भत्ते की आस : एक माह में 2600 बेरोजगारों ने कराया रजिस्ट्रेशन(Hope for Unemployed Allowance, 2600 Unemployeds made registration in a month in Chitrkoot)
चित्रकूट,कार्यालय संवाददाता : सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवक रजिस्ट्रेशन के लिये मारा-मारी कर रहे हैं। विभागीय कर्मचारियों के लिये छात्रों का भारी संख्या में जमा होना मुसीबत बनता जा रहा है। भारी भीड़ होने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई अतिरिक्त कर्मचारी और खिड़की की व्यवस्था नहीं की है। जिससे युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। चुनावी घोषणाओं के बाद सेवा योजन कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ गई है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने और रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है। वैसे वर्ष भर सूने पड़े रहने वाले इस कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ जाने से विभाग के कर्मचारियों की मुसीबत बढ़ गई है। कम स्टाफ लगातर बढ़ रही भीड़ से कैसे जूझ रहा है इसका अंदाजा वहां पर जाकर देखा जा सकता है। भीड़ का आलम यह है कि फरवरी माह में ही लगभग 2000 पुरुष व 600 महिला बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन हो गया हैं। अब भी भारी संख्या में बेरोजगार रजिस्ट्रेशन के लिये मारा-मारी कर रहे हैं।
व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस को सूचना दे दी गई है। बेरोजगार छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मात्र तीन कर्मचारी किसी तरह काम कर रहे हैं। आगे भी इसी तरह भीड़ बनी रही तो सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस का सहयोग जरूरी होगा। भीड़ बढ़ने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणायें की थीं। शायद इसीलिये भीड़ बढ़ रही है।
सियाराम यादव
सेवायोजन कार्यालय अधिकारी
News : Jagran (29.2.12)
चित्रकूट,कार्यालय संवाददाता : सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवक रजिस्ट्रेशन के लिये मारा-मारी कर रहे हैं। विभागीय कर्मचारियों के लिये छात्रों का भारी संख्या में जमा होना मुसीबत बनता जा रहा है। भारी भीड़ होने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई अतिरिक्त कर्मचारी और खिड़की की व्यवस्था नहीं की है। जिससे युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। चुनावी घोषणाओं के बाद सेवा योजन कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ गई है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने और रजिस्ट्रेशन के लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है। वैसे वर्ष भर सूने पड़े रहने वाले इस कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ जाने से विभाग के कर्मचारियों की मुसीबत बढ़ गई है। कम स्टाफ लगातर बढ़ रही भीड़ से कैसे जूझ रहा है इसका अंदाजा वहां पर जाकर देखा जा सकता है। भीड़ का आलम यह है कि फरवरी माह में ही लगभग 2000 पुरुष व 600 महिला बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन हो गया हैं। अब भी भारी संख्या में बेरोजगार रजिस्ट्रेशन के लिये मारा-मारी कर रहे हैं।
व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस को सूचना दे दी गई है। बेरोजगार छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मात्र तीन कर्मचारी किसी तरह काम कर रहे हैं। आगे भी इसी तरह भीड़ बनी रही तो सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस का सहयोग जरूरी होगा। भीड़ बढ़ने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणायें की थीं। शायद इसीलिये भीड़ बढ़ रही है।
सियाराम यादव
सेवायोजन कार्यालय अधिकारी
News : Jagran (29.2.12)