/* remove this */

Thursday, December 20, 2012

UPTET : From My Facebook Wall / ALLAHABAD HC CASE

UPTET : From My Facebook Wall / ALLAHABAD HC CASE









UPTET CASE HEARING DETAIL 20-12-12

fresh interim order..Court No. - 38
Case :- WRIT - A No. - 65811 of 2012
Petitioner :- Ashish Mishra
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare
Respondent Counsel :- C.S.C.,Pankaj Kumar Singh
Hon'ble Arun Tandon,J.
Connect with Civil Misc. Writ Petition No. 39674 of 2012 and
Civil Misc. Writ Petition No. 65444 of 2012.
Learned Standing Counsel prays for and is granted time
upto 9th January, 2012 to file counter affidavit.
One of the contention raised on behalf of the petitioner is
that the fixation of minimum and outer age limit under the
fresh advertisement will render certain candidates, who were
earlier eligible and who had applied in pursuance to the
advertisement published on 30th November, 2011 stand
disqualified.
It is stated that the State Government on its own had
dropped the selection proceedings in terms of the
advertisement dated 30th November, 2011.
It is further pointed out that under Rule-6, insofar as it
pertains to trainee teachers, the power to determine the
upper age limit only has been conferred uponthe State
Government. The determination of the minimum age at 21
years and 40 years as on 1st July, 2012 is illegal. Lastly, it is
submitted that under fresh advertisement, every candidate
is now required to furnish bank draft for a sum of 500/- for
each district qua which he makes the application. Meaning
thereby that if a person applies for all 75 districts, he will be
required to pay to the State Government a total sum of Rs.
37,500/-.
According to the petitioner, earlier the State Government
had charged a fee of Rs.500/- for applying in any number
of districts. It is their case that the fixation of fee at Rs. 500/-
per district is arbitrary and exorbitant especially, having
regard to the fact that the petitioners are unemployed
educated youth. It is their case that the State Government
cannot be permitted to make a profit out of this fee to be
collected, at best it can recover the amount, which is spent
for evaluating the applications and computation of the merit.
It is has been pointed out to the Court that last date for
submission of application in pursuance to thefresh
advertisement is 31st December, 2012. The applications are
to be made online. Therefore, unless the conditions
prescribed are satisfied, online applications shall be
rejected.
The Court is to close for winter vacations tomorrow and it is
not possible to adjudicate upon all the issues raised, in
absence of a counter affidavit being filed by the State
Government.
Some interim arrangement is therefore required to be made.
For the purpose, Sri Neeraj Upadhayaya, learned
Additional Chief Standing Counsel may obtain instruction
from the State by tomorrow i.e. 21st December, 2012.
Put up this matter tomorrow i.e. 21st December, 2012.
(Arun Tandon, J.)
Order Date :- 20.12.2012


Read more...

Bank Strike on 20th December ( As per NEWS SOURCEs)

Bank Strike on 20th December ( As per NEWS SOURCEs)


Aaj NEWS mein hai kee Bank Karmchaareeyon kee Hadtaaal hai Aaj / Aap log apne start se bhee check kar len jisse Challan Banwaane mein pareshanee na uthaana pade

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल आज

सरकारी बैंकों के कर्मचारी आज करेंगे हड़ताल

टैग्स:: सार्वजनिक बैंकों की हड़ताल, बैंक कर्मचारी संगठन की हड़ताल
नई दिल्ली : बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक तथा बैंकों के विलय योजना के विरोध में चार बैंक कर्मचारी संगठन गुरुवार को एक दिन की हड़ताल करेंगे।
****************************
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संगठन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष इंडियन बैंक एसोसिएशन के साथ बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाने के कारण यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है।

एआईबीईए के अलावा बैंक इंप्लायज फेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई), आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) तथा नेशनल यूनियन बैंक इंप्लायज (एनयूबीई) देशव्यापी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।

ये संगठन बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक का विरोध कर रहे है। इसे लोकसभा ने कल पारित कर दिया। (एजेंसी)

सरकारी, निजी एवं विदेशी बैंकों के देशभर के लगभग 700,000 कर्मचारी और अधिकारी गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे। एक बैंक अधिकारी ने यह जानकारी यहां सोमवार को दी।
ऑल इंडिया बैंक इप्लाइज एसोसिएशन के सचिव विश्वास उतागी ने बताया कि 27 सरकारी बैंकों, निजी क्षेत्र के 12 पुराने बैंकों और आठ विदेशी बैंकों में हड़ताल के कारण गुरुवार को कामकाज नहीं होगा।
उतागी ने मीडियाकर्मियों से कहा, "हम केंद्र सरकार द्वारा संसद में संशोधन के लिए लाए गए प्रस्तावित बैंकिंग कानून विधेयक का विरोध कर रहे हैं। हम भारतीय बैंक्स एसोसिएशन को हड़ताल की सूचना पहले ही दे चुके हैं।"

Read more...

UPTET : सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई जारी


UPTET : सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में सुनवाई जारी










FOR UPTET UPDATES / PROBLEMS etc. , You can join my group also -
http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/ (UPTET ALL IN ONE )

इलाहाबाद। प्रदेश में 72 हजार 825 टीईटी उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। अखिलेश त्रिपाठी और अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन सुनवाई कर रहे हैं। याचिका के माध्यम से सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जा रहे आवेदन शुल्क में कमी करने, आयुसीमा पूरी कर चुके अभ्यर्थियों के समायोजन आदि मुद्दों पर निर्देश देने की मांग की गई है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आवेदन शुल्क 500 से घटाकर 50 रुपये करने पर विचार करने का सरकार को निर्देश दिया था।

News Source : Amar Ujala / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121220a_002163011&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121220a_002163011
****************
This time a high confusion is created as time to fill teacher recruitment is decreasing day by day.Howevr candidates are applying with high efforts as challan making is tougher due to high crowd and long queues. 

Other news I had taken from Facebook is (from THD/Shakul Bhai)  -
***************

संजय सिन्हा बने बेसिक शिक्षा परिषद के नए सचिव
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शासन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक अर्थ संजय सिन्हा को बेसिक शिक्षा परिषद का नया सचिव नियुक्त किया है। इंद्रपाल शर्मा के पास अब अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक का दायित्व ही रहेगा। अभी तक वे दोनों पदों का काम देख रहे थे। संजय सिन्हा ने बुधवार शाम को सचिव पद कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस पद पर 9 वर्ष बाद यह उनकी दूसरी पारी है। बेसिक शिक्षा सचिव रहे इंद्रपाल शर्मा ने पिछले दिनों शासन से इस पद से मुक्त करने की मांग की थी। उन्होंने दो पदों का दायित्व होने की वजह से ऐसी इच्छा व्यक्त की थी। शासन ने श्री शर्मा को इस पद से मुक्त करते हुए इस दायित्व को पूर्व में संभाले चुके अनुभवी अफसर संजय सिन्हा को यहां तैनात कर दिया है। श्री सिन्हा इलाहाबाद डायट के प्राचार्य पद पर भी रह चुके हैं। वे विभाग में स्वच्छ छवि और तेज अफसरों में गिने जाते हैं। निवर्तमान सचिव आईपी शर्मा के प्रयास से प्रदेश में लगभग 19 हजार अंतरजनपदीय शिक्षकों के तबादले और प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हुआ था। वह आठ वर्षो तक इस पद पर कार्यरत रहे। नए सचिव के सामने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को सुचारू रूप से संचालित किए जाने, प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती होगी।
*****
RANJEET SINGH YADAV JI KI WRIT PADI ............SM KO BHI MILE 10% RESERVATION



Read more...

Wednesday, December 19, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का बैंक में हंगामा


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों का बैंक में हंगामा









टीईटी अभ्यर्थियों का बैंक में हंगामा

इलाहाबाद : चालान फार्म जमा करने आए टीईटी अभ्यर्थियों ने एसबीआइ की मुख्य शाखा पर बुधवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने वहां लगी रेलिंग तोड़ दी। इसके चलते अफरातफरी मच गई। पुलिस बल को बुलाने के बाद मामला शांत हो सका।

टीईटी अभ्यर्थियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। प्रतिदिन उन्हें चालान फार्म जमा करने के लिए एसबीआइ का चक्कर लगाना पड़ रहा है। नए नियम के अनुसार इस बार हर जिले के लिए अलग-अलग चालान जमा करने हैं। आवेदन शुल्क के लिए अधिकृत किए गए भारतीय स्टेट बैंक में चालान जमा करने के लिए रोजाना अभ्यर्थियों की लंबी कतार लग रही है। ज्यादातर अभ्यर्थी दर्जनों जिलों में आवेदन कर रहे हैं। बैंक में कोई भी अभ्यर्थी चार से ज्यादा चालान फार्म नहीं जमा कर पा रहा है। सुबह से शाम तक बैंक में एकत्र अभ्यर्थियों का फार्म भी जमा नहीं हो पा रहा है। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है। बुधवार को अभ्यर्थियों की भीड़ ने मुख्य शाखा में हंगामा मचाया। काउंटर के बीच में लगी रेलिंग तोड़ डाली। इससे वहां अफरातफरी मच गई। यह देख पुलिस बल को बुलाना पड़ा और फिर पुलिस की निगरानी में फार्म जमा कराया गया। नए नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को अपने सीजीपीए नंबर को अंक प्रतिशत में बदल कर ऑनलाइन फार्म में दर्ज करना है। बदले गए सीजीपीए नंबर को सक्षम अधिकारी से प्रमाणित भी कराना है। इसे प्रमाणित करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने कॉलेज के भी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

------

स्टेट बैंक की सभी शाखाओं में चालान फार्म लिए जा रहे हैं। मगर कुछ शाखाएं अभ्यर्थियों को मुख्य शाखा भेज दे रही हैं। इसके चलते यहां काफी दबाव बन गया है। भीड़ को देखते हुए सभी काउंटर पर कार्य कराया जा रहा है। प्रयास हो रहा है कि अधिक से अधिक फार्म जमा हो जाएं।

-एनपी सिंह, चीफ मैनेजर मुख्य शाखा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया।

News Source : Jagran (19.12.12)
*******************************

टीईटी चालान फार्म जमा करने वालों के बीच हुई धक्का मुक्की

फर्रूखाबाद। जिसके तहत जनपद के सभी बीएड पास छात्र छात्रायें टीईटी परीक्षा के लिये बैंको में चालान जमा करने के लिये लम्बी कतारें लगायें हुयें हैं।
शहर की एसबीआई शाखा पर सैंकडों की संख्या में टीईटी आवेदक सुबह से ही लाइन में लग गये सरस्वती भवन से चौक तक लम्बी लाइन के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वहीं एसबीआई फर्रूखाबाद की ओर से चालान फार्म जमा करने के लिये पांच काउन्टरों की व्यवस्था की गई है। चालान फार्म जमा करतें समय लाइन में लगे छात्र छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही। लाइन में लगे छात्र छात्राओं में कई बार धक्का मुक्की भी हुई टीईटी अभ्यार्थियों की सुबह से ही फर्रूखाबाद व फतेहगढ की एसबीआई शाखाओं में लम्बी कतारें लगना शुरू हो गईं थीं। परिषदीय शिक्षकों की प्रदेश में 72800 पदों के लिये टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को 16 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक चालान फार्म जमा करने के लिये जनपद की स्टेट बैंक शाखा के 11 केन्द्रों पर व्यवस्था की गई है। स्टेट बैंक एसोसिएशन के कानपुर परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष विजय अवस्थी ने बताया स्टेट बैंक की प्रत्येक शाखा में दो दो तीन तीन काउन्टर टीइटी अभ्यार्थियों के लिये खोले गये हैं। मुख्य शाखा रेलवे रोड के प्रबन्धक आशीष भाटिया ने बताया कि इस बडी शाखा में 5 काउन्टर टीईटी का चालान जमा करने के लिये खोले गये हैं। टीईटी अभ्यार्थी 30,40 जिलों के लिये चालान फार्म लेकर शाखा में आ रहें हैं पर टीईटी अभ्यार्थियों को मात्र 5 चालान फार्म जमा करने की अनुमति दी गई है।
ज्ञातव्य है कि नवम्बर 2011 में बसपा शासन के दौरान प्रदेश मे शिक्षकों के 72800 पदों के लिये लगभग बारह लाख अभ्यार्थी परीक्षा में बैठे थे जिसमें पौेने तीन लाख अभ्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने वाले अभ्याथियों को सपा सरकार परिषदीय विद्यालयों में नौकरी देने के मूड में नही थी पर आठ महीने के संघर्ष के बाद प्रदेश सरकार इन टीईटी अभ्यार्थियों को नौकरी देने के लिये तैयार हुई है और अखबारों ने विज्ञापन के माध्यम से टीईटी अभ्यार्थियांे से आवेदन मांगे गये हैं। जनपद में टीईटी अभ्यार्थियों के लिये 400 पद हैं। मैरिट के बाद इन शिक्षकों को प्राइमरी व जूनियर का शिक्षक बनाया जायेगा


News Source : bharatnewslive.com/?p=2554

*******************************
Allmost all over UP , heavy crowd of TET candidates makin CHALLAN to apply in new advertisement of Primary Teachers Recruitment ( Approx 72800 vacancies are advertised )

To See Advertisement

Candidates are advised to see necessary instruction before filling there forms - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/New%20Advt%20PRIMARY%20TEACHER%20JOB%20UP



Read more...

UPTET : Kal Miracle Hogaaaa (UPTET ALL IN ONE)

UPTET : Kal Miracle Hogaaaa (UPTET ALL IN ONE)

For all updates/ MIRACLE of UPTET / Selection information of Primary Teachers Recruitment, You can join & discusss

my facebook group related to UPTET : -

http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/


MY BLOG's FACE BOOK PROFILE REACHES TO MAXIMUM FRIEND LIMIT ON FACEBOOK i.e 5000

Therefore , People can not add at this time on my facebook profile -  http://www.facebook.com/uptet.prt.9

BUT THEY CAN JOIN MY FACEBOOK GROUP - 
http://www.facebook.com/groups/uptetallinone/ (UPTET  ALL IN ONE )
Read more...

UPTET : यूपी टीईटी केस - इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज की सुनवाई


UPTET : यूपी टीईटी केस - इलाहाबाद  हाई कोर्ट में आज की सुनवाई 

सुनने में आया है कि इलाहाबाद  हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई और यह कल भी जारी रहेगी 

कुछ लोगो ने इस विषय में फेस बुक में निम्न कमेंट्स दीये हैं - 

Aaj ka court case , Kal bhee hearing hogee -

From Facebook Wall of - Rajesh Pratap Singh : ->
Kal court ne jo bhi apattiyan hain unpar ek short notes banakar lane ko kaha hai,
ap log bhi batayen kya apttiyan hain?

प्रमाणिकता के लिये आप इलाहबाद हाई कोर्ट  या इस विषय से सम्बंधित लोगों से संपर्क कर सकते हैं 
Read more...