/* remove this */
Showing posts with label Merrut Mandal. Show all posts
Showing posts with label Merrut Mandal. Show all posts

Wednesday, June 15, 2011

एलटी ग्रेड में विशिष्ट बीटीसी का बोलबाला

एलटी ग्रेड में विशिष्ट बीटीसी का बोलबाला (Vishist BTC Candidate dominates in LT Grade Teacher Counselling in Merrut)

Toppers are from Agra Mandal, then Bareli -> Fatehpur, And Merrut is lagging from these mandal candidates.

Another news in jagran -
मेरठ : मंडल के राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेजों में एलटी ग्रेड की शिक्षिकाओं की काउंसिलिंग संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन पांच विषयों की काउंसिलिंग हुई। इसमें विशिष्ट बीटीसी की शिक्षिकाओं का बोलबाला रहा। मंगलवार को शेष विषयों की काउंसिलिंग होगी।
मंडल में करीब 167 सहायक शिक्षिकाओं की मेरिट से नियुक्ति होनी है। इसके लिए पांच गुना उम्मीदवारों की सूची तैयार हुई है। पहले दिन की काउंसिलिंग में पद के दोगुने उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें 74 महिलाएं शामिल हुई। जबकि हिंदी में 35, संस्कृत में 14, अंग्रेजी में 52, शारीरिक शिक्षा में आठ, उर्दू में आठ उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें क्रमश: 20, सात, 36, सात और चार उम्मीदवार काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। काउंसिलिंग में यूपी बोर्ड से पढ़ी महिलाएं आगे रहीं। स्नातक, बीएड, परास्नातक को शामिल करके मेरिट बनाने से दसवीं, बारहवीं यूपी बोर्ड से करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को मौका मिल गया। काउंसिलिंग में पहले दिन ऐसी महिलाओं की संख्या अधिक हैं, जो विशिष्ट बीटीसी में चुनकर प्राथमिक स्कूल में पढ़ा रही है। अच्छी मेरिट होने की वजह से उन्हें इंटर कालेज में शिक्षिका बनने का मौका मिल गया। काउंसिलिंग में सबसे आगे आगरा मंडल की महिलाएं रही। इसके बाद बरेली, फतेहपुर का नंबर है, मेरठ इससे पीछे है।

मंगलवार को गणित, विज्ञान, जीवविज्ञान और गृहविज्ञान की काउंसिलिंग होगी। बुधवार को सामान्य विषय, वाणिज्य की काउंसिलिंग होगी। जेडी मंजू सिंह की अध्यक्षता में चल रही काउंसिलिंग में विपिन भारद्वाज, मंजू शर्मा, रीना भटनागर, दिव्या बहुगुणा, रिचा राणा, हेमलता, आनंद शर्मा आदि राजकीय कालेज के शिक्षक शिक्षिकाओं को रखा गया है।

See News Link : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7862679.html
Read more...