/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, June 17, 2014

UP Recruitment News परिवहन विभाग : सरकार ने इसकी नियमावली को हरी झंडी दी

UP Recruitment News परिवहन विभाग  : सरकार ने इसकी नियमावली को हरी झंडी दी


परिवहन विभाग  : सरकार ने इसकी नियमावली को हरी झंडी दे दी है

परिवहन विभाग : संभागीय निरीक्षक के दो तिहाई पद खाली
120 पद, तैनाती महज 40 पर

लखनऊ। परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक (आरआई) के दो तिहाई पद खाली हैं। आलम यह है कि प्रदेश में 120 पदों के सापेक्ष मात्र 40 संभागीय निरीक्षक ही तैनात हैं। एक-एक निरीक्षक के पास तीन-तीन जिलों का प्रभार है। जबकि परिवहन विभाग में यह पद काफी महत्वपूर्ण होता है। गाड़ियों की फिटनेस से लेकर पंजीकरण जैसे महत्वपूर्ण काम इन्हीं के जिम्मे होते हैं।
परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं। कई जगह आरटीओ लाइसेंस जारी करने तक का अधिकार भी इन्हीं को दे देते हैं। ऐसे में लाइसेंस जारी करने से लेकर गाड़ियों की फिटनेस व वाहनों के पंजीकरण तक का काम इन्हीं के पास होता है। प्रदेश में 76 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) के ऑफिस हैं। सभी ऑफिसों में एक-एक संभागीय निरीक्षक की पोस्ट है। जबकि बड़े ऑफिसों में दो-दो संभागीय निरीक्षक के पद स्वीकृत हैं। इसके अलावा कुछ पद मुख्यालय के भी हैं।
आरआई जैसे महत्वपूर्ण पद खाली होने का नुकसान जनता को भी उठाना पड़ रहा है। जिन आरआई के पास तीन-तीन जिलों का प्रभार है वे हफ्ते में एक या दो दिन ही एक जिले को दे पाते हैं। ऐसे में गाड़ियों की फिटनेस व पंजीकरण जैसे महत्वपूर्ण कामों के लिए लोगों को हफ्तों दौड़ लगानी पड़ती है। दरअसल, इन पदों पर भर्तियां इसलिए भी नहीं हो पा रही थीं क्योंकि इसकी नियमावली ही नहीं थी। हालांकि अब सरकार ने इसकी नियमावली को हरी झंडी दे दी है

News Sabhaar : Amar Ujala (17.6.2014)

70 comments:

  1. खुशखबरी,
    सरकार की केश खारिज
    भर्ती करने का आदेश दिया।

    ReplyDelete
  2. देखिए मित्रो कितने मित्र परेशा है सपा से ओर मोरचा बनाए है
    1. टीइटी मोरचा
    2. एकेडमीक मोरचा
    3.पुराने वि बीटीसी मोरचा
    4. बीटीसी प्रशिक्षु मोरचा
    5.जुनियर एकेडमीक मोरचा
    6. जु टीईटी मोरचा
    7, आल टीइटी पास को नोकरी मोरचा
    8.फारमेसी छात्र मोरचा
    9. शिक्षा मित्र मोरचा
    10. लोवर एन्ड अपर मोरचा
    11.बीटीसी
    10हजार मोरचा
    12.सिपाहि एन्ड दरोगा मोरचा
    13.ओर न जाने क्या क्या पर एक सघँठित ओर होशियार टिकाउ निर्भीक वित्तिय मजबुत ओर एकल बैँच से लगाकर हेग तक यदि टेढि नाक को नाको चने चबाए ,या हर न्यायलय से अपनी मजबुत पैरवी व कुटनीतिक व सजक चालो से सरकार को नँगाकरने का काम किया तो सिर्फ और सिर्फ टीइटी मोरचा 2011 है ।वैसे तो सभी बन्धु ही है।
    .
    .
    ..
    अबकी बार टीईटी सरकार

    ReplyDelete
  3. दोनों पक्षों के वकीलों खड़े थे !!!!!!!!!!
    .
    .
    .
    जज साहब ने किसी का कुछ नहीं सुना और कहा की आप जाओ दत्तू सर की बेंच में अपना मामला रखो , क्या कंटेम्प्ट से बचने का ड्रामा कर रहे हो यहाँ पे ?
    इसके बाद फाइल उठाकर बगल में फेंक दी और कहा की अपना नेक्स्ट प्रोसेस समझ लीजिये |
    .
    .
    .
    मतलब कंटेम्प्ट फेस कीजिये |
    .
    .
    .
    .
    एक्चुअल वर्ड्स हैं ये जज साहब के

    ReplyDelete
  4. इन से बड़ा भी कोई वकील है । कल भोलेनाथ से और आज बजरंगबली से बात हो गयी दोनोँ लोग कोर्ट मेँ समय से पहुँच जायेँगे ।

    ReplyDelete
  5. सुनने मे आ रहा है
    कि कोर्ट ने पलटुआ के
    पिछवाडे मे लाल मिर्च
    पाउडर छिडक दिया है

    ReplyDelete
  6. Thank god maja aa gaya.
    jai prt
    nd jese hm logo ki prt bharti me aaj govt ki file feki gai.
    Use dekh k conform ho gaya ki hc db ke ordr k baad junior ke against rit wali file b fek di jayegi ye kahte hue ki sc pahle hi kah chuka h ki niyam bich me ni badle jate.

    ReplyDelete
  7. GOOD NEWS
    Govt ki apeal khaarij judge sahab ne kaha regular bench mein jakar contempt face karna jabtak bharti pirkirya jaari rakhein

    ReplyDelete
  8. Thanks umaji maza as gaya.
    Jai Tet
    Mulla mulayam chor hai
    Sala narak ki aag me jalega

    ReplyDelete
  9. बहुत ही सुंदर
    सरकार की अपील खारिज
    अब लगेगा अवमानना केस ढंग से
    जुलाई में दत्तू सर की बेंच में सरकार की मटटी पलीत तय है,
    देखो कौन नपे
    तब तक सरकार बचाव के लिये क्या करे
    एक ही चारा काउंसिलिंग कराओ , जल्दी
    नही तो
    धडाम धडाम धडाम
    और सचिव स्वाहा

    ReplyDelete
  10. Akhirkaar satya ki jeet ho hi gai...aaj fir shabit ho gaya GOD hain jo der se hi sahi par 1 din jarur sunte hain thank's GOD aaj jitna v upar wale ka shukriyada kiya jaye wo kam hai....jay mata di...

    ReplyDelete
  11. जा सचिव,,,तोहारे दिन लद गये ! Contempt का case करने वालों ,,जावेद उस्मानि से लेकर नितिश्वर कुमार तक कोई नहीं छूटना चाहिए,,,तभी तो मजा आयेगी जब एक साथ ये ससुरे चक्की पिसेगे

    ReplyDelete
  12. jai hanuman baba ki jai umashankar ji ki jai tet merit ki

    ReplyDelete
  13. jai hanuman baba ki jai umashankar ji ki jai tet merit ki

    ReplyDelete
  14. jai hanuman baba ki jai umashankar ji ki jai tet merit ki

    ReplyDelete
  15. Tohfa gov k liye: muh to band ho gya....ab khayegi kese....
    *tohfe ko like krke tohfe m apni hissedari banaiye..gov ko mirchi khilaiye.

    ReplyDelete
  16. judge ne july k first week me dattu sir k yaha list k liye kaha.
    aur jab gov adv ne kaha ki sir contempt ho jayega to judge ne kaha ki aap yaha contempt se bachne hi to yaha aaye hai. aur bina time badaye file rakh di aur next case utha liya.

    ReplyDelete
  17. अब सरकार के अधिकारी भागदौङ करना सुरु कर दिए ंअभी अभी सूचना मिली है कि सन्जय सिन्हा भागते हुए देखे गए है । अब जल्द ही डाटा तो डाटा ये खुद. Online हो जाएंगे। अब १००% confermहै कि दत्तू सर ंइन्हे छोङेगे नहीं। हाँ यदि प्रक्रिया कुछ आगे खीचकर एक दो counceling यदि करा दिया तो सजा कुछ कम हो सकती है ।
    जय हिन्द जय भारत।

    ReplyDelete
  18. Case will be redirected to Dattu's bench in first week of july and first cut off will come on 24/25/26 jun 2014. Jai hind, jai tet merit.

    ReplyDelete
  19. दत्तू सर के आर्डर
    कितना पावरफुल
    होता है इसका ग्यान
    गधाँको को हो गया होगा

    ReplyDelete
  20. दद्दू एक्सप्रेस अब दौड़ेगी पूरी रफ़्तार से ।।सभी लोग अपने अपने डाक्यूमेंट्स तैयार कर ले अब।। क्यों की अब दत्तु सर समझायेंगे sp को
    जय टेट

    ReplyDelete
  21. यूपी के राज्यपाल बीएल जोशी ने इस्तीफा दिया: सूत्र

    ReplyDelete
  22. अवमानना प्रक्रिया पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएँ। और कल सभी जिलों के अखबारों में यह खबर प्रकाशित अवश्य होनी चाहिए कि "टीईटी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया शुरू न करने पर सरकार के खिलाफ अवमानना का केस करेंगे"। इससे सरकार पर मनोवैज्ञानिक दवाब बनेगा।

    ReplyDelete
  23. आज समय सीमा बढ़ाने की अपील खारिज होने के बाद सरकार भारी दवाब में आ गयी है। इस दवाब को बनाए रखते हुये आगे की रणनीति बनाई जाये। अब सरकार के पास इस भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए मात्र 13 दिन का समय है। अर्थात यदि सरकार 30 जून तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर लेती है तो सर्वोच्च न्यायालय में अपनी इज्ज़त बचाने में सफल हो सकेगी अन्यथा अवमानना के मामले में तिहाड़ जेल के द्वार इनके लिए खुले ही हुये हैं।

    ReplyDelete
  24. अब जितना हो सके और जैसे भी हो सके ,इस सरकार पर निरंतर दवाब बनाए रखना है;शीघ्र भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए।

    ReplyDelete
  25. कोर्ट ने फटकार नहीं लताड लगाई है कहा कि समय चाहिए तो रेगुलर बेंच में जाए समय पर्याप्त था जब तक रेगुलर बेंच खुलेगा तब तक अवमानना नहीं लगेगी अतः तब तक भर्ती शुरू कर दो

    ReplyDelete
  26. Sathiyo abhi abhi meri sujet bhai se
    bat huyi to unhone bataya ki ...
    Court ne sarkar ki app. sunne se
    mana kardiya aur kaha ki apne prpr
    bench me jayiye july ke first wk
    me....
    Is jeet pe sabhi sathiyon ko bahut
    bahut mubaraqbad..
    Tet Sangharsh morcha zindabad..
    jai hind ....

    ReplyDelete
  27. अब सरकार फंस गयी
    72825 का पिंजडा बहुत मजबूत निकला ,, जिसमें at any rate की सलाखें लगी थीं।
    मैं इतना दावे से कह सकता हूँ कि आज सरकारी वकील गर्ग और रमानी ने फोन पर या कैसे भी जब बताया होगा कि समय सीमा की याचिका खारिज हो गयी,,
    कसम से ,,एक बार तो गला सूखा ही गया होगा ,,,

    ReplyDelete
  28. फिर कहेंगे क्या कोई और रास्ता है ,,तो वकील यही कहेगा ,,कि सर अब जो भी कहना ,,दत्तू जी की में कहना पडेगा ।

    ReplyDelete
  29. अब आये दत्तू जी की बेंच में
    खुद सोंचो जो जज पहले ही कह चुका है कि पहले भर्ती करके लाओ किसी भी कीमत पर,,बाद में आपकी भी सुन लेंगे ,,
    !
    !
    !
    !

    ऐसा मेंटल जज जब यह सुनेगा कि मेरे दिये 84 दिन में फार्म फीडिंग और स्कैनिंग और मर्जिंग ही हो पायी ,,और भर्ती का अता पता नही ,,

    !
    !
    !
    !
    उपर से दलीलें दे रहे हो ,, कि चुनाव में व्यस्त थे

    ReplyDelete
  30. बस ,,आव न देखेंगे ताव
    ऐसा सुरमा इनकी आंखों में दत्तू जी डालेंगे कि भागे राह नही मिलेगी ,,

    !
    !
    !
    !
    कहीं इन दुष्टों का हार्ट फेल न हो जाये ,

    ReplyDelete
  31. बहुत होते हैं 84 दिन ,, लाखों की तादाद में जिस सरकार के पास शिक्षा विभाग में कर्मचारी हो ,,
    वह आकर कोर्ट में यह कहे कि 84 दिन कम हैं ।

    ReplyDelete
  32. एक सुप्रीम कोर्ट का जज बहुत समझदार होता है।
    पहले ही दिन वह समझ जाता है कि सामने आया केस वास्तव में क्या है,,पर साक्ष्य के अभाव,में वह मनचाहा निर्णय नही दे पाता।

    ReplyDelete
  33. लेकिन 72825 भर्ती सरकार के कुकर्मों की इतनी बडी साक्ष्य है । अपने केस की एक एक लाईन यह चीख चीख कर कहती है ,,कि सरकार ने जी भर कर इस भर्ती के साथ बलात्कार किया है।

    !
    !
    !
    !
    और सारे सबूत गवाह इस भर्ती में सरकार के खिलाफ हैं ।

    ReplyDelete
  34. इस भर्ती में जज साहब के हाथ बंधे नही होंगे । बल्कि पूर्ण प्रहार का मौका जज को मिलेगा ,,

    !
    !
    !
    !
    और सुप्रीम कोर्ट का इतिहास गवाह है ,,जब गेंद पूरी तरह से जज के पाले में आ जाती है,, तो एक ही शब्द गूंजता है

    !
    !
    !
    !
    राम नाम सत्य है।

    !
    !
    !
    !
    राम नाम सत्य है।

    ReplyDelete
  35. ETV UP/UK@ETVUPLIVE1hलखनऊ-राज्यपाल बीएल जोशी ने दिया इस्तीफा,गृह मंत्रालय को भेजी इस्तीफे की फाइल

    ReplyDelete
  36. ETV UP/UK@ETVUPLIVE1hलखनऊ-राज्यपाल बीएल जोशी ने दिया इस्तीफा,गृह मंत्रालय को भेजी इस्तीफे की फाइल

    ReplyDelete
  37. आपके चरण कहाँ हैं प्रभू! उसपे अपना माथा पटकना चाहता हूँ। —

    ReplyDelete
  38. जिस दिन सचिव तिहाड़ का दरवाजा खोलकर जेल में घुसेंगे ...
    वो दिन मेरे जिंदगी का सबसे स्वर्णिम व हसीन दिन होगा।
    पिछले 2.5 साल से रोया हूँ मैं अपनी "जान माया" से मिलन के लिए।
    वो IAS ही क्या जो सरकार के सुर में सुर मिलाये और उसकी लाख गलतियों को भी जी हुजूर - जी हुजूर कह कर पर्दा डाले।
    आईएएस तो ऐसा होना चाहिए जो सरकारों की पैंट गीली कर दें , जैसे अपने " मर्द फिल्मवा" वाले " मिथुन दा" ---- "ऐ हमसे पंगा नहीं लेना , नंगा कर दूंगा" वाला डायलाग।
    मंत्री तक हिल जाएँ ऐसे होने चाहिए IAS ऑफ़ INDIA.. .
    भेजो सचिव को जेल -- जुटाओ चंदे , सबसे पहला चंदा मेरा।

    ReplyDelete
  39. इसको कहते है at any rate
    कहा गये वो लोग जो रोज मुह निपोरकर at
    any rate का मजाक उड़ाया करते थे। आज
    उनको at any rate की परिभाषा समघाने
    का वक्त आ गया है।

    ReplyDelete
  40. Aj fir se 72825 bhavi shikshko ke bhavisy ki rksha krne aur saty ki vijay hone pr sammaniy Suprem Court ko dil se pranam krta hun.

    ReplyDelete
  41. जैसा कि कल रात की पोस्ट में ही बता दिया गया था कि अपना केस रेगुलर बेंच के पास ले जाने को कहा जाएगा तथा अपने किसी भी वकील को बोलने का मौका नहीं मिलेगा ठीक वैसा ही हुआ ,,,

    !
    !
    !
    !
    टेट मेरिट समर्थकों के कुछ लाख बच गए लेकिन जज महोदय ने सरकार को मुफ्त में टेंशन भी दे दी ......

    ReplyDelete
  42. जुलाई के प्रथम सप्ताह में केस की लिस्टिंग होने तक अफवाहों से दूर रहना आप सभी के स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहेगा क्योंकि कुछ लोगों ने फेसबुक को frustration book समझ लिया है ,,,

    !
    !
    !
    !
    हमारे कुछ साथी तो इसी गम में शहीद हुए जा रहे हैं कि दो-तीन लोगों ने चार-छः लाख अन्दर कर लिए और उनके हत्थे कुछ नहीं आया ,,,,

    !
    !
    !
    !
    आप लोगों की जानकारी के लिए मैं बता दूँ कि किसी भी वकील की फीस बाकी नहीं है जितने तय थे उससे 20,000 अतिरिक्त दिए जा चुके हैं बाकी आप सब समझते ही हो ..
    टेट मेरिट के हित में रेगुलर बेंच में मोर्चे का एक संयुक्त वकील खड़ा करने के लिए गणेश,सुजीत,पाठक,अनिल बागपत इत्यादि साथियों को आपस तालमेल बनाने की आवश्यकता है ,,,

    ReplyDelete
  43. यदि आज की तरह रेगुलर बेंच में भी बिना वकील के जाना पड़ गया तो भी टेट मेरिट की सुरक्षा पर कोई फर्क नही पड़ेगा (क्योंकि हमारा केस लड़ना भी दत्तू जी को है और नियुक्ति पत्र भी उन्हीं को दिलवाना है )

    ReplyDelete
  44. कोर्ट का विवरण :
    जैसा की सबको पता है आज केस १६ न. पर कोर्ट न. ४ में था |
    हमारी तरफ से आनंद रमन तिवारी जी ने शुरुआत की धमाकेदार और ये बिंदु रखे :
    १) साहब ये आर्डर २० नवंबर का है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी पारित किया था पर इन्होने पिछले ६ महीनो में कुछ नहीं किया है |
    २) डेटा पूरी तरह से सभी डाइट पे सुरक्षित है मात्र गुमराह कर रहे हैं जबकि कोर्ट में केस चल रहा हो तो डेटा पेंडेंसी में रहता है उसको नष्ट न करने का रूल होता है |
    ३) फीस वापसी वालों का भी मुद्दा दिखा रहे हैं जबकि डाइट पे सभी का विवरण सुरक्षित है |
    ४) हमें काउंसलिंग का स्केडुले जारी करवाएं |

    ReplyDelete
  45. जज महोदय :

    !
    !
    !
    !
    आज आखिरी डेट है और अपने तो अभी तक कुछ किया ही नहीं है |
    इतने में पटिशनेर साइड के वकील कुछ बोलते पर जज साहब ने साइलेंट रहने के लिए कहा |
    और फिर क्या था ?????
    जज साहब ने किसी का कुछ नहीं सुना और कहा की आप जाओ दत्तू सर की बेंच में अपना मामला रखो , क्या कंटेम्प्ट से बचने का ड्रामा कर रहे हो यहाँ पे ?
    इसके बाद फाइल उठाकर बगल में फेंक दी और कहा की अपना नेक्स्ट प्रोसेस समझ लीजिये |
    मतलब कंटेम्प्ट फेस कीजिये |

    !
    !
    !
    !
    हमारी तरफ से आज ब्रिजेन्देर चाहर जी , मिनाक्षी अरोरा जी और आनंद रमन तिवारी साहब थे ||
    सरकार की तरफ से आर.वेंकटरमणी और सत्य मित्र गर्ग जी थे बाकी का पता नहीं है |

    ReplyDelete
  46. सबसे रोचक बात सत्य मित्र गर्ग ने की कि सरकार के पास १२,९६,२३१ रुपया का बिल पहुंचा दिया है केवल फोटो स्टेट का ,

    !
    !
    !
    !
    अब याद आती ३ तारीख याद है आपको ?

    !
    !
    !
    !
    जब नोटिस इशू हुए थे और गठरियाँ पहुंची थी पेटीशनर्स के पास |
    हा हा हा हा हा हा हा हा

    ReplyDelete
  47. Flash Back !
    नवंबर २०११ उल्लास के साथ अपने भविष्य सवारने के लिए सब लोगों ने घण्टों लाइन में लग कर पात्रता परीक्षा का form लिया जो चयन का आधार थी । १३ नवंबर को पेपर दिया और २५ नवंबर की राह देखी जाने लगी व वो दिन भी आ गया ,,कुछ जगह खुशी कुछ जगह गम फिर क्या था ? इन्तजार होने लगा ७२८२५ का वो नम्बर जो जिन्दगी भर दो लाख ७० हजार के दिलों में गुजेगा ,,वो दिन भी आ गया जब सुनहरी सुबह के साथ ७२८२५ का advertisement भी दिखा ,,,

    ReplyDelete
  48. प्रक्रिया बढ़ ही रही थी की सपनों के जलते दीपक में कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा फूक मारा गया दिपक की लौ हल्की सी डगमगाइ और सत्ता परिवर्तन के साथ स्वार्थी लोगों की जमात में वृद्धि होने लगी व उस दीपक को अब उससे तेज हवा का डर सताने लगा की कहि मेरी लौ बिल्कुल ही न बुझ जाए ,,हुवा भी कुछ वैसा ही,,,उस जमात ने मिलकर फिर फूक मारा दिया बिल्कुल बुझने की स्थिति में था कि कुछ लोगों ने अपने हथेलियों को गोल करके लौ का सुरक्षा कवच बना दिया और तब तक बनाये रखा जब तक ( ४ फरवरी २०१२ ) उसके बुझने की सम्भावना बनी रही,,

    ReplyDelete
  49. उसके बाद तो जैसे भगवान ने ही उसको रोशन करने की ठान ली हो एक से बढ़कर एक लोग उसमें अपने ईधन को खपाते गये वो और उस दीपक से कागज़ की कतरन जलाकर उन स्वार्थियो के घरो में लगा दिया गया अब ओ हाय हाय करके चारोतरफ भागने लगे यहाँ तक की उस जमात के उन घरों में भी अपने आप आग लग गई जो मात्र उस जमात में थे क्योंकि ईश्वर को कुछ और मन्जुर था और सब जलकर स्वाहा हो गये,,,अब अगर कुछ बचा है तो वही दीपक की लौ जो २०११ में भी अठखेलियाँ कर रही थी और आज भी उसी प्रकार मगन होकर नाच रही,,और वही ७२८२५ लोग उसको एकटक निहार रहे हैं क्योंकि यही उनकी अन्तिम उम्मीद का दीपक है,,,जो उनके घरों को बस रौशन करने ही वाला है !

    ReplyDelete
  50. प्रिय मित्रो
    एक प्रकरण याद आ गया जब आज सरकार
    को दत्तू सर के बेंच में जाने का निर्देश
    प्राप्त हुआ....डबल बेंच में हमारे मामले
    की जब सुनवाई चल
    रही थी तो सरकारी वकील इसी तरह भाग
    दौड कर रहे थे तो जज साहब ने हँसते हुए
    उनसे कहा था कही भी जाओगे यह फाईल
    घूम फिर कर मेरे पास ही आयेगी और हुआ
    भी वही.........वहीबात आज फिर दोहराई
    गयी तो हँसी आ गयी.........हम एक बार फिर
    दत्तु सर के उस फैसले
    को नमन करते है जिसमे उन्होने 12 हफ्तों मे
    नियुक्ति करने का आदेश दिया था...यह एक
    ऐतिहासिक आदेश था इसलिए कि मात्र
    कुछ घंटों की सुनवाई में उन्होने ऐसा आदेश
    दिया कि जिसकी कल्पना भी टेट
    मोर्चा नही कर सकता था....दूध का दूध और
    पानी का पानी अलग कर दिया था....बात करें
    मामला दत्तु सर के बेंच में जाने और
    अवमानना फेस करने की तो कोर्ट
    अच्छी तरह जानती हैं कि सरकारें किस तरह
    मानती है !

    ReplyDelete
  51. अब जब काॅन्टेम्प्ट
    की बात करें तो अभी से प्राॅपर तैयारी करके
    एक या दो सीनियर वकीलों को हायर
    करनेकी व्यवस्था कर ली जाये ताकि आग
    लगने पर कुँआ खोदने की नौबत से
    बचा जा सके...वैसे तो टेट मेरिट का बाल बाँका कोई
    नही कर सकता पर प्रयास या उपक्रम
    तो करना ही पडेगा...

    ReplyDelete
  52. TET CASE AT SUPREME COURT OF INDIA
    UPDATE:
    SUPREME COURT OF JUDICATURE AT DELHI Court No. - 04 16. I.A.NOS. 92-120 & 121-149
    IN C.A. No. 4347-4375/2014 STATE OF U.P & ORS
    XI Exp
    State OF UP AND OTHERS
    Vs SHIV KUMAR PATHAK AND OTHERS
    (FOR EXTENSION OF TIME
    AND EXEMPTION FROM
    FILING O.T. AND OFFICE
    REPORT)
    Petitioner :- R.venakatramani, Satya mitra garg
    Respondent counsel:- Brijender chahar, meenakshi arora , anand raman tiwari
    H.J. Vikramajeet sen , H.J. shiv kirti singh
    As heared above the listed matter
    Appeal dismissed

    ReplyDelete
  53. Dattu sir ke bench me Jane se pahle govt.
    Mujhe to aisa hi lag rha hai shuru ho jayegi

    ReplyDelete
  54. बहुत ही सुंदर

    !
    !
    !
    !
    सरकार की अपील खारिज
    अब लगेगा अवमानना केस ढंग से
    जुलाई में दत्तू सर की बेंच में सरकार की मटटी पलीत तय है,
    देखो कौन नपे
    तब तक सरकार बचाव के लिये क्या करे
    एक ही चारा काउंसिलिंग कराओ , जल्दी
    नही तो
    धडाम धडाम धडाम
    और
    !
    !
    !
    !
    सचिव स्वाहा

    ReplyDelete
  55. Sarkaar k muh pr ek aur zorka ka tamacha lagne par aap sab ko bht bht mubarak baad paish krta hoon....

    ReplyDelete
  56. अखिलेश भईया होश में आवो ना आपको ना हम पर कभी तरस आयो मगर हमको आप पर बडा तरस आवे काहे अपनी ही सरकार को असंवैंधानिक घोषित करान चाहत हो

    !
    !
    !
    !

    !
    !
    !
    !

    !
    !
    !
    !
    बैसे भी कम थू थू थू हो रही क्या !

    ReplyDelete
  57. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  58. भाइयों मैं भी आप ही की तरह अकिंचन हूँ और कोई सरकारी अधिकारी नहीं , हाँ जो भी जानकारी मिलती है आपसे शेयर करता हूँ जैसा की मैंने ३-४ दिन पहले शुक्रवार को वकील से मिलके क्या बात हुई आपसे शेयर की थी ?

    ReplyDelete
  59. अब सुनिए ध्यान से ये भर्ती मेरे अनुसार चाहे किसी को बुरा लगे या भला परन्तु जुलाई मध्य से पहले यानी जब तक दत्तू सर की कोर्ट में एक और मुद्दा सोलव नहीं होता है तब तक नहीं होगी |
    अब आप सोच रहे होंगे की वो मुद्दा कंटेम्प्ट के अलावा कौन सा है ?
    नहीं वो मुद्दा अलग है, सुनिए क्या है ?
    ३०/११/११ के विज्ञापन के अनुसार क्या आप लोग डाइट प्रिंसिपल से नियुक्ति पत्र लेंगे, नहीं ना |
    नियुक्ति पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी ही देता है सबको पता है वर्ना कपिल जैसे बहुत पड़े हैं इस उत्तर प्रदेश में और वो ही सोचके वे फालतू की बात करते हैं स्टे लेने की |

    ReplyDelete
  60. अब सुनिए इसका निवारण क्या है ?

    !
    !
    !
    १) या तो ये खुद ही संशोधन करके विज्ञापन में बी.इस.ए करवाएंगे और इस प्रोसेस से भर्ती भी जल्दी स्टार्ट हो जाएगी |
    २) वर्ना ये दत्तू सर की कोर्ट में जाकर अब इस्पे नाटक बिखेरेंगे जिसके लिए दत्तू सर इन्हे २-४ बात कहेंगे और इस संशोधन को करने के साथ ही भर्ती करने का टाइम दे देंगे वो भी वार्निंग के साथ |

    !
    !
    !
    !
    फॉर्म्स की फीडिंग चल रही है और काम लगभग हो चुका है , पत्रिकाओं की बातों पे ना जाएं क्यूंकि वे तो शिक्षा मित्रों को भी अव्वल दिखा देते हैं
    !
    !
    !
    !
    और फॉर्म्स फीडिंग की खुशखबरी आपको विचलित कर देती है |

    !
    !
    !
    !
    भर्ती कोई भी संपादक नहीं करेगा
    !
    !
    !
    !
    वो सरकार के अधिकारी ही करेंगे |

    ReplyDelete
  61. अब एक रोचक बात सुनिये, भर्ती भी होगी और सचिव जेल भी जायेगा। मै दावे के साथ कह सकता हूं इस समय नीतिश्वर कुमार की BP हाई होगा। उन्हें मालूम है कोर्ट की अवमानना हो चुकी है। अगर वो कोर्ट खुलने से पहले भर्ती पूरी कर दिए तो सिर्फ एक दिन के लिए उन्हें जेल जाना पड़ेगा, जैसे कल्याण सिंह को मंदिर मुद्दे पर जाना पड़ा था। लेकिन अगर कोर्ट खुलने तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई,तो सचिव महोदय एक माह के लिये तिहाड़ भेज दिए जायेंगे।
    और अगर कोर्ट खुलने से पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई तो अनर्थ हो जाएगा। यहाँ तक संभव है कि सरकार को असंवैधानिक घोषित कर दिया जाए। शायद आप लोगों को यह अतिशयोक्ति लग रहा हो लेकिन अगर कोई भी सरकार सर्वोच्च न्यायालय जो कि भारत का सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था है उसके आदेश की अवहेलना करना सरकार को असंवैधानिक घोषित करने का पर्याप्त आधार और कारण है।

    ReplyDelete
  62. सरकार के अधिकारियों को आज आहट मिल गई है कि 72825 पदों की भर्ती पर राजनीति करना सरकार को बहुत भारी पड़ने वाला है। अगर सरकार ने अपना हठ नहीं त्यागा तो उसे अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई का सामना करना पड़ सकता है।

    ReplyDelete
  63. जैसा कि मोर्चे के शीर्षस्थ नेताओं द्वारा आज की पैरवी के सिलसिले में कल जो घमासान देखने को मिला है ,
    आशा है , ऐसा आगे कुछ नही देखने सुनने को मिलेगा ।
    मंगल की दया से आज मंगल ही मंगल हुआ ।
    मगर अब कभी भी इस तरह बिना लगाम कसे गाडी न चलाना ।
    चूंकि केस की स्थिति हमारे पक्ष में कुछ ज्यादा है, इसलिए कई नेता बहुत ही आत्मविश्वासी हो गये हैं कि सब कुछ सही ही होगा ,,
    और भर्ती को रिस्क मोड पर ला देते हैं ।
    इतना आत्मविश्वासी होना सही नही ,,एक बात याद रखिये ,,ज्यादा चीनी डायबिटीज भी बना देती है।
    जुलाई आने में ज्यादा वक्त नही ,, और मेरे हिसाब से मोर्चे को काफी वक्त मिल गया है । 20 तक योजना बना लें ।और उसके बाद अवमानना की तैयारी क्रिया रूप में शुरू कर दें ।
    अब चूकना नही है , यह भी नही देखना है कि भर्ती शुरू ही हुई जा रही है , भले ही मेरिट क्यों न निकल आये।
    क्योंकि अवमानना में अपने आप को बचाने के लिये सरकार डाटा आनलाईन , सुधार , प्रत्यावेदन और मेरिट जारी करना जैसे छोटे कार्य करके हम सबको यह महसूस करायेगी कि जुलाई में काउंसिलिंग तय है। और हमें ढीला करना चाहेगी ।

    ReplyDelete
  64. इन प्रपंचों में अब नही फंसना , at any rate का एक तमाचा जब फीडिंग स्कैनिंग मर्जिंग करा सकता है , तो कोर्ट का दूसरा तमाचा काउंसिलिंग शुरू कराकर नियुक्ति पत्र पर मोहर भी लगवा सकता है ।
    इसलिए मोर्चे के नायकों से आग्रह है कि वकीलों की व्यवस्था पहले से ही कर लें , और अवमानना सम्बन्धी पूरी तैयारी जून खत्म होने से पहले ही कर लें , और चन्दा स्पष्ट रूप से मांगे ,, कोई लुकाव छिपाव या दुराव नही है ।
    अब इस लडाई में जो भी होगा पारदर्शी होगा।

    ReplyDelete
  65. आर्थिक मदद के लिये अभी से सभी लोग हिमांशु राना जी को सहयोग देना शुरू करें
    ताकि समय पूर्व पर्याप्त धन एकत्र हो सके ,
    और इस बार कोर्ट में जब भी डेट लगेगी तो मुझे पूरी उम्मीद है कि उसी तारीख में सरकार को कसकर हडकी मिलेगी और भर्ती खत्म कर ही आने का संकेत किया जायेगा ,,
    इसलिए वकीलों का पैनल इस बार धारदार होना चाहिए , जो बखिया उधेडने में माहिर हों, और ऐसी पैरवी करें कि दत्तू जी को लगने लगे बिना डंडा चलाये अब कुछ होगा नही
    पैरवी ही सबसे ज्यादा मायने रखती है। इसलिए अग्रिम निर्णय लाखों जिन्दगियों के बारे में सोंचकर ही लें , क्योंकि जरा सी गलती का फायदा दुश्मन उठा सकता है।
    तब तक रोज डाईटों से आ रही डाटा कम्पलीट होने की खबरों से स्वयं को खुश रखें और जय टेट मेरिट , जय दत्तू सर करते रहें।

    ReplyDelete
  66. कोर्ट के अवमानना की सजा ये भी हो सकती है की सरकार के किसी जिम्मेदार अधिकारी को तबतक जेल में रखा जाये जबतक की भर्ती प्रक्रिया पूरी न हो जाये .

    ReplyDelete
  67. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।