/* remove this */
Showing posts with label Inflation. Show all posts
Showing posts with label Inflation. Show all posts

Saturday, November 15, 2014

Energy Saving Kee badtee Pehal

Energy Saving Kee badtee Pehal


बिजली की खपत में कमी लाने के लिए नियामक आयोग की पहल
दस रुपये में मिलेंगे एलईडी बल्ब
 
लखनऊ। प्रदेश में बिजली की खपत में कमी लाने के लिए करीब 400 रुपये की कीमत वाले लाइट इमिटिंग डायोड (एलईडी) बल्ब उपभोक्ताओं को केवल 10 रुपये में मिलेंगे। केंद्र सरकार की संस्था ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिशिएंसी (बीईई) तथा एनर्जी इफिशिएंसी सर्विस लि. (ईईएसएल) यूपी में उपभोक्ताओं को 10 रुपये में एलईडी बल्ब मुहैया कराने को तैयार हो गए हैं। ये एलईडी बल्ब की कीमत अगले पांच साल में बिजली कंपनियों से वसूलेंगे। एलईडी के उपयोग से बचने वाली बिजली से कं पनियां इस रकम की भरपाई करेंगी। इसके अलावा गोमतीनगर स्थित नियामक आयोग के मुख्यालय में भी बिजली की खपत कम करने के उपाय किए जाएंगे। जल्द ही मंडी परिषद और ईईएसएस के बीच एग्रीमेंट किया जाएगा।
प्रदेश में बिजली की जबर्दस्त किल्लत को देखते हुए नियामक आयोग ने बिजली की खपत में कमी लाने की पहल की है। आयोग के चेयरमैन देश दीपक वर्मा की अध्यक्षता में ‘डिमांड साइड मैनेजमेंट’ पर शुक्रवार को हुई बैठक में बिजली बचाने के उपायों पर चर्चा की गई। वर्मा ने कहा कि यूपी सबसे बड़ा प्रदेश है और इस नाते यहां लाइन हानियां भी बहुत ज्यादा हैं। ऐसे में सूबे में बिजली की बचत के लिए केंद्र को भरपूर मदद देनी चाहिए।

News Sabhar : Amar Ujala News paper

*****************


News - Hindustan Paper
Read more...

Good News For India - महंगाई में रिकॉर्ड तोड़ कमी

Good News For India - महंगाई में रिकॉर्ड तोड़ कमी - अंतर राष्ट्रीय बाजार में सोना , कच्चे तेल की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट जारी

जानिये क्यों कम हुई महंगाई  :-
अंतरराष्ट्रिय बाजार में कच्चे तेल और सोने की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट, और यह जारी है ,
अगले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रिय बाजार  सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है और हिंदुस्तान में सोना 20 हज़ार  रूपए तोला तक
आ सकता है , इसलिए लम्बी अवधि में निवेश के लिहाज सोना खरीदना बेहतर विकल्प नहीं है ,
लेकिन शादी या अन्य कारणों से सोने की हर गिरावट पर कुछ महीनो बाद खरीदारी अच्छा विकल्प है


पिछले कुछ सालों में क्रूड आयल की कीमत 115 डॉलर प्रति बैरल पहुँच गयी थी , लेकिन अब इसमें 30  पर्सेंट तक गिरावट आयी है और अब यह 79 डॉलर प्रति बैरल तक मिल रहा है ।

कच्चा तेल और फिर डीज़ल और पेट्रोल के दाम काम होने से महंगाई स्वत कम होने लगती है और इसका इम्पेक्ट नजर आने लगा है



US Nasdaq Site - International Price of Oil in Last 3 Years :-


Source : nasdaq.com
*************************************
Gold Price in Last 3 Years :->



****************************




News Sabhaar : Hindustan Paper (15.11.2014)

Read more...