/* remove this */

Sunday, July 29, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प





विधान भवन के सामने बगैर अनुमति दे रहे थे धरना
पुलिस ने अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर रिहा किया

लखनऊ: अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में प्राप्त अंकों की मेरिट बने और उसके आधार पर अभ्यर्थियों की शिक्षक पद पर तैनाती की जाय। इस एक सूत्री मांगों को लेकर विधान भवन के सामने बगैर लिखित अनुमति के धरना देना टीईटी पास अभ्यर्थियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने न केवल उन्हें यहां से भगाया बल्कि गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले गए जहां उन्हें देर शाम रिहा कर दिया गया।


उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर रविवार को सुबह करीब 10 बजे विधान भवन के सामने पहुंचे अभ्यर्थियों ने धरना शुरू किया ही था कि पुलिस अधिकारियों ने धरना बंद करने का फरमान जारी कर दिया। इस बीच अभ्यर्थियों ने जबरन धरना करने और मौखिक आदेश लेने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। धरने को लेकर पुलिस अधिकारियों और अभ्यर्थियों में गरमागरम बहस होने लगी। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने पीएसी को बुलाकर जबरन अभ्यर्थियों को भगाना शुरू कर दिया। जवानों ने अभ्यर्थियों पर लाठियां भी भांजीं और उन्हें जबरन गिरफ्तार कर लिया। मोर्चा के अध्यक्ष गणेश शंकर दीक्षित ने प्रशासन पर अभद्रता करने और आदेश को बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मेरिट के आधार पर तैनाती न करके प्रदेश सरकार नियमों का उल्लंघन कर रही है। पुलिस ने 80 से अधिक अभ्यर्थियों को जबरन बस में बैठाकर गिरफ्तार कर लिया और रिजर्व पुलिस लाइन ले गई जहां सभी को देर शाम रिहा कर दिया गया। गिरफ्तार होने वालों में राकेश यादव, राम जनक यादव, आशुतोष, पवन, रत्‍‌नेश व सुनील सिंह सहित कई अभ्यर्थी शामिल है


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-9518269.html / Jagran ( 29.7.12)
************************************
UPTET Candidates are giving Dharna Pradarshan without information to administration and that is why they are arrested and after some time they are released.


Matter is pending in Allahabad Highcourt and hopefully on next date 6th August 2012 everything will be finalized.



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read more...

CTET II - 2012 : तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल


CTET II - 2012  : तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल


CTETटीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment NewsThird CTET Online Application shall be started from 1st  August 2012 to 31st August 2012.
Examination will be on 18th November 2012

रांची : सीबीएसई ने तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 'सीटेट' की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी। कक्षा एक से पांच तक का शिक्षक बनने के लिए पहली पाली तथा छह से आठ तक का शिक्षक बनने के लिए दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होना होगा। जो अभ्यर्थी कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हों, वे दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहली बार एक अगस्त से 31 अगस्त तक सीबीएसई या सीटेट की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। सीबीएसई अबतक ऐसी दो परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम जारी कर चुका है

उल्लेखनीय है कि निश्शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम-2009 के तहत केंद्र सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया है। बाकायदा एनसीटीई ने इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए रेगुलेशन जारी किया है, जिसमें कक्षा एक से पांच तथा छह से आठ तक के शिक्षक के लिए अलग-अलग अर्हता तय की गई है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सीबीएसई को दी है। वहीं, राज्य स्तर पर सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) आयोजित करने का प्रावधान है। झारखंड में अभी तक एक भी 'टेट' परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक नहीं हो सका है

----------

सीटेट से जिन स्कूलों में बन सकते हैं शिक्षक
- सभी निजी स्कूल
- केंद्रीय विद्यालय
-नवोदय विद्यालय


- राज्य सरकार चाहे तो 'टेट' आयोजित नहीं होने पर 'सीटेट' उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कर सकती है शिक्षक पद पर नियुक्ति


News Source : http://www.jagran.com/jharkhand/ranchi-9517287.html / Jagran ( 29.7.12)
***********************************
Candidates can appear again to improve their scores in CTET examination.
This is 3rd CTET examination.
About CTET / TET Examination -

See Notification of NCTE - http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf



Qualifying marks  
9 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)   
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy; 



(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment



11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The  Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score. (Pt.No. 11)









Read more...

CTET/SSA Chandigarh : अब अगस्त में होगी शिक्षक भर्ती


CTET/SSA Chandigarh : अब अगस्त में होगी शिक्षक भर्ती

SSA Chandigarh Recruitment Processs is cancelled in Middle of Process.
State  TET Examination Pass candidates are not eligible for Union Territory posts.


Now SSA Chandigarh follow NCTE Rule , See News -


चंडीगढ़। शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत चल रही 653 जेबीटी शिक्षकों की भरती प्रक्रिया को बीच में ही रद कर दिया है। बुधवार को एसएसए की गवर्निंग बाडी की मीटिंग में यह फैसला हुआ है। अमर उजाला ने ही शिक्षकों की भरती प्रक्रिया रद किए जाने की खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया था। भर्ती में नियमों के विपरित सीटीईटी के अलावा स्टेट पास वालों को भी योग्य माना गया था

मार्च में विभाग की ओर से जीबीटी पदों के लिए निकाले विज्ञापन में पंजाब और हरियाणा राज्य के स्टेट एलिजिबिलटी टेस्ट (स्टेट) पास युवाओं को भी आवेदन की छूट दे दी थी, जबकि एनसीईटी नियमों के तहत यूटी में सिर्फ सीटीईटी को योग्य माना गया है। इस फैसले पर 50 लोगों ने हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया था। शिक्षा विभाग को आखिर में अपना फैसला वापिस लेना पड़ा। विभागीय सूत्रों के अनुसार अब एसएसए भरती में एनसीटीई नियमों को ही माना जाएगा


अगस्त में 877 पदों की भरती
शिक्षा विभाग ने एसएसए के तहत अगस्त के पहले सप्ताह में 877 नए शिक्षकों की भरती की तैयारी शुरू कर दी है। इन पदों के लिए सीटीईटी पास होना अनिवार्य होगा। जानकारी अनुसार जेबीटी के 653 के अलावा टीजीटी के 224 पद भी भरे जाएंगे। टीजीटी पदों का विज्ञापन दो-चार दिन के अंतराल में निकाला जाएगा।




कोट्स
एसएसए शिक्षकों की भरती के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होगा। एनसीटीई नियमों को ही लागू किया जाएगा।
- उपकार सिंह ( डीपीआई स्कूल)


News Source : http://www.amarujala.com/City/Chandigarh/Chandigarh-11061-54.html / Amar Ujala (26.7.12)
************************
It looks teachers recruitments under RTE are highly affected with court's decision.
It is heard KVS matter disposed of in CAT (Central Administrative Tribunal) to conduct main/descriptive examination as process change in middle is against rules.
If anybody have CAT's decision copy/news, kindly inform through comments on this blog.



 


Read more...

UPTET : एडेड स्कूलों की भर्ती नियमावली में होगा बदलाव

UPTET : एडेड स्कूलों की भर्ती नियमावली में होगा बदलाव , मनमाने तरीके से होने वाली भर्ती पर लगेगी रोक
***************

************************

•कम से कम दो अखबारों में निकलवाना होगा विज्ञापन
•पर्याप्त आवेदन न आने पर दोबारा जारी होगा विज्ञापन


लखनऊ। राज्य सरकार अब बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों की भर्ती नियमावली में बदलाव करने जा रही है। नियमावली में शिक्षकों और लिपिकों की भर्ती प्रक्रिया के नियम बदले जा रहे हैं। इसके मुताबिक मृतक आश्रित कोटे पर सीधे शिक्षक नहीं रखे जा सकेंगे। शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएड अथवा बीटीसी के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करना अनिवार्य होगा

लिपिकों की भर्ती के लिए इंटर के साथ कंप्यूटर का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा। भर्ती से पहले छात्र संख्या के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रस्ताव भेजना होगा। बीएसए इसकी जांच कराने के बाद भर्ती प्रक्रिया के लिए मंजूरी प्रदान करेंगे। इसके लिए बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल) अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्तों नियमावली 1978 में संशोधन कर इसका प्रावधान किया जा रहा है। इसे शीघ्र ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी है।


बेसिक शिक्षा परिषद निजी क्षेत्र में चलने वाले 10 साल से अधिक पुराने जूनियर हाई स्कूलों को सहायता प्रदान करता है। यूपी में मौजूदा समय करीब 3700 ऐसे स्कूल हैं। इन स्कूलों में रखे जाने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को सरकारी स्कूलों के समान वेतनमान दिया जाता है। रिटायरमेंट के बाद इन्हें भी सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके चलते इन स्कूलों में शिक्षकों और कर्मियों की भर्ती को लेकर मारामारी रहती है। स्कूल प्रबंधन बीएसए से साठगांठ कर शिक्षकों की भर्ती कर लेता है। इन भर्तियों की जानकारी कम लोगों को ही हो पाती है। राज्य सरकार ने उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए टीईटी पास करने वालों को एडेड स्कूलों के लिए पात्र माना है। इसीलिए नियमावली में बदलाव किया जा रहा है
सूत्रों का कहना है कि नियमावली में संशोधन होने के बाद एडेड स्कूल मनमाने तरीके से शिक्षकों और कर्मियों की भर्ती नहीं कर पाएंगे। इसके लिए कम से कम दो अखबारों में रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित कराना होगा।
पर्याप्त संख्या में आवेदन न आने पर इसके लिए दोबारा विज्ञापन निकलवाना होगा। स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी बीएसए ऑफिस में देनी होगी। इसके अलावा पूर्व में जिन स्कूलों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं और अभी तक उनकी भर्तियां नहीं हो पाई हैं, वे शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त कर भर्तियां कर सकते हैं। संशोधित नियमावली जारी होने के बाद नए नियमों के तहत भर्तियां करनी होंगी



News Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120729a_003163010&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120729a_003163010 / Amar Ujala ( 29.7.12)
**********************************
To Stop Cheating in  Selection in Aided Colleges , UP Govt. is going to change Niyamavali / G.O.



 
Read more...