/* remove this */
Showing posts with label CGTET. Show all posts
Showing posts with label CGTET. Show all posts

Saturday, November 30, 2024

CGTET : CG Shikshak Bharti 2024 Notification: Recruitment for 33,000 Teacher Posts in Chhattisgarh – Know Details

 CGTET : CG Shikshak Bharti 2024 Notification: Recruitment for 33,000 Teacher Posts in Chhattisgarh – Know Details


The Chhattisgarh Education Department is gearing up for a massive recruitment drive in 2024. The CG Shikshak Bharti 2024 aims to fill 33,000 teacher vacancies, including positions for assistant teachers, teachers, and lecturers. Here's a detailed overview of the recruitment process, eligibility, and other important information.


Highlights of CG Shikshak Bharti 2024

  1. Total Vacancies: Approximately 33,000 posts across various categories.
  2. Recruiting Body: Chhattisgarh Vyapam (Professional Examination Board).
  3. Application Mode: Online through the official website vyapam.cgstate.gov.in.
  4. Selection Process: Written examination followed by document verification.

Eligibility Criteria

1. Educational Qualifications

  • Assistant Teacher: D.Ed is mandatory.
  • Teacher: Candidates must have a D.Ed or B.Ed degree.
  • Lecturer: Master’s degree in the relevant subject along with a B.Ed degree.

2. Age Limit

  • Minimum Age: 21 years.
  • Maximum Age: 40 years.
    Relaxation in age limits will be provided as per government rules for reserved categories.

Expected Vacancies

The recruitment will cover the following teaching positions:

  1. Assistant Teachers
  2. Science Assistant Teachers
  3. Teachers
  4. Lecturers

Pay Scale

The pay scale for selected candidates will vary depending on the position:

  • Minimum Salary: ₹35,000/month.
  • Maximum Salary: ₹52,000/month.

How to Apply?

Follow these steps to complete your application for CG Shikshak Bharti 2024:

  1. Visit the official website: vyapam.cgstate.gov.in.
  2. Click on the Teacher Recruitment link displayed on the homepage.
  3. Fill in the application form carefully.
  4. Upload the required documents in the prescribed format.
  5. Pay the application fee online.
  6. Submit the form and take a printout for future reference.

Selection Process

The selection will follow these steps:

  1. Written Examination:
    • General Knowledge.
    • Subject-specific questions.
  2. Document Verification:
    • Verification of educational and other essential documents.
  3. Merit List:
    • Final selection will be based on the merit list published by Chhattisgarh Vyapam.

Key Dates (Tentative)

  • Start of Applications: To be announced soon.
  • Last Date for Applications: To be announced soon.
  • Exam Date: Will be notified later.

Application Fee

The application fee will vary by category:

  • General/OBC: Fee expected to be ₹--- (To be announced).
  • SC/ST: Fee expected to be ₹--- (To be announced).

Stay Updated

For the latest information and official notifications, visit the Chhattisgarh Education Department's website: vyapam.cgstate.gov.in. Keep checking the website regularly to ensure you don’t miss important updates related to the recruitment process.

Start preparing now and secure your dream teaching job in Chhattisgarh

Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET





Read more...

Tuesday, March 26, 2024

CGTET : छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां तेज:3 साल बाद फिर होगी TET परीक्षा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT को दिए निर्देश

 CGTET : छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां तेज:3 साल बाद फिर होगी TET परीक्षा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT को दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT संचालक राजेंद्र कटारा को राज्य में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश के बाद SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर राज्य में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा के आयोजन के लिए कहा है।

CG Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, लोकसभा चुनाव के पहले निकलेगा विज्ञापन, 25 हजार नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे

Chhattisgarh Shikshak Bharti: स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में मेरी घोषणा के अनुसार 33000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 22000 शिक्षकों का प्रमोशन का प्रोसेस भी शुरू हो चुका है


राज्य ब्यूरो,रायपुर। प्रदेश में एक वर्ष के भीतर 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। लोकसभा चुनाव के पहले भर्ती के लिए विज्ञापन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को विभागीय अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान स्कूल, उच्च शिक्षा व धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू की जाएगी। जो काम कांग्रेस की सरकार में पांच वर्ष में नहीं हो सका, वह हम एक वर्ष के भीतर करके दिखाएंगे। नए स्कूलों के निर्माण के साथ ही स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। स्कूलों में धर्म व अध्यात्म की शिक्षा दी जाएगी। सभी स्कूलों में आधे घंटे योग की कक्षाएं चलेंगी। सदन में मंत्री ने कहा कि आत्मानंद स्कूल को भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया गया था। 800 करोड़ रुपये की राशि केवल मरम्मत में खर्च कर दी गई। आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों का भविष्य भी नष्ट किया गया। इसे कलेक्टरों की समिति से हटाकर स्कूल शिक्षा विभाग के तहत संचालित किया जाएगा।
अगले सत्र से नई शिक्षा होगी लागू
चर्चा के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि नए शिक्षा सत्र से नई शिक्षा नीति प्रदेश में लागू की जाएगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को कालेजों आने-जाने के लिए छह हजार रुपये ट्रैवल अलाउंस मिलेगा। जिन स्कूलों में बाउंड्रीवाल नहीं है, उसे व्यवस्थित किया जाएगा। स्कूलों में स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार खेलकूद के आयोजनों को फिर से शुरू किया जाएगा।

स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने की कवायद
छत्तीसगढ़ शिक्षक नियुक्ति 2024(Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024) के माध्यम से राज्यों के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार सभी साशकीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के मकसद से यह कदम उठा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ व्यापम (Chhattisgarh Vyapam) की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

तय होने लगी हैं नियम और शर्तें
राज्य में होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए नियम-शर्तें तय की जाने लगी हैं। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती शर्तों में कई संशोधन करने की तैयारी में है।विभागीय अफसरों की माने तो, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संशोधनों के लिए अनुमोदन दे दिया है। संशोधनों की स्वीकृति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को सुझाव भेज दिया गया है। अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना (official Notification) जारी नहीं की गई। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण बातें

  • छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT संचालक राजेंद्र कटारा को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जल्द आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल को पत्र लिखकर TET परीक्षा के आयोजन के लिए कहा है।
  • छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी का आयोजन नहीं हुआ है। जिसके चलते युवा अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था।
  • छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 4,200 से ज्यादा खाली पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इनमें प्राध्यापक के 595, सहायक प्राध्यापक के 2150, क्रीड़ा अधिकारी के 130, ग्रंथपाल 130, तृतीय श्रेणी के 350 और चतुर्थ श्रेणी के 930 पद शामिल हैं।

भर्ती से जुड़े शर्तों में दी जा सकती है छूट
हालांकि, जीएडी से अभी तक भर्ती शर्तों से जुड़े संशोधनों को मंजूरी नहीं दी गई है। हालांकि, जैसे ही नई शर्तों को मंजूरी दी जाएगी, अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने से पहले भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। बातें कि पिछली कांग्रेस ने राज्य में शिक्षकों के 12,489 पदों पर भर्ती के विज्ञापन निकाले थे, उस समय भी कई अहम शर्तों में छूट दी गई थी। यह वजह कि इस बार मौजूदा सरकार ने भी भर्ती के नियमों और शर्तों में कई सहूलियतें देने पर विचार कर रही है


Read more...

CG TET 2024 Notification (Released) Exam Date, Eligibility, Fee, Apply Online

 CGTET : CG TET 2024 Notification (Released) Exam Date, Eligibility, Fee, Apply Online

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET24) -2024 एवं बी.एस.सी. नर्सिंग(BSCN24) प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के सम्बंध में सूचना

The CG TET application 2024 is being held from March 7 to April 7, 2024. The CG TET 2024 exam will be conducted offline on June 23, 2024

Important Dates

  • Application Start Date: 07-03-2024
  • Application Last Date: 07-04-2024
  • Correction Window: 08 to 10 April 2024
  • Exam Date (Tentative): 23 June 2024 (Sunday)

Notification for Teacher Eligibility Test 2024 in Chhattisgarh is released officially by 7 March 2024 for Paper I and II. Candidates who meet certain eligibility criteria is able to apply by visiting the official website, which is accessible at vyapam.cgstate.gov.in/.

CG TET 2024 Notification 

The Chhattisgarh Professional Examination Board released the notification for CG TET 2024, likely on March 7, 2024. Candidates aspiring to take the Teacher Eligibility Test should note that the application form will be available for a duration of four weeks following the advertisement's release

Notification ReleaseMarch 7, 2024
Application Period7 March to 7 April 2024
Exam NameCG TET 2024
Organization CGPEB 
Educational QualificatinPaper I – Intermediate exam + 2 years DElEd or 4 years Bachelor’s in Elementary Education
Paper II – Bachelor’s degree + 2 years DElEd, 4 years Bachelor’s in Elementary Education, or 4 years Bachelor’s of Education
Age Limit Paper I – 18 years and above
Paper II- 21 years and above
Application Fee₹350 (General), ₹250 (OBC), ₹200 (SC/ST) for single paper
₹600 (General), ₹400 (OBC), ₹300 (SC/ST) for both Papers
Exam Date23 June 2024
Exam Pattern150 multiple-choice questions, 2 hours 30 minutes, no negative marking



Notification LinkCheck Here
Apply LinkCheck Here
General Information Check Here
Syllabus :  https://vyapam.cgstate.gov.in/sites/default/files/2024-03/3.1-%20Syllabus%20%20Hindi%20TET24.pdf



Educational Qualification:

  • CG TET 2024 will be held by the Chhattisgarh Professional Examination Board for Paper I and II. Candidates who want to participate in the exam must have required educational qualification for the respective Paper, which is available below.
  • Paper I – A candidate must have passed the Intermediate exam and he or she must have pursued 2 years Diploma in Elementary Education or 4 years Bachelor’s in Elementary Education.
  • Paper II – An individual must have pursued a Bachelor’s degree from a recognised institution/university and 2 years Diploma in Elementary Education, 4 years Bachelor’s in Elementary Education, or 4 years Bachelor’s of Education.
  • Note: 1.5 years i.e. 18 months DElEd pursued candidates are not eligible to participate in the CG TET 2024 for either Paper I or II.

Age Limit:

  • There is no upper age limit for the Chhattisgarh Teacher Eligibility Test 2023 for Paper I or II. But one must have attended the age of 18 and 21 years, of he or she applying for Paper I and II, respectively.

CG TET 2024 Application Fee

Candidates who want to participate in the Teacher Eligibility Test 2024 for Paper I or II will have to pay the application fee of ₹350 if the applicant belongs to the General. For the Other Backward Class and Schedule Caste/Tribes, the application fee is only ₹250 and ₹200, respectively. 

Aspirants must be aware of the fact that incase of applying for both Paper I and II, one will have to pay ₹600, ₹400 and ₹300, if an individual belongs to UR, OBC and SC/ST, respectively. It will be payable using the debit card, credit card, NET banking or UPI.

CG TET 2024 Exam Date

Exam date for the Teacher Eligibility Test 2024 for Paper I and II is yet to be announced officially by the Chhattisgarh Professional Examination Board. Candidates who want to participate in the CG TET 2024 for one or two paper(s), need to know that it may take place on 23 June 2024, if the notification is released on time.

CG TET 2024 Exam Pattern 

CGPEB will hold the TET in offline mode, in each paper, there will be a total number of 150 multiple-choice questions from different sections. To attempt the maximum number of MCQs, an individual will get a time duration upto 2 hours and 30 minutes. Each question will carry a weightage of 1 mark and no marks will be deducted for incorrect response. 

Examination Pattern

For paper 1 (Primary Teacher)

The time of the exam can be 1 ½ hours. The paper consists of 150 questions for 150 marks. The distribution of marks and questions in each concern is given under

SubjectsQuestionsMarks
Child Development and Pedagogy3030
Language I3030
Language II3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030

For paper 2 (Upper Primary stage Teacher)

The length of the examination may be 1 ½ hours. The paper will encompass 210 questions for 210 marks. The distribution of marks and questions in every concern is given under

SubjectsQuestionsMarks
Child Development and Pedagogy3030
Language I3030
Language II3030
Maths or Science (For Maths and Science Teachers)6060
Social Science (For Social Science Teacher)6060




CGTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI News
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Chhattisgarh Teachers Eligibility Test, 2015-2016 (CGTET)
Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET


Read more...

Wednesday, September 21, 2016

CGTET : CG Vyapam TET 2016 Result declared: Check results and merit list at official website cgvyapam.cgstate.gov.in

CGTET : 

CG Vyapam TET 2016 Result declared: Check results and merit list at official website cgvyapam.cgstate.gov.in


The results of CG Vyapam TET 2016 has been declared by the Chhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB). The exam is conducted for recruitment of TET Primary and Upper Primary teachers.
By Pooja Mathur on September 21, 2016 at 1:26 PMEmail
Facebook share
Twitter share
Share on Google+
Comments
TET update 21 news
The results of  CG Vyapam TET 2016 has been declared by the Chhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB). The exam is conducted for recruitment of  TET Primary and Upper Primary teachers. This exam is compulsory for the candidates who wishes to become a teacher in the government school in Chhattisgarh.  The exam was conducted on July 17. The notification has been released earlier by  Chhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB)  for the recruitment of the teachers. The board had earlier released a notification inviting online applications for filling up classes 1 to 8 teacher posts. Candidates were required to appear for paper I and paper II.
Candidates checking their results are required to be patient while checking the results of  CG Vyapam TET 2016 . It is also possible that the servers might be slow due to heavy traffic site. The candidates will be called for further recruitment process as per their merit, so all the candidates are eagerly waiting for the CG Vyapam TET Merit List 2016.  The TET exam is based on National Curriculum Framework. All graduates, including B.A, B.Sc, B.Com etc. are eligible to take the test. All B. Ed. graduates need to pass this exam to work as a teacher. A candidate has to score over 60 per cent to clear the eligibility test.  In order to check the results of CG Vyapam TET 2016 certain simple steps have to be followed


Steps to check the result:
Candidates will need to log on to the official website, of Chhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB) 
After which on the homepage, candidates will need to click on CG Vyapam TET Results 2016
After entering the details in the provided fields, candidates will need to enter their roll number
Click on submit button for results
Once the result will be displayed on the screen, candidates will need to download the results
After which the aspirants will need to download the results and take a printout for further reference.
Chhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB) conducts the CG Vyapam TET 2016  exam is conducted twice a year. Chhattisgarh Vyapam is a public organisation which is state government undertaking. It is mainly involved in conducting examination for recruiting candidates. Every time lakhs of candidates appear in the exam to become a part of government services. 

The CG Vyapam TET 2016 results and merit list will be published by  CG Vyapam. The merit list will be published separately for  Paper 1 and Paper 2. The candidates can download their CG TET Score Card 2016 from the official website once the results are declared  of Chhattisgarh TET Result. The candidates, who fail to secure the minimum qualifying score or want to improve their CG TET Score may appear again in the next CG TET Exam. 

The candidates who appeared for the exam are required to  keep their CG TET Certificate at the safe place. The CG TET certificate will be valid for seven years from the date of exam. The candidates have to show their CG TET Certificate at the time of recruitment to get an appointment. The candidates will be called for further recruitment process as per their merit, so all the candidates are eagerly waiting for the CG Vyapam TET Merit List 2016.
About Teachers Eligibility Test (TET)
Teacher Eligibility Test known as TET is an  entrance examination for  recruitment of teachers. The test is mandatory for getting teaching jobs in government schools from Class 1 to Class 8. Paper 1 is meant for teachers opting for Class 1 to Class 5 while Paper 2 is meant for Class 6 to Class 8. Teachers Eligibility Test (TET) is conducted by both Central government and State governments in India. Most states in India conduct their own TET.
The Teacher Eligibility Test  is conducted in order fulfill and achieve the goals of the Right of Children to Free and Compulsory Education Act.  TET was introduced by the Government of India in order to improve standards in teaching. It was held for the first time in 2011. For teachers already working, they are supposed to clear the exam in two years time. All states like Rajasthan, Assam,  Andhra Pradesh conduct the Teachers Eligibility Test (TET).


CGTET  / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI News
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
Chhattisgarh Teachers Eligibility Test, 2015-2016 (CGTET)
Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET





Read more...

Wednesday, June 22, 2016

CGTET : छत्तीसगढ़ में 17 हजार पंचायत शिक्षकों की होगी भर्ती

CGTET : 
छत्तीसगढ़ में 17 हजार पंचायत शिक्षकों की होगी भर्ती

19, JUN, 2016, SUNDAY 04:28:28 AM

 शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : केदार कश्यप
रायपुर !   स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित विशेष भेंट वार्ता में बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभिनव पहल करते हुए विगत सत्र 2015-16 से पूरे छत्तीसगढ़ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में इस वर्ष विद्यालय की जगह प्रत्येक कक्षा को केन्द्र बिन्दु में रखा गया है। इसी तरह चालू शिक्षा सत्र में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए पंचायत संवर्गों में लगभग 17 हजार शिक्षकों की भर्ती भी की जा रही है।
श्री कश्यप ने बताया कि राज्य में बेहतर शिक्षा और अन्य केन्द्रीय बोर्डों से समन्वय स्थापित करने इस वर्ष नवीन शिक्षा सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। इस व्यवस्था से प्रदेश में शाला प्रवेश की कार्यवाही लगभग पूर्ण हो गयी है। स्कूलों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें सत्र के प्रारंभ में ही उपलब्ध करा दी गई है। राज्य में एक अप्रैल से नवीन सत्र प्रारंभ होने के फलस्वरूप सभी कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम इसके पहले अथवा समयावधि में घोषित हो गए। लगभग डेढ़ माह की गर्मी की छुट्टियों के भली-भांति उपयोग के लिए सामान्य शैक्षणिक लक्ष्य दिए गए। इसके अलावा अप्रैल माह में ही वार्षिक शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुरूप दो-दो इकाईयों का अध्यापन कार्य पूर्ण करा लिया गया है।श्री कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन में राज्य में शिक्षा गुणवत्ता के लिए दृढ़संकल्पित होकर कार्य किए जा रहे हैं, यह राज्य सरकार की प्राथमिता में भी है। राज्य में गत वर्ष शिक्षा गुणवत्ता अभियान में विद्यालयों को केन्द्र में रखा और प्राप्त निष्कर्षों पर आधारित कार्य योजना तैयार है। चालू सत्र में उक्त कार्य योजना पर अमल किया जाएगा।
इस सत्र में भी यह अभियान जारी रहेगा। चालू सत्र में अभियान के अंतर्गत विद्यालय की जगह कक्षाओं को केन्द्रित किया गया है। इस तरह राज्य में प्राथमिक तथा बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैैं। शिक्षा गुणवत्ता अभियान के सुचारू संचालन के लिए राज्य के समस्त जन प्रतिनिधि तथा शासकीय सेवक और पालकगणों को भी शामिल किया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए गत सत्र में अनेक दूरगामी निर्णय लिए गए हैं। इसके तहत विद्यालयों में नामांकन का प्रतिशत बढ़ा है और शिक्षक-छात्र अनुपात अन्य राज्यों से उत्तम है। विद्यालयों में अधोसंरचना निर्माण सहित सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ है। विद्यालय तथा शिक्षक युक्तियुक्तकरण के अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं। विद्यालयों की शैक्षणिक निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें सभी स्तर के अधिकारियों तथा संस्थाओं को आवश्यक दायित्व दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूलों में बालिकाओं तथा बालकों के लिए शौचालय निर्माण का कार्य लक्ष्य के समीप है।
इसी तरह राज्य में नवीन शिक्षा सत्र में हर स्तर पर शिक्षा गुणवत्ता के विकास को प्रमुख लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के अध्ययन-अध्यापन को स    ुदृढ़ करना और बच्चों के सतत् मूल्याकंन तथा प्रगति के निगरानी कर विशेष जोर दिया गया है। स्कूलों में शिक्षकों की विषयवार उपलब्धता और शिक्षा गुणवत्ता अभियान के उद्ेश्यों को प्राप्त करना आदि प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। इस दिशा में राज्य में कार्य करते हुए बालिकाओं के शत-प्रतिशत शाला दर्ज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बालिकाओं को अध्ययन के दौरान सामाजिक सुरक्षा धनराशि प्रदाय की जा रही है। सरस्वती सायकल योजना बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए चलाई जा रही है। बालिकाओं को पढ़ाई में कोई असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पृथक कन्या छात्रावास तथा आश्रम और शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि विद्यार्थियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं, इनमें छात्र दुर्घटना बीमा योजना, प्रावीणय पुरस्कार, मध्यान्ह भोजन योजना,नि:शुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, नि:शक्त बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा मॉडल स्कूल आदि शामिल है। इसके अलावा खेलकूद, एन.सी.सी, स्काउट गाइड प्रावीण्य तथा साक्षर भारत प्रेरक छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में बोनस अंक देने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने शिक्षकों को संदेश दिया है कि गुणवत्तयुक्त शिक्षा की महत्ती जवाबदारी उनके उपके पास है। बच्चों को श्रेष्ठ भारतीय संस्कृति के अनुरूप शिक्षा और संस्कार देने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।  




Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET





Read more...

Saturday, December 12, 2015

CGTET : छत्तीसगढ़ - UP शिक्षामित्रो की भाँति 2 लाख शिक्षाकर्मी शामिल होंगे बेसिक शिक्षा में,केबिनेट ने तैयार किया प्रस्ताव

CGTET : छत्तीसगढ़ - UP शिक्षामित्रो की भाँति 2 लाख शिक्षाकर्मी शामिल होंगे बेसिक शिक्षा में,केबिनेट ने तैयार किया प्रस्ताव



Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET





Read more...

Sunday, November 29, 2015

CGTET : शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी अब हाई एवं हायर सेकंडरी के लिए भी होगी टीईटी

CGTET : शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी
अब हाई एवं हायर सेकंडरी के लिए भी होगी टीईटी

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत एनसीटीई ने अभी तक सिर्फ पहली से आठवीं तक टीईटी लेने का निर्णय लिया था, लेकिन अब हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में भी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी आयोजित की जाएगी।

Published: Sat, 28 Nov 2015 03:48 AM (IST) | Updated: Sat, 28 Nov 2015 10:44 AM (IST)


रायपुर। शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। अब नेट, सेट परीक्षा की तरह ही टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) का सर्टिफिकेट लाइफ टाइम के लिए वैध होगा। शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को बार-बार टीईटी देने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में जल्द ही सीजीटीईटी के लिए टीईटी सेल गठित होगा। परीक्षा के बाद 6 सप्ताह यानी 45 दिन के भीतर अब परिणाम घोषित करने होंगे। रिजल्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। सीटीईटी की तरह ही सीजीटीईटी का स्टैंडर्ड होगा। जिस तरह से अभी नेट की तरह सीजी सेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

फैक्ट फाइल

37710 प्राथमिक शालाओं की संख्या

16572 पूर्व माध्यमिक शाला

2849 हाई एवं 3177 हायर सेकंडरी स्कूल

79 हजार करीब छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के पद खाली

2 लाख 50 हजार करीब शिक्षक प्रदेश में

अभी वैधता सिर्फ 7 साल

वर्तमान में टीईटी का सर्टिफिकेट सिर्फ सात साल के लिए वैध माना जाता है। यानी जिन अभ्यर्थियों ने 2010 में टीईटी पास किया है, उनका सर्टिफिकेट 2017 तक वैध होगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पुराने नियम बदलने के साथ-साथ नए नियमों के लिए गाइड लाइन तैयार की है। इसकी अधिसूचना जल्द ही राज्यों को जारी कर दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) ने एनसीटीई के नए एजेंडे पर तैयारी शुरू कर दी है। पिछले महीने टीईटी की नई गाइड लाइन को लेकर हुई बैठक में चर्चा के बाद अब एससीईआरटी ने भी एजेंडे पर काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि एनसीटीई की जारी अधिसूचना के मुताबिक देश की स्कूली शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को अब पात्रता के लिए टीईटी देनी होगी। शिक्षा के अधिकार के अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति से पहले निर्धारित योग्यता का परीक्षण किया जाएगा, जिसमें यह टेस्ट शामिल है।

अब हाई एवं हायर सेकंडरी के लिए भी होगी टीईटी

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत एनसीटीई ने अभी तक सिर्फ पहली से आठवीं तक टीईटी लेने का निर्णय लिया था, लेकिन अब हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में भी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी आयोजित की जाएगी। टीईटी पास करने के बाद यदि कोई शिक्षक दो सब्जेक्ट पढ़ा सकता है तो वह सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, कॉमर्स आदि किसी भी सब्जेक्ट को चूज कर सकेगा।

कॉलेजों को रखना होगा रिकॉर्ड

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की गाइड लाइन के मुताबिक अब सभी कॉलेजों को टीईटी पास अपने छात्रों का रिकॉर्ड रखना होगा। इसके लिए भी गाइड लाइन तय कर दी गई है। अब सभी शिक्षकों को टीईटी पास करना जरूरी होगा। छत्तीसगढ़ में जो टीईटी सेल गठित होगा उसे नियमित रूप से एनसीटीई के साथ कम्यूनिकेशन रखना होगा। साथ ही हाई एवं हायर सेकंडरी कक्षाओं में शिक्षकों की भर्ती के लिए अभी जो नियम बने हैं उनमें संशोधन कर टीईटी पास होने की अनिवार्यता रखनी होगी। निजी स्कूलों में भी टीईटी पास शिक्षकों को ही पढ़ाने के लिए काबिल माना जाएगा।

अभी ये है व्यवस्था

पहली से पांचवीं स्तर की टीईटी में दसवीं कक्षा के स्तर के सवाल

छठवीं से आठवीं तक 12वीं स्तर के पूछे जा रहे हैं सवाल

अब तक हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के लिए टीईटी नहीं थी

अभी सभी सब्जेक्ट में 60 फीसदी अंक लाना जरूरी है

टीईटी में 150 सवालों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय

टीईटी के सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल

अब ये होगी व्यवस्था

अब पांचवीं स्तर की टीईटी में सिर्फ आठवीं स्तर के सवाल होंगे

अब छठवीं से आठवीं स्तर की परीक्षा में सिर्फ दसवीं स्तर के सवाल होंगे

अब हाई एवं हायर सेकंडरी कक्षा के शिक्षकों को भी टीईटी पास करना है

अब हर सब्जेक्ट में 33 फीसदी अंक के साथ 60 फीसदी कुल अंक लाना है

टीईटी परीक्षा के लिए 150 सवालों को अब 150 मिनट में हल करेंगे

टीईटी पास करने के बाद अब जिंदगीभर इस सर्टिफिकेट की वैधता होगी

अब तक दो बार हो चुकी है राज्य में परीक्षा

शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 2 के तहत शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है। यह परीक्षा एनसीटीई के निर्देशानुसार संबंधित छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल को नोडल एजेंसी बनाया गया है। पिछले सालों में अब तक दो बार परीक्षा हो चुकी है।

सीजीटीईटी-2012

परीक्षा स्तर कुल परीक्षार्थी उत्तीर्ण परीक्षार्थी

प्राइमरी - 531354 - 51662

मिडिल -203230 - 25882

सीजीटीईटी 2014

परीक्षा स्तर कुल परीक्षार्थी उत्तीर्ण परीक्षार्थी

प्राइमरी - 51181 - 11372

मिडिल -48049 - 7705

अभी चर्चा हुई है, अधिसूचना जारी होने पर पालन करेंगे

एनसीटीई ने चर्चा के अनुसार जो एजेंडा भेजा है उसके मुताबिक अब नेट, सेट की तरह ही टीईटी परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैधता लाइफ टाइम करने पर विचार किया गया है। छत्तीसगढ़ में सीजीटीईटी के लिए सेल गठित करने पर भी विचार है। हालांकि अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। अधिसूचना जारी होते ही राज्य सरकार एनसीटीई के मापदंड का पालन करेगी। हम एजेंडे के हिसाब से तैयार हैं।

- संजय ओझा, संचालक, एससीईआरटी

एक्सपर्ट व्यू

शिक्षकों के लिए अच्छा प्रयास

शिक्षकों की भर्ती के लिए एनसीटीई ने जो मापदंड बनाने की तैयारी की है। वह भविष्य में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर प्रयास है। हालांकि इसमें चुनौती यही होगी कि राज्य में टीईटी में ईमानदारी के साथ एनसीटीई के मापदंड पर कहां तक पालन किया जाएगा। इस पर ध्यान देने की जरूरत होगी।

- बीकेएस रे, शिक्षाविद
Chattisgarh Teacher Eligibility Test ( TET 
 Shiksha Mitra | UPTET 7| Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 
CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET





Read more...