पटवारी भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी !
Rajasthan Patwari Exam : Revised / Amended Result Issued
सीकर.पटवारी भर्ती परीक्षा 2011 का संशोधित परिणाम शुक्रवार देर शाम को जारी कर दिया गया। 26 अभ्यर्थियों की पासआउट सूची जारी की गई है। गलत आंसर-की से कॉपियां जांचने की वजह से कई अभ्यर्थी सलेक्शन से बाहर हो गए थे। दैनिक भास्कर ने गलत आंसर-की से कॉपियां जांचने का मामला उठाया था। जिसके बाद कई अभ्यर्थी मामले को हाईकोर्ट लेकर चले गए थे।
जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर संशोधित आंसर--की जारी करने के निर्देश दिए थे। राजस्व मंडल ने भी विशेषज्ञ समिति बनाकर मामले की जांच करवाई थी। कलेक्टर धर्मेंद्र भटनागर ने बताया कि अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज व चरित्र सत्यापन की औपचारिकता पूरी होने पर पात्रता जांच के बाद पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के नाम ही नियुक्ति के लिए कंसीडर किए जा सकेंगे।
चयनित अभ्यर्थियों को 16 मई को आवेदन पत्र के संलग्न दस्तावेजों की मूल प्रतियां कलेक्टर कार्यालय, सीकर में व्यक्तिश: उपस्थित होकर पेश करनी होगी। 16 मई, 2012 को पेश नहीं किए जाने पर इनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।
यह है संशोधित परिणाम :
40100356, 40100461, 40100669, 40100779, 40101111, 40101397, 40101607, 40102042, 40102071, 40102338, 40102705, 40102924, 40103061, 40103405, 40103618, 40104464, 40104502, 40104761, 40105246, 40106045, 40106242, 40106795, 40107309, 40109142, 40109860, 40109860, 40109911
(परिणाम प्रकाशन में पूर्णत: सावधानी बरती गई है। फिर भी विभाग द्वारा जारी सूचना ही अंतिम मानी जाए। सं.)
News : Bhaska.com ( 5.5.12)