/* remove this */

Sunday, June 10, 2012

MPTET : कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार


MPTET : कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार
MP Teacher Eligibility Test News :
MP Samvida Shikshak Varg Recruitment By Vyapam for Teacher Eligibility Test Pass Candidates (Online Application Form will be Invited, result for  for Varg 1, Varg 3 already declared:
भोपाल. संविदा शिक्षक वर्ग के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा पास करने और सारी शैक्षणिक योग्यताएं रखने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही ज्वाइनिंग मिल सकती है। स्कूल शिक्षा विभाग एक माह में संविदा शिक्षकों के विभिन्न वर्ग के खाली पदों को भरने जा रहा है। उम्मीदवार एक साथ कई निकायों में आवेदन कर सकेंगे।

प्रदेशभर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत छात्रों की संख्या के मान से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए व्यापमं विभिन्न वर्ग की पात्रता परीक्षा आयोजित 
कर चुका है। साथ ही वर्ग-1, वर्ग-3 के रिजल्ट भी घोषित कर चुका है। पात्रता परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों से अगले माह से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे

फीस 85 रुपए :
इस प्रक्रिया में एक क्लिक पर कोई भी आवेदक कई निकाय में आवेदन कर सकेगा। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की जाने वाली इस आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदक 85 रुपए बतौर शुल्क चुकाने होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक को एक कोड यानी रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाएगा। जिला स्तर पर आवेदकों की मेरिट सूची तैयार कर निकाय आवंटित कर दिया जाएगा।

डीएड वालों को प्राथमिकता : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल के अनुसार वर्ग-3 के लिए डीएड उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

रिजल्ट नहीं आने से परेशानी
अभी व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने वर्ग-2 की पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। इस कारण इस वर्ग के पदों की भर्ती सबसे बाद में होने की संभावना है।

संविदा शिक्षकों के वर्गवार खाली पद
: वर्ग-3 के खाली पदों की संख्या - 60 हजार
: वर्ग-2 के खाली पद- 10 हजार ( शेष 10 हजार प्रमोशन से भरे जाएंगे ) 
: वर्ग-1 के लिए खाली पदों की संख्या- 5200 (शेष दो-ढाई हजार पद प्रमोशन के से भरने के लिए)
( पदों की संख्या वरिष्ठ अधिकारियों 
के अनुसार। )

॥ नए पदों पर भर्ती किए जाने वाले संविदा शिक्षक इसी शिक्षण ड्डत्र से स्कूलों में पढ़ाएंगे। भर्ती प्रक्रिया में ज्यादा देरी नहीं होगी।
अर्चना चिटनीस, स्कूल शिक्षा मंत्री

News Source : Bhaskar.com ( 10.6.12)
****************
For more information, VISIT - http://mptet.blogspot.com
Read more...

HTET : शिक्षक भर्ती बोर्ड के नियम बने आवेदकों के लिए सिरदर्द



HTET : शिक्षक भर्ती बोर्ड के नियम बने आवेदकों के लिए सिरदर्द

झज्जर, 9 जून (निस)। लंबे अरसे के बाद पीजीटी के विभिन्न विषयों के लिए 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के नियम आवेदकों के गले नहंी उतर रहे। नए नियम बनाते हुए न तो पुराने शिक्षित आवेदकों का ध्यान रखा गया और न ही नयों के लिए एक जैसे नियम हैं। बीएड की अनिवार्यता को लेकर दोहरा मानदंड है तो बीए तक दो कक्षाओं के लिए अच्छा अकादमिक  रिर्काड कालेज स्तर से स्कूल स्तर पर लाया गया है। जिससे पुराने शिक्षित लोग आवेदन ही नहीं कर पाएंगे। अनुभव का प्रमाण पत्र बनवाना भी जटिल किया गया है।

दो दिन पूर्व विभिन्न समााचार पत्रों में पीजीटी के 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड ने रिक्तियां घोषित की हैं। इनके घोषित होने के साथ ही नियमों की चर्चा तेज हो गई है। बोर्ड द्वारा बनाए गए नए नियम आवेदकों के गले नहीं उतर रहे। खास बात यह है कि आवेदकों को फार्म भी ऑन लाइन भरना है और किसी भी योग्यता को यदि आवेदक पूरा नहीं करता तो उसका फार्म सॉफ्टवेयर स्वीकार नहीं करेगा, ऐसे में अनेक आवेदक आवेदन कर ही नहीं पाएंगे।

 अमर सिंह, राकेश कुमार, प्रदीप, अशोक सहित अनेक आवेदकों का कहना है कि बोर्ड ने बीएड की अनिवार्यता में दोहरा मानदंड अपनाया है। यदि आवेदक एचटेट पास है तो उसे बीएड की छूट है और यदि वह चार वर्ष के अनुभव के आधार पर आवेदन कर रहा है तो उसे बीएड की छूट नहीं है। ऐसे में दोहरा मानदंड गले नहीं उतरता। इनका कहना है कि हरियाणा में अब से पहले प्राध्यापक के लिए बीएड अनिवार्य नहीं थी, इसलिए ज्यादातर लोग सीधे स्नातकोत्तर में प्रवेश लेते थे। यदि बीएड लागू की जानी है तो उसके लिए बोर्ड को बाकायदा भविष्य के लिए डेट घोषित करके ही लागू किया जाना चाहिए। इस नई नीति से अनेक पात्रता पास अभ्यर्थी भी अयोग्य हो जाएंगे, चूंकि बोर्ड ने अच्छे अकादमिक रिर्काड के तहत स्नातक तक दो कक्षाओं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए हैं, जबकि एचटेट लेते समय इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी गई थी। ऐसे में उनकी पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बावजूद वे दो कक्षाओं में कम नंबर होने पर आवेदन नहीं कर पाएंगे। अमर सिंह का कहना है कि 90 के दशक तक तो बोर्ड की परीक्षाओं में 40 से 50 प्रतिशत नंबर महत्वपूर्ण होते थे। ऐसे में वे लोग वंचित रह जाएंगे जो 40 वर्ष के करीब के हैं और उनके नंबर कम हैं। अमर सिंह का यह भी कहना है कि नंबरों में एससी वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट का प्रावधान भी नहीं किया गया है। इसलिए इन वर्गों के लोग भी इसका लाभ उठा नहीं पाएंगे।
आरक्षण की नीति को लेकर भी आवेदक सवाल उठा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मांग की  हैै कि बोर्ड के नियमों को दोबारा से इस तरीके से बनाया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग आवेदन कर सकें वरना ज्यादातर लोग तो फार्म भरे बिना ही प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे।


News Source : Denik Tribune (9.6.12)
Read more...

HTET : पीजीटी के लिये गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त वापस लेने की मांग


HTET : पीजीटी के लिये गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त वापस लेने की मांग

उकलाना मंडी, 9 जून (एस)। भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सेलवाल ने हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड द्वारा पीजीटी के लिये विज्ञापित 14216 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को कड़ा एतराज जताया है और इसमें लगायी गयी गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति के पदों को सुनियोजित ढंग से रिक्त रखे जाने के लिये ही बोर्ड ने यह अड़ंगा लगाया है। सुरेंद्र सेलवाल ने कहा कि विज्ञापन मेें जारी हिदायतों  में गुड एकेडमिक रिकार्ड को योग्यता में शमिल किया है जिसके तहत उम्मीदवार को दसवीं व बारहवीं ,स्नातक में से किन्ही दो में से पचास प्रतिशत अंक तथा में एक पैंतालीस प्रतिशत अंक हासिल हो की शर्ता रखी गई है जबकि पात्रता परीक्षा के लिए इस प्रकार की कोई शर्त नहीं थी। इस प्रकार अनेको उम्मीदवार जो उपरोक्त शर्तों क ो पूरा नहीं करते और पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके है , अयोग्य ठहराकर उनको नियुक्तियों से दूर रखने की योजना है।  सेलवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति के बच्चों को इससे बड़ा नुकसान होगा ,इस वर्ग का असली आरक्षण का हकदार वर्ग निर्धारित शर्तों के कारण स्वत: ही अयोग्य ठहरा दिया जाएगा और योग्य उम्मीदवार न मिलने का नोटिस जारी कर इस वर्ग के पदों को संवैधानिक हकों से वङ्क्षचत कह दिया जाएगा। सेलवाल ने इन गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त को हटाने की मांग की है।


News Source : Denik Tribune (9.6.12)
Read more...

HTET : पात्र अध्यापक अब बन गए अपात्र


HTET : पात्र अध्यापक अब बन गए अपात्र

हरियाणा स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई शिक्षकों की भर्ती में निर्धारित मापदंडों से काफी संख्या में पात्र अध्यापक आवेदन करने से ही वंचित रह जाएंगे। जबकि पात्रता परीक्षा में बैठने पर इस तरह के कोई मापदंड निर्धारित नहीं किए गए थे और डिप्लोमा कर चुके लोगों ने पात्रता परीक्षा भी पास कर ली। पात्रता परीक्षा पास करने वाले पात्र अध्यापकों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर खुशी की लहर थी लेकिन शिक्षकों के हजारों पद का जैसे ही विज्ञापन जारी हुआ तो पात्र अध्यापकों के अरमानों पर पानी फिर गया। 


To See Advertisement for Teachers Selection By Haryana School Teacher Selection Board :
HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARDClick here to apply Online for Post Graduate Teachers(PGT)-H.E.S.-II (Group-B Services) (New) Click here to view the Advertisement (New)
Click here to view Special Instructions (New)


विज्ञापन के अनुसार पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी के लिए डिप्लोमा से पहले की दो परीक्षा 50 प्रतिशत व एक परीक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण का मापदंड दिया गया है।
 इस मापदंड पर खरे नहीं उतरने वालों ने भी बीएड और एमए करने के बाद पात्रता परीक्षा पास की है। इसी का उदाहरण बरनाला रोड निवासी मंजू रानी है। मंजू ने 1994 में 57 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास की थी और 1996 में बारहवीं कक्षा में 39 प्रतिशत अंक हैं। 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीए उत्तीर्ण करने के बाद मंजू ने 51.70 प्रतिशत अंक लेकर हिंदी में एमए की। इसी के आधार पर मंजू ने एचटेट की परीक्षा भी 62 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। अब मंजू को 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंक न होने पर हिंदी शिक्षक के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं माना जा रहा है। मंजू का कहना है कि पात्रता परीक्षा के समय यह शर्त निर्धारित होनी चाहिए थी। क्योंकि पात्रता परीक्षा का मतलब ही यह है कि वह उम्मीदवार शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हो गया है। इन दोहरे मापदंडों के चलते तो पात्र ही अपात्र हो गए हैं। 


अब मैं 16 वर्ष पहले पास की गई बारहवीं की परीक्षा को दोबारा कैसे उत्तीर्ण करूं। ऐसा पता नहीं प्रदेश में कितने ही ओर पात्रता परीक्षा पास कर चुके पात्र अध्यापक होंगे जो शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने में अपात्र हैं। सोमवार को बनाएंगे रणनीति शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने में नए निर्धारित मापदंड से खफा पात्र अध्यापक सोमवार को बैठक करेंगे। 


पात्र अध्यापक संघ के जिला प्रधान नानक चंद ने बताया कि एक तरफ तो सरकार चार वर्ष का अनुभव रखने वाले अध्यापकों को पात्रता में छूट दे रही है वहीं दूसरी तरफ पात्रता पास शिक्षकों पर डिप्लोमा से पूर्व की परीक्षाओं में 50 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता कर रही है। ऐसे में बहुत से शिक्षक आवेदन ही नहीं कर पाएंगे। डिप्लोमा या डिग्री के बाद पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद एक और बाधा डाल दी गई है। परीक्षाओं में अंकों का लाभ तो साक्षात्कार में होता है। इन सब मुद्दों को लेकर संघ सोमवार को सुबह नौ बजे टाउन पार्क में बैठक करने जा रहा है
Read more...

IIT JEE : आईआईटी कानपुर की सिब्बल को चुनौती


एेकेडमिक सीनेट ने जेईई में बदलाव का फैसला रद्द किया, खुद कराएगा अपना एंट्रेंस
आईआईटी कानपुर की सिब्बल को चुनौती

IIT Kanpur Against New Model of Selection process Through Academic Marks. And for better transparency IITK wants to conduct admission test on its own NOT through CBSE Board


क्या है विरोध की वजह
सीनेट ने वर्ष 2013 से जेईई में बदलाव के उनके प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस तरह का बदलाव मंजूर नहीं है। देश में 44 स्टेट बोर्ड हैं। सबकी मूल्यांकन प्रक्रिया अलग है। इन सभी के अंकों का फार्मूला समान करना संभव नहीं। ऐसे में इंटरमीडिएट के अंकों को जेईई में चयन का आधार बनाना ठीक नहीं



कानपुर। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) में बदलाव के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और आईआईटी काउंसिल के फैसले को आईआईटी, कानपुर की ऐकेडमिक सीनेट ने खारिज कर दिया है। सौ सदस्यों वाली सीनेट ने कहा है कि आईआईटी, कानपुर की सीटें जेईई से नहीं भरी जाएंगी। संस्थान अपनी अलग प्रवेश परीक्षा कराएगा। अन्य आईआईटी भी चाहें तो इसमें शामिल हो सकते हैं। परीक्षा में देशभर के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। पूरा ब्योरा जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है, जो 2013 की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुट गई है। कमेटी का चेयरमैन डॉ. नीरज मिश्रा को बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने का अधिकार सीनेट को ही मिला है, जो हर साल कमेटी नामित करके परीक्षा कराएगी। सीनेट के फैसले की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय को दे दी गई है।
आईआईटी, कानपुर के निदेशक और सीनेट के चेयरमैन प्रोफेसर संजय गोविंद धांडे की अगुवाई वाली ऐकेडमिक सीनेट ने शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को यह तगड़ा झटका दिया

•अन्य आईआईटी को भी शामिल होने का दिया प्रस्ताव
•देशभर के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग, पूरा ब्योरा जल्द
2013 से आईआईटी, एनआईटी और एआईईईई की एक प्रवेश परीक्षा कराई जाए। मेरिट बनाते समय जेईई में मिले अंकों के साथ ही छात्र को 12वीं में मिले अंकों का 40 फीसदी वेटेज दिया जाए। यह परीक्षा सीबीएसई कराए

क्या है विरोध की वजह
सीनेट ने वर्ष 2013 से जेईई में बदलाव के उनके प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस तरह का बदलाव मंजूर नहीं है। देश में 44 स्टेट बोर्ड हैं। सबकी मूल्यांकन प्रक्रिया अलग है। इन सभी के अंकों का फार्मूला समान करना संभव नहीं। ऐसे में इंटरमीडिएट के अंकों को जेईई में चयन का आधार बनाना ठीक नहीं। सीबीएसई से परीक्षा कराने में पेपर आउट होने का भी खतरा है


प्रवेश परीक्षा को आईआईटी अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जाने देगा। सीबीएसई से प्रवेश परीक्षा कराने की सोच गलत है। उसकी देखरेख में होने वाले एआईईईई के पेपर आउट हो चुके हैं। - सीनेट
सीनेट के निर्णय को नहीं दी जा सकती चुनौती
सीनेट के निर्णय को मंत्रालय या काउंसिल द्वारा चुनौती नहीं दी जा सकती है क्योंकि बदलाव के सभी अधिकार सीनेट के पास सुरक्षित हैं। सीनेट के अनुसार सिब्बल के प्रस्तावित बदलाव के हिसाब से 2012 की प्रवेश परीक्षा में शामिल लाखों छात्र-छात्राएं को आगामी 2013 की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए दोबारा इंटरमीडिएट की परीक्षा देनी पड़ेगी, जो गलत है

News Source : Amar Ujala (9.6.12)
Read more...

Saturday, June 9, 2012

UP News : कन्नौज लोकसभा सीट से डिम्पल निर्विरोध निर्वाचित


UP News : कन्नौज लोकसभा सीट से डिम्पल निर्विरोध निर्वाचित 

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव को कन्नौज लोकसभा सीट के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है

जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिम्पल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल करने वाले संयुक्त समाजवादी दल के प्रत्याशी दशरथ शंखवार तथा निर्दलीय उम्मीदवार संजू कटियार द्वारा अपना नाम वापस ले लिए जाने के बाद शनिवार को उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।


यह सीट डिंपल के पति मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। इस पर 24 जून को चुनाव होना था।


समाजवादी पार्टी ने बताया कि डिम्पल यादव 12 जून को कन्नौज जाकर अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र लेगी।


कन्नौज संसदीय सीट से डिम्पल दूसरी महिला सांसद होंगी। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुकी
Read more...

Shiksha Mitra are Warned NOT to PROTEST TET Exam and Appointment of TET Qualified candidates


ATET : Sarma warns against TET protests


Assam Teacher Eligibility Test News :
Guwahati, June 8: Dispur today issued a subtle warning to schoolteachers opposing the appointment of TET-qualified teachers by asking them to fall in line or see their institutions close down by January under the Right to Education (RTE) Act guidelines.

Education minister Himanta Biswa Sarma today said he saw no reason why siksha mitras in some areas should oppose the appointment of Teachers Eligibility Test-qualified teachers as the Supreme Court had ruled on May 8 that nobody could be appointed as teachers without qualifying TET after 2001.

Siksha mitras were appointed on contract basis by the Axom Sarba Siksha Abhijan to run centres under the education guarantee scheme and have been demanding regularisation of their services. There are now around 6,000 siksha mitras.

“Under the circumstances, regularising their services would be violating the court’s order and the RTE Act. If they can get a ruling in their favour, I will abide by it. But it is my humble submission that they allow the TET teachers to join or else we will have to issue a notification by January to close down schools violating RTE regulations. This opposition is inimical to the interests of students. We are going strictly by the RTE regulations,” Sarma said.

The minister was responding to protests in the rural and interior areas by teachers and local residents against TET-qualified teachers, a few of whom were injured in attacks in Karbi Anglong when they went to join duty. Nearly 1,500 of the 26,000 teachers who have been given appointment letters are yet to join duty because of the protests.


“I did not want to reveal this but a good many of those opposing the TET appointees are not even matriculates. But we are ready to hold a special TET for them since they are affected by the ongoing reforms. We are not for confrontation, we only want them to be reasonable,” Sarma said. He said preparations for holding TET for Madhyamik schools have started (see chart). Around 8,000 permanent and contractual teachers will be appointed to high and higher secondary schools. “The cabinet gave its approval yesterday. Though there are exemptions, those with MEd, BEd and BT degrees will get additional marks, as those with NCC certificates. Everything remaining equal, we could be the first state in the country to hold TET for Madhyamik,” he said.

The cabinet has also decided to extend the services of government teachers who bag national awards by two years and those who win state awards by one year. “The number of state awards will be restricted to 27 a year,” he added.


News Source : telegraphindia.com (8.6.12)
Read more...

Test for Head Master post: Teachers irked


KTET -Test for Head Master post: Teachers irked

Teacher Oppose Aptitude Test for Promotion to Head Masters (HM) in Kerala
Kerala Teacher Eligibility Test News :
Teacher’s associations have come out against the General Education Department proposal to conduct a mandatory aptitude test for promotion to the post of headmaster.

The State Council for Education Research and Training has been entrusted with preparing norms for the test.

The pro-CPM Kerala School Teachers Association general secretary, Mr M. Shajahan, told Deccan Chronicle that the move, backed by the office of education minister, Mr P.K. Abdu Rabb, was aimed at promoting Arabic, Urdu and Sanskrit teachers without B Ed degree as headmasters.

The earlier curriculum committee decision to declare a language diploma in these subjects as a B Ed-equivalent was part of this move,he alleged.

Of the nine teacher organisations, only three support the aptitude test. Organizations that support the move belong to Arabic and Urdu teachers and Muslim League, he said.

Promoting teachers without B Ed or Teacher's Training Certificate would benefit over 500 high school and 2,000 primary schoolteachers.

The office of the minister had earlier suggested promoting Arabic, Urdu and Sanskrit teachers without B Ed degree or TTC as headmasters arguing that the Right to Education (RTE) Act permitted promotion of any teacher, who passed the Teacher Eligibility Test (TET), to the post.

However, those opposed to the move point out that the RTE Act proposed TET as an eligibility test for appointment of teachers and not for promotion.

The pro-Congress Government School Teachers Union president, Mr J. Sasi, pointed out that Kerala Education Rules stipulated a degree and BEd for appointment as high school teachers and TTC for primary teachers.

Now most language teachers without BEd or TTC work as Arabic munshis in Malappuram district, according to sources.


News Source : deccanchronicle.com (9.6.12)
Read more...

ATET : TET schedule within a week, says Himanta


ATET : TET schedule within a week, says Himanta


Assam Teachers Eligibility Test (TET) News :

GUWAHATI, June 8 – The schedule for the Teachers' Eligibility Test (TET) to fill the post of teachers in High Schools and Higher Secondary Schools will be announced within a week.
This was stated by State Education Minister Himanta Biswa Sarma while talking to media persons today.

Sarma informed that the eligibility for the posts would be as per the norms laid by the National Council for Teacher Education (NCTE), which makes it mandatory to have B Ed and M Ed.

"However, there will be an exemption till January 1, 2015 before which candidates without B Ed and M Ed can also apply. In any case, TET degree will be mandatory," the Minister pointed out.

Sarma also informed that there will be no viva and special marking will be given to those presently working on contractual terms.

Meanwhile, the Government has also decided to extend services of award-winning teachers of the State.

"While the tenure of national award winning teachers will be extended by two years, the State award winning teachers will get an extension of one year," the Minister said.


News Source : assamtribune.com (9.6.12)

Read more...

HTET : Put answer key on website in future: Haryana SIC to school board


HTET : Put answer key on website in future: Haryana SIC to school board


The Haryana State Information Commission has directed the state's school board to make available on its website the "answer key" to questions for exams taken by it in future. 
Disposing of an RTI appeal of a Bahadurgarh resident seeking the answer key to questions of the Haryana 
Teacher Eligibility Test in which he appeared in November 2011, State Information Commissioner Urvashi Gulati said provision of the answer key would avoid unnecessary applications for information under the RTI Act.
"The aim of the Act is to bring transparency and accountability. It is, therefore, directed that the board should ensure availability of 'answer key' to questions on its website in future," Gulati said in her order.

The Haryana Board of School Education had denied information to petitioner Anil Kumar and had not provided the answer key to questions for the Teacher Eligibility exam on the plea that documents such as OMR sheet of answer book, answer key and question paper are intellectual property/trade secret of Board and fall within the ambit of Section 8 of the RTI Act, 2005.

The Commission held that Section 8(1)(d) exempts the State Public Information officer of the Haryana Board of School Education from furnishing information including intellectual property, the disclosure of which would harm the competitive position of a third party, unless the competent authority is satisfied that larger public interest warrants disclosure of such information.

The Commission held that the burden of establishing that the information sought was exempted from disclosure under Section 8 (1)(d) of the RTI Act shall lie with the SPIO and held that "to claim this exemption, the SPIO must establish that the information sought would harm the competitive position of a third party.

"The Board is under no obligation to disclose any such material to a third party unless it is satisfied that larger public interest warrants disclosure of information as it related to third party," the order states.


News Source : hindustantimes.com (9.6.12)
Read more...

Punjab Teacher : वीरू' बने शिक्षक चढ़ गए पानी की टंकी पर


वीरू' बने शिक्षक चढ़ गए पानी की टंकी पर 

भास्कर न्यूज  भदौड़ (बरनाला)

प्रदेशभर से अध्यापक वर्ग ने शुक्रवार को शिक्षामंत्री सिकंदर सिंह मलूका की कोठी का घेराव करने के प्रोग्राम बनाया हुआ था। पुलिस ने अध्यापकों को जगह-जगह रोक लिया लेकिन कुछ अध्यापक संगठन पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ गए। गांव नैणेवाल में एकत्रित होकर आ रहे एसएसए व रमसा अध्यापकों को पुलिस ने उन्हें वहीं पर ही रोक लिया। इससे तैश में आए अध्यापक गांव नैणेवाल की जलापूर्ति विभाग की टंकी पर चढ़ गए और अनिश्चितकाल के लिए टंकी पर ही रहने का ऐलान कर दिया। टंकी पर चढ़े अध्यापकों निर्भय सिंह, राकेश कुमार, लखबीर सिंह, बलविंदर सिंह, परमजीत सिंह, मेघराज सिंह, राहुल कुमार ने बताया कि उनका महीना भत्ता 32 हजार के करीब बनता है, पर सरकार उन्हें उसमें से 16500 दे रही थी। केंद्र सरकार के 32 हजार से 35 फीसदी पंजाब सरकार की ओर से दिया जाना था लेकिन कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। 

Read more...

UPSESSB / UPMSSCB : माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में भ्रष्टाचार की जांच शुरू


UPSESSB / UPMSSCB : माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में भ्रष्टाचार की जांच शुरू


लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार और शिक्षकों के चयन में धांधली की जांच सरकार ने शुरू कर दी है। मामले की जांच प्रमुख सचिव गन्ना और चीनी उद्योग को सौंपी गई है। लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित शिक्षकों के इंटरव्यू पर भी रोक लगा दी गई है। बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में शिक्षक दल द्वारा कार्यस्थगन की सूचना देने पर सत्ता पक्ष के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने सदन को यह जानकारी दी

शिक्षक दल के ओमप्रकाश शर्मा ने कार्यस्थगन की सूचना देते हुए बताया कि शासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के चयन के लिए गठित माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। दस-दस लाख रुपये लेकर ऐसे अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्त किया जा रहा है जिन्होंने न तो लिखित परीक्षा दी और न ही इंटरव्यू। बोर्ड के अध्यक्ष के रिश्तेदारों की भी फर्जी तरीके से नियुक्तियां की गई हैं। इन फर्जी नियुक्तियों के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। अब तक 200 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। रिश्वत के पैसे की बंदरबांट को लेकर बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों में दफ्तर में मारपीट भी हो चुकी है। नेता सदन अहमद हसन ने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है। बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों के काम पर सरकार रोक लगायेगी। सभापति गणेश शंकर पांडेय ने कार्यस्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर सरकार को प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया

निर्दल समूह के राज बहादुर सिंह चंदेल और चेत नारायण सिंह ने अनुदानित विद्यालयों में शिक्षकों की एकल स्थानांतरण व्यवस्था में आये गतिरोध की जानकारी देते हुए कार्यस्थगन की सूचना दी जिसे अस्वीकार करते हुए सभापति ने सूचना को आवश्यक कार्यवाही के लिए सरकार को संदर्भित किया। बसपा सदस्यों की ओर से कार्यस्थगन की दो और सूचनाएं दी गई। एक सूचना आगरा के बाह क्षेत्र में ग्राम प्रधान व बसपा कार्यकर्ता मुन्नालाल जाटव की हत्या से संबंधित थी। दूसरी घटना कांशीराम नगर के सोरों ब्लाक के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सत्यप्रकाश की हत्या के बारे में थी। दोनों सूचनाओं को अस्वीकार करते हुए सभापति ने दोनों प्रकरणों में सरकार को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया


News Source : Jagran.com (9.6.12) 
Read more...

UTET : बेरोजगारों का अनशन शुरू, आचार संहिता के चलते स्थगित

Uttrakhand Teacher Eligibility Test News :
सितारगंज। टीईटी उत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रशिक्षितों का भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को संगठन के कुमाऊं प्रभारी जोध सिंह मनोला और आदेश कुमार ने आमरण अनशन शुरू किया, लेकिन आचार संहिता लागू होने पर शाम छह बजे अनशन समाप्त कर दिया गया।
इससे पहले अनशन स्थल पर आयोजित सभा में प्रदेश महामंत्री आलोक गोयल ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक (30:1) की व्यवस्था के अनुसार जिले में करीब 12 सौ पद रिक्त हैं जबकि भर्ती के लिए जिले में सिर्फ 60 पद दिए हैं

कहा कि अध्यापकों की पात्रता परीक्षा तो कराई गई लेकिन आरटीई के तहत 30 छात्रों पर एक शिक्षक की व्यवस्था लागू नहीं की गई। कहा कि जिले भर में 12 सौ पदों पर भर्ती की जाए। संचालन सत्येंद्र चौहान ने किया। इस दौरान योगेंद्र सिंह, मंगल सिंह राना, मनोज सिंह राना, छत्र सिंह राना, दीवानी धामी, चमन कुमार, विनय कुमार, त्रिलोक जोशी, भूदयाल सिंह, रश्मि बिष्ट, कुसुम आर्य, रमेश भट्ट, जगजीत सिंह, नवीन पोखरिया, गोपाल सिंह बिष्ट आदि थे। उधर, आचार संहिता लागू होने से शाम छह बजे आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया। बेरोजगारों का कहना है कि सितागरंज से कांग्रेस को समर्थन दिया जाएगा
Read more...

PSTET : बैठक रही बेनतीजा, फिर जाम हुआ एनएच


PSTET : बैठक रही बेनतीजा, फिर जाम हुआ एनएच


Punjab State Teacher Eligibility Test News :
No solution arrives between TET Candidates and Education Minister Sikandar Singh Maluka.
TET Candidates jammed National Highway once again.
Some TET Candidates sitting on water tank from last 5 days.
रामपुराफूल (बठिंडा),
चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में बुधवार की शाम शिक्षामंत्री सिकंदर सिंह मलूका के साथ हुई बैठक बेनतीजा रहने पर टीईटी पास अध्यापकों ने रामपुराफूल नेशनल हाइवे पर वीरवार सुबह दस बजे धरना दिया। इससे तीन दिनों बाद खुला यह मुख्य मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया। उधर, रविवार से लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर चढ़े अध्यापक वीरवार को पांचवें दिन भी जमे रहे। हालांकि दो दिनों की वर्षा के बाद मौसम भी साथ दे रहा है

टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट पास अध्यापक यूनियन के चेयरमैन अमनदीप, महासचिव रघवीर, कोर कमेटी मेंबर प्रिंस अरोड़ा का छह सदस्यीय शिष्टमंडल बुधवार को चंडीगढ़ सचिवालय में शिक्षामंत्री सिकंदर सिंह मलूका व शिक्षा सचिव हुसन लाल से मिला। शिक्षामंत्री ने इन्हें जल्द नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन दिया किंतु शिक्षक ठोस कार्रवाई पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का बंदोबस्त करें या फिर मीडिया के सामने टीईटी पास शिक्षकों को नौकरी देने संबंधी नोटिफिकेशन का बयान दें। शिक्षामंत्री ने इसे कोई खास तवज्जो नहीं दी। शिष्टमंडल ने अपने संघर्षरत साथियों को बैठक के बेनतीजा रहने की खबर दी तो संघर्ष तेज कर दिया गया। विगत तीन दिनों के बाद प्रशासन के आग्रह पर हटाया धरना फिर बुधवार सुबह 10 बजे नेशनल हाइवे पर लग गया और शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए चक्का जाम कर दिया।

दूसरी ओर, बीते रविवार से लहरा धूरकोट की वाटर व‌र्क्स टंकी पर अध्यापक डटे हुए हैं। पिछले पांच दिनों से टंकी पर आधा दर्जन युवतियों समेत जहां 21 अध्यापक टंकी पर जमे हैं जबकि 15-20 अध्यापक सीढि़यों पर बैठे हैं। अध्यापक अपने आंदोलन पर डटे हैं और शिक्षा विभाग भी उन्हें आश्वासन ही दे रहा है। आंदोलन के लंबा खिंचने से पुलिस प्रशासन की जान पर बनी है और सामान्य जन भी चक्का जाम की परेशानी झेल रहा है


News Source : Jagran.com (8.6.12)
Read more...

Friday, June 8, 2012

UPTET : युपी टेट और यूपी में तूफ़ान की आहट

UPTET : युपी टेट और यूपी में तूफ़ान की आहट ( Article By Mr Subhan)




---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Subhan Allah <subhanallah2007@gmail.com>
दिनांक: 8 जून 2012 10:24 pm
विषय: युपी टेट और यूपी में तूफ़ान की आहट
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>


युपी टेट और यूपी में तूफ़ान की आहट

कहते हैं की जो इन्सान आने वाले तूफ़ान को भांपकर, उससे बचने के उपाए निकाल ले , वही इन्सान बुद्धिमान होता है. वर्तमान में सूबे के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश सिंह यादव को इसी तरह की दूर-दर्शिता की आवश्यकता है. आज जिस तरह से भारत के अलग-अलग प्रदेशों के टेट अभ्यर्थियों की हालत हो रही है, उससे न सिर्फ यूपी में बल्कि पुरे भारत में एक तूफ़ान आने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. फिर चाहे वो यूपी में कई चरणों में हुए आन्दोलन हों या फिर पंजाब में पिछले ४ दिनों से इस तपती गर्मी में पानी की टंकी पर चढ़े टेट अभ्यर्थी हों या फिर अन्य राज्यों में हो रहे टेट अभ्यर्थीयों पर विभिन्न तरह के अत्याचार हों.

हम यहाँ सूबे में sikhcha के अधिकार और उससे होने वाले नुकशान के बारे में बाद में बात कर लेंगे, उसका तो बेडा गरक हो ही रहा है, उसके पहले उन लोगों की बात कर लेते हैं जिनके माध्यम से sikhsha के अधिकार को अमली जामा पहनाया जा सकता है. कहते हैं किसी ईमारत की नीव अगर मजबूत हो तो उस पर जो भी निर्मार होता है वो निश्चित रूप से उस ईमारत और उसमे रहने वाले व्यक्तियों के लिए मजबूती ही लाता है. पता नहीं क्यूँ सूबे के मुख्यमंत्री इस प्रदेश की ईमारत और अपने ठिकाने को इतना जर्जर बनाने पर तुले हैं.

निश्चित रूप पिछले ६ महीनो से जितनी भी पीड़ा टेट अभ्यर्थी भुगत रहें हैं, उसका हिसाब कोई नहीं दे सकता है. चाहे उनपर पुलिसे द्वारा लाठियों की बरसात हो या फिर सूबे की सरकार का ढिल-मुल रवय्या हो, हर तरफ से टेट अभ्यर्थियों का सोषर ही हो रहा है यधपि इन लोगों का कसूर क्या है ? अभी तक इस सवाल का जवाब ये खुद ही नहीं तलाश कर पा रहे हैं और न ही सूबे की सरकार ही इसका जवाब दे पा रही है.
कहते हैं की जब इन्सान के पास खोने के लिए कुछ न हो तो वो किसी के साथ कुछ भी कर सकता है. वर्त्तमान में टेट अभ्यर्थी कुछ इसी तरह की मनो-दशा से गुजर रहे हैं. इसका सबूत विधान मंडल एवं विधानसभा में विभिन्न पार्टियों द्वारा व्यक्त की गयी चिंता से साफ़ झलकता है. हालाँकि सूबे की सरकार पर इसका क्या असर पड़ा है ये देखना अभी बाकि है.
एक बात और यहाँ देखने वाली ये है की जितना गहरा झख्म टेट अभ्यर्थियों पर लगा है, उस तरह का मरहम अभी भी सूबे की सरकार की तरफ से नहीं मिला है बल्कि समय-समय पर विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से उस जख्म को गहरा ही किया गया है. सूबे की सरकार की टेट अभ्यर्थियों की तरफ से कुछ शक घर करके बैठा हुआ है जिसका जवाब टेट पीड़ितों को चाहिए-
१. आखिर क्यूँ नहीं सरकार कपिल देव को बुलाकर कोई बीच का रास्ता निकल रही है ?
२. आखिर क्यूँ कोर्ट तारीख पर तारीख दे रही है ?
३. जिस दिन सरकार की मीटिंग होती है उसके अगले दिन ही डेट कोर्ट क्यूँ दे रही है ?
४. सरकार कोर्ट में मामला चल रहा है कहकर अपना पल्ला क्यूँ झारने की कोसिश कर ही है ?
उपरोक्त सवालों का जवाब आज हर टेट अभ्यर्थियों को सूबे की सरकार से चाहिए.
मेरे पास कई लोगों के फ़ोन आये जिन्होंने आगामी १२ जून को एक दिन के दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले सांकेतिक धरने की विश्वसनीयता के बारे में पूछा गया. मेरा विचार है की जब आप दिल से मेहनत करते हैं तो आप को उसका फल भी मिलना चाहिए. बनारस से चली पदयात्रा ....अलग-लगा जिलों से होती हुयी अभी दिल्ली पहुचने वाली है. इस पद यात्रा के पीछे की मेहनत से सभी भली-भाती परिचित हैं.
एक दिन का ये सांकेतिक धरना उन टेट अभ्यर्थियों के लिए एक तरह से उपहार है. इसे एक अच्छा कदम कहना , कहीं से भी गलत नहीं होगा. कहते हैं की अगर किसी चीज को बंद करके रखा जाता है या उस चीज का प्रयोग नहीं किया जाता है तो उसपर जंग लग जाती है. हमें अपने आप पर जंग नहीं लगने देना है की जबतक हम अपनी मंजिल तक नहीं पहुच जाते हैं.
अंत में मै अपने टेट अभ्यर्थियों से ये कहना चाहूँगा की आप लोग धैर्य बना कर रखें, निसंदेह हम अपनी मंजिल के बहुत ही करीब है. अपनी उत्सुकता को बनाये रखें, कभी भी आर-पार की लड़ाई के लिए एक आह्वान पर खड़े होने के लिए तैयार रहें. आगामी १७ जून को प्रतियेक जिलों में एक मीटिंग बुलाई गयी है जिसमे हमारे पदाधिकारीगर्ण कुछ बातों पर निर्णय लेंगे जिसमे आगामी ०१ जुलाई को जो काम अभी तक हमने लखनऊ में किया है वो काम हम एक बार इलाहाबाद में करने पर विचार किया जायेगा ताकि ०२ जुलाई को हमारी न्यूज़ इलाहबाद के समाचार पत्रों में छपे और हमारे सम्मानित जज श्रीमान अरुण टंडन पर एक नैतिक दबाव पड़े और वो हमारी पीड़ा को समझकर , इस केस को जल्द से जल्द निस्तारित करें तथा २७२००० टेट अभ्यर्थियों की दुआओं का खजाना लेलें.

अंत में आप सब एक बार फिर से अपने पदाधिकारियों की बातों पर चलने के लिए तत्पर रहें. भर्मित न हो , बरगलाने वाले तत्वों से बचकर रहें, सकारात्मक सोच रखें. हम एक हैं इसीलिए हम अपनी मंजिल के करीब हैं और मै ये आशा करता हूँ की हम हमेशा एक रहेंगे. निश्चित रहिये जीत हमारी ही होगी और जो आप चाहेंगे वही होगा.

आपका अपना साथी
सुभानाल्लाह (सुभान )
गोरखपुर
9935907083 
Read more...

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012 | upresults.nic.in/UPBIN12/intergetroll.html


UP Board Xth Result : 10वीं में रच दिया इतिहास


-यूपी बोर्ड हाईस्कूल में रिकॉर्ड 83.75 फीसद छात्र-छात्राएं सफल
-बाराबंकी की पूजा, आकांक्षा और अन्ना संयुक्त रूप से यूपी टॉपर

 इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं के परीक्षार्थियों ने इस बार इतिहास रच दिया। हाईस्कूल में पहली बार 83.75 फीसद रिजल्ट गया है। दो सालों से 70 फीसद पर रिजल्ट आकर रुका हुआ था। अच्छे रिजल्ट के लिए पहली बार लागू की गई सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली (सीसीई), स्टेपमार्किंग तथा एकल प्रश्नपत्र व्यवस्था को जिम्मेदार माना जा रहा है।

इंटरमीडिएट की तरह हाईस्कूल में भी छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा। बाराबंकी जिले की पूजा यादव व आकांक्षा सिंह ने 96.50 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि इसी जिले के अन्ना यादव भी इतने ही अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे। पूजा यादव बाराबंकी जिले के उसी कॉलेज की छात्रा है, जहां की दो अन्य छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में यूपी टॉप किया था। हाईस्कूल परीक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.61 व छात्राओं का 88.95 रहा

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति बासुदेव यादव ने शुक्रवार को परिणाम घोषित करते हुए बताया कि पूजा यादव, आकांक्षा सिंह व अन्ना यादव ने संयुक्त रूप से 579/600अंक हासिल किए हैं। पूजा, महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज, बाराबंकी की छात्रा हैं। इसी कॉलेज की अभिलाषा यज्ञ सैनी व अपूर्वा वर्मा ने पांच जून को घोषित इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.20 फीसद अंक हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया था। आकांक्षा सिंह सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज बाराबंकी की छात्रा हैं। बालकों में टॉपर अन्ना यादव बीआरजीपी हायर सेकेंड्री स्कूल, बरैया मूरतगंज बाराबंकी के छात्र हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों का रिजल्ट 84.36 और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.75 फीसद रहा।

हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 37 लाख 41 हजार 380 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें से 35 लाख 59 हजार 196 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 29 लाख 80 हजार 913 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। बालकों के मुकाबले 9.34 फीसदी अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थियों की तुलना में 11.18 प्रतिशत संस्थागत छात्र-छात्राएं अधिक उत्तीर्ण हुए हैं।

वर्जन
''हाईस्कूल में पहली बार सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली लागू की गई थी। यह प्रयोग काफी सफल रहा। इस प्रणाली के तहत बच्चों के मन पर लंबे पाठ्यक्रम का बोझ कम हुआ। बच्चे फ्री माइंड से पढ़े और अच्छा परिणाम लाए। यह परिणाम वाकई एतिहासिक है।''


-वासुदेव यादव, सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद


News Source : Jagran.com (8.6.12)
*************************************

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012


यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 83.75 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण
UP Board high school class 10th secondary results 2012 declared


UP Board high school class 10th secondary results 2012 have been declared on Friday, June 8, 2012. The results are available on the website http://upresults.nic.in
Click here to check results - http://upresults.nic.in


The students can visit http://upresults.nic.in/UPBIN12/intergetroll.html and access their results by entering their district followed by their allotted roll numbers.

Also, the candidates can view their results online by logging on to- Also, the candidates can view their results online by logging on to-  http://www.jagranjosh.com/exam-results/up-board-result-2012
For SMS, all registered Vodafone and Idea Users can type <UP10 Roll Number> and send it to 572721.
For example if your roll no is 123567, send your SMS by typing <UP10 123567> and send it to 572721.
Other Users can send SMS to 57272. Type <UP10 Roll Number> and send it to 57272.
For example if your roll no is 1234567, then type <UP10 1234567> and send it to 57272.

Read more...

UP News : कन्नौज में डिंपल ने रचा इतिहास


UP News : कन्नौज में डिंपल ने रचा इतिहास

इत्र नगरी कन्नौज को अब इतिहास के पन्नों में जगह बनाने को बस आधिकारिक घोषणा का इंतजार हैकन्नौज लोकसभा उप चुनाव के परिणाम घोषणा नौ जून को दोपहर तीन बजे नाम वापसी की अवधि बीतने के बाद की जाएगी। शुक्रवार को निर्दलीय उम्मीदवार संजू कटियार व संयुक्त समाजवादी दल के दशरथ शंखवार के नाम वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है

डिंपल प्रदेश की पहली ऐसी महिला हैं जिनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। संयोग भी एक रिकार्ड के रूप में ही देखा जाएगा कि डिंपल जिस लोकसभा के लिए चुनाव हारीं, उसी में निर्विरोध जीतकर पहुंचेंगी। यह तथ्य भी विशिष्टता लिए हुए हैं कि वह ऐसी सांसद हैं जिनके पति मुख्यमंत्री हैं। लोकसभा में उनके साथ श्वसुर व देवर भी होंगे। कन्नौज में फैली उनकी जीत की यह खुशबू लंबे समय तक याद की जाएगी

यूपी में साठ साल बाद आया यह मौका:-
टिहरी में जीते मानवेंद्र शाह को यदि उत्तराखंड में मान लिया जाए तो प्रदेश मे 60 साल बाद यह अवसर आया है जबकि लोकसभा का चुनाव कोई उम्मीदवार निर्विरोध जीता है। एक संयोग ही है कि इससे पहले 1952 में पीडी टंडन भी उप चुनाव में ही जीते थे। डिंपल की जीत भी उप चुनाव में ही हुई है। देश में उप चुनाव के दौरान निर्विरोध जीतने वाले लोगों की संख्या डिंपल को मिलाकर 9 है। 22 उम्मीदवार सामान्य चुनावों में जीते हैं। समाजवादी पाटी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी इसे समाजवादी शक्ति की जीत बताते हैं। उनका मानना है कि प्रदेश में सपा को मिल रहे समर्थन को देखते हुए ही अन्य दलों ने मैदान से बाहर रहने का फैसला किया।

दो दशक बाद कोई निर्विरोध:-
यह 31 वां अवसर है जबकि लोकसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार निर्विरोध जीता है। इससे पहले 1989 नेशनल कांफ्रेस के मो. शफी बट श्रीनगर से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। लगभग दो दशक बाद देश में कोई निर्विरोध चुना गया है। आजादी के बाद 1951 में हुए देश के पहले चुनाव में पांच प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए थे। इसके बाद 1952 में हुए उप चुनाव में इलाहाबाद पश्चिम में कांग्रेस के पुरुषोत्तम दास टंडन निर्विरोध जीते। 1962 में टिहरी गढ़वाल से वहां के राजा मानवेंद्र शाह ने जब चुनाव लड़ने का फैसला किया तो उनके मुकाबले कोई प्रत्याशी आगे नहीं आया। इस चुनाव में जनसंघ के रंगीलाल ने परचा भरा था लेकिन वापस ले लिया था। इससे पहले हुए चुनाव में बीकानेर के पूर्व महाराजा और निशानेबाज करणी सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। 1962 में ही उड़ीसा में पूर्व मुख्यमंत्री हरेकृष्ण मेहताब को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था


News  Source : Jagran.com (8.6.12)

Read more...

UPTET : JANTAR-MANTAR EK DIVASIYE DHARNA PRADARSHAN KI ANUMATI


JANTAR-MANTAR EK DIVASIYE DHARNA PRADARSHAN KI ANUMATI

12th JUNE, 2012


MAIN DEVENDRA SINGH UPTET ROLL NO.  02019654, SAMAST UPTET 2011 ABHIYARTIYO KO SUCHIT KARTA HU KI HUME DELHI PRASHASHAN SE JANTAR-MANTAR DHARNA PRADARSHAN ISTHAL PAR SHANTI PURVAK EK DIVASIYE DHARNA PRADARSHAN KI ANUMATI MIL GAYI HAI ISKA SAMAY SUBHA 8 AM SE SHAM 5 PM TAK HOGA. JISME HAMARE SAHASIYE SATHI SHREE MANOJ KUMAR MAYANK JI TATHA ANYE SATHI, JO VARANASI SE PADH-YATRA KARTE HUE DELHI PAHUCHENGE, SAMAST UPTET 2011 ABHIYARTIYO  DUWARA BHAVYE SWAGAT  KIYA JAYEGA, MANINEY SHREE MANOJ KUMAR MAYANK JI UPTET ABHIYATHIYO KI TARAF SE H.R.D.MINISTER MANINEY SHREE KAPIL SIBAL JI KO GYAPAN SOPENGE. AAP SABHI UPTET ABHIYARTHIYO SE APEAL HAI KI DINAK-12JUNE 2012 KO PRADARSHAN ME SHAMIL HO, OR ISE SAFAL BANAYE.

DHANYAVAD 
DEVENDRA SINGH
UPTET ROLL NO.  02019654
(M )- +91-9560705898
ISTHAN- DHARNA PRADARSHAN ISTHAL, JANTAR-MANTAR
DINAK- 12-JUNE-2012



UPTET : जंतर-मंतर पर धरना देंगे टीईटी अभ्यर्थी

बदायूं : यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में 12 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाई गयी।


बाल निकेतन हायर सेकेंड्री स्कूल में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए दिल्ली के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 12 जून को मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात का समय मिल चुका है। धरने में 20 से 30 हजार तक अभ्यर्थियों के पहुंचने की उम्मीद है।


बरेली मण्डल के प्रभारी पवन सक्सेना ने कहा कि टीईटी चयन प्रक्रिया में भर्ती मेरिट के आधार पर कराने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सरकार ने ऐसा नहीं किया तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।


इस मौके पर पवन कुमार सिंह, विश्राम सिंह, हृदयेंद्र शर्मा, चक्रेश कुमार, मुन्ने खां, अवधेश कुमार, दर्पण यादव, विनीत सोलंकी, हरीश गंगवार, विनय चौहान, राहुल राठौर, सुशांत कुमार, छविनाथ शर्मा, शिखा ठाकुर, प्रियंका भाष्कर आदि मौजूद रहे


*********************
Comments Received for this post :

 – 10 of 10
Blogger uday said...
Hila dege delhi court k dere cm ki susti jagjahr ho jayegi
Thursday, June 07, 2012 10:15:00 PM
 
Blogger MOHD. RASHID AZAD said...
Thanks from all tetians for display this news ...
Thursday, June 07, 2012 11:49:00 PM
 
Blogger Shyam Dev Mishra : PAHAL said...
मनोज कुमार 'मयंक' जी द्वारा की गई पदयात्रा वाकई में आज के समय में भी अहिंसात्मक विरोध प्रदर्शन की महत्ता को स्पष्ट करती है. लड़ाई का यह तरीका न सिर्फ टी.ई.टी.-उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए न सिर्फ एक नई प्रेरणा है, बल्कि आज के सत्ताधारियों के लिए भी आँखें खोलने वाला कारनामा है. मनोज भाई की उत्कट जिजीविषा और अदम्य इच्छाशक्ति को दर्शाने वाली इस मुहिम की महत्ता को राज्य-सरकार और साथ-साथ केंद्र सरकार के सामने साबित करने की बारी अब बाकी साथियों की है. देवेन्द्र भाई और उनकी टीम वाकई में साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने इस दिशा में जंतर-मंतर, नई दिल्ली में एक-दिवसीय धरने की अनुमति लेने का न्यायसंगत व ठोस कदम उठाकर सही शुरुआत की है. सभी टी.ई.टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इस मुहिम में आगे बढ़कर साथ देना चाहिए. ज्यादा नहीं तो सिर्फ एक बार तपती गर्मी में, ४५-५० डिग्री तापमान में, बनारस से पैदल दिल्ली तक का सफर तय करने वाले अपने साथी की मनोदशा का ख्याल जरुर करिए, अगर अब भी उनके इस साहसिक एवं कठिन प्रयास को अंजाम तक पहुँचाने के लिए दिल्ली पहुँचने के बजाय सिर्फ और सिर्फ आप लोग ब्लाग पर केवल वार्तालाप करते रहे.
Friday, June 08, 2012 3:42:00 AM
 
Read more...

BETET : राज्य में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू


BETET : राज्य में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू


Bihar Elementary Teacher Eligibility Test News :
Bihar Teacher Recruitment Process for Primary and Upper Primary Teacher Starts :
पटना : राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्तियों के मद्देनजर नियोजन की प्रक्रिया संबंधी कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने पिछले माह घोषित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के परीक्षाफल के आधार पर कक्षा 1 से 5 तक और वर्ग 6 से 8 तक में रिक्तियों के बारे में पूरी जानकारी सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों (स्थापना) से मांगी है

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के स्व. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में प्राइमरी एजुकेशन के प्रभारी निदेशक आरएस सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई। श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिया कि स्कूलों में शिक्षकों की कितनी रिक्तियां हैं, इसके बारे में आगामी 30 जून तक सूची उपलब्ध करा दें ताकि टीइटी के रिजल्ट के आलोक में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। शिक्षकों की रिक्तियों के आकलन में यह देख लें कि पहले से कितनी रिक्तियां हैं और छात्र-छात्राओं की आवश्यकता पर नये शिक्षकों के कितने पद चाहिए। यह भी निर्देश दिया गया कि वैसे प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय जहा सरप्लस टीचर्स हैं उनका समायोजन अपने ही नियोजन इकाई में आवश्यकता वाले स्कूलों में करें

प्रभारी निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेतनमान वाले जो पुराने शिक्षक हैं उनकी प्रोन्नति की प्रक्रिया आगामी 15 जून तक पूरी कर लें। हालांकि आज की बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति की भी समीक्षा की गई जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि हर जिले में शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया चल रही है


News Source : Jagran.com ( 8.6.12)
*******************
For Regular Updates , Visit - http://bhtet.blogspot.com (Bihar TET Blog)
Read more...

UPTET : टी ई टी को लेकर सौतेला व्यवहार

UPTET :  टी ई टी को लेकर सौतेला व्यवहार 

(Article / Information By Mr. Anwar Uddin )

---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: ANWAR uddin <anwar5579@gmail.com>
दिनांक: 8 जून 2012 5:00 pm
विषय:
प्रति: muskan24by7 <muskan24by7@gmail.com>


उत्तर प्रदेश सरकार का सच - इच्छा शक्ति की कमी या आचारसंहिता की मजबूरी विगत कई माह से हम टी ई टी पास उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सरकार की बहानेबाजी का शिकार है
सरकार लगातार टी ई टी को लेकर सौतेला व्यवहार अपना रही है
हमें कई बार प्रदेश सरकार की तरफ से आश्वासन मिले की ''टी ई टी पर निर्णय एक माह'' में कभी '' दस दिन ''में ऐसा करते करते निकाय चुनाव आ गए अब बहानेबाजी आचारसंहिता की
|

मै कुछ बाते आप के सामने रखना चाहता हूँ जिससे आप भी सरकार की नियत को समझ सके नीचे कुछ समाचार है जो आप ने विगत दिनों जरूर सुने होगे  - 
@ लखनऊ प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक अहम फैसला करते हुए लोक सेवा आयोग  की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम  आयुसीमा 35 साल से बढ़ाकर 40 साल कर दी है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से इसे मंजूरी दी गई है।
@मुख्यमंत्री 11 जून को घाटमपुर में पावरहाउस का शिलान्यास करेगे
@एक लाख राज्य कर्मचारियों के लिए छठे वेतनमान की स्वीकृति कैबीनेट ने दी
मुझे ये नहीं समझ आता की क्या ये सब आचारसंहिता का उलंघन नहीं है
टी ई टी के मामले में सरकार पूरी तरह से आचारसंहिता का पालन कर रही है जब की इस आचार संहिता के कारण हम केवल एक आधिकारिक और सरकार के विश्वस्त प्रतिनिधि से आश्वासन ही चाहते है
ताकि हमें टी ई टी की अनिश्चितता से राहत तो मिले इसमें कौन सी आचारसंहिता का उलंघन हो जायेगा ?

अगर सरकार में टी ई टी को लेकर कोई इच्छा शक्ति ही नहीं है तो बात अलग है सरकार के रवैये को देख कर ऐसा लगता भी है की सरकार सर्व शिक्षा अभियान और टी ई टी पास उम्मीदवारों की समस्याओ को प्राथमिकता पर नहीं पर रख रही है

आपका भाई
अनवार
कानपुर
Read more...

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012


यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 83.75 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण
UP Board high school class 10th secondary results 2012 declared


UP Board high school class 10th secondary results 2012 have been declared on Friday, June 8, 2012. The results are available on the website http://upresults.nic.in
Click here to check results - http://upresults.nic.in


The students can visit http://upresults.nic.in/UPBIN12/intergetroll.html and access their results by entering their district followed by their allotted roll numbers.

Also, the candidates can view their results online by logging on to- Also, the candidates can view their results online by logging on to-  http://www.jagranjosh.com/exam-results/up-board-result-2012
For SMS, all registered Vodafone and Idea Users can type <UP10 Roll Number> and send it to 572721.
For example if your roll no is 123567, send your SMS by typing <UP10 123567> and send it to 572721.
Other Users can send SMS to 57272. Type <UP10 Roll Number> and send it to 57272.
For example if your roll no is 1234567, then type <UP10 1234567> and send it to 57272.


इलाहाबाद : यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 83.75 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति बासुदेव यादव ने हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा में 79.61 फीसद छात्र और 88.95 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों का रिजल्ट 84.36 और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.75 फीसदी रहा।


परीक्षा परिणाम के मुताबिक बाराबंकी जिले के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा पूजा यादव ने 96.50 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। यह वही कॉलेज है, जिसकी एक छात्रा ने इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था। खास बात यह है कि हाईस्कूल परीक्षा में पहला स्थान पाने वाली तिकड़ी के दो अन्य छात्र-छात्राएं भी बाराबंकी जिले के ही हैं। यहां के सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा सिंह तथा बीआरजीसी हायर सेकेंडरी स्कूल बरैया मूरतगंज के छात्र अन्ना यादव ने भी 96.50 फीसद अंकों के साथ पहले स्थान पर रहने का गर्व हासिल किया

बासुदेव यादव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 37 लाख 41 हजार 380 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें से 35 लाख 59 हजार 196 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 29 लाख 80 हजार 913 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। बालकों के मुकाबले 9.34 फीसद अधिक बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थियों की तुलना में 11.18 प्रतिशत संस्थागत छात्र-छात्राएं अधिक उत्तीर्ण हुए हैं


***************
यूपी बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियां अव्वल

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं कक्षा के परिणाम शुक्रवार दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया। इसे आप वेबसाइट http://upresults.nic.in/ को लॉग ऑन कर देख सकते हैं।

पूजा यादव और आकांक्षा सिंह ने सर्वाधिक 96.57 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में अव्वल स्थान पाया है। दोनों लड़कियां बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं। लड़कों में अन्ना यादव ने 96.50 प्रतिशत अंक पाकर बाजी मारी। अन्ना औरैया के सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र है। परीक्षा का कुल परिणाम 83.75 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का प्रतिशत 88.95 और लड़कों का 76.91 रहा।

परीक्षा में 37 लाख 40 हजार के करीब परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। प्रवेश पत्र में गड़बड़ी के कारण लगभग चार लाख छात्र शुरुआती परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि कई परीक्षार्थी एक विषय की परीक्षा छोड़ने के बाद दूसरे विषयों में शामिल हुए।
****************

ALLAHABAD:इंटरमीडिएट के बाद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल रिजल्ट में भी बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट ने एक साथ तीन टॉपर देकर धूम मचा दी है. टॉपर्स में दो गल्र्स शामिल हैं

इंटरमीडिएट के बाद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल रिजल्ट में भी बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट ने एक साथ तीन टॉपर देकर धूम मचा दी है. टॉपर्स में दो गल्र्स शामिल हैं. फ्राइडे को जारी रिजल्ट में अब की बार 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स को पास डिक्लेयर किया गया है, जो लास्ट इयर की तुलना में 12.93 प्रतिशत अधिक है. रिजल्ट डिक्लेयर करते हुए बोर्ड के डायरेक्टर वासुदेव यादव ने बताया कि बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल गल्र्स कॉलेज की पूजा यादव, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की आकांक्षा सिंह व बीआरजीपी हायर सेकेंड्री स्कूल के अन्ना यादव ने 96.5 परसेंट माक्र्स के साथ हाईस्कूल टॉप किया है.

Girls हैं सबसे आगे 
इंटर की तरह ही हाईस्कूल रिजल्ट में भी गल्र्स, ब्वॉयज पर भारी पड़ी हैं. तीन टॉपर में दो गल्र्स ने अपना नाम दर्ज कराकर जहां अपने वर्चस्व का डंका बजाया है वहीं पासिंग परसेंटेज में भी वे ब्वॉयज से 9.34 प्रतिशत आगे रही हैं. ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 79.61 प्रतिशत और गल्र्स का परसेंटेज 88.95 प्रतिशत रहा है. बता दें कि एग्जाम में कुल 3559196 स्टूडेंट अपीयर हुए थे, जिसमें ब्वॉयज की संख्या 1979928 और गल्र्स की संख्या 1579268 थी. एग्जाम में पास होने वाले ब्वॉयज की संख्या 1576144 और गल्र्स की संख्या 1404769 रही है.

9869 centres  पर हुआ था exam
यूपी बोर्ड ने टेंथ के एग्जाम के लिए पूरे स्टेट में 9869 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए थे. इन सेंटर्स पर 16 मार्च से दो अप्रैल के बीच कंडक्ट कराए गए एग्जाम में 3365675 संस्थागत व 193521 व्यक्तिगत स्टूडेंट शामिल हुए. जिसमें संस्थागत स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज 84.36 प्रतिशत व व्यक्तिगत का पासिंग परसेंट 73.18 प्रतिशत रहा है. यानी एग्जाम में पास हुए संस्थागत स्टूडेंट्स की संख्या 2839303 व व्यक्ति स्टूडेंट्स की संख्या 141610 है.
************

UP Board high school class 10th secondary results 2012 declared

Read more...

JTET : टीइटी में पास, तो सीधे बनेंगे शिक्षक


JTET : टीइटी में पास, तो सीधे बनेंगे शिक्षक

शिक्षक नियुक्ति की नयी नियमावली को मंजूरी


Jharkhand Teacher Eligibility Test  (JTET) News :
रांची : राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) पास अभ्यर्थी अब सीधे शिक्षक बनेंगे. उन्हें शिक्षक नियुक्ति के लिए अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी. कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग ने शिक्षा विभाग द्वारा बनायी गयी नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली को मंजूरी दे दी है.
मानव संसाधन विकास विभाग नयी नियमावली को कैबिनेट की बैठक में रखने की तैयारी कर रहा है. राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सहायक व पारा शिक्षकों के लगभग 40 हजार पद रिक्त हैं. उर्दू शिक्षकों के भी चार हजार पद खाली हैं.

शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के अभ्यर्थियों का शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य हो गया है. राज्य में अब तक एक भी टीइटी परीक्षा नहीं हुई है.
- जिलावार बनेगा पैनल

शिक्षक पात्रता परीक्षा पास विद्यार्थियों का जिलावार पैनल बनाया जायेगा. जिलों में रिक्त सीट के अनुरूप सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. नियुक्ति के लिए जिलावार आरक्षण रोस्टर का पालन किया जायेगा. पैनल में से मेरिट के आधार पर नियुक्ति की जायेगी.

- अंक के आधार पर वेटेज
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के टीइटी के अंक के अलावा मैट्रिक, इंटर व स्नातक में प्राप्त अंक को देखा जायेगा. शिक्षक नियुक्ति के लिए निर्धारित योग्यता के तहत आनेवाली सभी परीक्षाओं के अंक पर विद्यार्थी को वेटेज मिलेगा. मैट्रिक, इंटर व स्नातक प्राप्तांक के लिए अलग-अलग वेटेज अंक तय किये गये हैं.
- प्राथमिक शिक्षकों के 40 हजार पद हैं खाली
- उर्दू शिक्षकों के भी चार हजार पद रिक्त हैं
- कैबिनेट की बैठक में रखी जायेगी नयी नियमावली
- मैट्रिक से स्नातक
- तक के प्राप्तांक पर मिलेगा वेटेज
- अब तक एक भी टीइटी परीक्षा नहीं हो सकी है

- पहले क्या था प्रावधान
राज्य में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए अब तक दो परीक्षाएं लेने की व्यवस्था थी. इसमें कहा गया था कि पहले 100 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा (50 अंक के सामान्य ज्ञान व 50 अंक के जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा) होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल विद्यार्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते थे. मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होनी थी.
- सुनील कुमार झा -


News Source : Prbhat Khabar (8.6.12)
Read more...

UP B. Ed Admission Counseling - बीएड काउंसिलिंग आज से


बीएड काउंसिलिंग आज से




UP B. Ed Admission  Counseling 

मेरठ : बीएड में प्रवेश के लिए शुक्रवार (आज) से काउंसिलिंग शुरू हो रही है। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 266 बीएड कालेज कांउसिलिंग में शामिल हैं। पहले दिन एक से एक हजार रैंक के बीच अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, रैंक के हिसाब से वे एडेड कालेजों में ऑप्शन भर सकेंगे।
बीएड की काउंसिलिंग के लिए सर छोटूराम इंजीनियरिंग कालेज चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस, जेपी इंस्टीट्यूट मवाना रोड, नीलकंठ इंस्टीट्यूट और बीआईटी इंस्टीट्यूट को सेंटर बनाया गया है। आठ जून से 22 जून तक काउंसिलिंग चलेगी। अवकाश के दिन भी काउंसिलिंग की जाएगी। काउंसिलिंग के लिए रिपोर्टिग टाइम सुबह नौ बजे है। काउंसिलिंग शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक शासन की ओर से बीएड के लिए फीस निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि माना जा रहा है कि बीएड की फीस पहले की तरह ही 51250 रुपये हो सकती है।
सारे डाक्यूमेंट साथ रखे
अभ्यर्थी कांउसिलिंग लेटर डाउनलोड करके, डाक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कापी, पांच सौ और पांच हजार रुपये का ड्राफ्ट, बाहर प्रदेश के रहने वाले स्थायी निवास प्रमाणपत्र आदि लेकर काउंसिलिंग के लिए जाएं

News Source : Jagran.com (8.6.12)
*******************

बीएड काउंसिलिंग आज से, तय नहीं फीस


मेरठ। बीएड सत्र 2012 की काउंसिलिंग शुक्रवार से शहर में चार सेंटरों पर शुरू हो रही है। खात बात यह है कि फीस अभी तक तय नहीं है। पहले दिन की काउंसिलिंग के बाद जो एलॉटमेंट लेटर जारी होंगे, उसमें फीस तय होने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए व्यापक तैयारी की गई है। 
शहर में चार सेंटर सर छोटूराम इंस्टीट्यूट, नीलकंठ इंस्टीट्यूट, जेपी इंस्टीट्यूट और बीआईटी परतापुर बनाए गए हैं। पहले दिन एक से लेकर 10 हजार तक की रैंक की काउंसिलिंग होगी। मेरठ में काउंसिलिंग के कोआर्डिनेटर डॉ. आर्येंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक सभी सेंटरों पर व्यापक तैयारी कर ली गई हैं। फीस को लेकर अभी तय नहीं हुआ है। शुक्रवार को जो काउंसिलिंग होगी, उसके सीट एलॉटमेंट लेटर शनिवार को जारी होंगे। अवध विवि द्वारा फीस के बारे में निर्देश दिए जाएंगे। काउंसिलिंग का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।
परीक्षा में मिलेगी रियायत
14 जून से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो रही हैं। जो छात्र परीक्षा देंगे उनकी तरफ से काउंसिलिंग में रियायत मांगी गई है। डॉ. आर्येंद्र शर्मा के मुताबिक जितना संभव होगा मदद की जाएगी। परीक्षा से पहले या फिर बाद में काउंसिलिंग कराई जाएगी। अगले दिन भी ऐसे छात्रों को मौका दिया जाएगा। काउंसिलिंग 22 जून तक चलेगी। 
काउंसिलिंग के लिए जरूरी
शैक्षिक प्रमाण पत्र और उनकी फोटो कॉपी
चार फोटो
कोटे के लिए जाति प्रमाण पत्र (पिता का)
500 और पांच हजार का ड्राफ्ट (आयोजक विवि के एओ के नाम)
ड्राफ्ट पर पीछे नाम, रोल नंबर जरूर लिखें

News Source : Amar Ujala (8.6.12)

Read more...

UPTET : जंतर-मंतर पर धरना देंगे टीईटी अभ्यर्थी

UPTET : जंतर-मंतर पर धरना देंगे टीईटी अभ्यर्थी

बदायूं : यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में 12 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाई गयी।


बाल निकेतन हायर सेकेंड्री स्कूल में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए दिल्ली के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 12 जून को मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात का समय मिल चुका है। धरने में 20 से 30 हजार तक अभ्यर्थियों के पहुंचने की उम्मीद है।


बरेली मण्डल के प्रभारी पवन सक्सेना ने कहा कि टीईटी चयन प्रक्रिया में भर्ती मेरिट के आधार पर कराने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सरकार ने ऐसा नहीं किया तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।


इस मौके पर पवन कुमार सिंह, विश्राम सिंह, हृदयेंद्र शर्मा, चक्रेश कुमार, मुन्ने खां, अवधेश कुमार, दर्पण यादव, विनीत सोलंकी, हरीश गंगवार, विनय चौहान, राहुल राठौर, सुशांत कुमार, छविनाथ शर्मा, शिखा ठाकुर, प्रियंका भाष्कर आदि मौजूद रहे


News Source : Jagran.com (8.6.12)
Read more...

HTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू, पात्र शिक्षकों के चेहरे खिले


HTET : भर्ती प्रक्रिया शुरू, पात्र शिक्षकों के चेहरे खिले


Haryana School Teacher Selection Board Publish Advertisement of 14216 Teachers.
Last Date : 28 June 2012


चंडीगढ़, 7 जून। हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड द्वारा स्कूल प्रवक्ता हेतू 14216 पदों का विज्ञापन जारी करने पर प्रदेश के पात्र अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि पहली बार प्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रवक्ता पद हेतु इतने बड़े पैमाने पर पद विज्ञापित हुए हैं। पिछले दो वर्षों से नियमित अध्यापकों की भर्ती के लिए पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले निरंतर संघर्ष कर रहे पात्र अध्यापकों को अब उम्मीद जगी है कि बड़ी संख्या में पदों के कारण अब वे भी नियुक्ति पा लेंगे।
हालांकि 4 वर्ष के अनुभव वाले शिक्षकों को भर्ती में पात्रता से छूट दिए जाने के निर्णय से पात्र अध्यापकों में हल्की सी निराशा नजर आई। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षक चयन बोर्ड ने स्कूल प्रवक्ताओं के 14216 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें मेवात कैडर के लिए भी अलग से पद विज्ञापित किए गए हैं। बोर्ड ने आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाया है, जिससे समय की भी बचत होगी।
आवेदन के लिए अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। पहली बार स्कूल प्रवक्ता पदों के लिए इस बार बीएड को भी जरूरी योग्यता के रूप में शामिल किया गया है। हालांकि मास्टर डिग्री के आधार पर अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को बीएड से छूट दी गई है। इस बार अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड को भी योग्यता में शामिल किया गया है। इसके तहत उम्मीदवार ने दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक में से किन्हीं दो में 50 प्रतिशत अंक तथा एक में 45 प्रतिशत अंक हासिल किए हों।
भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर खुशी जताते हुए पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने इसे संघ व पात्र अध्यापकों के निरंतर संघर्ष की जीत बताया है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जेबीटी व मास्टर वर्ग के पदों को भी जल्द विज्ञापित करने की मांग की। संघ के प्रदेश प्रवक्ता जसबीर गुर्जर ने भी उम्मीद जताई है कि सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय 322 दिन की समय सीमा में भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी



Read more...

RTET (Rajasthan Teacher Eligibility Test ) 2012 Last Date to Apply - 09 July 2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com


राजस्थान में टेट परीक्षा नौ सितंबर को 
RTET (Rajasthan Teacher Eligibility Test ) 2012 

Online Application Starts from - 14 June 2012
Last Date to Apply - 09 July 2012
RTET 2012 Exam Date : 09 -09-2012
Rajasthan Madhymik Shiksha Board Ajmer is Nodal Agency to Conduct this Exam
अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट 2012 नौ सितंबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को बताया कि दो पारियों में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए आन लाइन आवेदन 14 जून से किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 09 जुलाई है।

 उन्होंने बताया कि कक्षा एक से पांचवी तक की प्रथम स्तर की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से 12.30 बजे तक तथा कक्षा छह से आठवीं तक की परीक्षा अपराह्न दो बजे से साढे तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित परीक्षा के तहत पहली बार परीक्षार्थियों को परीक्षा की मूल कापी, मूल प्रति और ओएमआर शीट की दो प्रतियां मिलेंगी जिनमें से एक को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस परीक्षा में सैनिको के लिए दस प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है। डा. गर्ग ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए शुल्क में वृद्वि नहीं की गई है और इसके तहत परीक्षार्थी अपनी फीस चार बैंकों में चालान से जमा करा सकेंगे





 Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012 | result.nic.in

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012

यूपी बोर्ड 10 वीं के  नतीजे  आज / यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट आज


Better Result is Expected due to CCE Process in UP Board


यूपी हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आज 12 बजे तक इंटरनेट पर आ जाएगा। । परीक्षा को लेकर विद्यार्थी एवं अभिभावकों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं।



यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा (कक्षा 10) का परिणाम शुक्रवार को 12 बजे बोर्ड के इलाहाबाद मुख्यालय में घोषित किया जाएगा.
परीक्षा 16 मार्च से 02 अप्रैल तक हुई थी.
हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 36,82,421 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इसमें संस्थागत छात्रों की संख्या 1903269 और छात्राओं की संख्या 1563306 है.
इसी प्रकार से प्राइवेट छात्रों की संख्या 145679 और छात्राओं की संख्या 58331 है. वर्ष 2011 की अपेक्षा वर्ष 2012 में 78,504 अधिक बढ़े हैं. परीक्षा के दौरान करीब तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
परीक्षा के दौरान करीब तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. परीक्षा के दौरान ही 2243 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए थे. यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रिजल्ट इंटरनेट पर निम्नांकित वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें


http://upmsp.nic.in
http://result.nic.in
http://up.nic.in
www.indiaresult.com
www.indiatimes.com
www.educationgateway.com
इसके अतिरिक्त इंडिया रिजल्ट द्वारा 5676750, 56300, 55077 एवं 58000 पर व इण्डिया टाइम्स द्वारा 58888 पर एसएमएस द्वारा परीक्षाफल प्रसारित किया जाएगा. कक्षा 10 <अनुक्रमांक> इन नम्बरों पर एसएमएस करने पर परीक्षाफल जाना जा सकता है.




माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सतत एवं समग्र मूल्यांकन व्यवस्था लागू करने के बाद पहली बार इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 30 फीसदी अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यालय द्वारा दिए गए हैं। जबकि 70 फीसदी अंकों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। क्वींस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरपी मिश्र कहते हैं कि यूपी बोर्ड में सीसीई एक नया प्रयोग था। इसलिए इसके नतीजे जानने के लिए सभी में बहुत उत्सुकता है। वहीं, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. भदौरिया कहते हैं कि सीसीई ने मूल्यांकन व्यवस्था को ज्यादा बेहतर और प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके चलते शुक्रवार को जारी होने वाले नतीजों में पिछले सालों के मुकाबले भारी सुधार आने की उम्मीद है


Results can also be obtained by sending an sms to  5676750, 56300, 55077 and 58000 .

The students have to sms their role numbers in the following format

Class 10 <roll no.> or class 12 <roll no.>  and send to the above numbers

Read more...