UP Recruitment News : सींचपाल भर्ती में धांधली, अधिशासी अभियंता समेत तीन निलम्बित
-हाईकोर्ट के स्थगनादेश के बावजूद आजमगढ़ में हुई भर्ती
लखनऊ, जाब्यू : उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर सींचपाल के 11 पदों की भर्ती में अनियमितताएं बरतने पर शारदा सहायक खंड-23 आजमगढ़ के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और उप राजस्व अधिकारी को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने दिए।
प्रमुख सचिव सिंचाई दीपक सिंघल ने बताया कि शारदा सहायक खंड 23 के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, सहायक अभियंता सुदामा राम व उप राजस्व अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा के संबंध में शिकायत मिली थी कि 11 सींचपाल पदों पर हाईकोर्ट का स्टे होने के बावजूद चयन प्रक्रिया पूरी कर नियुक्तियां कर ली गई। पतरौल सेवा नियमावली का उल्लंघन करने और वरिष्ठ अधिकारियों को भ्रामक जानकारी देने के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए अधिशासी अभियंता समेत तीन अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है। सिंघल ने बताया कि सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता द्वारा मामले की जांच कराई गई थी।
News : Jagran (24.5.12)