/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, August 20, 2014

3 साल से इन्साफ की जंग लड़ते हुए यूपीटीईटी संघर्ष मोर्चा ने 19 अगस्त को लखनऊ एस सी ई आर टी ई कार्यालय का घेराव किया

UPTET  3 साल से इन्साफ की जंग लड़ते हुए यूपीटीईटी संघर्ष मोर्चा ने 19 अगस्त को लखनऊ एस सी ई आर टी ई कार्यालय का घेराव किया





  3 साल से इन्साफ की जंग लड़ते हुए , हाई कोर्ट की चोखट से 8 महीने पहले न्याय पाने के बाद और सुप्रीम कोर्ट से भी 5 महीने पहले न्याय पाने के बाद भी 72825 शिक्षकों की भर्ती न शुरू हो पाने / काउंसलिंग सम्बन्धी शासनादेश न निकल पाने के कारण अभ्यर्थीयों ने  नाराज हो कर लखनऊ एस सी ई आर टी ई कार्यालय का घेराव किया



 See Jagran News
यूपीटीईटी उत्तीर्ण 2011 संघर्ष मोर्चा की काउंसिलिंग शुरू करने की मांग 
भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो पांच सितंबर को बड़ा आंदोलन


प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अभी तक 33 जिलों का डाटा उपलब्ध नहीं हो सका जिसके कारण प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। सितंबर के पहले सप्ताह में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक सूबे में सहायक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण यूपीटीईटी उत्तीर्ण 2011 संघर्ष मोर्चा एक बार फिर मोर्चे पर है। मंगलवार को संघर्ष मोर्चा ने एससीईआरटी कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि एससीईआरटी के निदेशक ने 19 अगस्त को काउंसिलिंग के लिए शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया था लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। इसी बात से नाराज अभ्यर्थियों ने ताला डालकर काफी देर तक काम बाधित रखा। करीब दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के हस्तक्षेप से प्रदर्शनकारी प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से मुलाकात के आश्वासन के बाद हटने को तैयार हुए।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित और सचिव राकेश यादव सहित तमाम पदाधिकारियों ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता से मुलाकात की। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अभी तक 33 जिलों का डाटा उपलब्ध नहीं हो सका जिसके कारण प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। सितंबर के पहले सप्ताह में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 1दरअसल उच्चतम न्यायालय ने 25 मार्च को आदेश जारी कर 12 सप्ताह में भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था। अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की तो फिर पांच सितंबर को एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। 1गौरतलब है 30 नवंबर 2011 को सूबे में सहायक प्राथमिक अध्यापकों की टीईटी हुई थी। सपा सरकार ने सात अगस्त 2012 को नया शासनादेश जारी करते हुए सहायक शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक गुणांक के आधार पर करने का निर्देश दिया। इसके बाद सात दिसंबर को सरकार ने शैक्षिक गुणांक के आधार पर चयन करने का विज्ञापन निकाला। इसी विज्ञापन के आधार पर हाई कोर्ट में अपील की गयी जिस पर चार फरवरी 2013 को स्टे हो गया। इसके बाद मामला उच्चतम न्यायालय गया जहां पर 25 मार्च को इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला यथावथ लागू करने का आदेश दिया गया।1गौरतलब है की प्रदर्शनकारी छात्रों ने जल्द से जल्द अपनी मांगों ेको पूरा करने की अपील की है अन्यथा वे अपना आंदोलन भविष्य में और तेज कर सकते हैं। आज भी उन्होंने दो घंटे तक तालाबंदी के साथ ही प्रदर्शन किया जिसके बाद प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। आंदोलनरत छात्र और छात्रओं को शांत करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को हस्तक्षेप करना पड़ा तब जाकर आंदोलनरत छात्रों की नाराजगी कम हो सकी। जब सितंबर में प्रक्रिया शुरू हो जाने का आश्वाशन मिला तब जाकर छात्र शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया।काउंसिलिंग की मांग को लेकर निशातगंज एससीईआरटी के अध्यक्ष के रूम के बाहर प्रदर्शन करते बीटीसी अभ्यर्थी।

News Source Sabhaar : Jagran (20.08.14)
************************************************

Amar Ujala News :

लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 अगस्त तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होनी है लेकिन अभी तक अधिकारियों की लापरवाही से आधा काम भी पूरा नहीं हो पाया है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने यह समय सीमा दोबारा बढ़ाई है। अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग 33 जिलों का डाटा ही उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों के हाथ से इस बार भी नौकरी का मौका फिसल सकता है। इससे नाराज टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार को निशातगंज स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में हंगामा किया। कई जिलों से आए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अधिकारियों के इस रवैये से आहत होकर नारेबाजी की और मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। उप्र टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गणेश शंकर दीक्षित ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती की जो समय सीमा निर्धारित की है, उसके मुताबिक 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी होगी



14 comments:

  1. Nice saying " Respect doesn't come with Age,
    You have to earn it by your behavior"

    ReplyDelete
  2. Ghor nirasha pe dubgaye hai bhavi teacher

    ReplyDelete
  3. Aab achha yahi hoga ki bharti nirast karde to jada achha hoga aab ubgaye hai sab aab to news per bhi viswas nahi hota

    ReplyDelete
  4. Aab achha yahi hoga ki bharti nirast karde to jada achha hoga aab ubgaye hai sab aab to news per bhi viswas nahi hota

    ReplyDelete
  5. Sachin mishra i appreciate your words,but did u think u did enough to protect this prt recruitment vacancy.

    ReplyDelete
  6. DID U PARTICIPATED IN AGITATIONS HELD BY MORCHA ,OR EVEN HELPED THEM MONETARILY.

    ReplyDelete
  7. If u did then u have full right to comment other wise u r enough intelligent.

    ReplyDelete
  8. EK BAAR PADHE, SOCHE, SAMJHE AUR JWAB JARUR DE
    AB TAK NEW ADD SE KAI SATHI JOB PA KE SAB SALARY LE RAHE HOTE,,,,,,,
    AAJ KYA PAYA KYA KHOYA KUCH SAMAJH NAHI AA RAHA,,,,,,
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    @sorry if I am wrong@

    ReplyDelete
  9. हमारी भर्ती के लिए तो एक ही बात सत्य लग रही है
    सरकार सत्य न्यायालय मिथ्या
    पहले अगस्त के अंतिम सप्ताह में फिर सितम्बर के पहले सप्ताह में
    उसके बाद होगा सितम्बर के तीसरे सप्ताह में और फिर उसके बाद अंतिम सप्ताह में
    हमें सरकार ने और अधिकारियों ने समझा दिया
    समय अनन्त है,अनित्य है,अविनाशी है,

    ReplyDelete
  10. परिषदीय विद्यालयोँ मेँ कक्षा 1 से 5 तक के बच्चोँ को पढ़ाने
    वाले बीएड धारक अध्यापकोँ के पास बीएड के साथ -साथ
    विशिष्ट बीटीसी का प्रमाणपत्र है जिसकी अवधि मात्र 6
    माह की होती है । 6 माह के प्रशिक्षु प्रमाणपत्र से मेरिट
    निर्धारण करना बेसिक
    शिक्षा सेवा नियमावली का उल्लघन है । जूनियर की मेरिट
    अधिक जाने का मूल कारण इनका यही प्रशिक्षु प्रमाणपत्र है
    जो आपके स्वर्णिम भविष्य को अंधकार मेँ ले जा रहा है
    क्योँकि सभियोँ को सैद्धांतिक एवं प्रायौगिक मेँ प्रथम
    श्रेणी प्राप्त है और दूसरी बात यही लोग आपकी सीट फ्रीज
    कर रहे हैँ और ये प्राथमिक ज्वाइन भी नही करेँगे क्योँकि ये
    अपनी पदोन्नति का मुकदमा आपके खिलाफ लड़ रहे है । जब
    इनके पास बीएड की डिग्री भी है और सबके सब बीएड मेँ
    प्राप्त अंको के आधार सेवायोजित भी हैँ तो इनकी मेरिट 6
    माह वाले प्रमाणपत्र से क्योँ बनायी गयी है ? काउंसिलिँग से
    वंचित साथी इनके खिलाफ कोर्ट जायेँ सफलता मिलना तय है
    । रंजीत सिँह यादव ।

    ReplyDelete
  11. Latest Update ....
    Lakhimpur distt ke data ke according ....
    Total 68.50 se 67 tak keval 2000 candidates hain ......
    Jisme se 400/500 log counselling kara chuke hain aur 40% science ke applicant hain ....
    Matlab maths ke keval 1000 ke about me hain .....
    To ye pakka hai ki 67 tak maths wale jahan chahein wahan jaye..
    Aaram se hoga aur seats bachegi bhi ......
    Good Luck everyone ......
    Thanks .....

    ReplyDelete
  12. Dear friends,
    The question is not of the recruitment but of the will power of the abysmal govt. Actually this govt. has a probe model of recruitment based on the castism which is of course like to be criticised everywhere and is not working at all. We all have noticed a gap in the recruitments in various deptt. except a few and that too you all know(some special kind of communities, may be religional or regional) and can be counted on fingers, but friends, this govt. has given the message to the state and nation that APEX COURT even is nothing against them and they are not likely to assume that youth are in need of job today. They are in this illusion that they will rush the legislative assembly coming next. But history is witness of the downfall of the administration in which hitlerism is applied. Soon we all will be observing the condition of this govt.
    Those aware and willed people who have brought this case upto here, are really need to be admired and hats off to them. Its only because of them we all are alive in this hope of settlement. If today I am feeling a bit positive then only because of such enthusiastic people who are in need of job. Although i am employed but can understand the pain of an unemployed youth today and that too under such blind rullers. Aspirations need sacrifices and that has been proved by the youth of UP.Dont worry too much the Sun is to be coming out soon. May god bless all of you.
    Thanks to all.



    sachinsaxena160@gmail.com

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।