/* remove this */
Showing posts with label Teachers Day. Show all posts
Showing posts with label Teachers Day. Show all posts

Saturday, September 5, 2015

Must Read Story of Krishna & Kansa - & श्रीकृष्णजन्माष्टमी एवम् शिक्षक दिवस की कोटि कोटि बधाइयाँ

श्रीकृष्णजन्माष्टमी एवम् शिक्षक दिवस की कोटि कोटि बधाइयाँ




Must Read Story of Krishna & Kansa -




मैं ही कृष्ण मैं ही कंस.....

एक चित्रकार था, जो अद्धभुत चित्र बनाता था।
लोग उसकी चित्रकारी की
काफी तारीफ़ करते थे।
एक दिन कृष्ण मंदिर के भक्तों ने उनसे कृष्ण और कंस का एक
चित्र बनाने की इच्छा प्रगट की।
चित्रकार इसके लिये तैयार हो गया आखिर भगवान् का काम था, पर
उसने कुछ शर्ते रखी।
उसने कहा मुझे योग्य पात्र चाहिए, अगर वे मिल जाए तो में
आसानी से चित्र बना दूंगा।
कृष्ण के चित्र लिए एक योग्य नटखट बालक और कंस के लिए
एक क्रूर भाव वाला व्यक्ति लाकर दे तब मैं चित्र बनाकर दूंगा।
कृष्ण मंदिर के भक्त एक बालक ले आये, बालक सुन्दर था।
चित्रकार ने उसे पसंद किया और उस बालक को सामने रख
बालकृष्ण का एक सुंदर चित्र बनाया।
अब बारी कंस की थी पर
क्रूर भाव वाले व्यक्ति को ढूंढना थोडा मुस्किल था।
जो व्यक्ति कृष्ण मंदिर वालो को पसंद आता वो चित्रकार को पसंद
नहीं आता उसे वो भाव मिल नहीं रहे
थे...
वक्त गुजरता गया।
आखिरकार थक-हार कर सालों बाद वो अब जेल में चित्रकार को ले
गए, जहा उम्रकेद काट रहे अपराधी थे।
उन अपराधीयों में से एक को चित्रकार ने पसंद किया
और उसे सामने रखकर उसने कंस का एक चित्र बनाया।
कृष्ण और कंस की वो तस्वीर आज
सालों के बाद पूर्ण हुई।
कृष्ण मंदिर के भक्त वो तस्वीरे देखकर मंत्रमुग्ध
हो गए।
उस अपराधी ने भी वह
तस्वीरे देखने की इच्छा व्यक्त
की।
उस अपराधी ने जब वो तस्वीरे
देखी तो वो फुट-फुटकर रोने लगा।
सभी ये देख अचंभित हो गए।
चित्रकार ने उससे इसका कारण बड़े प्यार से पूछा।
तब वह अपराधी बोला "शायद आपने मुझे पहचाना
नहीं, मैं वो ही बच्चा हुँ जिसे सालों
पहले आपने बालकृष्ण के चित्र के लिए पसंद किया था।
मेरे कुकर्मो से आज में कंस बन गया, इस तस्वीर में
मैं ही कृष्ण मैं ही कंस हुँ।

 हमारे कर्म ही हमे अच्छा और बुरा
इंसान बनाते है।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Read more...

Thursday, September 3, 2015

10 बजे से होगी प्रधानमंत्री की क्लास, 12 बजे से पढ़ाएंगे राष्ट्रपति

10 बजे से होगी प्रधानमंत्री की क्लास, 12 बजे से पढ़ाएंगे राष्ट्रपति

10 बजे से बच्चों को पढाएंगे प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या 4 सितंबर को स्कूली बच्चों के साथ सवांद करने जा रहे हैं।

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की इस स्पेशल क्लास को सफल बनाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व शिक्षा निदेशालय ने अलग-अलग स्तर पर स्कूलों को दिशानिर्देश भेजे हैं।

स्कूलों को इस स्पेशल क्लास को बच्चों को दिखाने के लिए टीवी, रेडियो, व इंटरनेट की समुचित व्यवस्था करनी होगी। शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंघला ने स्कूलों को आदेश जारी कर कहा है कि यह शिक्षकों व बच्चों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या को राष्ट्रपति सर्वोदय विद्यालय स्कूल में पढ़ाएंगे




12 बजे से पढ़ाएंगे राष्ट्रपति
ऐसे में स्कूलों को इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने के लिए खास तौर पर इंतजाम करने होंगे। सरकारी, एमसीडी, एनडीएमसी, छावनी व अन्य सहायता प्राप्त स्कूलों को इस कार्यक्रम को डीडी न्यूज चैनल के माध्यम से दिखाना होगा।

स्कूलों अन्य दिनों की भांति ही अपने समय से शुरू होंगे। चूंकि राष्ट्रपति का कार्यक्रम 12 बजे से शुरू होना है जबकि प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक संवाद करेंगे।

लिहाजा निदेशालय के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सुबह की पाली के स्कूलों में� सुबह 9:15 से 9:45 तक मिड डे मिल दिया जाएगा। जिसके बाद सभी छात्र व शिक्षक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखेंगे।



इन दोनो की क्लास के बाद हो जाएगी बच्चों की छुट्टी

उसके बाद राष्ट्रपति की क्लास को देखना होगा। इसके बाद स्कूल की कक्षाएं नहीं लगेंगी। इसके विषय में अभिभावकों व शिक्षकों को पहले से बताना होगा। जिससे कि अभिभावक अपने बच्चों को लाने की व्यवस्था कर सकें।

दूसरी पाली में लगने वाले स्कूल दोपहर 1:20 बजे से शुरु होंगे और 6:45 पर खत्म होंगे। इसके विषय में भी अभिभावकों को सूचित करना होगा। इस स्पेशल क्लास के लिए टीवी, सेट टॉप बॉक्स, केबल, जेनरेटर, प्रोजेक्टर, स्क्रीन की भी व्यवस्था करनी होगी।

मालूम हो कि राष्ट्रपति की इस क्लास का आयोजन दिल्ली सरकार की ओर से किया जा रहा है। उधर सीबीएसई ने मॉनेक शॉ सभागार में होने वाले पीएम के कार्यक्रम के लिए के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था करने को कहा है। इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट से लाइव वेबकास्ट होगा।



Read more...

टीचर्स डे से एक दिन पहले प्रेसीडेंट की क्लास

टीचर्स डे से एक दिन पहले प्रेसीडेंट की क्लास


नई दिल्ली: शिक्षक दिवस के एक दिन पहले यानि 4 सितम्बर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे. राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर आने वाले राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के ग्यारहवीं और बारहवीं के 60 छात्रों को राष्ट्रपति से पढ़ने का मौका मिलेगा.



राष्ट्रपति उन्हें पोलिटिकल हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया यानि भारत के राजनितिक इतिहास का पाठ पढ़ाएंगे. सूत्रों के मुताबिक  दोपहर 11:55 से 12:55 बजे तक यानि एक घंटे की अपनी क्लास में राष्ट्रपति बच्चों को स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में बताएँगे. इस क्लास का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा.



दिल्ली सभी स्कूल के बच्चे राष्ट्रपति के इस अनोखी क्लास को देख पाएंगे. इसके बाद 1 बजे से 1:45 तक राष्ट्रपति शिक्षकों से मिलेंगे और संवाद करेंगे. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी मौजूद रहेंगे.



अहम बात ये है कि कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पिछले साल की तरह बच्चों को संबोधित करेंगे. उसे भी सभी बच्चों को लाइव दिखाने की तैयारी स्कूलों में की गयी है.









Read more...