सरकार की मुसीबत बढ़ाएंगे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
इलाहाबाद : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेश की सपा सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। लंबे समय से भर्ती की आस लगाए बैठे हजारों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सरकार की मुसीबत बढ़ाने वाले हैं। अभ्यर्थी सरकार पर दबाव बनाने के लिए जिलास्तर पर अभियान शुरू कर चुके हैं। आने वाले दिनों सरकार के खिलाफ जनजागरण और हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा। जनसमर्थ न एकत्रित करने के बाद हजारों अभ्यर्थी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करते हुए सरकार की नीतियों पर प्रहार करेंगे। अभ्यर्थियों को शिक्षक संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है।
गौरतलब है कि मायावती ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में 30 नवंबर 2011 को 72825 शिक्षकों की भर्ती निकाली जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया लेकिन सत्ता बदलते ही नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरानी भर्ती रद करके नई निकाल दी। इससे नाराज होकर पहले के अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। सुप्रीमकोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला देते हुए प्रदेश सरकार को 30 नवंबर 2011 में निकले विज्ञापन के आधार पर ही भर्ती करने का आदेश दिया। इसके लिए 25 मार्च से 17 जून तक का समय दिया गया।
परंतु प्रदेश सरकार ने आदेश के अनुरूप कोई कदम नहीं उठाया। इधर काउंसिलिंग की तिथि घोषित न होने से नाराज अभ्यर्थी तीन जून को करीब 50 हजार की संख्या में लखनऊ में एकत्रित होंगे। इसमें हर जिला की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विवेकानंद का कहना है कि सरकार सिर्फ समय काट रही है जिसको हम बर्दास्त नहीं करेंगे।
अब हमें कोर्ट के अनुरूप काम चाहिए नहीं तो हक को सड़क पर उतरेंगे। वरिष्ठशिक्षक नेता अजय कुमार सिंह ने सरकार पर शिक्षित युवाओं का मानसिक व आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए टीईटी की लंबित भर्ती शुरू कराने की मांग की। कहा कि सरकार ने अपने वादे पर अमल न किया तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा
Another News :
जिलेवार होगा आंदोलन
इलाहाबाद : विशिष्ट बीटीसी 2008 में प्रशिक्षित अभ्यर्थी 'टीईटी 2014' में 57 हजार की संख्या में उत्तीर्ण हो चुके हैं। परंतु इनकी भर्ती को विज्ञापन अभी जारी नहीं हुआ। नियुक्ति न होने से नाराज अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। 'विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु 2008 एसोसिएशन' के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू न की तो जिलेवार आंदोलन किया जाएगा।
News Source : Jagran (27.05.14)
/ http://www.jagran.com/uttar-pradesh/allahabad-city-11348667.html