/* remove this */
Showing posts with label SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP. Show all posts
Showing posts with label SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP. Show all posts

Saturday, April 20, 2024

MPTET : MP News: अतिथि शिक्षक नहीं किए जाएंगे नियमित, सीधी भर्ती में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण

MPTET  : MP News: अतिथि शिक्षक नहीं किए जाएंगे नियमित, सीधी भर्ती में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण

स्कूल शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के निर्देश पर नियमों का उल्लेख करते हुए आदेश जार किए।

MP News: अतिथि शिक्षक नहीं किए जाएंगे नियमित, सीधी भर्ती में मिलेगा 25 प्रतिशत आरक्षण

HighLights

  1. शिक्षक भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान है
  2. रिक्त रहे पदों की अन्य पात्रताधारी अभ्यर्थियों से भरा जाएगा
  3. शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं और डीएड-बीएड प्रशिक्षित हैं

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक नियमित नहीं होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों को सीधे नियमित करने का कोई प्रविधान नहीं है। उन्हें सिर्फ सीधी भर्ती में 25 फीसद का आरक्षण दिया जाएगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिथि शिक्षकों की नियमित करने की याचिका का लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) की आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने निराकरण कर गुरुवार को आदेश जारी किया। दरअसल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं।

इसमें से कई अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में सेवाएं देते हुए 15 साल तक का समय हो चुका है। इसे लेकर प्रदेश के कई अतिथि शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियमित करने की मांग की थी।अतिथि शिक्षकों का कहना था कि वे शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं और डीएड-बीएड प्रशिक्षित हैं।

तीन वर्ष से लेकर 15 वर्षों तक लगातार अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाने का अनुभव है। अन्य राज्यों में भी अतिथि शिक्षकों को नियमित किया गया है। इस आधार पर मध्यप्रदेश में भी नियमित किया जाए। हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

शिक्षक भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान है

डीपीआई की ओर से आदेश में लिखा है कि मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 एवं संशोधित नियम एक दिसंबर 2022 के अनुसार सीधी भर्ती से रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद शिक्षक चयन परीक्षा के माध्यम से शिक्षक भर्ती का प्रविधान है। सीधे नियमित किए जाने का कोई प्रविधान/नियम नहीं है।

अतिथि शिक्षकों के लिए शैक्षणिक संवर्ग अंतर्गत सीधी भर्ती के शिक्षकों के पदों के उपलब्ध रिक्तियों की 25 प्रतिशत रिक्तियां अतिथि शिक्षक वर्ग के लिए आरक्षित की जाएगी। जिनके द्वारा न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों में एवं 200 दिन मप्र शासन द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया गया है, लेकिन अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों की पूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में रिक्त रहे पदों की अन्य पात्रताधारी अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।



MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

Tuesday, March 24, 2015

MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती: 41500 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा

MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती: 41500 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा

  भोपाल। संविदा शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। वे निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र में कम्प्यूटर पर प्रश्न हल करेंगे। यह परीक्षा मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल कराएगा। राज्य शासन ने बुधवार को संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक, दो और तीन पात्रता परीक्षा की नियोजन प्रक्रिया घोषित कर दी है। हालांकि परीक्षा कब होगी, यह निर्णय व्यापमं लेगा। यह परीक्षा 41,500 पदों के लिए हो रही है

वर्ष 2011 और 2012 में संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामने आई गड़बड़ियों के बाद शासन ने संविदा शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अब ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा कैसे और कब कराई जाएगी। इसका निर्णय व्यापमं लेगा, लेकिन अभ्यर्थियों को निर्धारित स्थान और समय पर एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन देने होंगे।

ऑनलाइन बनेंगे अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र
इतना ही नहीं, अभ्यर्थियों के परीक्षा फार्म से लेकर अन्य दस्तावेज ऑनलाइन रहेंगे। इन दस्तावेजों को कोई भी देख सकेगा और गड़बड़ी होने पर आपत्ति भी ले सकेगा। इस परीक्षा में अतिथि शिक्षकों को 200 से 399 दिन पढ़ाने पर 5 अंक, 400 से 599 दिन पढ़ाने पर 10 अंक और 600 दिन से अधिक पढ़ाने पर 15 अंकों का अधिभार दिया जाएगा। यह लाभ मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को मिल पाएगा। अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन ही जेनरेट किए जाएंगे।

शेष पद प्रतीक्षा सूची से भरे जाएंगे
रिक्त पदों से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। यह सूची विकल्पों के आधार पर विषयवार, आरक्षणवार, श्रेणीवार तैयार की जाएगी। मेरिट में आए अभ्यर्थियों में से जो पदभार ग्रहण नहीं करेंगे। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती को हरी झंडी

MPTET  : संविदा शिक्षक भर्ती को हरी झंडी

Thursday, 19 March, 2015
रीवा
अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे विद्यालयों को जल्द ही संविदा शिक्षक मिल सकेंगे। शासन स्तर से उनके नियोजन यानी भर्ती के लिए हरी झंडी मिल गई है। स्कूल शिक्षा विभाग मप्र. शासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही इससे संबंधित प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।

चयन पात्रता परीक्षा के जरिए

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल, माध्यमिक व प्राथमिक शालाओं में संविदा शिक्षक की भर्ती के लिए पूर्व की भांति व्यापमं द्वारा पात्रता परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद मेरिट के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा। शासन ने इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं।

रिक्तियों के आकलन के निर्देश

शासन की ओर से नियोजन का निर्देश जारी करने के साथ ही विभिन्न स्तर के विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के रिक्त पद का आंकलन करने का निर्देश भी दिया गया है।
विभाग के जानकारों की माने तो जिले में संविदा शाला शिक्षक श्रेणी एक में लगभग 500, संविदा शाला शिक्षक श्रेणी दो में लगभग 1500 व संविदा शाला शिक्षक श्रेणी तीन में दो हजार के करीब पद रिक्त हैं। इस तरह से शुरू की गई प्रक्रिया में अब की बार तकरीबन चार हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती हो सकेगी।

इस प्रकार रहेगी भर्ती प्रक्रिया
संविदा शाला शिक्षक श्रेणी एक के लिए विषयवार पात्रता परीक्षा होगी।
संविदा शिक्षक श्रेणी दो के लिए भी विषयवार पात्रता परीक्षा होगी।
संविदा शाला शिक्षक श्रेणी तीन के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा होगी।
अभ्यर्थी को उसी विषय की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जिसमें शैक्षिक योग्यता रखता है।
भर्ती में राज्य शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा।
महिलाओं, नि:शक्तजनों व पूर्व सैनिकों के लिए भी पद आरक्षित किए जाएंगे।
पात्रता परीक्षा में आरक्षित वर्ग को 50 व अन्य को 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
अतिथि शिक्षकों को चयन में अतिरिक्त अंकों का अधिभार नियम व शर्तों के अनुकूल दिया जाएगा।
चयन के दौरान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी की प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी -

News Sabhar : patrika.com (19.03.2015)

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

Monday, March 9, 2015

MPTET :संविदा शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अतिरिक्त अंक

MPTET  :संविदा शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अतिरिक्त अंक


भोपाल। संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1, श्रेणी-2 और श्रेणी-3 की भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को अतिरिक्त अंक दिए जाने का निर्णय केबीनेट में कर ही दिया गया। यह मांग लम्बे समय से चली आ रही थी एवं शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए चुनावों में वादा भी किया था।


आज हुई मीटिंग में मंत्री-परिषद् द्वारा संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1, श्रेणी-2 और श्रेणी-3 के नियोजन की प्रक्रिया के निर्धारण को मंजूरी दी गयी। इसमें अतिथि शिक्षकों को चयन में अतिरिक्त अंकों का अधिभार दिये जाने का प्रावधान भी शामिल है। जिस अतिथि शिक्षक ने मध्यप्रदेश की एक या अधिक शासकीय शिक्षण संस्था में 200 से 399 दिवस तक शिक्षण कार्य किया हो, उसे पाँच अंक का अधिभार दिया जायेगा। 400 से 599 दिवस तक कार्य करने वाले शिक्षक को दस अंक और 600 दिवस से अधिक कार्य करने वालों को 15 अंक का अधिभार दिया जायेगा।


MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 


Read more...

Wednesday, December 3, 2014

MPTET SARKARI NAUKRI : अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक: संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बदलाव

MPTET SARKARI NAUKRI : अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक: संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बदलाव

भोपाल। प्रदेश के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थ अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षकों के चयन में अतिरिक्त बोनस अंक मिलेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार संविदा शाला शिक्षक की चयन प्रक्रिया में बदलाव करने जा रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार अतिथि शिक्षकों को उनके कार्य अवधि दिवस के हिसाब से 1 से लेकर 20 अंकों का बोनस दिया जाएगा। यह सारी कवायद प्रदेश भर में संविदा शाला शिक्षक के रिक्त पड़े 39 हजार पदों को भरने के लिए की जा रही है। निकाय चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने पर ये प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार अतिथि शिक्षा वर्ग-1 को संविदा शिक्षा श्रेणी -3, अतिथि शिक्षक वर्ग-2 को संविदा शिक्षक -1 और अतिथि शिक्षक वर्ग-3 को संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 में उक्त बोनस की पात्रता नहीं होगी। पूरी भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों की राज्य स्तर पर ऑनलाइन एक ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में सबसे पहले अनारक्षित वर्ग की मेरिट सूची रिक्त पदों के अनुसार तैयार की जाएगी। महिलाओं का 50 प्रतिशत आरक्षण यथावत होगा। संविदा शिक्षकों की नई चयन प्रक्रिया के अनुसार अब आवेदक एक से अधिक निकाय में आवेदन नहीं कर सकेगा।
सब्जेक्ट वाइज होगी भर्ती परीक्षा
- संविदा शिक्षक श्रेणी-1 की पात्रता परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, कृषि, वाणिज्य एवं गृह विज्ञान विषय में परीक्षा आयोजित होंगी।
- संविदा शिक्षक श्रेणी-2 की पात्रता परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय शामिल होंगे। गणित विषय वाले आवेदक को गणित में ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। वहीं विज्ञान विषय रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान में से किन्हीं दो विषयों में ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में संबंधित विषय में विशिष्ट भाषा के रुप में ग्रेजुएशन आवश्यक है।
- संविदा शिक्षक श्रेणी-3 के लिए पात्रता परीक्षा विषयवार आयोजित नहीं की जाएंगी। यह परीक्षा कामन इंट्रेंस पात्रता परीक्षा के रुप में ही की जाएगी।
इतने नंबर आने पर होंगे पास
संविदा शिक्षक श्रेणी -1, 2 और श्रेणी 3 में आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, नि:शक्त) को पात्रता परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 50 अंक लाने होंगे। वहीं सामान्य वर्ग के आवेदक को इस परीक्षा में पास होने के लिए 60 नंबर लाना अनिवार्य होगा।
दिग्विजय की आपत्ति के बाद हो रहा बदलाव
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अक्टूबर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में नियमों में बदलाव कर फर्जीवाड़ा किया गया है। भर्ती के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद भर्ती के लिए जो नियम बनाए थे उन्हें राज्य सरकार ने मनमाने ढंग से बदला। उन्होंने कहा था कि शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 45 अंकों के साथ स्नातक और बीएड अनिवार्य किया था। राज्य सरकार ने नियम को बदलकर संबद्ध विषय में 45 अंकों के साथ स्नातक और बीएड कर दिया। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

News Sabhar : Bhopal Samachar

Read more...

Tuesday, June 24, 2014

TEACHER RECRUITMENT MP :व्यापम घोटाले में उमा का नाम

TEACHER RECRUITMENT MP :व्यापम घोटाले में उमा का नाम

VYAPAM, MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP, 

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News

व्यापम घोटाले में बड़े नेताओं के नाम?

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में आरोप लगाए हैं कि जांच के लिए बनाया गया विशेष कार्यबल (एसटीएफ) अब भी निष्पक्ष जांच नहीं कर रहा है।

कांग्रेस ने कॉल डिटेल्स जारी करते हुए दावा किया कि ये वही कॉल डिटेल्स हैं जिनके आधार पर छानबीन और जांच की गई है, और इनमें कई प्रमुख नेताओं के नंबरों से बात की गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि इन कॉल डिटेल्स में उमा भारती से लेकर आरएसएस नेता सुरेश सोनी तक के प्रमुख नेताओं के नाम हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह सवाल भी उठाया कि मुख्यमंत्री हाउस से किस महिला ने कॉल किए हैं

कॉल डिटेल्स के सोर्स की नहीं दी जानकारी

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर कॉल डिटेल्स की एक सूची तो जारी की है लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि ये कॉल डिटेल्स कहां से हासिल किए गए हैं।

कांग्रेस ने जो प्रेस नोट जारी किया है वह भी बहुत सारी बातों का खुलासा नहीं करता। उसमें नाम नहीं दिए गए हैं।

कांग्रेस ने घोटाले के प्रमुख आरोपियों के कॉल डिटेल्स का जिक्र तो किया लेकिन यह नहीं बताया कि ये किन-किन के फोन नंबरों के कॉल डिटेल हैं


हाईकोर्ट की निगरानी में चल रही है जांच

हाईकोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की जांच एसटीएफ कर रहा है और हाल ही में इस बारे में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की गिरफ्तारी हुई है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद एसटीएफ ने और भी कई आरोपियों की गिरफ्तारियां की हैं।

उमा भारती का नाम एक ऐसे समय लिया गया है, जब वे रविवार को भोपाल पहुंच रही हैं। पहले भी अपना नाम आने के बाद उमा भारती ने काफी नाराजगी जाहिर की थी और डीजीपी नंदन दुबे को उनके पास जाकर सफाई देनी पड़ी थी। बल्कि उन्हें प्रेस को बताना पड़ा था कि उमा भारती की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा। खजुराहो में विधायकों की बैठक ले रहे गृहमंत्री व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सही दिशा में जांच को आगे बढ़वाया है।

News Source/ Sabhaar : Amar Ujala
***********************
केंद्रीय मंत्री उमा भारती तक पहुंची व्यापम घोटाले की आंच



मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्र ने व्यापम यानी व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले को शिक्षा का महाघोटाला करार देते हुए कहा कि उमा भारती का नाम इस घोटाले में पहले से था लेकिन सरकार ने उसे हटवा दिया था. कांग्रेस पार्टी का दावा है कि भारती ने 15 लोगों की सिफारिश की थी जिनके रॉल नंबर भी मौजूद है.
कांग्रेस का इल्जाम है कि मुख्यमंत्री निवास से 139 कॉल किए गए हैं जिन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए. व्यापम घोटाले के छींटें शिवराज सरकार के पूर्व मंत्रियों और आला अधिकारियों पर भी पड़े हैं जिनमें से कई फरार बताए जा रहे हैं.
एसटीएफ ने शनिवार को दो दर्जन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जिन्हें 30 जून तक जेल भेज दिया गया है. इन आरोपियों में ज्यादातर लड़कियां हैं. एसटीएप ने इस मामले में शनिवार को पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से भी पूछ-ताछ की. पूछताछ के दौरान इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कंट्रोलर पंकज त्रिवेदी, चीफ एनालिस्ट नितिन महेंद्र और ओएसडी ओपी शुक्ला भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि इस मामले में एसटीएफ ने 500 छात्रों की लिस्ट तैयार की थी जो साल 2012-13 में पीएमटी की परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन सारे के सारे फर्जी थे.

News Source Sabhaar : aajtak.intoday.in

*************************

व्यापम घोटाला : क्या कर रही थी शिवराज सरकार?

मध्य प्रदेश में इन दिनों व्यापम घोटाले की व्यापक चर्चा है। इस मामले की तफ़्तीश में अब तक साढ़े चार सौ गिरफ़्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें एक पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता तक शामिल हैं और अब इस जांच की आंच और भी ऊपर तक जाती नज़र आ रही है।

News Sabhaar : http://www.ndtv.com/video/ player/news/vyapam-scam-questions-on-shivraj-singh-chauhan/327169
***************

VYAPAM, MPTET, TEACHER RECRUITMENT MP व्यापम घोटाला: कांग्रेस के आरोपों से बीजेपी का इनकार, कांग्रेस ने पत्नी और मामा का नाम लेकर शिवराज को घेरा

VYAPAM, MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP,
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के घेरे में ब़ड़े बड़े लोग आ गये हैं. कांग्रेस ने व्यापम घोटाले के बहाने आरटीओ कांस्टेबल भर्ती का मुद्दा उठाकर शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर सवाल उठाये हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि घोटालों के घेरे में सीएम का परिवार है. कांग्रेस का आरोप है कि आरटीओ कांस्टेबल भर्ती में 19 वे लोग भर्ती किये गये जो साधना सिंह के मायके गोंदिया के रहने वाले हैं

कांग्रेस का आरोप है कि जिस अधिकारी को इन 19 लोगों के बारे में पूरी जानकारी थी उसका तबादला कर दिया गया. कांग्रेस का कहना है कि व्यापम घोटाले की सही तरीके से जांच हो तो सीएम का परिवार भी इससे नहीं बचेगा.

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस ये आरोप लगाकर मुख्यमंत्री की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की पत्नी का नाम लेकर सवाल उठाने की कोशिश की है तो व्यापम घोटाले में मामा का नाम लेकर परिवार को लपेटे में लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज के ममेरे भाई भी घोटाले में शामिल हैं. ममेरे भाई का नाम लेकर पिता को भी लपेटने की कोशिश की है.


शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दूध का दूध पानी का पानी करेंगे.  मध्य प्रदेश में टीचरों की भर्ती घोटाले में उमा भारती का नाम उछला है. इस पर काफी हंगामा मच रहा है. कांग्रेस और खुद उमा भारती ने सीबीआई जांच की मांग की है


मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले में नाम घसीटे जाने को बीजेपी उपाध्यक्ष उमा भारती ने किसी घिनौनी साजिश का हिस्सा बताया.

इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी सरकार पर आरोप लगाने के साथ ही साथ इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है
News sabhaar : abpnews.abplive.in
 ***********

व्यापम घोटाले: कांग्रेस ने लगाए उमा भारती पर भी आरोप, पूर्व पीए के चक्कर में मुश्किल में शिवराज


 मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के मामले में केंद्रीय मंत्री उमा भारती का भी नाम उछला है. भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया है कि व्यापम भर्ती घोटाले में कई नेताओं ने सिफारिशें की थी. कांग्रेस ने उमा भारती का भी नाम उसी सिलसिले में लिया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके पास एसटीएफ के दस्तावेज हैं.

आरोपों पर उमा का पक्ष नहीं आया है. कुछ कागज पेश किए और दावा किया कि इन कागजों में जिन-जिन नेताओं ने सिफारिशें की हैं उनके नाम लिखे हैं. इन नामों में मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, उमा भारती, राजभवन के नाम है. बीजेपी के नेताओं के एसएमएस भी हैं जिसमें बीजेपी नेताओं ने व्यापम के अधिकारियों को सिफारिशें की हैं.

बहुत सारे दलालों के भी नाम हैं जिन्होंने शिक्षक भर्ती, सिपाहियों की भर्ती, परिवहन निरीक्षकों और नागरिक आपूर्ति विभाग में भर्तियां करवाईं. कांग्रेस का दावा है कि ये कागज उन्हें एसटीएफ से मिले हैं

शिवराज सिंह के पूर्व पीए पर कसा शिकंजा, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की पुलिस रिमांड बढ़ी
मध्य प्रदेश के व्यापम भर्ती घोटाले की जांच कर रहे एसटीएफ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के पूर्व पीए प्रेम प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया है. प्रेम प्रसाद पर अपनी बेटी को पीएमटी की परीक्षा में फर्जी तरीके से पास करने का आरोप है. भर्ती घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को 24 जून तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. एसटीएफ ने कोर्ट में कहा है कि वो व्यापम के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और उनके ओएसडी रहे ओपी शुक्ला से आमना-सामना पूछताछ करना चाहती है.

व्यापमं की संविदा शिक्षक वर्ग-2 और तीन में गड़बड़ी कराने के आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की पुलिस रिमांड अवधि शुक्रवार को समाप्त हुई. उन्हें एसटीएफ ने मनोज तिवारी की अदालत में पेश किया. यहां एसटीएफ ने यह कहते हुए कि, अभी शर्मा का व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और उनके ओएसडी रहे ओपी शुक्ला से आमना-सामना कराना है, लिहाजा 25 जून तक उनकी पुलिस रिमांड दी जाए.


इस पर कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि अभी तक एसटीएफ क्या कर रही थी? हालांकि बाद में वकीलों के तर्क के आधार पर कोर्ट ने उन्हें 24 तक पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला किया. इसके साथ ही एसटीएफ ने पीएमटी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से गिरफ्तार हुए छात्रों को भो कोर्ट में पेश किया

 News Source : ABP NEWS
Read more...

Wednesday, June 18, 2014

MPTET / VYAPAM : मप्र शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार

MPTET / VYAPAM : मप्र शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार
MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP,

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News

मप्र शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार

नई दुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में व्यवसायिक परीक्षा मंडल की संविदा शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के आरोपी पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पीए रहे प्रेम प्रसाद पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। उन्होंने अपनी बेटी को फर्जी तरीके से पीएमटी 2012 में पास कराया था।

एसटीएफ की टीम ने लक्ष्मीकांत शर्मा के बंगले को चारों ओर से घेर लिया था। इसके बाद एक-एक करके अधिकारी बंगले में दाखिले हुए। एसटीएफ को आशंका थी कि शर्मा अधिकारियों को देखकर भाग सकते हैं। एसटीएफ ने जब बंगले की डोर बेल बजाई तो उनका नौकर बाहर आया। नौकर से जब शर्मा के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि साहब फिलहाल बंगले पर मौजूद नहीं है। लेकिन अधिकारी नौकर की बात नहीं मानते हुए अंदर दाखिल हो गए। तलाशी के दौरान एक कमरे में ताला लगा मिला। जब इस ताले को अधिकारियों ने खुलवाया तो उन्होंने शर्मा को कमरे में ही मौजूद पाया। एसटीएफ ने पिछले साल दिसंबर में परीक्षा मंडल के चीफ सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा की हार्डडिस्क से डाटा रिकवर कराया था। इसमें मिली लिस्ट में फर्जी तरीके से पास कराए जाने वाले उम्मीदवारों के नाम के आगे रिफरेंस के तौर पर मिनिस्टर लिखा हुआ था।

News Source / Sabhaar : Jagran (Publish Date:Monday,Jun 16,2014 02:27:31 AM | Updated Date:Monday,Jun 16,2014 07:21:03 AM)
Read more...

Saturday, May 24, 2014

यूपी में 1 लाख संविदा सफाई कर्मचारी नियमित, वेतनमान 5200-20200

यूपी में 1 लाख संविदा सफाई कर्मचारी नियमित, वेतनमान 5200-20200

भोपाल। यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में नियुक्त किए गए 1,08,848 अस्थायी सफाईकर्मियों को राज्य सरकार ने नियमित कर दिया है. पंचायतों में तैनात सफाईकर्मियों को वेतनमान 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपये स्वीकृत किया गया है.
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार अब प्रदेश में जनाधार बढ़ाने की मुहिम में जुटी है. चुनाव में बीएसपी का पूरी तरह से सफाया हो जाने के बाद सपा अब उसके वोट बैंक पर डोरे डालने में जुटी है. दो दिन पहले निकायों के ठेका सफाईकर्मियों का मानदेय 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिदिन करने के बाद अब सरकार ने पंचायतों के सफाईकर्मियों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है.
ग्राम पंचायतों में 2008 में तत्कालीन मायावती सरकार ने 1,08,848 सफाई कर्मचारियों के अस्थायी पदों का सृजन करके तैनाती की थी. सफाईकर्मी लंबे समय से नियमित किए जाने की मांग कर रहे थे. चुनाव नतीजे आते ही अखिलेश सरकार ने इनकी मुराद पूरी कर दी. पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव चंचल कुमार तिवारी की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार 2008 में पंचायतों में अस्थायी रूप से सृजित किए गए सफाईकर्मियों नियमित कर दिया गया है. इन सभी को साथ ही समय-समय पर जारी शासनादेशों के अनुसार महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
पिछले महीने पंचायती राज विभाग की ओर से एक शासनादेश जारी करके अस्थायी रुप से काम कर रहे इन कर्मचारियों की सेवाएं 28 फरवरी 2015 तक बढ़ाए जाने की मंजूरी दी गई थी. अप्रैल में जारी शासनादेश 21 मई 2014 तक ही प्रभावी माना जाएगा
News Source/ Sabhaar : bhopalsamachar.com (24.5.2014)
***************************

Yeh Samajh Nahin Aaya Kee Itnee Badee News Abhee Kisee Aur  News Channel, Paper Mein Kyun Nahin Aayeee

Read more...

Wednesday, May 14, 2014

MPTET : फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद फिर हो सकती है संविदा शिक्षक परीक्षा

MPTET : फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद फिर हो सकती है संविदा शिक्षक परीक्षा

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News
   
MPTET, SAMVIDA TEACHER RECRUITMENT MP,

भोपाल : लोकसभा चुनाव बाद शुरू हो रही संविदा शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को फिर से पात्रता परीक्षा देनी पड़ सकती है। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शासन इस पर विचार कर रहा है।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त 68,293 पदों पर पहले और दूसरे चरण की भर्ती के बाद 26,205 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए शासन ने वर्ष 2011 और 2012 में व्यापमं के माध्यम से संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की पहले और दूसरे चरण में मैरिट के आधार पर नियुक्ति कर ली गई है।

शेष पदों पर भर्ती चुनाव के कारण अटकी हुई है। ऐसे में शासन ने वर्ष 2011 और 2012 की पात्रता परीक्षा को अगली भर्ती तक वैध मानने का निर्णय लिया था ताकि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा न देनी पड़े लेकिन अब मामला पात्रता परीक्षा में फर्जीवाड़े का है।

शासन को यह संदेह है कि वर्ष 2011 और 2012 में पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर संविदा शिक्षक बने कर्मचारियों की अंकसूचियों में गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए नई भर्ती के लिए फिर से पात्रता परीक्षा कराने पर विचार चल रहा है। उधर, स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शिक्षक वर्ग-एक के 3300 नए पद जारी कर दिए हैं।

ओपन बोर्ड मामले में कमेटी करेगी विचार

राज्य ओपन बोर्ड मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की अनुशंसा पर विचार करने के लिए शासन स्तर से गठित कमेटी जल्द ही अपनी अनुशंसा शासन को भेजेगी। कमेटी की बैठक जल्द ही होगी। इन अनुशंसाओं को लागू करने के बाद राज्य ओपन बोर्ड की कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन हो जाएगा। अक्टूबर-13 में एसटीएफ के निशाने पर आए ओपन बोर्ड में बड़े फर्जीवाड़े पकड़ में आए थे।

यहां 23 हजार छात्रों की अंकसूचियों में गड़बड़ी पाई गई है। मामले की जांच के दौरान एसटीएफ को ओपन बोर्ड के सिस्टम में काफी गड़बड़ी और लापरवाही मिली थीं, जिसकी बाकायदा रिपोर्ट तैयार कर 16 बिंदुओं पर ओपन बोर्ड को सुझाव दिए गए। बोर्ड प्रबंधन ने एग्जीक्यूटिव कमेटी के सामने सुझाव रखे। कमेटी ने संचालक लोक शिक्षण राजेश जैन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है

News Source / Sabhaar : naidunia.jagran.com

चयनित संविदा शिक्षक वर्ग 3 अभ्यर्थियों का धरना
    संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में 225 पन्नों के फैसले में 13 आरोपियों को सजा
    संविदा शिक्षक परीक्षा फर्जीवाड़े में तीन शिक्षिकाओं को जेल
    चयन सूची जारी: 9 हजार 698 संविदा शिक्षकों का चयन
    परीक्षा देने नहीं विरोध करने आए शिक्षक

Read more...