/* remove this */
Showing posts with label Computer Teacher. Show all posts
Showing posts with label Computer Teacher. Show all posts

Thursday, July 16, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - - माध्यमिक विद्यालयों में सृजित होंगे कंप्यूटर शिक्षकों के पद

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


माध्यमिक विद्यालयों में सृजित होंगे कंप्यूटर शिक्षकों के पद


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय और अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों के पद सृजित करने पर शासन स्तर पर सहमति बनी है। शुरुआत में 4000 राजकीय और अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों के पद सृजन का इरादा है। यह वे विद्यालय हैं जिनमें सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) योजना संचालित है। हर विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक का एक पद सृजित किया जाएगा।


बुधवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है।

केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित आइसीटी योजना उत्तर प्रदेश के 4000 राजकीय और अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में दो चरणों में लागू की गई है। पहले चरण में 2009-10 में इसे 2500 और दूसरे चरण में 2010-11 में 1500 विद्यालयों में लागू किया गया। योजना का उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कंप्यूटर आधारित शिक्षा देना है। इसके तहत निजी सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रत्येक चयनित विद्यालय में ‘बूट’ (बिल्ड, ओन, ऑपरेट, ट्रांसफर) मॉडल के तहत 10 कंप्यूटर व अन्य संबंधित उपकरण, इंटरनेट कनेक्टिविटी, पाठ्यक्रम सामग्री, फर्नीचर, जेनरेटर, स्टेशनरी उपलब्ध कराते हुए एक कम्प्यूटर अनुदेशक के माध्यम से योजना का संचालन किया जा रहा है।


योजना पर होने वाले खर्च में केंद्र और राज्य सरकार की हिस्सेदारी 75:25 के अनुपात में है। निजी सेवा प्रदाता को पांच साल तक योजना को संचालित करने के बाद कंप्यूटर व अन्य उपकरणों को स्कूल के सुपुर्द कर देना है। पहले चरण में जिन 2500 विद्यालयों में योजना लागू की गई थी, उनमें कंप्यूटर अनुदेशकों को 5000 रुपये मानदेय मिलता था। यह अनुदेशक डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्रेडिटेशन ऑफ कंप्यूटर क्लासेज (डोएक) के सर्टिफिकेटधारक हैं। दूसरे चरण में जिन 1500 विद्यालयों में योजना लागू की गई उनमें पढ़ा रहे कंप्यूटर अनुदेशकों का मानदेय 10000 रुपये हैं लेकिन उनकी शैक्षिक योग्यता मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स (एमसीए) है। इन 4000 स्कूलों में पढ़ाने वाले कंप्यूटर अनुदेशक खुद को कंप्यूटर शिक्षक के पद पर समायोजित करने की मांग कर रहे हैं। समायोजन तो पद के सापेक्ष ही होता है। कंप्यूटर शिक्षकों के पदों का सृजन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल तक के विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा की मान्यता वर्ष 2002 और इंटरमीडिएट स्तर के विद्यालयों में 2003 में दे दी थी लेकिन इन विद्यालयों में आज तक कंप्यूटर शिक्षकों के पद सृजित नहीं हो पाए हैं।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Saturday, April 25, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - इंटर कॉलेजों में सृजित होंगे कंप्यूटर शिक्षकों के पद -

UPTET SARKARI NAUKRI   News -

इंटर कॉलेजों में सृजित होंगे कंप्यूटर शिक्षकों के पद -
इंटर कॉलेजों में सृजित होंगे कंप्यूटर शिक्षकों के पद

लखनऊ (ब्यूरो)। इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षक के पद सृजित करने के बाद इन पदों पर व्यावसायिक शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने शिक्षा निदेशक को इस संबंध में निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि कंप्यूटर शिक्षा को यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। इसलिए यह भी बताया जाए कि कंप्यूटर की शिक्षा छात्र-छात्राओं को कैसे दी जा रही है।

प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए जरूरत के आधार पर संविदा पर शिक्षकों को रखा गया है। सरकार इन्हें समायोजित करना चाहती है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में बीते हफ्ते अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें पूछा कि व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन के लिए कितने पदों की जरूरत होगी। उन्हें मौजूदा समय रिक्त पदों पर समायोजित किए जाने का विचार किया जा सकता है। केंद्रीय इंफारमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) योजना बंद होने के बाद कंप्यूटर शिक्षा कैसे दी जाएगी, इस बारे में भी पूछा है।

ये पद कराए जा रहे हैं रिक्त

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राजकीय व इंटर कॉलेजों में वर्षों पहले शुरू किए गए कुछ विषयों की पढ़ाई बंद कर दी है। इनमें जर्मन, तिब्बती, फ्रांसीसी, रूसी, लैटिन, चीनी, रक्षा अध्ययन, सांख्यिकी, चर्म शिल्प, यांत्रिकी अभियंत्रण के तत्व, वैद्युत अभियंत्रण के तत्व, कुलाल विज्ञान, औद्योगिक रसायन, मूर्तिकला व व्यावसायिक कला विषय पढ़ाने के लिए अब शिक्षकों की भर्तियां नहीं होंगी। इन पदों पर ही व्यावसायिक शिक्षकों का समायोजन किए जाने का विचार है।





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  



  CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Monday, January 5, 2015

STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN BIHAR News: Plus 2 Shikshak Niyojan, COMPUTER TEACHER, STET

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN BIHAR News:
Plus 2 Shikshak Niyojan, COMPUTER TEACHER, STET

LAST DATE 15 JANUARY 2015






Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News: 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी

BETET STET SARKARI NAUKRI SHIKSHAK NIYOJAN News:
41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी


Plus 2 Shikshak Niyojan, COMPUTER TEACHER, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com

पटना : राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 41871 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को शिक्षकों की जरूरत के हिसाब से सभी जिलों में पदों को चिह्नित कर आवंटित कर दिया। ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति उन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी, जहां सत्र 2015-17 में शिक्षण कार्य प्रारंभ होना है।
शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के मुताबिक 400 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी। कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति में उन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां सभी आवश्यक संसाधन मौजूद हैं। मैथिली, पाली, प्राकृत, मगही, भोजपुरी एवं बंगला विषयों में भी जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति और उससे संबंधित पदों जिलों को आवंटित किए गए हैं। संगीत शिक्षक की नियुक्ति से पहले बालिका उच्च विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद संबंधित विद्यालयों में संगीत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 16 दिसम्बर से नियोजन इकाइयों में आवेदन जमा होंगे। इसके लिए पहले ही शिड्यूल जारी किया जा चुका है

Read more...

Monday, December 22, 2014

Revised Result Marks of Senior Teacher Grade II Comp. Exam 2011 RAJASTHAN Computer Teacher, Grade 2nd Teacher Recruitment,

Revised Result Marks of Senior Teacher Grade II Comp. Exam 2011 RAJASTHAN
Computer Teacher, Grade 2nd Teacher Recruitment,
REVISED RESULT MARKS OF SENIOR TEACHER GR.II COMP EXAM 2011

Subject    
Enter Roll No.    
Date of Birth    
   
   
      CLICK HERE FOR DETAILS :-- http://rpsc.rajasthan.gov.in/Exams/Marks_Sr_Teacher_GrII_Exam_2011_Result_13122014/Sr_Teacher_Grade_II_comp_Exam_2011_Result_Search_13_12_2014.aspx




Read more...

RTET, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment, Computer Teacher,


RTET, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan, Grade 2nd Teacher Recruitment, Computer Teacher,


12-2014 Revised Result of PTI GR II and PTI GR III Exam 2011 
  1. Preamble and Cutoff of PTI GR II
  2. List of Selected Candidates PTI GR II
  3. Preamble and Cutoff of PTI GR III
  4. List of Selected Candidates PTI GR III
15-12-2014 Revised Result Marks of Senior Teacher Grade II Comp. Exam 2011
12-12-2014 Interview Result Marks for post of Associate Professor in Dravyagun Vigan , Panchkarma , Rognidan , Kriya Sharir for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
12-12-2014 Revised Results of Senior Teacher Gr II Comp Exam 2011 
  1. Preamble & Cutoff Marks (Hindi)
  2. List of Selected Candidates (Hindi)
  3. Preamble & Cutoff Marks (Science)
  4. List of Selected Candidates (Science)
  5. Preamble & Cutoff Marks (English)
  6. List of Selected Candidates (English)
11-12-2014 Additional Screening Result of Divisional Supd. 2011
11-12-2014
Interview result for post of Associate Professor in Dravyaguna Vigyan for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
1. Result
2. Cut Off
08-12-2014 ADDITIONAL  SCREENING RESULT OF DIV. SUPERINTENDENT (RAJ. STATE MOTOR GARAGE)EXAM 2012 
08-12-2014
Interview result for post of Associate Professor in Panchkarma for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
1. Result
2. Cut Off
05-12-2014
Interview result for post of Associate Professor in Rognidan for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
1. Result
2. Cut Off
04-12-2014
Interview result for post of Associate Professor in Kriya Sharir for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
1. Result
2. Cut Off
03-12-2014 Interview Result Marks for post of Associate Professor in Rasa Shastra Bhaishajya Kalpana for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
03-12-2014 Interview result for post of Associate Professor in Rasa Shastra Bhaishajya Kalpana for MMM Govt. Ayurved College, Udaipur.
1. Result
2. Cut Off



Read more...

BETET SARKARI NAUKRI News: CONTRACT COMPUTER TEACHERS CHANTNEE KAA VORODH KARTE HUE, LATHEE CHARGE


BETET SARKARI NAUKRI News: CONTRACT COMPUTER TEACHERS CHANTNEE KAA VORODH KARTE HUE, LATHEE CHARGE
 Plus 2 Shikshak Niyojan, Computer Teacher, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan,

APUSHT KHABRON KE ANUSAA SHEEGRA HEE -COMPUTER TEACHER KE LIYE NAYEE VIGYAPTI - TGT/PLUS TWO TEACHERS KEE AANE VAALEE HAI, B ED JARUREE NAHIN












Read more...

Saturday, December 20, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News: :उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन प्राप्ति एवं कम्प्यूटर शिक्षक के बी०एड० प्रशिक्षण के संबंध में

BETET SARKARI NAUKRI News: :उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन प्राप्ति एवं कम्प्यूटर शिक्षक के बी०एड० प्रशिक्षण के संबंध में
COMPUTER TEACHER KE LIYE B ED KEE JAROORAT NAHIN HAI
 
उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन प्राप्ति की तिथि को विस्तारित करने एवं कम्प्यूटर शिक्षक के बी०एड० प्रशिक्षण के संबंध में !
http://www.educationbihar.gov.in/LetterPdf/08Jul201331035.pdf










Read more...

Thursday, December 4, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News 1000 कंप्यूटर शिक्षक की होगी नियुक्ति

1000 कंप्यूटर शिक्षक की होगी नियुक्ति

राज्यसरकार 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। ये सभी हाई स्कूल और प्लस टू में नियुक्त होंगे। इसके लिए भी 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक आवेदन पत्र अभ्यर्थियों से लिए जाएंगे। एसटीईटी उत्तीर्ण इसमें आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग एक-दो दिनों में इसको लेकर दिशा-निर्देश नियोजन इकाइयों को जारी करेगा। कंप्यूटर शिक्षकों के 400 पद पहले से सृजित हैं। 600 नए पदों की स्वीकृति की कार्रवाई चल रही है। इस तरह कुल 1000 पदों पर नियुक्ति होगी। विभाग के अधिकारी यह भी बताते हैं कि अगर 600 पदों का सृजन नहीं हो सका तो ऐसी हालत में 400 पदों पर ही नियुक्ति हो पाएगी। इसके अलावा ललित कला के शिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे।
News Sabhaar : Bhaskar News Network | Dec 02, 2014, 03:10AM IST


Read more...

Tuesday, December 2, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, BETET LATEST NEWS

Plus 2 Shikshak Niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, BETET LATEST NEWS



BETET, COMPUTER TEACHER, Plus 2 Shikshak Niyojan, shikshak niyojan, Urdu Teacher, URDU TET,

























Read more...

Wednesday, October 15, 2014

अब आइटी की पढ़ाई करेंगे यूपी बोर्ड के छात्र

अब आइटी की पढ़ाई करेंगे यूपी बोर्ड के छात्र
पांच कमेटियां गठित, एलान शेष
परिषद ने वैकल्पिक विषय के रूप में शुरु करने पर लगाई मुहर
युवाओं को हुनरमंद बनाएगा माध्यमिक शिक्षा परिषद



धर्मेश अवस्थी, इलाहाबाद1भारत की इनफार्मेशन टेक्नालॉजी (आइटी) का डंका दुनिया में बज रहा है। इस तकनीक में और महारत हासिल करने के लिए किशोर व किशोरियों को इसकी पढ़ाई मिडिल स्कूल से कराए जाने की तैयारी है। अगले शैक्षिक सत्र से यूपी बोर्ड के छात्र इसकी पढ़ाई करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रस्ताव पास कर दिया है सिर्फ शासन की मुहर लगना शेष है। 1उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए अपने कदम बढ़ाए हैं। आइटी/आइटीईएस (सूचना तकनीक/सूचना तकनीकी शिक्षा) नामक विषय की पढ़ाई अब यूपी बोर्ड की सूची में दर्ज होने जा रहा है। इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रस्ताव मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक में पारित कर दिया गया। यह विषय कक्षा नौ से बारह तक पढ़ाया जाना है। इस समय बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विषयों का जो चयन है उसमें परिषद छेड़छाड़ करने को तैयार नहीं है। यदि नए पाठ्यक्रम को अनिवार्य विषय के रूप में लागू किया जाता तो परिवर्तन होना तय था, ऐसे में आइटी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। दरअसल इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रस्ताव ग्वालियर मध्य प्रदेश की व्यावसायिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड को भेजा था। ग्वालियर के परिषद का जोर था कि इस विषय को अनिवार्य के रूप में शुरू किया जाए। साथ ही केंद्र सरकार इसमें सहायता भी करेगी, लेकिन यूपी बोर्ड ने इस पर सहमति नहीं दी है, बल्कि युवाओं पर छोड़ दिया है कि वह अपने मन से विषयों का चुनाव कर लें। यह जरूर है कि यूपी बोर्ड में अब विषयों की संख्या बढ़कर तीन दर्जन हो जाएगी। अब तक 35 विषय थे जो अब बढ़कर 36 हो जाएंगे। अपर सचिव कामता राम पाल ने बताया कि परिषद की बैठक में आइटी विषय का प्रस्ताव पारित हो गया है।इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की नई टीम की मंगलवार को पहली बैठक हुई जिसमें पाठ्यचर्या कमेटी, परीक्षा कमेटी, मान्यता कमेटी, वित्त समिति और महिला समिति सहित कुल पांच कमेटियों का गठन किया गया है। हर समिति में पांच से सात सदस्य हैं। यह गठन माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा की अध्यक्षता एवं परिषद की सचिव शकुंतला देवी यादव की मौजूदगी में हुआ। कहा जा रहा है कि अब इन समितियों का शासन स्तर पर अनुमोदन लिया जाएगा और फिर उनका एलान होगा। बैठक में सभी मनोनीत सदस्य और अधिकांश पदेन सदस्य उपस्थित थे। बैठक करीब तीन घंटे तक चली, तमाम अफसर खराब मौसम के कारण यहां नहीं पहुंच सके

News Sabhar : Amar Ujala (15.10.14)

Read more...

Thursday, September 18, 2014

राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए

Computer Teacher, UP Teacher Recruitmentराजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए
शासन ने निदेशालय से मांगा प्रस्ताव
6000 कंप्यूटर शिक्षक होंगे भर्ती


Computer Teacher, UP Teacher Recruitment,
लखनऊ। राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए 6000 स्थायी शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा से प्रस्ताव मांगा है। निदेशक से प्रस्ताव मिलने के बाद कंप्यूटर शिक्षक का स्थायी पद सृजित कराने के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद कंप्यूटर शिक्षा को विषय का दर्जा दे चुका है। लेकिन राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर के स्थायी शिक्षक नहीं है।
केंद्र सरकार के सहयोग से इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) योजना शुरू की गई है। योजना का पहला चरण समाप्त हो चुका है। दूसरा चरण भी 2016 में समाप्त हो जाएगा। जैसे ही योजना समाप्त होगी इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षक नहीं बचेंगे।
इसके चलते राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा को विषय के रूप में लेने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में बाधा आ जाएगी। इसलिए राज्य सरकार चाहती है कि राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के लिए स्थायी कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्तियां कर ली जाए। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा कहते हैं कि कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए निदेशक से प्रस्ताव मांगा गया है। पूछा गया है कि शिक्षकों की भर्ती की योग्यता क्या होगी और कितने साल का अनुभव होना अनिवार्य होगा। प्रमुख सचिव का यह भी कहना है कि प्रस्ताव आने के बाद यह निर्णय किया जाएगा कि संविदा पर कार्यरत रहने वाले शिक्षकों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाए या नहीं।
दो हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्तियां
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खुलने वाले राजकीय स्कूलों में संविदा के आधार पर 2000 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्तियां कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से की जाएंगी। अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही चयन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रत्येक स्कूल के लिए दो-दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिया जाएगा। संस्था को प्रति कर्मचारी के एवज में करीब 8500 रुपये दिए जाएंगे।
गणित-विज्ञान शिक्षकों की चौथी काउंसलिंग आज से
लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए चौथी काउंसलिंग बृहस्पतिवार और शुक्रवार को होगी। पहले दिन विज्ञान व दूसरे दिन गणित शिक्षक पद की काउंसलिंग की जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर डायटों पर पहुंचना होगा। जानकारों के मुताबिक करीब 10,800 शिक्षकों के पद खाली हैं। इसके लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाएंगे। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट, बैंक में जमा ई-चालान की रसीद, सभी शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र, जाति, निवास, विशेष आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, दो टिकट लगे लिफाफे तथा 10 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र साथ लेकर जाना होगा।

लखनऊ (ब्यूरो)। फैजाबाद, देवीपाटन, गोरखपुर और बस्ती मंडल के इंटर कॉलेजों के बर्खास्त किए गए 189 संस्कृत शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को बहाल कर नियुक्ति अवधि से एरियर देने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है


 इंटर कॉलेजों के बर्खास्त संस्कृत शिक्षक बहाल
जब इन संस्कृत शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की नियुक्तियां हुई थी, तब प्रदेश में बसपा सरकार थी। सत्ता बदलने के साथ ही बासुदेव यादव को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया। उन्होंने संस्कृत विद्यालयों में प्रधानाचार्य और अध्यापकों में नियुक्ति में धांधली का अंदेशा जताते हुए आजमगढ़ मंडल की खुद जांच कर 25 जून 2012 को वहां की सभी नियुक्तियां निरस्त कर दीं। इसके बाद अपर निदेशक से बाकी चार मंडलों की जांच कराते हुए 18 सितंबर 2012 को फैजाबाद व देवीपाटन तथा 29 मई 2013 को गोरखपुर और बस्ती मंडल में हुई नियुक्तियों को निरस्त कर दिया। आजमगढ़ के शिक्षकों ने पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के पक्ष में फैसला दिया। इसके बाद 16 दिसंबर 2013 को आजमगढ़ के शिक्षकों को सेवा में ले लिया गया। इसी तरह इन चार मंडलों के शिक्षकों को भी अब सेवा में लेने का शासनादेश प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जारी किया है

News Sabhar :Amar Ujala (18.9.14)

Read more...