/* remove this */
Showing posts with label Patwari result. Show all posts
Showing posts with label Patwari result. Show all posts

Sunday, May 6, 2012

Rajasthan Patwari Exam : Revised / Amended Result Issued


पटवारी भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी !
Rajasthan Patwari Exam : Revised / Amended Result Issued 

सीकर.पटवारी भर्ती परीक्षा 2011 का संशोधित परिणाम शुक्रवार देर शाम को जारी कर दिया गया। 26 अभ्यर्थियों की पासआउट सूची जारी की गई है। गलत आंसर-की से कॉपियां जांचने की वजह से कई अभ्यर्थी सलेक्शन से बाहर हो गए थे। दैनिक भास्कर ने गलत आंसर-की से कॉपियां जांचने का मामला उठाया था। जिसके बाद कई अभ्यर्थी मामले को हाईकोर्ट लेकर चले गए थे।

जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर संशोधित आंसर--की जारी करने के निर्देश दिए थे। राजस्व मंडल ने भी विशेषज्ञ समिति बनाकर मामले की जांच करवाई थी। कलेक्टर धर्मेंद्र भटनागर ने बताया कि अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज व चरित्र सत्यापन की औपचारिकता पूरी होने पर पात्रता जांच के बाद पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के नाम ही नियुक्ति के लिए कंसीडर किए जा सकेंगे।

चयनित अभ्यर्थियों को 16 मई को आवेदन पत्र के संलग्न दस्तावेजों की मूल प्रतियां कलेक्टर कार्यालय, सीकर में व्यक्तिश: उपस्थित होकर पेश करनी होगी। 16 मई, 2012 को पेश नहीं किए जाने पर इनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।

यह है संशोधित परिणाम :

40100356, 40100461, 40100669, 40100779, 40101111, 40101397, 40101607, 40102042, 40102071, 40102338, 40102705, 40102924, 40103061, 40103405, 40103618, 40104464, 40104502, 40104761, 40105246, 40106045, 40106242, 40106795, 40107309, 40109142, 40109860, 40109860, 40109911

(परिणाम प्रकाशन में पूर्णत: सावधानी बरती गई है। फिर भी विभाग द्वारा जारी सूचना ही अंतिम मानी जाए। सं.)

News : Bhaska.com ( 5.5.12)
Read more...

Friday, May 4, 2012

Rajasthan Patwari Result : पटवारी परीक्षा: एक साथ जारी नहीं होगा सभी जिलों में परिणाम !



Rajasthan Patwari Result  : पटवारी परीक्षा: एक साथ जारी नहीं होगा सभी जिलों में परिणाम !




अजमेर.पटवारी परीक्षा का नए सिरे से घोषित होने वाला परिणाम सभी जिलों में एक ही दिन जारी नहीं होगा। सभी जिलों को अपनी सुविधानुसार परिणाम जारी करने की छूट दी गई है। लेकिन यह निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट का एक बार फिर गहनता से जांचकर ही परिणाम जारी किया जाए। 

पूर्व में जारी किए परिणाम के बाद हुई गलतियों से सबक लेते हुए राजस्व मंडल अब फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। यही वजह है कि जिलावार घोषित करने के लिए परिणाम तैयार है, लेकिन राजस्व मंडल प्रशासन ने कलेक्टरों को फिर कहा है कि एक-एक अभ्यर्थी की ओएमआर शीट की गहनता से जांच करने के उपरांत ही परिणाम को अंतिम रूप से जारी करें। 

इसमें मुख्य रूप से अभ्यर्थी के जाति वर्ग श्रेणी के अनुसार परिणाम में किसी तरह की गलती नहीं रहे, इसकी पूरी तरह से पुष्टि के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व मंडल सूत्रों के अनुसार इसके चलते सभी जिलों में परीक्षा परिणाम एक साथ जारी होना संभव नहीं होगा। कुछ जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या दस हजार के करीब है तो कहीं पचास से साठ हजार हैं। ऐसे में ओएमआर शीट की जांच में उन जिलों में ज्यादा समय लगेगा जहां अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है। 

उन जिलों का परीक्षा परिणाम जल्दी आ सकता है जहां अभ्यर्थियों की संख्या कम है। कुछ जिलों में ओएमआर शीट की जांच भी की जा चुकी है और वहां परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। 

बनाने पड़ेंगे अस्थाई ट्रेनिंग स्कूल 

चयनित पटवारियों को नौ माह की ट्रेनिंग दी जाती है। राज्य में फिलहाल सात स्थाई ट्रेनिंग स्कूल हैं जहां यह ट्रेनिंग होती है। अब जबकि अभ्यर्थियों की संख्या 2363 है, ऐसे में लगभग 12 से 13 अस्थाई ट्रेनिंग स्कूल और बनाने होंगे। तभी इतनी बड़ी संख्या में पटवारियों को ट्रेनिंग देना संभव होगा। राजस्व मंडल प्रशासन ने इसके लिए भी कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया है और अस्थाई ट्रेनिंग स्कूलों के लिए जगह का चयन करने को कहा गया है।

16 मई से प्रमाण पत्रों की जांच 

राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार हेमंत शेष के अनुसार जिलावार परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 16 मई से चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी। इसके जिला स्तर पर कलेक्टरों के यहां अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र एवं संबंधित अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

News : Bhaskar.com ( 04.05.12)
Read more...

Sunday, March 4, 2012

Rajasthan Patwari Result Going To Change


बदलेगा पटवारी परीक्षा का रिजल्ट!


( Rajasthan Patwari Result Going To Change)


अजमेर.पटवारी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न-पत्र, उत्तर तथा परिणाम में गड़बड़ी की जांच को लेकर गठित विशेषज्ञ कमेटी ने राजस्व मंडल प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मंडल प्रशासन द्वारा रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़े इस मामले में राजस्व मंडल परीक्षा परिणाम को रिव्यू करने को लेकर जल्द फैसला करेगा।
कुछ माह पहले हुई इस परीक्षा में त्रुटियों की शिकायतें व हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के बाद राजस्व मंडल ने विशेषज्ञ कमेटी गठित की थी।

राजस्व मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी हूजा ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद परिणाम व अन्य प्रक्रिया में पाई गई त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा। गौरतलब है कि 25 सितंबर को परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद से ही विभिन्न जिलों से शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया था।

इसमें टोंक, करौली व जोधपुर में प्रारंभिक स्तर पर यह बात सामने आई थी कि गलत ‘आंसर की’ से उत्तरों की जांच की वजह से परीक्षा परिणाम कुछ का कुछ हो गया है। आरटीआई के तहत कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ली जा रही जानकारी से इसका खुलासा हुआ था। इसके बाद कुछ दूसरे जिलों में भी अभ्यर्थियों ने आरटीआई के तहत आवेदन पेश किए और गड़बड़िया सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया। गौरतलब है कि 2363 पद के लिए लगभग पौने सात लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से यह सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा थी।

"कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद परीक्षा परिणाम में अगर डिफेक्ट पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।"

मीनाक्षी हूजा, अध्यक्ष, राजस्व मंडल राजस्थान

त्रुटिपूर्ण प्रश्न व उत्तर पर भी विवाद

Read more...

Saturday, February 18, 2012

Patwar Exam : Answer Booklet checked from Wrong Keys

पटवार परीक्षा : गलत आंसर की से जांची उत्तर-पुस्तिकाएं
( Patwar Exam : Answer Booklet checked from Wrong Keys)


सीकर.सितंबर माह में हुई पटवार भर्ती परीक्षा की कॉपियां गलत ‘आंसर की’ से जांचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परीक्षा में जिलेभर से नौ हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 26 अभ्यर्थी ही चयनित हुए थे। एक अभ्यर्थी द्वारा सूचना के अधिकारी के तहत मांगी गई कॉपी व ‘आंसर की’ की विशेषज्ञों से जांच कराने के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी उजागर हुई है।

इससे पूरी पटवार भर्ती प्रक्रिया संदेह के घेरे में आ गई है। गलत आंसर-की से उत्तरपुस्तिकाएं जांचने से कई अभ्यर्थी सलेक्शन की दौड़ से बाहर हो गए। दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आया है कि 600 अंकों के प्रश्न पत्र में 150 सवाल पूछे गए थे। सभी प्रश्न चार अंक थे।

दांतारामगढ़ के खातीवास निवासी अभ्यर्थी शंभुदयाल की ओर से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई आंसर की में छह प्रश्नों के उत्तर आंसर-की में गलत बताए गए हैं। कुछ प्रश्नों में तो तकनीकी खामियां भी हैं। ऐसे शब्द भी लिखे गए हैं जो वास्तव में हैं ही नहीं। यानी अभ्यर्थी को सीधे तौर पर 24 अंकों का नुकसान हुआ है।

सूत्र बताते हैं, पटवार भर्ती में कई अभ्यर्थियों ने प्रशासन से आंसर-की मांगी है। अजमेर राजस्व मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी हूजा ने बताया कि हमारे पास कुछ जिलों से शिकायत आई है। सीकर की कॉपिया भी चेक करवा रहे हैं। रिव्यू कमेटी को मामला भेजा है। गड़बड़ी मिलने पर रिवाइज रिजल्ट जारी करवाएंगे। फिलहाल हमने चयनित पटवारियों का प्रशिक्षण रुकवा दिया है।

Read more...

Monday, November 28, 2011

Result Declared : Direct Recruitment Patwari Exam 2011, Rajasthan Jodhpur

सीधी भर्ती पटवार परीक्षा-2011 का परिणाम घोषित

(Result Declared : Direct Recruitment Patwari Exam 2011, Rajasthan Jodhpur)

जोधपुर.जिला स्तर पर सीधी भर्ती पटवार परीक्षा-2011 का परिणाम गुरुवार देर रात घोषित कर दिया गया। कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 25,366 युवाओं ने आवेदन किए थे। इसमें से 20,500 परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठे थे।


उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में रिक्त 97 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के चयनित पटवारियों के रोल नंबर निम्नानुसार हैं। हालांकि परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी राजस्व मंडल की सूचना को ही अंतिम माना जाएं।

31100327, 399, 592, 875, 909, 982, 31101064, 145, 427, 31102832, 924, 999, 31103437, 684, 923, 977, 31104069, 130, 154, 175, 187, 849, 879, 979, 31105631, 686, 954, 31106006, 184, 346, 831, 31107023, 265, 494, 548, 31108083, 122, 607, 848, 892, 31109100, 245, 249, 269, 31109423, 531, 547, 665, 688, 859, 987, 31110187, 993, 31111020, 906, 958, 31112874, 951, 31113635, 745, 31115006, 196, 453, 686, 31116053, 259, 429, 677, 31117022, 37, 31118246, 523, 796, 816, 31119109, 619, 715, 818, 993, 31120068, 226, 265, 523, 681, 741, 753, 31121262, 412, 420, 448, 31123103, 155, 336, 892, 31124265, 941, 31125256
Read more...