प्रसार भारती में नौकरी का खुला दरवाजा
इलाहाबाद। भर्ती परीक्षाओं की तैयारी मेें जुटे प्रतियोगियों के लिए बेहतर मौका है। यह मौका उपलब्ध होगा प्रसार भारती में। कर्मचारी चयन आयोग ने प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव और ट्रांसमिशन एक्जीक्यूटिव आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। भर्ती 1200 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। इनके लिए 19 अप्रैल तक ऑनलाइन किया जा सकेगा। परीक्षा दो जून को प्रस्तावित है। आयोग की ओर से शुक्रवार को विज्ञापन भी जारी कर दिया गया। इसके अनुसार प्रसार भारती में प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव के 360, ट्रांसमिशन एक्जीक्यूटिव के 806 तथा ट्रांसमिशन एक्जीक्यूटिव प्रोडक्शन, असिस्टेंट ग्रुप बी के 72 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनके लिए न्यूनतम योग्यता अलग-अलग है। आयोग की वेबसाइट पर भी भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी लोड कर दी गई है।
इलाहाबाद। पीसीएस-2013 के लिए शनिवार से आवेदन किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इसकी सूचना आयोग वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आवेदन सिर्फ आनलाइन किया जा सकेगा। इससे संबंधित जानकारी भी साइट पर लोड कर दी गई है। आवेदन फीस 20 अप्रैल तक जमा होगी। फार्म 25 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे