/* remove this */
Showing posts with label EXAM PAPER LEAK. Show all posts
Showing posts with label EXAM PAPER LEAK. Show all posts

Monday, August 25, 2014

BSF EXAM PAPER LEAK बीएसएफ भर्ती का पर्चा लीक, दो गिरफ्तार

BSF EXAM PAPER LEAK बीएसएफ भर्ती का पर्चा लीक, दो गिरफ्तार
आरोपी व्हाट्सएप और ई-मेल से अभ्यर्थियों को जवाब भेज रहे थे


लखनऊ (ब्‍यूरो)। एसटीएफ ने बीएसएफ की हेड रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी व्हाट्सएप और ई-मेल से अभ्यर्थियों को जवाब भेज रहे थे। परीक्षा बरेली में हो रही थी और इसके जवाब लखनऊ से भेजे जा रहे थे। लखनऊ एसटीएफ ने इस मामले में वाराणसी के सुनील मिश्रा और जौनपुर के हरिओम शरण भारती को गिरफ्तार किया है। दोनों भर्ती परीक्षाओं के पर्चे आउट कराने वाले बेदीलाल गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। पर्चा लीक होने के बाद बीएसएफ भर्ती परीक्षा निरस्त होने की संभावना जताई जा रही है।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बेदीलाल गिरोह रविवार को होने वाली बीएसएफ, एसबीआई और पंजाब बीटीसी भर्ती की परीक्षा में से दो परीक्षाओं के पर्चे लीक करने की कोशिश में हैं। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने इसकी सूचना एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक व आईजी सुजीत पांडेय को दी। इसके बाद बीएसएफ के अफसरों से संपर्क कर दोनों आरोपियों के पास से बरामद सवालों को भेज दिया गया, जिससे पर्चा आउट होने की पुष्टि हो गई।
एसटीएफ ने किया भंडाफोड़, दोनों आरोपी बेदीलाल गिरोह के सदस्य
बरेली में हो रही थी परीक्षा, लखनऊ से किया गिरफ्तार
183 सवालों के जवाब भेजे
एसएसपी अमित पाठक के अनुसार एसटीएफ ने बीएसएफ अफसरों को दोनों आरोपियों के पास से मिले 183 सवालों में से 80 भेजे गए। इनमें से 36 सवालों के जवाब सही पाए गए। बाद में एसटीएफ ने बाकी के 103 सवाल भी बीएसएफ को भेजे हैं। इनका मिलान किया जा रहा है।
तीन से पांच लाख में डील

News Sabhaar : Amar Ujala (25.8.14)


Read more...