकि यही एक ऐसा धन है जो बांटने से कभी नहीं घटता। टीईटी का अवसर आया तो सीधे हाथ इसे स्वीकार कर लिया। पूरी तन्मयता के साथ तैयारी की।

भागवतपुर के विनय कुमार बताते हैं कि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। टीईटी का नतीजा इसी का परिणाम है। उन्होंने इसके लिए जीतोड़ मेहनत की थी। सिलेबस के मुताबिक विषयों की तैयारी की। मुट्ठी भर परिणाम में भी सफलता मिली।

कच्ची पक्की के अमित कुमार गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने कोचिंग करके टीईटी एक्जाम की तैयारी की थी। एक विज्ञापन कंपनी में काम करते हुए भी टीईटी के लिए समय निकाला। देर रात तक जगकर प्रश्नोत्तरों को याद किया। आखिरकार मेहनत सफल हुई।

टीईटी का हो पुनर्मूल्यांकन : 
मुजफ्फरपुर, काप्र : टीईटी के असफल अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। ब्रह्मापुरा के प्रभात कुमार व अघोरिया बाजार के राजेश कुमार का कहना है कि परीक्षा परिणाम के देखने से यह पता चलता है कि इसमें भेदभाव बरता गया है। इतना कम रिजल्ट आना इसकी ओर संकेत करता है। वहीं सहबाजपुर की अंजलि कुमारी, अभिलाषा कुमारी व मौसम कुमारी का कहना है कि उन लोगों ने जमकर तैयारी की थी। परीक्षा देने के बाद भी संतोष था। मगर परिणाम देखकर निराशा हाथ लगी है। इसमें जरूर कोई बात है जो इस अनुपात में रिजल्ट आया है। इसका पुनर्मूल्यांकन होना चाहिए।

News : Jagran (26.5.12)
Read more...

Tuesday, May 15, 2012

BETET Result - Bihar Primary Level Teacher Result only - 2.81 Percent


BETET Result : टीईटी में सिर्फ 5.5 % पास

Bihar Primary Level Teacher Result only - 2.81% , Male Candidates Pass Percentage - 3.59, Female Pass Percentage - 1.57
प्रथम पत्र में मात्र 2.81 प्रतिशत ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाये, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 3.59 तथा महिलाओं का प्रतिशत 1.57 रहा.


न्यूज़ साभार - समय लाइव .कॉम  
BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 |  BIHAR TET RESULT 2012 


बिहार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में मात्र 5.52 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 6.61 प्रतिशत पुरुष तथा 3.70 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तैयार परीक्षाफल को शिक्षा मंत्री पीके शाही ने सोमवार को जारी किया.
*********





















शिक्षक पात्रता परीक्षा का नतीजा जारी करते मंत्री पीके शाही. 
साथ में अन्य अधिकारीगण

********
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 147984 रही, जिसमें 110649 पुरुष तथा 37335 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय पत्रों को मिलाकर कुल 2680337 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें 1672085 पुरुष एवं 1008252 महिला अभ्यर्थी शामिल थे.

इस मौके पर मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में करीब चार हजार अभ्यर्थियों का परीक्षाफल उनकी कॉपी गुम हो जाने के कारण नहीं निकाला जा सका है. वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पात्रता परीक्षा में छूटे अभ्यर्थी करीब एक लाख आठ हजार हैं.

इन दोनों की परीक्षा जून माह में ली जायेगी. मंत्री ने बताया कि करीब पन्द्रह हजार परीक्षार्थियों का  परीक्षाफल कतिपय कारणों से रोक कर रखा गया है, जिसमें प्रथम पत्र में करीब 13334 तथा द्वितीय पत्र में 1690 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल लंबित है.

मंत्री ने बताया कि उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के मुताबिक शिक्षकों का पद रिक्त है. यह दक्षता  परीक्षा हर साल होनी है. उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार माह में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिए जिला से रिक्तियां मांगी गयी हैं.

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि अभ्यर्थियों की मेघा उत्तीर्णता प्रतिशत कम होने का कारण है. हालांकि उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा से बिहार में अधिक उत्तीर्णता का प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने के लिए परीक्षाफल को वेबसाइट  www.biharboard.net पर भी जारी कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के प्रथम पत्र में कुल 2530979 अभ्यर्थी थे, जिसमें से 2162929 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसमें 1320730 पुरुष एवं 842199 महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 47469 पुरुष एवं 13261 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं.

प्रथम पत्र में मात्र 2.81 प्रतिशत ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाये, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 3.59 तथा महिलाओं का प्रतिशत 1.57 रहा. इसी तरह द्वितीय पत्र में उत्तीर्णता का प्रतिशत 16.86 पर ही आकर अटक गया. यहां भी पुरुषों का उत्तीर्णता प्रतिशत 17.98 रहा जबकि महिलाओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 14.49 आंका गया. द्वितीय पत्र में 517408 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
मंत्री ने बताया कि उच्च व उच्चतर माध्यमिक पात्रता परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा. प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रथम पेपर की वर्ग एक से पांच तथा द्वितीय पेपर वर्ग छह से आठ वर्ग के शिक्षक बनने के लिए ली गयी थी.

News : SamayLive.com (15.5.12)
Read more...

Sunday, May 13, 2012

BETET : कल जारी होगा टीइटी का रिजल्ट


BETET : कल जारी होगा टीइटी का रिजल्ट

BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Bihar Elementary Teacher Eligibility Test Result will be declared tomarrow : 
Candidates can see ONLINE RESULT at Bihar Board website ( biharboard.net)
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) का रिजल्ट तैयार हो गया है. शिक्षा मंत्री पीके शाही इसे सोमवार की दोपहर जारी करेंगे. वहीं, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का रिजल्ट एक सप्ताह के बाद प्रकाशित होगा.
सूत्रों ने बताया है कि टीइटी में करीब चार-साढ़े चार फीसदी अभ्यर्थियों के पास होने की संभावना है. हालांकि, पास होनेवाले अभ्यर्थियों की सही संख्या की जानकारी रिजल्ट जारी होने पर ही मिलेगी. टीइटी में 26 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इस पर पास व फेल अभ्यर्थियों की सूची रहेगी. किस अभ्यर्थी को कितने अंक मिले, इसकी जानकारी वेबसाइट पर मिल जायेगी.

पास होने के लिए आरक्षित वर्ग व महिला अभ्यर्थियों को 55 फीसदी व सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक लाना था. पास होनेवाले अभ्यर्थी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. प्रमाणपत्र संबंधित जिले में भेज दिया जायेगा. इसी प्रमाणपत्र के आधार पर अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में आवेदन दे सकेंगे.

मंत्री ने की समीक्षा
शिक्षा मंत्री ने शनिवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रिजल्ट की समीक्षा की. रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी आयेगी. इस वर्ष प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में करीब एक लाख शिक्षकों को नियुक्ति करने की योजना है. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, समिति के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद सिंह समेत आरएस सिंह, हसन वारिस, ललन झा व शिवनाथ प्रसाद उपस्थित थे


BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 


BIHAR TET RESULT 2012 DATE

Read more...

Saturday, May 12, 2012

BETET : Teachers eligibility test results to be published on May 14


BETET : Teachers eligibility test results to be published on May 14
BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | BIHAR TET RESULT 2012 DATE

PATNA: The result of the primary and upper primary teachers eligibility test (TET) would be published on May 14. Around 24 lakh aspirants for the post of primary teachers and upper primary teachers had appeared for the TET in the two rounds conducted in December, 2011, and February, 2012.

The TET for primary and upper primary teacher aspirants for appointment in government schools was conducted with an objective to improve teaching quality in primary and middle schools, said joint director, primary education, R S Singh. He said after one month of the publication of the TET results, one lakh to 1.25 lakh posts of primary and upper primary teachers are likely to be advertised.

At present, 3.24 lakh primary and upper primary teachers are working in 71,086 primary and middle schools for teaching 1.99 crore enrolled students. The present teacher-student ratio in primary and upper primary schools is 1:58. After appointment of another 1.25 lakh primary and upper primary teachers, the teacher-student ratio would improve to 1:40 which would be ideal for maintaining quality education as this ratio would make the teachers more attentive to the students, he said.

As the government's focus is also on monitoring transparency in mid-day meal programme in government primary and middle schools, increase in number of teachers would help in successful execution of this programme, said an education department official.

News : Times of India (12.5.12)


BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | 


BIHAR TET RESULT 2012 DATE


Read more...

Wednesday, May 9, 2012

BETET RESULT LATEST NEWS टीईटी और एसटीईटी के नतीजे अब 25 तक


BETET RESULT LATEST NEWS | BETET EXAM 2011-2012 | BIHAR TET RESULT 2012 DATE

टीईटी और एसटीईटी के नतीजे अब 25 तक

पटना, जागरण ब्यूरो : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के लगभग 1.12 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित टीईटी-एसटीईटी परीक्षा के नतीजों की घोषणा अब 25 मई तक हो सकेगी। प्रदेश के बाहर ओएमआर शीट की स्क्रीनिंग कर रही कंपनी के साफ्टवेयर में कोई तकनीकी गड़बड़ी के चलते 7 मई तक अब परिणामों की घोषणा नहीं की जा सकेगी। परीक्षा समिति के सचिव ललन झा ने बताया कि वैसे भी 30 लाख ओएमआर शीट को जांच कर पाना उतना सहज काम नहीं है। वैसे कंपनी को काम सही तरीके से करने के निर्देश दिये गये हैं |

 उधर एक अन्य प्रदेश में उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की छपाई का काम चल रहा है। 25 मई तक परिणामों की घोषणा हो जाने के आसार हैं।

 टीईटी व एसटीईटी के रिजल्ट की तैयारी की प्रगति की समीक्षा की समीक्षा के लिए शिक्षा मंत्री पी.के.शाही की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आहूत की गई है। इस बार टीईटी परीक्षा के प्रश्न काफी कठिन थे लिहाजा उत्तीर्णाक लाना उतना सहज नहीं होने वाला है। सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए उत्तीर्णाक 60 तथा एससी-एसटी के लिए 55 रखा गया है। लिहाजा पैनल कोई विशाल नहीं होने वाला है। थोक भाव में शिक्षकों का नियोजन नई नियमावली के आधार पर तैयार मेधा सूची से होना है। नियमावली छप चुकी है मगर आलम यह है कि उसके मुद्रित बंडल अभी विभाग में ही पड़े हुए हैं। उन्हें जिलों को उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। हाल में 34,540 शिक्षकों की एकमुश्त बहाली में विभाग के पसीने छूट गये। अभी भी उनमें 30 हजार की ही बहाली हुई है, उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो सका है। ऐसे में एक लाख से अधिक शिक्षकों का एक साथ नियोजन कैसे संभव हो सकेगा ,यह सोच कर विभाग के अफसरों के हाथ-पांव फूल रहे हैं। पूर्व में जो शिक्षक नियोजित हो चुके हैं उन्हें भी नियमित रूप से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है

News : Jagran (9.5.12)

Read more...

Sunday, April 29, 2012

BETET / Bihar TET/ STET Exam Result May be Surprising


टीईटी-एसटीईटी के नतीजे होंगे चौंका देने वाले
BETET / Bihar TET/ STET Exam Result May be Surprising


Result will be announced in 1st Week of May
33 Lakh candidates appeared in Bihar TET / BETE Exam for 1.12 Lakhs of Primary Teacher Jobs (RTE).
1 Lakh Jobs for Primry Teacher , and 12 thousand for Upper Primary Teachers.


In next phase 2 lakh more teachers will be recruited.

पटना : प्राथमिक-मध्य व माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बन पाना अब उतना सहज (केक वॉक) नहीं होने वाला है। शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी-एसटीईटी का परीक्षाफल लगभग तैयार है। मई के प्रथम सप्ताह में उसकी घोषणा कर दी जाएगी। मगर, परीक्षा का संचालन करने वाली संस्था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार मूल्यांकन का जो कठोर रवैया अपनाया है, उससे इस अग्निपरीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रतिशत चौंका देने वाला हो सकता है। 1.12 लाख शिक्षक पद पर नियोजन के लिए आयोजित प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में करीब 33 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।

टीईटी की इस अग्निपरीक्षा में जो सफल हुए उनमें से ही एक लाख प्राथमिक शिक्षकों तथा लगभग 12 हजार उच्च एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का चयन होना है। मेधा सूची के आधार पर नियोजन किया जाएगा जिसके लिए विभाग ने नियमावली भी तैयार कर ली है। बेसिक ग्रेड एवं स्नातक ग्रेड के शिक्षकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विषय के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की मेधा सूची अलग-अलग तैयार की जाएगी। पात्रता परीक्षा में सफल जिन अभ्यर्थियों का एक लाख चयनित शिक्षकों की सूची में नाम नहीं आ सका, उनके लिए सरकार ने नियुक्ति का एक और दरवाजा खोल रखा है। सरकार ने पोशाक व साइकिल योजना की मानीटरिंग के लिए हर प्रखंड में दो-दो प्रखंड साधन सेवियों को संविदा पर बहाल करने की योजना बनाई है। इससे 17 हजार अन्य सफल अभ्यर्थियों का नियोजन हो सकेगा। नियोजन में प्रशिक्षितों को प्राथमिकता दी जाएगी मगर प्रशिक्षित नहीं मिलने पर उस कोटि के टीईटी पास अप्रशिक्षित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

टीईटी में सफल होने के बावजूद नियोजन पाने में विफल अन्य अभ्यर्थियो को मायूस होने की जरूरत नहीं है। पात्रता परीक्षा के आधार पर जो उत्तीर्ण होंगे उनका पैनल सात वर्ष तक के लिए वैध रहेगा। अगले चरण में अभी दो लाख और शिक्षकों का नियोजन होना है

News : Jagran ( 29.4.12)
Read more...

Supreme Court Decision regarding Teachers appointment in Bihar

बिहार में प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती का आदेश (Supreme Court Decision regarding Teachers appointment in Bihar )

Patna Highcourt cancelled advertisement and recruitment. And after that Supreme court of India reinstate old advertisement and passed order to appoint candidates from old advertisement.

Publised in Jagran - 12-May-2011

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। बिहार में नौकरी की बाट जोह रहे प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को 31 अगस्त तक प्रशिक्षित शिक्षकों के सभी 34540 पदों को भरने का आदेश दिया है।

न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर व न्यायमूर्ति एचएल दत्तू की पीठ ने ये आदेश प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किए। इस भर्ती के लिए वर्ष 2006 तक प्रशिक्षण पूरा करने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षित शिक्षकों में फिजिकल ट्रेंड शिक्षकों को भी शामिल किया जाएगा। कोर्ट ने कहा है कि भर्ती वरिष्ठता के आधार पर की जाएगी।
बिहार सरकार के वकील मनीष कुमार ने अनुरोध किया कि भर्ती में राज्य की आरक्षण नीति लागू करने की अनुमति दी जाए लेकिन प्रतिपक्षियों को इस पर आपत्ति थी। उनका कहना था कि सभी 34,540 पदों पर भर्ती की जाए और इनमें से आरक्षित कोटे के जो पद खाली रह जाएं उन्हें सामान्य वर्ग से भरा जाए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात स्वीकार करते हुए कहा कि भर्ती में राज्य की आरक्षण नीति भी लागू होगी लेकिन आरक्षित पदों के रिक्त रह जाने पर उन्हें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से भरा जाएगा। इस मामले पर कोर्ट आठ सितंबर को फिर सुनवाई करेगा।

बिहार में प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती का यह विवाद पुराना है। वर्ष 2003 में राज्य सरकार ने 34,540 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला। इस विज्ञापन में प्रशिक्षित और गैर प्रशिक्षित दोनों तरह के शिक्षकों की भर्ती के आवेदन मंगाए गए थे। भर्ती प्रक्रिया को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी गई और पटना हाईकोर्ट ने भर्ती नियमों को गलत ठहराते हुए विज्ञापन और प्रक्रिया निरस्त कर दी थी।

बाद में सुप्रीमकोर्ट ने राज्य सरकार को रिक्त पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती का आदेश दिया। सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बावजूद जब राज्य सरकार ने भर्ती नहीं की, तो आवेदन करने वाले कुछ उम्मीदवारों ने राज्य सरकार के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल कर आदेश पर अमल की मांग की है।


Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/national/general/5_1_6407378/
Read more...