/* remove this */

Tuesday, December 11, 2012

OTET : Odisha Teachers' Eligibility Test held successfully on Sunday


OTET : Odisha Teachers' Eligibility Test held successfully on Sunday
PTI Dec 3, 2012, 12.35PM IST

State Board of Secondary Education| Odisha Teachers' Eligibility Test

CUTTACK (ODISHA): More than one lakh school teachers on Sunday appeared Odisha Teachers' Eligibility Test (OTET) conducted by State Board of Secondary Education ( BSE). Board sources said at least 1,45,065 teachers had wished to take the one-day examination and accordingly 392 examination centers were set up across the State.

"The OTET scheduled for two sittings on the day went off smoothly at all the designated centers and there was no untoward incident reported from any parts till evening," the Board President D P Nanda said adding that the district administrations, including the local police extended all help for the smooth conduct of the examination.



The eligibility test conducted for the teachers was held for the first time in the State as it was an essential eligibility criterion for any teacher under National Council for Teachers' Education. The State government had earlier decided to hold this test in July this year but it was deferred to this month following an order of Orissa high court.

News Source : http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2012-12-03/news/35569943_1_teachers-education-lakh-school-teachers-state-board / Times of India ( 3.12.12)
***********************
What happened in court, see -
ओटीइटी ओडिशा टीचर एल्जीबिलिटी टेस्ट) यानी शिक्षक योग्यता परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में और एक मामला दायर किया गया है। इससे पहले शिक्षा सहायकों को नियुक्ति देने के पश्चात ओटीइटी परीक्षा लेने के लिए हाईकोर्ट पिछले 8 अगस्त को निर्देश दिया था। ठीक उसी तरह 2013 जनवरी के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया को खत्म करने के लिए भी निर्देश जारी की गई थी। ऐसे में अदालत के निर्देश का पालन न कर राज्य सरकार परीक्षा करने के लिए योजना बनाने की बात पर अगस्त 28 तारीख को एक अदालत अवमानना मामला दायर हुआ था। इसके चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी बोर्ड इस परीक्षा को टाल दिया था। अब बोर्ड फिर से दो दिसंबर 2 को ओटीइटी परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।


Read more...

TNTET : Candidates selected for teaching posts

TNTET : Candidates selected for teaching posts


The Teacher Recruitment Board (TRB) on Tuesday announced that 9,664 candidates have been selected for the post of secondary-grade teachers, and 8,718 for the post of graduate assistants.

The selections have been made based on the results of the Tamil Nadu Teacher Eligibility Test (TET).

Over 6 lakh candidates from across the State appeared for the first TET in July, but the test had to be conducted a second time, due to the poor performance of candidates the first time around. TRB needed to fill around 7,500 vacancies of secondary-grade teachers, and close to 20,500 vacancies of graduate assistants.

The selected candidates will be the first set of teachers to be recruited in the State through the TET, which is mandated by the Right to Education Act, 2009. The individual results of candidates will be announced on Wednesday.

According to an official, secondary-grade teachers, who will handle classes I to V have been recruited based on TET scores and employment seniority, as a verdict on a special leave petition by the government is pending in the Supreme Court at present.

Graduate assistants who will handle classes VI to VIII however, have been recruited based on the recently-announced weightage system, where higher secondary, degree, B.Ed and TET marks are taken into account.

TRB data revealed that 820 candidates were rendered ineligible after the certification-verification stage.


The next TET will be conducted in July, an official said.

News Source : http://www.thehindu.com/news/cities/chennai/chen-news/candidates-selected-for-teaching-posts/article4164785.ece / The Hindu (5.12.2012)
**************************
As per RTE act, TET exam becomes mandatory for selection of Teachers.
And for this NCTE specified guidelines for selection of qualifide teachers.

Read more...

UPTET : अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को मिले अंकों में छूट


UPTET : अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को मिले अंकों में छूट

मैनपुरी: उत्तर प्रदेशीय अनुसूचित जाति-जनजाति बेसिक शिक्षक एसोसियेशन के तत्वावधान में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष रूपकिशोर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि प्रशिक्षु शिक्षक पद के आवेदन में अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में मिले अंकों में छूट दी जाए क्योंकि अनुसूचित जाति के लोग आर्थिक, व्यवहारिक और सामाजिक तौर पर पहले से ही उपेक्षित हैं। इसलिए अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत अंक पर पात्र माना जाए और उन्हें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कराया जाए। इस मौके पर महेंद्र सिंह भारती, नरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, धर्मवीर ंिसह, अवनींद्र कुमार, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे


News Source : Jagran (11.12.12)
*******************************
Allahabad Highcourt on this issue :
Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2102325

Read more...

UPTET : शिक्षक बनने को आतुर आवेदकों को लगा झटका


UPTET : शिक्षक बनने को आतुर आवेदकों को लगा झटका
 
उरई  : टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षक बनने का सपना संजोये आवेदकों को फिर झटका लग गया है। वे जितने जनपदों से आवेदन करेगे उतने ही बार उनको शुल्क अदा करना पड़ेगा।

एक वर्ष पूर्व जब प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के आवेदन निकले थे तब आवेदकों को बाद में शुल्क में छूट प्रदान की गई थी और हर जनपद के लिए अलग-अलग ड्राफ्ट नहीं बनवाने पड़े थे परंतु इस बार सरकार ने हर जनपद के लिए अलग शुल्क जमा करने की शर्त फिर बहाल कर दी है। सामान्य, पिछड़ा और अन्य वर्ग के आवेदकों को 500 और अनुसूचित वर्ग के लिए 200 रुपये प्रति जनपद शुल्क रखा गया है जबकि विकलांगों को इससे मुक्त रखा गया है। बेरोजगार आवेदकों को यह रास नहीं आ रहा है। ज्यादातर का कहना है कि पिछली बार की तरह ही आवेदक से कितने भी जनपदों में आवेदन करने के बावजूद एक ही शुल्क जमा कराने का प्रावधान होना चाहिए। बीएड कर चुके राजेंद्र ने बताया कि टीईटी करने के बाद लगा था कि नौकरी जल्दी मिल जाएगी पर इस मामले में लगातार टालमटोल हो रही है। पिछली बार ही किसी तरह आवेदन करने के लिए शुल्क का इंतजाम कर पाया था। अब अलग-अलग जनपदों से आवेदन का लाभ लेना उसके बूते में नहीं है। अगर अब पांच जनपदों से ही आवेदन करेगे तो ढाई हजार रुपये खर्च करने पड़ेगे। अनिल चतुर्वेदी, मनीष राज ने कहा कि सरकार का यह फैसला बेरोजगारों के लिए बहुत भारी पड़ रहा है। सरकार ने जिस तरह से भर्ती प्रक्रिया शुरू करके अच्छा कदम उठाया है उसी तरह से उसे शुल्क में भी रियायत देनी चाहिए। नारायण पाल ने कहा कि अलग-अलग जनपदों के लिए अलग-अलग शुल्क का प्रावधान गरीब आवेदकों पर महंगा पड़ेगा। संजय ने भी कहा कि शुल्क की इस व्यवस्था से प्रतियोगिता में गरीबों के बजाय संपन्न घरों के आवेदक बाजी मार ले जायेंगे।


पिछली बार के ड्राफ्ट का धन नहीं हुआ वापस

उरई : गत वर्ष जब शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे तो उस समय किसी तरह का विवाद नहीं था परंतु बाद में इस प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। जिन आवेदकों ने पहले कई ड्राफ्ट लगा दिए थे भर्ती प्रक्रिया रद्द करने के बाद उनको पैसा/ड्राफ्ट लौटाने का भरोसा दिलाया गया था परंतु अभी तक सरकार ने उस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया है। अजय कुमार, साधना ने कहा कि अगर सरकार वे ड्राफ्ट वापस कर देती तो इस बार आवेदन में राहत मिल जाती। उन्होंने मांग की कि उक्त आवेदकों को इस बार शुल्क में छूट प्रदान की जाए


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/jalaun-9929834.html / Jagran (10.12.12)
******************************
News Analysis :
Candidate's are saying that last court gave directions to return back extra draft money and one draft application fee will work to apply in all other districts in UP.
And they have not received their money.
Read more...

UPTET : यूपी बोर्ड के अभ्यर्थियों पर भारी पड़ेंगे सीबीएसई-आईसीएसई वाले

UPTET : यूपी बोर्ड के अभ्यर्थियों पर भारी पड़ेंगे सीबीएसई-आईसीएसई वाले
शिक्षक भर्ती में हावी रहेंगे अंग्रेजी वाले


प्राथमिक शिक्षक भर्ती में चयन का फार्मूला
हाईस्कूलकुल प्रतिशत 1/10
इंटरमीडिएटकुल प्रतिशत 2/10
स्नातककुल प्रतिशत 4/10
बीएडकुल प्रतिशत  3/10



इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के खाली पदों के लिए हो रही भर्ती में इस बार सीबीएसई और आईसीएसई से जुड़े अभ्यर्थी फायदे में रहेंगे। यूपी बोर्ड की अपेक्षा अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के छात्रों को अधिक अंक मिलने के कारण प्राथमिक विद्यालयाें अंग्रेजी दा का बोलबाला रहेगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में छात्रों को 85 फीसदी के आसपास अंक मिलते हैं जबकि सीबीएसई और आईसीएसई में छात्रों को 98 फीसदी से अधिक अंक मिलते हैं। ऐसे में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की ही मेरिट में अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थी 20 से 25 फीसदी अधिक अंक पाने से मेरिट में आगे आ जाते हैं। स्नातक स्तर पर भी अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों को हिन्दी माध्यम वालों से अधिक अंक मिल जाता है। अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देने पर विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के छात्रों को अच्छे अंक मिलते ही हैं। साथ ही मानविकी के छात्रों को भी अंग्रेजी माध्यम का लाभ मिलता है। बीएड में बराबर अंक मिलने के बाद भी अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है। टीईटी अनिवार्य योग्यता होने के बाद भी मेरिट से चयन होने पर यूपी बोर्ड के अभ्यर्थियों पर अंग्रेजी माध्यम वाले भारी पड़ेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक शिक्षक भर्ती में बीएड में अंकों का प्रतिशत नहीं जोड़े जाने से बीएड में प्रैक्टिकल और थ्योरी में प्रथम श्रेणी का अंक मिलने पर कुल 12-12 अंक मिलते थे, द्वितीय श्रेणी होने पर 6-6 अंक जबकि तृतीय श्रेणी होने पर अभ्यर्थी को मात्र 3-3 अंक ही मिलते थे। बदली परिस्थिति में बीएड में अंक प्रतिशत की व्यवस्था लागू होने के बाद अब कम अंक से प्रथम श्रेणी नहीं पाने वाले अभ्यर्थियों के चयन की संभावना बढ़ जाएगी


News Source :  अमर उजाला ब्यूरो (11.12.12)/ http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121211a_007174001&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121211a_007174001
***********************
30%  weight-age of High school + Intermediate marks may give some advantage to CBSE/ICSE Board candidates.

Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती ः मूल जिले का निवास प्रमाण पत्र ही लगेगा



UPTET : शिक्षक भर्ती ः मूल जिले का निवास प्रमाण पत्र ही लगेगा

लखनऊ। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि 72,825 शिक्षकों की भर्ती में काउंसलिंग के वक्त ही मूल जिले का निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। यानी मूल जिले के अलावा किसी और जिले से आवेदन करने वालों को अलग से निवास प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं सरकार ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क में कमी न करने का फैसला किया है
बेसिक शिक्षा विभाग के इससे पहले के शासनादेश, ‘मेरिट में आने वाले आवेदकों को काउंसलिंग के समय आवेदन से पूर्व बनवाया गया निवास प्रमाण पत्र ही प्रस्तुत करना होगा’ से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से बताया जा रहा था कि अभ्यर्थी जिस जिले से आवेदन करेंगे, उसे उस जिले का निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद सोमवार को विभाग ने कहा कि आवेदक जिस जिले का मूल निवासी है उसे उसी जिले का ही निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा। इसके साथ ही सरकार ने साफ कर दिया है कि आवेदन शुल्क में किसी तरह की कमी नहीं की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने इस संबंध में हाईकोर्ट को अवगत करा दिया है। इसके बावजूद हाईकोर्ट ने आदेश नहीं बदला तो इसके खिलाफ विशेष अपील की जाएगी



News Source :  अमर उजाला ब्यूरो (11.12.12) / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121211a_001163002&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121211a_001163002
***********************
From news it is clear that candidates can apply in any number of district and there is no need of Domicile Certificate of other districts.

Govt. decided that there will be no reduction in application fee , and they are ready for special appeal. 
Sources said , Govt. informed its opinion to High court.

Read more...

UPTET - प्राथमिक शिक्षक भर्ती: कई मसलों पर अभी भी असमंजस


UPTET - प्राथमिक शिक्षक भर्ती: कई मसलों पर अभी भी असमंजस

सहारनपुर : प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के 'चक्रव्यूह' में घिरे अभ्यर्थी परेशान हैं। इनकी संख्या एक दो नहीं बल्कि लंबी कतार है। फीस के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर गहराए असमंजस को दूर करने के लिए अभ्यर्थी मशक्कत में जुटे हैं। विभाग से भी सवाल का जवाब न मिलने से हताश अधिकांश अभ्यर्थी 'अभी देखो और इंतजार करो' की रणनीति पर चल रहे हैं। उधर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का कहना है कि वह टीईटी की मेरिट से ही नियुक्ति की मांग पर अडिग है।

इन दिनों प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बीएसए की ओर से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिले में रिक्त पदों की संख्या 600 तथा प्रदेश भर में 72 हजार 825 है। अभ्यर्थी को छूट है कि वह कितने भी जिलों में आवेदन पत्र भेज सकता है। अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये तथा एससी/एसटी के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। एक से अधिक जिलों में आवेदन के लिए अलग-अलग फीस जमा करने के मामले में असमंजस बरकरार है। कुछ अभ्यर्थी आवेदन की शुभ घड़ी के भी कयास लगा रहे हैं।

केस-1 : रजनी टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है, जबकि बीएड की परीक्षा वर्ष 2012 में उत्तीर्ण की है। उनकी परेशानी है कि क्या वह अब आवेदन पत्र भर सकती है? विभाग से जानकारी करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। रजनी जैसे सैकड़ों अभ्यर्थी असमंजस में है

केस-2 : नरेन्द्र बंसल ने गत टीईटी परीक्षा में 125 अंक हासिल किए थे। मेरिट से चयन में वह अपनी नौकरी पक्की मान रहा था। नई आवेदन प्रक्रिया में एकेडमिक मेरिट को भी शामिल कर लिया गया। हाईस्कूल से बीएड तक नरेन्द्र के औसत 50 प्रतिशत अंक है। ऐसे में नई प्रक्रिया ने उसके होश उड़ा दिए हैं

प्रक्रिया में झोल : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में यूपीटीईटी के साथ ही इस बार सीटीईटी उत्तीर्ण को भी शामिल कर लिया गया, जिससे इसका दायरा बढ़ गया है, जिससे गत वर्ष के मुकाबले अभ्यर्थियों की संख्या 30 फीसदी अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है

टीईटी की मेरिट पर अडिग : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि टीईटी की मेरिट से ही नियुक्ति की जानी चाहिए। हाईकोर्ट में चल रहे मामले से संगठन को काफी उम्मीदें हैं। मोर्चा इस मामले में हर स्तर पर संघर्ष को तैयार है

वेबसाइट पर जानकारी : बीएसए शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि विभागीय निर्देशों के क्रम में विज्ञापन जारी कराया गया है। वेबसाइट पर ही आवेदन संबंधी जानकारी उपलब्ध है। विभाग को अलग से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं


News Source : Jagran (10.12.12)
*********************************
Candidates are saying they are facing many other problems also -

From Facebook -
new ad se sekado race se baahar
1. 40+ age waale
2. allahabaad uni aur jaunpur uni ki marksheet aur certificate me serial no nahi hain
3. bina no. ke form accept nahi ho rahe



----------------
Uday Prakash Singh >>>posted to >>Uptet Prt
23 hours ago
Dosto ek baat ka jawab de
kya aisa kuch hai ki jis jile ka niwas praman-patra hai sirf usi jile me avedan kiya ja skta?


Is par confusion hai , kuch log keh rahe hain  saare jilon mein apply kar sakte hain, kuch keh rahe hain nahin.
-------------

राहुल सिँह >>>posted to >>Uptet Prt
10 hours ago
Iss nayi niyamawali mein kuch pramukh galtiyan
1- Art aur Science ki seats define nahi hain.
2- Male aur female ki seats define nahi hai.
3- Elegibility criteria sahi se definenahi hai.
4- 6 mahine ki training ke baad niyukti....... uske baad fir se 6 mahine ki training.....ki ­s cheez ki??? pata nahi.
5- age limit 1 july 2012 se 18 aur 40 wale prabhawit.
6- jis jile se awedan kerna hai uska domicile....... ­...kya koi 75 jile se niwas pramaan patra banwa sakta hai.????
7-fees per district 500 rupees jo aj tak kikisi bhi niyukti mein sabsejyada wasoolijane wali fees hai.
8-tet ko kisi bhi tareeke se consider na kerna.

***************
Blog also created a group on Facebook - http://www.facebook.com/UptetPrt  (Group)

Blog's Facebook Profile - http://www.facebook.com/uptet.prt.9 (But Max. 5000 limit already reached, therefore new people are unable to add as friend, U can join group)


Read more...

Monday, December 10, 2012

UPTET : टीईटी मामले की सुनवाई अब मंगलवार को


UPTET : टीईटी मामले की सुनवाई अब मंगलवार को


उच्च न्यायालय में टीईटी मामले की सुनवाई अब मंगलवार को होगी।

टीईटी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मामले में अखिलेश त्रिपाठी व अन्य की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी थी किंतु न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने इसे मंगलवार को सूची में रखने का निर्देश दिया। इससे पहले सात दिसंबर को राज्य सरकार हलफनामा दे चुकी है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है और नियमावली में संशोधन भी किया गया है। अब अदालत सरकार के कामकाज में गुण-दोष का आकलन करेगी

News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-9930098.html / Jagran (10.12.12)
*********************************
Any important decision can be possible , Therefore TET candidates are advised to get update for High court decision also.
Read more...

UPTET : Case Status in Allahabad Highcourt


UPTET : 76039 Case Status in Allahabad Highcourt

As per discussions on Facebook -

Today Govt. advocate Mr. C.B Yadav was not present in court , therefore hearing will be held on tomorrow i.e. 11/12/12






Read more...

UPTET : Case Status in Allahabad Highcourt About Recruitment of 72825 Primary Teacher

UPTET : Case Status in Allahabad Highcourt About Recruitment of 72825 Primary Teacher

Best of Luck to ALL UPTET Candidates

Case Status - Allahabad
Pending
Writ - A : 39674 of 2012 [Allahabad]
Petitioner:
AKHILESH TRIPATHI & OTHERS
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
SIDDHARTH KHARE
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Secondary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing:
09/08/2012
To Be Listed on:
10/12/2012 in Court No. 38



Source : http://allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=39674&year=2012

Note - This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).

Read more...

Sunday, December 9, 2012

BTC : शिक्षक भर्ती को 41 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग


BTC : शिक्षक भर्ती को 41 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग
 
फर्रुखाबाद, शिक्षा संवाददाता : बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त व विशिष्ट बीटीसी में चयनित 313 आवेदकों में से शनिवार को 41 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल की मौजूदगी में चली काउंसलिंग में उर्दू बीटीसी के चार में से एक अभ्यर्थी ही शामिल हुए। बीटीसी 2004 के 157 तथा विशिष्ट बीटीसी के 152 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सह जिला विद्यालय निरीक्षक मीना यादव, एसडीएम अमृतपुर अरुण कुमार, नगर शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला, बीईओ अनिल शर्मा, अरुण प्रताप सिंह राठौर, मजहर मोहम्मद व संजय पालीवाल भी रहे। बाहरी जनपद के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 14 दिसंबर को हो


News Source : Jagran (8.12.12)
***********************************
Upcoming year 2013 will be good for teaching job aspirants, as govt. is going to fill bulk jobs for BTC/B.Ed candidates, And RTE deadline, Supreme Court directives stresses on more vacancies to fill/ and to implement RTE Act.
Read more...

UPTET 2013 : टीईटी अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद, मिली राहतटीईटी में बीपीएल वालों को फीस नहीं


UPTET 2013 : टीईटी अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद, मिली राहत टीईटी में बीपीएल वालों को फीस नहीं


शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में नि:शक्तों की तर्ज पर गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले परिवार के बच्चों को भी मुफ्त बैठने की अनुमति देने की तैयारी है।

उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर काफी हद तक सहमति बन गई है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी करेंगे। बीपीएल परिवार के बच्चों की फीस पर निर्णय होने के बाद जल्द शासनादेश जारी कर दिया जाएगा

शिक्षा का अधिकार अधिनियम में कक्षा 8 तक के स्कूलों में ट्रेंड शिक्षकों को रखने की अनिवार्यता की गई है। इसमें यह शर्त रखी गई है कि टीईटी पास करने वाला ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने को पात्र होगा। टीईटी में शामिल होने के लिए स्नातक में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य होगा।

आरक्षित वर्ग तथा विकलांग व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को 5 प्रतिशत अंक की छूट मिलेगी। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 और एससी, एसटी के लिए 200 रुपये होगा। बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि फरवरी 2013 में टीईटी आयोजित करा ली जाए, ताकि बीएड वालों के साथ बीटीसी की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हो सकें। यूपी में पहली बार नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित हुई थी। 

नि:शक्तों के लिए आवेदन पहले की तरह मुफ्त
नि:शक्तों के लिए पूर्व की तरह आवेदन मुफ्त होगा। टीईटी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। राज्य स्तर पर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी होगी।

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जो पांच साल के लिए मान्य होगा। परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 60 फीसदी अंक पाने वाला पास होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति व विकलांगों को 55 फीसदी अंक पाने पर उत्तीर्ण माना जाएगा


News Source : Amar Ujala (9.12.12)
**********************************
News Analysis :
It is a good news for TET aspiring candidates. If fee relaxation will extended for all unemployed youths then it will be too good.
As such exam/application fee is really painful for Unemployed youths.

Read more...

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद, मिली राहत


UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद, मिली राहत

महराजगंज:
कोर्ट के फैसले के बाद टीईटी अभ्यर्थियों में आवेदन शुल्क कम होने की राहत की उम्मीद जगी है। उनकी उम्मीद को परवान चढ़ने के लिए बस दस दिसंबर का इंतजार है।

कसमरिया निवासी सुचिंद्रम पटेल ने कहा कि जिले में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए है। जिसके लिए आन लाइन आवेदन करना है। आवेदन के लिए एक चालान कराना है। चालान के लिए भारतीय स्टेट बैंक की बाध्यता की गयी है। अगर किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से चालान बनवाने की छूट दी जाए तो आवेदकों को दिक्कतें नहीं झेलनी पडे़गी। वैसे कोर्ट ने सरकार का आवेदन शुल्क कम करने के लिए कहा है। इससे टीईटी अभ्यर्थियों में खुशी है

पनियरा निवासी आलोक श्रीवास्तव, अमित सिंह व अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में प्रत्येक जिले से पांच सौ रूपए का ड्राफ्ट लगाए थे। जिस कारण लोगों पर काफी आर्थिक बोझ पड़ा। तमाम गरीब ऐसे थे जो कर्ज लेकर आवेदन किए थे। बाद में संसोधन कर पांच सौ का एक ही ड्राफ्ट सभी जिले में मान्य कर दिया था। लेकिन नियुक्त नहीं शुरू हो सकी। इस नियुक्ति पर रोक लग गयी थी। अब पुन: नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि आवेदन शुल्क पचास रूपए करने के लिए रिट दाखिल किया गया था। न्यायालय ने सरकार ने आवेदन शुल्क कम करने के लिए कहा है। जिससे टीईटी अभ्यर्थियों में राहत की उम्मीद जगी है


News Source : Jagran (8.12.12)
*************************************
It is a good news esp. for Unemployed youth.
For working candidate's , application fee can be same but for unemployed youth application/exam fee is painful.
Read more...

Saturday, December 8, 2012

UPTET : खुली राह पर संकट बरकरार

UPTET : खुली राह पर संकट बरकरार



बस्ती : टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने की राह शुक्रवार को खुल गयी लेकिन संकट के साथ। संकट, प्रत्येक जिले का आवेदन शुल्क है जो 500 रुपये निर्धारित है। एक से ज्यादा जिले में आवेदन करना बहुसंख्य की मजबूरी है और इस शुल्क के साथ कठिनाई होगी। सभी को इंतजार, 10 दिसंबर को आने वाले हाइकोर्ट के उस फैसले का है जिसमें शुल्क निर्धारण होना है। पहले रोज, इक्का दुक्का लोगों ने ही आनलाइन आवेदन किया।

शासन ने प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त 72 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की राह खोल दी। इस बार आवेदक को आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक वहीं होगा जो टीईटी उत्तीर्ण होगा। आवेदन के पहले दिन शुक्रवार को अर्हताधारियों ने वेबसाइट पर समय खर्च किया जरूर लेकिन प्रक्रिया को समझने में।

असल मुद्दा, आनलाइन आवेदन के साथ जगा किए जाने वाले शुल्क का है। शासन का निर्देश है प्रत्येक जिले से 500 रुपये शुल्क जमा कराने का जबकि आवेदक सीटों की उपलब्धता और संभावित मेरिट को लेकर एक से ज्यादा जिलों में आवेदन करने की तैयारी में है, इस मजबूरी के चलते निर्धारित शुल्क उनकी कमर तोड़ देगा।

टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि मंडल में रिक्त सीटों की संख्या है 3200। बस्ती में 400, संतकबीर नगर में 800 और सिद्धार्थनगर में 2000। जबकि टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की मंडल में संख्या है करीब 10000। इनमें से लगभग 52-53 सौ हैं प्राथमिक कक्षाओं के तो करीब 4800 है पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के।

जिलाध्यक्ष विवेक की माने तो आनलाइन आवेदन में तेजी आएगी 10 दिसंबर के बाद। क्योंकि इलाहाबाद हाइकोर्ट में आवेदन शुल्क को न्यून किए जाने व टीईटी का वेटेज दिए जाने की याचिका पर इसी रोज फैसला आना है। न्यायालय से दरियाफ्त की गयी है कि बेरोजगारों के लिए प्रति जिला 500 रुपये का शुल्क बहुत ज्यादा है, इसे 50 रुपये किया जाए


News Source : Jagran ( 7.12.12)
************************************************
Yes I also felt, most of candidate's will apply after court's hearing on 10th December i.e final disposal of case.
It is really troublesome for candidates to pay Rs. 500 application fee  for each district ( esp. from Unemployed is paining) again and again for such advertisement.

And it is shocking/sad news for many candidates who obtained good marks in TET exam through hardwork and honesty and having  better chances of selection in earlier advertisement but now in new advt. they may lose chance due to new terms and conditions.

Wait for final disposal of case in court. There's hope yet, i.e good news for all TET candidates on 10th December 2012.
Read more...

PSTET : हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा


PSTET : हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा

पंजाब में मास्टर कैडर के खाली पड़े 13489 पद भरने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने पंजाब सरकार से पूछा कि ये पद कब तक भरे जाएंगे और प्रस्तावित टीईटी ((टीचर्स इलिजबिलिटी टेस्ट)) के मद्देनजर इन पदों को कब तक भरा जाएगा। अदालत ने इस दौरान 5078 रूरल एसोसिएट टीचर्स की चयन प्रक्रिया को फाइनल करने पर रोक जारी रखने के निर्देश दिए। 
20 जनवरी को हो सकती है परीक्षा: अदालत में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील ने कहा कि पीएसटीईटी ((पंजाब स्टेट टीचर्स इलिजबिलिटी टेस्ट)) के लिए 20 जनवरी को संभावित तारीख तय की गई है। उम्मीद की जा रही है कि 20 जनवरी को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

क्या है मामला: परमिंदर पाल व तीन अन्य बीएड करने वाले बेरोजगारों ने याचिका में कहा कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजूकेशन ((एनसीटीई)) ने 11 फरवरी 2011 को सरकूलर जारी कर किसी भी स्कूल में टीचर की नियुक्ति के लिए टीईटी को उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया। नियमों के मुताबिक रा\'य सरकार अपनी किसी एजेंसी को नियुक्त कर साल में कम से कम एक बार टीईटी परीक्षा आयोजित करेगी। सरकार ने बिना परीक्षा कराए पदों के लिए आवेदन मांगे। ऐसे में नियुक्तियों पर रोक लगाई जाए

News Source : Bhaskar.com ( 8.12.2012)
************************************
Recently Supreme Court issued directives to fill teachers post within 6 months to implement RTE Act.
And Central Govt. Minister Pallam Raju also said to fill such posts by 31st March 2013.

Therefore high chances are that a bumper vacancies may be filled by 31st March OR announced  by this deadline.


Read more...

UPTET : New Advertiseent Based on Acadmic Gunank System

UPTET : New Advertiseent For Recruitment of Primary/Assistant Teachers Based on Acadmic Gunank System

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू कर 31 मार्च 2013 तक पूरी कर ली जाएगी। भर्ती के लिए विज्ञापन 7 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रकाशित होंगे और 9 दिसंबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे और इसके वेबसाइट की सूचना भर्ती के लिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के साथ दी जाएगी। शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की उम्र वाले पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और विकलांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

Recruitment Schedule

  • Date of Advertisement Notification – 7 December, 2012
  • Starting Date to deposit E-Challans – 7 December, 2012
  • Starting Date to Apply Online ( Online Application ) – 9 December, 2012
  • Last Date to Apply For the Recruitment – 31 December, 2012
  • Merit List will be published on – 15 January, 2013
  • Counselling of Selected Candidates – 21 January, 2013
  • Documents Verification & Medical Examination – With in 30 days
  • Posting of the candidates, finally selected – With in 2 Days After Documents Verification 


आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर
.ऑनलाइन ई-चालान जमा होंगे - 7 दिसंबर से
•ऑनलाइन ई-आवेदन जमा होंगे चालान जमा
•मेरिट लिस्ट का प्रकाशन वेबसाइट पर - 15 जनवरी 2013
•चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग - 21 जनवरी से
•प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं मेडिकल - 30 दिन के अंदर
•चयनितों को तैनातीप्रमाण पत्र सत्यापन और मेडिकल के दो दिन बाद



How To Apply : -

आवेदन ऐसे करें
आवेदन करने से पहले भारतीय स्टेट बैंक से सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के नाम से ई-चालान बनवाना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस के बाद ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें जो सूचनाएं अंकित की जाएंगी, उसमें विभिन्न परीक्षाओं के अंकों का उल्लेख करना होगा। आरक्षण, विशेष आरक्षण का दावा चयन समिति के समक्ष काउंसलिंग के दौरान करना होगा




------------------------------
Visit Official Site For Relevant Information - 

---------------------------------------------

Recruitment Details ( Full Advertisement )

Number of Vacancies

There are total 72,825 vacancies of assistant primary teacher in the state .
1.  Amethi2. Ambedkarnagar3.Amroha4.Aligarh5.Agra
6.Azamgarh7.Etawah8. Allahabad9.Unnao10.Etah
11.Auraiya12.Kannaj13. Kushinagar14.Kanpur_Dehat 15. KanpurNagar 
16.Kasganj 17.Kausahmbi18.Ghaziabad 19. Gazipur20.Gonda
21.Gorakhpur22.GBnagar 23.Chanduali24. ChitraKoot 25. Jalaun
26. Jaunpur 27. Jhansi 28. Deoria29. Pratapgarh30 Pilibhit
31. Faizabad32 Fatehpur33. Farookhabad34.Firozabad35.Balrampur 
36.Budaun 37.Barelly38.Bulandshar39.Balia 40 Basti
41.Bahraich42.Bagpat43. Banda44.Barabanki45. Bijnor

जनपदवार रिक्तियों की संख्या
1. अमेठी2. अम्बॆडक‌र न‌ग‌र3. अमरोहा4. अलीगढ5. आगरा
6. आजमगढ7. इटावा8. इलाहाबाद9. उन्नाव10. एट
11. औरय्या12. कन्नौज13. कुशीनगर14. कानपुर देहात15. कानपुर नगर
16. कासगंज17. कौशाम्बी18. गाजियाबाद19. गाजीपुर20. गोंडा
21. गोरखपुर22. गौतम बुद नगर23. चन्दौली24. चित्रकूट25. जालौन
26. जौनपुर27. झांसी28. देवरिया29. प्रतापगढ30. पीलीभीत
31. फैज़ाबाद32. फतॆहपुर33. फर्रूखाबाद34. फिरोजाबाद35. ब‌लरामपुर
36. बदायूँ37. बरेली38. बुलन्दशहर39. बलिया40. बस्ती
41. बह‌राइच42. बागपत43. बाँदा44. बाराबंक45. बिजनौर
46. मऊ47. मुजफफरनगर48. मथुरा49. मैनपुरी50. मेरठ
51. मुरादाबाद52. महाराज गंज53. महॊबा54. मिर्ज़ापुर55. रामपुर
56. रायबरेली57. लखनऊ58. लखीमपुर59. ललितपुर60. वाराणसी
61. श्राव‌स्ती62. शामली63. शाहजहाँपुर64.संत कबीर नगर65. संत रविदास नगर
66. संभल67. सुलतानपुर68. सहारनपुर69. सिध्दार्थनगर70. सीतापुर
71. सॊनभद्र72. हमीरपुर73. हरदोई74.हाथरस75. हापुड़

Eligibility Conditions

The candidate must be eligible to apply for these vacancies; And the eligibility conditions are following .

Educational Qualification

You must have the following degrees -
  • Gradauation
  • B.Ed. ( Bachelor of Education )
And must be TET ( UPTET ) qualified
 i.e 1.60% marks in TET Exam for General Category Candidates  .
2. 55% marks in TET Exam for reserved category candidates

प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए स्नातक, बीएड के साथ कक्षा 1 से 5 तक के लिए आयोजित टीईटी व सीटीईटी पास करने वाले पात्र होंगे। इसके लिए टीईटी में 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा। उत्तर प्रदेश में लगातार पांच वर्षों से निवास करने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदक को काउंसलिंग के दौरान चयन समिति के समक्ष निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो आवेदन की तिथि से पहले बना हुआ हो।
Read more...

UPTET : जरूरत 1500 की मिलेंगे 500 शिक्षक


UPTET : जरूरत 1500 की मिलेंगे 500 शिक्षक

•टीईटी भर्ती, बीएसए ने विज्ञापन जारी किया
देवरिया। जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। नई नियुक्ति के बीएसए ने विज्ञापन भी जारी कर दिया। करीब 1500 शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष जिले को केवल 500 शिक्षक ही मिलेंगे। इसके चलते नियुक्ति के बाद भी यहां टोटा बरकरार रहेगा। वहीं सीटें कम होने से टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों में भी काफी निराशा है।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर काफी दिन से रस्साकसी चल रही थी। नए विज्ञापन का टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को बेसब्री से इंतजार था। विज्ञापन जारी होने बाद केवल 500 की रिक्ति निकाले जाने के चलते एक तिहाई रिक्ति भी नहीं भर पाएगी। जिले में उत्तीर्ण करीब 13000 टीईटी उत्तीर्ण आवेदक मेरिट के आधार पर होने वाली नियुक्ति को लेकर अपना जोड़ घटाना बैठाना शुरू कर दिए हैं। पड़ोसी जनपद कुशीनगर में 4000 शिक्षकों के लिए विज्ञापन जारी होने से अब जिले के अधिकांश आवेदकों की नजरें कुशीनगर की तरफ हैं। इसके लिए सुबह से ही साइबर कैफे पर आवेदन करने वाले आवेदकों की भीड़ लगने लगी। बीएसए एमए अंसारी ने विज्ञापन जारी करने के बाद जनपदीय चयन समिति के लिए प्रस्ताव सीडीओ को भेज दिया। चयन समिति में डायट प्राचार्य को अध्यक्ष तथा बीएसए को पदेन सचिव रखा गया है। इसके अलावा डीएम की तरफ से नियुक्त एक प्रशासनिक अधिकारी तथा राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में बीएसए ने बताया कि 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। शिक्षकों की रिक्ति की सूचना पहले ही भेज दी गई थी। उसी आधार पर विज्ञापन आया है। नियुक्ति के बाद यदि रिक्तियां रह जाती हैं तो इसकी भी सूचना भेजी जाएगी।
तीन माह का प्रशिक्षण होगा
शिक्षक पद के चयन के बाद शिक्षक बनने के लिए चयनित आवेदकों को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुरकारखाना में होगा। प्रशिक्षण के समय हर माह 7,300 रुपये मानदेय के रूप में दिया जाएगा।



News Source : अमर उजाला नेटवर्क / Amar Ujala (8.12.12)
************************
Analysis -
For RTE implementation , High number of vacancies are required to fill in entire UP.
However this advertisement is against previous advertisement which was cancelled.Therefore heavy changes may not implemented.

But possibly after next TET exam (which may be conducted in Feb 2013), advt. for high number of vacancies can come out.

Approx. 3 lakh vacancies of teachers in UP.
Read more...

UPTET : अध्यापक भर्ती का आवेदन शुल्क 50 करे सरकार


UPTET : अध्यापक भर्ती का आवेदन शुल्क 50 करे सरकार


•हाईकोर्ट ने आवेदकों पर पड़े आर्थिक बोझ का हवाला दिया
- प्रदेश में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला
- अभी लग रहा है पांच सौ रुपये आवेदन शुल्क



इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि आवेदकों से पांच सौ रुपये के बजाए पचास रुपये आवेदन शुल्क लिया जाना चाहिए। हालांकि न्यायालय ने इस संबंध में कोई आदेश पारित नहीं किया है। प्रदेश सरकार से अपेक्षा की है कि आवेदकों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ के मद्देनजर सरकार को स्वयं इस संबंध में निर्णय लेना चाहिए। टीईटी उत्तीर्ण अखिलेश त्रिपाठी और अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने मामले की सुनवाई सोमवार तक टाल दी है।
इससे पहले याचियों के अधिवक्ताओं ने न्यायालय का ध्यान इस ओर दिलाया कि हर जिले से आवेदन करने के लिए अलग फार्म भरना होगा और प्रत्येक फार्म के साथ पांच सौ रुपये का ड्राफ्ट लगाना होता है। इससे आवेदकों पर बहुत अधिक बोझ पड़ता है। प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया कि सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर नियमों में संशोधन किए गए हैं
********************

टीईटी पर सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
इलाहाबाद। कार्यरत अध्यापकों के लिए भी टीईटी अनिवार्य करने के मामले में कोर्ट ने पूरी जानकारी उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट के आदेश पर मामले में मुख्य सचिव की ओर से हलफनामा दाखिल कर बताया गया कि कार्यरत अध्यापकों को 31 अगस्त 2015 तक टीईटी उत्तीर्ण करना होगा लेकिन हलफनामे में इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि परीक्षा किस प्रकार से होगी। प्रशिक्षण कैसे दिया जाएगा, इसकी ब्यौरा न देने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई।



News Source : Amar Ujala (8.12.12)
***********************************
News Analysis :-
TET Candidates divided in 2 groups -
One is Bhrtee Recruitment Supporter and 2nd is TET Merit Supporter.
TET merit supporter say that application fee matter is trivial and not core issue.
Core issue is - Selection base, which is amended in new advertisement and their advocate not raise this issue effectively.
TET Merit Supporter demanded that previous advertisement is Selection through TET Merit and now advertisement amended with Selection through Acadmic Merit.
What is their fault.


Bhrtee/Recruitment Supporter demanded that already recruitment is delayed so long, And they don't want more delay. They say that acadmic base selection happens from a long time , so what's wrong.
Read more...

UPTET: टीईटी मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल


UPTET: टीईटी मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल
 
- अगली सुनवाई दस को

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : राज्य सरकार ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर अवगत कराया कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के विज्ञापन जारी हो गए हैं। अब मामले की सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

टीईटी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मामले में अखिलेश त्रिपाठी व अन्य की याचिका की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को न्यायमूर्ति अरुण टंडन की अदालत में सरकार की ओर से स्थायी अधिवक्ता प्रस्तुत हुए और अब तक उठाये कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने नियमावली में संशोधन कर लिया है और बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से विज्ञापन प्रकाशित किए जा चुके हैं। न्यायालय ने सरकार से आवेदन शुल्क कम करने के लिए भी कहा है। सरकार की कार्यवाही के गुणदोष का आंकलन कोर्ट अगली तिथि पर करेगा। कार्यरत अध्यापकों के बारे में नोटीफिकेशन जारी करने के मामले की सुनवाई 12 दिसम्बर को होगी। यह याचिका इन्द्रासन सिंह ने दाखिल की है


News Source : Jagran (8.12.12)
*****************************************
Many TET merit supporters are upset and saying their advocate could raise their issues properly -


Prashant Shah
सभी लोग एक सवाल का जवाब खोजें ,,,,,,,नए फार्म में फीस का मुद्दा किसने उठाया ?क्या हमारे वकीलों को हमारी टेट मेरिट से ज्यादा उन लोगों के रूपये बचाने के लिए अदालत में बुलाया गया था जो नए फार्म को भरने का सपना कई महीनों से देख रहे थे 
--------
While some candidates are saying of TET marks in selection -

From - Teacher's Helpdesk (Group on Facebook)
Anuj Yadav
10 ko tet waitage milne ki puri sambhawna hai.....luckhnow/allhabad mai halchal tez ho gyi hai..........new vigyapan mai base per sanshodhan to jrur sambhav hai.ab dekhte hai kya hota hai. ha kuch na kuch to jrur hoga!

Upendra Yadav 50% To dur ki bat hai. .0.5% bhi nahi milega.

Lokendra Malik Aaj acd. Upr tetian niche
Aaj acd.aage tetian pichhe..
Par picture abhi baki hai mere Dost..
Wait 10 dec..
Nvr loose hope 
We will getting smthng sure ..than acd.vl sing
Ye kya hua,kb hua ,kaise hua kyu hua chhodo ye n socho...

-----------

Now in Single Bench Allahabad -
Final Decision on Selection of 72825 teachers may come on 10th December 2012

Read more...

Friday, December 7, 2012

csirhrdg.nic.in Download CSIR NET December 2012 Admit Card/Hall Tickets csirhrdg.rres.in | Council of Scientific/Industrial Research Admit Card 2012


csirhrdg.nic.in Download CSIR NET December 2012 Admit Card/Hall Tickets csirhrdg.rres.in | Council of Scientific/Industrial Research Admit Card 2012

Council of Scientific/Industrial Research (CSIR) will conducts its UGC Net December exam 2012 at various centres. This exam was conducted to become eligible for Indian National Candidates for the Award of the Junior Research Fellowship (JRF) NET and for Lectureship (NET) in a certain Subject under the Faculty of Science.

Its exam will be on 23rd December 2012. We advise all the applicants who has applied for this UGC NET exam to get Admit Card and Hall Ticket in there Possession.


Without Admit Card and Hall Ticket no one can enter in the examination premises. It is mandatory for all exams.

Candidates can download there admit card in two ways listed below-

1- Applied Through Bank
2- Applied Through Online Application

Follow this Url to Download Admit Card and Hall Ticket- 14.139.227.217/regjune12/admitcard.asp

If anyone is having any problem than they can contact to below info-

Read more...