अखिलेश ने दिलाया भरोसा, जल्द ही 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
News Sabhaar : ETV UP/Uttarakhand | Sun Jun 01, 2014 | 22:51 IST
*************
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/
UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
Ab hme rok sakne ki taakat kisi tarah k tasalli bhare shabd me nhi rah gyi hai...ab to aar ya paar...palatua ko palat k rakh dena h....hm apna haq le kr rhenge varna atmdaah kr lenge....jai tet .....
ReplyDeleteYes . M agree
ReplyDeleteAb waqt agaya h behri sarkar k Kaan bhagatSingh nd batukeshwar style me kholne k
ReplyDeleteमित्रो में रास्ते में हूँ सुबह तक लखनऊ पहुँच जाऊँगा
ReplyDeleteअब इस पलटुआ को अपनी ताकत का अहसास कराकर ही दम लेना है
अब न घर में बैठना , वरना बैठे ही रह जाओगे
ReplyDeleteइस धरती की पुण्य धरा पर इतिहास कहाँ लिख पाओगे
कर्म से अपनी भाग्य रेखा हमको स्वयं बलनी है।
इतिहास की नयी इबारत इसी धारा पर लिखनी है।
लाख दुश्मन ताकतवर हो , जीत कर ही हमको आना है।
अपने घरवालों के चेहरों पर खुशियाँ वापस लाना है।
फिर इतिहास बनाना है।
फिर इतिहास बनाना है।
3 जून लखनऊ आन्दोलन में शामिल होने वाले सभी टेट बन्धु कृपया ध्यान दें-
ReplyDeleteमोर्चे के कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने कल के आन्दोलन की सफलता और कुशल संचालन हेतु कुछ विशेष दिशानिर्देश तय किये हैं जो इस प्रकार हैं-
1- सभी टेट बन्धु प्रातः 10:00 बजे से पहले चारबाग रेलवे स्टेशन से बाहर ना निकलें,,यथासंभवटिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि किसी भी अन्य प्रकार से प्राशासन आपको परेशान ना कर सके,,टिकट लेने का फायदा यह भी होगा की आप बेख़ौफ़ स्टेशन के भीतर ही रुके रह सकेंगे।
2- यदि स्टेशन के भीतर भीड़ ज्यादा हो जाती है तो आप लोग दो-दो की टोली में सावधानी पूर्वक बाहर निकलें और स्टेशन एरिया से दूरी बनाये रखते हुए अगला संकेत मिलने की प्रतीक्षा करें ।
3- यदि आपसे कोई भी प्रशासनिक अमला या पुलिसकर्मी आपके आगमन का उद्देश्य पूछता है तो उसे पहचान एवं पता सहित उद्देश्य भी गलत बताया जाए ताकि वह आपको आन्दोलन में शामिल होने से रोक सकें
साथियों
ReplyDeleteअब समय घरों के भीतर बैठने का नही बल्कि अपनी नौकरी के लिये सरकार का कालर पकडने का है। उत्तर प्रदेश सरकार इस भर्ती को अपना दुश्मन समझती है। और किसी भी स्थिति में करने के पक्ष में नही है।
अतः सरकार को कोई कदम उठाते न देख हम स्वयं अपनी भर्ती के लिये उठ खडे हो गये हैं ।
कोई भी कार्य हो कितना भी जरूरी हो , हाथ जोड़कर विनती करता हूँ । उसे छोड़कर लखनऊ चले आइये । यदि हम इस बार चूक गये तो भर्ती तबाही की गर्त में समा जायेगी ।
दोस्तों
ReplyDeleteआज के लिये सारे काम स्थगित कर दीजिए और दो तीन साथियों को लेकर लखनऊ चारबाग में पहुंचे , वहाँ से विधानसभा तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला जायेगा ।
यह अंतिम मौका है अंतिम प्रयास है , और यह इतना बेजोड होना चाहिए कि यूपी सरकार हिल जाये ।
ReplyDeleteघर से कुछ पुआ पूडी पानी बिस्कुट नीबू अंगौछा लेकर आंयें ।
क्योंकि मैं तो यही सोंच कर जा रहा हूँ कि अब उस जगह से तभी वापस आउंगा जब तक कोई स्पष्ट आदेश नही प्राप्त हो जाता ।
विजय श्री हमारे कदम चूमे ही चूमे ऐसी घानघोर गर्जना करनी है। मेरे साथियों के दिल में ढाई वर्ष की जो तपन भरी है। झुलस भरी है । आज 3 तारीख को सरकार उसमें भस्म होकर ही रहेगी ।
ReplyDeleteतीन जून को लखनऊ आन्दोलन में शिरकत करने वाले सभी योद्धाओं से आग्रह है कि वो आन्दोलन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि हम उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के विजेता हैं और विजेता की अपनी मर्यादाएं होती हैं ,,,, आन्दोलन के दौरान होने वाली नारेबाजी हमारे समर्थन में होनी चाहिए ना कि किसी के विरोध में ,,,, हमें लखनऊ की जनता,मीडिया,शासन और प्रशासन को यह कहने का अवसर नहीं देना है कि ये कोर्ट से जीत भले ही गए हों लेकिन शिक्षक बनने के लायक नहीं हैं ,,,, टेट संघर्ष मोर्चा राजनीतिक और कानूनी हथकंडों से नावाकिफ युवाओं का ऐसा संगठन है जिसने वो कर दिखाया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी ,
ReplyDeleteसरकार की इच्छा के विरुद्ध 72825 जैसी विशाल संख्या में सरकार के अधीन ना तो इससे पहले कभी नियुक्ति हुई थी और ना ही इसके बाद ही कभी हो सकेगी क्योंकि ऐसा धर्म युद्ध किसी एक युग में एक ही बार होता ,,,,
ReplyDeleteबहुत से साथी inbox और comments में सवाल पूछते रहते हैं कि काउंसिलिंग कब से करा रहे हो ,,,, सवाल तो उनका सही है लेकिन गलत व्यक्ति से पूछा गया है ,,,3 को लखनऊ आइये हम सब मिलकर यही सवाल उत्तर प्रदेश सरकार से पूछते हैं ,,,, इस बार जवाब तो उसे देना ही होगा ,,,,
ReplyDeleteजिन साथियों ने गर्मी ,आलस या किसी अन्य छोटे-मोटे कारण से आन्दोलन में ना आने का सोचा हो उनसे आग्रह है कि अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर लें क्योंकि काउंसिलिंग के लिए घर से निकलते समय आइना भी देखना पड़ेगा ,,, ख़ास तौर से उन सभी साथियों को तो आना ही चाहिए जो पूर्व में हुए आन्दोलनों में आते रहे हैं , एक महान युद्ध का औपचारिक समापन हो और प्रारम्भ से ही संघर्ष का अभिन्न हिस्सा रहा कोई योद्धा उसका बहिष्कार करे तो उसकी आत्मा को कष्ट पहुँचना स्वाभाविक है ,
ReplyDeleteआज 3 जून को अंतिम बार हम एक साथ एक महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चारबाग से विधानसभा की ओर मार्च करेंगे ,,, ये दिन लौटकर फिर कभी नही आयेंगे,बस ऐसी ही कुछ गौरवशाली स्मृतियाँ रह जायेंगी.....
ReplyDeleteहमारी दो मांगें स्पष्ट रूप से सरकार के सामने
ReplyDeleteरखी जानी चाहिए -
1) तत्काल शासनादेश जारी हो, शासनादेश
जारी होने के बाद ही हम लखनऊ से हटेंगे।
2) काउंसलिंग की तारीख मुख्यमंत्री अथवा मुख्य सचिव स्वयं घोषित करें।
और
ये मांगे तब पूरी होंगी जब 3जून को हम अब तक की सबसे बड़ी संख्या में अपनी ताकत का अहसास इस गूंगी-बहरी, अलोकतांत्रिक सरकार को कराएँगे।
"निकलो बाहर मकानों से,
जंग लड़ो बेईमानो से।"
आंदोलन पूरी तरह से अहिंसात्मक होगा।
ReplyDeleteआंदोलन में हिंसा करने वाले टेट मेरिट समर्थक कभी नहीं हो सकते।
हमें अपनी पहचान को खराब नहीं करना।
किसी भी कीमत पर हम हिंसा का सहारा नहीं लेंगे।
दोस्तों,
ReplyDeleteमेने प्रारंभ से एक ही बात कही है कि 72,825 शिक्षको की भर्ती टेट मेरिट से ही संभव है और पूरी होगी भी। जिस पर हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सहमती के साथ आदेश किया है। ये सरकार किसी भी स्तिथि में ना इसका आधार बदल सकती है ना इसका स्वरुप। बस जितना संभव हो इसे अपने अधिकार का दुरपयोग करके लटका सकती है और इसमें ये अलोकतांत्रिक सपा सरकार अब तक सफल भी रही है।
अब प्रश्न ये है कि "आप हर तरह से योग्य होते हुए भी अपने अधिकार के लिए ऒर कितना इंतजार करेंगे....?????"
इसलिए आप कल अर्थात 3जून2014 मंगलवार का दिन 72,825शिक्षको और उनके परिवारों के लिए निर्णायक बना सकते है। आपका लखनऊ की दिशा में उठा एक कदम आपकी सुनिश्चित जीत का परचम फहरा देगा। आपको ना सिर्फ मानसिक व शारीरिक गुलामी से आज़ाद कराएगा साथ ही आपके सुनहरे सपनो को हकीकत में बदलेगा।
इसलिए अभी अपना अंतिम आन्दोलन में सामिल होने के लिए निकलना सुनिश्चित करें और कल सुबह लखनऊ पहुँच कर मोर्चा की शक्ति बडाये।
अब आन्दोलन में सामिल हो रहे सभी साथियों से निवेदन व सलाह :
●सभी साथी धुप से बचाब हेतु छाता, अंगोछा आदि साथ लावे।
●गर्मी अपने चरम पर है इसलिए पानी के लिए कम से कम दो-दो लीटर की बोतल साथ रखे।
●याद रहे कि आप विजेता है और विजताओ की अपनी सीमाए और कुछ मर्यादाये होती है।
●आन्दोलन की सफलता आपकी भीड़ और उसके अनुशासन पर निर्भर है।
●हम परेशान इसका अर्थ ये नही हम दुसरो को परेशानी में डालें। इसलिए अपना, अपने साथियों का और लखनऊ की आम जनता का ख्याल रखे। याद रहे आपकी बजह से किसी को ज्यादा परेशानी ना हो।
●और एक बात से निश्चिन्त रहे कि ये भर्ती आपका अधिकार है जिसे पाने से आपको कोई सपा सरकार नही रोक सकती।
!! संघ शक्ति कलयुगे !!
!! सत्यमेव जयते सर्वदा !!
जय हिन्द जय टेट जय भारत
मित्रो जरूरी सूचना -
ReplyDeleteसभी साथी 3 जून लखनऊ पहुँचे ।
चारबाग स्टेशन पहुँच कर मोर्चा के अग्रिम निर्देशों का पालन करे । आप सभी विजेता होने के साथ साथ भावी शिक्षक है उसकी गरिमा का ख्याल रखें । ऐसा कोई काम न करे जिससे लखनऊ की जनता आपके भावी शिक्षक होने की योग्यता पर शक करे और हमारा आंदोलन असफलता का शिकार हो । सुरक्षित यात्रा संयमित व्यवहार और सम्यक आचरण की अपेक्षा की उपेक्षा न करे । झंडा बैनर के साथ साथ अपना जरूरी सामान पानी अँगोछा आदि धूप और गर्मी से बचाव के लिए साथ लाना न भूले । अबकी बार आर या पार । सपा सरकार होश मे आओ । काउंसलिँग की डेट बताओ ॥
"सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
ReplyDeleteकोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है.
"
स्टेशन के भीतर अथवा बाहर अनुशासन
ReplyDeleteबनाये रखें और सरकार विरोधी अथवा किसी भी प्रकार की उत्तेजक नारेबाजी से बचें ताकि आन्दोलन को सही दशा एवं दिशा दी जा सके। निश्चित समय पर जब हमारा मोर्चा विधानसभा की ओर कूच करेगा तब आपको नारेबाजी का पूरा-पूरा अवसर दिया जाएगा (किन्तु सिर्फ अपनी माँग को लेकर)
दस बजते ही अग्रिम आदेश कार्यकारिणी द्वारा आपके जिलाध्यक्षों को दे दिए जायेंगे और सभी टेट बन्धु सख्ती से नियमों का पालन करेंगे,,संगठन के दिशानिर्देशों के इतर जाकर यदि कोई बन्धु गलत कदम उठाता है तो उसके परिणाम का जवाबदार वह स्वयं होगा।
Main To Chiraagh Hon Tery Aashyane Kaa
ReplyDeleteKabhi Na Kabhi To Bujh Jaongaa,
Aaj Shikayat Hai Tujhe Mery Ujaaly Se
Kal Andhere Me Bahut Yad Aaungaa...!!
मंजिले मिल ही जायेगी भटकते हुए ही सही
ReplyDeleteगुगुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
मंजिले मिल ही जायेगी भटकते हुए ही सही
ReplyDeleteगुगुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
kaha do toofano se jara aukat men rahe ham pairo se nahi hauslo se uda kate hai.
ReplyDeletea gardise daura to hamse na ulagh hamne har hal me jeene ki kasam khai hai
ReplyDeleteBIG BREAKING NEWS>>>>>>>
ReplyDeleteTetian ke lucknow aandolan se sahme basik siksha sachiv niteshwar kumar gye 6 din ke awkash par..
Kab tak bhagege sarkar ke adhikari...tet lion nahi hatege counsling date bina liye..Suprime court ki avmanna ke chabuk se bachne ke liye kaha bhag ke jayege
3 june ko maha andolan nahi vijay julus hai....aao is me samil ho......mera manana hai ki jeevan kuch to aisa karo jis par garv ho.......
ReplyDeleteaaj jo mauka hum sabhi ko prapt ho raha hai...bade garve ki baat hai ki...jald g.o ka aadesh yah nikkami sarkar dabav me degi...spa sarkar vinaash ki taraf agrasar hai....lekin apna maksad hame yaad rakhna hai...kis lea hum sabhi ek saath ek jut ho rahe hai..yah akhiri rud hai..esk baad counselling..suru hogi....jeet.me eswar hamari madad karega....satya nyay...hamare saath hai...koi...rakshas spa roopi...hame chhoo.bhee nahi sakti...shanti aur sanyam banay rakhe....
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteशेर कभी मुह धोकर
ReplyDeleteहमला नही करते' इस तथ्य को ध्यान
मे रखकर जिस स्थिति में हों आज
चारबाग पहुंचना सुनिश्चित
करें,,,,,,,,और ''मिशन-ए-3 जून'' जिससे हमे 2 जून की रोटी का इंतजाम कर सकें
को सफल बनाए,,,,,,,,,जयटेट ,,,,,जय
हिन्द,,
कुछ लोग
ReplyDeleteमुस्कान को ले कर पागल हो रहे
आप को बता दु कल मुस्कान भी आयेगी
कुछ देर मेँ ट्रेन मेँ बैठेगी
टेट साथियों,,,,,,आपसभी के उत्साह
ReplyDeleteव साहस को देखकर हमें आप पर व
अपने संगठन पर proud
हो रहा है,,,,,,निश्चित
ही हमारा सौभाग्य है कि हम
ऐसी फौज का हिस्सा हैं जो हर समय
action mode में
ही रहती है,,,,,,,,,,,दुश्मन को हर स्तर
पर तबाह करने की ताकत व
हौसला रखने बाले टेट साथियों से
मिलने के लिये दिल मचल रहा है,,,,,,,,,
यदपि हम दुश्मन पर शानदार जीत
हासिल कर चुके हैं,तथा 2.5 वर्ष चले
लम्बे संघर्ष में हर मोर्चे पर दुश्मन
को करारी शिकस्त दी है,,,,,,,,,फिर
भी आप सब आज फिर से
अपनी एकता व ताकत का एहसास
दुश्मन
को करा देंगे,,,,,,,इसका पूरा यकीन
है,,,,
आज लखनऊ मे लगभग 25000 की संख्या होने के आसार हैं
ReplyDeleteइतनी लम्बी नाक को थोड़ा सरकार के काम में
ReplyDeleteघुसेड़ा होता तो नाक कटने से बच जाती भैया जी!
कमाल कर दिया भाइयोँ और बहनो ने, चारबाग रेलवे स्टेशन पूरा पट गया है ।
ReplyDeleteअद्भुद जोश और जज़्बे को वही देख सकता है जो इस महासंग्राम मेँ उपस्थित है।
आकड़ो की माने तो करीब पचीस हजार के ऊपर टेट अभ्यर्थियोँ की संख्या देखकर प्रशासनिक महकमेँ मेँ खलबली मची हुयी है ।
"There are only two days in a year when nothing can be done. One is yesterday & the other tomorrow. Today is always available to
ReplyDeletelove,
live
&
believe
hi
ReplyDeletejo log wahan par gaye hain main unko
ReplyDeletenaman karta hoon,au jo kayar nahi gaye unko dikhhar hai.
Thanks tet veero aaj dikha dena hai
ReplyDeleteKitna takat hai hamame .
Jai tet merit
ReplyDeleteLucknow k taje update k liye call kre ya sms kre mere number 9415225501 pr.
ReplyDeletemanoj bhai kidhar ho
ReplyDeleteटेट छात्रो पर लाठी चार्ज हुआ
ReplyDeleteये है उ प्र की सरकार का असली चेहरा..
ReplyDeleteअपने तो देगे नही.
और अगर बेरोज़गार रोज़गार माँगे तो पुलिस से पिटवा रहे है..
जय हो समाजवाद
SP sarkaar murdabad.
ReplyDeleteJai tet
Jai tet
Jai tet
Jai 71825
72825 ki bharti kewal sc ke dande se hi hogi.
ReplyDeleteye hi vidhi ka vidhan hai.
Jai tet merit.
अरे यार नीतिश्वर कुमार भी छुट्टी पर हैं और संजय सिन्हा भी..
ReplyDeleteकोई भारती को लेकर गंभीर नही है,,
भले सुप्रीम कोर्ट का ही आदेश क्यो ना हो
Samajvad to bahut door baat hai.
ReplyDeleteSP sarkar Ke neta to samaj ki theek se paribhasha bhi jante hain.
Friends UP govt is behaving like British govt.
ReplyDeleteSala CM is trying to make the teacher SM(Siksha Mitra) without TET and delaying to recruit who had pass TET.This is the identification of a Pet.
Abhi bhi uunt pahad me neeche nahi aya hai. Sale ne zindAgi kharab kar DI
ReplyDeleteSala pakka CM (Chutiya Mantri )hai.
ReplyDeleteAkhilesh u.p. ko pahle blatkar pardesh banyega.uske bad shikshit pardesh.
ReplyDeleteSup.court n high court dono andhe h. Kuch dikhai nhi deta.ham par kya gujarti h samjhna hi nhi chahate
ReplyDeleteMujhe nhi lagta k is sarkar k rahte ye bharti hogi.sale loksabha me gaye ab aage vidhan sabha me dekho kya haal hoga.
ReplyDeleteSarkar janbhujkar ise late kar rahi h kyoki abhi tak uske manmaphik ladko k tet marks nhi badhe h.gadbad joro par chal rahi h. Jitna late hoga utni hi merit high hogi.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteYe mar jayega lekin bharti nahi karega
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletemaine to apne mamle ke bare me likha hai.
ReplyDeleteaap log bhi likhe..
halla bol..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पब्लिक को इंटरनेट के जरिए संदेश पहुंचाना बेहद आसान है।
प्रधानमंत्री की ऑफिशल वेबसाइट http://pmindia.nic.in/ पर जाकर
सबसे नीचे 'Interact with Hon'ble PM' पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद मेसेज टाइप करने के लिए एक बॉक्स बनेगा।
इस बॉक्स में आप 1000 अक्षर में संदेश पीएम को भेज सकते हैं।
इसके साथ आपको सब्जेक्ट, नाम, पता और ई-मेल आईडी भी लिखने होंगे।
UP government sudhar nahi sakati .
ReplyDeleteUP government sudhar nahi sakati .
ReplyDeletedo or die
ReplyDeleteab aar paar ki ladai hai
ReplyDeleteya to sp (akhlesh & co.) ya hum
ReplyDeleteसुनील पॉण्डे जी,
ReplyDeletePmindia.nic.in पर शिकायत करने के लिये ,सब्जैक्ट, नाम, पता और ई-मेल के कॉलम्स हैं! मेरे साथ समस्या यह है कि उसमे मेल पता 'स्टैंण्डर्ड फॉरमेट' में स्वीकार करता है. मेरी e-mail ID है:-
sachinpandit29 @gmail.com
इसे स्टैंण्डर्ड फॉरमेट में किस प्रकार लिखूं.....????
Please help me.
सचिन जी
ReplyDeleteबाकी चीज़े जो भी लिखनी है..बड़े अक्षरो मे लिख दे.
सिर्फ़ ई मेल आइडी स्माल मे लिखे
SP sarkar ko ye bharti krni hi hogi. Kyoki ye kewal akele ka mamla nhi hai balki bahut se bhai bahno ka hai aur sahi hai. SC ka faisla bhi hmare paksh me hai. Ab ye to govt. ki jidd hai ki wo bharti nhi kr rhi hai. Are SP hari hai to apne karan se. Manniy CM sahab apko hmari bharti krni hi padegi kyoki hm sb apki janta hai aur bharti krna ek sahi nirnay hai.
ReplyDelete