Energy Saving Kee badtee Pehal
बिजली की खपत में कमी लाने के लिए नियामक आयोग की पहल
दस रुपये में मिलेंगे एलईडी बल्ब
लखनऊ।
प्रदेश में बिजली की खपत में कमी लाने के लिए करीब 400 रुपये की कीमत वाले
लाइट इमिटिंग डायोड (एलईडी) बल्ब उपभोक्ताओं को केवल 10 रुपये में
मिलेंगे। केंद्र सरकार की संस्था ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिशिएंसी (बीईई) तथा
एनर्जी इफिशिएंसी सर्विस लि. (ईईएसएल) यूपी में उपभोक्ताओं को 10 रुपये में
एलईडी बल्ब मुहैया कराने को तैयार हो गए हैं। ये एलईडी बल्ब की कीमत अगले
पांच साल में बिजली कंपनियों से वसूलेंगे। एलईडी के उपयोग से बचने वाली
बिजली से कं पनियां इस रकम की भरपाई करेंगी। इसके अलावा गोमतीनगर स्थित
नियामक आयोग के मुख्यालय में भी बिजली की खपत कम करने के उपाय किए जाएंगे।
जल्द ही मंडी परिषद और ईईएसएस के बीच एग्रीमेंट किया जाएगा।
प्रदेश
में बिजली की जबर्दस्त किल्लत को देखते हुए नियामक आयोग ने बिजली की खपत
में कमी लाने की पहल की है। आयोग के चेयरमैन देश दीपक वर्मा की अध्यक्षता
में ‘डिमांड साइड मैनेजमेंट’ पर शुक्रवार को हुई बैठक में बिजली बचाने के
उपायों पर चर्चा की गई। वर्मा ने कहा कि यूपी सबसे बड़ा प्रदेश है और इस
नाते यहां लाइन हानियां भी बहुत ज्यादा हैं। ऐसे में सूबे में बिजली की बचत
के लिए केंद्र को भरपूर मदद देनी चाहिए।
News Sabhar : Amar Ujala News paper
*****************
News - Hindustan Paper