/* remove this */

Tuesday, July 24, 2012

UPTET : टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा


UPTET : टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को कैबिनेट ने निरस्त न करते हुए उसे पात्रता परीक्षा का दर्जा देने का फैसला किया है। कैबिनेट के फैसले के बाद शिक्षकों का चयन पुरानी व्यवस्था के अनुसार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर पर पाये गए अंकों के आधार पर जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली मेरिट के जरिये होगा। पात्रता परीक्षा का दर्जा मिलने की वजह से टीईटी-2011 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों के चयन की पुरानी व्यवस्था बहाल करने के लिए कैबिनेट को उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन करना होगा। साथ ही, 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी केंद्रीयकृत विज्ञप्ति को निरस्त कर संशोधित नियमावली के आधार पर नये सिरे से जिला स्तर पर विज्ञप्ति जारी करनी होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 11 फरवरी 2011 को राज्यों को जारी दिशानिर्देश में टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा दिया था। मायावती सरकार ने 13 नवंबर को आयोजित टीईटी से महज चार दिन पहले एनसीटीई की मंशा के विपरीत टीईटी की मेरिट को ही शिक्षक चयन का आधार बनाने का फैसला किया था। इस मकसद से कैबिनेट ने उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली के नियम-14 में संशोधन किया था। विवादों व अनियमितता के घेरे में आये टीईटी-2011 के सभी पहलुओं का परीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। समिति ने मुख्यमंत्री को टीईटी- 2011 को पात्रता परीक्षा का दर्जा देने की सिफारिश की थी। बाद में कैबिनेट को भेजे गए प्रस्ताव में दो और विकल्प जोड़े गए थे। इनमें से एक विकल्प टीईटी की मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों का चयन करने का तथा दूसरा बीते वर्ष आयोजित टीईटी को निरस्त कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का था। कैबिनेट ने दोनों विकल्पों को खारिज कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश पर मुहर लगायी। कैबिनेट के इस विकल्प पर मुहर लगाने की वजह से सरकार को तत्काल टीईटी आयोजित नहीं करना होगा। जिन्होंने उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित टीईटी उत्तीर्ण की है, वे शासकीय सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए पात्र होंगे। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित टीईटी में 2,92,913 व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 2,64,928 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं


News Source : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=37&edition=2012-07-24 / Jagran (24.7.12)
*************************

NEWS creates confusion - एनसीटीई की मंशा के विपरीत टीईटी की मेरिट को ही शिक्षक चयन का आधार बनाने का फैसला किया था

Because High-court earlier told - " Rules thus cannot be said to be contrary to NCTE guidelines. "
Source : http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/01/uptet-petition-against-selection-on.html
http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1608010

However Employer (Here Government) has many rights how to choose their employees and they are having team of experts/legal experts to solve problem. Additionally matter is still continue in Allahabad High court , who handle this issue from a long time. And hopefully everything will be cleared very soon.

Read more...

Monday, July 23, 2012

UPTET : बेसिक शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट से


UPTET : बेसिक शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट से


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

राज्य सरकार ने आखिरकार अध्यापक पात्रता परीक्षा-2011 (टीईटी) को अर्हकारी परीक्षा बनाने का फैसला किया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली को में बदलाव करके पुरानी व्यवस्था बहाल की जाएगी। साथ ही, भर्ती केलिए जारी वर्तमान विज्ञप्ति को निरस्त कर संशोधित नियमावली के आधार पर जिला स्तर से विज्ञप्ति जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी






SHIKSHA MITRA : अब सभी शिक्षा मित्र बनेंगे सहायक अध्यापक
प्रदेश सरकार अब शिक्षा मित्रों को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात करेगी। इसके लिए उन्हें दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के जरिए दो साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। दरअसल स्नातक शिक्षा मित्रों को दो चरणों में ट्रेनिंग दिलाने का निर्णय पिछले साल 11 जुलाई को लिया गया था। इसके तहत पहले बैच में 62 हजार शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण जुलाई 2011 से कराने का निर्णय हुआ। दूसरे बैच का प्रशिक्षण जुलाई 2013 से होना है। कैबिनेट ने दूसरे बैच के प्रशिक्षण को हरी झंडी दे दी है

News Source : http://www.amarujala.com/National/akhilesh-yadav-revenge-mayawati-decision-change-8-district-name-30027.html / Amar Ujala (23.7.12)
***************************
Selection process is changed , Old process of selection - Educational Merit is going to used in UP Teachers selection.
Read more...

UP govt order on teachers' appointment


UP govt order on teachers' appointment


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


Lucknow, Jul 23 (PTI) Uttar Pradesh government today decided to appoint Teachers' Eligibility Test (TET) passouts and Siksha Mitra (adhoc primary teachers) in government schools.

The decision was taken at a meeting of the state cabinet chaired by Chief Minister Akhilesh Yadav.

TET examinations held during the previous Mayawati regime were mired in controversy after arrest of Director Secondary Education Sanjay Mohan for allegedly manipulating the list of passouts.

News Source : http://www.ptinews.com/news/2816667_UP-govt-order-on-teachers--appointment
****************************

Uttar Pradesh government today decided to appoint Teachers' Eligibility Test (TET) passouts and Siksha Mitra (adhoc primary teachers) in government schools.

The decision was taken at a meeting of the state cabinet chaired by Chief Minister Akhilesh Yadav.

TET examinations held during the previous Mayawati regime were mired in controversy after arrest of Director Secondary Education Sanjay Mohan for allegedly manipulating the list of passouts.

The TET aspirants were holding agitations since then demanding that the examination should not be cancelled and those who had cleared it should be appointed as teachers.
The candidates, who cleared TET 2011, could now be appointed as teachers in schools run by Basic Education Department and aided and private schools, an official release said.

The cabinet also decided to appoint Siksha Mitra as assistant teachers in primary schools after two years of training through distance learning. Earlier, they were working in primary schools on adhoc basis on a fixed honorarium. As many as 1.24 lakh eligible Siksha Mitra holding bachelor degree would be provided training in two phases.



News Source : http://www.business-standard.com/generalnews/news/up-govt-orderteachers-appointment/35842/ / Business Standard (23.7.12)
*******************************
UPTET 2011 is now safe and not cancelled.However selection process is in state of confusion in many candidates' mind.


Read more...

About UPTET 2011

About UPTET 2011


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

As per info circulated on FB (by Ms. Sarika,)  And after reading Hindustan Epaper(23.7.12), Page No. 11,
 I found following : -



News Source : http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx ( Lucknow Edition , 23.7.12, Pg No. 11)
**********************
However , today in cabinet meeting a great relief to TET candidates is given for NOT cancelling TET examination, And alternative solution is going to search to recruit UPTET 2011 candidates.


Hope  for a positive decision for recruitment arrive shortly and life of all candidates fill with Cheer & Joy.

Please do not fight, OR abuses to anybody for base of selection. Always put valid points.And keep hope in life.

Read more...

UPTET : टीईटी परीक्षा कैंसिल नहीं होगी


UPTET :  टीईटी परीक्षा कैंसिल नहीं होगी


अखिलेश ने पलटा मायावती का फैसला, 8 जिलों के नाम बदले

कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि छत्रपति साहू जी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय का नाम वापस से पुराना ही होगा। इसे केजीएमयू कहा जाएगा। वहीं बैठक में फैसला लिया गया कि टीईटी परीक्षा कैंसिल नहीं होगी। इस टीईटी को सिर्फ अर्हता टेस्ट माना जाएगा

News Source : http://khabar.ibnlive.in.com/news/77774/1 / IBN Live (23.7.2012)
*************************


 मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (ट्रीईटी) के परिणाम को रद्द करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। राज्य सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिए कोई वैकल्पिक इन्तजाम करेगी



News Source : http://www.livehindustan.com/news/location/rajwarkhabre/article1-UP-Sp--39-0-244821.html / Live Hindustan (23.7.12)
********************
Good News for UPTET 2011 candidates, UPTET 2011 will NOT cancelled.


However selection base is NOT clear, But be positive and grateful for Government.
Future of TET candidates is saved, And may be shortly candidates will have joining letter.


Read more...

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों की हुंकार हमारी नियुक्ति करे सरकार


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों की हुंकार हमारी नियुक्ति करे सरकार




टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार को चेताया है कि यदि उनकी नियुक्ति मूल विज्ञापन के आधार पर नहीं हुई तो वे पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आंदोलन के दौरान सूबे के सभी बेसिक कार्यालयों में तालाबंदी कर कामकाज ठप करेंगे।


रविवार को टाउनहाल में आयोजित बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने हुंकार भरते हुए प्रदेश सरकार से शीघ्र नियुक्ति करने की मांग की। बैठक को संबोधित करते हुए टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कहा कि हम अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे। अनुराग मल्ल ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार हमारे विरुद्ध निर्णय लेती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। बालेन्दु तिवारी ने कहा कि पारदर्शी तरीके से परीक्षा उत्तीर्ण कर नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार गुमराह कर रही है।


बैठक में प्रमुख रूप से गौरीशंकर पाठक, अमरदेव सिंह, रघुवंश शुक्ला, प्रकाशनाथ तिवारी, संदीप कुशवाहा, आत्म प्रकाश मिश्र, राजीव दीक्षित, नूर आलम, बृजेश दूबे, विकास पाण्डेय, विष्णुदेव सिंह, भालेन्दु नाथ तिवारी, दिलीप गुप्ता, शचीन्द्र दूबे, शिरीश  सिंह, अनिल सिंह, संतोष कुशवाहा, जय प्रकाश, संतोष त्रिपाठी, रमेश शर्मा, वसीम अख्तर, दीपक सिंह, रामाश्रय यादव, ज्योर्तिमय पाठक, डा. राजन त्रिपाठी तथा मुन्ना विश्वकर्मा समेत अनेक टीईटी अभ्यर्थी मौजूद थे


News Source : - http://www.jagran.com/uttar-pradesh/jyotiba-phule-nagar-9496580.html / Jagran ( 23.7.12)
**********************
टीईटी मेरिट पर चयन को अड़े अभ्यर्थी



ज्योतिबा फुले नगर ।


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी टीईटी मेरिट के आधार पर ही चयन को अड़ गए हैं। टीईटी अभ्यर्थियों ने उन्होंने सरकार से टीईटी मेरिट पर ही चयन करने की मांग की है। साथ ही टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से एकजुटता का भी आह्वान किया।


रविवार को अम्बेडकर पार्क में आयोजित टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में 23 जुलाई को होने वाली केबिनेट की मीटिंग में आने वाले निर्णय पर चर्चा की गई। संयोजक राजेंद्र सिंह ने टीईटी मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों का प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर चयन किए जाने की सरकार से मांग की गई। इस दौरान सतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार टीईटी को निरस्त न करे बल्कि टीईटी की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर चयन करे। सौरभ सक्सेना ने कहा कि यदि सरकार टीईटी की मेरिट के अतिरिक्त कोई निर्णय लेती है तो सरकार के निर्णय के विरूद्ध टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में मनोज गौतम, चेतन स्वरूप, पंकज कुमार, विश्वकांत, गोविंद कुमार, नीरज सैनी, मनोज कुमार, अनवर हुसैन, अनीस अहमद, सलीमुद्दीन, विपिन कुमार, जावेद अख्तर, रजनीश कुमार, अशोक कुमार, राजवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, सुखवीर सिंह, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/jyotiba-phule-nagar-9496580.html / Jagran (23.7.12)
*****************************
I hope matter will be clear today in cabinet meeting of UP, Base of Selection - TET Merit / Acad. Merit etc.


And pray to God a good decision will come out.
Read more...