/* remove this */
Showing posts with label 29334 juniorteachervacancy in up latest news. Show all posts
Showing posts with label 29334 juniorteachervacancy in up latest news. Show all posts

Sunday, July 27, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, : दूसरी काउंसलिंग में भी आवेदकों का संकट

29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, : दूसरी काउंसलिंग में भी आवेदकों का संकट



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


हाथरस : बेसिक शिक्षा परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय गणित विज्ञान शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है। अब तक विभाग दो बार काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करा चुका है। इसके बावजूद रिक्त पदों के बराबर भी आवेदकों ने काउंसलिंग में भाग नहीं लिया है। इसे देखते हुए विभाग को तीसरी काउंसलिंग कराने के लिए भी मजबूर होना पडे़गा।
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने गणित एवं विज्ञान शिक्षकों की तैनाती का निर्णय लिया है। इसी रणनीति के तहत जिले में आवश्यक 36 गणित और 36 विज्ञान शिक्षकों की भर्ती कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन अभी तक कराई गई काउंसलिंग में गणित और विज्ञान विषय के मात्र 50 के आसपास ही आवेदकों ने काउंसलिंग में भाग लिया है। इन रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विभाग को एक बार फिर शासन स्तर से काउंसलिंग का इंतजार है। शासन ने हालांकि अपनी नीति के अनुसार पहली कट ऑफ में आवश्यकता के तीन गुना एवं दूसरी काउंसलिंग में आवश्यकता से पांच गुने आवेदकों को काउंसलिंग कराने के लिए आमंत्रित किया था, किंतु शासन की प्रदेश स्तर पर जारी मेरिट में एक-एक आवेदक को 50-50 जगह की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इन हालातों में निर्धारित तिथि में आवेदक अपने सुगमता वाले किसी एक जगह पर ही काउंसलिंग में भाग ले सकते थे।
गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती विभाग के लिए चुनौती
शासन की नीतियों के अनुसार दो बार काउंसलिंग कराई जा रही है। भविष्य में जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उनके अनुरूप विधिवत रूप से कार्रवाई की जाएगी।
-
देवेंद्र कुमार गुप्ता, बीएसए

News Sabhaar : Amar Ujala (27.07.2014)
***********


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
Read more...

UPTET : रिशफलिंग का गणित

UPTET : रिशफलिंग  का गणित



मुझे लगता है :-

जो व्यक्ति जनरल की कट - ऑफ में आएगा , वह जनरल वर्ग में जाएगा
और जो ओ बी सी की कट -ऑफ़ में आएगा , वह ओ बी सी वर्ग में जाएगा और
जो एस सी की की कट -ऑफ़ में आएगा , वह एस सी वर्ग में जाएगा

और कट-ऑफ को लेकर लोग ऐसे बुलाये जा रहे होंगे ,
जनरल 5 गुना मतलब , टॉप 5 गुना सीट के सापेक्ष
ओ बी सी  5 गुना मतलब , ओ बी सी  5 गुना सीट के सापेक्ष

थोड़ी बहुत ओवर लेपिंग जरूर होगी , जो ओ बी सी, एस सी टॉप 5 गुना में आ जायेंगे , वे जनरल में चले जायेंगे


******************

 किसी भी जनरल की कट -ऑफ में आरक्षित वर्ग की लोवर कट -ऑफ में स्थान पाने वाला नहीं आ सकता ,
मसलन अगर जनरल की कट - ऑफ 70 गयी है और ओ बी सी की 69 , तब ओ बी सी 69.5 से सेलेक्ट होने वाला जनरल में काउंट नहीं हो सकता ।

हालाँकि अधिकांश जिलों की एन आई सी वेबसाइट पर पारदर्शिता मेंटेन नहीं हो रही है : -
कट -ऑफ सूची , बुलाये गए अभ्यर्थीयों की लिस्ट , काउंसलिंग की दौरान मूल अभिलेख जमा करने वालों और उनकी गुणांक की लिस्ट ,
प्रोफेशनल अभ्यर्थी - होम साइंस , बी सी ए , बी टेक , बी एस सी एजी , बी फार्मा , बी बी ए पर रुख

***************
आजकल तमाम अभ्यर्थी हमीरपुर की घटना से दुखित हैं और उन्हें लग रहा है की जिलों की वेबसाइट पर पारदर्शिता नहीं रखी  जा रही है ,
और वे जानना चाह रहे हैं कि अब तक चयनित लोगों की सूची वेबसाइट पर क्यूँ नहीं डाली जा रही और चयनित होने वालों के गुणाँक, डिग्री , मार्क्स की डिटेल्स क्या है
और आने वाली काउंसलिंग के लिए जिलों की वेबसाइट पर यह सूची उनको उपलब्ध हो तो उनके मन में पल रहा संशय समाप्त हो सकता है




29334 JuniorHigh School Science Math Teacher Recruitment, 29334 juniorteachervacancy in up latest news, Upper Primary TeacherRecruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
Copy Paste News From Facebook Group:



Source : https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1461313007456834&set=gm.286743714842604&type=1

Mere Khyaal Se Aisa Kuch Nahin Ho Raha Hai, Samadhan ke Liye Post Ka Shuruatee Paragraph Paden,
Ye Jo Neechee Likhee Baten Facebook par Chal Rahee hain, Vhe Niyamanusaar Sambhav Prateet Nahin Hotee (Jis Cat Mein Cut-off Hai, Filhaal Usee Kee Seats Bhar Saktee hain)

Dusree Baat Log Keh Rahe Hain Ki Jab GEN ka Cut-off Neeche Jayegaa, Aur Aarakshit Varg ki Barabaree Par Pahunchegaa to Ve Log Shuffle Karke GEN Mein Daal Denge.
Bager GENERAL ke Dusre Logon Ko Chance Diye Shuffling Galat Hai.
Lekin Ab Tak Ke Chaynit Logo Ki List  Sabhee District Ki NIC Website Par Daalna Chahiye
 

कुछ लोगों के अनुसार फेस बुक / सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है की -

50% आरक्षण नियमों के अनुसार , पहले  50 % प्रतिशत पद सभी जातियों के लिए होते हैं उसके बाद से आरक्षित पर भरे जाते हैं ,

29334 जूनियर शिक्षकों की भर्ती में फिलहाल ज्यादातर जिलों में पूरे पद नहीं भरे हैं , और आरक्षण नियमो के अनुसार टॉप 50 % सीट्स को सामान्य वर्ग में लाना होता है , उसके बाद आरक्षित श्रेणी के पद भरे जाते हैं

उदाहरणार्थ उपरोक्त न्यूज़ के अनुसार सुल्तानपुर में 400 पद हैं , और अगर सिर्फ 59 पदों की काउंसलिंग होती है तो यह सामान्य वर्ग  की 200 सीट्स से कम हैं और सभी 59 सीट्स को सामान्य वर्ग के खाते में डालना पडेगा ।   (Mere Khyaal Se Aisa Kuch Nahin Ho Raha Hai, Samadhan ke Liye Post Ka Shuruatee Paragraph Paden)

सामान्य वर्ग के बहुत से अभ्यर्थीयों ने  रिस्क की वजह से 15 -20 जगह अप्लाई किया है और उसका  सभी जगह मेरिट में बार बार नंबर आ रहा है ,
कुछ फेक डिटेल्स भी है , तो ऐसे सामान्य कैंडिडेट्स को जब  भी काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा तो फेक डिटेल्स वाला आ नहीं पायेगा और
जो किसी एक स्थान पर काउंसलिंग करा चुका है , वह बाकि 19 जगह नहीं आ पायेगा (अगर उसने 20 जगह अप्लाई किया है तो ), जबकि आरक्षित कोटे से  सीट्स भर्ती जाएंगी

अगर मेरी बातों में कुछ गलत हो तो कमेंट के माध्यम से सूचित करें

****************

Sabse Badee Baat Ye Hai Ki Agar Pehle Hee Reserved Cat Se Seats Bhar Jaye Tab Kya Hogaa, To GEN High Marks Vaala Wahan Baad Mein Couns Kara Payega Kya. Jab Seats hee Na Bache Tab
************

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/ http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...