/* remove this */
Showing posts with label Must Read. Show all posts
Showing posts with label Must Read. Show all posts

Wednesday, October 19, 2016

सुबह सुबह बीवी ने कहा... उठो जी ..मेरे लिए नाश्ता बना दो ... पति उठा और बाहर जाने लगा


सुबह सुबह बीवी ने कहा...
उठो जी ..मेरे लिए नाश्ता बना दो ...
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ?
पति - अपने वकील के पास , मुझे तुमसे तलाक़ लेना है ।
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा ...
क्यों?????
क्योंकि वकील अपने घर बर्तन मांज रहा था ।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Tuesday, June 21, 2016

आपका बच्चा कैसे खेल खेलता है ?

आपका बच्चा कैसे खेल खेलता है ?

हम सभी अपने बच्चों की पढाई को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं पर क्या कभी आपने गौर किया है कि आपका लाडला अपने बचपन में किस प्रकार के खेल खेलता है |ये आलेख लिखते -लिखते मुझे अपना बचपन याद आगया और मैंने वे सभी खेल यहाँ लिख दिए जो हम खेला करते थे| शायद आप भी बच्चों के लिए इसमें से कुछ चुन ले | वैसे तो आज के मॉडर्न युग में इतने बड़े-बड़े समर केम्प लगा दिए जाते हैं कि हम सभी अपने बच्चों को वहीं भेजने में अपना बडप्पन मानते हैं| पर अब भी कुछ खेल बाकी है जिनको खिलाकर हम अपने बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास कर सकते हैं | 
1. पोसमपा भई पोसमपा 
पोसम पा भई पोसम पा 
डाकियो ने क्या किया 
सौ रुपये की घड़ी चुराई
अब तो जेल में फंसना पडेगा 
जेल की रोटी खानी पड़ेगी 
जेल का पानी पीना पडेगा
अब तो जेल में रहना पडेगा| 
2. तितली तितली रंग दे |
कैसा
मन चाहे जैसा 
लाल 
बच्चे लाल रंग की वस्तुओ को छूकर बताएँगे |
ऐसे ही सब रंगों का नाम लेकर बच्चों को रंगों की जानकारी देंगे | 
३. सभी बच्चे छोटा गोला बनाकर घूमेंगे| 
एक बच्चा बाबा बनेगा |
सभी बच्चे उससे पूछेंगे| 
बाबा बाबा कहाँ जारहे
गंगा नहाने 
गंगा तो ये रही 
ये तो छोटी है 
एक पैसा डाल दो 
बडी हो जाएगी |
(बाबा बना बालक उसमें पैसा डालेगा और बच्चे गोले को बड़ा कर लेंगे|) आओ मिलकर गंगा नहाएं |
४. बच्चे अपनी मुठ्ठी एक दूसरे की मुठ्ठी के ऊपर रख लेंगे|
(बच्चे गायेंगे )
बाबा बाबा आम दो 
( एक कहेगा )
आम है सरकार के 
(सभी बच्चे )
हम भी हैं दरबार के 
(पहला बच्चा कहेगा)
एक आम उठा लो 
( सभीबच्चे आम उठा कर)
ये तो खट्टा है 
दूसरा उठा लो 
मीठा है मीठा है 
मेरा आम मीठा है |
५. पक्षियों का नाम लेकर कहेंगे तोता उड़ ,चिड़िया उड़|
बीच –बीच में जानवरों का नाम लेकर कहेंगे- गाय उड़,कुत्ता उड़ | यदि बच्चा जानवर के नाम पर भी अपनी अंगुली उठा देता है तो वह खेल से निकल जायेगा| 
६, सभी बच्चे अपना अपना हाथ जमीन पर रख लेंगे | एक बच्चा सभी के हाथों को छूता हुआ गाना गायेगा 
अटकन बटकन दही चटकन वन फूले बंगाले 
मामा लायो सात कटोरी एक कटोरी फूटी 
मामा की बहू रूठी 
काहे बात पे रूठी खाने को बहुतेरो 
दूध दही बहुतेरो |
राजा के भयो लड़का 
बिछा दे रानी पलका 
अंतिम शब्द जिसके हाथ पर आएगा वह खेल में निकल जाएगा ऐसे करके सबसे बाद में जो बच्चा रह जाएगा सभी लोग उसके हाथों पर चपत मारेंगे उसे अपना हाथ बचाना होगा | इसी प्रकार खेल खेला जाएगा |
७. इन खेलों के अतिरिक्त गेंद के खेल (सेका सिकाई ,गिट्टी फोड ,सात टप्पे) ऊँच-नीच ,किल किल कांटे,नीली पीली साड़ी ,खो-खो ,रस्सी कूद ,गुटके ,स्टापू (जमीन पर आकृति बनाकर उसके खानों में गोटी डालना )अन्त्याक्षरी ,संज्ञा शब्द खेल (नाम-व्यक्ति, वस्तु, शहर,जानवर,पिक्चर )पर्ची खेल ( राजा, वजीर, चोर, सिपाही )छूहा छाही ,विष अमृत ,गुड़िया-गुड्डे के खेल ,केरम,साँप -सीढ़ी,लूडो ,पतंग,गुल्ली डंडा, कंचे गोली अवश्य खिलाए जाए | ये खेल बच्चों के शरीर को स्वस्थ रखते हैं साथ ही उनकी मानसिक क्षमता में वृद्धि भी करते हैं|बच्चे अनुकरण से सीखते हैं | कई बार वे अपने खेलों का निर्माण खुद कर लेते हैं जैसे डाक्टर बनकर सुईं लगाना और दवाई देना , टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाना ,माता पिता बनकर उनके जैसा व्यवहार करना ये सभी खेल बच्चे स्वयं निर्मित करते हैं और अपने को अभिव्यक्त करते हैं |अपने बच्चों के बचपन के खेल देखकर हमें उनकी रूचि पता लगती है | कुछ बच्चों को कला बनाना बहुत पसंद है तो कुछ बच्चे अपने बेग में अपना खजाना रखते हैं मसलन चूड़ी के कुछ टुकड़े, कुछ तस्वीरें, कुछ कंचे कुछ टूटी पेंसिलें जो माता पिता और टीचर की निगाह में कूड़ा हो सकती हैं पर बच्चे को अपना ये खजाना बहुत प्रिय होता है बल्कि कहें कि वे इसे अपना राज्य मानते हैं और हम बड़े उस बच्चे के उस बेशकीमती खजाने को कूड़ा समझ कर फेंक देते हैं|मैंने भी कई बार ये गलती की कि जब बच्चों का बेग देखती थी तब उनकी बेशकीमती चीजों को बड़ी निर्ममता से फेंक दे देती थी| इस बार प्रयास के एक बच्चे ने बड़ी मासूमियत से कहा दीदी क्या आपको पता है कि जो सामान आपने फेंक दिया वह मैं ने कितनी मुश्किल से ओदा था | सच ही हमें बच्चों के प्रति अपना नजरिया बदलना होगा | 





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...

इनमें से कौन सा खेल खेले हैं आप ?

इनमें से कौन सा खेल खेले हैं आप ?

सूर
आईस-पाईस
गुल्ली डंडा
पिट्ठो
लट्टू
डेंगा पानी
रूमाल चोर
बोरा दौड़
सुई-धागा दौड़
जलेबी दौड़
चिह्न-चिन्होरिया
मुर्गा युद्ध
गोटी
गोली
जवनकी कबड्डी
बुढ़िया कबड्डी
नौ गोटिया
चौबीस गोटिया
सिरगिटान
खूजाकाट
ओका बोका
आंख मुंदव्वल
धूल सोना
बिछिया
धूहा
बेटा-बेटी
पांच गोटिया
चोर-सिपाही
बाघ-बकरी
गाड़ी-तीती
कौआ ठोकर
चकवा-चकई
जादू-टोना
डोल्हा-पाती
बुझंती-बुझंती
चूहा-बिल्ली
पकौड़ी-पकौड़ी
चुड़ी-चाईं 
लंघाता-लंघाता
घुघुआ-मा
गुड़-गुड़
बालू के टीला-टीला
रस्सी कूद
झूला
चिका-चिकी
कुरसी दौड़
काग-दुरूस या छूंछी
डगरौनी
गिदली
पानी में ईंट खोजना
फितिंगी-फितिंगी
धुरिया विचार
अकिल गुम
गुड्डी-लटाई
घोघोरानी
मसाला पीसना
चढ़नी-चढ़ात
गरूण बाबा
आंख मिचौली
भड़ोका
रामजी-रामजी
घाम की बदरी
बुढ़िया भस भस
रेड़ी लड़ाना
हवाई जहाज दौड़
हाथ जोड़ात
धूप-छांव
सिरबोय-बोय
राजा कोतवाल
बुढ़िया माई
कागज की नाव
सुतऊवल-बईठऊवल
हरवा-तिसिया
मदना गोपाल की
गोरखा-लऊर
काली चोर
बम पिट्ठो
सतघरवा
नाटरघीसा
सतबीती
पवरिया-पवरिया
गोली मुठ
चूंटा-चूंटा
अमृत-विषामृत
भस्मासुर
नेता कौन
लंगड़ी दौड़
लाली
गुड़िया-पुतरी
खो-खो
टैंक युद्ध
विद्युत की छड़ी
डमरू दौड़,
गणेश छू
स्कंध युद्ध
नमस्ते जी
विचित्र छू
बगुला मैनी
कौआ-कौआ
बिच्छू डंक
आव मोरा सोनामती
मैनी चुचुहिया
कित-कित
पोसम पा भाई पोसम पा
कमल फूल




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...

Wednesday, May 18, 2016

Best Message : नीची ऊंची जात (Neechee Unchee jaat)


Best Message : नीची ऊंची जात  (Neechee Unchee jaat)



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...

Friday, April 22, 2016

**पूरी कहानी पढ़ेंगें तो आँख में आंसू आ जाएंगे** ये कहानी हर मध्यम व छोटे वर्ग किसान की है. …. कहते हैं.. इन्सान सपना देखता है







**पूरी कहानी पढ़ेंगें तो आँख में आंसू आ जाएंगे**
ये कहानी
हर मध्यम व छोटे वर्ग किसान की है.
….
कहते हैं..
इन्सान सपना देखता है
तो वो ज़रूर पूरा होता है.
मगर
किसान के सपने
कभी पूरे नहीं होते
बड़े अरमान और कड़ी मेहनत से फसल तैयार करता है और जब तैयार हुई फसल को बेचने मंडी जाता है.
बड़ा खुश होते हुए जाता है.
बच्चों से कहता है
आज तुम्हारे लिये नये कपड़े लाऊंगा फल और मिठाई भी लाऊंगा,
पत्नी से कहता है..
तुम्हारी साड़ी भी कितनी पुरानी हो गई है फटने भी लगी है आज एक साड़ी नई लेता आऊंगा.
पत्नी:–"अरे नही जी..!"
"ये तो अभी ठीक है..!"
"आप तो अपने लिये
जूते ही लेते आना कितने पुराने हो गये हैं और फट भी तो गये हैं..!"
जब
किसान मंडी पहुँचता है .
ये उसकी मजबूरी है
वो अपने माल की कीमत खुद नहीं लगा पाता.
व्यापारी
उसके माल की कीमत
अपने हिसाब से तय करते हैं.
एक
साबुन की टिकिया पर भी उसकी कीमत लिखी होती है.
एक
माचिस की डिब्बी पर भी उसकी कीमत लिखी होती है.
लेकिन किसान
अपने माल की कीमत खु़द नहीं कर पाता .
खैर..
माल बिक जाता है,
लेकिन कीमत
उसकी सोच अनुरूप नहीं मिल पाती.
माल तौलाई के बाद
जब पेमेन्ट मिलता है.

वो सोचता है
इसमें से दवाई वाले को देना है, खाद वाले को देना है, मज़दूर को देना है ,
अरे हाँ,
बिजली का बिल
भी तो जमा करना है.

सारा हिसाब
लगाने के बाद कुछ बचता ही नहीं.
वो मायूस हो
घर लौट आता है
बच्चे उसे बाहर ही इन्तज़ार करते हुए मिल जाते हैं.
"पिताजी..! पिताजी..!" कहते हुये उससे लिपट जाते हैं और पूछते हैं:-
"हमारे नये कपडे़ नहीं ला़ये..?"
पिता:–"वो क्या है बेटा..,
कि बाजार में अच्छे कपडे़ मिले ही नहीं,
दुकानदार कह रहा था
इस बार दिवाली पर अच्छे कपडे़ आयेंगे तब ले लेंगे..!"
पत्नी समझ जाती है, फसल
कम भाव में बिकी है,
वो बच्चों को समझा कर बाहर भेज देती है.
पति:–"अरे हाँ..!"
"तुम्हारी साड़ी भी नहीं ला पाया..!"
पत्नी:–"कोई बात नहीं जी, हम बाद में ले लेंगे लेकिन आप अपने जूते तो ले आते..!"
पति:– "अरे वो तो मैं भूल ही गया..!"
पत्नी भी पति के साथ सालों से है पति का मायूस चेहरा और बात करने के तरीके से ही उसकी परेशानी समझ जाती है
लेकिन फिर भी पति को दिलासा देती है .
और अपनी नम आँखों को साड़ी के पल्लू से छिपाती रसोई की ओर चली जाती है.
फिर अगले दिन
सुबह पूरा परिवार एक नयी उम्मीद ,
एक नई आशा एक नये सपने के साथ नई फसल की तैयारी के लिये जुट जाता है.
….
ये कहानी
हर छोटे और मध्यम किसान की ज़िन्दगी में हर साल दोहराई जाती है...



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Must Read Story एक पिता अपने बेटे के साथ पहाड़ों की सैर पर निकला। अचानक बेटा गिर गया। चोट लगने पर उसके मुंह से निकला , ' आह !!!'

Must Read Story

एक पिता अपने बेटे के साथ पहाड़ों की सैर पर निकला। अचानक बेटा गिर गया।
चोट लगने पर उसके मुंह से निकला , ' आह !!!'
तुरंत पहाड़ों में से कहीं - से आवाज आई - ' आह !!!'

बेटा अचरज में रह गया। उसने फौरन पूछा - तुम कौन हो ?
 सामने से वही सवाल आया , ' तुम कौन हो ?'

 बेटा चिल्लाया , ' मैं तुम्हारी तारीफ करता हूं !'

पहाड़ों से जवाब आया , ' मैं तुम्हारी तारीफ करता हूं !'

अपनी बात की नकल करते देखकर बेटा गुस्से में चिल्लाया , 'डरपोक !'
जवाब मिला , ' डरपोक !'

उसने पिता की ओर देखा और पूछा , ' यह क्या हो रहा है ?'

पिता ने मुस्कुराते हुए कहा ,' बेटा , जरा ध्यान दो। '

इसके बाद पिता चिल्लाया , ' तुम चैंपियन हो !'

जवाब मिला , ' तुम चैंपियन हो !'
बेटे को हैरानी हुई लेकिन वह कुछ समझ नहीं सका।

इस पर पिता ने उसे समझाया , ' लोग इसे गूंज ( इको ) कहते हैं , लेकिन वास्तव में यह जिंदगी है। '

यह आपको हर चीज़ वापस लौटाती है , जो आप कहते हैं या करते हैं।

हमारी जिंदगी हमारे कामों का ही प्रतिबिंब है। अगर आप दुनिया में ज्यादा प्यार पाना चाहते हैं तो अपने दिल में ज्यादा #प्यार पैदा करें। अगर अपनी टीम में ज्यादा काबिलियत चाहते हैं
तो अपनी काबिलियत को बढ़ाएं। यह संबंध जिंदगी के हर पहलू , हर चीज में नजर आता है



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

I A S के साक्षात्कार में एक सवाल पूछा गया। ...................................


I A S के साक्षात्कार में
एक सवाल पूछा गया।
........................................
यदि गर्दन नीची कर
आपको खाने को कहा जाय
और हर रोज अलग-अलग महिलाऐं बिना बोले आपको खाना परोसे..
और ये पता लगाना हो कि
आपकी मां ने किस दिन
खाना परोसा तो...
आपके पास क्या आधार है..?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

अभ्यर्थी का जबाब- जिस दिन
आधी रोटी मांगने पर भी
पूरी रोटी थाली में आ जाए
तो समझ लूंगा
आज #मां ने ही परोसा है।
"अभ्यर्थी चयनित हुआ..



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Friday, March 18, 2016

Whatsapp Status | SMS Self-trust is the first secret of success.

Whatsapp Status | SMS


Self-trust is the first secret of success.


********************************


"Success" all depends on the second letter.


********************************


The goal of education is to replace an empty mind with an open mind.


********************************

If i m pretty does not mean that any boy can get me..

********************************

You never know how strong you are, until being strong is the only choice you have.

********************************

If you can't change your fate, change your attitude.


********************************

Being ignorant is not so much a shame, as being unwilling to learn.


********************************

The direction in which education starts a man will determine his future.

********************************

Never be a busy signal on the Prayer line.


********************************

How is a poor man a lot like a rich man? They both have an iPhone.


********************************

Nothing in the world is more common than unsuccessful people with talent.

********************************

If you like me Then raise your hand, If not then raise your standard.


********************************

My one hand is enough to fight against the world.. If u hold the other one...!c


********************************

Failure is not an option — it comes bundled with Windows.

********************************

Never let success get to your head. Never let failure get to your heart.


********************************

When everything comes your way.. Then you are on the wrong way.


********************************

I hates studying for exams, Is there an APP for that?

********************************

The richer you get, the more expensive happiness becomes.


********************************

If you need an example of how to live you should not have been born.


********************************

Sometimes I think to write LOL at the end of every answer in exams

********************************

If you don't succeed at first, hide all evidence that you tried.


********************************

Be a good person, But don't try to prove.


********************************

Dear Math, please grow up and solve your own problems, I'm tired of solving them for you.

********************************

If you want to make your dreams come true, The first thing you have to do is wake up.


********************************

Born to fight fight to kill ready to die but never will.


********************************

God created the living to worship him....well no one is worshiping me.



********************************

I know i am something, Because god doesn't create garbage.


********************************

How much easier it is to be critical than to be correct.


********************************

The only people who never fail are those who never try..

********************************


Push yourself harder when it hurts and you will win your dream

********************************

HOW TO SOLVE MATHS : 1. Write down the problem. 2. CRY


********************************

Resolve to perform what you ought; perform without fail what you resolve.

********************************

Every burned book enlightens the world.


********************************

Science does not know its debt to imagination.


********************************

I had never passed a single school exam, and clearly never would.

********************************

During last 5 minutes of examination every student gets a super natural power.


********************************

You give me hope in my times of trial, joy in my saddest hours and love in all I do.


********************************


You may hold my hand for a while, but you hold my heart forever.


********************************

I love you not only for what you are, but for what I am when I am with you.


********************************

To be your friend was all I ever wanted; to be your lover was all I ever dreamed.


********************************

I love you and that’s the beginning and end of everything.

********************************

Within you, I lose myself. Without you, I find myself wanting to be lost again


********************************

Love is not blind, it sees but it does not mind.


********************************

How can you forget someone, who gave you so much to remember?

********************************

You are every reason, every hope and every dream I’ve ever had.


********************************

If things dont happen by your wish make them happen by your will.


********************************

Words just cant express what it is – three words, two people, one feeling.

********************************


No one can change a person. But someone can be a reason for a person to change.

********************************

Those who Hate, find it hard to Love: Those who Love find it hard to Hate.


********************************


What the heart gives away is never gone …It is kept in the hearts of others.



********************************

We can only learn to love by loving.


********************************

You dont have to talk about how great you are- let your actions do the talking.


********************************

You have to experience the bad to know what’s good.

********************************

Don’t change for someone to like you, be yourself and the right people will love you.


********************************

Are you an alarm clock? You managed to wake up my sleeping heart.


********************************

Promises never work, Compromise do!

********************************

Self-trust is the first secret of success.


********************************
Experience is something you don’t get until just after you need it.



********************************

If you tell the truth you don’t have to remember anything.

********************************

Smile. It kills the people who want to see you cry.


********************************

No one is perfect until you fall in love with them.


********************************


Leave me, hate me, break me, but don't forget me.


********************************

Whenever I miss you I start expect a text from you which make me HAPPY.


********************************

When you care about someone, you'll do whatever you can to make them happy.

********************************

If you smile when no one else is around, you really mean it..


*****************************

That amazing feeling when you look at your crush, and they smile at you.









Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Whatsapp Status Falling in love with you is the second best thing in the world. Finding you is the first.

Whatsapp Status



Falling in love with you is the second best thing in the world. Finding you is the first.


***************************************

Lets flip a coin, heads your mine, tails I'm yours...


**************************
We met, we talked, we liked, we dated, we committed, i loved, u cheated, we're done, ur deleted.

***********************************

If you were a tear, i would never cry in fear of losing you..


***********************************

The few hours I spend with you are worth the thousand hours I spend without you.

***********************************

You can love me or hate me I swear it won't make me or break me.

***********************************


Your eyes are the sweetest stars I've ever seen.

***********************************

Loving you is like breathing. How can I stop it?


***********************************

A true romantic is one who romances one woman forever

***********************************


I didn't fall the floor called me stupid so i tackled it DUH..


***********************************

If I had a British accent I would never shut up.


***********************************

The Greatest thing in life is finding someone who knows all of your mistakes and weaknesses and still finds you completely amazing and will never walk away.


***********************************

Why do I love you? Because I finally learned what the word means, and you were the one who showed me.

***********************************

How scary would it be if everything that popped into your head was automatically posted to Facebook..


***********************************


Why do I love you? Because I finally learned what the word means, and you were the one who showed me.

***********************************

I used to be a terrible flirt. I'm much better at it now.


***********************************

If you don't wanna have kids with me, then why don't we just practice?

***********************************


Do I know you? Cause you look a lot like my next girlfriend.

***********************************


There's so much to say but your eyes keep interrupting me.


***********************************

I think I can die happy now, coz I've just seen a piece of heaven.


***********************************

I used to be a terrible flirt. I'm much better at it now.

***********************************

Smile... it's the second best thing to do with your lips.


***********************************


I am so much better at text flirting than real flirting.

***********************************

I don't have the heart to hurt you, that's the last thing I want to do, but I don't have the heart to love you, not the way you want me t


***********************************

You make me smile for no reason, yet I have every reason to smile about having you in my life.

***********************************

I have high double standards.


***********************************

There are only two types of honest people in this world, small children and drunk people.


***********************************


I am not flirting. I am just being extra friendly to someone who is extra attractive.

***********************************

I could conquer the world with just one hand as long as you were holding the other.

***********************************

The most beautiful clothes that can dress a woman are the arms of the man she loves.

***********************************

Age does not protect us from love, But love to some extent protects us from age.


***********************************

You can never fully forget the ones who gave you butterflies.


***********************************

I am not failed......My success is just postponed.

***********************************

Life is like an exam I am determined to pass.


***********************************

You might not make heaven if you cover your script during an exam...Sharing is caring!


***********************************

Examinations – the only way to know something at least for a few days


***********************************

The only people who never fail are those who never try..

***********************************

If you are given an open-book exam, you will forget your book.


***********************************

You only live once, but if you do it right, once is enough.






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Tuesday, January 26, 2016

आईएएस के साक्षात्कार में एक सदस्य ने अभ्यर्थी को पूछा । 'यदि गर्दन नीची कर तुम्हे खाने को कहा जाए

आईएएस के साक्षात्कार में एक सदस्य ने अभ्यर्थी को पूछा । 'यदि गर्दन नीची कर तुम्हे खाने को कहा जाए । हर रोज़ अलग-अलग महिलाये बिना बोले तुम्हे परोसे । ये पता लगाना हो कि किस दिन तुम्हारी माँ ने परोसा तो क्या आधार है ?'
'जिस दिन आधी रोटी मांगने पर भी पूरी रोटी थाली में आ जाए तो में समझ लूंगा की आज माँ ने ही परोसा है ।'
अभ्यर्थी चयनित हुआ



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Wednesday, January 13, 2016

एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गयी , भीड़ ने लड़के को खूब मारा ,बुरी तरह पिटा , फिर लड़की और स्कूटी को उठाया , एक आदमी बोला - मैडम आपको लगी तो नहीं

एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गयी ,
भीड़ ने लड़के को खूब मारा ,बुरी तरह पिटा , फिर लड़की और स्कूटी को उठाया ,
एक आदमी बोला - मैडम आपको लगी तो नहीं ,
लड़की – नहीं ये तो रोज का काम है ,
.
.
.
.
.
स्कूटी सीख रही हूँ ना ,,😜😜😜😜





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Friday, October 9, 2015

mustwatch शिक्षा का वास्तविक अर्थ , खुशियां और भलाई , ये वीडियो स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ ही सबकी भलाई के लिये है , न्यू थ्री इडियट्स कॉन्सेप्ट आमिर खान

#mustwatch शिक्षा का वास्तविक अर्थ , खुशियां और भलाई , ये वीडियो स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ ही सबकी भलाई के लिये है , न्यू थ्री इडियट्स कॉन्सेप्ट आमिर खान 

Admin Recommended Top Video


आमिर खान का एक बेहतरीन वीडियो - थ्री इडियट्स की भांति - शिक्षा का वास्तविक अर्थ , खुशियां और भलाई
 और बच्चों को कैसे प्रेरणा देनी है । 

अब तक के बेहतरीन वीडियो में से एक है , हमारे ब्लॉग की आपसे प्रार्थना है - कृपया जरूर देखें और हमें बताएं 

की कैसी लगी यह वीडियो 

 शिक्षा में क्रांति और बदलाव का  एक नया आयाम जोड़  सकते हैं , ये उम्दा विचार 

#mustwatch #video #amazing #superb





Read more...

Sunday, September 13, 2015

एक बोध कथा

एक बोध कथा 

एक विधवा स्त्री और उसका इकलौता पुत्र गाँव में रहते थे। वह महिला बहुत कठिनाई से मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने पुत्र का पालन कर रही थी। माँ की इच्छा थी कि उसका बेटा पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने। इसलिए उसने उसे गाँव के ही एक विद्यालय में भर्ती भी करा दिया। एक बार वह बालक अपने साथी की पेंसिल चुरा लाया। घर आकर उसने वह माँ को दे दी। माँ ने चुपचाप उसे रख लिया। धीरे-धीरे वह और भी सामान लाने लगा। माँ ने सोचा कि यह छोटा है, डाँटने से नाराज न हो जाये, इसलिए वह चुप ही रहती। अब वह इधर-उधर से पैसे भी लाने लगा। इसी प्रकार होते-होते वह एक बड़ा अपराधी बन गया। एक बार डकैती और हत्या के अभियोग में वह पकड़ा गया और उसे फाँसी की सजा घोषित हो गयी। फाँसी से पूर्व जब उसकी अंतिम इच्छा पूछी गयी, तो उसने अपनी माँ से मिलना चाहा। जब माँ सामने आयी, तो उसने कान में कुछ बात कहने के बहाने माँ का कान काट लिया। माँ दर्द से चीख पड़ी। वहाँ खड़े लोग उसकी आलोचना करने लगे। कारण पूछने पर उसने कहा कि मेरी इस दुर्दशा की दोषी मेरी माँ ही है। जिस दिन मैंने पहली बार चोरी की थी, यदि उसी दिन माँ ने कान खींचकर मुझे रोक दिया होता, तो मैं आज यहाँ नहीं होता। इसीलिए मैंने माँ का कान काटा है। स्पष्ट है कि भूल चाहे छोटी ही हो; पर तुरंत टोक देने से वह बड़ी होने से बच जाती है।

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Read more...

Wednesday, September 9, 2015

***जिंदगी का लेखा जोखा ***

***जिंदगी का लेखा जोखा ***
उम्र के सातवें दशक को प्राप्त कर चुके राम बाबू ठण्ड में दोपहर का खाना खाने के पश्चात धूप में बैठे अलसा रहे थे. लगभग एक घंटे के पश्चात उन्हें प्यास लग आयी. घर में पत्नी के अलावा और कोई नहीं था और वह भी धूप का आनंद लेकर कमरे में रजाई ओढ़ कर सो रही थी. थोड़ी देर तक तो सोचते रहे कि पानी पियूं कि नहीं फिर, चूँकि बहुत देर से धूप में बैठे थे, अतः प्यास ज्यादा लग रही थी, तो उठे और किचन में जाकर पानी पिया और वापस धूप में आकर बैठ गए और विचारों में मग्न हो गए कि एक ज़माना था कि मुहं से पानी का पा....
भी निकलता था तो नौकर पानी का गिलास लेकर आ जाता था और आज....................
एक आंसू का कतरा उनकी आँखों से निकल पड़ा. बैठे बैठे वे बीते जीवन का लेखा जोखा लगाने लगे..,...........

राम बाबू, उनका जन्म एक सम्पन्न परिवार में हुआ था. परिवार गाँव में रहता था अतः राम बाबू की ज्यादातर पढ़ाई समीप के बड़े शहर में हुई. इस कारण राम बाबू शुरू से ही परिवार से अलग रहे. धीरे धीरे परिवार सिर्फ मतलब का रह गया. पढ़ाई में अच्छे थे अतः पढ़ लिख कर एक शासकीय विभाग में अच्छे पद पर लग गए. ऊपर और नीचे, हर तरफ से कमाई. अच्छे घर में शादी हो गई. एक लड़का और एक लड़की, दो संतानों के पिता बन गए. घर में ढेर सारे नौकर चाकर. सब कुछ अच्छा चल रहा था, इससे राम बाबू भी गरूर में रहते थे. बच्चों को सब सुविधाएं दी पर शायद पिता का प्यार न दे पाये. शायद उन्होंने भी, शहर में रहकर पढ़ाई करने के कारण, माता पिता के प्यार का अहसास नहीं प्राप्त किया था.
बच्चे भी अच्छे पढ़ लिख गए पर उनमें भी अमीरी का गरूर पिता से आ गया. घर में सभी साथ रहते थे पर शायद अपनत्व नहीं था. बेटा पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी में लग कर अन्य शहर चला गया. बेटे की शादी भी कर दी. शायद बेटे में पिता के गरूर के कुछ अंश आये थे और अपनत्व की भावना नहीं थी, अतः वह बहुत ही कम आता और महीने - दो महीने में बात कर लेताहै. बेटी की शादी एक अच्छे घर में कर दी. पर बेटी को भी पिता का गरूर था. अतः ससुराल में बेटी की जमी नहीं और वह भी वापस मायके आ गई. तलाक हो गया. अच्छी पढ़ी लिखी होने के कारण बेटी ने भी एक अच्छी नौकरी कर ली और अपना जीवन अपने हिसाब से जीने लगी. रहती तो माता पिता के साथ, पर यह सम्बन्ध नाम मात्र का.
नौकरी में रहते राम बाबू को सब तरह की सुविधा और नौकर चाकर की सुविधा प्राप्त थी पर सेवा निवृत्ति के पश्चात वह सुविधा कहाँ. जो भी नौकर चाकर लगे वे अपना अपना काम निबटा कर चले जाते.
धुप में बैठे बैठे राम बाबू यही सोच रहे थे कि जीवन में उन्होंने धन तो बहुत कमाया पर सम्बन्ध बिलकुल नहीं कमाए. काश उन्होंने अपने माता पिता के सम्बन्धों को समय रहते पहचाना होता और कद्र की होती और अपने बच्चों में भी वही संस्कार दिए होते तो शायद बात कुछ और होती. पर अब क्या हो सकता है? जिंदगी इसी तरह बितानी पड़ेगी.,........

संतान जीवन कि सबसे बड़ी पूंजी होती है ,। अपने समय का का कुछ हिस्सा जरुरी कामों के साथ बच्चों पर भी व्यतीत कीजिये ,.... सही संस्कार बच्चों में माता-पिता के अलावा कोई नहीं दे सकता,… घर ही संस्कारों कि पहली सीढ़ी होती है,…… smile emoticon

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...

**********ज़िंदगी का एक-एक पल पूरी तरह से जियो*************


**********ज़िंदगी का एक-एक पल पूरी तरह से जियो*************


एक कंजूस व्यक्ति ने जीवन भर कंजूसी करके पांच करोड़ रूपये एकत्रित कर लिये।
इस एकत्रित धन की बदौलत वह एक साल तक बिना कोई काम किए चैन की बंशी बजाने के स्वप्न देखने लगा।
इसके पहले कि वह उस धन को निवेश करने का इरादा कर पाता, यमदूत ने उसके दरवाज़े पर दस्तक दे दी।
उस व्यक्ति ने यमदूत से कुछ समय देने की प्रार्थना की परंतु यमदूत टस से मस नहीं हुआ।
उसने याचना की - "मुझे तीन दिन की ज़िंदगी दे दो, मैं तुम्हें अपना आधा धन दे दूँगा।" पर यमदूत ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया।
उस व्यक्ति ने फिर प्रार्थना की "मैं आपसे एक दिन की ज़िंदगी की भीख मांगता हूं। इसके बदले तुम
मेरी वर्षों की मेहनत से जोड़ा गया पूरा धन ले लो।" पर यमदूत फिर भी अडिग रहा।
अपनी तमाम अनुनय-विनय के बाद उसे यमदूत से सिर्फ इतनी मोहलत मिली कि वह एक संदेश लिख सके।

उस व्यक्ति ने अपने संदेश में लिखा -- "जिस किसी को भी यह संदेश मिले,उससे मैं सिर्फ इतना कहूँगा कि वह जीवन भर सिर्फ संपत्ति जोड़ने की फिराक में न रहे। ज़िंदगी का एक - एक पल पूरी तरह से जियो। मेरे पांच करोड रूपये भी मेरे लिए एक घंटे का समय नहीं खरीद सके।"
इसलिए वर्तमान में जियो,भविष्य की सोच सोच कर अपने वर्तमान को ख़राब मत करो | :) :)


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...

Saturday, July 18, 2015

इंटरनेट का सस्ता व सुलभ उपाय / Cheap Home Office Internet Wireless Connection - Wi Fi Solution

इंटरनेट का सस्ता व सुलभ उपाय  / Cheap Home Office Internet Wireless Connection - Wi Fi Solution


आप अपने केबल इंटरनेट को डी लिंक राऊटर से जोड़कर वायर लेस होम इंटरनेट स्टार्ट कर सकते हैं ।
इसमें आपकी मोबाईल इंटरनेट की कीमत बहुत कम हो जाएगी । बड़े डाउनलोड्स आसानी से अपने पीसी के नेट कनेक्शन को शेयर करके कर सकते हैं

घर के सभी सदस्य अपने अपने मोबाईल पर इस शेयर इंटरनेट को उपयोग कर सकते हैं , पीसी व् लेपटोप में भी घर में कहीं से भी बिना तार के इंटरनेट
कहीं से भी उपयोग कर सकते हैं ।

इस तरह से आप वायर्ड इंटरनेट को वायरलेस इंटरनेट बना कर भरपूर इंटरनेट का मजा बहुत ही काम लागत में ले सकते हैं , जब भी मोबाईल पर बहुत सारा डाउन लोड करना हो , अपडेट करने हों तो आप घर में बैठकर इस वायरलेस इंटरनेट का आसानी से उपयोग कर सकते हैं ।

और मोबइल का इंटरनेट बगैर तार के घर में कहीं भी कर सकते हैं , लेकिन घर से बाहर आपको डेटा प्लान लेकर ही काम चलाना पड़ेगा

इस वायरलेस राउटर की कीमत भी मात्र 15 सौ रूपए तक ही है

आप इसको फ्लिपकार्ट , अमेज़न आदि से खरीद सकते हैं -


To Buy From Flipkart , Click On Image ->>





To See Details / Buy - >>>>>>>>>>>   Click Here








To See Details / Buy - >>>>>>>>>>>   Click Here

अगर सेटिंग करने में कोई समस्या हो तो पूछिये, आगामी किसी पोस्ट में उत्तर देंगे  



अगर सेटिंग करने में कोई समस्या हो तो पूछिये, आगामी किसी पोस्ट में उत्तर देंगे 






Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal
Read more...

Thursday, May 21, 2015

MUST READ

 MUST READ

एक महात्मा ने एक दिवार पर बड़ा सा सफ़ेद पेपर लगाया और मारकर से उस पर एक काला डॉट किया..!

फिर लोगो से पूछा - तुम्हे क्या दिख रहा हे..?
सब लोग बोले - ''काला डॉट"

उस महात्मा ने कहा - कमाल हे इतना बड़ा सफ़ेद पेपर नजर नहीं आ रहा हे, और
छोटा सा काला डॉट नज़र आ गया..?
"यही हाल आज सभी का है..!
उन्हें
किसी व्यक्ति की सारी जिंदगी की अच्छाई नजर नहीं आती और उसकी एक छोटी सी बुराई नजर 'आ जाती है..!
 :( :(





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...

Tuesday, April 7, 2015

Must must read एक पुराना ग्रुप 👥👤👥कॉलेज छोड़ने के बहुत दिनों बाद मिला।

Must must read
एक पुराना ग्रुप 👥👤👥कॉलेज छोड़ने
के बहुत दिनों बाद मिला।

वे सभी अच्छे केरियर के साथ
खूब पैसे ✈🚘कमा रहे थे।

वे अपने सबसे फेवरेट प्रोफेसर
के घर जाकर मिले।

प्रोफेसर साहब उनके काम
के बारे में पूछने लगे।
धीरे-धीरे बात लाइफ में
बढ़ती स्ट्रेस और काम
के प्रेशर पर आ गयी।

इस मुद्दे पर सभी एक मत थे कि,
भले वे अब आर्थिक रूप से
बहुत मजबूत हों पर
उनकी लाइफ में अब
वो मजा नहीं रह गया
जो पहले हुआ करता था।

प्रोफेसर साहब बड़े ध्यान से
उनकी बातें सुन रहे थे,
 वे अचानक ही उठे और
थोड़ी देर बाद किचन से
लौटे और बोले,

”डीयर स्टूडेंट्स,
मैं आपके लिए गरमा-गरम ☕
कॉफ़ी ☕बना कर आया हूँ ,
लेकिन प्लीज आप सब
किचन में जाकर अपने-अपने
लिए कप्स लेते आइये।"

लड़के तेजी से अंदर गए,
वहाँ कई तरह के कप रखे हुए थे,
सभी अपने लिए अच्छा से अच्छा
कप उठाने में लग गये,

किसी ने क्रिस्टल का
शानदार कप उठाया
तो किसी ने पोर्सिलेन का
कप सेलेक्ट किया,
तो किसी ने शीशे का कप उठाया।

सभी के हाथों में कॉफी ⚓आ गयी
तो प्रोफ़ेसर साहब बोले,
"अगर आपने ध्यान दिया हो तो,
जो कप दिखने में अच्छे और महंगे थे
आपने उन्हें ही चुना और
साधारण दिखने वाले कप्स
की तरफ ध्यान नहीं दिया।

जहाँ एक तरफ अपने लिए
सबसे अच्छे की चाह रखना
एक नॉर्मल बात है
वहीँ दूसरी तरफ ये
हमारी लाइफ में प्रोब्लम्स
और स्ट्रेस लेकर आता है।

 फ्रेंड्स, ये तो पक्का है कि
कप, कॉफी  ☕की क्वालिटी
में कोई बदलाव नहीं लाता।
ये तो बस एक जरिया है
जिसके माध्यम से आप कॉफी  ☕पीते है।
असल में जो आपको चाहिए था
वो बस कॉफ़ी थी, कप नहीं,

पर फिर भी आप सब
सबसे अच्छे कप के पीछे ही गए
और अपना लेने के बाद
दूसरों के कप ☕निहारने लगे।"

अब इस बात को ध्यान से सुनिये ...
"ये लाइफ कॉफ़ी ☕की तरह है ;
हमारी नौकरी, पैसा,
पोजीशन, कप की तरह हैं।
ये बस लाइफ जीने के साधन हैं,
खुद लाइफ नहीं ! और
हमारे पास कौन सा कप है
ये न हमारी लाइफ को
डिफाइन करता है
और ना ही उसे चेंज करता है।
कॉफी की चिंता करिये कप की नहीं।"

"दुनिया के सबसे खुशहाल 👪लोग
वो नहीं होते जिनके पास
सबकुछ सबसे बढ़िया होता है,
पर वे होते हैं, जिनके पास जो होता है
बस उसका सबसे अच्छे से यूज़ करते हैं.
एन्जॉय करते हैं और भरपूर जीवन जीते हैं!

सादगी से जियो।
सबसे प्रेम करो।
सबकी केअर करो।
जीवन का आनन्द लो,
यही असली जीना है।
🎆🎈🎉💐o


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Wednesday, February 11, 2015

#AAP #KEJRIWAL #NAMO TOP CARTOONS

#AAP #KEJRIWAL #NAMO TOP CARTOONS








Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व्  मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com
Read more...

Saturday, November 29, 2014

Must Read :रिश्वत देना और लेना एक कला है !

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke

Must Read :रिश्वत देना और लेना एक कला है !

भगवान की पूजा नहाने के बाद ही की जाती है। मंदिर में जाने से पहले अपने जूते-चप्पल बाहर उतारे जाते हैं। रात में सोने से पहले भगवान का नाम लेना चाहिए। या फिर रात को दही नहीं खाना चाहिए। ये कुछ ऐसी बातें हैं जो कि मैं पूरी तरह से निभाती हूँ। भले ही मैं इसे करने की वजहों के बारे में कुछ ना जानती हूँ। दरअसल मैंने कभी ये जानना ही नहीं चाहा कि हम ऐसा क्यों करते हैं। शायद यही हालत दुखुराम की भी होगी या फिर कहा जाए कि मुझसे भी बुरी होगी। क्योंकि अपनी ऐसी सोच और आदतों में ही उसने ये भी जोड़ रखा है कि कोई भी काम बिना रिश्वत दिए बिना नहीं होता हैं। दुखुराम छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले का रहनेवाला है। और, एक ख़बर के मुताबिक़ उसने भरी अदालत में जज को तीन सौ रूपए की रिश्वत देकर केस का फैसला जल्दी करने को कहा। दुखुराम की इस हरकत के चलते अदालत में मौजूद सभी लोग सकते में आ गए और जज ने उसे रिश्वत देने के जुर्म में जेल की सज़ा सुनाई। बाद में ये मालूम चला उस भोले से गांववाले को उसके साथियों ने समझाईश दी थी कि, बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है। इसी के चलते दुखुराम ने दुखी होते हुए अपने कुल जमा जेब के पैसे जज साहब के सामने रख दिए। छह साल से सम्पत्ति के मामले में उलझे हुए दुखुराम की ये छोटी सी हरकत हमारे देश के भ्रष्ट तंत्र को दर्शाती है। जहां हमने रिश्वत देने और लेने को कुछ इस तरह से अपनी ज़िंदगी में समाहित कर लिया है जैसे कि सांस लेते हैं। दुखुराम ने बढ़े ही अफसोस के साथ ये कहा कि पैसे देने पर भी हमारा काम नहीं हुआ। दरअसल दुखुराम ये तो समझ गया कि पैसे के बिना फैसला नहीं आया है लेकिन, वो ये नहीं समझ पाया कि पैसे दिए कैसे जाते है। रिश्वत देना ही केवल काम को करवाने के लिए काफी नहीं है। असल में रिश्वत देना और लेना दोनों ही एक कला है। एक ऐसी कला जिसे सालों की मेहनत से तराशा जाता हैं। साथ ही ये एक ऐसा गुण भी है जो कि आपके खून में होना ज़रूरी हैं। बहुत आश्चर्य की बात है कि ये कला और इससे जुड़े कलाकार हमारे बीच में मौजूद हैं लेकिन, फिर भी इसे व्यवस्थित रूप से सिखाने के लिए कोई संस्था नहीं हैं। ये एक ऐसी कला है जो कि फिलहाल घराना पंरपंरा के अनुसार चल रही है। बाप से बेटे को और सीनियर से जूनियर को। लेकिन, ऐसे में इसे ना समझनेवाले दुखुराम जैसे लोग पिस जाते हैं। जोकि रिश्वत कला के बारे में अपनी अधकचरी जानकारी के चलते पैसा भी गंवा देते हैं और ऊपर से सज़ा भी भुगतते हैं। अब ज़रूरत है कि रिश्वत की कला की बारीकियों को आम जनता को भी सिखाया जाए...


Sabhaar : हमारी पुलिया ब्लॉग

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...