/* remove this */

Saturday, July 19, 2014

Junior Science / Math Teacher Cut-off Merit 2nd Counslling

जूनियर  शिक्षक भर्ती मेरिट व्  कट -ऑफ़

Junior Science / Math Teacher Cut-off Merit 2nd Counslling


अमर उजाला में छपी न्यूज़ के अनुसार मेरिट काफी ऊंची रहने का अनुमान है

मुरादाबाद में 560 पोस्ट हैं, और साइंस - 70 , गणित -69 आने की खबर है

मेरिट ऊंची जाने के निम्न कारण है :
1. फेक फॉर्म्स
2. बहुत से जूनियर आवेदक गणित /साइंस दोनों के पात्र हैं , और दोनों में आवेदक है ,
ऐसे में एक विषय चुनने पर , मेरिट स्वत गिरेगी और तीसरी काउंसलिंग कम कट ऑफ़ के साथ संभव है
3. बहुत से आवेदकों  ने 2 0 -30 फॉर्म तक भर रखे हैं



प्रोफेशनल्स वालों बी एस सी होम साइंस , बी एस सी होम एग्रीकल्चर , बी टेक , बी सी ए , बी बी ए आदि ने भी फॉर्म भरे हैं ,
और उनकी उच्च पर्सन्टेज से कट ऊंची है

धैर्य रखें , अलग अलग जिलों में अलग अलग कट -ऑफ़ है और असली स्थति कट ऑफ़ जारी होने के बाद पता चलेगी |

भर्ती अंतिम चरण में  पहुँचते पहुँचते काफी गिरेगी

कहाँ कितने पद -
Note: Sadev Pramanik Jankaree se Soochna Ko Cross Verify Karen, Aur Pramanik Jankaree ko Hee Upyog Mein Layen.

Pramanik Jankaree - Basic Education Department ki Official Website  Par Ya Fir Department ke Office Se Milegee e.g DIET office etc.

*******

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET, SARKARINAUKRI NEWS






Read more...

70 फीसदी से कम नहीं जाएगी सामान्य की मेरिट

70 फीसदी से कम नहीं जाएगी सामान्य की मेरिट
गणित-विज्ञान शिक्षकों की दूसरी मेरिट तैयार, जल्द होगी जारी





29334 junior teacher vacancy in up latest newsUPTET | 29334 junior teacher vacancy,   UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS   
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET,
  UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS 


 

चंदौसी। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षकों के पदों रिक्त पदों पर दूसरी काउंसलिंग की तैयारियों में विभाग जुट गया है। प्रदेश शासन की अनुमति के बाद बेसिक शिक्षा विभाग 23-24 जुलाई को दूसरी काउंसलिंग कराएगा। दूसरी मेरिट तैयार कर ली गई है।


गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त रहे पदों पर काउंसलिंग की दूसरी मेरिट जल्द जारी होगी। संभल जिले में पहली मेरिट के मुकाबले दूसरी मेरिट में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। लेकिन कट ऑफ पर कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। हालांकि निदेशालय ने निर्देश दिए थे कि सामान्य वर्ग की मेरिट 65 फीसदी तक लेकर जाएंगे जिससे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मौका मिल सके। लेकिन संभल में ऐसी राहत नहीं मिली है। अनारक्षित श्रेणी की विज्ञान विषय की मेरिट एक प्रतिशत नीचे आई है जबकि गणित की मेरिट दो प्रतिशत तक कम हुई है। यदि इस मेरिट में भी सभी पद नहीं भरे गए तब तीसरी मेरिट जारी की जाएगी। विभाग को उम्मीद है कि इस मेरिट में रिक्त पद भर जाएंगे।
पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा काउंसलिंग के लिए
23 और 24 जुलाई को होगी काउंसलिंग
यह रहेगी मेरिट -
वर्गविज्ञानगणित
सामान्य7068.97
ओबीसी68.3967.17
एससी65.5963.30
एसटी53.31
हमने पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए हैं। इस बार भी मेरिट ऊंची गई है। पांच गुना अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर जहां कट ऑफ रुकी है उसमें और पहली मेरिट के कट ऑफ प्रतिशत में कोई बहुत खास अंतर नहीं है। 23-24 जुलाई को काउंसलिंग की पूरी व्यवस्था पूर्व रूप में ही की जाएगी।
सतेंद्र कुमार, बीएसए संभल।

News Sabhaa : अमर उजाला चंदौसी (19.7.14)

Read more...

UPTET / NTT: टीईटी पास हजारों के सर्टिफिकेट रुके

UPTET / NTT: टीईटी पास हजारों के सर्टिफिकेट रुके
UPTET 2013-14 MARK SHEET / CERTIFICATE DISTRIBUTION

एनसीटीई से बिना मान्यता प्राप्त संस्थानों से एनटीटी कर आवेदकों ने कर भरे दिए थे टीईटी के फार्म
परीक्षा में पास भी हो गए लेकिन अब प्रमाणपत्र लेने से रोक दिया गया
 

 Nursery Teachers Training (NTT), Nursery Teacher,


इलाहाबाद। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) से बिना मान्यता प्राप्त संस्थानों से नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद टीईटी की परीक्षा देना हजारों परीक्षार्थियों पर भारी पड़ गया है। टीईटी की परीक्षा पास करने के बाद हजारों परीक्षार्थियों के टीईटी प्रमाणपत्रों का वितरण रोक दिया गया है।
टीईटी 22 और 23 फरवरी को हुई थी। डायट में प्रमाणपत्रों का वितरण बृहस्पतिवार से शुरू हुआ है। जिससे काफी संख्या में ऐसे परीक्षार्थी प्रमाणपत्र लेने पहुंच रहे हैं। जिन्होंने एनटीटी बिना एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से किया हुआ है। इन आवेदकों ने फार्म भरके टीईटी पास कर ली है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की डायट को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान जिन दिशा निर्देशों का पालन करना है, उसमें भी ऐसे आवेदकों को प्रमाणपत्र देना है या नहीं उसका जिक्र नहीं है। ऐसे में इन परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है।
हालांकि इन परीक्षार्थियों से प्रत्यावेदन ले लिए गए हैं, जिन्हें सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजा जाएगा। साथ ही में दिशा निर्देश भी मांगे जाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से एनटीटी का प्रशिक्षण प्राप्त कर टीईटी पास करने वाले परीक्षार्थियों को ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा। टीईटी के लिए आवेदन करते वक्त वेबसाइट पर इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिए गए थे।

News Source Sabhaar : Amar Ujala (19.07.2014)

Read more...