/* remove this */

Sunday, April 28, 2013

UPTET : टीईटी - बीटीसी-बीएड ही कर सकेंगे आवेदन, असमंजस खत्म


UPTET : टीईटी - बीटीसी-बीएड ही कर सकेंगे आवेदन, असमंजस खत्म

  • सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने स्पष्ट किया
  • बीटीसी या बी.एड. की परीक्षा पास करने वाले ही कर सकेंगे आवेदन


इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आवेदन को लेकर अभ्यर्थियों में कई प्रकार से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसको दूर करने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने स्पष्ट कर दिया है कि बीटीसी और बीएड के वही अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो बीटीसी या शिक्षामित्र की परीक्षा पास कर चुके हैं

वह अभ्यर्थी टीईटी में आवेदन नहीं कर सकेंगे जो दूसरे, तीसरे या चौथे सेमेस्टर के अभ्यर्थी हैं। 

इसी प्रकार से बीएड डिग्रीधारक प्राथमिक टीईटी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे बल्कि यह लोग जूनियर टीईटी के लिए आवेदन आन लाइन कर सकेंगे।

 शिक्षक बनने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। यह बातें सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने शनिवार को बतायीं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो टेलीफोन नंबर जारी किये गये हैं। पहला टेलीफोन नंबर 0532, 2466761 और दूसरा 0532, 2466769 है। इस पर किसी भी समय टेलीफोन करके समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि टीईटी के लिए आन लाइन पंजीकरण 26 अप्रैल से शुरू हो गया है। ई- चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 27 अप्रैल से, आन लाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 13 मई, ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मई और आन लाइन आवेदन पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 18 मई है। सचिव ने स्पष्ट किया है कि आन लाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य एवं विचारणीय नहीं होंगे। परीक्षा के संबंध में जानकारी वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को बाद में दी जायेगी। टीईटी से संबंधित जानकारियां पर उपलब्ध है। ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या शनिवार की शाम तक 14600 हो गयी थी।  (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)




Read more...

UPTET : 29 हजार जूनियर शिक्षकों की होगी भर्ती


UPTET : 29 हजार जूनियर शिक्षकों की होगी भर्ती

परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 50 प्रतिशत सीधी भर्ती के पदों पर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के अलावा बीएड/ बीएड (विशेष शिक्षा)/ डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारक भी नियुक्त किये जा सकेंगे। इस संबंध में उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 में संशोधन किया जा चुका है

जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान-गणित के अध्यापकों की कमी होगी दूर

प्रदेश में खाली हैं 58 हजार पद  

निकट भविष्य में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों पर 29,333 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह पहला मौका होगा जब परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी

प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 1.14 लाख प्राथमिक और तकरीबन 46,000 जूनियर हाईस्कूल हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति सीधी भर्ती से होती है जबकि जूनियर हाईस्कूलों में अध्यापकों के पद प्रोन्नति से भरे जाते थे। अब तक प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए शिक्षकों को तीन साल की सेवा पूरी करने पर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर प्रोन्नत किया जाता रहा है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की कमी बनी हुई है।

लिहाजा शासन ने पिछले साल उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन करके जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरने का फैसला किया है। जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 58,666 पद रिक्त हैं।

इसी के तहत जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित अध्यापकों के 50 प्रतिशत यानी 29,333 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार के मुताबिक यह भर्ती प्रक्रिया को दो से तीन महीने में पूरी करने की योजना है


News Source / Sabhaar : Jagran (28.4.2013)
*****************************************
More than 2 Lakh Candidates are already qualified Upper Primery UPTET 2013, And they are waiting for job from a long time.

Many candidates show their doubt that these Upper Primary Teacher Recruitment will not complete till exam of UPTET 2013.

Read more...

UPTET : प्राइमरी स्कूलों में अब हर साल होगी शिक्षकों की भर्ती


UPTET : प्राइमरी स्कूलों में अब हर साल होगी शिक्षकों की भर्ती

बीटीसी वालों को सर्वाधिक मोका 

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद अब हर साल प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसमें सर्वाधिक मौका दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षितों को मिलेगा। अधिक सीटें खाली होने पर ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अनुमति लेकर बीएड वालों को मौका दिया जाएगा। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले टीईटी पास करना जरूरी है। प्राइमरी स्कूलों में बीटीसी प्रशिक्षितों को सर्वाधिक मौका देने के लिए निजी बीटीसी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का फैसला किया गया है।
बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में नियमित बीटीसी कोर्स न होने और सीटें कम होने की वजह से बीएड वालों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाया जाता रहा है। 
एनसीटीई ने प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने के लिए 31 मार्च 2014 तक ही अनुमति दे रखी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बीटीसी की इतनी सीटें हो जाएं कि बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में रखने की जरूरत ही न पड़े।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) इसके आधार पर ही बीटीसी की सीटें बढ़ा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मौजूदा समय 10,400 और 97 निजी बीटीसी कॉलेजों में 4850 सीटें थीं। निजी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के लिए 216 और कॉलेजों को संबद्धता दी गई है। इन कॉलेजों में 10,800 सीटें बढ़ जाएंगी। इस हिसाब से प्रदेश में बीटीसी की 26,050 सीटें हो जाएंगी।


News Sabhaar : Amar Ujala (28.4.2013)
*****************************************
B. Ed Courses / Candidates are decrease in Demand, See this -
एनसीटीई ने प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने के लिए 31 मार्च 2014 तक ही अनुमति दे रखी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बीटीसी की इतनी सीटें हो जाएं कि बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में रखने की जरूरत ही न पड़े

One Side Govt. is saying that there is shortage of Qualified Teachers and due to this they extended deadline for Recruitment of Teachers for RTE implementation Other Side B.Ed + TET pass are avoided.

Read more...

Saturday, April 27, 2013

Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in

Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in

Anudeshak Bhrtee Recruitment Cut-Off -

I had taken below details from some sources, Kindly verify details from local News Papers ,District NIC Websites -

Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Aligarh -


Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Balia -

Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in GautamBuddh Nagar -


Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Mirjapur -

Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Gajipur -






Read more...

Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in


Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in


Government decided the counseling date for Anudeshak post. Counselling of instructor post will be start from 30 April 2013 so it’s expectation that merit list will be out before the starting of counseling.
Final List of Selection after counselling will also happen shortly.

Selection of the candidates will be strictly based on the merit list prepared on the basis of parks percentage of High school, intermediate, graduation and professional degree /diploma.
If aggregate marks percentage of the two candidates will be same then higher age candidates will got priority in this recruitment if age of the two candidates will also same then they will get place in the priority of alphabetical order of the name.

From July.2013, Anudeshak Teacher will start work in Govt. Schools.
********************************



अनुदेशकों की मेरिट सूची मैनपुरी -




 प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती कराने में सरकार भले ही नाकाम नजर आ रही है। लेकिन अनुदेशकों की भर्ती का इंतजार खत्म होने की घड़ी आ गयी है। उन्हें भर्ती प्रक्रिया पूरी कर इसी जुलाई में नियुक्ति भी दे दी जाएगी।
 बेसिक शिक्षा कार्यालय स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। जनपद में 106 विद्यालयों पर 318 अनुदेशक नियुक्त किये जाएंगे। जिसके लिए सैकड़ों अभ्यर्थियों से पूर्व में आवेदन लिये जा चुके हैं।
बीएसए वीरपाल ंिसंह यादव ने बताया कि शासन से कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गयी है। जिसके आधार पर चयन समिति अनुदेशकों की भर्ती करेगी। उन्होंने बताया कि मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची पर 10 मई तक भर्ती के लिए डीएम से अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ताकि शासन से निर्धारित तिथि 15 मई तक अनुदेशकों की तैनाती कर उनका 16 से 30 मई के बीच डायट में प्रशिक्षण देकर उन्हें एक जुलाई से संबंधित स्कूलों में तैनाती दे दी जाएगी।
बता दें कि इसमें कला वर्ग, कंप्यूटर साइंस, कृषि, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा आदि विषयों के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने करीब दो माह पूर्व आवेदन किए थे
News Sabhaar / Source  : Jagran

***********************
अनुदेशकों के 492 पदों के 3657 दावेदार

Updated on: Fri, 26 Apr 2013 10:53 PM (IST)

 आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग में अनुदेशकों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होते ही सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में आवेदकों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। जिले में 492 पदों पर भर्ती के लिए विभाग को 3657 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग में विषय शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा मानदेय पर अनुदेशकों की भर्ती की जानी है। विगत दिनों इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यथिर्यों की सूची प्राप्त होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने अनुदेशकों के चयन के लिए गुरुवार को कट ऑफ जारी कर दी थी। विभाग में कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और कार्यानुभव प्रत्येक के 164 समेत कुल 492 पदों पर अनुदेशकों की नियुक्ति होगी। गुरुवार को कट ऑफ जारी होने के बाद शुक्रवार को दिन भर बेसिक शिक्षा विभाग के अशोक नगर स्थित सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में आवेदक जानकारी को पहुंचते रहे।

बीएसए देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि अनुदेशकों के पदों पर नियुक्ति के लिए 30 अप्रैल को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में काउंसिलिंग होगी

News Sabhaar / Source  : Jagran
***************************************


दो-दो स्थानों पर 200 के नाम
रायबरेली। जिले के 235 परिषदीय स्कूलों में संविदा पर 705 अनुदेशकों की भर्ती के लिए जारी की गई कट ऑफ मेरिट सूची में छेद ही छेद हैं। पिछली जाति व अनुसूचित जाति के 151 अभ्यर्थियों के नाम सूची मेें दो-दो स्थानों पर अंकित किए गए हैं। करीब 50 अभ्यर्थियों के नाम दो से तीन स्थानों पर पर दर्ज हैं। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है

News Sabhaar : Amar Ujala
********************************************

अनुदेशक भर्ती से बाहर हुए प्रोफेशनल डिग्रीधारी
 इलाहाबाद : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की भर्ती से प्रोफेशनल डिग्रीधारियों को बाहर कर दिया गया है। इसमें कला अनुदेशक के लिए आवेदन करने वाले आइजीडी बांबे से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हैं। चयन की मेरिट सूची हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर बनाई गई है।
शुक्रवार को भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया। अनुदेशक भर्ती की पहली काउंसिलिंग 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों के लिए आठ मई को दूसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी। प्रदेश भर के 41307 पदों के लिए लगभग पांच लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रदेश के तमाम जिलों में शनिवार को वरिष्ठता सूची चस्पा की जाएगी। वहीं समाचार पत्रों में विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है। अब 30 अप्रैल को जिला चयन समिति द्वारा काउंसिलिंग के बाद 10 मई को जिलाधिकारी से अनुमोदन और 16 मई से 30 जून के बीच चयनित अनुदेशकों को पांच-पांच दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। एक जुलाई को चयनित अभ्यर्थी के निवास स्थल वाले विकास खंड के विद्यालयों में ही तैनाती दी जाएगी।
गलत आयु पर निरस्त हुए हैं तमाम आवेदन
राज्य परियोजना निदेशक की ओर से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन निरस्त करने के चार आधार बनाए गए हैं। इसमें एक जुलाई 2012 तक अभ्यर्थी की आयु मानक के अनुरूप न होने पर, पूर्णाक से अधिक प्राप्तांक, पूर्णाक के कॉलम में शून्य और आवेदन पत्र के कॉलम अपूर्ण भरने के चलते आवेदन पत्र रद कर दिए गए हैं


News Sabhaar : Jagran
***************************

अनुदेशक बनने को बीएसए में जुटी रही भीड़
  
 मथुरा: बेसिक शिक्षा विभाग में अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती की जा रही है। मार्च में आवेदन के बाद अब जिलों में अनुदेशकों की नियुक्ति की कट ऑफ मेरिट जारी होने वाली है। मेरिट देखने के लिए शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर आवेदकों की भीड़ जुटी रही।

शुक्रवार को कई जिलों की मेरिट जारी होने की जानकारी मिलने पर आवेदक बीएसए कार्यालय पर पहुंच गए। बीएसए ने आवेदकों को अभी मेरिट नहीं बनने की सूचना देकर वापस लौटाया। इसके बाद भी दिन भर कई आवेदक यहां पर आकर मेरिट के बारे में पूछताछ करते दिखे।

लग रही जुगाड़

भैया हमारा भी करवा दीजिए। हमारे तो आप से पुराने संबंध हैं। इसमें क्या है। आप तो विभाग में हैं। आप किसी का भी करवा सकते हैं। शिक्षामित्रों के स्थायी होने के बाद अब विद्यालयों में रखे जा रहे अंशकालिक शिक्षकों को भी बाद में स्थायी होने की सोच लिए बहुतेरे लोगों ने इसके लिए आवेदन कर दिया है। ये अभ्यर्थी तरह-तरह से सिफारिश कर रहे हैं और करवा रहे हैं


News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Fri, 26 Apr 2013 06:34 PM (IST))
Read more...

UPTET : बीएड बेरोजगारों के दिल पर चोट


UPTET : बीएड बेरोजगारों के दिल पर चोट

   
- यूपी टीईटी प्राइमरी में बीएड को जगह नहीं

मेरठ: यूपीटीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा की आनलाइन आवेदन शुरू हो गई है। इस बार प्राइमरी शिक्षकों की अर्हता में बीएड बेरोजगारों को जगह नहीं मिली है। यानी एक से पांचवीं कक्षा तक शिक्षक बनने वाले बीएड डिग्रीधारी टीईटी की परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।

लाखों रुपये फाइनेंस कालेजों को भरने के बाद बीएड डिग्री हासिल करने वाले युवक और युवती यूपीटीईटी करके प्राइमरी शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे, जिसे प्रदेश सरकार ने चकनाचूर कर दिया है। यूपीटीईटी में प्राइमरी शिक्षक की अर्हता के लिए बीटीसी, एटीटी, दो वर्षीय बीटीसी उर्दू आदि किए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करने की अर्हता है। बीएड को प्राइमरी शिक्षक से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में काफी संख्या में बीएड बेरोजगारों के भविष्य पर संकट गहरा गया है। सेल्फ फाइनेंस कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र तोमर ने बताया कि सरकार के इस फैसले से बीएड बेरोजगारों को काफी निराशा हुई है। पहले से जिन्होंने जूनियर स्कूल के लिए टीईटी निकाला है, उनके लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहंी हुई, ऐसे में अब केवल जूनियर में बीएड अभ्यर्थियों को टीईटी की परीक्षा देने का विकल्प बचा है। जो बीएड डिग्रीधारियों को बेरोजगार बनाएगा


News Source / Sabhaar : Jagran ( Updated on: Sat, 27 Apr 2013 02:17 AM (IST))
***************************************
Last time in UPTET 2011 exam aaprox. 2.5 Lakh candidates Qualified/cleared Upper Primary Level UPTET 2011 exam, And till now no advt. comes for their selection.

And this time in UPTET 2013 exam, B. Ed candidates are not shown eligible for UPTET-Primary Level
and their dreams are shattered as they pay hefty amount of fee in self finace colleges etc. and most of teachers vacancies exist in Primary Level.

Read more...

UPTET : टीईटी के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत जरूरी नहीं


UPTET : टीईटी के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत जरूरी नहीं
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
लखनऊ (ब्यूरो)। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बीटीसी डिग्रीधारकों के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त समाप्त कर दी गई है। अब स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले बीटीसी, डीएडधारक भी आवेदन कर सकेंगे।
विभागीय जानकारों के अनुसार 2001 से पहले प्रदेश में बीटीसी में प्रवेश के लिए परीक्षा होती थी। बाद में मेरिट की व्यवस्था की गई जिसमें स्नातक में 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता कर दी गई। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने भी अपने नियमों में स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंकों की छूट दे रखी है। शासनादेश के अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी केवल भाषा शिक्षक केलिए टीईटी करना चाहता है तो वह सिर्फएक भाषा के लिए टीईटी दे सकेगा। यदि कोई उर्दू केलिए फार्म भर देता है तो वह अन्य किसी भाषा के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा। शासन ने मंडल मुख्यालय से 15 किमी दूर भी परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति दे दी है


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (27.4.2013)
***********************************
Doubts/Queries/Answer Needed - 

UPTET  exam is going to conduct as per NCTE norms, As NCTE is Acadmic Authority to Specify Rules for TET as per RTE Act.

However it is still unclear to me that UPTET marks are only qualifying in nature OR its marks can be used for weighatage in selection as in Government Order for UPTET 2013 it may be not mentioned.)
(I have not seen in UPTET 2013 G.O.)

Earlier TET exam made as only Qualifying exam and new advt. for 72825 comes with UPTET 2011 as only Qualifying exam and its marks has no significance.

One side marks are also given in exam and other side certificate of eligibility is going to given.

Candidates are discussing that there is relaxation for B. Ed candidates till 2014 but in new advt. they are unable to see B. Ed qualification for UPTET-Primary level Exam.
And they are under impression that relaxation is for recruitment purpose and not for TET purpose as a large quantity of B. Ed candidates already passed TET exam and State can take relaxation if insufficient number of candidates available after 1st Jan. 2012.


If anybody have better knowledge, then please share his/her views on Blog through Comments.

Read more...

BTC / SBTC UP: 10,800 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी


BTC / SBTC UP: 10,800 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी

 सूबे के बेसिक स्कूलों में दस हजार आठ सौ शिक्षकों की भर्ती संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। इसके लिए तीन मई को जिलेवार विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने की तैयारी है। यह शासनादेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने जारी किया।
शासनादेश के अनुसार बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र होंगे। तीन मई को जिलेवार पूरे प्रदेश में एक साथ विज्ञापन जारी होगा। एक हफ्ते बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन के लिए 21 दिन का मौका दिया जाएगा। फार्म भरने की अंतिम तिथि केएक सप्ताह बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। निशक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा


कहां कितने पदों पर होगी भर्ती -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
-एटा में 30
-मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
-लखीमपुर खीरी-45
-श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
-संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
-चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
-सिद्धार्थनगर में 80
-पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
-सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
-कुशीनगर में 95
-मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
-संभल में 105
-शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
-कासगंज में 115
-शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
-फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
-हाथरस में 135
-मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
-झांसी में 145
-सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
-अंबेडकरनगर में 160
-मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
-वाराणसी में 190
-अलीगढ़ में 195
-गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
-प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
-बाराबंकी में 220
-आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
-फैजाबाद में 235
-गोरखपुर में 245
-बिजनौर में 250
-बरेली में 275
-देवरिया में 285
-रायबरेली में 290
-उन्नाव में 310
-आजमगढ़ में 330
-बलिया में 350
-इलाहाबाद में 485
-बुलंदशहर में 500
-जौनपुर में 580

Read more...

Friday, April 26, 2013

UPTET : 10,800 शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले महीने


UPTET : 10,800 शिक्षकों की भर्ती को आवेदन अगले महीने 

-टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे आवेदन
-30 जून तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया


 लखनऊ : प्रदेश में बेसिकशिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में 10,800 शिक्षकों की भर्ती के लिए तीन मई को जिलावार विज्ञापन प्रकाशित किये जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए राज्य या केंद्र द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी/सीटीईटी) उत्तीर्ण करने वाले वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने स्नातक के साथ विशिष्ट बीटीसी, दो वर्षीय बीटीसी या बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। इस संबंध में शुक्रवार को जारी शासनादेश में भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

मेरिट के आधार पर चयन : अभ्यर्थियों काचयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट के लिए गुणवत्ता अंक का निर्धारण हाइस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की आयुसीमा : आवेदन करने के लिए पहली जुलाई 2013 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करना होगा आवेदन : अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशन की तारीख के एक हफ्ते बाद निर्दिष्ट वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद ई-चालान से जिले में भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में सचिव उप्र बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के नाम निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस बाद अभ्यर्थी को ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र भरना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने से 21 दिन तक ई-आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख से दो दिन पहले तक ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ई-चालान जमा किये जा सकेंगे।
रिजल्ट जून में : मेरिट के आधार पर जिले में चुने गए अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता सूची ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख के एक हफ्ते बाद यानी जून में वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग श्रेष्ठता सूची जारी होने के तीन दिन बाद शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन और उनका चिकित्सीय परीक्षण काउन्सिलिंग की तारीख से अगले 10 दिनों में कराया जाएगा।
यह होगी फीस : सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ई-चालान के जरिये 500 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों से 200 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। विकलांग अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट होगी।
---------------------
कहां कितने पदों पर होगी भर्ती -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
-एटा में 30
-मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
-लखीमपुर खीरी-45
-श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
-संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
-चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
-सिद्धार्थनगर में 80
-पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
-सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
-कुशीनगर में 95
-मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
-संभल में 105
-शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
-कासगंज में 115
-शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
-फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
-हाथरस में 135
-मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
-झांसी में 145
-सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
-अंबेडकरनगर में 160
-मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
-वाराणसी में 190
-अलीगढ़ में 195
-गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
-प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
-बाराबंकी में 220
-आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
-फैजाबाद में 235
-गोरखपुर में 245
-बिजनौर में 250
-बरेली में 275
-देवरिया में 285
-रायबरेली में 290
-उन्नाव में 310
-आजमगढ़ में 330
-बलिया में 350
-इलाहाबाद में 485
-बुलंदशहर में 500
-जौनपुर में 580

News Source : Jagran (Updated on: Fri, 26 Apr 2013 09:11 PM (IST))
************************
TET a Mandatory Qualification is Required for BTC/SBTC candidates.

Earlier when Non-TET judgement comed by Allahabad DB, then many rumors/news was that this selection does not require TET.

Now You can asume what may be the decision of Triple Bench about TET Qualification.

Read more...

UPTET 2013 - Apply ONLINE FOR SHIKSHAK PATRTA PARIKSHA UP


UPTET 2013 - Apply ONLINE FOR SHIKSHAK PATRTA PARIKSHA UP


To See GO ( Government Order) , Visit Here - http://upbasiceduboard.gov.in/TETMANUAL/TET-GO-946_25042013.pdf



To Apply ONLINE, Click Here - http://upbasiceduboard.gov.in/main.aspx

STEP-1आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें |
समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी
STEP-2आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करेंअंतिम तिथि 13/05/2013
STEP-3आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करेंअंतिम तिथि 13/05/2013
STEP-4ई- चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करनाअंतिम तिथि 15/05/2013
STEP-5फोटो अपलोड करके आवेदन पत्र पूर्ण करेंअंतिम तिथि 18/05/2013
STEP-6अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें



NOTE - For Any Clarification, You can contact to Helpline Numbers, Given on UP Govt. Website - http://upbasiceduboard.gov.in/main.aspx OR Contact Relevant Authority.

Information Given Here is For PUBLIC INTEREST ONLY.
Read more...

Thursday, April 25, 2013

UPTET 2013 Exam Schedule | UPTET 2013 Exam Dates | Online Application Schedule


UPTET 2013 Exam Schedule | UPTET 2013 Exam Dates | Online Application Schedule


टीईटी: इंतजार खत्म, आज से करें आवेदन

Applications are invited for most awaited Utter Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 2013 from interested and eligibly candidates. The UPTE 2013 will be held as per following given schedule.

1.
Online registration starts from
26.04.2013
2.
Submission of registration fee through e-challan starts from
27.04.2013
3.
Last date of online registration
13.05.2013
4.
Last date for Submission of registration fee through e-challan
15.05.2013
5.
Last date of Online Application
18.05.2013




टीईटी की महत्वपूर्ण तिथियां
--------------- -
* 26 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण।
* 27 अप्रैल से ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया।
* 13 मई पंजीकरण की अंतिम तिथि।
* 15 मई ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि।
* 18 मई आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि




UPTET 2013 Will be Held in May/June 2013

श्री सुनील कुमार, प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन के आदेश शिक्षा अनुभाग-11 लखनउ दि0 17 अप्रैल 2013 के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2013 आयोजित कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में शासनादेश पारित कर दिया गया है। नि:शुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में प्राविधानित व्‍यवस्‍थाओं के क्रम में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) कराये जाने की अनिवार्यतानुसार राष्‍ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जानी है, उक्‍त परीक्षा का संचालन परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा कराया जायेगा।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23 की उपधारा-1 द्वारा प्रदत्‍त शक्तियों के अनुक्रम में राष्‍ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना दि0 23-08-2010 एवं संसोधित अधिसूचना दि0 29-07-2011 के द्वारा कक्षा 1 से 08 तक के शिक्षकों हेतु न्‍यूनतम अर्हता निर्धारित की गई है, जिसके द्वारा शिक्षक के रूप में
नियुक्ति हेतु न्‍यूनतम निर्धारित शैक्षिक अर्हता के साथ-2 राज्‍य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) या केन्‍द्र सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET) उत्‍तीर्ण करना अनिवार्य होगा। उक्‍त परीक्षा का आयोजन प्रत्‍येक जनपद स्‍तर पर आयोजित कराया जायेगा, जिस क्रम में एक समिति का गठन किया गया है।

टी0ई0टी0 का विज्ञापन अप्रैल 2013 माह के अन्तिम सप्‍ताह में कराया जाना है। सभी आवेदन ऑनलाइन लिये जायेगें, जिस हेतु शासन से बेवसाईट का प्रकाशन एन0आई0सी0 के माध्‍यम से किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक बार आयोजित की जायेगी, शासन के निर्देशानुसार एक से अधिक बार भी आयोजित की जा सकती है। उक्‍त प्रमाण पत्र पॉच वर्ष के लिए मान्‍य होगा।

यूपीटीईटी-2013 के लिए विज्ञापन इसी महीने के आखिरी हफ्ते में निकाला जाएगा। टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन के लिए तीन हफ्ते का समय मिलेगा।
विज्ञापन के चार सप्ताह बाद परीक्षा होगी और चार सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
टीईटी के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा, यह पिछली बार की अपेक्षा एक घंटे अधिक है। बीएड वाले उच्च प्राइमरी के लिए पात्र होंगे।

  • भाषा शिक्षकों संस्कृत, अंग्रेजी और उर्दू के लिए अलग से परीक्षा होगी।
  • इस बार टीईटी चार स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्राथमिक कक्षा 1 से 5, भाषा शिक्षा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तथा भाषा शिक्षा उच्च प्राथमिक स्तर की होगी। 
  • इसके लिए 50 फीसदी अंक वाले पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, नि:शक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक (स्वयं) को 5 प्रतिशत अंक में छूट होगी। 
  • इसके लिए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और चार विकल्प होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 150 और अन्य के लिए 300 होगा। 
  • .शुल्क ई चालान से बैंकों में जमा किए जाएंगे। अलग-अलग परीक्षा के लिए अलग-अलग शुल्क देने होंगे। नि:शक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • टीईटी में 60 प्रतिशत अंक पाने वाला पास माना जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक स्वयं तथा नि:शक्त को 55 प्रतिशत पर पास माना जाएगा। 
  • टीईटी आयोजित कराने के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। यह केवल पात्रता परीक्षा होगी। टीईटी पास करने वाला केवल भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होगा। 
  • टीईटी रोजगार का अधिकार नहीं देता है। इसका प्रमाण पत्र पांच साल के लिए वैध होगा। इसके खोने पर 300 रुपये जमा करके नया प्राप्त किया जा सकेगा।
  • कक्षा 1 से 5 तक: स्नातक के साथ बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा), डीएड, सीटी नर्सरी, एनटीटी, दो वर्षीय बीटीसी उर्दू, 11 अगस्त 1997 से पूर्व मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारक (केवल उर्दू शिक्षक के लिए) व एएलएड।
  • कक्षा 6 से 8 तक: स्नातक के साथ बीटीसी, शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा), बीएड विशेष शिक्षा, बीएड, बीएससीएड, बीएएड, बीएलएड।
  • भाषा शिक्षा संस्कृत तथा अंग्रेजी कक्षा 1 से 5 तक: स्नातक के साथ बीटीसी, शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा), डीएड, सीटी नर्सरी तथा एनटीटी।
  • भाषा शिक्षा कक्षा 6 से 8 तक संस्कृत तथा अंग्रेजी: स्नातक के साथ बीटीसी, सीटी नर्सरी, शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा), बीएड विशेष शिक्षा व बीएड। 
  • उर्दू भाषा शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक: उर्दू विषय में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, बीटीसी, दो वर्षीय बीटीसी उर्दू, अलीगढ़ मुस्लिम विवि से डिप्लोमा इन टीचिंग तथा 11 अगस्त 1997 के पूर्व मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारक।
  • उर्दू भाषा शिक्षा कक्षा 6 से 8 तक: उर्दू में स्नातकोत्तर, बीटीसी, बीटीसी उर्दू विशेष प्रशिक्षण, अलीगढ़ मुस्लिम विवि से डिप्लोमा इन टीचिंग तथा 11 अगस्त 1997 से पूर्व मोअल्लिम वाले। 

उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के साथ ही सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टीईटी 2013 के ऑनलाइन आवेदन की विज्ञप्ति जारी कर दी है। 

विज्ञापन जारी होने के साथ ही लाखों बीएड, बीटीसी, उर्दू बीटीसी प्रशिक्षितों का इंतजार खत्म हो गया। 

नवंबर 2011 के बाद सरकार ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने का निर्णय ले ही लिया। ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम, परीक्षा अवधि और स्वरूप से संबंधित सभी दिशा निर्देश बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर हैं।

आन लाइन पंजीकरण 26 अप्रैल से शुरू होगा। ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 मई निर्धारित की गई है। 

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई है। 

परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं समय-समय पर परिषद की वेबसाइट पर लोड की जाती रहेंगी।

सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये और एससी-एसटी को 150 रुपये का शुल्क देना होगा। विकलांग आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रदेश में नवंबर 2011 में पहली बार टीईटी कराई गई थी। 

परीक्षा कराने की जिम्मेदारी यूपी बोर्ड को दी गई। परिणामों की घोषणा होते ही परीक्षा में हुई धांधली भी सबसे सामने आई गई। इसके बाद टीईटी पर विवाद बढ़ता ही चला गया। 

जिस वजह से दुबारा टीईटी कराई ही नहीं जा सकी। जबकि साल पर दो बार टीईटी कराने कराने का निर्णय लिया गया था

*************************

टीईटी: इंतजार खत्म, आज से करें आवेदन
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया। परीक्षा आयोजन को लेकर शासन ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। आवेदन कीप्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।
शिक्षक भर्ती को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। परीक्षा सचिव नियामक प्राधिकरण नीना श्रीवास्तव ने टीईटी 2013 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। अब जिले के हजारों बीएड, बीटीसी, उर्दू बीटीसी प्रशिक्षितों का इंतजार खत्म हो गया। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। 18 मई तक आवेदन जमा होंगे। सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 300 रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदकों को 150 रुपए का शुल्क जमा करना होगा। वहीं विकलांग आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लगेगा। बताते चलें कि प्रदेश में बसपा सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2011 में नवंबर के महीने में पहली बार टीईटी परीक्षा का आयोजन कराया गया था। परीक्षा की जिम्मेदारी यूपी बोर्ड को सौंपी गई थी। उस समय परीक्षा में धांधली हुई थी। जिसके कारण तत्कालीन शिक्षा निदेशक संजय मोहन को जेल तक जाना पड़ा। इसके बाद टीईटी पर विवाद बढ़ता ही चला गया। इस समय मामला कोर्ट में चल रहा है। जिसके कारण दुबारा परीक्षा का आयोजन न हो सका।शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक 6 माह पर परीक्षा का आयोजन कराना अनिवार्य किया गया है।
टीईटी की महत्वपूर्ण तिथियां
--------------- -
* 26 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण।
* 27 अप्रैल से ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया।
* 13 मई पंजीकरण की अंतिम तिथि।
* 15 मई ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि।
* 18 मई आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

Read more...

HTET : शिक्षक के पद खाली, आवेदक बने सवाली


HTET : शिक्षक के पद खाली, आवेदक बने सवाली

पीजीटी शिक्षकों के आए परिणामों में कई विषयों के पद रह गए खाली, पद ज्यादा एचटेट पास कम

विकास बत्तान. कुरुक्षेत्र

प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए बनाए गए अध्यापक भर्ती बोर्ड की ओर से निकाले गई पीजीटी शिक्षक भर्ती के परिणाम चौंकाने वाले हैं। प्रदेश में शिक्षकों के पद खाली हैं और आवेदक सवाली बने हैं। पीजीटी शिक्षक भर्ती आवेदक सवाल उठा रहे हैं कि एक ओर तो बोर्ड भर्ती के नियमों को कड़ा बना रहा है वहीं दूसरी ओर ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सरकारी शिक्षा दिलाने का दावा भी कर रहा है। यह दोनों विरोधाभाषी बातें लगती हैं। जिसपर आवेदकों ने भर्ती नियमों में ढील देने की मांग उठाई है। खास बात तो यह भी है कि पीजीटी के कई विषयों में पद ज्यादा हैं लेकिन एचटेट पास उम्मीदवार कम हैं। इससे साफ है कि प्रदेश में पीजीटी शिक्षक के कई विषयों के पद खाली ही रहेंगे। 

चौंकाने वाले परिणाम

अप्रैल महीने में घोषित पीजीटी शिक्षक के परिणामों में गणित विषय के लिए कुल 2057 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। जिनमें से 1055 पद खाली पड़े हैं। इसी तरह पीजीटी केमेस्ट्री में 1083 पद विज्ञापित किए गए जिनमें से 211 पद भरे नहीं जा सके। फिजिक्स में 1131 पद निकाले गए थे, जिनमें से 518 पद खाली हैं। पीजीटी ज्योग्राफी में 710 पद थे, जिनमें से 251 खाली हैं। पीजीटी सोशोलॉजी में 350 पद थे, जिसमें से 195 पद नहीं भरे जा सके। पीजीटी होम साइंस में 276 पद विज्ञापित किए। जिनमें से 192 पद खाली रह गए। पीजीटी पंजाबी में 502 पद विज्ञापित थे, जिसमें से 89 पद खाली हैं। इसी तरह उर्दू में छह पद विज्ञापित किए गए जिनमें से एक पद खाली है।

एचटेट पास हैं कम

प्रदेशभर में अब तक गणित विषय के लिए कुल 846, केमिस्ट्री के लिए 921, फिजिक्स के लिए 459, जियोग्राफी के लिए 271, साइकोलॉजी के लिए 105 और होम साइंस के लिए 83 विद्यार्थियों ने एचटेट पास किया है। वर्ष 2008 से 2011 तक के ये आंकड़े साफतौर पर बता रहे हैं कि एचटेट पास आवेदकों की संख्या कितनी कम है।

कॉलेज में योग्य, स्कूल में अयोग्य 

सोशोलॉजी से नेट कर चुकी मनीता, पंजाबी से पीएचडी कर चुके रामचंद्र, गणित में नेट पास परमजीत और जियोग्राफी में नेट संदीप ने कहा कि यह पूरी तरह से अन्याय है कि नेट व पीएचडी पास करने के बावजूद उन्हें पीजीटी शिक्षक के लिए योग्य नहीं माना जा रहा। यह विडंबना है कि कॉलेज शिक्षक बनने के लिए तो वे योग्य हैं और स्कूल में जूनियर लेक्चरर बनने के लिए उन्हें अयोग्य ठहराया जा रहा है। मनीता ने कहा कि पीएचडी, एमफिल और नेट से बड़ी तो कोई योग्यता नहीं होती। इसके बावजूद उन्हें पीजीटी शिक्षक भर्ती से बाहर करना अनुचित है। इसलिए अध्यापक भर्ती बोर्ड, शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए


News Sabhaar/ source : Bhaskar (Apr 25, 2013, 06:00AM IST)
*********************************

Read more...