/* remove this */

Tuesday, September 23, 2014

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET सामान्य वर्ग की 200 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET सामान्य वर्ग की 208 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग


हरदोई : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन 200 से अधिक महिलाओं ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मूल दस्तावेज डायट में जमा कर दिए।प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले को आवंटित तीन हजार सीटों पर चयन करने की कवायद डायट में चल रही है। सोमवारसे शुरू दूसरी काउंसिलिंग प्रक्रिया के प्रथम दिन शिक्षामित्र, विकलांग व अन्य आरक्षित वर्गो के 112 आवेदकों ने काउंसिलिंग कराई थी


प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को महिला कला वर्ग की सामान्य श्रेणी के आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। काउंसिलिंग प्रभारी मुंशी लाल ने बताया कि मंगलवार को 338 सीटों के सापेक्ष 208 महिला अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मूल दस्तावेज जमा किए हैं। जिसमें 14 औपबंधिक आवेदक भी शामिल हैं। काउंसिलिंग प्रक्रिया में गैर जनपदों के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सहुलियत के लिए दो काउंटर बनाएगए है, जहां पर चार-चारकर्मचारियों को नियुक्ति किया गया है। बुधवार को महिला कला वर्ग कुल 675 सीटें, जिनमें अनुसूचित जाति की 142 अनुसूचित जनजाति की 13व अन्य पिछड़ा वर्ग की132 सीटों पर चयन के लिए महिला आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 25 सितंबर को अवकाश के दिन भी काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसमें महिला विज्ञान वर्ग की सामान्य श्रेणी की 337 सीटों के सापेक्ष काउंसिलिंग कराई जाएगी

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 06:13 PM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 06:13 PM (IST))




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |
 

Read more...

काउंसिलिंग में आ रहीं ढेरों मुश्किलें

काउंसिलिंग में आ रहीं ढेरों मुश्किलें


 लखनऊ : सरकार के फरमान के बाद बड़ी मुश्किल से शुरू हुई बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 की काउंसिलिंग तो शुरू हो गयी है, लेकिन इसके बावजूद परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। काउंसिलिंग के लिए दूसरी कटऑफ जारी होने के बाद कइयों के सामने यह परेशानी आ रहा है कि उनका सभी जिलों में नाम दिख रहा है। इसके कारण अब तक यह तय नहीं हो पा रह है कि उनका चयन हुआ है या नहीं। सोमवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग में पहुंचे तमाम आवेदक राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद पहुंचे और इस बारे में अफसरों से अपनी शिकायत दर्ज कराई। आवेदक राजेश कुमार का कहना था कि पहली काउंसिलिंग में मेरा नाम आधा दर्जन जिलों में था लेकिन विषय ही बदला हुआ था। प्रोविजनल काउंसिलिंग करायी तो मूल प्रमाणपत्र भी जमा हो गये पर अब तक कई जिलों में नाम आ रहा है।

वहीं, आवेदकों को यह भी शिकायत थी कि पहली काउंसिलिंग होने के बावजूद कहीं भी खाली सीटों का ब्योरा नहीं दिया गया है, जिससे दिक्कतें आ रही हैं। सोमवार को शिक्षामित्र श्रेणी के सभी महिला-पुरुष आवेदकों और विशेष आरक्षित श्रेणी विकलांग स्वतंत्रता सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक के आवेदकों की काउंसिलिंग थी।

News Source : Jagran + Social Media
Read more...

72825 Teacher Recruitment, काउंसलिंग में एक अभ्यर्थी पहुंचा

72825 Teacher Recruitment, काउंसलिंग में एक अभ्यर्थी पहुंचा

फतेहपुर। टेट मेरिट के आधार पर चल रही 72825 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया की दूसरे काउंसलिंग के पहले दिन सिर्फ एक अभ्यर्थी काउंसलिंग डायट में पहुंचा। पहले दिन विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का निर्धारित है।

प्रदेश में चल रही 72825 टीचरों की भर्ती में जिले में सिर्फ 12 रिक्तियां हैं, जिनमें पहली काउंसलिंग में दो पद भरे जा चुके हैं। दूसरी काउंसलिंग में शेष 10 सीटें भरी जानी हैं। पहले दिन की काउंसलिंग में विशेष आरक्षण के शिक्षामित्र कोटे के राजेश कुमार, मो. रिजवान, श्रीकांत और 126 मेरिट के विकलांग मनोज कुमार को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया, जिसमें काउंसलिंग के लिए सिर्फ शिक्षामित्र कोटे से 97 मेरिट वाला शिक्षामित्र श्रीकांत ने पहुंचकर कर मूल अभिलेख जमा किए। मंगलवार को कला वर्ग की अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी।

News Source: Social Media
Read more...

महज सात अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

महज सात अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग



महज सात अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

संत कबीर नगर:प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जनपद में 698 पदों के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार को प्रारंभ हो गई। पहले दिन चार पटल पर सात अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई।

डायट परिसर में 800 पदों के लिए पहले चरण में 102 पदों पर तैनाती की गई। प्रक्रिया के तहत शेष पदों के लिए काउंसिलिंग प्रारंभ हुई। पहले दिन शिक्षा मित्र महिला, पुरुष, विकलांग व विशेष आरक्षित जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित व पूर्व सैनिकों के लिए कुल चार पटल बनाए गए। शिक्षा मित्र में पुरुष व महिला वर्ग से दो की काउंसिलिंग हुई। जबकि विकलांग दो तथा विशेष आरक्षित श्रेणी से तीन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। वरिष्ठ प्रवक्ता डा.केसी भारती ने बताया कि पहले दिन कुल आठ अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। एक शिक्षा मित्र के प्रमाण पत्र में कमी मिली। सात की काउंसिलिंग पूरी की गई।
काउंसिलिंग में डा.पवन मिश्रा, डा. रमेश पटेल, डा. आलोक, गीता राय, आद्या प्रसाद, चंद्र मौलि, सुरेंद्र चंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, अनपूर्णा, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

News Sabhar : Jagran Publish Date:Tue, 23 Sep 2014 01:18 AM (IST) | Updated Date:Tue, 23 Sep 2014 01:18 AM (IST)
Read more...

शिक्षक बनने के लिए 25 ने कराई काउसिंलग

शिक्षक बनने के लिए 25 ने कराई काउसिंलग

गोरखपुर। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए सोमवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू हुई। 90
पदों के लिए 250 अभ्यथिर्यों को बुलाया गया था। जिसमें 25 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। मंगलवार को 37 पदों के लिए 370 अभ्यर्थियों को काउंसिंलिग के लिए सुबह 10 बजे बुलाया गया है।
डायट परिसर में हुई काउंसिलिंग में सोमवार को शिक्षामित्र पुरुष व महिला, विशेष आरक्षित वर्ग में विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को बुलाया गया था।
मंगलवार को महिला सामान्य कला वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बता दें कि पहले चरण
की काउंसिलिंग के बाद शनिवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ मेरिट जारी की गई है। इसमें पद के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के दौरान कम मेरिट वाले तमाम अभ्यर्थी काउंसिलिंग की जानकारी लेते रहे। दोपहर तक अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही।

News Source : Social Media Updated @ 5:30 AM IST
Read more...

133 अभ्यर्थियों को बुलाया, पहुंचे 27

133 अभ्यर्थियों को बुलाया, पहुंचे 27
सन्नाटे के साथ शुरू हुई प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती काउंसलिंग


रायबरेली। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार को डायट में दूसरी बार काउंसलिंग शुरू हुई। पहले ही दिन सन्नाटा पसरा रहा। सूची देखने के लिए तो लोग अधिक पहुंचे, लेकिन काउंसलिंग में मात्र 27 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। जबकि काउंसलिंग के लिए 133 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए एक साथ काउंसलिंग चल रही है। बीती 29, 30 व 31 अगस्त को पहली काउंसलिंग कराई गई थी। मेरिट हाई होने के कारण कम अभ्यर्थी शामिल हो पाए थे। दूसरी कट ऑफ मेरिट सूची जारी होने के बाद सोमवार से दोबारा काउंसलिंग शुरू हुई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पहले दिन आरक्षित वर्ग के 133 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। सुबह से ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन पूर्वाह्न 11 बजे तक कोई भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा। बाद में एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग मेें पहुंचे और शाम तक 27 लोगों ने काउंसलिंग कराई। जबकि शाम तक अधिकारी अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे।
नजदीक के जिलों में कराई काउंसलिंग : प्राचार्य
डायट प्राचार्य रेखा दिवाकर का कहना है कि एक साथ पूरे प्रदेश में काउंसलिंग हो रही है। कट ऑफ मेरिट भी पूरे प्रदेश के लिए एक है। अभ्यर्थियों ने एक से अधिक जिलों में आवेदन किए हैं। ऐसा लगता है कि नजदीक के जिलोें में काउंसलिंग कराने के कारण ही कम अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। हालांकि अभी दो दिन और काउंसलिग होगी।

News Sabhar : Amar Ujala 23.09.2014

Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET :प्रशिक्षु शिक्षक मेरिट पर हायतौबा

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  :प्रशिक्षु शिक्षक मेरिट पर हायतौबा

शिक्षा मित्रों के कटऑफ पर भी सवालिया निशान
निदेशक ने खामियां ठीक कराने का आश्वासन दिया

 **************
Social Media Par Charcha Hai Ki Aisaa Bahut Se Logon Ke Saath Kafee Saare Districts Mein Ho Raha hai, Cut-Off Kam Jaane Ke Baad Bhee Aur TET Marks Adhik Hone Ke Baad Bhee Counseling Ke Liye Bulavaa Nahin Aayaa
 ******


See News of Amar Ujala :- >>>>
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी की गई दूसरी मेरिट को लेकर हायतौबा मच गई है। अभ्यर्थियों ने सोमवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पर जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि मेरिट जारी कर समय से प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया। यहीं नहीं, शिक्षा मित्रों को 83 अंक होने पर भी काउंसलिंग के लिए बुला लिया गया है। टीईटी में सामान्य वर्ग को 90 और आरक्षित वर्ग को 83 अंक पर पास माना गया है, जबकि दूसरे कटऑफ में शिक्षा मित्रों की मेरिट 83 गई है। इसलिए एससीईआरटी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने आश्वासन दिया है कि जो भी खामियां होंगी उसे ठीक कराया जाएगा
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को दूसरी मेरिट जारी की गई। इस पर हायतौबा मच गई है। एससीईआरटी पर सुबह से ही अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। अभ्यर्थियों से पहले कहा गया कि निदेशक शाम को चार बजे मिलेंगे। अभ्यर्थी दिनभर वहां डटे रहे। शाम को जब निदेशक ने मिलने में आनाकानी की तो हंगामा शुरू हो गया।
हरदोई से आए प्रवीण कुमार का आरोप है कि उन्होंने कला वर्ग में आवेदन किया था लेकिन उनका नाम पहली मेरिट में विज्ञान वर्ग में आ गया। डायट पर आवेदन देने के बाद उनकी काउंसलिंग करते हुए प्रमाण पत्र जमा करा लिए गए। रविवार को जब दूसरी मेरिट आई तो इसमें भी उनका नाम है। उन्होंने कहा, एससीईआरटी ने खामियों को ठीक नहीं किया है। इसी तरह संतकबीर नगर से आए सुनील कुमार और बस्ती के राजेश चौधरी ने भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एससीईआरटी ने प्रत्यावेदनों का निस्तारण किए बिना ही दूसरी मेरिट जारी कर दी है। इसमें तमाम खामियां हैं
News Sabhaar : Amar Ujala (23.03.2014)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


Read more...

Monday, September 22, 2014

अभ्यर्थीयों की रेंक जिला एन आई सी वेबसाइट पर क्यूँ नहीं प्रदर्शित हो रही ??

72825 Teacher Recruitment :अभ्यर्थीयों की रेंक जिला एन आई सी वेबसाइट पर क्यूँ  नहीं प्रदर्शित हो रही ??

कमाल का बात है , इस बार अभ्यर्थीयों की जिले में रेंक जिला एन आई सी वेबसाइट पर प्रदर्शित ही नहीं हो रही ,
अगर अभ्यर्थीयों को रेंक शो की जाती तो इस से कैंडिडेट को कम से कम मेरिट में अपनी स्थिति समझ आ जाती और वह उपयुक्त जगह ही काउंसलिंग कराने जाता ।

इस बारे में किसी को बेहतर जानकारी हो तो बताये







UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |



Read more...

दो और लोगों को पी आर टी व जे आर टी दोनों की काउंसलिंग में इलाहबाद हाई कोर्ट से अनुमति

दो और लोगों को पी आर टी व जे आर टी दोनों की काउंसलिंग में इलाहबाद हाई कोर्ट से अनुमति


Ismen Bhee Judge P K Singh Bhaghel ji Ni Nirna Diyaaa Hai

इस समय सोशल मीडिया और लोगो की बात चीत से साफ़ पता चलता है कि लोगो के बीच अदालत में केस डालने को लेकर भगदड़ मची हुई है ,
और बहुत से कैंडिडेट प्राइमरी में भी काउंसलिंग करा कर अपना भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश करने में लगे हैं ।

सूत्रों के अनुसार जूनियर व प्राइमरी दोनों में काउंसलिंग हेतु  आज कुछ रिट अदालत में दाखिल हुई हैं , और कुछ रिट कल भी दाखिल होने के आसार हैं



मेरी व्यक्तिगत समझ से कोर्ट के मामलों को देखने से पता चल रहा है कि अदालत के फैसले व्यक्तिगत / इंडिविजुअल तोर पर आ रहे हैं , और सभी को
जूनियर व् प्राथमिक काउंसलिंग की अनुमति नहीं मिली ।
आप लोग अपनी जानकारी कमेंट के माध्यम से दे  सकते हैं

क्या था मामला  : - >



HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1
Case :- WRIT - A No. - 49918 of 2014
Petitioner :- Km. Pushpa And Another
Respondent :- State Of U.P. And 4 Ors
Counsel for Petitioner :- Ashwani Kumar Yadav
Counsel for Respondent :- C.S.C.,B.P. Singh,R.P. Shukla

Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
The petitioners are two in number. They have preferred this writ petition for a direction upon the respondents to permit them to appear in the counseling of Trainee Teacher in Primary Schools, which is going to commence from 22nd September, 2014.
The grievance of the petitioners is that they had applied for the appointment as Assistant Teacher in Senior Basic Schools. They submitted their original educational testimonials and their counseling has been completed but the select list is yet to be declared. In the meantime petitioners want to apply for appointment as Trainee Teacher in the Primary Schools but Basic Shiksha Adhikari is not returning their educational testimonials on the ground that in the advertisement condition no.9 was that the educational testimonials will not be returned until final selection is over. For the said reasons petitioners are unable to participate in the ensuing counseling which is going to commence from 22nd September, 2014.
It is contended by the learned counsel for the petitioners that if they are not allowed to participate in the counseling, they would suffer irreparable loss to their career.
In view of the fact that the counseling is going to commence from 22nd September, 2014, in my view to meet the end of justice a direction is necessary to be issued to the concerned Basic Education Officer to allow the petitioners to participate in the counseling for trainee teachers on production of their educational testimonials duly attested. Their selection shall abide by the result of the writ petition.

Learned Standing Counsel seeks six weeks time to file counter affidavit. Rejoinder, if any, may be filed within a week thereafter.
List this case in the week commencing 17th November, 2014.
Order Date :- 22.9.2014
SKT/-

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3619716
Read more...

72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling News

72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling News


News Sabhar : Hindustan Paper (22.09.14)




UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |


Read more...