/* remove this */
Showing posts with label information. Show all posts
Showing posts with label information. Show all posts

Tuesday, February 17, 2015

NEWS साबूदाना- शाकाहारी है या मांसाहारी ? #SABDANA

#NEWS साबूदाना- शाकाहारी है या मांसाहारी ?  #SABDANA

***********************
SABUDANA KE BAARE MEIN MENE YEH POST FACEBOOK SE LEE,
KUCH BATEN JANNNE SE BADA DUKH HUAA,
AGAR ISMEN JARA BHEE JHOOTH HAI TO SARKAR MEDIA KO ISKO SANGYAN MEIN LENE CHAIHYE, AURLOGO KO SACH SE AVGAT KARANA CHAHIYE.
AGAR YEH BAAT SACH HAI TO BHEE LOGO KE HAQIQAT SE WAKIF KARAYAA JAANA CHAHIYE,
VRAT / UPVAS KE DORAAN LOG SAHEE VA UCHIT CHEEJEN LE SAKEN, VA CHALE NA JAYEN IS BAAT KA DHYAN RAKHNA CHAHIYE
********************************

साबूदाना- शाकाहारी है या मांसाहारी ?
आइये देखते हैं आपके पंसदीदा साबूदाना बनाने के तरीके को। यह तो हम सभी जानते हैं कि साबूदाना व्रत में खाया जाने वाला एक शुद्ध खाद्य माना जाता है, पर क्या हम जानते हैं कि साबूदाना बनता कैसे है?


आमतौर पर साबूदाना शाकाहार कहा जाता है और व्रत, उपवास में इसका बहुतायत में प्रयोग होता है, लेकिन शाकाहार होने के बावजूद भी साबूदाना पवित्र नहीं है। अब आपके मन में यह प्रश्न भी उठा होगा कि भला यह कैसे हो सकता है?


आइए देखते हैं साबूदाने की हकीक़त को, फिर आप खुद ही निश्चय कर सकते हैं कि आखिर साबूदाना शाकाहारी है या मांसाहारी।

 

साबूदाना किसी पेड़ पर नहीं उगत। यह कासावा या टैपियोका नामक कंद से बनाया जाता है। कासावा वैसे तो दक्षिण अमेरिकी पौधा है, लेकिन अब भारत में यह तमिलनाडु,केरल, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में भी बड़े पैमाने पर उगाया जाता है। केरल में इस पौधे को ‘कप्पा’ कहा जाता है। इस पौधे की जड़ को काट कर साबूदाना बनाया जाता है जो शकरकंदी की तरह होती है। इस कंद में भरपूर मात्रा में स्टार्च होता है। यह सच है कि साबूदाना टैपियोका  कसावा के गूदे से बनाया जाता है, परंतु इसकी निर्माण विधि इतनी अपवित्र है कि इसे किसी भी सूरत में शाकाहार एवं स्वास्थ्यप्रद नहीं कहा जा सकता।

तमिलनाडु प्रदेश में सालेम से कोयम्बटूर जाते समय रास्ते में साबूदाने की बहुत सी फैक्ट्रियाँ पड़ती हैं, यहाँ पर फैक्ट्रियों के आस-पास भयंकर बदबू ने हमारा स्वागत किया।
तब हमने जाना साबूदाने कि सच्चाई को। साबूदाना विशेष प्रकार की जड़ों से बनता है। यह जड़ केरला में होती है। इन फैक्ट्रियों के मालिक साबूदाने को बहुत ज्यादा मात्रा में खरीद कर उसका गूदा बनाकर उसे 40 फीट से 25 फीट के बड़े गड्ढे में डाल देते हैं, सड़ने के लिए। महीनों तक साबूदाना वहाँ सड़ता रहता है।


 

साबूदाना बनाने के लिए सबसे पहले कसावा को खुले मैदान में पानी से भरी बड़ी-बड़ी कुंडियों में डाला जाता है और रसायनों की सहायता से उन्हें लंबे समय तक गलाया-सड़ाया जाता है। इस प्रकार सड़ने से तैयार हुआ गूदा महीनों तक खुले आसमान के नीचे पड़ा रहता है। रात में कुंडियों को गर्मी देने के लिए उनके आस-पास बड़े-बड़े बल्ब जलाए जाते हैं। इससे बल्ब के आस-पास उड़ने वाले कई छोटे-मोटे जहरीले जीव भी इन कुंडियों में गिर कर मर जाते हैं।


 यह गड्ढे खुले में हैं और हजारों टन सड़ते हुए साबूदाने पर बड़ी-बड़ी लाइट्स से हजारों कीड़े मकोड़े गिरते हैं। फैक्ट्री के मजदूर इन साबूदाने के गड्ढो में पानी डालते रहते हैं, इसकी वजह से इसमें सफेद रंग के कीट पैदा हो जाते हैं। यह सड़ने का, कीड़े-मकोड़े गिरने का और सफेद कीट पैदा होेने का कार्य 5-6 महीनों तक चलता रहता है। 


दूसरी ओर इस गूदे में पानी डाला जाता है, जिससे उसमें सफेद रंग के करोड़ों लंबे कृमि पैदा हो जाते हैं। इसके बाद इस गूदे को मजदूरों के पैरों तले रौंदा जाता है। आज-कल कई जगह मशीनों से भी मसला जाता है। इस प्रक्रिया में गूदे में गिरे हुए कीट-पतंग तथा सफेद कृमि भी उसी में समा जाते हैं। यह प्रक्रिया कई बार दोहराई जाती है। पूरी प्रक्रिया होने के बाद जो स्टार्च प्राप्त होता है उसे धूप में सुखाया जाता है। धूप में वाष्पीकरण के बाद जब इस स्टार्च में से पानी उड़ जाता है तो यह गाढ़ा यानी लेईनुमा हो जाता है। इसके बाद इसे मशीनों की सहायता से इसे छन्नियों पर डालकर महीन गोलियों में तब्दील किया जाता है। यह प्रक्रिया ठीक वैसे ही होती है, जैसे बेसन की बूंदी छानी जाती है


 इन गोलियों के सख्त बनने के बाद इन्हें नारियल का तेल लगी कढ़ाही में भूना जाता है और अंत में गर्म हवा से सुखाया जाता है। 

फिर मशीनों से इस कीड़े-मकोड़े युक्त गुदे को छोटा-छोटा गोल आकार देकर इसे पाॅलिश किया जाता है

इतना सब होने के बाद अंतिम उत्पाद के रूप में हमारे सामने आता है मोतियों जैसा साबूदाना।  बाद में इन्हें आकार, चमक और सफेदी के आधार पर अलग-अलग छांट लिया जाता है और बाजार में पहुंचा दिया जाता है, परंतु इस चमक के पीछे कितनी अपवित्रता छिपी है वह तो अब आप जान ही चुके होंगे।



आप लोगों की बातों में आकर साबूदाने को शुद्ध ना समझें। साबूदाना बनाने का यह तरीका सौ प्रतीषत सत्य है। इस वजह से बहुत से लोगों ने साबूदाना खाना छोड़ दिया है।

तो चलिये उपवास के दिनों में (उपवास करें न करें यह अलग बात है) साबूदाने की स्वादिष्ट खिचड़ी या खीर या बर्फी खाते हुए साबूदाने की निर्माण प्रक्रिया को याद कीजिए कि क्या साबूदाना एक खद्य पदार्थ है। ये छोटे-छोटे मोती की तरह सफेद और गोल होते हैं। यह सैगो पाम नामक पेड़ के तने के गूदे से बनता है। सागो, ताड़ की तरह का एक पौधा होता है। ये मूलरूप से पूर्वी अफ्रीका का पौधा है। पकने के बाद यह अपादर्शी से हल्का पारदर्शी, नर्म और स्पंजी हो जाता है।

भारत में इसका उपयोग अधिकतर पापड़, खीर और खिचड़ी बनाने में होता है। सूप और अन्य चीजों को गाढ़ा करने के लिए भी इसका  उपयोग होता है। भारत में साबूदाने का उत्पादन सबसे पहले तमिलनाडु के सेलम में हुआ था। लगभग 1943-44 में भारत में इसका उत्पादन एक कुटीर उद्योग के रूप में हुआ था। इसमें पहले टैपियाका की जड़ों को मसल कर उसके दूध को छानकर उसे जमने देते थे, फिर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर सेंक लेते थे। टैपियाका के उत्पादन में भारत अग्रिम देशों में है। लगभग 700 इकाइयां सेलम में स्थित हैं। साबूदाने में कार्बोहाइड्रेट की प्रमुखता होती है और इसमें कुछ मात्रा में कैल्शियम व विटामिन सी भी होता है।

साबूदाना की कई किस्में बाजार में उपलब्ध हैं। उनके बनाने की गुणवत्ता अलग होने पर उनके नाम बदल और गुण बदल जाते हैं अन्यथा यह एक ही प्रकार का होता है, आरारोट भी इसी का एक उत्पाद है


जब आपको साबूदाना का सत्य पता चल गया है, तो इसे खाकर अपना जीवन दूषित ना करें। कृपया इस पोस्ट को समस्त सधर्मी बंधुओं के साथ शेयर करके उनका व्रत और त्यौहार अशुद्ध होने से बचाएँ



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...

Monday, January 26, 2015

शुभ समाचार - रिपब्लिक डे पर ब्लॉग कमेंटिंग सिस्टम नए रूप में

शुभ समाचार - रिपब्लिक डे पर ब्लॉग कमेंटिंग सिस्टम नए रूप में

काफी समय से एक दो छद्म स्पैमर ने ब्लॉग कमेंट पर लोगो को परेशान कर रखा था ,
जो लोगो के नाम बदल बदल कर रेपीटेड कमेंट करते रहते थे ।

अब इन सबसे आपको निजात मिल जाएगी ।

कमेंट बेन करने के साथ साथ ऐसे फर्जी कमेंटरों को ब्लॉक किया जा सकेगा , साथ ही इनका आई पी एड्रेस भी रिकॉर्ड में आता रहेगा

आप लोगो से एक विनम्र निवेदन है की आप अपने बी  एस ए / डाइट कार्यालय जा कर चयनित लोगो की लिस्ट के फोटो लेकर या इनके टेट रोल नंबर नोट कर ब्लॉग पर उपलब्ध कराएं , जिससे की योग्य अभ्यर्थीयों का ही चयन हो

हम ऐसी सभी लिस्ट ब्लॉग पर प्रकाशित करेंगे , जिस से सभी लोग लाभ उठा सकें

आगे टेट मोर्चा 105 /97 मार्क्स वालों के हित के लिए लड़ता है तो यह एक स्वागत योग्य कदम है

रिपब्लिक डे पर शुभ कामनाओं के साथ





~ ब्लॉग एडिटर
Read more...

Wednesday, January 14, 2015

Why UP Needs More High Court Bench ?

Why UP Needs More High Court Bench ?

Can anyone deny that for 160 judges in the HC of UP, there is only one bench whereas in Maharashtra for 40 judges there are three benches, for 40 judges of Rajasthan HC there are 2 benches and for 42 judges of Madhya Pradesh HC; there is a HC at Jabalpur and 2 Benches at Indore and Gwalior.



In MP - a HC at Jabalpur and 2 Benches at Indore and Gwalior.
In Maharashtra 3 benches :- court has benches in Nagpur, Aurangabad and Panaji


आप अपना वोट दें की इलाहबाद हाई कोर्ट की बेंच कहाँ होनी चाहिए :-
कई सालों से UPTET Candidates कोर्ट केसेस झेल रहे हैं

Please give your openion on Poll -
UP MEIN ALLAHABAD HIGH COURT KEE BENCH KIS JAGH HONEE CHAHIYE, PLEASE IS POLL MEIN BAD CHAD KAR BHAG LEN , JIS SE LOGO KO JANTA KEE RAY JANNE KO MIL SAKE-  Apna Vote Ke Liye Yaha Click Karen Ki UP Mein Allahabad High Court Kee Bench Kahan Honee Chahiye



AAJKAL UP MEIN BADE PEMAANE PAR ALLAHABAD HIGHCOURT KEE BENCH KO LEKAR WAKEEL AANDOLAN KAR RAHE HAIN -

न्यायिक मामलों को मुरादाबाद स्थानांतरित करने का विरोध, जमकर हंगामा
अमर उजाला ब्यूरो
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच को लेकर चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन में मेरठ के न्यायिक मामलों का मुरादाबाद स्थानांतरण करने के बाद अधिवक्ता उग्र हो गए हैं। सोमवार को कचहरी के सभी गेट पर तालाबंदी के बाद पूरा दिन जमकर हंगामा हुआ। जिला जज अमर सिंह को भी अधिवक्ताओं ने बाहर रोक दिया। जब वो किसी तरह भीतर पहुंचे तो अधिवक्ताओं ने हर जगह उनका जमकर विरोध किया और नारेबाजी की।

*********************

AGRA MEIN HIGH COURT BENCH KEE DEMAND :-

जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट होगी लागू : कठेरिया
अमर उजाला ब्यूरो
आगरा। हाईकोर्ट खंडपीठ आगरा में स्थापित कराने के लिए संघर्षरत अधिवक्ता जनांदोलन खड़ा करने के लिए जुटे हंै। 17 जनवरी को महापंचायत है। रविवार को वकीलों ने सांसदों और विधायकों के घर पहुंचकर
उन्हें महापंचायत में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के प्रतिनिधि अरुण सोलंकी, मनीष सिंह, शैलेंद्र रावत, मृगेश कुलश्रेष्ठ, अश्वनी यादव आदि ने सुबह सबसे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री डा. रामशंकर कठेरिया से मुलाकात की। कठेरिया ने फिर दोहराया कि वे जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू कराने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आयोग की रिपोर्ट लागू होगी, इस मसले का हल निकलेगा। उन्होंने महापंचायत में आने का भरोसा दिया। पदाधिकारी फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद चौधरी बाबूलाल के निवास पर पहुंचे। उन्होेंने कहा कि खंडपीठ की स्थापना के लिए सभी दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। बोेले कि मैं पूरी तरह से जुटा हुआ हूं। अधिवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन, विधायक डा. धर्मपाल, गुटियारी लाल दुबेश, सूरज पाल, जगन प्रसाद गर्ग, रणजीत सुमन, वीरू सुमन से भी मिले। सभी ने पंचायत में भागीदारी का भरोसा दिलाया। सभी ने कहा कि यह आंदोलन जनांदोलन बनेगा।



Read more...

आधार कार्ड की डिटेल में ऎसे करवाएं करक्शन - AADHAR CARD DETAILS ONLINE CORRECTION

आधार कार्ड की डिटेल में ऎसे करवाएं करक्शन -
AADHAR CARD DETAILS ONLINE CORRECTION

नई दिल्ली। कभी-कभार ऎसा होता है कि आधार कार्ड में दी गई सूचनाएं गलत या मिस हो जाती है। इन सूचनाओं को दुबारा से ठीक करवाया जा सकता है। इसके अलावा नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि में कुछ करक्शन करवाना हो तो वो भी करवाया जा सकता है।

आधार कार्ड में करक्शन करवाने से संबंधित सारे दिशा-निर्देश यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दिए गए हैं। जो इस प्रकार है-

इनमें करवा सकते हैं करक्शन-
* नाम
*लिंग
*जन्म तिथि
*पता
*मोबाइल नंबर

इन दो तरीकों से करवा सकते हैं करक्शन-

आधार कार्ड में दी गई इन सूचनाओं में करक्शन दो तरीकों (1. ऑनलाइन अथवा 2. डाक) से करवाए जा सकते हैं-

1. ऑनलाइन तरीके से ऎसे करवाएं-

* यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर बांयी तरफ दिए गए "अपडेट योर आधार डाटा" पर क्लिक करें।

*यहां पर एक अलग से पेज दिखाई देगा जहां "अपडेट डाटा ऑनलाइन" पर क्लिक करें।

* इसके बाद अलग से एक पेज खुलेगा जहां आपको किस प्रकार की सूचना में अपडेट करवाना है उनसे संबंधित सारे निर्देश दिए गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण निदेर्श पहले नंबर का है जिसमें लॉगइन पासवर्ड जानने के लिए आपके पास आधार कार्ड में दिया गया मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

* इन निर्देशों को पढ़ने के बाद सबसे नीचे दिए गए "टू सबमिट योर अपडेट/करक्शन रिक्वेस्ट प्लीज" के आगे दिए गए "क्लिक हियर" पर क्लिक करें।

*इसके बाद फिर से एक पेज खुलेगा। यहां ऊपर की पट्टी में 3 महत्वपूर्ण स्टेप दिए गए हैं जिन्हें पूरा करना होता है।

-पहला स्टेप इसमें दिया गया लॉगइन विथ आधार है। इसमें खाली बॉक्स में आधार नंबर डालने हैं। इसके बाद वेरिफिकेशन टेक्सट डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिसें एंटर रिसीव्ड ऑटीपी वाले बॉक्स में डालकर लॉग इन करें।

-दूसरा स्टेप अपलोड डॉक्यूमेंट्स जहां पर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने हैं।

-तीसरा स्टेप स��आधार कार्ड की डिटेल में ऎसे करवाएं करक्शन - Patrika Mobile - -तीसरा स्टेप सलेक्ट बीपीओ सर्विस प्रावाइड एंड सबमिट है। इन्हें पूरा करके सबमिट करने के आधार कुछ दिन बाद आपको नया आधार कार्ड इश्यू कर दिया जाएगा जिसें आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं और प्रिंट करवाकर हार्ड कॉपी ले सकते हैं।

2. डाक के जरिए आधार कार्ड में ऎसे करवाए करक्शन-

* यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर बांयी तरफ दिए गए "अपडेट योर आधार डाटा" पर क्लिक करें।

*सबसे पहले यहां दिए गए दूसरे नंबर के स्टेप "इंस्ट्रक्शंस फोर सेंडिंग अपडेट रिक्वेस्ट थ्रू पोस्ट" पर क्लिक करें। जिसके बाद एक और अलग से पेज खुलेगा। यहां आपका करक्शन फॉर्म भरकर जिस पते पर भेजा जाना है या क्या-क्या दस्तावेज मांगे गए हैं उसकी सारी जानकारी दी गई है।

*इसके बाद यहीं पर दिए गए "आधार डाटा अपडेट/करक्शन फोरम फोर रिक्वेस्ट थ्रू पोस्ट" पर क्लिक करें।

*इसके बाद एक अलग से पेज खुलेगा जिसमें एक खाली फॉर्म दिया गया है। इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर साफ-और स्पष्ट अक्षरों में चाही गई सारी जानकारियां भरें और चाहे गए डॉक्यूमेंट्स की कॉफी सही पते पर भेज दें। इसके बाद आपको नया आधार कार्ड चाहे गए करक्शन के साथ इश्यू कर दिया जाएगा। इसें ऑनलाइन भी प्रिंट करवाकर हार्ड कॉपी निकलवाई जा सकती है।
Read more...

Saturday, December 13, 2014

Chinese company Xiaomi Launches Electric Car , Open a door with New Ideas and Big Revoloution in Car/Automobile Industry

Chinese company Xiaomi Launches Electric Car , Open a door with New Ideas and Big Revoloution in Car/Automobile Industry


चीन की कंपनी जियोमी ने बिजली से चलने वाली कार ला कर एक नयी क्रांति ला दी
कार की कीमत भी लगभग साढ़े तीन लाख है / Xiaomiworld (know as Xiaomistore) has declared its price $5888(Rs 3,52,000)

 Xiaomi Portal for This Car and Its Information :->> http://www.xiaomiworld.com/xiaomi-electric-car.html

 Xiaomi CEO Lei Jun said, “The company is now working with a well-known car enterprise to secretly develop a kind of pure electric automobile, which will be put into mass production in 2015 at the soonest.” Jun was speaking at the China Internet of Vehicles Conference 2014 held earlier this year in Shenzhen. - See more at: http://gadgetlite.blogspot.in/2014/12/xiaomi-electric-car-now-could-be.html#more


Recently, China’s National Development and Reform Commission (NDRC) revealed a set of new regulations that allows non-automotive companies to enter the electric vehicle sector. These regulations however are currently under review and only when passed by the government, would Xiaomi get the green light to launch its first electric car. - See more at: http://gadgetlite.blogspot.in/2014/12/xiaomi-electric-car-now-could-be.html#more
 Xiaomiworld (know as Xiaomistore) has declared its price $5888(Rs 3,52,000)











Read more...

Wednesday, November 26, 2014

बिना बिजली की वाशिंग मशीन

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke

बिना बिजली की वाशिंग मशीन 
Bina bijli ki vashing machine, Washing machines running without Electricity


Desh Kee Khoj, Amazing, Useful Information,
बनारस (वाराणसी) में इंजीनि‍यरिंग के दो छात्रों ने मि‍लकर एक नई तकनीक वि‍कसि‍त कर कमाल कर दि‍या है। इसके माध्‍यम से अब वाशिंग मशीन में कपड़े धोने के लि‍ए बि‍जली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।


बि‍न बि‍जली ही 20 से 30 मि‍नट में ढेर सारे कपड़े आसानी से साफ कर सकेंगे। यह वाशिंग मशीन साइकि‍ल के पैडल के जरि‍ए काम करती है। इससे मोबाइल भी चार्ज हो जाता है। वहीं, यह बि‍जली से चलने वाली वाशिंग मशीन से काफी सस्‍ती होगी। इस तकनीक को वि‍कसि‍त करने वाले दोनों युवक अशोका इंस्टि‍ट्यूट पहड़िया में मेकैनिकल इंजीनियरिंग, फाइनल ईयर के छात्र हैं। बता दें कि‍ अरविंद और दीपक बचपन में अपनी मां द्वारा ढेर सारे कपड़े रोज धोते देख काफी दुखी थे।


मां की परेशानी को देखकर उन्‍होंने ठान लि‍या कि बड़ा होकर उन्‍हें इंजीनि‍यर बनना है। इसके बाद एक ऐसी मशीन बनानी है, जो उनकी मां के लि‍ए हर तरह से लाभदायक हो। इसके लि‍ए उन्‍होंने 2010  में अपने दो साथियों धीरज और नवीन के साथ मिल कर यह सपना साकार करने की कोशिश शुरू की। परि‍णाम यह हुआ कि‍ मार्च 2014 में उनके मि‍शन को कामयाबी मिली। दीपक के पिता एक मामूली जनरल स्टोर चलाते हैं, जबकि‍ अरविंद के पिता इंजीनियर हैं।


यह वाशिंग मशीन बिजली से नहीं, बल्कि साइकिलिंग के जरिए चलेगी। इसके बकेट में बुली लगा है, जो कपड़ों को रोटेट (घुमाता) करता है। 20-30 मिनट चलाने पर 100-120 कैलोरी ऊर्जा शरीर में बनती है। एक बार में सात से आठ कपड़े धोए जा सकते हैं। पानी गिरा देने पर बुली ड्रायर का भी काम करता है। वाशिंग मशीन की ऊर्जा से मोबाइल भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है। स्वास्‍थ्‍य के लिए लाभदायक, क्‍योंकि‍ इसमें साइकिलिंग व्यायाम भी हो जाता है।



-यह वाशिंग मशीन बिजली से नहीं, बल्कि साइकिलिंग के जरिए चलेगी।
-इसके बकेट में बुली लगा है, जो कपड़ों को रोटेट (घुमाता) करता है। 
-20-30 मिनट चलाने पर 100-120 कैलोरी ऊर्जा शरीर में बनती है।  
-एक बार में सात से आठ कपड़े धोए जा सकते हैं। 
-पानी गिरा देने पर बुली ड्रायर का भी काम करता है। 
-वाशिंग मशीन की ऊर्जा से मोबाइल भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है। 
-स्वास्‍थ्‍य के लिए लाभदायक, क्‍योंकि‍ इसमें साइकिलिंग करनी पड़ती है।



क्या कहते हैं इंस्टि‍ट्यूट के डायरेक्टर: अशोक इंस्टि‍ट्यूट के डायरेक्टर अमित मौर्या ने बताया कि‍ वाशिंग मशीन के बकेट में बुली लगा है, जो कपड़ों को अंदर रोटेट करता है। साइकि‍ल के पैडल से बुली कनेक्टेड है। इससे आठ वोल्ट तक ऊर्जा भी जेनरेट (उत्‍पन्‍न) होती है। इससे मोबाइल आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस पर कुल लागत मात्र 1400 रुपए आई है। उन्‍होंने कहा कि‍ प्रतिभावान छात्रों के प्रोजेक्ट पर संस्‍थान आर्थिक मदद भी करता है।

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Read more...

Sunday, November 16, 2014

ROCHAK JANKAREE

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


ROCHAK JANKAREE

कुछ रोचक जानकारी क्या आपको पता है ?

1. 📚 चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है...
2. 📚 जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है...
3.📚 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती...
4.📚 बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता....
5.📚 कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता...
6.📚 स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं...
7.📚 सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है...
8.📚 जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते...
9.📚 फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिगरी नही है...
10.📚 आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं...
11.📚 अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो...
12.📚 दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है.....
13.📚 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं...
14.📚 खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं...
15.📚 माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अदांजा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का...
16.📚 पढना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ नही पाते...
17.📚 अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी...
18.📚 आप सोचना बंद नही कर सकते.....
19.📚 चींटीयाँ कभी नही सोती...
20.📚 हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता...
21.📚 जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है...
22.📚 नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहलेरखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक रहा था...
23.📚 पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15,000मीटर से ऊँचा होना संभव नही है...
23.📚 शहद हजारों सालों तक खराब नही होता..
24.📚 समुंद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है...
25.📚 कुछ कीडे भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते है....
26.📚 छींकते वक्त दिल की धडकन 1 मिली सेकेंड के लिए रूक जाती है...
27.📚 लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है...
28.📚 हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.....
29.📚 बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं...
30.📚 आप को कभी भी ये याद नही रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था...
31.📚 हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है...
32.📚 कंगारू उल्टा नही चल सकते...
33.📚 इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आती है...
34.📚 एक गिलहरी की उमर,, 9 साल होती है...
35.📚 हमारे हर रोज 200 बाल झडते हैं...
36.📚 हमारा बांया पांव हमारे दांये पांव से बडा होता हैं...
37.📚 गिलहरी का एक दांत हमेशा बढता रहता है....
38.📚 दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया
की गरीबी 4 बार खत्म की जा सकती है...
39.📚 एक शुतुरमुर्ग की आँखे उसके दिमाग से बडी होती है...
40.📚 चमगादड गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुडती है...
41.📚 ऊँट के दूध की दही नही बन सकता...
42.📚 एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिवित रह सकता है...
43.📚 कोका कोला का असली रंग हरा था...
44.📚 लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था...
45.📚 रूपए कागज से नहीं बल्कि कपास से बनते है...
46.📚 स्त्रियों की कमीज के बटन बाईं तरफ जबकि पुरूषों की कमीजके बटन दाईं तरफ होते हैं...
47.📚 मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है.
48.📚 मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है...
49.📚 फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं


मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

****************
AAPKA YEH COMMENT BLOG PAR ACHHAAA LAGAA ->>>>>>>>>>>>>>

Tнe ριℓιвнeeт яєѕєяνє тιgєя said...

    ओ…रिक्शे वाले, आजाद नगर चलोगे?
    ‘सज्जन व्यक्ति जोर से चिल्लाया।
    ‘हाँ-हाँ क्यों नहीं?’ रिक्शे वाला बोला।
    ‘कितने पैसे लोगे?
    ’‘बाबू जी दस रुपए।’‘
    अरे दस रुपए बहुत ज्यादा हैं मैं पाँच रुपए दूँगा।
    ’रिक्शे वाला बोला,‘साहब चलो आठ…
    ’‘अरे नहीं मैं पाँच रुपए ही दूँगा।
    ’रिक्शेवाला सोचने लगा, दोपहर हो रही है जेब में केवल बीस रुपए हैं, इनसे बच्चों के लिए एक समय का भरपेट खाना भी पूरा नहीं होगा।
    मजबूर होकर बोला ठीक है साब बैठो।
    रास्ते में रिक्शे वाला सोचता जा रहा था, आज का इंसान दूसरे इंसान को इंसान तो क्या जानवर भी नहीं समझता।
    ये भी नहीं सोचा यहाँ से आजाद नगर कितनी दूर है, पाँच रुपए कितने कम हैं। मैं भी क्या करूँ ? मुझे भी रुपयों की जरूरत है इसलिए इसे पाँच रुपए में पहियों की गति के साथ उसका दिमाग भी गतिशील था।
    आजाद नगर पहुँचने के बाद जैसे ही वह रिक्शे से नीचे उतरा। एक भिखारी उसके सामने आ गया। सज्जन व्यक्ति ने अपने पर्स से दस रुपए उस भिखारी को दे दिए और पाँच रुपए रिक्शे वाले को।
    रिक्शेवाला बोला, साहब मेरे से अच्छा तो यह भिखारी रहा जिसे आपने दस रुपए दिए। मैं इतनी दूर से लेकर आया और मेरी मेहनत के सिर्फ पाँच रुपए ?
    ’सज्जन व्यक्ति बोला, ‘भिखारी को देना पुण्य है। मैंने उसे अधिक रुपए देकर पुण्य कमाया है।
    ’‘और जो मेरी मेहनत की पूरी मजदूरी नहीं दी ऐसा करके क्या तुम पाप के भागीदार नहीं? ’रिक्शेवाले ने कहा।
    उसकी बात सुनते ही सज्जन व्यक्ति को क्रोध आ गया। वह बोला -’तुम लोगों से मुँह लगाना ही फिजूल है।

    .
    .
    याद रखें :-(..अगर आप किसी गरीब को सताकर और भिखारी को भीख देकर ये सोचते हो कि आपने पुण्य कमाया है तो आप गलत हो।)

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2014/11/social-media-and-petrol-rate.html#ixzz3JFXrsR1N





Read more...

Saturday, November 15, 2014

सूरज, वाह वाह ! ऊर्जा का क्या अद्भुत स्रोत है

सूरज, वाह वाह ! ऊर्जा का क्या अद्भुत स्रोत  है

वैकल्पिक ऊर्जा का संसार अद्भुत और निराला है उसमें सौर ऊर्जा नंबर वन पर है ।
भविष्य में दूसरे तारों से भी ऊर्जा लेने  का प्रबंध होने वाला है , वैज्ञानिकों की योजना है की मंगल ग्रह पर सोलर ऊर्जा आधारित रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाये , और
उनके ही द्वारा इंसान के रहने लायक प्रबंध किया जाये ।
उसके बाद तमाम मंगल ग्रह के खनिज पदार्थों और दूसरे ग्रहों के खनिज पदार्थों को उपयोग में लाना शुरू किया जाये

समस्त संसार ऊर्जा से चल रहा है , और धीरे धीरे इतना विकास किया जाये की तारों की ऊर्जा का उपभोग कर सकें

तब तक देखते हैं की सौर ऊर्जा का क्या हाल है


सूरज, वाह वाह ! ऊर्जा का क्या अद्भुत स्रोत  है-  जी हाँ यह अभूतपूर्व   किसी और के नहीं बल्कि अब से तकरीबन अस्सी वर्षों पूर्व ही अमरीकी महान अन्वेषक व अद्भुत उद्यमी थॉमस अल्वा एडिसन के थे।सन् 1930 में ही अपने अभिन्न मित्रों व सहयोगियों हेनरी फोर्ड व हार्वे फायरस्टोन से उन्होने यह बात कही थी कि ' मैं तो अपना सारा धन सूरज व सौर-ऊर्जा पर लगा सकता हूँ।
ऊर्जा का क्या अद्भुत स्रोत  है ?


हालाँकि एडिसन  ने जब यह भविष्य के ऊर्जा स्रोत  के रूप में सौर-उर्जा की प्रधानता के प्रति घोषणा की थी ,उसके एक दशक पूर्व ही आइंस्टीन ने फोटोवोल्टेयिक सेल की खोज कर दी थी जिससे की प्रकाशऊर्जा को विद्युतऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है, परंतु उस समय सौर ऊर्जा के किसी व्यावसायिक उपयोग या इसका बिजली के उत्पादन हेतु हाइड्रोकार्बन स्रोतों के विकल्प के रूप में सोचना दूर की कोडी थी



जहाँ दो दशकों पूर्व हमारी उर्जा-आवश्यकताओं की आपूर्ति  में सौरऊर्जा का योगदान नगण्य,1.5 प्रतिशत से भी कम था,वहीं आज इसका योगदान बढ़कर पाँच प्रतिशत हो गया है।ऊर्जा विश्लेषकों का मानना है कि यदि सौरऊर्जा की वर्तमान उल्लेखनीय वृद्धि जारी रही तो वर्ष 2025 तक विश्व की सभी ऊर्जा आवश्यकताओं के लगभग चौथाई हिस्से की आपूर्ति सौर उर्जा से ही होगी।

सोलर पैनल
 हमारे देश में भी सौर ऊर्जा के अधिकतम वैकल्पिक उपयोग हेतु जवाहरलाल नेहरू सौर अभियान शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत 20000 मेगावाट ग्रिडपावर बिजली,2000 मेगावाट ग्रिड के इतर घरेलू उपयोग की बिजली,गरम पानी हेतु 20 मिलियन वर्गमी.सोलरताप पैनल व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकाश हेतु 20 मिलियन वर्गमी. सोलर पैनल लगाने की योजना है।






सोलर हीटर
भविष्य में हमें अपनी अधिकांश दैनिक उर्जा आवश्यकता- जैसे घर में रोशनी,गरम पानी,वातानुकूलन,खाने पकाने हेतु ईंधन,घर व कार्यालय में उपयोग आने वाले इलेक्टॉनिक उपकरणों हेतु बिजली,व्यक्तिगत वाहन इत्यादि, की आपूर्ति हेतु सौरउर्जा पर ही निर्भर रहना होगा। शहरों में बिजली की भारी समस्या को देखते हुये लोग बिजली के गीजर के बजाय सोलर वाटर का अधिकांशत: उपयोग पहले ही करना शुरू कर दिये हैं।इसी तरह बड़े सामूहिक भोजनगृहों,बड़े-बड़े होटलों रेस्तराँ में भी भोजन पकाने ,पानी गरम करने ,भवन प्रकाश व वातानुकूलन में सौरऊर्जा का भारी स्तर पर उपयोग पहले ही हो रहा है।


************


आपको यह जानकर सुखद आश्यर्य होगा कि बंगलौर जैसे शहरों की ट्रैफिक लाइटिंग प्रणाली शत्-प्रतिशत् सौर ऊर्जा पर ही आधारित है।इसी तरह हाईवेज व स्ट्रीट लाइटिंग में सौर ऊर्जा का वृहत् स्तर पर शुरू हो गया है।एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे शहर की स़ड़के शीघ्र ही सोलर स्ट्रीट लाइट से ही जगमग दिखाई देंगे।











**************
सोलर पावर्ड सैटेलाइट

जैसा हमें पता ही है कि हमारे अंतरिक्ष यान व संचार-उपग्रह पूर्णरूपेण और आजीवन सौर ऊर्जा से ही संचालित होते हैं।

एक तरफ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बढ़ती ऊर्जा दक्षता और दूसरी ओर सौर उर्जा उपकरणों में निरंतर तेजी से हो रहे विकाश व उन्नति के कारण अब यह संभव दिखता है कि हमारी दैनंदिन ऊर्जा की अधिकांश आवश्यकतायें सूरज के प्रकाश से ही पूरी हो सकती हैं और हमारे मन से यही उद्गार निकलेगा कि- सूरज, वाह ! ऊर्जा का क्या अद्भुत श्रोत है ।


Information Sabhaar : http://ddmishra.blogspot.in/
Read more...

Saturday, October 25, 2014

भाई दूज की सभी भाई बहनो की शुभकामनाएँ

भाई दूज की सभी भाई बहनो की शुभकामनाएँ



आज का दिन है ख़ास,
भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
प्यार और विश्वास बरक़रार रहे,
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
यही कामना करती हूँ मेरे भाई,
हमारा बंधन मज़बूत बना रहे,
भाई दूज की है ये शुभकामनायें




Read more...

Sunday, August 10, 2014

रक्षा बंधन पर्व पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं

रक्षा बंधन पर्व पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं 





Read more...

Sunday, June 22, 2014

आज के सिस्टम पर प्रहार करता बेहतरीन लेख

आज के सिस्टम पर प्रहार करता बेहतरीन लेख

अनजान लेखक ने गांव में दी जाने वाली शिक्षा पर एक बेहतरीन व्यंग्य लेख लिखा है 

आज विद्यालय में बहुत चहल पहल है । सब कुछ साफ - सुथरा , एक दम सलीके से ।सुना है निरीक्षण को कोई साहब आने वाले हैं । पूरा विद्यालय चकाचक ।
नियत समय पर साहब विद्यालय पहुंचे । ठिगना कद , रौबदार चेहरा , और आँखें तो जैसे जीते जी पोस्टमार्टम कर दें ।
पूरे परिसर के निरीक्षण के बाद उनहोंने कक्षाओं का रुख किया ।
कक्षा पांच के एक विद्यार्थी को उठा कर पूछा , बताओ देश का प्रधान मंत्री कौन है ?
बच्चा बोला -जी राम लाल ।
साहब बोले -बेटा प्रधान मंत्री ?
बच्चा - रामलाल ।
अब साहब गुस्साए - अबे तुझे पांच में किसने पहुंचाया ? पता है मैं तेरा नाम काट सकता हूँ ।
बच्चा - कैसे काटोगे ? मेरा तो नाम ही नहीं लिखा है । मैं तो बाहर बकरी चरा रहा था । इस मास्टर ने कहा कक्षा में बैठ जा दस रूपये मिलेंगे । तू तो ये बता रूपये तू देगा या मास्टर ?
साहब भुनभुनाते हुवे मास्टर जी के पास गए , कडक आवाज में पूछा - क्या मजाक बना रखा है । फर्जी बच्चे बैठा रखे हैं । पता है मैं तुम्हे नौकरी से बर्खास्त कर सकता हूँ ।
 

गुरूजी - कर दे भाई । मैं कौन सा यहाँ का मास्टर हूँ । मास्टर तो मेरा पड़ोसी दुकानदार है । वो दुकान का सामान लेने शहर गया है । कह रहा था एक खूसट साहब आएगा , झेल लेना ।
 

अब तो साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर । पैर पटकते हुए प्रधानाध्यापक के सामने जा पहुंचे । चिल्लाकर बोले , " क्या अंधेरगर्दी है , शरम नहीं आती । क्या इसी के लिए तुम्हारे स्कूल को सरकारी इमदाद मिलती है । 
पता है ,मैं तुम्हारे स्कूल की मान्यता समाप्त कर सकता हूँ ।
जवाब दो प्रिंसिपल साहब ।
 

प्रिंसिपल ने दराज से एक सौ की गड्डी निकाल कर मेज पर रखी और बोला - मैं कौन सा प्रिंसिपल हूँ । प्रिंसिपल तो मेरे चाचा हैं । प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते हैं । आज एक सौदे का बयाना लेने शहर गए हैं । कह रहे थे , एक कमबख्त निरीक्षण को आएगा , उसके मुंह पे ये गड्डी मारना और दफा करना ।
 

साहब ने मुस्कराते हुए गड्डी जेब के हवाले की और बोले - आज बच गये तुम सब । अगर आज मामाजी को सड़क के ठेके के चक्कर में शहर ना जाना होता , और अपनी जगह वो मुझे ना भेजते तो तुम में से एक की भी नौकरी ना बचती


Tags : News, Vichhar, information, RTE, Teacher Eligibility Test (TET), Teacher Eligibility Test Exam Paper, NCTE,
Read more...

Thursday, June 19, 2014

Blog Par Jaankareeyan Dene Vaale Ko Abhaar


Hamaare Blog Par Formula aur TMNTBN aadi ne Bahut Hee Umdaa Tarh Se Jaankareeyn Dee,

Aur Ham Unka Abhaar Vyakt Karte Hain,

Dhanywaad

Blog Editor



Read more...

Tuesday, June 17, 2014

No Attestation of Document Required in UP


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

 No Attestation of Document Required in UP

Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)




Read more...

Friday, June 13, 2014

Good Info Collected from Internet

Good Info Collected from Internet

Android SECRET Codes
*-*-*-*-*-*-*-* -*-*-*-*-*-*-*- *-*-*-*-
1. IMEI Number – *#06#
2. Phone Information, Usage and Battery – *#*#4636#*#*
3. Enter Service Menu On Newer Phones – *#0*#
4. Enable Test Mode for Service – *#*#197328640#* #*
5. Backup All Media Files – *#*#273282*255* 663282*#*#*
6. Wireless LAN Test – *#*#232339#*#*
7. Detailed Camera Information – *#*#34971539#*# *
8. Back-light Test – *#*#0842#*#*
9. Test the Touchscreen – *#*#2664#*#*
10. Vibration Test – *#*#0842#*#*
11. USB Logging Control – *#872564#
12. Complete Software and Hardware Info – *#12580*369#
13. Diagnostic Configuration – *#9090#
14. FTA Software Version – *#*#1111#*#*
15. Reset the Data Partition to Factory State – *#*#7780#*#*
16. HSDPA/HSUPA Control Menu – *#301279#
17. View Phone Lock Status – *#7465625#
18. System Dump Mode – *#9900#
19. Hidden Service Menu For Motorola Droid – ##7764726
20. Format Your Device To Factory State (will delete everything on your phone) – *2767*3855#


Disclaimer : Information given here is taken from Internet and not tested by Blogger.
Therefore it is on your own risk to use above codes.


Read more...

Saturday, June 7, 2014

Information : पेट्रोल पम्प पर 10 चीटिंग्स, बचने के उपाय


पेट्रोल पम्प पर 10 चीटिंग्स, बचने के उपाय
10 Cheatings at Petrol Pumps, Tricks and Tips to Alert


मीटर रीडिंग:- कई बार आप पेट्रोल भरवाने गए और मीटर नहीं देखा। हो सकता है मीटर में पहले से कोई फीगर रन कर रहा हो और आपको उसी फीगर के आगे से पेट्रोल मिले। यानि की अगर मीटर में पहले से 100 रूपए का फीगर चल रहा है तो आपको 1000 रूपए का नुकसान तय है। पेट्रोल भरने वाले से पहले उस फिगर को जीरो करने 







जीरो देखा की नहीं:- हो सकता है आपको बातों में लगाकर पेट्रोल पम्पकर्मी जीरो तो दिखाए, लेकिन मीटर में आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करे। आजकल सभी पेट्रोल पम्प पर डीजीटल मीटर होते हैं। इनमें आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल फीगर और मूल्य पहले ही भरा जाता है। इससे पेट्रोलपम्प कर्मी की मनमानी और चीटिंग करने की गुजांइश बेहद कम हो जाती है





रीडिंग हो इससे स्टार्ट:- पेट्रोल पम्प मशीन में जीरो फीगर तो आपने देख लिया, लेकिन रीडिंग स्टार्ट किस फीगर से हुई। सीधे 10, 15 या 20 से। मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट हो। अगर 3 से ज्यादा अंक पर जम्प हुआ तो समझो आपका नुकसान भी उतना ही होगा 






मीटर चला रहा तेज:- आपने पेट्रोल आर्डर किया और मीटर बेहद तेज चल रहा है, तो समझिए कुछ गड़बड़ है। पेट्रोलपम्पकर्मी को मीटर की स्पीड नार्मल करने को कहे। हो सकता है तेज मीटर चलने से आपकी जेब कट रही हो। 





कब भरवा रहे हैं पेट्रोल:- आप पेट्रोल कब भरवा रहे हैं, यह पहलू भी महत्वपूर्ण है। अगर आप दोपहर को पेट्रोल भरवा रहे हैं तो आपका फायदा कम होगा। सुबह और रात में पेट्रोल भरवाने में आप उसी पैसे में ज्यादा फायदा ले सकते हैं। पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल को स्टोर करने के लिए थोड़ी दूर पर टैंक बनाया जाता है। यह जमीन से 4 से 6 मीटर नीचे बनाया जाता है। यहां स्टोर पेट्रोल को गर्म होने में गर्मी दोपहर में ही मिलती है। इसका मतलब है कि सुबह और रात को तापमान कम रहता है और पेट्रोल जमा हुआ रहता है। और जब आप सुबह/रात में पेट्रोल भरवाते हैं तो आपको उसी पैसे में प्वांइट-टू-प्वाइंट पेट्रोल मिलता है और आपका माइलेज ज्यादा रहता है। जबकि दोपहर में पेट्रोल का घनत्व फैलता है और आपको कम पेट्रोल मिलता है। 






डिजीटल मीटर वाले पम्प पर ही जाएं:- देश में लगातार पुरानी पेट्रोल पम्प मशीनें हटाई जा रहीं हैं और डीजीटल मीटर वाले पम्प इंस्टाल किए जा रहे हैं। आपभी ध्यान रखें, हमेशा डीजीटल मीटर वाले पेट्रोल पम्प से ही पेट्रोल/डीजल भरवाएं। पुरानी पेट्रोल पम्प मशीनों में कम पेट्रोल भरे जाने की पूरी संभावना रहती है 






सूने पम्प पर न जाएं:- हमेशा पेट्रोल उसी पम्प से भरवाएं जहां कुछ लोग पेट्रोल लेने के लिए मौजूद हों। अगर आप सूने पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल भरतवाते हैं, तो आपको पेट्रोल कम मिल सकता है। ध्यान रखें, अगर आप सूनी पेट्रोल पम्प मशीन से पेट्रोल ले रहे हैं तो, नोजॅल में पेट्रोल आने से पहले वाली हवा आपकी गाड़ी की टंकी में भर जाए और आपको कुछ प्वाइंट्स का नुकसान हो जाए -





रिजर्व से पहले भरवाएं पेट्रोल:- बहुत कम लोगों को पता है कि खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है। इसका कारण है कि जितना खाली आपका टैंक होगा, उतनी ही हवा टैंक में मौजूद रहेगी। ऎसे मे आप पेट्रोल भरवाते हैं, तो हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम मिलेगी। इसलिए कम से कम टैंक के रिजर्व तक आने का इंतजार नहीं करें। आधा टैंक हमेशा भरा रखें। 





रूक-रूक कर चल रहा मीटर:- अक्सर आपने देखा होगा कि पेट्रोल भरने के समय मीटर बार-बार रूक जाता है। लेकिन इसी तरह रूक-रूक कर आपको मांगा गया पेट्रोल दे दिया जाता है। खबरदार, ऎसे पेट्रोल पम्प में खराबी होती है। बार-बार रूकने से आपको कई प्वाइंट्स का नुकसान होता है



स्टाइल छोड़ें, उतरें कार से:- अधिकांश लोग जब अपनी कार में पेट्रोल/डीजल भरवाते हैं तो गाड़ी से नीचे नहीं उतरते हैं। इसका फायदा उठाते हैं पेट्रोलपम्पकर्मी। पेट्रोल भरवाते समय कार से उतरें और मीटर के पास खड़े हों और सेल्सकर्मी की सारी गतिविधियों को देखें। इससे आपके साथ चीटिंग होने के मौके बेहद कम हो जाते हैं -


News Information Source / Sabhaar : Social Media Facebook & patrika news paper



Read more...

Friday, April 25, 2014

Registered Post Tracking

Registered Post Tracking


  Registered post (starting with "R") can now be tracked just like speed post :

1)Speed post (XX000000000IN)

http://services.ptcmysore.gov.in/Speednettracking/Track.aspx

2)Registered Post (RXXXXXXXXXXIN)

http://services.ptcmysore.gov.in/RNetTracking/


Read more...

Sunday, April 20, 2014

Information : पाखंडी लोगों का पर्दा फाश करने को आगे आयी संस्था

Information : पाखंडी लोगों का  पर्दा फाश करने को आगे आयी  संस्था


पंजाब तर्कशील सोसाइटी नें ईनाम की रकम दस लाख से बढ़ाकर अब एक करोड़ रूपए कर दी है! कोई भी संत, योगी, ज्योतिष, भविष्यवक्ता, ईश्वर-दूत आदि अपनी किसी भी चमत्कारिक शक्तियों का प्रदर्शन करके यह रकम जीत सकता है! पूरी जानकारी यहाँ है - http://www.tarksheel.com/?page_id=9


पंजाब तर्कशील सोसाइटी नें निम्न जानकारी के साथ चेलेंज / चुनौती दी है  : -

OUR CHALLENGE – win Rupees 1 Crore

Godmen, saints, yogis, psychics, fortune tellers, telepathists and others who claim they have acquired miraculous powers through spiritual exercises, divine gifts or meditation could win award of One Crore Rupees ($200000) if they were able to perform any one of the following “miracles”.:
  1. Read the serial number of a sealed-up currency note.
  2. Produce an exact replica of a currency note.
  3. Stand stationary on burning cinders for half a minute without blistering the feet with the help of his god.
  4. Materialise from nothing an object we ask.
  5. Move or bend a solid object using psychokinetic power.
  6. Read the thought of another person using telepathic powers.
  7. Make an amputated limb grow even one inch by prayer, spiritual powers, Lourdes water, holy ash, prayer, blessings etc.
  8. Levitate in the air by Yogic power or any other power.
  9. Stop the heart beat for five minutes by Yogic power.
  10. Walk on water.
  11. Leave the body in one place and materialise in another place.
  12. Stop breathing for thirty minutes by Yogic power.
  13. Develop creative intelligence or get enlightened through transcendental or any other type of meditation.
  14. Speak an unknown language as a result of rebirth or by being possessed by holy or evil spirit.
  15. Produce a spirit or ghost to be photographed.
  16. Disappear from a film when photographed as Uri Geller claimed.
  17. Get out of a locked room by divine power.
  18. Increase the quantity by weight of a substance.
  19. Detect a hidden object.
  20. Convert water into petrol or wine.
  21. Convert wine into blood.
  22. Pick out correctly – Within a Margin of five percent error – those males, females, the living and the dead from a set of ten palm prints or ten astrological charts giving the exact time of birth correct the minute, and places of birth with their latitudes and long longitudes.
This challenge is ruled by the following conditions:
  1. The person who accepts the challenge, whether he or she wants our reward or not, should deposit 10000/- ($200) as an entry fee to us. We insist on this fee, which will be refunded in the event of his or her winning the test, just to deter the inundation of amateur contestants chasing cheap publicity, who would waste our valuable time, money and energy.
  2. A person will be considered an acceptor of the challenge only after he or she makes the earnest deposit, and no communication will be made with anyone who fails to do so.
  3. After the deposit of submission fee, the claims of person will be tested by us, in public, on a mutually appointed day. All tests will be held in our local town.
  4. If a person fails in the test or to face the test, his deposit will be forfeited. If he wins our test, his deposit will be refunded with the award.
  5. All tests will be conducted under fraud-proof conditions up to our fullest satisfaction.
  6. Anyone who wishes to correspond must send a self-addressed stamped envelope, or a money order of an equal cost.
Head Office : Tarksheel Niwas, BARNALA-148101 (Punjab) INDIA.
Phone Numbers : +91- 1679-241744, Fax : +91-1679-41744


Read more...

Friday, June 29, 2012

स्वदेशी और विदेशी उत्पाद !


स्वदेशी और विदेशी उत्पाद !


श्रेणिया स्वदेशी अनुष्ठान ( कंपनिया )विदेशी  ( ईस्ट इंडिया कंपनिया ) 
दन्त मंजन / पेस्टविको वज्रदंती, बैद्यनाथ, चोइस, नीम, डाबर , एंकर, मिस्वाक, बबूल, प्रोमिस, दन्त कांति दन्त मंजन।अधिकतर दन्त पेस्ट हड्डियों के पावडर से बनते है, जेसे कोलगेट, हिंदुस्तान यूनिलीवर ( पहले हिन्स्तान लीवर ), क्लोस-अप, पेप्सोडेंट, एम, सिबाका, एक्वा फ्रेश, एमवे, ओरल बी, क्वांटम आदि ।
दन्त ब्रश
( दन्त साफ करने का उपकरण )
प्रोमिस, अजय, अजंता, मोनेट, रोयल, क्लास्सिक, डोक्टर स्ट्रोक ।कोलगेट, क्लोस-अप, पेप्सोडेंट, सिबाका, अक्वा फ्रेश, ओरल-बी, हिंदुस्तान लीवर ।
स्नान करने का साबुननिरमा , मेदिमिक्स, निम्, नीमा, जस्मीन, मेसोर सेंडल, कुटीर, सहारा, पार्क अवेन्यु, सिंथोल, हिमानी ग्लिसरीन, फिर फ्लो, न १, शिकाकाई, गंगा, विप्रो, संतूर, काया कांति, काया कांति एलो वेरा ।हिंदुस्तान यूनिलीवर, लो' ओरीअल , लाइफ ब्वाय ( कोई डर नहीं ) , ले सेंसि, डेनिम, चेमी, डव, रेविओं, पिअर्स, लक्स, विवेल, हमाम, ओके, पोंड्स, क्लिअर्सिल, पमोलिवे, एमवे, जोनसन बेबी, रेक्सोना, ब्रिज , डेटोल ।
शेम्पू, ( बाल धोने के लिए )विप्रो, पार्क अवेन्यु, स्वस्तिक, आयुर, केश निखर, हेअर एंड केअर, नैसिल, अर्निका, वेलवेट, डाबर, बजाज, नेल, लेवेंडर, गोदरेज, वाटिका ।हेलो कोलगेट पामोलिव, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लक्स, क्लिनिक प्लस, रेव्लों, लक्मे, पी एंड जी , हेड एंड शोल्डर, पेंटीन, डव, पोंड्स, ओल्ड स्पेस, शोवर तो शोवर, जोहानसन बेबी ।
कपडे / बर्तन धोने का पावडरटाटा शुद्ध, नीमा, सहारा, लो' ओरीअल , निरमा, स्वस्तिक, विमल, हिपोलिन, देना, ससा, टी सीरिज, डोक्टर देत, घडी डिटर्जन, गेंतिल, उजाला, रानिपल, निरमा, चमको, दीपहिंदुस्तान यूनिलीवर, सर्फ़, रीन, सनलाईट, व्हील, विम, अरिअल, टाइड, हेंको, रेविअल, एमवे, क्वांटम, वुल्वाश, इजी, रोबिन ब्लू, टिनापोल, स्काईलार्क
दाढ़ी / शेविंग बनाने की क्रीमपार्क अवेन्यु, प्रिमीअम, वि जोन, लो' ओरीअल , इमामी, बलसारा, गोदरेजओल्ड स्पाइस, पामोलिव, पोंड्स, जिलेट, एरास्मिक, डेनिम, यार्डली
दाढ़ी / शेविंग पत्ती / ब्लेड टोपाज, गेलंत ( gallant), सुपरमेक्स, लसर, एस्क्वेर, सिल्वर प्रिंस, प्रिमिअमजिलेट, सेवन 'ओ' क्लोक, एरास्मिक, विल्मेन, विल्तेज आदि
क्रीम / पावडरबोरोसिल, आयुर, इमामी, विको, बोरोप्लस, बोरोलीन, हिमामी, नेल, लावेंदर, हेअर एंड केअर, निविय, हेवन्स, सिंथोल, ग्लोरी, वेलवेट (बेबी)हिंदुस्तान यूनिलीवर, फेअर एंड लवली, लक्मे, लिरिल, डेनिम, रेव्लों, पी एंड जी, ओले, क्लिएअर्सिल, क्लिएअर्तोन, चारमी, पोंड्स, ओल्ड स्पाइस, डेटोल ( ले १००% श्योर) , जॉन्सन अँड जॉन्सन
वस्त्र रेडीमेडकेम्ब्रिज, पार्क अवेन्यु, ओक्जेम्बर्ग ( ओक्सेम्बेर्ग) बॉम्बे डाइंग, रफ एंड टफ, ट्रिगर, किलर जींस, पिटर इंग्लेंड, डीजे अँड सी ( DJ&C ) ये हमारी ही मानसिकता है की हमारी कंपनिया हमें लुभाने के लिए अपने उत्पादों का विदेशी नाम रखती है ।व्रेंग्लर, नाइकी, ड्यूक, आदिदास, न्यूपोर्ट, पुमा आदि
धड़ियाँएच एम टी,  टाइटन, मेक्सिमा, प्रेस्टीज, अजंता   आदि राडो, तेग हिवर, स्विसको, सेको, सिटिजन, केसिओ
पेन पेन्सिलशार्प, सेलो, विल्सन, टुडे, अम्बेसेडर, लिंक, मोंतेक्स, स्टिक, संगीता, लक्जर, अप्सरा, कमल, नटराज, किन्ग्सन, रेनोल्ड, अप्सरा,पारकर, निच्कोल्सन, रोतोमेक, स्विसएअर , एड जेल, राइडर, मिस्तुबिशी, फ्लेअर, यूनीबॉल, पाईलोट, रोल्डगोल्ड
पेयदुग्ध, लस्सी, ताजे फलों के रस, निम्बू पानी,नारियल का पानी, मिल्कशेक, ठंडाई, जलजीरा, रूह अफजा, रसना, फ्रूटी, एपी फ़िज़, ग्रेपो, जम्पिं, शरबत , डावर्स , एलएमएन, जलानी जलजीरा आदि( एक घंटे में चार कोल्ड ड्रिंक पिने से मृत्यु निश्चित है ) धीमा जहर कोका कोला, पेप्सी, फेंटा स्प्राईट, थम्स-अप, गोल्ड स्पोट, लिम्का, लहर, सेवन अप, मिरिंडा, स्लाइस, मेंगोला, निम्बुज़ आदि
चाय काफीटाटा, ब्रह्मपुत्र, असम, गिरनार, वाघ बकरी, दिव्य पेयलिप्टन, टाइगर, ग्रीन लेबल, येलो लेबल, चिअर्स, ब्रुक बोंड रेड लेबल, ताज महल, गोद्फ्रे फिलिप्स, पोलसन, गूद्रिक, सनराइस, नेस्ले, नेस्केफे, रिच , ब्रू आदि
शिशु आहार एवं दूध पावडरशहद, डाल पानी, उबले चावल, तजा फलों का रस, अमूल, इंडाना, सागर, तपन, मिल्क केअरनेस्ले, लेक्टोजन सेरेलेक, एल पी ऍफ़, मिल्क मेड, नेस्प्रे, ग्लेक्सो, फेरेक्स
कुल्फी / आइसक्रीमघर की बनी कुल्फी, अमूल, वाडीलाल, दिनेश, हवमोर, गोकुल, दिनशा, जय , पेस्तोंजीवाल्स, क्वालिटी, डोलोप्स, बास्किन एंड रोबिनस, केडबरी.. अधिकतर आइसक्रीम में जनवरी की आंतो की परत होती है
नमकटाटा, अंकुर , सूर्य, ताजा, तारा, निरमा, सेंधव नमक.अन्नपुर्णा , आशीर्वाद आटा, केप्टन कुक, हिंदुस्तान लीवर , किसान, पिल्सबरी आदि
नमकीन / स्नेक्स / चिप्स बीकाजी, बिकानो, हल्दीराम, बालाजी,  हिपो , पार्ले, A1, गार्डन आदि  अंकल चिप्स, पेप्सी, रफेल्स, होस्टेस, फन्मच, कुरकुरे, लेज आदि    
टमाटर सौस, चटनिया, फ्रूट जेमघर के बने हुए चटनिया, इंडाना, प्रिया, रसना, फ्रूट जाम, टिल्लूराम , मनोज, सिल, निलंस, रसना, कर्नल, पंतजलिनेस्ले, ब्रुक बोंड, किसान, हेंज, फिल्ड फ्रेश, मेगी सौस
चोकलेट / दूध पावडरगुड के साथ मूंगफली या बादाम लाभप्रद है, पार्ले, बेक्मंस, क्रिमिचा, शंगरीला, इंडाना, अमूल, रावलगाँव, ब्रिटानिया.अधिकतर चोकलेट में अर्सेलिक जहर मिला होता है केडबरी, बोर्नविटा , होर्लिक्स, न्यूट्रिन, विक्स,  मिल्किबर, इक्लेअर्स , मंच, पार्क, डेरिमिल्क, बोर्नविले, बिग बबल, एलपेनलिबें, सेंटरफ्रेश, फ्रूट फ्रेश, परफीती  आदि    
रेडीमेड खानाघर का खाना, हाथो से बनाया हुआ  मेगी, हेंज, नौर , डोमिनोज, पिज्जा हट , फ्रिन्तो-ले
पानीघर का उबला हुआ पानी, बिसलेरी, हिमालय, रेल नीर, यस, गंगा आदि एक्वाफिना, किनली, बिल्ले, पुरे लाइफ, एवियन, सेन पिल्ग्रिमो, पेरिअर आदि 
शक्तिवर्धक च्यवनप्राश सबसे उत्तम ८०% तक , न्युत्रमुल, मल्तोवा, अमृत रसायन, बादाम पाक. आदि बूस्ट, पोलसन, बोर्नविटा, होर्लिक्स, प्रोतिनेक्स, स्प्राउट्स, कोमप्लैन
इलेक्ट्रोनिक्स वस्तुओनिडा, बी पी एल, विडियोकोन, अकाई ( आज कल नाम सुनने को नहीं मिलता ) , टी- सीरिज , सलोरा, वेस्टर्न, क्रोवन, टेक्सला, गोदरेज  उषा, ओरीअंट, खेतान, पी एस पी औ, बजाज, सिन्नी, शंकर, टी-सीरिज, क्राम्पटन, सोनी, फिलिप्स, हुंदा , सेन्सुई, शार्प, एलजी, देवू , सेन्यो, नेशनल पेनासोनिक  केनवुड, थोमसन, सेमसंग, हिताची, तोशिबा, कोनिका, पयोनिअर, केल्विनेटर, वर्ल्फुल, इलेक्ट्रोलक्स   आई ऍफ़ बी, हायर   सिंगर, महाराजा, जी इ, रेलिमिक्स, केनस्टार, मृत, ब्रोउन, नेशनल, फिलिप्स 
मोबाइल फ़ोन / सेवाए मेक्स, ओनिडा, माइक्रोमेक्स, उषा-लक्सस, अजंता, ओर्पट, आइडिया, एअरटेल, रिलाइंस, टाटा इंडिकोम, एमटीएनएल, लूप, कार्बन, लावा, लेमन, भारती बीटल    नोकिया, फ्लाई, मोटोरोला, एचटीसी, सोनी एरिक्सन, एसर, वर्जिन, वोडाफोन, एम टी एस , एल जी,  सेमसंग, हायर,  डॉकोमो आदि
खाद्य तेलसरसों का तेल , कच्ची घानी का तेल,डालडा ब्रांड, आई टी सी ब्रांड, हिंदुस्तान यूनिलीवर ब्रांड, फिल्ड फ्रेश ब्रांड के सभी वस्तुओ का बहिष्कार करे
कंप्यूटरएच सी एल, विप्रो तोशिबा, एसर, एच पी, डेल, लिनोवो, सेमसंग, सोनी, आई. बी. एम. कोम्पेक आदि   
दुपहिया वाहन हीरो, बजाज ( बजाज स्कूटर के बारे में सबको पता है, एक्टिवा से कड़ी टक्कर मिलने के कारण बजाज स्कूटर की जगह एक्टिवा दीखता है हमारी सडको पर,) टी वि एस, महिंद्रा, काइनेटिक कावासाकी, होंडा, हुंडई, एक्टिवा, इटरनो, रोयल एनफील्ड, हर्ली डेविडसन, स्प्लेंडर , पेशन
वाहनलेंड रोवर, जगुआर, इंडिका, नेनो, टाटा मेजिक, बोलेरो, सुमो, सफारी, प्रेमिअर, अम्बसेदर, अशोक लेलेंड, स्वराज, महिंद्रा ट्रेक्टर, जाइलो, रेवा, अतुल, टी.व्ही.एसहुंडई, सेंट्रो, वोल्सवेगन, मर्सडीज, टोयोटा, निसान, स्कोडा, रोल्स रोयस, फेंटम, फोर्ड, जनरल, शेर्वोलेट, जोन डिअर, मारुति सुजुकी, लोगन
बैंकइलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, आई डी बी आई, केनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक, देना बैंक, कोर्पोरेशन बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, युको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, युनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया, विजया बैंक, आंध्र बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, यस बैंक, इडुसलेंड बैंक, धनलक्ष्मी, बैंक, सारस्वत बैंक, फेडरल बैंक, आई एन जी वैश्य बैंक, करुर वैश्य बैंक, कर्नाटका बैंक , लक्ष्मी विलाश बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर, साउथ इंडियन बैंक, नैनीताल बैंक आदिबैंक एचडीएफसी (HDFC), आई.सी.आई.सी.आई ( ICICI ), एबीएन एमरो, अबू धाबी बैंक, बीएनपी परिबास, सिटी बैंक, डच बैंक (Deutsche Bank), एच इस बी सी (HSBC), जे पि मोर्गन, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, तयब बैंक, स्कोटिया बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक, एंटवर्प बैंक, अरब बंगलादेश, बैंक ऑफ़ अमेरिका, बहरीन कुवैत, टोक्यो मित्सुबिशी बैंक, बार्कले बैंक, चाइना ट्रस्ट, क्रुंग थाई बैंक, सोनाली बैंक, शिन्हन बैंक, ओमान इंटरनेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ मौरिशश, डी बैंक ऑफ़ न्युयोर्क, ऑस्ट्रेलियन बैंक, फोर्टिस बैंक, कोमन वेल्थ बैंक, रोयल बैंक ऑफ़ कनाडा, अमीरात बैंक, जर्मन बैंक,
जूते / चप्पललिबर्टी, लखानी, स्काई, भारत लेदर, एक्शन, रिलेक्सो, पेरगोन, पोद्दार, वाइकिंग, बिल्ली, कार्नोबा, डीजे अँड सी ( DJ&C ), बफेलो, रिगपुमा, बाटा, पॉवर, बीएमसी, एडीडास, नाइकी, रिबोक, फीनिक्स, वुडलेंड, लाबेल, चेरी ब्लोसम, कीवी, ली कूपर, रेड चीफ, कोलंबस
सोजन्य से
ध्यान दें ! 
  • ऐसी विदेशी कंपनियाँ भी है जिसमे आधे से भी कम % भारतीय पैसा लगा हुआ है तो वे भी विदेशी हुई, इसी तरह भारतीय कंपनी मे विदेशी ५०% से ज्यादा पैसा लगा है तो वह विदेशी है,
  • आप यह पता भी लगाए की आप जिस कंपनी का माल खरीद रहे है है क्या वह पूर्णतया स्वदेशी है ?
  • जेसे मारुति कंपनी मे ५४% पैसा सुजुकी कंपनी का है , और अब सरकार का इस कंपनी मे कुछ भी हिस्सा नहीं है, उसने अपना १८% हिस्सा भी शिक्षण संस्थानो को बेच दिया !
  • ये जरूरी नहीं की बिग बाजार कुछ विदेशी ब्रांड को अपने मॉल / ब्रांड के तले बेचता हो तो वे स्वदेशी है ! आप पता लगाए।

हमें लिखे अगर कोई त्रुटी है या गलत सूचना है !


I have collected information through Internet, And If mistakes found, please inform for correction.

Read more...