News AAP / Arvind ArKejriwal : आम आदमी पार्टी सोमनाथ भारती को बचाने में खुद ही न डूब जाये
सोमनाथ भारती कानून मंत्री हैं , लेकिन क्या वह खुद भी कानून की इज्जत करते हैं
जब महिला आयोग ने उनको बुलाया तो वह क्यूँ नहीं आए ?????
आम आदमी पार्टी कि छवि दिन बा दिन अयोग्य मंत्रीयों की वजह से ख़राब होती जा रही है ,
सोमनाथ भारती प्रकरण ने तो सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी की छवि को धक्का पहुँचाया ,
और केजरीवाल अहंकार वश अपने मंत्रीयों को बचाने व मनमानी करना पर उतारू हैं
केजरीवाल मुख्य मुद्दों से हटकर इधर उधर के काम में व्यस्त हो गए हैं
मुझे याद है कि एक बार केजरीवाल ने कहा था कि जनलोकपाल कानून बनने पर वह खुद उसके दायरे में आयेंगे ,
देश में करोड़ों लोग हैं कुछ भ्रष्ट लोगो को सत्ता से हटाना पड़े तो देश में करोड़ों ईमानदार नोजवान उन लोगों की भरपाई कर देंगे ,
पर आज सोमनाथ भारती को हटाने व उसकी जगह किसी दूसरे ईमानदार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता को थमाने की जगह सत्ता के लोभी बन बैठे हैं , आखिर क्या फर्क रह गया आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टीयों में