/* remove this */

Saturday, February 15, 2014

Supreme Court Hearing on 14th Feb 2014, Order. Next Date 3rd March 2014

UPTET  : Supreme Court Hearing on 14th Feb 2014, Order. Next Date 3rd March 2014





See complete hearing about UPTET case -

ITEM NO.52               COURT NO.4             SECTION XI


            S U P R E M E   C O U R T   O F   I N D I A
                         RECORD OF PROCEEDINGS

Petition(s) for Special Leave to Appeal (Civil) No(s).29390/2013

(From the judgement and order  dated 31/05/2013  in  CMWP  No.12908/2013  of
The HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD)

RAM PRAKASH SHARMA & ORS                          Petitioner(s)

                 VERSUS

STATE OF U.P & ORS                                Respondent(s)


(With appln(s) for impleadment and prayer for interim relief ))

WITH S.L.P.(C)...CC NO. 1465 of 2014
(With prayer for interim relief and office report)
SLP(C) NO. 1874-1902 of 2014
(With office report)
SLP(C) NO. 29885 of 2013
(With office report)
SLP(C) NO. 35964-35965 of 2013
(With office report)
SLP(C) NO. 36455 of 2013
(With office report)

Date: 14/02/2014  These Petitions were called on for hearing today.

CORAM :
        HON'BLE DR. JUSTICE B.S. CHAUHAN
        HON'BLE MR. JUSTICE M.Y. EQBAL


For Petitioner(s)        Mr. Abhishek Manu Singhvi, Sr. Adv.
                         Mr. Nidhesh Gupta, Sr. Adv.
                         Mr. R.K. Singh, Adv.
                         Mr. Kumar Gaurav, Adv.
                         Mr. B.N. Dubey, Adv.
                         Mr. Sajith P., Adv.

                         Mr. Fakhruddin, Sr. Adv.
                         Mr. Raj Kishor Choudhary, Adv.
                         Ms. Neeru Sharma, Adv.
                         Mr. Surya Kamal Mishra, Adv.
                         Mr. Sadaf Rehman, Adv.
                         Mr. T. Mahipal,Adv.

                         Mr. Sarad Kumar Singhania,Adv.

                         Mr. Satya Mitra Garg,Adv.

                         Mr. Garvesh Kabra,Adv.



For Respondent(s)        Ms. Shobha Dixit, Sr. Adv.
                         Mr. M.R. Shamshad,Adv.
                         Ms. Malvika Trivedi, Adv.

                         Mr. Alok Gupta,Adv.

                         Mr. Gopal Singh,Adv.
                         Mr. Amitesh Kumar, Adv.
                         Mr. Shashank Shekhar, Adv.
                         Ms. Sushma Suri,Adv.

                         Ms. Shobha Dixit,Sr.Adv.
                         Mr. M.R. Shamshad,Adv.
                         Ms. Malvika Trivedi,Adv.


           UPON hearing counsel the Court made the following
                               O R D E R

                  It  is  pointed  out  by  the  learned  counsel  for   the
      petitioners that so far as SLP(C) No.  29390  of  2013  is  concerned,
      service  is  complete.   The  petitioner  may   serve   the   unserved
      respondents in rest of the matters.


                 Ms. Shobha Dixit, learned senior counsel appearing for  the
      State in all the matters prays and is permitted  one  week's  time  to
      file counter affidavit.    Mr. Gopal Singh, learned counsel  appearing
      for National Council for Teacher Education(NCTE)  prays  and  is  also
      granted  one  week's  time  to  file  counter  affidavit.    Rejoinder
      affidavit, if any, may be filed within one week thereafter.


                 List the matters on 3rd March, 2014.




       (O.P. Sharma)                               (M.S. Negi)
         Court Master                            Assistant Registrar

 Source : http://courtnic.nic.in/supremecourt/temp/sc%202939013p.txt
Read more...

Supreme Court UPTET Case Hearing on 14th Feb 2014

Supreme Court UPTET Case Hearing on 14th Feb 2014


Yadav Kapil Dev Lal Bahadur's SLP is also bunched, Who had taken stay in Allabad HC for a long time on the basis who will issue Advt - BSA OR Secretary


53. SLP(C)No.1874-1902/2014     STATE OF U.P & ORS               MR. SATYA MITRA GARG
    XI   FRESH-H                   .Vs.                          MR. ALOK GUPTA
  1ST LISTING                   SHIV KUMAR PATHAK & ORS          MR.M.P.JHA
                                (WITH APPLN.(S) FOR              MS. ABHA R. SHARMA
                                EXEMPTION FROM FILING O.T.       MRS.K. SARADA DEVI
                                AND PERMISSION TO FILE           MR. RAMESHWAR PRASAD
                                                                 GOYAL
                                LENGTHY LIST OF DATES AND        MR. MANU SHANKER
                                                                 MISHRA
                                OFFICE REPORT)                   MR. AMIT PAWAN
                                                                 MR. VIVEK SINGH
                                                                 MR. ROHIT SINGH
      WITH
     SLP(C).../2014              YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR     MR. GARVESH KABRA
    XI   FRESH-O                & ORS
.Vs.
  1ST LISTING CC.No.1465        STATE OF U.P & ORS
                                (FOR PERMISSION TO FILE SLP
                                AND WITH PRAYER FOR INTERIM
                                RELIEF AND OFFICE REPORT)
[TO BE LISTED ALONG WITH SLP(C) NO.29390/2013]
Source : http://causelists.nic.in/scnew/ofri/cl.html





6.      I.A.NOS.   59-60  (APPLN.   FOR IMPLEADMENT  AND  EXEMPTION  FROM
        FILING  O.T.) AND THE NAME OF THE ADVOCATE DR.  MONIKA GUSAIN MAY
        BE   SHOWN  UNDER  THE  MAIN  MATTER   OF  ITEM  NO.    53   I.E.
        SLP(C)NO.1874-1902/2014.
 
[ ITEM NOS.201-204 SHOWN BEFORE THIS COURT IN THE DAILY LIST FOR
14.02.2014  ISSUED ON 10.02.2014 ]
          AFTER NOTICE MATTERS (IN-PERSON)
          --------------------------------
[ ITEM  NO. 54 SHOWN BEFORE THIS COURT IN THE DAILY LIST FOR
  14.02.2014 ISSUED ON 10.02.2014 ]
                 BEFORE :HON'BLE DR. JUSTICE B.S. CHAUHAN
                         HON'BLE MR. JUSTICE K.S. RADHAKRISHNAN
                         HON'BLE MR. JUSTICE M.Y. EQBAL
http://causelists.nic.in/scnew/ofri/sl.html


Read more...

Answer key for KVS Examination held in Dec-2013


Answer key for KVS Examination held in Dec-2013

Candidates who have appeared in the Written Test can view the answer key by entering the following information:
Fields marked with * are mandatory

51: Primary Teacher

Visit Link : https://www.jobapply.in/kvs/KVS2013ANSWERKEY/KVS2013AnswerKey.aspx


Read more...

Shiksha Mitra Biggest News : बिना टीईटी सहायक अध्यापक

Shiksha Mitra Biggest News : सौगातों का सिलसिला जारी
बिना टीईटी सहायक अध्यापक
शिक्षा मित्रों की पक्की नौकरी पर कैबिनेट की मुहर

उप्र अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी
जो ग्रेजुएट नहीं, उनको करना होगा इंतजार


See Government Order Released for Shiksha Mitra :



News Sabhaar : Hindustan Paper (15.2.2014)



Read more...

72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट पर ही

72825 Teacher Recruitment : शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट पर ही
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक से किया इन्कार

 
 
 
नई दिल्ली। यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चयन और नियुक्ति के मसले पर हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया। हालांकि, राज्य सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर प्रतिपक्षों से जवाब तलब किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षकों का चयन टीईटी की मेरिट के आधार पर किए जाने का आदेश दिया था और बसपा सरकार में 30 नवंबर, 2011 को जारी हुए भर्ती विज्ञापन को सही ठहराया था। साथ ही मौजूदा सरकार के 31 अगस्त, 2012 के शासनादेश को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने सूबे की सरकार को 31 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।
जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष प्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की। इस पर अदालत ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता को लेकर पहले से एक मसला पीठ के समक्ष लंबित है। ऐसे में अदालत उसके निपटारे तक रोक नहीं लगा सकती है। वहीं अनिवार्यता के मसले पर अभ्यर्थियों की ओर से याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता आरके सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक उस मामले में जवाब तक नहीं दाखिल किया है
News Source : Amar Ujala Pratap Garh Edition (15.02.2014)
Read more...

72825 Teacher Recruitment : टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती का मामला

टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती का मामला
यूपी सरकार की अर्जी पर नोटिस




UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News

**********************************
 वास्तव में टी ई टी मेरिट की जीत उसी दिन तय हो गयी थी , जब टी ई टी परीक्षा रद्द नहीं की गयी थी ।
अगर आप उसी परीक्षा कि पात्रता के आधार पर भर्ती करते हैं तो फिर उस परीक्षा को गलत कैसे ठहरा सकते हैं 

   उसके बाद महज ओपचारिकता बाकि थी

एन सी टी ई ने अपनी गाइड लाइन में स्पष्ट उल्लेख किया हुआ था कि टी ई टी परीक्षा Mehaj Ek Patrta Pariksha Nahin Hai, Aur Uske Marks Ka Chyan Mehtv Diyaa Jaye.

 Saath Hee Candidate TET Marks Badaane Ke Liye TET Exam Ko Dobara Se De Sakte hain

Yaheee 2-3 Point Kafee Hain TET Merit Se Bhrtee Ke Liye aur Selection mein TET Weightage Dene Ke Liye.
 *********************************


 •सुप्रीम कोर्ट ने दिया करारा झटका, कहा- सरकारी धन लुटाने की जरूरत नहीं
•हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर यूपी सरकार की याचिका खारिज
टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती का मामला ः सरकार की अर्जी पर नोटिस


नई दिल्ली। यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक अध्यापकों के चयन और नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगाने से इन्कार कर दिया। हालांकि, राज्य सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर प्रतिपक्षों से जवाब तलब किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षकों का चयन टीईटी की मेरिट के आधार पर किए जाने का आदेश दिया था और बसपा सरकार में 30 नवंबर 2011 को जारी हुए भर्ती विज्ञापन को सही ठहराया था। साथ ही मौजूदा सरकार के 31 अगस्त 2012 के जीओ को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने सूबे की सरकार को 31 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।
जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष प्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की। इस पर अदालत ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता को लेकर पहले से एक मसला पीठ के समक्ष लंबित है। ऐसे में अदालत उसके निपटारे तक रोक नहीं लगा सकती है। वहीं अनिवार्यता के मसले पर अभ्यर्थियों की ओर से याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता आरके सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक उस मामले में जवाब तक नहीं दाखिल किया है। इस पर प्रदेश सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा और अपनी याचिका पर नोटिस जारी करने का आग्रह किया। पीठ ने तब हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए राज्य सरकार की याचिका पर प्रतिपक्षों को नोटिस जारी कर दिया और मामले पर अगली सुनवाई की तिथि 3 मार्च तय कर दी
अखिलेश सरकार को हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया इस साल 31 मार्च तक पूरी करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका में कहा- अगस्त, 2012 के जीओ को रद्द करने व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में जारी किए गए नवंबर, 2011 को जारी भर्ती विज्ञापन को सही ठहराए जाने के हाईकोर्ट का आदेश उचित नहीं है।
अखिलेश सरकार की ओर से 2012 में जारी किए गए जीओ में टीईटी को मात्र अर्हता माना गया था व चयन का आधार शैक्षणिक गुणांक कर दिया गया था। हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के 15वें संशोधन के नियम 14 (3) को असंवैधानिक करार दिया और इस साल मार्च तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। वहीं हाईकोर्ट ने अभ्यर्थी शिवकुमार पाठक व अन्य की ओर से दायर याचिका पर प्रदेश सरकार के 26 जुलाई, 2012 के उस शासनादेश को भी रद्द कर दिया, जिसमें उस्मानी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर टीईटी प्राप्तांक को मेरिट नहीं बनाने की बात कही गई थी। हाईकोर्ट की गत वर्ष 20 नवंबर को डबल बेंच ने एकल खंडपीठ के आदेश को चुनौती देने वाली अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर यह फैसला दिया था

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (15.2.2014)




Read more...

Friday, February 14, 2014

LT GRADE TEACHER RECRUITMENT : एलटी के 3978 पदों पर भर्ती जल्द

LT GRADE TEACHER RECRUITMENT : एलटी के 3978 पदों पर भर्ती जल्द


सरकार ने प्रदेश के शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट दिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की जानकारी गुरुवार को सदन में दी। सदन में काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि उक्त संबंध में राज्य की पहल रंग लाई है। उन्होंने यह भी बताया कि एलटी संवर्ग के रिक्त 3978 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इस बाबत एलटी नियमावली मंजूरी को कैबिनेट में रखी जाएगी

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक महावीर सिंह रांगड़ के सवाल के जवाब में काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि वर्षो से लगातार काम कर रहे शिक्षा मित्रों को स्थायी नियुक्ति देने में टीईटी की तलवार लटकी हुई थी। इसमें अब केंद्र सरकार से रियायत मिल गई है। गौरतलब है कि 'दैनिक जागरण' ने गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के शिक्षा मित्रों को छूट देने के संबंध में एनसीटीई को भेजे गए पत्र का खुलासा किया था। शिक्षा मंत्री ने केंद्र से मिली इस छूट के बारे में आज सदन को भी बताया। उन्होंने कहा कि उक्त संबंध में गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज के साथ उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से वार्ता भी की थी।

अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में क्रमश: प्रवक्ताओं के 1486 व 1497 पद, एलटी के 1987 व 1969, प्राइमरी शिक्षकों के 683 व 981 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति के बाद प्रवक्ताओं के सिर्फ 570 पद ही रिक्त रह गए हैं। विधायक मदन कौशिक के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शिक्षकों के शेष रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे। एलटी के 3978 पदों की भर्ती जल्द की जाएगी। इस बाबत एलटी नियमावली को कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेगी। विधायक ललित फस्र्वाण के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण ले चुके शिक्षा मित्रों को स्थायी नियुक्ति के लिए उम्र सीमा को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस बाबत राजकीय प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा (अध्यापक) (संशोधन) सेवा नियमावली में व्यवस्था है। शिक्षा मित्र उनकी ज्वाइनिंग तिथि के दौरान आयु का संज्ञान लिया जाएगा

News Source / Sabhaar : Jagran (Fri, 14 Feb 2014 01:02 AM (IST))
**************************
News is of Uttrakhand,
If sufficient number of TET qualified candidates are available then they should be consider on priority.
Allmost all Political Parties are doing VOTE BANK Politics.
Good salary should be given to Shiksha Mitra  by increasing their Mandey / Salary, And to give insurance cover, medical treatment facility etc.And efforts should be in such a way so that they can improve their efficiency.

Concept of RTE Act is to Provide Quality Education to Children.
Salary of teachers under RTE Act comes from Tax Payer Money and its efficient utilization is MUST.
Read more...

UPTET 2014 : UPTET Exam Date Admit Card/Hall Ticket 2014 www.upbasiceduboard.gov.in

UPTET 2014 : UPTET Exam Date Admit Card/Hall Ticket 2014 www.upbasiceduboard.gov.in

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


UPTET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) online application process has been completed till the last date 21st January 2014. Now candidates who have been filled their online application form now searching when uptet 2014 exam date will announced and UPTET exam date 2014 has been declared. UPTET 2014 level-I exam will held on 22nd February 2014 and UPTET level-II 2014 exam date is 23rd February 2014. Candidates can download their UPTET admit card 2014 before exam date by visiting official website of UPTET. Official website of UPTET is www.upbasiceduboard.gov.in. Candidates visit this official website here before exam date admit card will published. Official website has not been published yet UPTET 2014 hall ticket. UPTET admit card is necessary for all candidates so must download it beofre going in exam hall and after completing exam keep safe admit card for future reference.

Download UPTET Admit Card 2014 (Visit Following Link ) - 
http://upbasiceduboard.gov.in/TET_AdmitCard/registered.aspx?a=g
http://upbasiceduboard.gov.in/main.aspx





UPTET exam date 2014 has been announced and it will held on 22-02-2014 and 23-02-2014. Candidates who will appear in uptet 2014 exam kindly wait for their admit card of UPTET 2014. For download admit card visit official website www.upbasiceduboard.gov.in. Now find the option of download uptet admit card.Click on link and fill their application no/registration no and date of birth. Now your admit card is on your screen. Download it and keep safe.Candidates can like us on Facebook we will inform to all of you when admit card will announced.


Read more...

News : केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, तुरंत चुनाव की मांग

 News : केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, तुरंत चुनाव की मांग

**********
 कुछ समय पहले केजरीवाल का इंटरव्यू देखा था वो कह रहे थे कि मैं  लोक सभा इलेक्शन नहीं लडूंगा ,
में पी  एम् पद का  दावे दार नहीं ,लेकिन लगता है  अब लोक सभा इलेक्शन की तैयारी कर दी

आखिर केजरीवाल जी आपने कितने भ्रष्ट नेताओं  को जेल में डाला ।
सस्ती बिजली का हल सब्सिडी सिस्टम / एक आदमी की पॉकेट से पैसे निकाल कर दूसरे की पॉकेट में डाला , ऐसा कब तक  चलेगा
यही काम आपने पानी वितरण में किया

सबसे अच्छा होता कि आप इसका कोई स्थाई समाधान सामने लाते ,

सस्ती बिजली के लिए ट्रांसमिसन लॉस कम करते , बिजली उत्पादन बढ़ाते , बिजली चोरी रोकने के नए उपाय लाते
नयी तकनीकी लाते 


 मेरा मानना है कि देश में जन लोक पाल  जरूरी है और आम आदमी को अधिक से अधिक सशक्तिवन बनाया जाना जरूरी है
पर केजरीवाल सिर्फ मोके की तलाश और मुद्दों की तलाश में रहते हैं

कोई भी पार्टी देश में बढ़ती आबादी रोकने की बात नहीं  करती 

 ***********



जनलोकपाल बिल पास करा पाने में असफल रहने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। केजरीवाल ने हनुमान रोड स्थित कार्यालय की उसी खिड़की से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
केजरीवाल ने कहा, 'हमने कांग्रेस से समर्थन नहीं मांगा था लेकिन जनता ने कहा कि जितने दिन सरकार चले, चलाओं और जितना काम हो सके उसे करें। लेकिन आज जब जनलोकपाल पेश करने की कोशिश की गई तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिल गए। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ। दोनों ने विधानसभा में लोकपाल बिल पेश ही नहीं होने दिया।'
अंबानी-कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कांग्रेस अंबानी की दुकान है वह जो चाहे इनके माध्यम से खरीद सकता है। मुकेश अंबानी सरकार चलाता है। आज हमारी सरकार इस्तीफा देती है। लोकपाल बिल के लिए सौ बार सीएम की कुर्सी न्यौछावर करने के लिए तैयार हूं।
मोदी पर कहा
केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी अंबानी के सहयोगी हैं। रैली में खर्च करने के लिए करोड़ों रपुए और हेलिकॉप्टर का खर्च कहां से आता है।
अपने काम काज का ब्योरा दिया
केजरीवाल ने कहा,  'बीजेपी-कांग्रेस के लोग कहते हैं कि उन्हें सरकार चलानी नहीं आती। हमने बिजली पानी के दाम एक महीने से पहले ही घटा दिए। कांग्रेस-बीजेपी यह काम सालों में नहीं पाई। हमने बिजली कंपनियों का ऑडिट कराया, जबकि कांग्रेस इसे लेकर बहानेबाजी करती रही थी।'
तुरंत चुनाव की मांग
केजरीवाल ने इस्तीफे का एलान करते हुए तुरंत चुनाव कराने की मांग की।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने हाल ही में कहा था कि यदि उनकी सरकार जनलोकपाल बिल पास नहीं करा पाई तो वह इस्तीफा दे देंगे। शुक्रवार को  दिल्ली विधानसभा में भारी हंगामे के बीच केजरीवाल सरकार ने जनलोकपाल बिल पेश किया लेकिन कांग्रेस और बीजेपी समेत 42 विधायकों बिल को पेश हुआ नहीं माना। इसके बाद स्पीकर ने घोषणा कर दी कि जनलोकपाल बिल पेश नहीं हुआ।  करीब 49 दिनों तक दिल्‍ली की सत्‍ता में रहने के बाद आप आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने आज इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल जन लोकपाल बिल पास कराने को लेकर बेहद गंभीर थे, लिहाजा केजरीवाल ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक पद से इस्‍तीफा दिया। केजरीवाल के इस्‍तीफे की खबर सुनते ही ‘आप’ समर्थक हनुमान रोड स्थिति आप के दफ्तर में इक्‍ट्ठा होने लगे थे।
केजरीवाल ने कहा था कि मैं यहां सरकार चलाने नहीं आया हूं। मेरा मकसद सदन से जनलोकपाल बिल पारित करना है। उन्‍होंने कहा, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सीएम की कुर्सी 100 बार कुर्बान है। स्वराज बिल के लिए हजार बार कुर्बान है। मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं आया हूं। मैं भ्रष्टाचार मिटाने आया हूं।




Read more...

72825 शिक्षको की भर्ती में टी ई टी मेरिट से भर्ती की और बढ़ते कदम

72825 शिक्षको की भर्ती में टी ई टी मेरिट से भर्ती की और बढ़ते कदम
शिक्षक भर्ती में टी ई टी वेंट्ज की प्रबल सम्भावना



 UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई का हाल -

जैसा कि सुन ने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार  ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे ले कर भर्ती प्रक्रिया चालू रखने की मांग की थी ।
साथ ही सरकार के वकील  मुकुल रोहतगी  ने टी ई टी में धांधली होने की बात कही , तब जज साहब ने कहा कि अगर धांधली हुई थी तो
टी ई टी परीक्षा क्यूँ नहीं रद्द की और स्टे देने से इंकार कर दिया


********
मेरे ख्याल से  - वास्तव में टी ई टी मेरिट की जीत उसी दिन तय हो गयी थी , जब टी ई टी परीक्षा रद्द नहीं की गयी थी ।
अगर आप उसी परीक्षा कि पात्रता के आधार पर भर्ती करते हैं तो फिर उस परीक्षा को गलत कैसे ठहरा सकते हैं
*******
मुकुल रोहतगी ने पुराना विज्ञापन निरस्त होने की बात भी कही , इस पर
जज साहब ने पुराने विज्ञापन की शर्तों पर  जोर दिया

समय सीमा 31 मार्च 2014 की बात भी सामने आयी तब इस पर जज साहब ने कहा कि हमें  सब पता है ।


इसके बाद अगली सुनवाई की तिथि 3 मार्च 2014 तय कर दी गई
(यह सब संक्षेप में बताया है , और जानकारी लोगों द्वारा सोशल मीडिया व् ब्लॉग पर कमेंट के माध्यम से दी है )



Read more...