SARKARI NAUKRI News - SAMEEKSHA ADHIKARI RECRUITMENT : भर्तियोें में ‘ओ’ लेवल कंप्यूटर ज्ञान भी जरूरी
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर लोक सेवा आयोग नए साल में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) समेत चार भर्तियों से शुरुआत करने जा रहा है। इनके लिए आवेदन मांगा गया है।
आरओ-एआरओ भर्ती के लिए स्नातक के साथ अभ्यर्थियों को ‘ओ’ लेवल कंप्यूटर का ज्ञान भी आवश्यक है। इसका सर्टिफिकेट अनिवार्य करने के साथ सामान्य अध्ययन के सिलेबस में भी शामिल किया गया है।
आयोग ने आरओ-एआरओ के अलावा सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) तथा सीधी भर्ती के पदों के लिए आवेदन मांगा है। इनके लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है। इसके बाद आवेदन तीन फरवरी तक हो सकेगा।
खास यह कि इस बार आयोग ने आवेदन के समय ही पदों की संख्या घोषित कर दी है। आरओ-एआरओ के कुल 572 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से विकलांग के तीन पद के लिए विशेष चयन के तहत भर्ती होगी। हालांकि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ पदों की संख्या बढ़ने की बात भी कही जा रही है।
इसके बाद पीसीएस-2015 के लिए आवेदन मांगे जाने की तैयारी है।
आगामी भर्ती से पीसीएस का परीक्षा प्रारूप बदलने की उम्मीद है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। हालांकि अंतिम रूप से फैसला होना बाकी है। समय रहते निर्णय हो गया तो फरवरी-मार्च में विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। आयोग के अफसरों के अनुसार इनके अलावा इस बार लोअर सबऑर्डिनेट के तहत भी बंपर भर्ती की उम्मीद है। 2015 में लोअर सबऑर्डिनेट के दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती की बात कही जा रही है।