/* remove this */
Showing posts with label Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online. Show all posts
Showing posts with label Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online. Show all posts

Thursday, April 30, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - नए सिरे से होगी 1939 उर्दू शिक्षकों की भर्ती

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 
नए सिरे से होगी 1939 उर्दू शिक्षकों की भर्ती,,,,,,,,,,,,,


लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के खाली 1939 पदों को भरने के विकल्पों पर नए सिरे से विचार शुरू हो गया है। मुख्य सचिवआलोक रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इन पदों को भरने के लिए विकल्पों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सुझाव दियागया कि रिक्त पदों को भरने के लिए दुबारा जारी विज्ञापन को रद्द करते हुए पहले में हुए आवेदन के आधार पर ही भर्तियां की जाएं। मुख्य सचिव ने सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता से इसके आधार पर जल्द प्रस्ताव बनाकरउपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों में 4280 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकालते हुए 9 जुलाई से 20 अगस्त 2013 तक आवेदन लिए थे। इसमें मोअल्लिम और उर्दू बीटीसी वालों को पात्र माना गया तथा अदीब कामिल को स्नातक व अदीब माहिर को इंटर के समकक्ष माना गया। वहीं अदीब को हाईस्कूल के बराबर नहीं मानते काउंसलिंग में शामिल नहीं होने दिया गया। इस बीच तीन चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया में 2341 शिक्षकों के पदों को भर लिया गया। अदीब वालों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो फैसला उनके पक्ष में आया।
फिर बेसिक शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर संशोधित शासनादेश जारी करते हुए अदीब वालों से ऑनलाइन आवेदन मांग लिए। इसमें करीब 23,765 आवेदन आए। इसके विरोध में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल करने वालेहाईकोर्ट चले गए और तर्क दिया कि पहले की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई और नए सिरे से आवेदन ले लिए गए। हाईकोर्ट ने इसके आधार पर दूसरे विज्ञापन को रद्द करने का आदेश दे दिया। अब यह विचार किया जा रहा है कि उर्दू शिक्षकों के रिक्त 1939 पदों को पहले में दिए गए विज्ञापन के आधार पर भर लिया जाए, लेकिन इसमें अदीब के साथ यूपी मदरसा बोर्ड से मुंसी व मौलवी करने वालों को भी हाईस्कूल के समकक्ष मानते हुए भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाए।
2013 में लिए गए आवेदन पर ही होंगी भर्तियां, दोबारा जारी विज्ञापन होगा रद


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 
Read more...

Tuesday, September 10, 2013

UPTET 2013 / BTC : उर्दू डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन


UPTET 2013 / BTC : उर्दू डिग्री धारकों ने किया प्रदर्शन







लखनऊ  समाजवादी पार्टी द्वारा सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर निकाले गए विज्ञापन में सामान्य बीटीसी को शामिल करने के फैसले पर उर्दू डिग्री धारकों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को उर्दू डिग्री धारकों ने मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन के बैनर तले विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हेसामुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी द्वारा अब तक आश्वासन दिया जाता रहा है कि सभी मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धाकरों की भर्ती बगैर टीईटी के कराई जाएगी। मगर, मौजूदा वक्त में लगभग पांच हजार मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्री धारक टीईटी उत्तीर्ण कर चुके हैं और 4 हजार 280 को उर्दू अध्यापक पद पर तैनात किया जा चुका है। अब इन पदों पर सामान्य बीटीसी प्रशिक्षकों को शामिल करके मोअल्लिमानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है


News Sabhaar : Amar Ujala (10.9.13)

Read more...

Monday, September 9, 2013

UPTET 2013 उर्दू शिक्षकों की भर्ती में आयु सीमा 62 वर्ष करने से लोग हैरान


UPTET 2013 उर्दू शिक्षकों की भर्ती में आयु सीमा 62 वर्ष करने से लोग हैरान

नौकरी पाएंगे और चंद माह में हो जाएंगे रिटायर

Urdu Teacher, Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online News

सीतापुर। शासन की ओर से उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 17 साल बाद हो रही है। भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की आयु सीमा 62 साल निर्धारित कर दी गई है। 58 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों ने भी भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर दिया। कई ऐसे आवेदक भी हैं जिनकी उम्र 60 साल के आसपास है। 62 साल में रिटायरमेंट की अवधि रखी गई है। कई आवेदक तो नौकरी पाते ही चंद माह में सेवानिवृत्त भी हो जाएंगे। आवेदन करने वालों में ज्यादातर लोग 55 साल से ऊपर की आयु में हैं।

वहीं आवेदन के लिए अर्जी देने वाले युवा उर्दू स्नातक सरकार के इस फरमान से हैरत में हैं।

उर्दू स्नातकों की भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन में आवेदकों की आयु सीमा बढ़ाकर 62 साल कर दी गई है। इस छूट के बाद कई उम्रदराज लोगों ने भी नौकरी की चाहत में ऑनलाइन आवेदन कर दिया। जिले में 107 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है, जबकि मौजूदा समय में जिले में 200 उर्दू स्नातक हैं। शर्त रखी गई है कि आवेदक ने 1997 से पूर्व उर्दू स्नातक की डिग्री ली हो। इसी का लाभ उठाकर कई उम्रदराज लोगों में भी नौकरी की हसरत जाग उठी। 58 साल की उम्र में ऑनलाइन आवेदन कर दिया।
 विभाग के एक अधिकारी की मानें तो उम्रदराज लोगों के चयन होने की स्थिति में ये लोग दूरदराज के इलाकों तक पढ़ाने कैसे पहुंचेंगे, इस पर भी मंथन होना चाहिए। विभागीय जानकारों के मुताबिक अक्तूबर 1996 के बाद पहला मौका होगा, जब खालिस उर्दू की तालीम पाने वाले आवेदकों को सरकारी नौकरी हासिल होगी

मोआल्लिम-ए-उर्दू पास आवेदकों की आयु में छूट देकर 62 वर्ष कर दी गई है। कजियारा के सामाजिक कार्यकर्ता मंजर रिजवी कहते हैं कि संभव है कि नियुक्तियों का चुनावी लाभ मिले। पर बेहतरीन अवसर को कोई क्यों हाथ से जाने दे।

एक मदरसा संचालक कारी सलाउददीन का मानना है कि रिटायरमेंट की उम्र में बुजुर्ग शिक्षक दूरदराज के इलाकों में कैसे पढ़ाने जाएंगे। खुद थके होंगे, तो पढ़ाना मुश्किल भी होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। वहीं कई अन्य आवेदकों का कहना है कि उम्रदराज लोग महज मेरिट बढ़ाएंगे। सरकार को सोचना चाहिए। इससे अन्य जरूरतमंदों को दिक्कतें होंगी


News Sabhaar : अमर उजाला (9.9.13)

Read more...

Tuesday, September 3, 2013

Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online : भर्ती आवेदन का प्रारूप बदलने से अभ्यर्थी परेशान


Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online : भर्ती आवेदन का प्रारूप बदलने से अभ्यर्थी परेशान

•बिना सूचना उर्दू शिक्षक आवेदन प्रारूप बदलने का आरोप


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप बदल दिए जाने से हड़कंप मच गया है। आवेदकों ने आरोप लगाया है कि 24 अगस्त को बिना किसी सूचना के आवेदन का प्रारूप बदल दिया गया है। आवेदकों से नए प्रारूप पर आवेदन करना है या नहीं इसे स्पष्ट नहीं किया गया है। इससे 20 अगस्त तक आवेदन करने वालों को फार्म निरस्त होने का भय सता रहा है। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि आवेदकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बीच का रास्ता निकाला जा रहा है। इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय कर लिया जाएगा।

प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले पात्र माने गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदक किसी भी जिले में आवेदन कर सकता है।


सूबे के परिषदीय स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले पात्र माने गए हैं। आवेदक किसी भी जिले में आवेदन कर सकता है। आवेदकों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए 20 अगस्त तक जो प्रारूप था, उसे 24 अगस्त को बदल दिया गया। नए प्रारूप में प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक नंबर अलग-अलग भरने की व्यवस्था कर दी गई, जबकि पहले ऐसा नहीं था। इससे 20 अगस्त के पहले जितने लोगों ने आवेदन किए हैं, उनके फार्म निरस्त होने का खतरा है या फिर उनका कम अंक जुड़ेगा।
अदीब के भी जोड़े जा सकते हैं नंबर ः
उर्दू शिक्षकों की भर्ती में अभी तक 11 अगस्त 1997 से पूर्व अदीब-ए-माहिर और अदीब-ए-कामिल के अंक जोड़ने की व्यवस्था दी गई है। माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना गया है। पर आवेदकों ने मांग की है कि अदीब को हाईस्कूल के समकक्ष मानते हुए इसके नंबर मेरिट में जोड़े जाएं। मसलन, यदि अभ्यर्थी ने हाईस्कूल किसी बोर्ड से किया है और आवेदन में उसके नंबर भरता है तो उसे जोड़ा जाए। साथ ही यदि किसी ने अदीब कर रखा है व उसका नंबर भरता है तो मेरिट में इसका नंबर जोड़ा जाना चाहिए। बेसिक शिक्षा विभाग इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इस संबंध में संबंधित विभागों से राय मांगी गई है


News Sabhaar : Amar Ujala (3.9.13)



Read more...

Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online : उर्दू शिक्षकों की भर्ती में नया पेच


Urdu Teacher Recruitment 2013 Apply Online : उर्दू शिक्षकों की भर्ती में नया पेच


UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


-मोअल्लिम-ए-उर्दू संगठन ने पेश किया कार्मिक विभाग का पुराना शासनादेश

-अदीब की उपाधि को हाईस्कूल के बराबर वेटेज देने की मांग

-बेसिक शिक्षा महकमे ने न्याय व कार्मिक विभागों से मांगी राय

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : सरकार के अल्पसंख्यक कार्ड को उर्दू शिक्षकों की भर्ती के जरिये तुरुप के पत्ते में तब्दील करने में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग एक नई कश्मकश से गुजर रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती में नया पेच फंस गया है। असमंजस की वजह वर्ष 1983 में कार्मिक विभाग की ओर से जारी हुआ एक शासनादेश है जिसे लेकर मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों का संगठन बेसिक शिक्षा विभाग के सामने हाजिर हुआ है।

इस शासनादेश में कहा गया है कि जिन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल या समकक्ष हो, उन पर नियुक्ति के लिए 'अदीब' की उपाधि हाईस्कूल के समकक्ष मानी जाएगी। इसी शासनादेश के आधार पर मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारक उर्दू शिक्षकों की भर्ती में 'अदीब' की उपाधि को गुणवत्ता अंक निर्धारण में हाईस्कूल के बराबर वेटेज देने की मांग कर रहे हैं। मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन की इस नई फरमाइश से बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर हतप्रभ हैं। एक तो उन्हें इस शासनादेश की जानकारी नहीं है। दूसरा, उनका कहना है कि अदीब की योग्यता को उन नौकरियों के लिए माना गया है जिनके लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है जबकि शिक्षकों की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक है। बहरहाल, इस समस्या का हल ढूंढ़ने के लिए बेसिक शिक्षा महकमे ने न्याय और कार्मिक विभागों से राय मांगी है।

बेसिक शिक्षा विभाग की दिक्कत यह है कि परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के 4280 पदों पर भर्ती के लिए बीती 17 अगस्त को शासनादेश जारी किया जा चुका है। शासनादेश में अभ्यर्थियों के चयन के लिए गुणवत्ता अंक निर्धारित करने की प्रक्रिया तय कर दी गई है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत गुणवत्ता अंक में अभ्यर्थी को हाईस्कूल में मिले अंक प्रतिशत का 10 फीसदी जोड़ा जाना है। इसी आधार पर मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन अदीब की उपाधि को गुणवत्ता अंक निर्धारण में हाईस्कूल के बराबर वेटेज दिये जाने की मांग कर रही है। दिक्कत सिर्फ इतनी नहीं है। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि 11 अगस्त 1997 से पहले के मोअल्लिम-ए-उपाधिधारक जिन्होंने जामिया उर्दू अलीगढ़ द्वारा संचालित अदीब-ए-माहिर और अदीब-ए-कामिल की परीक्षाएं इस तिथि से पहले उत्तीर्ण की हैं, उनके लिए इन परीक्षाओं को क्रमश: इंटरमीडिएट (उर्दू) व स्नातक (उर्दू) के समकक्ष मानते हुए गुणवत्ता अंक का निर्धारण किया जाएगा। विभाग की दुविधा यह भी है कि मेरिट तय करने में अदीब को क्या दर्जा दिया जाए



News Sabhaar : Jagran ( 3.9.13)
Read more...

Sunday, September 1, 2013

UP Urdu Teacher Recruitment : Apply Online Date Extended to 16 Sept 2013


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UP Urdu Teacher Recruitment : Apply Online Date Extended to 16 Sept 2013



उर्दू शिक्षकों के लिए अब 16 तक आवेदन : पहले अंतिम तिथि 1 सितंबर ही निर्धारित थी
लखनऊ । परिषदीय स्कूलों में सहायक उर्दू शिक्षक बनने के लिए अब 16 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए 8 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद 10 सितंबर तकई-चालान बनवाए जा सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 1 सितंबर ही निर्धारित की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के मुताबिक आवेदन के दौरान आई दिक्कतों के चलते ये फैसलाकिया गया। अब तक 41 हजार लोगों ने आवेदन किया है।
मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा रामगोविंद चौधरी से मुलाकात कर उन्हें बताया था कि काफीसंख्या में लोगों ने गलत फार्म भर दिए हैं। प्रशिक्षण योग्यता मोअल्लिम-ए-उर्दू के कॉलम में प्रयोगात्मक और लिखित का कॉलम अलग-अलग नहीं था। इसके चलते हजारों की संख्या में लोगों ने गलत फार्म भर दिए। इसी तरह फोटो अपलोड करने औरहस्ताक्षर करने में भी गलतियां हुई हैं।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुरोध के बाद ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय किया गया है। गौरतलब है कि उर्दू सहायक अध्यापक के 4280 पदों के लिए वेबसाइट http://upbasiceduparishad. gov.inपर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं





Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

UPTET 2013 / 2011 : उर्दू शिक्षक के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी


UPTET 2013 / 2011 : उर्दू शिक्षक के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी



4280 पदों के लिए अब तक 41 हजार पंजीकरण 
गणित-विज्ञान के 29334 पदों के लिए दो दिन में 19000 पंजीकरण


परिषदीय विद्यालयों में उर्दू के 4280 शिक्षकों के भर्ती की तिथि बढ़ा दी गयी है। अब अभ्यर्थी 10 सितम्बर तक बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शनिवार को बताया कि अभी ई-चालान से शुल्क 12 सितम्बर तक जमा होगा, जबकि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर तक है। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। इससे पूर्व पंजीकरण की अन्तिम तिथि पांच सितम्बर और आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि सात सितम्बर थी। उन्होंने बताया कि अभी तक 41 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया हैं, जबकि छह हजार से ज्यादा ने ऑनलाइन फार्म जमा किया है। उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि बढ़ने से और अधिक आवेदन आने की संभावना है। भर्ती प्रक्रिया दो माह में पूरी कर ली जायेगी।

गणित-विज्ञान के 29334 पदों के लिए19000 पंजीकरण : 
प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के रिक्त 29334 शिक्षक के पदों के लिए शनिवार शाम तक 19 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के पंजीकरण कराने और ऑनलाइन आवेदन आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के कई आवेदन पत्र जमा करने से भी आवेदन पत्रों की संख्या में वृद्धि होगी

Some candidates are discussing ,if 50 thousand candidate applied in 10 district, then number of forms =5 lakh 



Read more...

Tuesday, August 20, 2013

UPTET 2013 / Urdu Teacher Recruitment : Apply Online for Assistant Teacher of Urdu Language


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
UPTET 2013 / Urdu Teacher Recruitment : Apply Online for Assistant Teacher of Urdu Language


Tag शिक्षक पात्रता परीक्षा , टी0इ0टी0


To Apply Online, Click on Following Link - http://upbasiceduparishad.gov.in/  <-  UP Basic Education Department Website Link to Apply for Urdu Teacher

ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करने पर नीचे दिए लिंक दिखेंगे ,
ध्यान रखें उपरोक्त विभागीय वेबसाईट लिंक पर क्लिक करके एप्लाई करें व  
न्यूज़ पेपर में विभाग द्वारा विज्ञापन व  समय समय पर दी गयी सूचना (संसोधन) को ध्यान में रखते हुए एप्लाई करें ,
यह वेबसाईट की जानकारी सूचना मात्र है और प्रमाणिक जानकारी के लिए सम्बंधित विभाग से संपर्क करें । 
आप की जानकारी के लिए नीचे हेल्प  लाइन नंबर जो की वेब  साईट पर दिए हैं , यहाँ शेयर कर दिए हैं 




*****************************************************************

See Government Order / Sashnadesh : उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परीषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) के पदों पर भर्ती वर्ष (2013-14) -



Help Line Numbers -
http://upbasiceduparishad.gov.in/helpline.htm

HELPLINE
Contact Department
Land Line Phone Number
Mobile Number
Email ID
U.P BASIC EDUCATION BOARD ,ALLAHABAD
 0532-2623530
                   
------
basicparishad@gmail.com
State Bank of India
8004922877 8004921927,0522-2628847 (During 10.30 am to 6.30 pm on working days only)


   






Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...