/* remove this */
Showing posts with label Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan. Show all posts
Showing posts with label Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan. Show all posts

Saturday, April 20, 2024

BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Date शिक्षक भर्ती की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून तक

 BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Date शिक्षक भर्ती की रद्द परीक्षा 10 से 12 जून तक

BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Date: बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी, देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार तीसरे चरण की रद्द शिक्षक भर्ती परीक्षा...


बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार तीसरे चरण की रद्द शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 से 12 जून के बीच होगी। तीसरे चरण के माध्यम से 87774 शिक्षकों की भर्ती पहली से 12वीं तक होनी है। सभी वर्गों के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित हैं।
बता दें कि 15 मार्च को शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से इसे रद्द करना पड़ा था। इस परीक्षा के लिए पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई तक जारी करने का लक्ष्य बीपीएससी ने रखा है।

इसके अलावा 40247 हजार से अधिक पदों के लिए निकली प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन भी जून में ही होगा। 13 जून को प्रधान शिक्षक तो 14 जून को प्रधानाध्यापक के लिए परीक्षा होगी। प्रधानाध्यापक के लिए 6064 पदों पर भर्ती होगी। इन दोनों के लिए आवेदन पहले ही लिया जा चुका है। दोनों परीक्षाओं के लिए लगभग डेढ़ लाख आवेदन आए हैं। प्रधान शिक्षक का रिजल्ट 18 जुलाई और प्रधानाध्यापक का रिजल्ट 20 जुलाई को संभावित है। वहीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के 63 पद पर निकली गई नियुक्ति के लिए 23 जून को परीक्षा होनी है और 21 जुलाई तक रिजल्ट जारी करना प्रस्तावित है।

69वीं का साक्षात्कार 17 अगस्त, 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को

69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए साक्षात्कार 17 से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा और 31 अगस्त तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है। वहीं 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को होगी। इसके लिए अभी रिक्तियां नहीं आई हैं। वहीं इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वाइस प्रिंसिपल के 76 पदों के लिए 14 जुलाई को परीक्षा होगी। रिजल्ट 20 अगस्त को आएगा। बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा कैलेंडर उपलब्ध है


BPSC School Teacher TRE 3.0 New Exam Date 2024: बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी गई है। आवदेन कर्ता कबसे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) स्कूल शिक्षक टीआरई 3.0 भर्ती 2024 की नई तारीखों का इंतजार कर रहे थे। जो उम्मीदवार बीपीएससी स्कूल शिक्षक प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, टीजीटी, पीजीटी (कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 के लिए) में रुचि रखते हैं उनके लिए खुशखबरी है।


Read More:

दरअसल, अब दोबारा ये परीक्षाएं जून में 10-12 जून 2024 को आयोजित की गई हैं। बता दें कि इससे पहले 15 मार्च 2024 को परीक्षा कराई गई थी जो पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी।

इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, परीक्षा के लिए पंजीकृत आवेदक अपने रजिस्टर्ड नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार को इसके लिए bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए Official Notification  नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे ये जानकारी

उम्मीदवार का नाम
उम्मीदवार की फोटो
उम्मीदवार का रोल नंबर
परीक्षा तिथि
परीक्षा का समय
परीक्षा स्थल
हाजिरी का समय
परीक्षा की अवधि
परीक्षा निर्देश
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
परीक्षा केंद्र कोड
उम्मीदवार की जन्मतिथि
आवेदन/पंजीकरण संख्या
श्रेणी (सामान्य/एससी/एसटी/बीसी/ईबीसी)
लिंग (पुरुष/महिला/तीसरा)
पिता का नाम
मां का नाम

यहां जानिए महत्वूपूर्ण जानकारी

आवेदन की शुरुआत 10/02/2024 को हुई थी
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26/02/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 26/02/2024
परीक्षा तिथि: 15 मार्च 2024 (रद्द)
परीक्षा तिथि: 16 मार्च 2024 (स्थगित)
पुन: परीक्षा तिथि: 10-12 जून 2024
प्रवेश पत्र उपलब्ध:परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य: 750/-
एससी/एसटी/पीएच: 200/-
महिला उम्मीदवार (बिहार डोम): 200/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन/ऑफ़लाइन शुल्क मोड के माध्यम से करें
बीपीएससी स्कूल शिक्षक टीआरई 3.0 भर्ती 2024: आयु सीमा 01/08/2023 तक
प्राथमिक शिक्षक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष
न्यूनतम आयु: टीजीटी/पीजीटी शिक्षक के लिए 21 वर्ष
अधिकतम आयु: पुरुष के लिए 37 वर्ष और महिला के लिए 40 वर्ष
बीपीएससी स्कूल प्राइमरी, टीजीटी, पीजीटी शिक्षक भर्ती 2024 में आयु में छूट के लिए अधिसूचना पढ़ें।





BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
Read more...

Saturday, October 15, 2016

STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - बिहार में माध्यमिक स्कूलों में 23,400 शिक्षकों की बम्पर बहाली, जानिए क्या है प्रक्रिया !

STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



   बिहार में माध्यमिक स्कूलों में 23,400 शिक्षकों की बम्पर बहाली, जानिए क्या है प्रक्रिया !



बिहार के माध्यमिक स्कूलों में 23 हजार 400 उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की बहाली की जाएगी।

कब दिया जायेगा नियुक्ति पत्र : 14 से 18 नवंबर के बीच (कैंप लगाकर)
मेरिट लिस्ट होगा तैयार : 28 अक्टूबर तक

कहाँ लगाया जायेगा कैम्प : नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत एवं प्रखंड नियोजन इकाई का कैम्प प्रखंड मुख्यालय स्तर पर लगाया जाएगा।
कैम्प में अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक, प्रशैक्षिक के साथ ही टीईटी उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा।

कैंप सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक लगेंगे
23 हजार उर्दू और 400 पदों पर बांग्ला शिक्षकों की बहाली होगी

नियोजन शिड्यूल
डीईओ स्तर पर मेधा सूची का अनुमोदन : 28 अक्तूबर
सभी नगर निकाय में नियोजन के लिए कैंप : 14 नवम्बर
जिला स्तर पर सभी प्रखंड इकाई में नियोजन के लिए कैंप : 16 नवम्बर
प्रखंड स्तर पर सभी पंचायत नियोजन इकाई के लिए कैंप : 18 नवम्बर


BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
Read more...

Tuesday, March 15, 2016

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - हो जायें तैयार, बिहार में खुलेगा बहालियों का पिटारा

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



हो जायें तैयार, बिहार में खुलेगा बहालियों का पिटारा

March 14, 2016.
Saved under Featured News, पटना, बिहार, रोजगार


पटना-:बुधवार का दिन बिहार के युवकों के लिए कई तरह की बहालियों की खुशखबरी लेकर आया। विधान सभा में जहां शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने हाई स्कूल और प्लस टू के शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की घोषणा की वहीं विधान परिषद में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा ने अमीनों की बहाली की बात कही।

नियम में थोड़ा बदलाव कर यह बहाली की जाएगी। इतना ही नहीं, कृषि विभाग में करीब चार हजार कृषि समन्वयकों की नियुक्ति अगले तीन-चार महीने के अंदर होने की संभावना है।

गणित, विज्ञान व अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति जल्द
हाई स्कूल और प्लस टू के शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। खास कर गणित, विज्ञान, अंग्रेजी आदि विषय के शिक्षकों का नियोजन सरकार की प्राथमिकता है। इन विषयों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई में बाधा आ रही है।

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया को और सरल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। मंत्री विभाग के 2016-17 के आय-व्यय के मूल प्रस्ताव पर सरकार का उत्तर दे रहे थे।

विपक्ष इस दौरान सदन से वाक आउट कर गया। मंत्री ने कहा कि दस साल पहले तक बिहार में न शिक्षक थे न भवन। नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुए।

बदले नियम के साथ अमीनों की होगी बहाली
राजस्व और भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार अमीनों की बहाली का नियम बदलने जा रही है। बहाली नियम को सरल किया जा रहा है। बहाली के लिए इंटर पास होने के साथ तीन महीने की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है।

श्री झा बुधवार को विधान परिषद में राजकिशोर सिंह कुशवाहा के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग को बहाली के लिए अधियाचना भेजी जाएगी। अभी राज्य में अमीन की पढ़ाई के लिए कोई संस्थान नहीं है।

यही कारण है कि गत वर्ष चयनित युवकों के पास कोई प्रमाण पत्र नहीं होने से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। बहाली के लिए अर्हता तय करने में भी उस समय कहीं ना कहीं चूक हुई है। पिछले साल विभाग ने 721 अमीनों की बहाली के लिए अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को दी थी।

आयोग ने परीक्षा लेने के बाद 830 चयनित आवदेकों की सूची विभाग के पास भेजी। लेकिन जब काउंसिलिंग के दौरान उनके प्रमाण पत्रों की जाच शुरू हुई तो मात्र तीन आवेदक के पास ही अमीन बहाली की अर्हता थी।

लिहाजा सरकार ने फिर से बहाली के लिए नया नियम बनाने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि अभी अमीन बहाली के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त आईटीआई, पॉलटेक्निक या इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है।

चार हजार कृषि समन्वयकों की बहाली तीन-चार माह में
कृषि विभाग में करीब चार हजार कृषि समन्वयकों की बहाली अगले तीन-चार महीने के अंदर हो जाने की संभावना है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समन्वयकों की बहाली के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया तेज की गई है। काउंसिलिंग पूरी होने के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की बहाली का रास्ता खुल जाएगा।

कृषि सन्वयकों के करीब चार हजार पदों के लिए मई-जून 2015 में आयोग ने आवेदन मांगा था। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात 18 जनवरी 2016 से काउंसिलिंग शुरू की गई है। बीते 08 मार्च तक करीब 4800 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।

तीसरे चरण में 1750 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है, जिसकी तिथि 14 मार्च से 18 मार्च के बीच निर्धारित की गई है। समन्वयकों की तैनाती स्थाई होगी। इनका पे बैंड करीब 4200 रुपए का होगा। खास यह कि काउंसिलिंग के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसके बाद साक्षात्कार नहीं है। काउंसिलिंग के आधार पर ही यह चयन होना है।



BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
Read more...

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - - पंचायत चुनाव के बाद होगी शिक्षकों की बहाली : शिक्षा मंत्री

BETET  STET  Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन  SARKARI NAUKRI News -  -



पंचायत चुनाव के बाद होगी शिक्षकों की बहाली : शिक्षा मंत्री


पटना : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनावों के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के शिक्षक शामिल हैं। वे शुक्रवार को विधान परिषद में भाजपा के रजनीश कुमार और मंगल पांडेय के तारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
मंत्री ने स्वीकार किया कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। कहा- सरकार ने 2158 मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया है। जहां प्रतिनियोजित माध्यमिक विद्यालयों द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। शिक्षक नियोजन का काम जिला परिषद के जिम्मे है। पंचायत चुनावों के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया अभी बाधित है।
एक अन्य सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी के दोषी निकासी और व्ययन पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। इन पदाधिकारियों का वेतन बंद किया जाएगा। वे संजीव कुमार सिंह के शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने बताया कि मार्च, 2016 तक वेतन के मद सभी जिलों को राशि का आवंटन किया जा चुका है।
तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के 60% पद खाली

विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय के एक सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पद खाली है। लेकिन इससे विद्यालयों का कामकाज नहीं प्रभावित हो रहा है। संजय कुमार सिंह के शिक्षकों को 15 दिनों का पितृत्व अवकाश से संबंधित सावल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया कि सेवा शर्त के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है और इस मामले को उसमें शामिल किया जाएगा।



BETET  / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
Read more...

Wednesday, January 7, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: टीईटी पास हैं तो 21 जनवरी तक करें आवेदन जमा

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

टीईटी पास हैं तो 21 जनवरी तक करें आवेदन जमा

BETET, shikshak niyojan, Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


HOW TO APPLY FOR BIGGEST SHIKSHAK NOYOJAN IN BIHAR

MUNGER

मुंगेर, जागरण संवाददाता : जिले के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े शिक्षक के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए विभाग टीईटी पास अभ्यर्थियों से आवेदन भी लेना शुरू कर दिया है। आवेदन देने की प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी। हालांकि अभी नियोजन की तिथि घोषित नहीं की गई है। आवेदन देने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद नियोजन की तिथि घोषित की जाएगी।

इस नियोजन प्रक्रिया के तहत कक्षा एक से पांच तक के नियोजन में प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जबकि कक्षा 6 से 12 वीं तक के नियोजन में सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही भाग ले सक ते हैं। गौरतलब है कि जिले भर के स्कूलों में अलग-अलग विषयों के लिए अबतक हुए शिक्षक नियोजन के बावजूद भी पद रिक्त है।

यहां करें आवेदन जमा : नियोजन के लिए अभ्यर्थी जिला परिषद क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, नगर आयुक्त कार्यालय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के कार्यालय, नगर कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय, पंचायत परिषद हवेली खड़गपुर कार्यालय में, प्रखंड के लिए बीडीओ कार्यालय में एवं पंचायत के लिए पंचायत सचिव के यहां आवेदन जमा करा सकते हैं।

कक्षा प्रथम से पांच तक इतनी सीट हैं खाली : मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में कक्षा प्रथम से पांच तक में 19, जमालपुर में 24, खड़गपुर में 41, बरियारपुर में 11, तारापुर में 21, असरगंज में 23, संग्रामपुर में 62, टेटियाबम्बर में 21 और धरहरा में 12 सीट खाली है।

कक्षा 6 से 8 तक में इतने सीट सीट हैं खाली : जिले भर के अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग विषयों में करीब दो सौ से भी ज्यादा सीट खाली है। जिसमें उर्दू में 37, हिंदी में 82, विज्ञान में 97, अंग्रेजी में 14, सामाजिक विज्ञान में 17 और संस्कृत में 78 सीट रिक्त है। वहीं उच्चतर माध्यमिक में कक्षा नवम एवं दशम में जले भर में 189 सीटें खाली है जिस पर आवेदन लिया जा रहा है।

प्लस टू स्कूलों में इतने सीट है खाली : नगर निगम क्षेत्र मुंगेर में अलग-अलग विषयों व वर्गो में 32, जिला परिषद क्षेत्र में 123, नगर परिषद जमालपुर में 10 पद रिक्त है जबकि नगर पंचायत हवेली खड़गपुर में एक भी पद रिक्त नहीं है।

News Sabhaar : jagran 7.1.15

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Read more...

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: शिक्षक नियोजन: आवेदन के लिए लगने लगी अभ्यर्थियों की कतार

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:

शिक्षक नियोजन: आवेदन के लिए लगने लगी अभ्यर्थियों की कतार

shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,

कटिहार : जिला परिषद शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसको लेकर विभिन्न नियोजन इकाईयों में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन देने को कतार लग रही है। जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु अभ्यर्थियों से विषयवार रिक्ति के आलोक में आवेदन लिया जा रहा है। उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन में विभिन्न विषयों में 241 रिक्तियां हैं। जबकि माध्यमिक शिक्षक नियोजन में विभिन्न विषयों के 133 पदों की रिक्ति को लेकर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नियोजन की प्रक्रिया 22 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में आज भी नियोजन इकाईयों में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई।
उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के विषय वार रिक्ति
विषय-रिक्त पद
जन्तु विज्ञान-02
वनस्पति शास्त्र-02
रसायन शास्त्र-19
गणित-20
भौतिक शास्त्र-19
अर्थशास्त्र-01
भूगोल-15
इतिहास-03
गृहविज्ञान-19
दर्शन शास्त्र-02
राजनीतिक शास्त्र-17
मनोविज्ञान-21
समाज शास्त्र-23
लेखा शास्त्र (वाणिज्य)-14
इंटपिरेंस (वाणिज्य)-06
बंगला-02
अंग्रेजी-22
हिंदी-30
उर्दू-04
कुल-241
----
माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की विषय वार रिक्ति
विषय-रिक्त पद
हिंदी-27
अंग्रेजी-31
संस्कृत-12
उर्दू-14
बंगला-02
विज्ञान-18
गणित-20
सामाजिक विज्ञान-04
गृहविज्ञान-04
संगीत-01
शारीरिक शिक्षा-01
कुल-133


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Read more...

Monday, January 5, 2015

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: राज्य भर में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
राज्य भर में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया  शुरू
BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

Apply for Shikshak Niyojan Bihar
Last Date : 21 January 2015

राज्य भर में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया  शुरू
प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च मध्य विद्यालय तीनों स्तर पर शिक्षकों की बहाली होनी है। 21 जनवरी तक चलने वाली आवेदन प्रक्रिया में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में उत्तीर्ण सभी अभ्यार्थी शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि प्राथमिक स्कूल के लिए अप्रशिक्षित अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।



इसके साथ ही अलग-अलग विषयों के आधार पर भी योग्यता निर्धारित की गई है। सामान्य विषय के शिक्षक के लिए इंटरमीडिएट शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है जबकि उर्दू भाषा के शिक्षक के लिए बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राप्त योग्यता निर्धारित की गई है। हिन्दी और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के लिए स्नातक स्तर पर हिन्दी और अंग्रेजी की योग्यता निर्धारित की गई है।




Read more...

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी


Plus 2 Shikshak Niyojan, COMPUTER TEACHER, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

पटना : राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को शिक्षकों की जरूरत के हिसाब से सभी जिलों में पदों को चिह्नित कर आवंटित कर दिया। ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति उन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी, जहां सत्र 2015-17 में शिक्षण कार्य प्रारंभ होना है।
शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के मुताबिक 400 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी। कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति में उन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां सभी आवश्यक संसाधन मौजूद हैं। मैथिली, पाली, प्राकृत, मगही, भोजपुरी एवं बंगला विषयों में भी जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति और उससे संबंधित पदों जिलों को आवंटित किए गए हैं। संगीत शिक्षक की नियुक्ति से पहले बालिका उच्च विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद संबंधित विद्यालयों में संगीत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 16 दिसम्बर से नियोजन इकाइयों में आवेदन जमा होंगे। इसके लिए पहले ही शिड्यूल जारी किया जा चुका है

Read more...

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के रोस्टर पर डीएम की मुहर, नियोजित होंगे 3326 शिक्षक

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के रोस्टर पर डीएम की मुहर, नियोजित होंगे 3326 शिक्षक
BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

सासाराम (नगर): जिले की प्रारंभिक (प्राइमरी व मिडिल) विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए तैयार रोस्टर पर डीएम ने मुहर लगा दी है. सोमवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक में डीएम संदीप कुमार ने रोस्टर को अनुमोदित किया.

डीपीओ (स्थापना) राजदेव राम के मुताबिक, मिडिल स्कूलों में 421 व प्राइमरी स्कूलों में 2905 शिक्षकों का नियोजन होगा. अनुमोदित रोस्टर को जल्द ही स्कूलवार यूनिट के हिसाब से नियोजन इकाइयों को आवंटित कर दिया जायेगा. इधर, टेट पास शिक्षक अभ्यर्थियों के आवेदन करने का सिलसिला जारी है.

अभ्यर्थियों को यह पता नहीं है कि किसी नियोजन इकाई में किस विषय में किस कोटि के पद रिक्त हैं. डीएम संदीप कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने का निर्देश नियोजन इकाइयों को दिया गया है. शिक्षक अभ्यर्थियों के जमा आवेदनों के बाद तैयार रोस्टरवार मेधा सूची को डीइओ ऑफिस से अनुमोदित कराने के बाद ही सही माना जायेगा. अनुमोदित सूची में किसी भी तरह की छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं की जायेगी

News Sabhaar : Prabhat Khabar | Publish Date: Dec 31 2014 10:12AM | Updated Date: Dec 31 2014 10:12AM

    बिहार     जमुई     चंपारण (प)     वैशाली     सुपौल     सीवान     सीतामढी     शिवहर     शेखपुरा
    सारण     समस्‍तीपुर     सहरसा     रोहतास     पूर्णिया     नवादा     नालंदा     मुंगेर     मधुबनी
    मधेपुरा     लक्‍खीसराय     किशनगंज     ख‍गडिया      कटिहार     कैमूर     जहानाबाद     गोपालगंज
    चंपारण (पू)     दरभंगा     बक्‍सर     भोजपुर     बेगुसराय     बंका     औरंगाबाद     अरवल     अररिया
    भागलपुर     मुजफ्फरपुर     गया     पटना     झारखंड         सिमडेगा     साहिबगंज     रामगढ
    सिंहभूम (पू)     पाकुड     लातेहार     खूंटी     हजारीबाग     गोड्डा     गढवा
    चतरा     सराईकेला-खरसांवा     सिंहभूम (प)     पलामू     लोहरदगा     कोडरमा     जामताडा
    गुमला     गिरिडीह     दुमका     बोकारो     रांची     धनबाद     देवघर


Read more...

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:Urdu tet increased number of posts

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
उर्दू टीईटी पदों की संख्या बढ़ी
Urdu tet increased number of posts


BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com


Urdu tet increased number of posts
12/30/2014 11:09:49 AM
किशनगंज। अभ्यर्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद शिक्षक नियोजन में उर्दू टीईटी पदों की संख्या बढ़ा दी गई। इससे अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत मिली है। पहले नियोजन में केवल 219 पद था, जिसे बढ़ाकर 679 कर दिया गया है।

कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने बताया कि विभाग द्वारा 550 उर्दू शिक्षकों के रिक्त पद की सूची बनाकर प्रभारी निदेशक प्राथमिक शिक्षा आर.एस. सिंह को दे दी गई। जिले में 2,64,559 उर्दू विद्यार्थी वर्ग प्रथम से लेकर आठवीं वर्ग में है। यहां कुल 1,415 स्कूल संचालित है। लेकिन केन्द्र सरकार उर्दू शिक्षक बहाली की संख्या नहीं बढ़ा रही है।

राज्य सरकार की भी अपनी कुछ सीमाएं है। कारण यह कि इन शिक्षकों के वेतन का 65 फीसदी हिस्सा केन्द्र सरकार व केवल 35 फीसदी हिस्सा ही राज्य सरकार वहन करती है



Read more...

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: राजद ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को अविलंब लागू करने की मांग की

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: राजद ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को अविलंब लागू करने की मांग की
January 04, 2015 07:31 PM

BETET, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

पटना - राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में उर्दू और बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लंबे समय से लंबित विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा .टीईटी. की नियोजन अविलंब लागू करने की मांग की है। पार्टी के बिहार इकाई के महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि स्पेशल टीईटी की नियोजन की प्रक्रिया करीब एक साल से लंबित है जिस कारण एक ओर जहां छात्रों का नुकसान हो रहा है .वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में शिक्षक बनने की चाह रखने युवकशयुवतियां निराशा हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से तत्काल मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि वे संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देकर जल्द से जल्द नियोजन प्रक्रिया को पूरा कराये।
श्री अहमद ने कहा कि पूर्व में सरकार के सामान्य कोटि के टीईटी उत्तीर्ण अभियर्थियों के नियोजन प्रक्रिया जिला स्तर पर करके बहुत सारे लोगों को नियोजित करने का कार्य किया है. लेकिन अफसोस इस बात का है कि एक बड़ी आबादी जो उर्दू की शिक्षा हासिल करना चाहती है उसे उर्दू शिक्षकों की कमी के कारण पूरा नहीं किया जा पा रहा है। इतना ही नहीं उर्दू शिक्षकों की संख्या छात्रों के अनुपात में काफी कम है ।
राजद नेता ने कहा कि फरवरी 2014 में ही विभाग के प्रधान सचिव ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से टीईटी पास उर्दू एवं बंगला अभियर्थियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन्हें नियोजित कर लिया जायेगा लेकिन इस दिशा में अबतक कुछ नहीं हो पाया है। श्री अहमद ने कहा कि उर्दू जानने वाले छात्र एवं शिक्षक इस बात की प्रतीक्षा में है कि बिहार में उर्दू को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जल्द से जल्द उर्दू शिक्षकों को नियोजित करने का कार्य करेगी  क्योंकि मार्च 2015 के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली नहीं हो पायेगी




Read more...

Monday, December 22, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News: CONTRACT COMPUTER TEACHERS CHANTNEE KAA VORODH KARTE HUE, LATHEE CHARGE


BETET SARKARI NAUKRI News: CONTRACT COMPUTER TEACHERS CHANTNEE KAA VORODH KARTE HUE, LATHEE CHARGE
 Plus 2 Shikshak Niyojan, Computer Teacher, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,

APUSHT KHABRON KE ANUSAA SHEEGRA HEE -COMPUTER TEACHER KE LIYE NAYEE VIGYAPTI - TGT/PLUS TWO TEACHERS KEE AANE VAALEE HAI, B ED JARUREE NAHIN












Read more...