सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
लेखपाल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा 11,911 में 5,413 अभ्यर्थियों से बनाई गई मेरिट सूची प्रशासन में हड़कंप डीएम ने राजस्व परिषद से मांगा निर्देश बलरामपुर राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का राजफाश हुआ है। बलरामपुर जिले की परीक्षा में बैठे 11,911 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 5,413 अभ्यर्थियों में से मेरिट लिस्ट बनाकर परिणाम घोषित कर दिया गया। अधिक नंबर पाने वाले फेल अभ्यर्थियों द्वारा न्यायालय की शरण लेने पर परीक्षा कराने वाली संस्था मेसर्स टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने इसे तकनीकी त्रुटि मानते हुए 447 अभ्यर्थियों की एक और सूची भेज दी है। लेखपाल भर्ती के इस फर्जीवाड़े का राजफाश होने से प्रदेश के अन्य जिलों का भी परीक्षा परिणाम संदेह के दायरे में आ गया है। राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा परिणाम में त्रुटि की पुष्टि पूरी प्रक्रिया को कठघरे में ला दिया है। जिले में राजस्व लेखपाल के 125 पद हैं। इसके सापेक्ष हुई लिखित परीक्षा में 11,911 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा मेसर्स टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने आयोजित कराई थी। लिखित परीक्षा के पश्चात आए परिणाम में 401 अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर उत्तीर्ण करते हुए साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मेरिट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अधिक नंबर पाने वालों को फेल कर दिया गया। वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देखने के बाद कई अभ्यर्थियों ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की। अभ्यर्थी इंद्रमोहन पांडेय, विजय कुमार सोनी, अमित कुमार तिवारी व प्रेमप्रकाश पांडेय ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय में मामला पहुंचते राजस्व परिषद भी सकते में आ गया। परीक्षा कराने वाली संस्था मेसर्स टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने राजस्व परिषद को 12 फरवरी 2016 को अपना जवाब दिया। इसमें साफ लिखा की जनपद के मेरिट लिस्ट को तैयार करने के लिए डाटाबेस से अभ्यर्थियों के डाटा लिए गए। 5,413 अभ्यर्थियों ने डाटा बेस के आधार पर मेरिट लिस्ट उपलब्ध कराई गई। पुन: जांच करने पर पाया गया कि पूर्व में जो मेरिट लिस्ट तैयार की थी। वह मात्र 5413 से ही थी। शेष अभ्यर्थियों के डाटा में मानवीय त्रुटि के कारण मेरिट लिस्ट बनाने के पूर्व में नहीं जांची गई। पुन: लिखित परीक्षा का परिणाम पूरे परीक्षा में सम्मिलित 11,911 अभ्यर्थियों के आधार पर तैयार किया गया। इसमें याचीगण सहित 447 अभ्यर्थी नए अर्ह पाए गए है। जिले में राजस्व लेखपाल के 125 हैं। इसके सापेक्ष पहले चरण में एक पद पर तीन के मानक से 401 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। इनका साक्षात्कार आठ से 24 फरवरी तक हुआ है। अब दूसरी सूची 447 अभ्यर्थियों की आई है। यदि यह भी साक्षात्कार में शामिल किए गए तो एक पर तीन का मानक दरकिनार हो जाएगा। अर्ह अभ्यर्थियों की दूसरी सूची मिली है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने जो सूची उपलब्ध कराई है। उस पर राजस्व परिषद से मार्गदर्शन मांगा गया है। राजस्व परिषद के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। -प्रीति शुक्ला, जिलाधिकारी UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
लेखपाल भर्ती के आज रिजल्ट नहीं तो निलंबन की सिफारिश कई जिलों में डीएम ने दबाए रिजल्ट •राजस्व परिषद के चेयरमैन ने नतीजे रोकने वाले जिलाधिकारियों को दी चेतावनी निलंबन की सिफारिश मुख्यमंत्री से करेंगे। ऐसे अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी लखनऊ (ब्यूरो)। तमाम सख्ती के बावजूद कई जिलों के डीएम ने लेखपाल भर्ती के रिजल्ट रोक लिए। कई जगह से वसूली की भी शिकायतें आनी शुरू हो गईं। राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता ने ऐसे जिलाधिकारियों को चेतावनी दी है कि बुधवार तक रिजल्ट जारी नहीं हुए तो गुरुवार को उनके निलंबन की सिफारिश की जाएगी। राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा के नतीजे जिलाधिकारियों को 10 व 14 दिसंबर को सौंपे गए थे। उन्हें रिजल्ट तत्काल जिले की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया था। पर कई जिलाधिकारियों ने रिजल्ट जारी नहीं किए। चेयरमैन गुप्त ने बताया कि शामली व खीरी से कई गंभीर शिकायतें आई थीं। अभ्यर्थी रिजल्ट अपलोड नहीं किए जाने की शिकायतें कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल रिजल्ट जारी करें। देर रात गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जिलों से रिजल्ट जारी करने में देरी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी कि वे जो कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है। वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से करेंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को सस्पेंड और स्थानांतरण तो नहीं कर सकते। जो लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं, उनके निलंबन की सिफारिश मुख्यमंत्री से करेंगे। ऐसे अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
चकबंदी लेखपाल की निरस्त परीक्षा 20 को 13 केंद्रों की निरस्त की गई थी परीक्षा, 15 से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेशपत्र
लखनऊ। चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा के दिन अव्यवस्था का हवाला देते हुए जिन सात जिलों के 13 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्त की गई थी, उन केंद्रों के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अब 20 दिसंबर को लखनऊ के 16 केंद्रों पर होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग ने आठ नवंबर को चकबंदी लेखपाल के 2831 रिक्त पदों के लिए 71 जिलों के 3324 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा कराई थी। इस दिन आजमगढ़, कौशांबी में तीन-तीन, चंदौली, बस्ती व अमेठी में दो-दो तथा बांदा के एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। हालांकि इनमें कई स्थानों पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था, लेकिन आयोग ने पेपर लीक होने से इन्कार करते हुए अव्यवस्था की वजह से परीक्षा निरस्त करने का फैसला किया था। आयोग के सचिव ने बताया है कि इन 13 परीक्षा केंद्रों पर जिन पालियों की परीक्षा निरस्त की गई, उनमें 8200 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। अब इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 20 दिसंबर को लखनऊ के 16 परीक्षा केंद्रों पर 10 बजे से 12 बजे तक होगी। अभ्यर्थी 15 दिसंबर से आयोग की वेबसाइट (http://upsssc.gov.in) से अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। लखनऊ के 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का फैसला UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
लखनऊ। राजस्व लेखपाल भर्ती का परिणाम बृहस्पतिवार को सीलबंद पेन ड्राइव में 33 जनपदों के जिलाधिकारियों के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया। शाम को सभी जिलों के डीएम को नतीजे डाउनलोड करने का पासवर्ड बता दिया गया। जिलाधिकारी रिजल्ट को खोलकर इसे सार्वजनिक करेंगे। परीक्षा परिणाम को जिले की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथियां भी जिला स्तर पर ही निर्धारित की जाएंगी। राजस्व परिषद मुख्यालय में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की टीम ने 33 जिलों के परीक्षा परिणाम परिषद के अधिकारियों को सौंप दिए। आरक्षण को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट को श्रेणीवार तैयार किया गया है। नतीजे लेने के लिए जिलों से डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर अधिकारी आए हुए थे। उन सभी को सीलबंद पेन ड्राइव में रिजल्ट दे दिया गया है। शाम को टीसीएस ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता को पेन ड्राइव के पासवर्ड दे दिए। परिषद के अधिकारियों ने संबंधित जिलों के डीएम को पासवर्ड नोट करा दिए । पासवर्ड के बिना पेन ड्राइव से रिजल्ट नहीं खुलेगा। डीएम के प्रतिनिधियों को पासवर्ड इसलिए नहीं दिए गए ताकि रास्ते में नतीजे से छेड़छाड़ की कोई आशंका न रहे। जिलों में डीएम ही लेखपाल परीक्षा का परिणाम घोषित करेंगे। वे इसे जिले की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कराएंगे और समाचार पत्रों को भी दे सकते हैं। इसके प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी गई है। पेन ड्राइव में दिया गया परीक्षा परिणाम, शाम को डीएम को बताया पासवर्ड इन 33 जिलों के रिजल्ट सौंपे गए जेपीनगर, औरैया, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बदायूं, बुलंदशहर, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फीरोजाबाद, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, मऊ, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली, श्रावस्ती और उन्नाव। एक पद के लिए तीन का इंटरव्यू सितंबर में हुई राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का परिणाम आ जाने के बाद साक्षात्कार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। डीएम ही साक्षात्कार की तिथियां तय करेंगे। एक पद के सापेक्ष तीन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। रजिडस्टर्ड डाक से इसकी सूचना भी जिला स्तर से ही भेजी जाएगी। 13 तक आ जाएंगे सभी जिलों के परिणाम लेखपाल भर्ती परीक्षा के शेष जिलों के परिणाम दो-तीन दिन में मिल जाएंगे। इसके लिए टीसीएस को 13 दिसंबर तक की डेडलाइन दी गई है। पेन ड्राइव में जैसे-जैसे नतीजे मिलते रहेंगे, जिलों को सौंपे जाते रहेंगे। भर्ती की अगली प्रक्रिया जिलों से ही तय होगी UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 28.29 लाख अभ्यर्थी राज्य ब्यूरो, लखनऊ : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आठ नवंबर को 71 जिलों में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा आयोजित कराएगा। इन 71 में 20 जिलों में उसी दिन दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक दूसरे सत्र में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुल 2829920 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शासन ने परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी मंडलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, उप महानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सकरुलर जारी कर दिया है। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में सजगता बरतने के साथ परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी का निर्देश दिया है। चेताया कि किसी भी स्तर पर होने वाली ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने जिला स्तर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए परीक्षा सामग्री को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और बांटने के लिए पर्याप्त अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति व जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है। परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए माकूल इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। 71 जिलों में से 20 में दूसरी पाली में भी परीक्षा इनमें होगी परीक्षा आगरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, इलाहाबाद, कौशांबी, फतेहपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, पीलीभीत, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फरुखाबाद, कन्नौज, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्धनगर UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
लेखपाल परीक्षा में भी गलत सवाल राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश की लेखपाल भर्ती परीक्षा 2015 पर भी सवालों का गलत जवाब देने का दाग लग गया है। आंसर शीट जारी होने के बाद परीक्षा की शुचिता एवं कई सवालों पर अब सवाल हो रहे हैं। अभ्यर्थियों में यह शंका घर कर गई है कि इससे उनके अंकों में कमी आ सकती है। कई अभ्यर्थी इस संबंध में प्रत्यावेदन देने का मन बना रहे हैं। राजस्व विभाग की ओर से लेखपाल भर्ती परीक्षा 2015 के लिए 22 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। परीक्षा 13 सितंबर को प्रदेश भर के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में हुई थी। राजस्व विभाग ने एक अक्टूबर को इसकी आंसर शीट जारी किया तो सवालों के गलत जवाब पर चर्चा तेज हो गई है। परीक्षा की प्रथम पाली के प्रश्नपत्र में सवाल पूछा गया था कि चौरी-चौरा घटना कब हुई थी? राजस्व विभाग ने इसका जवाब 5 मई 1922 दिया है जबकि उसका सही जवाब 5 फरवरी 1922 है। गोरखपुर के चौरी-चौरा कस्बे में भारतीय ने पुलिस चौकी में आग लगा दी थी इसमें 22 पुलिसकर्मी जिंदा जलकर मर गए थे। ऐसे ही बीपीएल सूचियों से छूटे हुए बीपीएल परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए कौन सी योजना प्रारंभ की गई? राजस्व विभाग ने इसका जवाब समाजवादी पेंशन योजना बताया है जबकि इसका सही जवाब समाजवादी पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना दोनों हो सकता है। ऐसे में यह सवाल मूल्यांकन से बाहर हो जाना चाहिए। परीक्षा में यह भी पूछा गया कि ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में भूमि पंजीकरण किस अधिकारी द्वारा किया जाता था? राजस्व विभाग ने इसका जवाब में काजी लिखा है जबकि इसका सही जवाब लिपिक है, क्योंकि काजी न्याय विभाग से संबंधित था न कि भूमि पंजीकरण से। इन सवालों को प्रतियोगी अभ्यर्थियों के अलावा वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली संस्थाओं ने प्रमुखता से उठाया है। कुछ ने तो बाकायदे अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में लिखा है जिसे बड़ी संख्या में युवा पसंद कर रहे हैं
लेखपाल भर्ती में गड़बड़ी की अाशंका, सैकड़ाें प्रवेश पत्र मिले
लखनऊ।
लेखपाल भर्ती परीक्षा से ठीक एक दिन पहले शनिवार को भर्ती के नाम पर लाखों
रुपये ठगने वाले एक शख्स को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। यह शख्स
इंदिरानगर स्थित ट्रिपल एस इंफोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का
डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह सरोज है। सुनील ने सूबे के विभिन्न जनपदों के
करीब 250 लोगों से भर्ती कराने के नाम पर ठगी की है। उसके पास लेखपाल भर्ती
परीक्षा के सात एडमिट कार्ड, 12 लाख 80 हजार रुपये, बीएमडब्ल्यू और आई-20
कार, तीन मोबाइल फोन सहित फर्जी आईडी से लिए कई सिमकार्ड बरामद हुए हैं।
पूछताछ के बाद एसटीएफ की एक टीम ने ज्योतिबाफुलेनगर में दबिश देकर उसके
साथी बृजेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कंडक्टर भर्ती परीक्षा के 98 अभ्यर्थियों के नाम-पते मिले
•आईजी
एसटीएफ ने बताया कि ठग सुनील के पास से हाल ही में संपन्न हुई परिवहन निगम
की कंडक्टर भर्ती परीक्षा के 98 अभ्यर्थियों के नाम-पते और रोल नंबर भी
मिले हैं। सुनील ने कंडक्टर भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों को ठगा है। जिन
अभ्यर्थियों के नाम-पते मिले हैं, उनसे संपर्क करके जानकारी हासिल की
जाएगी।
एसटीएफ की कारवाई
•ट्रिपल एस इंफोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर करता था भर्ती का झांसा देकर ठगी, दो गिरफ्तार
लखनऊ
(ब्यूरो)। लेखपाल भर्ती परीक्षा पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने रोक लगाने
से इन्कार कर दिया है। हालांकि अदालत ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज से
परीक्षा कराए जाने के खिलाफ याचिका मंजूर कर ली। इस पर अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी। यह परीक्षा 13 सितंबर को होने जा रही है। परीक्षा में 35 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
न्यायमूर्ति
दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की बेंच ने शुक्रवार को
यह आदेश दिया। याचिका में गुजारिश की गई है कि परीक्षा अधीनस्थ सेवा चयन
आयोग के माध्यम से या यूपी लेखपाल सर्विस रूल्स 2006 के अनुरूप कराई जाए।
सरकार ने हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को बताया था कि उसके पास अधिकार है कि वह
टीसीएस से परीक्षा करवा सकती है। इसमें कोई अनियमितता नहीं है।
भर्ती के कार्मिकों का मानदेय तय,
200 से 1000 तक पाएंगे
लखनऊ
(ब्यूरो)। शासन ने लेखपाल भर्ती परीक्षा से जुड़े काम करने वाले कक्ष
निरीक्षकों व अन्य अधिकारियों का पारिश्रमिक तय कर दिया है। इसमें 200
रुपये से 1000 रुपये देने का प्रावधान है। प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चंद्रा
ने बताया कि परीक्षा से पहले ब्रीफिंग में भाग लेने वाले नोडल अधिकारियों
को 500 रुपये, अंतरीक्षक (कक्ष निरीक्षक) 200 रुपये व पर्यवेक्षक 300 रुपये
पाएंगे। इसी तरह परीक्षा के पहले की व्यवस्था के लिए कोषाधिकारी को 500
रुपये मिलेंगे। परीक्षा के दिन नोडल अधिकारी व कोषाधिकारी को 1000-1000
रुपये, अंतरीक्षक 400 रुपये व पर्यवेक्षक 600 रुपये पाएंगे UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet |
Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News |
72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher
Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825
Teacher Recruitment Uptet News
Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher
Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
विधि संवाददाता, लखनऊ : उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने लेखपाल
भर्ती परीक्षा टाटा कन्सलटेंसी एजेंसी से न कराए जाने बल्कि उत्तर प्रदेश
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कराए जाने की मांग वाली याचिका पर राज्य सरकार से
10 सितंबर तक जानकारी तलब की है। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश
माहेश्वरी व न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने धनंजय कुमार राय व
अन्य की ओर से अधिवक्ता डॉ. एलपी मिश्र व केके सिंह द्वारा दायर याचिका पर
दिए हैं। याचिका में कहा गया कि लेखपाल भर्ती परीक्षा 2015 को अधीनस्थ सेवा
चयन आयोग से नहीं कराया जा रहा। आरोप
है कि राज्य सरकार ने शासनादेश जारी कर अधीनस्थ चयन आयोग से परीक्षा कराए
जाने की बात में संशोधन कर दिया है। याचिका में शासनादेश की वैधता को
चुनौती देते हुए कहा गया है कि लेखपाल परीक्षा चयन आयोग से ही कराई जाए UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet |
Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News |
72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher
Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825
Teacher Recruitment Uptet News
Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher
Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
लखनऊ
(ब्यूरो)। राजस्व परिषद ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को राजस्व लेखपाल
भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की कार्यवाही शुरू करने का
निर्देश दिया है। लेखपाल भर्ती के लिए 80 नंबर की लिखित परीक्षा 13 सितंबर
को होगी।
परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लेखपाल भर्ती
के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। जिलों में बड़ी संख्या में
आवेदन हो रहे हैं। 25 से 30 लाख आवेदन का अनुमान है। एक ही तिथि में
परीक्षा के बावजूद तमाम आवेदक एक से ज्यादा जिलों के लिए आवेदन कर रहे हैं।
हालांकि वे किसी एक जिले में ही परीक्षा दे पाएंगे। ऐसे में जिलाधिकारियों
को आवेदन के हिसाब से परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करानी होगी। कई छोटे
जिलों में मुख्यालय पर ही परीक्षा केंद्रों का बंदोबस्त मुश्किल होगा। ऐसे
में मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों के कालेज भी परीक्षा केंद्र बनाए जा
सकते हैं। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet |
Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News |
72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher
Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825
Teacher Recruitment Uptet News
Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank
District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher
Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,