/* remove this */
Showing posts with label UPTET 2012. Show all posts
Showing posts with label UPTET 2012. Show all posts

Sunday, December 30, 2012

UPTET 2013 : टीईटी के लिए एससीईआरटी से मांगा संशोधित प्रस्ताव

UPTET 2013 : टीईटी के लिए एससीईआरटी से मांगा संशोधित प्रस्ताव








लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार इस बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित कराने को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। नवंबर 2011 में आयोजित टीईटी की गड़बड़ियों को देखते हुए इस बार सारी खामियां दूर कराने की मशक्कत चल रही है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी स्वयं इस पर नजर रखे हैं
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से पुन: संशोधित प्रस्ताव मांगा गया है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था हो कि फरवरी 2013 में टीईटी परीक्षा में कोई कमी न रहे। टीईटी की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी गई है। ऐसे अधिकारियों की तैनाती दी जाए जिससे गड़बड़ी की आशंका न रहे। एससीईआरटी से एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव देने को कहा गया है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश में पहली बार नवंबर 2011 में टीईटी कराई गई। इसमें गड़बड़ी के आरोप में तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार 2011 की परीक्षा में गड़बड़ी के डर से 2012 में टीईटी आयोजित नहीं कर सकी। एससीईआरटी से टीईटी कराने के लिए कई बार प्रस्ताव मांगे गए, हर बार संशोधन कराया गया। शासन स्तर पर हुई बैठक में फरवरी 2013 में टीईटी आयोजित कराने की तैयारी थी, लेकिन यह तय किया गया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी में कुछ अच्छे अधिकारियों को तैनात करने के बाद ही टीईटी आयोजित कराई जाए


News Source : Amar Ujala (30.12.12)
******************
This time basic shiksha minister Ram Govind Chowdhry himself keep an eye on TET exam so that no scam/cheating happens in TET exam.

What will you think UPTET 2013 exam will be error free or not?
Will it beat CTET exam SYSTEM?



UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 
Read more...

Sunday, December 9, 2012

UPTET 2013 : टीईटी अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद, मिली राहतटीईटी में बीपीएल वालों को फीस नहीं


UPTET 2013 : टीईटी अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद, मिली राहत टीईटी में बीपीएल वालों को फीस नहीं


शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में नि:शक्तों की तर्ज पर गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले परिवार के बच्चों को भी मुफ्त बैठने की अनुमति देने की तैयारी है।

उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर काफी हद तक सहमति बन गई है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी करेंगे। बीपीएल परिवार के बच्चों की फीस पर निर्णय होने के बाद जल्द शासनादेश जारी कर दिया जाएगा

शिक्षा का अधिकार अधिनियम में कक्षा 8 तक के स्कूलों में ट्रेंड शिक्षकों को रखने की अनिवार्यता की गई है। इसमें यह शर्त रखी गई है कि टीईटी पास करने वाला ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने को पात्र होगा। टीईटी में शामिल होने के लिए स्नातक में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य होगा।

आरक्षित वर्ग तथा विकलांग व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को 5 प्रतिशत अंक की छूट मिलेगी। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 और एससी, एसटी के लिए 200 रुपये होगा। बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि फरवरी 2013 में टीईटी आयोजित करा ली जाए, ताकि बीएड वालों के साथ बीटीसी की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हो सकें। यूपी में पहली बार नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित हुई थी। 

नि:शक्तों के लिए आवेदन पहले की तरह मुफ्त
नि:शक्तों के लिए पूर्व की तरह आवेदन मुफ्त होगा। टीईटी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। राज्य स्तर पर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी होगी।

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जो पांच साल के लिए मान्य होगा। परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 60 फीसदी अंक पाने वाला पास होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति व विकलांगों को 55 फीसदी अंक पाने पर उत्तीर्ण माना जाएगा


News Source : Amar Ujala (9.12.12)
**********************************
News Analysis :
It is a good news for TET aspiring candidates. If fee relaxation will extended for all unemployed youths then it will be too good.
As such exam/application fee is really painful for Unemployed youths.

Read more...

Saturday, October 27, 2012

UPTET 2012 /2013 : यूपी टीईटी की 2013 में होंगी दो परीक्षाएं

UPTET  2012 /2013 : यूपी टीईटी की 2013 में होंगी दो परीक्षाएं
टीईटी-2012 का विज्ञापन नवम्बर के पहले हफ्ते में होगा जारी






इलाहाबाद (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) की एक नहीं बल्कि दो परीक्षाएं वर्ष 2013 में होंगी। पहली परीक्षा जनवरी-फरवरी में होने की संभावना है जबकि दूसरी नवंबर-दिसम्बर 2013 में होगीपरिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के 72,000 रिक्त पदों के एवं बीटीसी के शीघ्र आने वाले विज्ञापन की वजह से टीईटी- 2012 का जो विज्ञापन प्रकाशित होने वाला था उसकी तिथि बढ़ गयी है। इसके नवंबर के दूसरे हफ्ते में प्रकाशित होने की संभावना है। उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, एलनगंज, इलाहाबाद कार्यालय में परीक्षा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में टीईटी की तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं। वह यूपी बोर्ड द्वारा टीईटी परीक्षा कराये जाने के दौरान हुई एक-एक खामियों की तरफ गंभीरता से ध्यान दे रही है। जिससे कि परीक्षा कराने के बाद कोई गड़बड़ी न रह जाये और किरकिरी हो। इसके लिए प्रश्नपत्रों की सहीं सेटिंग और उनके सही उत्तर, गलत नियम कानून को विज्ञापन से हटाना और अन्य प्रमुख सुधार हो रहा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी टीईटी प्रश्नपत्रों की सेटिंग के लिए शिक्षाविदों से राय एवं उनसे प्रश्नपत्र-उत्तर तैयार करवाने जा रहा है जिससे कि बाद में अभ्यर्थी कोई गड़बड़ी न निकाल सके। इसी गड़बड़ी की वजह से यूपी बोर्ड और शासन की फजीहत हुई थी और उसी में आज भी मामला फंसा हुआ है। इतना ही नहीं अन्य गंभीर खामियों को भी ठीक किया जा रहा है। अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र लेने की बजाय आन लाइन आवेदन पत्र लिये जाने की तैयारियां अन्तिम दौर में चल रही हैं


News Source : http://rashtriyasahara.samaylive.com/epapermain.aspx?queryed=10 (Lucknow Edition - 27.10.12)
************************************
Now, It is a big question, When will new advt. comes and when will new UPTET going to conduct.
Many candidates / people speculated that selection will happen after UPTET 2012.
But as per court matter, New advt. may be published soon.

Old Advt. taken back by the Govt. due to some irregularities and a case for same was filed by Kapil Yadav.
Therefore Govt. withdraw advertisement.

Now candidates are confused - What can be the selection criteria in new advt. (As policy for selection is changed.)
Read more...

Saturday, October 13, 2012

UPTET -2012 - टीईटी के लिए भी आनलाइन आवेदन


UPTET -2012 - टीईटी के लिए भी आनलाइन आवेदन


शिक्षाविद तैयार करेंगे प्रश्नपत्र कई स्तर पर होगी प्रश्नपत्रों की जांच विज्ञापन माह के अंतिम हफ्ते में 





इलाहाबाद (एसएनबी)। यूपी टीईटी- 2012 के लिए अभ्यर्थियों से आन लाइन आवेदन लिया जायेगा। इस पर लखनऊ में हुई बैठक में निर्णय लिया जा चुका है। इस मामले में पूरी मदद एनआईसी लखनऊ करेगा। विभागीय लोगों का कहना है कि आन लाइन आवेदन लेने से खामियां दूर होगी और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। पिछली बार आवेदन पत्र को लेकर बैंकों में बवाल हो गया था और कई स्थानों पर लाठी चार्ज हुई थी। इस बार परीक्षा कराने की पूरी जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, एलनगंज, इलाहाबाद को सौप दी गयी है। संभावना है कि अक्टूबर के अन्तिम हफ्ते में टीईटी परीक्षा- 2012 के लिए विज्ञापन भी जारी हो जायेगा। दूसरी ओर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, इलाहाबाद और शासन टीईटी परीक्षा कराने के लिए एक-एक कदम फूंककर उठा रहा है जिससे कि वर्ष 2010 की तरह बवाल न होने पाये। इसके लिए ओआरएम सीट के नीचे दो प्रतियां लगेगी। एक अभ्यर्थी को दी जायेगी तो दूसरी शासन अपने पास सुरक्षित रखेगा जिससे कि अगर कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न के गलत या सही होने का दावा करें तो उसे मूल प्रति और कार्बन प्रति दिखायी जा सके तीसरा सबसे बड़ा सुधार परीक्षा में यह होने जा रहा है कि टीईटी-2012 का प्रश्नपत्र शिक्षाविदों से तैयार करवाया जायेगा और उसकी कई स्तर पर मानीटरिंग होगी। जिससे कि परीक्षा संपन्न होने के बाद अभ्यर्थी किसी भी प्रश्नपत्र में गड़बड़ी होने का दावा न कर सके इतना ही नहीं संभावना है कि चौथी व्यवस्था यह भी होगी कि परीक्षा के बाद शासन और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अभ्यर्थियों से यह सुझाव मांगें कि अगर किसी प्रश्न का उत्तर या प्रश्न गलत हो तो उसकी जानकारी दें जिससे कि मूल्यांकन के पहले उस खामी को सुधार लिया जाय

Source - Rashtriya Sahara
13-10-2012
***********************
UPTET 2012 exam notification may arrive in end of this month Oct.2012.

As earlier many question raised on UPTET 2011, Administration will make remedial measures so that such problems not arises again.
Read more...

Thursday, October 4, 2012

UPTET 2012 - टीईटी-2012 के लिए अधिसूचना 25 तक


UPTET 2012 - टीईटी-2012 के लिए अधिसूचना 25 तक

जनवरी-2013 में होगी परीक्षा शिक्षाविद् तैयार करेंगे प्रश्नपत्र इण्टर नहीं स्नातक अभ्यर्थी होंगे शामिल अलग-अलग मिलेंगे आवेदन पत्र
इलाहाबाद (एसएनबी)। सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 के लिए अधिसूचना 25 अक्टूबर तक जारी करेगा। इस बार टीईटी में कई बदलावहोने जा रहे हैं। इससे परीक्षा औरव्यवस्थित तरीके से होगी और भीड़ भी कम हो जायेगी क्योंकि इसमें इण्टर के बजाय परीक्षा में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। इससे टीईटी कराने वाली संस्था सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, एलनगंज, इलाहाबाद को भी काफी राहतमिलेगी। सूत्रों के मुताबिक इस बार टीईटी में इंटर के अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे। स्नातक अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। आवेदन पत्रों को सुविधापूर्वक अभ्यर्थियों तक पहुंचाने की कवायद तेज हो गयी है। पंजाब नेशनलबैंक और यूनियन बैंक आफ इण्डिया में से किसी एक बैंक से आवेदन पत्र दिये जाने की तैयारी है। शासन ने बैंक के सामने शर्त रखी है कि फार्म बैंक की सभी शाखाओं से मिलेगा न कि एक या दो शाखाओं से। कोशिश होगी कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक अभ्यर्थी वहीं से फार्म ले जिससे कि शहरी क्षेत्र में भीड़ न आ पाये क्योंकि पिछली बार फार्म वितरण पंजाब नेशनल बैंक की कुछ शाखाओं से हुआ था। ऐसे में अभ्यर्थियों की ज्यादा भीड़ जुट जाने पर कई स्थानों पर लाठीचार्ज हुआ था। टीईटी के फार्म के दौरान अभ्यर्थियों के ऊपर रहेगा कि वे प्राथमिक कक्षाओं के लिए ही फार्म भरना चाहते हैं या जूनियर हाईस्कूल तक के लिए। ऐसे में अगर वे प्राथमिक का फार्म भरना चाहेगे तो उन्हें एक फार्म भरना होगा जबकि जूनियर के लिए दो फार्मभरने होंगे। आवेदन पत्र 25-26 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर तक मिलेंगे और अभ्यर्थियों से लिये भी जायेंगे जबकि परीक्षा जनवरी 2013 में होना प्रस्तावित है। इसबार टीईटी के प्रश्नपत्रों की खामियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि यूपी बोर्ड ने जब टीईटी करवायी थी तो उसने कम्प्यूटर फार्म से ही प्रश्नपत्र तैयार करवा लिया था लेकिन सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, कार्यालय टीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र शिक्षाविदों से तैयार करवाने जा रहा है जिससे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी प्रश्नपत्र और उसके उत्तर में न रह जाये जिससे कि बाद में अभ्यर्थी परेशान करने लगे। THD परीक्षा की खामियां होंगी दूर : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज, इलाहाबाद को टीईटी परीक्षा करानेकी जिम्मेदारी सौपी गयी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय सबसे पहले उन खामियों को दूर करने में लगा हुआ है जिसकी वजह से यूपी बोर्ड की किरकिरी हुईथी। इस परीक्षा को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुश्री भावना शिक्षार्थी बहुत गंभीरता से ले रही हैं। अभ्यर्थियों की संख्या होगी कम : इस बार फार्म स्नातक उत्तीर्ण या स्नातक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही भर सकेंगे। इससे भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को काफी राहत मिलेगी क्योंकि इण्टर के अभ्यर्थियों के शामिल न होने से काफी भीड़ कम हो जायेगी। 

Source - Rashtriya Sahara
4-10-2012
**************************
Problems of UPTET 2011 is trying remove in UPTET 2012, So that any unwanted problems can be avoided. Exam is proposed in Jan 2013. And by the end of this month, Notification for UPTET 2012 can be released.
Read more...

Wednesday, August 8, 2012

UPTET : यूपी बोर्ड से छिन सकता है टीईटी कराने का दायित्व


UPTET : यूपी बोर्ड से छिन सकता है टीईटी कराने का दायित्व


•एससीईआरटी से मिले प्रस्ताव पर चर्चा आज

लखनऊ। यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार इस बार यूपी बोर्ड से टीईटी कराने का दायित्व लेकर किसी दूसरी संस्था को देने पर विचार सकती है। शासन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से मिले प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई है। प्रमुख सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जो अंतिम निर्णय लेंगे।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। यूपी में वर्ष 2011 में टीईटी आयोजित कराई गई थी। उस समय परीक्षा कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी गई। परीक्षा के बाद अंक संशोधन के दौरान हुई गड़बड़ी के आरोप में तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इतने विवादों के बाद भी टीईटी निरस्त नहीं की गई है। टीईटी का आयोजन प्रत्येक वर्ष जुलाई में किया जाना चाहिए, लेकिन इस बार देर होने की वजह से नवंबर 2012 में इसके आयोजन की तैयारी है। इससे पहले टीईटी कराने के लिए संस्था के चयन पर अंतिम निर्णय किया जाना है। इसलिए शासन स्तर पर बुधवार को बैठक बुलाई गई है



News Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120808a_003163010&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120808a_003163010 / Amar Ujala (8.8.12)
********************************
This news is totally confusing, One side Niyamavali amendment  still pending, And in earlier hearing in Allahabad Highcourt on 6th August 2012 , Advocate Mr. Ashok Khare point out that :
Sri Ashok Khare learned Senior Advocate points out that a writ petition has already been filed challenging the Cabinet Decision as notified under the order dated 21st July, 2012 

2 - Next hearing in Allahabad Highcourt on 27th Auagust 2012, Where final disposal is pending after seeing rules amendment by court.

3 - As per earlier news NCTE stated that matter is pending in court therefore relaxation for B Ed candidates appearing in UPTET Primary Level will be taken after final disposal in court.

Wait & Watch, What happens ?

Read more...

Friday, June 1, 2012

Shiksha Mitra will be regularized after training

ट्रेनिंग के बाद नियमित होंगे शिक्षामित्र
(Shiksha Mitra will be regularized after training )


लखनऊ, 31 मई (जागरण ब्यूरो) : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में संविदा पर कार्यरत शिक्षामित्रों को दो वर्षीय बीटीसी ट्रेनिंग दिलाने के बाद उन्हें स्थायी शिक्षक के तौर पर विनियमित कर दिया जाएगा। गुरुवार को विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के सदस्य डॉ.नैपाल सिंह के सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने सदन को यह जानकारी दीडॉ.नैपाल सिंह ने पूछा था कि क्या राज्य सरकार ने सेवारत शिक्षामित्रों के स्थायीकरण की कोई योजना बनाई है। इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षामित्रों को चरणबद्ध तरीके से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में सेवारत 1,69,200 शिक्षामित्रों में से 58,986 स्नातक शिक्षामित्रों को दो वर्षीय ट्रेनिंग दी जा रही है। इनका प्रशिक्षण 2013 में पूरा होगा। स्नातक उत्तीर्ण 64,000 शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग जुलाई 2012 से शुरू हो जाएगी जो जून 2014 में समाप्त होगी। इसके अलावा 46,000 इंटर उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को भी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अनुमति से दो वर्षीय ट्रेनिंग दिलाकर विनियमित करने की योजना है। चेतनारायण सिंह के सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पेंशन आदि का भुगतान कोषागार से कराए जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। यह प्रक्रिया इसी वित्तीय वर्ष में निर्धारित कर दी जाएगी। शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी व सपा के देवेंद्र प्रताप सिंह ने अनुकंपा के आधार पर शिक्षक के पद पर नियुक्त किये गए मृतक आश्रितों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और प्रशिक्षण से छूट दिये जाने का मुद्दा उठाया। शिक्षक दल के जगवीर किशोर जैन के प्रश्न का उत्तर देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में लागू मध्याह्न भोजन योजना की उच्च स्तरीय बनाकर जांच कराई जाएगी। सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर क्षमता के अनुरूप परीक्षार्थियों का आवंटन न करने की शिकायत से जुड़े सवाल के जवाब में नेता सदन अहमद हसन ने कहा कि यदि सदस्य ऐसे प्रकरणों की लिखित शिकायत दें तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। परिषदीय शिक्षकों के 2,57,797 पद खाली : कांग्रेस के नसीब पठान के सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1,77,819 और प्रधानाध्यापकों के 25,058 पद खाली हैंवहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 35,628 और प्रधानाध्यापकों के 19,292 पद रिक्त हैं। इस हिसाब से परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के कुल 2,57,797 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को सामान्य बीटीसी, उर्दू बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाने की कार्रवाई जारी है। मिलावटखोरी रोकने को विप की समिति बने : विधान परिषद में गुरुवार को शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने खाद्य पदार्थो में मिलावट की प्रवृत्ति और नकली दवाओं के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विधान परिषद की एक समिति बनाये जाने की मांग की। उनके मुताबिक यह समिति मिलावटखोरी के बारे में जनता की शिकायतों को सुनेगी तथा जनस्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताएं व उपलब्ध संसाधनों में अपेक्षित सुधार के उद्देश्य से सदन को अपनी संस्तुतियां प्रस्तुत करेगी। उन्होंने व शिक्षक दल के सदस्यों ने भोजनावकाश के बाद संकल्प प्रस्तुत कर सदन से यह मांग की।

न्यूज़ साभार :  : Jagran (31.5.2012)
*********************


---------- Forwarded message ----------
From: DHARM CHAND <dharmchand1980@gmail.com>
Date: 2012/6/1
Subject: meeting
To: muskan24by7 <muskan24by7@gmail.com>
Cc: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>

3 june ko 9 am india gate delhi me tetions ki ek meeting rakhi gayee he jisme mr pramod dwara sc legel
comety se kiya gaya disscussion ki ...our case in favour of all of us 
and from sc can final decision against hc..so mr alkesh and pramod panday decided to go sc and mr alkesh and pramod panday want to good moral and economic suport from all..
so I requested to all tetions to come on 3 june,9 am, at India gate delhi.

With Best Regards
D.C.Agrawal
Read more...

Saturday, February 25, 2012

UPTET 2012 Conducted in July / Summer Vacation, Now it becomes Eligibility

टीईटी इस बार गर्मी की छुट्टियों में


लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) वर्ष 2012 गर्मी की छुट्टियों जुलाई में आयोजित की जाएगी। विवादों में आने की वजह से यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर किसी दूसरी संस्था को देने पर भी विचार किया जा रहा है।
शासन स्तर पर इस संबंध में विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है। टीईटी के लिए आवेदन मई में मांगे जाएंगे, इसके बाद परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। वर्ष 2011 में यह परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी और चंद दिनों के अंदर आवेदन लेकर परीक्षा कराने के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया था।
बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के मुताबिक यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जानी है। इसकी डिग्री पांच वर्ष के लिए मान्य होगी। राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में टीईटी कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी थी। परीक्षा कराने के बाद रिजल्ट आने के बाद इसमें धांधली की शिकायत पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसलिए इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर इस बार परीक्षा किसी दूसरी संस्थान को देने की तैयारी है।
Read more...