/* remove this */

Thursday, August 4, 2011

जीजीआईसी में शिक्षिकाओं की नियुक्ति का मामला

Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com
-----------------------------------------------------
जीजीआईसी में शिक्षिकाओं की नियुक्ति का मामला  ( Facts About Merit List Prepared for GGIC Female Teachers for appointment as LT Grade Teacher)

बीएचयू और अन्य नामी विश्वविद्यालयों को झटका
डीम्ड यूनिवर्सिटी, संस्कृत विवि की छात्राओं की बल्ले-बल्ले
यूपी बोर्ड को सीबीएसई ने पछाड़ा, नामचीन विवि भी पिछड़े
छूटे हुए १०९ अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग २८ जून को होगी
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। राजकीय बालिका इंटर कालेजों में एलटी ग्रेड के चयन में सैम्स हिगिंम बाटम डीम्ड यूनिवर्सिटी इलाहाबाद, रोहतक विश्वविद्यालय और संस्कृत विश्वविद्यालय की छात्राओं की बल्ले-बल्ले है। सूत्रों के मुताबिक स्नातक स्तर पर इन तीनों विश्वविद्यालयों और इंटर स्तर पर सीबीएसई की छात्राओं ने मेरिट में बाजी मारी हैबीएचयू और अन्य विश्वविद्यालयों के अभ्यर्थी मेरिट में पिछड़ गए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में सहायक अध्यापिकाओं की काउंसिलिंग की प्रक्रिया के बाद ये तथ्य सामने आए हैं।
काउंसिंलिंग के लिए ५१९ अभ्यर्थियों को काल किया गया था। इनमें से ज्यादातर अभ्यर्थी उक्त तीनों संस्थानों के हैं। बीएचयू से स्नातक और बीएड की डिग्री लेने वाले अभ्यर्थी मेरिट में काफी नीचे हैं। चयनित अभ्यर्थियों की सूची देखकर कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी हैरत में हैं। यही नहीं चयन प्रक्रिया में परास्नातक की डिग्री पर भी अंक रखा गया है। ऐसे में बीएससी करने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने डीम्ड यूनिवर्सिटी की एमए की डिग्री लगाकर मेरिट में अपना स्थान पक्का कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि काउंसिलिंग के बाद शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा। ताकि फर्जी डिग्रीधारकों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। फिलहाल ५१९ में १०९ अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग छूट गई है। इनकी काउंसिलिंग २८ जून को होगी। अभ्यर्थियों को काल लेटर भेज दिया गया है।

Source : http://www.amarujala.com/state/Utter-Pradesh/23666-1.html

Read more...

बीएड डिग्रीधारकों के लिए खुले अवसर

Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com

बीएड डिग्रीधारकों के लिए खुले अवसर ( New Opportunities / Openings for B Ed Degree Holders )

इलाहाबाद। बीएड डिग्रीधारकों के लिए नौकरी पाने का एक और अवसर खुल गया है। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में संबद्ध प्राइमरी सेक्शन में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ बीटीसी प्रमाणपत्र अनिवार्य नहीं रह गया है। शासन ने बीएड डिग्रीधारकों को भी मौका देने का निर्णय लिया है। इसको लेकर शासनादेश जारी हो गया है। अब रिक्त करीब ढाई हजार पदों पर बीटीसी के साथ बीएड डिग्रीधारक आवेदन कर सकेंगे।
माध्यमिक विद्यालयों में संबद्ध प्राइमरी सेक्शन में नियुक्ति के लिए बीटीसी धारकों के नहीं मिलने से शिक्षकों के तमाम पद खाली पड़े हुए हैं। इसके कारण इन विद्यालयों में लगातार छात्र संख्या घटती जा रही है। पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र ने संबद्ध प्राइमरी विद्यालयों का परीक्षण कराया। प्रदेश के ऐसे तीन हजार माध्यमिक विद्यालय हैं जहां संबद्ध प्राइमरी सेक्शन चल रहे हैं। इन विद्यालयों में काफी अरसे से भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई है। इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक प्रमोट होकर एलटी ग्रेड में पहुंच गए। ज्ञातव्य है कि जिन माध्यमिक विद्यालयों में संबद्ध प्राइमरी सेक्शन चल रहे हैं वहां एलटी ग्रेड में प्रमोशन के लिए बीटीसी के वास्ते पचीस फीसदी सीट आरक्षित है। ऐसे में अधिकांश विद्यालयों में शिक्षक प्रमोट होकर एलटी ग्रेड में पहुंच गए हैं। शासन ने इन विद्यालयों की माली हालत सुधारने के लिए रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया में बदलाव का निर्णय लिया। परीक्षण के बाद यह तय हुआ कि माध्यमिक विद्यालयों के संबद्ध प्राइमरी सेक्शन में बीएड धारकों को नौकरी देने में कोई अड़चन नहीं है। क्योंकि यहां इंटर तक की कक्षाएं चल रही हैं। बीएड धारकों का चयन होने से यह शिक्षक प्राइमरी के बच्चों के साथ बड़े बच्चों को भी जरूरत पड़ने पर पढ़ा सकेंगे। इसको लेकर शासनादेश जारी हो गया है। जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रिक्त पदों पर चयन के लिए शासन से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए प्रस्ताव जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जाएगा।
जुलाई से लागू होगी फीस वृद्धि
माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में जिन मदों में फीस वृद्धि की गई वह जुलाई माह से लागू होगी। उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षासत्र से यह शुल्क लिया जाएगा। जिन विद्यालयों ने बढ़ी फीस ली है उसे वह वापस कर दें। संबद्ध प्राइमरी विद्यालयों में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया के संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही नियुक्ति शुरू हो जाएगी। बीएड डिग्रीधारकों को नौकरी का एक और मौका दिया गया है
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/jharkhand/4_8_6194381_1.html


Read more...

एलटी ग्रेड में भर्ती के लिए अभी इंतजार (GGIC LT Grade Female Teacher Final Selection)

एलटी ग्रेड में भर्ती के लिए अभी इंतजार ( LT Grade GGIC Female Candidate have to wait for appointment letter)
Final list for selection still have shortcomings

Many of viewers are asking for new news about LT Grade Female Teacher Selectiion and What is happening now, When will list of candidate finaliaze, Second List for selection come out OR not, Cut-off Merit list furthur drop or not etc.
See one more news :

मेरठ: राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेज में प्रशिक्षित सहायक शिक्षिकाओं (एलटी ग्रेड ) की भर्ती के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। मंडल में काउंसिलिंग के बाद जो लिस्ट फाइनल हुई थी अभी उसपर निदेशालय स्तर पर मोहर नही लग पाई है। लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने लिस्ट में कुछ कमी बताकर फिर से तैयार करने के लिए कहा है। ऐसे में शिक्षिकाओं को अगस्त तक नियुक्ति पत्र मिल जाए तो गनीमत है।
मंडल में करीब 167 रिक्त पदों पर काउंसिलिंग करने के बाद मेरिट के हिसाब से शिक्षिकाओं की संभावित सूची तैयार की गई। लखनऊ में इस सूची को निदेशक के अनुमोदन के बाद जारी किया जाना था, लेकिन प्रदेश के अन्य मंडलीय कार्यालय के साथ मेरठ मंडल की सूची में कुछ कमी बताते हुए अनुमोदन नहीं किया गया। मंडल संभावित लिस्ट लेकर लखनऊ गई संयुक्त शिक्षा निदेशक मंजू सिंह ने बताया कि 30 जुलाई तक संशोधित लिस्ट फाइनल की जाएगी। फिर भी इसमें देरी हो सकती है।

Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8071266_1.html ( Publishe on 26 th July Jagran Yahoo E News Paper )
Read more...

Wednesday, August 3, 2011

PUNJAB TET Result 2011

Read more...

Wednesday, July 27, 2011

CTET (Central Teacher Eligibility Test) 2011 Exam Result Declared

CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION (CBSE) , DELHI DECLARES RESULT OF

 CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST - JUNE 2011)

Dispatch of CTET Certificates/Mark Sheet - By 26th August, 2011 
News about CTET Result : 

CTET results declared, 97,919 pass - Of the total 79,4080 candidates registered for the test, 71,5050 had sat for the exam held on June 26.

The test was conducted in 1,178 centres and 81 cities across the country and two cities abroad.

The results can viewed in cbse.nic.in and cbseresults.nic.in. It can also be viewed in national depository portals like nad.ndml.in/NAD, ndml.in and nad.co.in.

---------------------------------------------------------------------

Teachers fare poorly in first ever CTET, only 14 % pass :

The pass percentage is not even 14 per cent. The exam was conducted by the Central Board of Secondary Education in June

An official from the CBSE board said, “The exam results show a very alarming picture of the quality of education. This was not expected from CBSE schools. Measures have to be taken to boost the quality and the teachers who have not qualified will have to reappear for the exams.”

The rationale for including the TET was to set a minimum qualification for a person to be eligible as a teacher, is that it will set national standards and be a benchmark of quality in the process of recruitment of teachers.

The TET consisted of two papers covering subjects such as Child Development and Pedagogy, Language 1, Language 2, Mathematics and Environmental Studies.
Read more...

Monday, July 25, 2011

जुलाई में मुश्किल है शिक्षिकाओं की नियुक्ति

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जुलाई में मुश्किल है शिक्षिकाओं की नियुक्ति ( Finalization of Recruitment Process may not possible in July for GGIC LT Grade Female Teachers)
कम मेरिट वाले की हो सकती है पौ बारह ( Low Merit  Candidates still have a chances)


मेरठ : राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेज में प्रशिक्षित शिक्षिकाओं(एलटी ग्रेड) की अभी तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। जो काउंसिलिंग हुई है। उसमें कुछ पद के हिसाब से उम्मीदवारों की योग्यता नहीं है। ऐसे में जुलाई में शिक्षिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होना कठिन है। जबकि पहली जुलाई को इन्हें नियुक्ति पत्र देने के दावे किए गए थे।
मंडल में करीब 167 रिक्त पदों पर मेरिट से नियुक्ति होनी है। इसके लिए पांच अलग अलग तिथियों पर काउंसिलिंग हो चुकी है। मंगलवार को 96 उम्मीदवारों में से काउंसिलिंग के लिए केवल 20 महिलाएं पहुंची। अभी तक करीब 211 उम्मीदवारों की काउंसिलिंग हुई है। पांच जुलाई को फिर काउंसिलिंग होगी। इसमें मेरिट लिस्ट में दोगुने से आगे के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। साथ ही दोगुनी मेरिट लिस्ट से ऐसे उम्मीदवार जिनके पास किन्ही कारण से काल लेटर नहीं पहुंचा है। वे शामिल होंगे।
विषयवार हुई काउंसिलिंग
अभी तक हिंदी में कुल 17 पदों के लिए 21, संस्कृत के चार में सात, उर्दू के चार में सात, अंग्रेजी के 25 में 30, शारीरिक शिक्षा के चार में छह, जीवविज्ञान के 11 में 19, गृहविज्ञान में 19 में 27, वाणिज्य में दो में नौ, सामान्य विषय में 32 में 41, गणित, विज्ञान में 17 में 44 महिलाओं की काउंसिलिंग हुई है। संगीत और कला की मेरिटलिस्ट अभी जारी नही हुई है।

कम मेरिट वाले की हो सकती है पौ बारह
मेरिट लिस्ट में शामिल और काउंसिलिंग करा चुकी बहुत सी महिलाओं की योग्यता पद के हिसाब से नहीं है। जैसे हिंदी की शिक्षिका के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में हिंदी के साथ संस्कृत विषय अनिवार्य है। जबकि बहुत सी अभ्यर्थियों ने केवल हिंदी से हाईस्कूल और बारहवीं किया है। ऐसे में आशंका है कि इन सभी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा अच्छी मेरिट वाले उम्मीदवार दूसरे मंडलों में भी काउंसिलिंग करा रहे हैं। ऐसे में कम मेरिट वाले उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है।


Read more...

अभी और बढ़ेगी कट ऑफ (एलटी ग्रेड की कट ऑफ लिस्ट। )

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/---------------------------------------------------------------------------
अभी और बढ़ेगी कट ऑफ (एलटी ग्रेड की कट ऑफ लिस्ट। ) / LT Grade Cut-Off List GGIC Female Teacher

-सहायक महिला अध्यापिकाओं की काउंसिलिंग
लखनऊ, 23 जून (संसू): अभी और बढ़ेगी एलटी ग्रेड की कट ऑफ लिस्ट। कारण, काउंसिलिंग के लिए पद के सापेक्ष दो गुने अभ्यर्थियों को बुलाया गया, काउंसिलिंग में दस्तावेज की जांच के बाद उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। इन्हें ही नियुक्ति का अवसर मिलेगा।
प्रदेश के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआइसी) में सहायक अध्यापिकाओं की नियुक्ति के लिए जनवरी माह में मंडलवार आवेदन मांगे गए थे। लखनऊ मंडल में सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। अप्रैल में आवेदनों की छटनी होने के बाद मई के आखिरी हफ्ते में कट ऑफ जारी हुई। विभाग द्वारा जारी मेरिट नब्बे फीसदी से ऊपर तक गई। गुरुवार को मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। काउंसिलिंग में पद के सापेक्ष दो गुने अभ्यर्थियों को बुलाया गया। मसलन यदि लखनऊ मंडल में हिंदी के दस पद हैं तो काउंसिलिंग के लिए बीस अभ्यर्थियों को बुलाया गया। अब इनमें जिन दस अभ्यर्थियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा होगा, राजकीय बालिका विद्यालयों में अध्यापक बनने का सपना उन्हीं का ही साकार होगा। मेरिट लिस्ट अभी और ऊपर जाएगी।
वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में गुरुवार को हुई काउंसिलिंग शाति पूर्ण तरीके से निपटी। काउंसिलिंग के पहले दिन हिंदी, संस्कृत, उर्दू व शारीरिक शिक्षा के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। हर वर्ग के लिए अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग जगह काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई थी। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच शिक्षा विभाग की चार सदस्यीय टीम ने की|

Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7910376.html 
Read more...

ग्यारह के बाद शुरू होगी जीजीआइसी में नियुक्ति (एलटी ग्रेड)

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/---------------------------------------------------------------------------------
ग्यारह के बाद शुरू होगी जीजीआइसी में नियुक्ति (एलटी ग्रेड)
L T Grade Female Teacher Counseling / Final Selection एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी - अंतिम काउंसिलिंग

मेरठ : राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेज में प्रशिक्षित शिक्षिकाओं(एलटी ग्रेड) की काउंसिलिंग प्रक्रिया मंगलवार को भी पूरी नही हो पाई। पद के अनुरूप अभी कुछ विषयों में संभावनाएं बाकी हैं। काउंसिलिंग के लिए आखिरी तिथि 11 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मंडल में करीब 167 रिक्त पदों पर मेरिट से नियुक्ति होनी है। इसके लिए छह अलग अलग तिथियों पर काउंसिलिंग हो चुकी है। मंगलवार को 18 उम्मीदवारों में से 12 काउंसिलिंग के लिए पहुंचीं। इतने दिनों में करीब 225 उम्मीदवारों की काउंसिलिंग की गई है। आखिरी काउंसिलिंग में सभी पांच गुने उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा है। अभी तक हिंदी में कुल 17 पदों में 22, संस्कृत में चार में सात, उर्दू में चार में सात, अंग्रेजी में 25 में 35, शारीरिक शिक्षा में चार में छह, जीवविज्ञान में 11 में 26, गृहविज्ञान में 19 में 28, वाणिज्य में दो में नौ, सामान्य विषय में 32 में 41, गणित, विज्ञान में 17 में 44 महिलाओं की काउंसिलिंग हुई है। संगीत और कला की मेरिटलिस्ट अभी जारी नही हुई है।

नियुक्ति पत्र न माने
संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से पद के हिसाब से करीब पांच गुना महिलाओं की मेरिट बनाई गई है। अभी तक दो गुना उम्मीदवारों को पत्र भेजे गए थे। अब मेरिट लिस्ट में शामिल सभी महिलाओं को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। इसे कई महिलाएं नियुक्ति पत्र मानकर चल रही हैं। जबकि पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्ति पत्र नहीं है। केवल मेरिट में आने वाली उम्मीदवारों को प्रमाणपत्रों के मिलान के लिए बुलाया जा रहा है।


Read more...

Saturday, July 23, 2011

ESIC FINAL RESULT OF RECRUITMENT OF PARAMEDICAL STAFF FOR ESI

Headquarters Office
Employees’ State Insurance Corporation
2, C I G Marg, New Delhi – 110 002.
www.esic.nic.in
011 – 23230963,
 
FINAL RESULT OF RECRUITMENT OF PARAMEDICAL STAFF FOR ESI
SUPER SPECIALTY HOSPITAL – SANATHNAGAR (AP)
On the basis of interviews conducted, during the period 06
th April 2010 to 17th
April 2011 in Hyderabad for recruitment of the Para Medical Staff for ESI Super
Specialty Hospital Sanathnagar, Andhra Pradesh, the following candidates have been
selected provisionally for the posts mentioned against their names.
S.No. Specialty Application
Serial No
Name of Candidate Category
against which
selected
1. Dietician 213050 A VIJAY DURGA UR
2. ECG Technician 214001 BHARAT RAJ UR
3 ECG Technician 214106 VAJRALA MUNTAJ UR
4. ECG Technician 214127 CH V S K PRASAD UR
5. ECG Technician 214150 SULTANA BEGAM M UR
6. ECG Technician 214158 TENELA SRINIVASA RAO UR
7. ECG Technician 214079 MURALIDHAR GOLI OBC
8. Laundry Operator 216013 RAJESH KUMAR UR
9. Laundry Operator 216019 AVINASH UR
10. Laundry Operator 216094 SATISH KUMAR POTHULA UR
11. Laundry Operator 216098 DHEERAJ PIPLANI UR
12. Laundry Operator 216120 VIRENDER KUMAR KANOZIA UR
13. Radiographer 211010 K AJAY KUMAR UR
14. Radiographer 211044 SURA SATISH UR
15. Radiographer 211091 NARESH BODA UR
16. Radiographer 211130 GANDHAM CHINNA
VENKAIAH
UR
17. Radiographer 211147 GANGARAJU PEDDADA UR
18. Radiographer 211138 GALI SRINIVASA RAO OBC
No selection made in the category of CSSD Assistant & Laundry Operator (OBC
Category) due to non availability of any eligible candidate.
Important Note
1. The selection of all of the above candidates is provisional subject to
verification of their original documents regarding Age, Educational /
Technical Qualifications, Experience & Caste etc.
2. While every care has been taken in preparing the result. However ESI
Corporation reserves the rights to alter / modify the result at any later stage.
Joint Director (Rectt)

For details visit  : http://esic.nic.in/Recruitment/Sanath040511paramed.pdf
jd-rectthq@esic.in jd-rectt@esic.nic.in
Read more...

UPSC Asst Programmer Final Result CBI

F.1/186(38)/2009-R.II/SPC-II
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
DHOLPUR HOUSE, SHAHJAHAN ROAD
NEW DELHI - 110069
NOTICE OF RESULT

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION ADVERTISED 18 POSTS OF ASSISTANT PROGRAMMER
IN CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION (CBI) VIDE ADVERTISEMENT NO. 19, ITEM NO. 6 DATED
10.10.2009.
FOLLOWING IS THE LIST OF CANDIDATES WHO HAVE BEEN RECOMMENDED FOR
APPOINTMENT TO THE POST OF ASSISTANT PROGRAMMER IN CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION
ON THE BASIS OF THE RESULT OF THE WRITTEN TEST HELD BY UNION PUBLIC SERVICE
COMMISSION ON 23
TOTAL NUMBER OF CANDIDATES RECOMMENDED FOR APPOINTMENT IS FOURTEEN (14).
RD JANUARY, 2011 AND INTERVIEW HELD FROM 16TH MAY TO 21ST MAY 2011. THE
S.NO. ROLL NO. NAME
1. 003576 VIKRAM SHANKAR NAIR
2. 002598 SAGAR BANSAL
3. 001408 LOKESH CHOUHAN
4. 000086 AJAY GARG
5. 002450 RAVI SUHANE
6. 000494 ASHUTOSH SONI
7. 003333 SUSHIL KUMAR KAUSHIK
8. 000576 BAPPA CHAKRABORTY
9. 001338 KRISHNA KHAJARIA
10. 000707 CHHAVI KAUSHIK
11. 002308 RAJESH KUMAR
12. 001520 MANISHA GOEL
13. 000727 DAYA RAM
14. 003354 SWARAJ BHARTI
CONCLUDED
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
NEW DELHI – 110069, 21
ST JUNE 2011
See Details : http://upsc.gov.in/recruitment/results/final/asstt_programmer.pdf
Read more...

Friday, July 22, 2011

KVS PGT Exam Result Declare

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/----------------------------------------------------------------------
KVS (Kendriya Vidhyalaya Sangathan) Declares PGT Writen Exam Result

LIST OF CANDIDATES SHORTLISTED FOR MAIN EXAMINATION FOR RECRUITMENT OF POST OF PGT'S

To See Result, Visit : http://kvsangathan.nic.in/EmploymentDocuments/KVS%20-%20MAIN%20EXAMINATION%20-%20PGT.pdf

http://kvsangathan.nic.in/EmployementNotice.aspx


Read more...

Monday, July 18, 2011

रिजल्ट से पहले ही चढ़ा लिए नंबर LT Grade GGIC Counselling Aligarh

रिजल्ट से पहले ही चढ़ा लिए नंबर LT Grade Female Teacher GGIC Counselling Aligarh Mandal


अलीगढ़ : सरकारी नौकरी पाने को लोग क्या नहीं कर रहे? लेकिन रिजल्ट से पहले ही फार्म में फ‌र्स्ट डिवीजन के नंबर चढ़ाने का मामला शायद ही सुना हो। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को राजकीय कन्या इंटर कालेज की एलटी ग्रेड की काउंसलिंग के दौरान गुरुवार को सामने आया। एक आवेदक ने एमएससी तृतीय वर्ष के नंबर रिजल्ट या मार्कशीट आने से पहले ही फार्म में भरकर भेज दिए।
सरकार ने जनवरी में एलटी ग्रेड में सहायक अध्यापिका वर्ग के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। 10 फरवरी तक फार्म भरकर जमा किए जाने थे। सूत्रों के मुताबिक, एक महिला अभ्यर्थी गुंजन तिवारी ने 25 जनवरी को फार्म भेजा था, लेकिन तब तक आगरा विश्वविद्यालय का एमएससी-फाइनल का परिणाम जारी नहीं हुआ था। महिला ने प्रथम व द्वितीय वर्ष के नंबरों के आधार पर ही खुद को फार्म में प्रथम श्रेणी दर्शाकर फार्म जमा किया था। मूल प्रमाणपत्रों की जांच में पता चला कि परिणाम नौ फरवरी को घोषित हुए थे। फर्जी तरीका इस्तेमाल करने पर उसके परास्नातक के 15 अंक काट लिए गए तो मेरिट से बाहर हो गई।

Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7911299.html
Read more...

Thursday, July 14, 2011

एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक मेरिट वालों को नहीं रास आ रहा आगरा

एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक मेरिट वालों को नहीं रास आ रहा आगरा
(Second Call for Counselling Who was unable to attend counselling, And merit list may drop furthur as per news analysis)

आगरा। राजकीय कन्या इंटर कालेज में सहायक अध्यापिका (स्नातक वेतनक्रम) के रिक्त पदों के लिए मेरिट में जिन आवेदकों का चयन हुआ है, उनको आगरा मंडल रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि आवेदक काउंसलिंग में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करा रहे हैं। जून में आयोजित तीन दिवसीय काउंसलिंग में न शामिल होने वाले आवेदकों को मंगलवार को दोबारा कॉल किया गया। बहुत कम आवेदकों ने ही काउंसलिंग में दिलचस्पी दिखाई। हालांकि इससे कम मेरिट वाले आवेदकों की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ और को मौका मिल सकता है।
शासन के आदेश के मुताबिक सहायक अध्यापिकाओं की भर्ती प्रक्रिया जून माह में ही पूरी हो जानी थी। एक जून से इन्हें विद्यालयों में नियुक्ति लेनी थी। अभी तक मंडल में प्रथम चरण की काउंसलिंग स्पष्ट नहीं हो पाई है। मंडल के १७० रिक्त पदों की भरपाई में लंबा समय लग जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में देरी का एक कारण आवेदकों का मंडल में नियुक्ति लेने में दिलचस्पी न दिखाना भी माना जा रहा है। जुलाई अंत में तीन दिन की काउंसलिंग में कॉल किये गए आवेदकों में से आधों ने भी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई थी। लिहाजा उनको दोबारा काल किया गया।
मंगलवार को जीआईसी पंचकुइयां में पूर्व की काउंसलिंग में उपस्थित न होने वाले ११० आवेदकों को कॉल किया गया। इसमें से १५ के करीब आवेदकों ने ही काउंसलिंग में हिस्सा लिया। विभाग भी दोबारा काउंसलिंग को फ्लाप शो ही मान रहा है। माना जा रहा है कि मेरिट में शामिल आवेदकों ने अन्य मंडलों में नियुक्ति के चक्कर में यहां की काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) संजय यादव ने बताया बाद में आवेदकों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कोशिश की जा रही है जल्द से जल्द आवेदकों को विद्यालयों में नियुक्ति दे दी जाए, जिससे विद्यालयों पढ़ाई न प्रभावित हो।
Source : http://compact.amarujala.com/city/1-1-7626.html
LT Grade Female Teacher Counselling Agra Mandal GGIC
Read more...

LT Grade Female Teacher Counselling Basti

LT Grade Female Teacher Counselling GGIC  Basti
Read more...

L T Grade Female Teacher Counseling Merrut एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी

L T Grade Female Teacher Counseling Merrut
एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी मेरठ

एलटी ग्रेड नियुक्ति को अंतिम काउंसिलिंग मेरठ 

मेरठ : राजकीय ग‌र्ल्स इंटर कालेजों में मेरिट से होने वाली सहायक शिक्षिकाओं की नियुक्ति के लिए पांच जुलाई को आखिरी काउंसिलिंग होगी। पद के अनुरूप अगर सीट खाली होती है तो कट ऑफ से नीचे की मेरिट में से महिलाओं को मौका मिलेगा।
मंडल में कुल 167 पदों पर नियुक्ति होनी है। पद के अनुरूप पांच गुना महिलाओं का कट ऑफ जारी किया गया है। इसमें से दो गुना महिलाओं की काउंसिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है। कई विषयों में रिक्त पद के अनुरूप काउंसिलिंग हो गई है। कुछ विषयों में रिक्त पद शेष है। संयुक्त शिक्षा निदेशक मंजू सिंह ने बताया कि मंगलवार को काउंसिलिंग के बाद अगर सीट खाली रही तो तीन गुना लिस्ट में शामिल महिलाओं को बुलाया जाएगा। सीट पूरी होने पर नियुक्ति की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी। पूरी कोशिश है कि जुलाई में शिक्षिकाओं का चयन करके नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाए
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7961315_1.html
Read more...

Wednesday, June 22, 2011

सहारनपुर - जीजीआइसी काउंसलिंग में चमका यूपी बोर्ड (LT Grade Counselling Saharanpur)

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Saharanpur Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी सहारनपुर ) Counseling  GGIC


काउंसलिंग में चमका यूपी बोर्ड
सहारनपुर : यूपी बोर्ड के अभ्यर्थियों ने सीबीएसई का मिथक तोड़ दिया है। राजकीय बालिका इंटर कालेजों में महिला शिक्षकों की भ‌र्त्ती की काउंसलिंग के दौरान यह खुलासा हुआ। 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने हाईस्कूल-इंटर यूपी बोर्ड से किया है। काउंसलिंग के दूसरे दिन 31 अभ्यर्थी अनुपस्थित रही।
शहर के नेहरू मार्केट स्थित राजकीय इंटर कालेज में चल रही काउंसलिंग के दूसरे दिन संस्कृत, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान व शारीरिक शिक्षा विषय के 65 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया था। काउंसलिंग में कुल 31 अभ्यर्थी उपस्थित रही। दो दिवसीय काउंसलिंग में उपस्थित होने वाली अभ्यर्थियों की संख्या 87 रही इसके लिए 200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
विज्ञान/गणित की काउंसलिंग में फीजिक्स, केमेस्ट्री व सांख्यिकी की अभ्यर्थी को अयोग्य पाया गया जबकि इस विषय के लिए गणित होना अनिवार्य शर्त थी। एक अन्य अभ्यर्थी एमएड उत्तीर्ण थी उसने उसे एमए के समकक्ष मानकर अंक मेरिट में जोड़े थे। बताते है कि काउंसलिंग में शामिल 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड से हाईस्कूल व इंटर उत्तीर्ण की हुई थी। काउंसलिंग को नियुक्त अधिकारी भी यह देखकर हैरत में थे कि सीबीएसई के मिथक को यूपी बोर्ड ने तोड़ दिया है। पहले यह माना जा रहा था कि मेरिट का जो मसौदा बनाया गया है उसमें केवल सीबीएसई के अभ्यर्थी ही बाजी मार ले जायेंगे। अंतिम मेरिट सूची कब घोषित होगी इसके बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। केवल इतना कहा कि काउंसलिंग के दौरान जो तकनीकी खामियां सामने आई है उन पर मंथन के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा।
News Published on 22 June 2011 Jagran Epaper Saharanpur
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7902544.htm l 

एलटी ग्रेड काउंसलिंग (L T Grade Counselling for 18 Mandals in UP Education Deprtment)
Mandal Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal  etc. 
आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर,  अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन  मंडल
Search LT Grade Merit List Result GGIC , Joint Director Education UP
Read more...

L T Grade Merit Counseling Agra GGIC

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Agra Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी आगरा ) Counseling (Result after Merit List) LT Grade Teacher GGIC

विवि का पूरा नाम भी नहीं मालूम

आगरा, जागरण संवाददाता: फीरोजाबाद की पूजा को विवि का पूरा नाम भी नहीं मालूम। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन किया, पर काउंसलिंग में वह इसका नाम नहीं बता पाई। मंगलवार को जीआइसी में एलटी पदों पर हुई महिलाओं की काउंसलिंग में आवेदकों का ज्ञान देख अधिकारियों ने सिर पकड़ लिया।
जीजीआइसी के रिक्त पदों पर चल रही चयन प्रक्रिया में कटऑफ लिस्ट के आधार पर मंडल से 340 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। मंगलवार को प्रमाण और अंकपत्रों के सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने कई उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान का परीक्षण किया। मैनपुरी की रागिनी से प्रदेश के राज्यपाल का नाम पूछा गया, लेकिन वह नहीं बता सकी। इसी प्रकार कविता प्रदेश के शिक्षामंत्री का नाम नहीं बता सकी। कई अन्य आवेदकों का भी सामान्य ज्ञान कमजोर दिखा।
डीआइओएस (बालिका शिक्षा) कमलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो जाएगी। कई आवेदकों का अन्य मंडलों में भी चयन हुआ है। लिहाजा नियुक्ति में अभी समय लग सकता है। काउंसलिंग में जीजीआइसी खेरागढ़, कलालखेरिया, नैनानाजाट, जीआइसी पंचकुइयां के प्रधानाचार्य और शिक्षक मौजूद रहे।
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/agracity/4_1_7901554.ht ml

एलटी ग्रेड काउंसलिंग (L T Grade Counselling for 18 Mandals in UP Education Deprtment)
Mandal Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal  etc. 
आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर,  अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन  मंडल
Read more...

L T Grade Merit Counseling Agra GGIC

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
------------------------------------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Agra Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी आगरा ) Counseling Result after Merit List LT Grade Teacher GGIC
अभी बाकी है उम्मीद ( Still Have A Chance To Get in Merit - Counselling )
आगरा। राजकीय कन्या इंटर कालेज में सहायक अध्यापिका (स्नातक वेतनक्रम) के रिक्त पदों के लिए जीआईसी पंचकुइयां आवेदकों की काउंसलिंग चल रही है। एक पद के लिए दो-आवेदकों को काल किया गया है। दो दिनों की काउंसलिंग में अपेक्षाकृत कम आवेदक पहुंचे हैं। वही आवेदक आ रहे हैं, जिनको कई मंडलों से काल किया गया है। इससे नीचे के मेरिट के आवेदकों की उम्मीद बरकरार है।
मंडल के १७० रिक्त पदों के लिए ३४० आवेदकों को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय से काल लेटर जारी किया गया था। पहले दिन १०४ को काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया था। ७१ लोगों ने ही पहले दिन की काउंसलिंग में हिस्सा लिया। मंगलवार को ११६ आवेदकों को बुलाया गया था, इसमें से ७५ के करीब आवेदक पहुंचे। अब देखना है कि अंतिम दिन कितने आवेदक आते हैं। सोमवार और मंगलवार को काउंसलिंग के लिए न पहुंच पाए आवेदकों के पास बुधवार का समय है। अंतिम दिन भी पहुंचने पर उनके प्रमाणपत्रों की जांच कर ली जाएगी।
जांच कमेटी का नेतृत्व कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि बहुत से आवेदक ऐसे आ रहे हैं, जिनका अन्य मंडलों में भी चयन हो गया है। इससे उम्मीद है कि कम मेरिट वाले आवेदकों को भी मौका मिल सकता है। २२ जून काउंसलिंग का अंतिम दिन है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग को लेकर अभी तक शिकायतें नहीं आई हैं।
http://www.aucompact.in/city/1-1-7418.h tml
एलटी ग्रेड काउंसलिंग (L T Grade Counselling)
Mandal Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal  etc. 
आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर,  अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन  मंडल
Read more...

टीजीटी की परीक्षा का परिणाम घोषित UPSESSB TGT Result 2011

टीजीटी की परीक्षा का परिणाम घोषित (Result of TGT Exam Declared Uttar Pradesh - U.P. Secondary Education Service Selection Board)

माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के आठ विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। विज्ञापन संख्या1/2000 के अंतर्गत कला, जीवविज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, गृहविज्ञान, कृषि, वाणिज्य एवं संगीत विषय की लिखित परीक्षा में चयनित छात्रों का अनुक्रमांक जारी कर दिया गया है। उप-सचिव, नवल किशोर के अनुसार उत्तीर्ण छात्र अपना अनुक्रमांक बोर्ड की वेबसाइट (डब्लूडब्लूडब्लूडॉटयूपीएसईएसएसबीडॉटओआरजी) व बोर्ड नोटिस बोर्ड पर देख सकते हैं।
(देनिक जागरण न्यूज़ पेपर २२ जून २०११ )
Read more...

२७ को काउंसलिंग, ११६ पदों पर होगी भर्ती - बस्ती (LT Grade Counselling Basti)

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
-------------------------------------------------------------------------------
२७ को काउंसलिंग, ११६ पदों पर होगी भर्ती - बस्ती (LT Grade Counselling Date Basti Mandal Women Teacher GGIC)

२७ June 2011 को काउंसलिंग, ११६ पदों पर होगी भर्ती -  बस्ती मंडल (Basti Mandal) -

बस्ती। राजकीय स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी है। कमी को दूर करने के लिए शासन ने एलटी ग्रेड बड़े स्तर पर वैकेंसी निकाली थी। शिक्षित बेरोजगारों ने फार्म भरा। मेरिट के आधार चयन हुआ। चयनित २५० अभ्यर्थियों को विभाग ने काल लेटर भेज दिया है। इनमें ११६ पदों पर भर्ती होगी। काउंसलिंग २७ जून को राजकीय इंटर कालेज में होगी। राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए २५० अभ्यर्थियों को काल लेटर भेजा गया है। इसमें उन्हें सभी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण की दो प्रमाणित प्रतियां लानी होंगी। इसकी बनाई गई जांच टीम करेगी। काउंसलिंग के लिए जेडी ने डीआईओएस के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। टीम में डीआईओएस, दोनों एडीआईओएस, जीआईसी प्रधानाचार्य और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के डीसी मौजूद रहेेंगे। इनके देखरेख में जीआईसी के अध्यापकों की पांच टीमें अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करेंगी। एक-एक टीम पर ५०-५० अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। स्कूलों में हिंदी, जीव विज्ञान, गणित, विज्ञान, शारीरिक विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान के टीचरों की तैनाती होगी। डीआईओएस ने कहा कि अभ्यर्थियाें के प्रमाण पत्र को जांच कर उसकी एक प्रति रख कर उसका सत्यापन कराया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों की तैनाती जुलाई में हो जाएगी।
Read more...