/* remove this */
Showing posts with label Aam Aadmi Party. Show all posts
Showing posts with label Aam Aadmi Party. Show all posts

Sunday, February 7, 2016

मुकाबलाः पंजाब में पहली बार आमने-सामने होंगे अरविंद-योगेंद्र मंदिर नहीं, मूर्तियों की दुकान निकली आप: यादव

मुकाबलाः पंजाब में पहली बार आमने-सामने होंगे अरविंद-योगेंद्र

मंदिर नहीं, मूर्तियों की दुकान निकली आप:  यादव


 





योगेंद्र - आप एक ऐसी पार्टी रह गई, जो सिर्फ अपने या पराए के स्तर पर अंतर करती है और आरोपों का सामना कर रहे अपने नेताओं का अंत तक बचाव करती है। 
आप आज कांग्रेस, भाजपा, सपा या अन्य पार्टी की तरह ही चुनाव जीतने, सरकार बनाने और हर कीमत पर उसे बचाने तक सीमित हो गई है। योगेंद्र यादव ने आप की मूल संस्था इंडिया एगेंस्ट करप्शन को समाप्त करने को भूल करार दिया। कहा कि इसके कारण पार्टी पर नजर रखने और मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं रह गया। योगेंद्र ने स्पष्ट किया कि पार्टी का गठन करते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वराज अभियान स्वतंत्र रूप से काम करता रहे।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाएंगे

योगेंद्र यादव ने कहा कि वह वैकल्पिक राजनीतिक शक्ति विकसित करना चाहते हैं। किसी भी तरह से पार्टी बनाना और चुनाव लडऩा उनका उद्देश्य नहीं है। इस विषय पर सबकुछ सार्वजनिक तौर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिए होगा। 
स्वराज अभियान का जिक्र करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि यह एक प्रयास है देश में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में जो ऊर्जा पैदा हुई थी, उस ऊर्जा को बनाए रखकर राष्ट्र के विकास के लिए उपयोग किया जाए।
स्वराज अभियान संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि हो सकता है कि आप सरकार कांग्रेस या भाजपा सरकार की तुलना में बेहतर हो, लेकिन दिक्कत इस बात की है कि जिन आम लोगों ने इससे अपने सपनों को जोड़ा था, उनके साथ कुठाराघात हुआ है।




नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल से अब तक जुबानी मुकाबला कर रहे योगेंद्र यादव अब पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्ट(आप) को टक्कर देंगे। सूत्रों की माने तो योगेंद्र यादव ने राजनीतिक दल बनाकर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। इसका विधिवत ऐलान होना बाकी है।

पंजाब विधानसभा चुनाव से होगी शुरुआत

लोग अभी कयास ही लगा रहे हैं कि पार्टी बनाने के बाद पहला चुनाव पंजाब से लड़ेंगी, लेकिन कुछ हद सच्चाई भी नजर आ रही है। इसके पीछे पंजाब से आप के बागी सांसदों का पर्दे के पीछे का समर्थन भी है।

योगेंद्र यादव का पार्टी बनाने के बारे में कहना है कि वह एक नई पार्टी बनाना चाहते हैं जो आतंरिक लोकतंत्र, पारदर्शिता, जवाबदेही के मानकों पर खरा उतरकर देश भर में उर्जा का संचार करे।

यहां पर याद दिला दें कि योगेंद्र यादव ने आप पर आंतरिक लोकतंत्र खत्म कर एक आदमी के हाथ में पार्टी की बागडोर होने का विरोध जताया था। इसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था।

पार्टी बनेगी पर खत्म नहीं होगा स्वराज अभियान

फिलहाल स्वराज अभियान के संयोजक योगेंद्र के मुताबिक, वह पार्टी का गठन करते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वराज अभियान स्वतंत्र रूप से काम करता रहे और इसका प्रस्तावित पार्टी में विलय न हो।

उन्होंने इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी की मूल संस्था ‘इंडिया एगेंस्ट करप्शन’ का जिक्र करते हुए कहा कि उसे समाप्त करना एक भूल थी, जिसके बाद से दिक्कत शुरू हुई थी।

स्वराज अभियान के अगुवा किसी भी तरह से पार्टी बनाना और चुनाव लड़ना हमारा उद्देश्य नहीं है। इस विषय पर जो भी होगा, सार्वजनिक तौर पर और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये होगा ।

समकाली मुद्दों पर रहेगी नजर

यादव के मुताबिक, हम स्वराज अभियान के साथ-साथ पार्टी में भी समकालीन मुद्दे पर ध्यान देंगे।

Read more...

Saturday, July 4, 2015

News : जनता की बेहतर सेवा के लिए आप विधायकों को चाहिए ज्यादा सैलरी

News : जनता की बेहतर सेवा के लिए आप विधायकों को चाहिए ज्यादा सैलरी

*****************************************************
In AAP MLAs Se Kisne Kaha Ki Inkee Salary Se Ye Janta Ke Leeye Kharch Karen,
Aur Kya Gurantee Hai ki Inkee Salary badane Par Ye Kitna Kharcha Janta Ke Leeye Karenge

Janta Ke Leeye Sarkari Schemes Lagu Kee Jaatee Hai Aur Uske Leeye Sarkar Budget ka Nirmaan kartee Hai.

In AAP MLA ko VVIP Suvidhayen Chahiye Hongee,
Inkee Notanki Desh Vakif Hone Laga Hai.

Jab Yahee Karna Thaa To Imaandaree ka Dhong Kyon Kiyaa ???????????????

MLA ko Ek Fund Bhee Milta Hai - Vidhyak Nidhee Fund, Jis Se Vhe Apne Kshetra Mein Kuch Achhe Kaam Karwa Sake, Lekin Iska Kitna aur Kaisa Upyog Hota Hai, Janta Jaantee Hai.

Sabse Badee Baat Ye Hai Ki Digital India Mein Human Intervention (Insanee Dakhal) Kam Se Kam Kiyaa Jaaye Aur Pardashita Banayee Jaaye.

AAP ke JAN LOK PAL ka Pata Hee Nahin pada, Pata Nahin Bhrasht Log Inhone Jail Mein Pahuncha Deeye. Ya Bhrstachar Samapt Kar Deeyaa.

****************************




 आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने सैलरी बढ़ाने की मांग की है। इसके लिए नेताओं ने जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की आड़ ली है। दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने भी माना है कि कुछ विधायकों ने ऐसी मांग रखी है, लेकिन अभी उस पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया है।

उधर, बीजेपी ने 'आप' विधायक की इस मांग को नाजायज करार देते हुए पलटवार किया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि बीजेपी के विधायक विधानसभा के अगले सत्र में एक प्रस्ताव लाकर अपना वेतन त्याग देंगे और केवल विधानसभा के द्वारा दिया जाने वाला भत्ता ही लेंगे

आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों का कहना है कि वैसे तो उन्हें सभी तरह के भत्ते और खर्चे आदि मिलाकर हर महीने करीब 84 हजार रुपये की सैलरी मिलती है, लेकिन उसमें से बेसिक सैलरी केवल 12 हजार रुपये है। कई विधायक ऐसे हैं, जिनका या तो अपना घर नहीं है या फिर वे बेहद छोटे घर में रहते हैं। ऐसे में उन्हें रोज अपनी शिकायतें और सुझाव लेकर आने वाले लोगों से घर पर मिलने में दिक्कत आती है। विधायकों का कहना है कि अगर उनकी सैलरी बढ़ा दी जाए या दफ्तर खोलने के लिए उन्हें अलग से फंड दे दिया जाए, तो वो जनता की और अच्छे से सेवा कर सकते हैं।

पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भी विधायकों की इस मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि पार्टी के सभी विधायक ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं और रोज हजारों लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानना और उन्हें सुलझाना चाहते हैं। उनके पास तो अपना घर और दफ्तर है, लेकिन कई विधायकों के पास ऐसी सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में सरकार को इस मांग पर विचार करना चाहिए। पार्टी विधायक संजीव झा, नितिन त्यागी और बंदना कुमारी समेत कई अन्य विधायकों ने भी सरकार से सैलरी बढ़ाने की मांग की है।

शीला दीक्षित की सरकार ने 2013 में विधायकों की सैलरी और भत्तों में बढ़ोतरी की थी।


News - Navbharat Times
Read more...

Sunday, December 7, 2014

News : केजरीवाल प्लेन में महंगी बिज़नेस क्लास सीट पर यात्रा करते हुए पकडे गए

News : केजरीवाल प्लेन में महंगी बिज़नेस क्लास सीट पर यात्रा करते हुए पकडे गए


केजरीवाल की इन्ही हरकतों से आम आदमी को दुखी होना पड़ा , आम आदमी का नाम बदनाम करके केजरीवाल ऐशो आराम की यात्रा में सफर कर रहे हैं
धोखे बज कहीं का
प्लेन में इकोनॉमी क्लास भी होती है , और ज्यादातर यात्री इकोनॉमी क्लास में ही यात्रा करते हैं ,
बिज़नेस क्लास का खर्चा सामान्य इकोनॉमी से दोगुना /तीन गुना तक होता है ,
पता नहीं केजरीवाल क्यों घटिया काम  करते हैं , वाराणसी में वोट मांगने के टाइम ट्रेन में सफर करने की नौटंकी करते हैं ।
ये भी सुना है की अरब देश केजरीवाल को चंदा दे रहे हैं  , और उनकी दुबई यात्रा इसी सिल सिले में थी

केजरीवाल प्लेन में महंगी बिज़नेस क्लास सीट पर यात्रा करते हुए पकडे गए 




बिजनेस क्लास के सफर पर केजरीवाल ने दी सफाई


केजरी की सफाई
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विदेश दौरे पर बिजनेस क्लास में सफर करने के लेकर मचे हंगामे पर अपनी सफाई दी है। इस दौरान उन्होंने 'आम आदमी' की परिभाषा भी दी है।

उन्होंने कहा, 'आम आदमी गरीब आदमी नहीं है, वह है जो इस देश में एक ईमानदार व्यवस्था स्‍थापति करना चाहता है। इसके इतर खास आदमी, बेईमान सिस्टम को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है और चाहता है कि इस पर कभी सुधार न हो

बता दें कि आप संयोजक दुबई में आयोजित वर्ल्ड ब्रांड समिट में 'सबसे प्रभावशाली शख्स' का सम्मान ले रहे थे।

उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्लेन से उतरते ही उन्हें पता चला कि इंडिया में उनके बिजनेस क्लास में सफर करने को लेकर बहस चल रही है। हम चाहते हैं कि देश का हर आम आदमी बिजनेस क्लास में सफर करे।

 News Sabhaar : Amar Ujala शनिवार, 6 दिसंबर 2014 अमर उजाला, दिल्ली
Updated @ 5:09 PM IST

*******************************
Ab Log Kya Kehte Hain, Aur Kaise Kaise Cartoon Facebook par Aa Rahe Hain :-

ये तस्वीरें दुबई से लाइव प्रोग्राम की हैं...किसी एंगल से ये "इंटरनेशनल" फंक्शन लग रहा है..

ये तो वही बात हो गयी..पूरे एशिया की सबसे बेहतरीन मिठाई..नंदू हलवाई..अब आपके मोहल्ले में



Source : https://www.facebook.com/facboknews/photos/a.1502067976693310.1073741827.1501884766711631/1579087418991365/?type=1&relevant_count=1
**********************************************************************
आम आदमी की खाल में खास आदमी!






*******************
 अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल फंड जुटाने के लिए गुरुवार दोपहर दुबई रवाना होंगे. उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पार्टी नेता एचएस फूलका भी होंगे. दुबई के बाद केजरीवाल अमेरिका के न्यूयॉर्क भी जाएंगे और AAP समर्थकों और भारतीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे. दिल्ली में मफलरमैन बनाम मोदीमैनिया

बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क यात्रा के लिए पार्टी ने चंदा लेने के लिए कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किया है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को दुबई में वर्ल्ड ब्रांड समिट में 7 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा. वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के अबू धाबी चैप्टर को भी संबोधित करेंगे. पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी. AAP प्रत्याशी पर दाग, कट सकता है टिकट

केजरीवाल दुबई में गुरुद्वारा नानक द्वार में मत्था भी टेकेंगे. दुबई से वह न्यूयॉर्क रवाना होंगे जहां उनके आईआईटी के सहपाठी और AAP समर्थकों से संवाद करने की योजना है. पार्टी ने एक बयान में कहा है कि केजरीवाल की अमेरिका यात्रा के दौरान चंदा लेने के लिए पार्टी ने कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है. So Sorry: केजरीवाल और 20 हजारी लंच


News Sabhaar : Aaj Tak News Chennel

*********************

Kejriwal Se Sambandhit Aur Bhee Khabren Dekhen :

केजरी को फिर झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी

Publish Date:Sun, 07 Dec 2014 02:38 AM (IST) | Updated Date:Sun, 07 Dec 2014 02:44 AM (IST)
केजरी को फिर झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रहे अशोक कुमार चौहान ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। चौहान आप के दूसरे पूर्व विधायक हैं जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है। इससे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मनिंदर सिंह धीर भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। भाजपा का दावा है कि आप के कुछ और बड़े नेता उसके संपर्क में हैं, जिन्हें शीघ्र ही पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। चौहान के अलावा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सचिव राहुल राजपाल भी भाजपा में शामिल हुए। दोनों नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय व प्रदेश प्रभारी प्रभात झा ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी में शामिल किया।
गौरतलब है कि अशोक कुमार चौहान ने पिछले विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अंबेडकर नगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता चौधरी प्रेम सिंह को पराजित किया था। इस अवसर पर चौहान ने कहा कि आप पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। वाल्मीकि समाज बहुत उम्मीद के साथ आप के साथ जुड़ा था, लेकिन उनके साथ किए गए वादे पूरे नहीं किए गए, इससे समाज के लोगों में आप के प्रति भारी रोष है।

******************

अमेरिका में केजरीवाल की एक थाली 3 लाख की


न्यूयॉर्क में केजरीवाल फंड जमा करने को करेंगे डिनर
आम आदमी पार्टी (आप) बेशक अरविंद केजरीवाल की विदेश यात्रा को फंडिंग अभियान से अलग बता रही है, लेकिन न्यूयॉर्क में केजरीवाल फंड केलिए खाना खाएंगे। हर प्लेट की कीमत भी पांच हजार डॉलर रखी गई है

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अरविंद के दोस्तों ने एक डिनर पार्टी रखी है। इसमें करीब साठ लोगों को बुलाया गया है। इससे मिलने वाली राशि सीधे केजरीवाल को नहीं मिलेगी। बल्कि आप की अमेरिका विंग इसे पार्टी फंड में ऑनलाइन जमा कराएगी। इससे पारदर्शिता पर सवाल नहीं उठेगा। पार्टी को उम्मीद है कि डिनर से कम से कम 1.80 करोड़ रुपये जुट जाएंगे।

बता दें कि केजरीवाल बृहस्पतिवार से पांच दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। सबसे पहले वह दुबई जाएंगे। दुबई में वह वर्ल्ड ब्रांड समिट में हिस्सा लेंगे। इसमें युवाओं में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाने वाले शख्स के तौर पर केजरीवाल को सम्मानित किया जाएगा।

शनिवार को वह न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। वहां पर वे अपने आईआईटी के सहपाठियों और आप के समर्थकों से मिलेंगे। केजरीवाल न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर विभाग के छात्रों से बात भी करेंगे।

अमेरिका से इतना ज्यादा पैसा जुटाने का लक्ष्य!
अमेरिका से इतना ज्यादा पैसा जुटाने का लक्ष्य!
दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तीस करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी ने बुधवार से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, सिंगापुर और ब्रिटेन सहित कई देशों ऑन गिविंग टयूस-डे अभियान शुरू किया है। इसके तहत विदेशों में बसे करीब चार लाख भारतीयों को मेल भेजी गई है। इसके अलावा पार्टी ने अपने तकरीबन दो लाख नियमित दानदाताओं को मेल भेजकर प्रत्येक से 1500 रुपये चंदे के तौर पर देने की अपील की है।

चुनाव लड़ना है तो 20 तक करें आवेदन
आप और भाजपा के तेजी से बढ़ रहे अभियान के साथ कांग्रेस भी जाग गई है। कांग्रेस ने भी के टिकट पर दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ना है तो जल्द से जल्द आवेदन करें। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व ही आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर तय कर दी है।

पार्टी ने यह भी साफ किया है कि चाहे कितना भी बड़ा नेता हो, चुनाव लड़ना है तो आवेदन के साथ मांगी गई सभी जानकारी जमा करानी होगी। पार्टी नेता संभावना जता रहे हैं कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी।

ऐसे में आम आदमी पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी के साथ दमदारी से खड़े होने के लिए कांग्रेस को जाना पहचाना चेहरा देना होगा। चुनाव घोषणा से पूर्व आवेदन आ जाएंगे तो छंटनी करने में आसानी रहेगी। जो नाम फाइनल किए जाएंगे, उनके पास मतदाता तक पहुंचने का पूरा समय होगा। सूत्र बताते हैं कि करीब एक हजार आवेदन पत्र लिए जा चुके हैं लेकिन अभी करीब 200 ही जमा हुए हैं।

News Sabhaar : Amar Ujala शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014 अमर उजाला, नई दिल्ली Updated @ 11:07 AM IST


Read more...

Friday, September 5, 2014

आम आदमी पार्टी सपने दिखा कर खुद डूब गयी

Vichar : आम आदमी पार्टी सपने दिखा कर खुद डूब गयी

लोगो को क्या क्या सपने दिखाए थे कि आर टी आई कानून के बाद जन लोक पाल आएगा

लेकिन पार्टी बुरी तरह से बिखर गयी और डूब सी गयी है , पूरा फेस बुक आम आदमी पार्टी के जोंकों से भरा हुआ दिखाई देने लगा है ,

दुसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी अपने कार्यों को बेहतर ढंग से करते हुए प्रसिद्दी पा रहे हैं , उनका हर कदम बेहतरीन पड़ रहा है , भूटान , जापान में सफल यात्रा  कर सम्बन्ध व् व्यापार को बढ़ावा दे रहे है , और ऑस्ट्रेलिया के साथ सिविल न्यूक्लियर डील ने भी एक मील का पत्थर गाड़ दिया है , ऑस्ट्रेलिया भारत को
शांति पूर्ण कार्य के लिए यूरेनियम देने को राजी हो गया है ।
वास्तव में ऐसा लगता है की नरेंद्र मोदी जी आगे और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं



मेरा मानना है कि मजबूत जन लोक पाल आज भी देश की एक प्रमुख जरूरत है , देश की न्यायिक व्यवस्था चर मराई हुई है और न्याय पाने के लिए सालों लग जाते हैं ।

आर टी आई सिर्फ सूचना का अधिकार दे पाती है , और आज भी कई जरूरी सूचनाएँ गोपनीयता के नाम पर जनता को उपलब्ध नहीं कराई जाती ।
मतलब कैसे कोई भ्रष्ट , अक्षम अधिकारी को प्रमोशन मिल जाता है , उसकी ए सी आर में ऐसा क्या होता है जिस से वह प्रोमोशन पा जाता है ।

कुछ साल पहले केंद्रीय सूचना आयोग ने किसी भी सरकारी कर्मचारी की ए सी आर जनता को आर टी आई के तहत देने को  सही माना था ।
लेकिन उसके कुछ साल बाद देश के न्यायलय ने सरकारी कर्मचारी की ए सी आर जनता को देने को उस कर्मचारी की प्राइ वैसी / निजता में दखल माना , और उसके बाद आप किसी सरकारी कर्मचारी को उसके प्रमोशन देने के क्राइटेरिया यानी ए सी आर को आर टी आई के माध्यम से नहीं ले सकते

वास्तव में आर टी आई को मजबूत बनाया जाना और एक मजबूत जन लोक पाल जनता के लिए बेहद जरूरी है|

देखते क्या जोक्स बन रहे हैं आम आदमी पार्टी के नेताओं पर

वास्तव में आम आदमी पार्टी जनता के बीच विश्वास खो बैठी है , अगर इनको समाज सेवा करनी ही है तो सरकार में रहे बगैर भी कर सकते हैं मगर ऐसा लगता है की पार्टी अब कुछ नहीं कर रही


Jokes on AAM AADMI PARTY :-
************************************************
युग पुरुष केजरीवाल का टोपी प्रेम और गाज़ा प्रेम का फल इस रूप मे उनको देखने को मिला


*************************************************
प्रशांत भूषण जी का कश्मीर के प्रति नज़रिया किसी से छिपा नही है तभी तो


**************************
संजय सिंह को समाज सेवा का सबसे बड़ा मौका
इंडियन क्रिकेट टीम के बुरे प्रदर्शन और कुमार विश्वास के योग्यता अनुसार उन्हे एक और ऑफर मिला था | यहाँ मोदी से मेरा मतलब ललित मोदी से है, कृपया हर बात मे नरेंद्र मोदी को लाना अच्छी बात नही है

 *********************************************************
संजय सिंह को समाज सेवा का सबसे बड़ा मौका

*********************************
मधुर आवाज़ के मालिक योगेंद्र यादव जी की प्रतिभा को पहचानने वालों की कमी नही है





Read more...

Monday, April 21, 2014

Arvind Kejriwal and Corruption in India

 Vichhar : Arvind Kejriwal and Corruption in India

अरविन्द केजरीवाल की नाकामी ने ही मोदी को बढ़त दी है वरना एक समय सारी जनता इस भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ने के लिए उठ खड़ी हुई थी
और अन्ना टीम के साथ जम कर सहयोग किया था


हिंदुस्तान में जनता भ्रस्टाचार से पीड़ित है और आज भी ब्रिटिश हुकूमत एक नए अंदाज - काले अंग्रेजों के रूप में कायम है

सरकारी कर्मचारी इन काले अंग्रेज / अधिकारियों  के प्रति जवाब देह हैं न की जनता के प्रति
क्यूंकि सारी लगाम (प्रमोशन , ट्रांसफर , बिल पास करना , फर्जी हाजिरी को जायज करना इत्यादि ) इन काले अंग्रेजों के हाथ में है तो आम जनता से इनका क्या मतलब

केजरीवाल की विचारधारा बहुत ही अच्छी थी , लेकिन उनकी नियत के प्रति लोगों के मन में डर बैठ गया , जिसके कुछेक कारण निम्न हैं -

१. जिस कांग्रेस के खिलाफ केजरीवाल दिल्ली में लड़कर चुनाव जीते और ऐसी किसी पार्टी से  समर्थन न लेने और न देने की बात कही । फिर बाद में
उसी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली।  इस से बहुत गलत सन्देश गया

२. बिजली के बिल न भरने वालों को 50 % सब्सिडी की घोषणा करना , जबकि बहुत से लोगों ने बिजली का पूरा बिल भरकर शुल्क जमा किया
इस से भी गलत सन्देश गया ।
उपरोक्त मामला कोर्ट गया , और पी आई एल में कहा गया की जिन लोगों ने बिजली का बिल नहीं अदा किया था उनको दंड की जगह इनाम दिया जा रहा है
कोर्ट ने फिलहाल ऐसी सब्सिडी पर रोक लगा दी
मेरा मानना है कि सब्सिडी दी भी जानी चाहिए तो सभी उपभोक्ताओं को दी जानी चाहिए 


३. केजरीवाल के मंत्री सोमनाथ भारती , राखी बिड़लान की करतूतों पर केजरीवाल ने कोई सफाई नहीं दी ।
जैसा की टी वी न्यूज़ में दिखाया गया - सोमनाथ भारती पतंग उड़ा  रहे  थे और दस्त का बहाना बना कर महिला आयोग नहीं गए ।
उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों से श्रेष्ठ व्यवहार की अपेक्षा होती है और अगर ऐसे व्यक्ति बहाने बजी जैसा काम करंगे तो फिर आम आदमी
से क्या अपेक्षा करी जाएगी ।

राखी बिड़लान की कार  का शीशा बच्चे की गेंद द्वारा टूटने और बच्चे द्वारा माफी मांग लेने के बावजूद भी ऍफ़ आई आर दर्ज कराना समझ से परे था
राखी बिड़लान विधान सभा के पहले दिन ऑटो से पहुँची और उसके अगले दिन टयोटा - इनोवा गाड़ी से पहुँची , उसके बाद आम आदमी पार्टी की उनकी
अलग परिभाषा है ।
और अभी हाल ही में राखी बिड़लान ने लाइन तोड़कर वोट डाला

ये सभी कृत्य दुखद हैं और लगता है आम आदमी पार्टी में बहुत से लोग सत्ता लाभ के लिए शामिल हो गए हैं

४. केजरीवाल कश्मीर पर बोलने से  कतराते रहे जबकि  उनकी  पार्टी के सदस्य प्रशांत भूषण कश्मीर में वोटिंग के जरिये कश्मीर को देश से स्वतंत्र करने की बात कह रहे थे ।
देश की अखंडता और मजबूती के लिए देश को एक बनाये रखना जरूरी है अन्यथा देश में सभी जाती , धर्म , क्षेत्र , भाषा के लोग वोटिंग के जरिये देश
से अलग होने की मांग करने लगेंगे और देश छोटे छोटे टुकड़ों में टूट जाएगा और शत्रु देश आसानी से हावी होने लगेंगे ।
कश्मीरवासयिों की समस्या का निदान करें न की देश की अखंडता को खतरे में डालें ।
बाद में केजरीवाल ने कहा की में प्रशांत भूषण के बयान  से सहमत नहीं हूँ , लेकिन इस बीच लोगों ने केजरीवाल को सोशल मीडिया पर उनकी छवि
को धो डाला , साथ ही केजरीवाल को प्रशांत भूषण के  बयान से   असहमत होने में बहुत देर लगी

५. आजकल लोग कह रहे हैं की केजरीवाल का विरोध सिर्फ नरेंद्र मोदी से रह गया है जबकि पहले कांग्रेस के भ्रस्टाचार के पीछे पड़े रहते थे ,
साथ ही देश के अन्य पार्टियों की उनको बुराई नहीं दिखती

बहुत सारी बातें हैं जिस से लगता है की केजरीवाल ने आम आदमी का मुखोटा लगाया लेकिन वह आम आदमी की नजरों में अभी खरे नहीं उतर सके हैं ,
उनकी आम आदमी पार्टी जल्द बाजी  में बनी है और उसमें बहुत से सत्ता के लालची लोग भी शामिल हो गए हैं

जनता से यही कहने चाहेंगे कि - वह योग्य (पढे लिखे व् अच्छे एजुकेशनल क़्वालिफिकेशन ) व अच्छे (समाज सेवी , जनता के प्रति अच्छे कार्य करने वाले ) उम्मेदवार को जिताएं

अंत में कहना चाहेंगे की - देश के नागरिकों को अधिक से अधिक स्वतंत्रता व साफ़ सुथरी व्यवस्था मिलनी चाहिए ।  आज तमाम आर टी आई एक्टिविस्टों को तकलीफों से गुजरना पढ़ता है और कभी कभी अपनी जान से हाथ धोना पढ़ता है । देश के न्यायलय में फैसले सालों में होते हैं और कई बार सारी जिंदगी  है न्याय पाने के लिए ,
इसलिए देश के नागरिकों के लिए जनलोक पाल जरूरी है
Read more...

Friday, December 27, 2013

Kejriwal , AAM AAdmi Party and Doubts

Kejriwal , AAM AAdmi Party and Doubts

कुछ लोगों कि सोच है कि आम आदमी पार्टी कश्मीर को देश से अलग करने कि इच्छा रखती है और आम आदमी पार्टी का झुकाव
मुस्लिम के प्रति ज्यादा है ।

यह सभी बातें भ्रामक हैं
अगर देश का कोई गली , मोहल्ला , कोई हिस्सा या कोई घर देश से अलग होने की मांग करेगा तो क्या सब को अलग देश बना दिया जायेगा ।
देश को तोड़ने की सोच कैसे कोई चाहेगा ।
देश को तोडना नहीं है , बल्कि देश को जोड़ना है ।
कश्मीर के मुस्लिम को देश के आम इंसान के भाई के तरह जोड़ा जाना चाहिए और देश के सभी नागरिकों को एक सामान नागरिक संहिता
के कानून के तहत लाया जाना चाहिए , और मानवता को प्रमुखता से बढ़ावा देना चाहिए

मेरी तो सोच है कि समस्त विश्व के नागरिको को एक देश,  एक भाषा  व एक कानून के तहत लाया जाना चाहिए ।
कहीं कोई लड़ाई न हो और मानवता व् विकास की भावना हो यहाँ तक कि किसी प्राणी को भी हमारे द्वारा कोई कष्ट न हो

मैंने कभी अरविन्द केजरीवाल के मुख से कश्मीर को अलग करने की बात नहीं सुनी , और कोई भी नेता अगर किसी एक पक्ष (मुस्लिम तुष्टिकरण आदि ) के प्रति झुकता है तो जनता भी सब जानती समझती है ।

केजरीवाल को समय के साथ अपने को साबित करना है , सारी जनता देख रही है


Read more...