/* remove this */

Tuesday, August 28, 2012

UPTET / Shiksha Mitra : नौकरी पड़ सकती है खटाई में


UPTET / Shiksha Mitra : नौकरी पड़ सकती है खटाई में

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
 


लखनऊ शासन के आदेश के अनुसार भले ही स्नातक शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित करके शिक्षक पद पर तैनात करने की तैयारी हो रही हो, लेकिन सर्विस लॉ के मुताबिक शिक्षामित्र रहने के दौरान नियुक्त अध्यापकों की नौकरी पर हमेशा तलवार लटकती रहेगी। सेवा मामलों के जानकारों के मुताबिक भी नियुक्ति तर्कसंगत नहीं होगी। सर्व शिक्षा अभियान के मानकों के मुताबिक अध्यापकों की कमी पूरी करने के लिए सरकार ने शिक्षामित्रों को अध्यापकों के रूप में तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्नातक शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण के बाद टीईटी (टीचर्स इलेजिबिलिटी टेस्ट) उत्तीर्ण करके वे शिक्षकों के रूप में नियुक्त होंगे। इसमें उन शिक्षामित्रों को भी शामिल किया जा रहा है, जिन्होंने शिक्षामित्र रहने के दौरान रेगुलर स्नातक किया है। 

सेवा नियमों के जानकार और वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश कालरा के मुताबिक पूर्णकालिक नौकरी में यदि किसी ने छुट्टी नहीं ली है तो उस सेवा के दौरान की डिग्रियां मान्य नहीं हो सकतीं। इस लिहाज से शिक्षकों की नियुक्ति को हमेशा कोर्ट में चैलेंज किया जा सकता है और दूसरे पक्ष के पास बचाव का कोई रास्ता नहीं होगा। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की प्राचार्य ललिता प्रदीप का कहना है कि शासनादेश के मुताबिक हमको दोनों को एकसाथ प्रशिक्षित करना है। सेवा नियमों पर टिप्पणी करने का मुझे कोई अधिकार नहीं है। एक और शिक्षा अधिकारी नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं कि सेवा नियमों के मुताबिक दोनों एक साथ मान्य नहीं हो सकते। या तो डिग्री सही होगी अथवा नियुक्ति। ऐसे में इनकी नियुक्ति पर हमेशा तलवार लटकती रहेगी और किसी भी समय, कोर्ट में इनकी नियुक्ति पर अंगुलियां उठ सकती हैं


News Source : Jagran (28.8.12)
***************
News Analysis :
 Its a very terrible situation if TET is mandatory to become regular teacher.
And second point - Training + Job simultaneously and if training is not valid then it is another problem.

If candidate have no option candidate then they have to faith on whatever they have and to try for better.
Read more...

Saturday, August 25, 2012

UPTET : Writ Petition Details Informed By A Candidate

UPTET : Writ Petition Details Informed By A Candidate


From: <vikramyadav265@gmail.com>
Date: 2012/8/23
Subject: U.P. Tet
To: Muskan24by7@gmail.com

Pyaare tet merit wale bhaiyon aaj hamare mitra sujit dwara ak anya writ G.O. Khilaaf dayar ki.jisme pratisthit wakeel Sashinandan ji ko parvi ke liye rakha gaya. Lunch ke baad sunvai hui jisme judge dwara writ ko 27 ki date mai connect kar diya gaya. Ab aapke man mai yeh prashna uth raha hoga ki G.O. Ke khilaf itne write kyon. Uttar yah hai ki ab hamare paksh mai kul milakar 5 wakeel khade honge tatha inhe apni baat kahne ka aupcharik mauka milega. Akhir mai yahi kahna chahunga ki sab jaante hai ki last main prakriya badalan sahi ya galat (judge bhi).
**************


From: Brijesh yadav <brijeshyadavmsc2007@rediffmail.com>
Date: 2012/8/23
Subject: writ from jnp
To: muskan24by7@gmail.com

jaunpur me raviwar ko tetians ki baithk me omr sheat ki recheking ke liye writ dalne ka nischay kiya gya.
 hmare jiladhayksh or kuch sathi allhbd ja chuke he,aj shayad writ pad gyi hogi.
 gov jo dhandhli ki bat krke tet merit ka base badalna chah rhi,to n kr pa yegi.
Read more...

UP Recruitment : स्वास्थ्य विभाग में होंगी 16,579 भर्तियां


स्वास्थ्य विभाग में होंगी 16,579 भर्तियां
संविदा पर की जाएंगी सभी भर्तियां, एनआरएचएम उठाएगा खर्चा

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों पर संविदा पर बम्पर भर्ती की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पर चिंता जताने के बाद अब संविदा पर ही खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती करने की योजना बनाई जा रही है। इनके वेतन का खर्च राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) उठाएगा। इसके अलावा नर्सों, लैब टेक्नीशियन, एएनएम और बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। इसमें करीब 14 हजार पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती की जाएगी। सभी 16579 भर्तियां संविदा पर की जाएंगी।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के करीब 14000 के कैडर में 8000 डॉक्टरों के पद खाली चल रहे हैं। सभी पदों पर भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेज चुका है। लोक सेवा आयोग ने हाल में ही इन खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। दो महीने पूर्व ही 1700 चिकित्सकों की भर्ती की गई और इनकी तैनाती का आदेश भी जारी कर दिया गया। इसके बाद 1407 की नई चयनित सूची जारी की गई है। इसके बावजूद अभी डॉक्टरों के करीब 5000 पद खाली हैं। इनमें भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की काफी कमी है। खासतौर पर अस्पतालों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक नहीं हैं। इसकी वजह से ऑपरेशन, जांचों का काम प्रभावित हो रहा है।
इसके अलावा मानकों के अनुरूप अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ भी नहीं है। नर्सों के ही स्वीकृत पदों में आधे पद खाली चल रहे हैं। नई नियुक्ति हो नहीं रही है, इसलिए अब इन पदों को संविदा से भरने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एनआरएचएम की मदद से इन पदों पर भर्ती कर उन्हें जिला अस्पताल के अलावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों को क्रियाशील करने के लिए जरूरत के हिसाब से तैनात किया जाएगा


News Source : Amar Ujala (25.8.12)
*************************************
लखनऊ। मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारकों का एक प्रतिनिधिमण्डल शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला। मोअल्लिम-ए-उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से 21 फरवरी 2011 को तीन महिलाओं सहित 15 लोगों के खिलाफ पिछली बसपा सरकार में दर्ज कराए गए मुकदमे में लगी संगीन धाराओं को हटाने और उत्तराखण्ड सरकार की तरह मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त कर सीधे नियुक्ति देने की मांग की

News Source : Amar Ujala (25.8.12)
*********************************
News Review : 
Bumper recruitment in Health Department of UP, But recruitment is on contract basis and it is now tradition in India. Permanent recruitment are day by day decreases and young candidates who are with full of energy gets less pay for same work and time spent by them.
And employees who are senior (in the age of 50-60 ) are maximum beneficiaries in terms of scale, pay, leaves (in contract system Govt. leaves ( CL, EL , Paternity , Medical Leave etc. are not allowed), gratuity etc.

If you people have any opinion , suggestion then please comment.
*************
News Review for TET waiver :
If TET exam is waived for some candidates then purpose of TET lost, TET exam comes in practice to maintain quality in education system.
Teachers performance also timely checked through multilevel examination and examination should be for Government employees (related Aptitude type) to maintain quality and their details (marks obtained etc.) should be put on departments website. So that people will know about them and they will try to improvetheir performance.
Read more...

Friday, August 24, 2012

Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 roll number released:


Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 roll number released: 

To Check your roll number. visit - http://rtetbser.com

OR Visit - http://rtetbser.com/getForMaDmiT.php  ( परीक्षा तिथि : 09 सितम्बर, 2012 )

Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 roll number has been released. 

The roll no or admit card are available on the Board of Secondary Education Rajasthan (BSER), Ajmer website http://rtetbser.com.
The student want to find out their roll no/ admit card can get this by submitting their application/Challan Number on the BSER website.

The Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 is scheduled to be held on 9th September 2012 and roll numbers(roll nos) are essential to sit in the exam.
As per NCTE guidelines, a candidate must clear the teacher eligibility test to bacome teacher in basic education (RTE) . 

The successful candidate will become eligible to apply for the post of teacher in schools. As per NCTE guideline candidates can reappear in TET/ CTET/RTET type examination to improve score.

Read more...

BETET : एसटीइटी उत्तीर्ण नहीं बन सकेंगे प्राथमिक शिक्षक

BETET : एसटीइटी उत्तीर्ण नहीं बन सकेंगे प्राथमिक शिक्षक

पटनाः माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन नहीं दे सकेंगे. शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस पर अंतिम निर्णय ले लिया. यह मामला कई दिनों से विभाग के पास विचाराधीन था. विभाग ने आवेदनपत्र जमा करने को लेकर कई निर्देश जारी किये हैं. प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को आवेदनपत्र के साथ आवासीय प्रमाणपत्र देना अनिवार्य नहीं है.
आवेदनपत्र के साथ 30 रुपये का स्टांप लगा लिफाफा नहीं देने पर किसी का आवेदनपत्र रद्द नहीं किया जायेगा. स्टांप लगा लिफाफा चयनित अभ्यर्थियों को निबंधित डाक से नियोजपत्र भेजने के लिए मांगा जा रहा है. पर कोई अभ्यर्थी नहीं देता है, तो उनका आवेदनपत्र लेने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

यहां भेजें आवेदन
संबंधित नियोजन इकाई के सचिव के पास आवेदनपत्र भेजना अथवा हाथोहाथ जमा करना है. नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी सह सचिव के पास, प्रखंड के लिए बीडीओ व पंचायत नियोजन इकाई में संबंधित पंचायत सचिव के पास आवेदनपत्र देना


News Source : Prbhat Khabar
********************************
News Review :
News is not clear, It may be possible that B. Ed candidates who are eligible for Primary Teacher upto 1st Jan 2012 out from Primary Teacher recruitment as it happens in Rajashthan  Primary Teacher level (Grade 3rd Recruitment)

BETET candidates are advised to see relevant information from website / OR contact relevant authority for more details.
Read more...

Thursday, August 23, 2012

UPTET : रेग्युलर शिक्षामित्र बनेंगे शिक्षक

UPTET  : रेग्युलर शिक्षामित्र बनेंगे शिक्षक


देवरिया: नियमित स्नातक शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने शासनादेश जारी कर दूसरे बैच के प्रशिक्षण को हरी झंडी दे दी है। शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण 25 अगस्त से डायट पर होगा। शिक्षामित्रों का चयन पुराने मानक के अनुसार किया जाएगा

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक महेंद्र सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में कहा है कि शिक्षामित्र बनने के बाद जिन लोगों ने 25 जुलाई 2012 के पहले व्यक्तिगत या संस्थागत स्नातक किया है, ऐसे शिक्षामित्र भी प्रशिक्षण ले सकेंगे। शिक्षामित्रों का चयन प्रथम नियुक्ति की तिथि के क्रम में किया जाएगा। अगर एक ही तिथि को कई शिक्षामित्रों की नियुक्ति हुई है तो उच्च शिक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। चयन के समय आरक्षण नियमों का पालन होगा, जो शिक्षामित्र नियुक्ति के समय इंटर थे और संस्थागत रूप से स्नातक की डिग्री प्राप्त किए हैं, ऐसे शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षाविधि के माध्यम से प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा। श्री सिंह ने डायट के प्राचार्यो को दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए अधिगम सामग्री मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक से प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया है।

उधर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री अनिल कुमार यादव ने कहा कि यह सब संगठन के संघर्ष की देन है। दूसरे बैच के प्रशिक्षण में 1190 शिक्षामित्र शामिल होंगे


Source : Jagran (23.8.12)
************************************
Shiksha Mitra going to become Regular Teacher in UP. However it is good to provide employment.
But when so many UPTET qualified candidates available then Government should think about them also.
Objective of CTET/TET should also taken into consideration which is framed by NCTE to maintain quality in teaching.
Read more...

Databank of Teachers

Databank of Teachers

According to the Statistics of School Education (2009-10), the total number of teachers in the country from pre-primary to senior secondary is 67.23 lakh. To meet the Pupil Teacher Ratio (PTR) norms specified under the Right of Children to Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009, the Government has sanctioned 8.17 lakh additional teachers posts between 2010 and 2012 under Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) 

The Government has taken several steps for preparing and providing quality teachers. The Centrally Sponsored Scheme of Teacher Education for the XII Plan envisages establishment of District Institutes of Education and Training in all districts created upto March, 2011 and of Block Institutes of Teacher Education for expanding capacity of teacher preparation. The National Council for Teacher Education (NCTE) grants recognition to institutions for starting programmes of teacher education. Several State Governments have also taken steps to expand teacher preparation capacity. In pursuance of the RTE Act, the NCTE has laid down the minimum teacher qualifications, including the requirement of passing the Teacher Eligibility Test as an essential qualification for being eligible for appointment as a teacher. Under the Sarva Shisksha Abhiyan, financial assistance is provided to the State Governments to enable the teachers of class I-VIII not possessing the minimum qualifications to acquire the same by 2015, and for training of in-service teachers for improving quality. 

This information was given by Dr. D. Purandeswari, Minister of State for Human Resource Development in a written reply to a question in the Lok Sabha today. 

MV/GK
(Release ID :86502)


Source : http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=86502 (Published on 22-August, 2012 )
Read more...

CGTET : - नई व्यवस्थाः शिक्षाकर्मी भर्ती के नियम बदले

CGTET : - नई व्यवस्थाः शिक्षाकर्मी भर्ती के नियम बदले


Chattisgarh Teacher Eligibility Test News : -

रायपुर. शिक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं। इसके तहत शिक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए विषय के समकक्ष अन्य विषयों का निर्धारण कर दिया गया है। इसके अलावा सीधी भर्ती और प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों के बारे में भी स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में चालू वर्ष में शिक्षकों के करीब 20 हजार पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। 

शिक्षाकर्मी भर्ती के लिए नियम 2007 के स्थान पर नए नियम 2012 लागू कर दिए गए हैं। पंचायत विभाग द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार शिक्षक पंचायत व सहायक शिक्षक पंचायत में टीईटी परीक्षा में 60 प्रतिशत या अधिक अंक होना जरूरी है। टीईटी में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को योग्यता अंक में 5 प्रतिशत छूट मिलेगी। मेरिट के आधार पर भर्ती होने पर 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, टीईटी, बीएड-डीएड के अंकों का वेटेज मिलेगा। 

शासन ने नए नियम में औपचारिकेत्तर शिक्षा योजना में प्रदेश में काम कर चुके शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए अधिकतम आयु सीमा में 15 साल की छूट का नए नियमों में प्रावधान किया है। ये छूट आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को मिलने वाली छूट के अतिरिक्त होगी। व्याख्याता पंचायत और शिक्षक पंचायत के पदों पर भर्ती के समय 50 प्रतिशत पद पदोन्नति और 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से तथा सहायक शिक्षक पंचायत के शत-प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। पूर्व में शिक्षाकर्मी के लिए किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाते थे। बाद में मेरिट के आधार पर उनका चयन होता था। 

भर्ती पर हाइकोर्ट ने स्टे हटाया 

शिक्षाकर्मी भर्ती पर हाईकोर्ट ने रोक हटा हटा दी है। 2011 में शिक्षाकर्मी भर्ती के दौरान दुर्ग व जांजगीर के दो-दो उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया में शिक्षा के अधिकार नियम का पालन नहीं होने और शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं करने पर भी अपात्रों को भर्ती करने का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश में शिक्षाकर्मी वर्ग-2 व वर्ग -3 में भर्ती पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने अभी मामले का अंतिम फैसला नहीं किया है, लेकिन हाईकोर्ट ने नए नियम के आधार पर भर्ती करने का शासन का आग्रह मान लिया। हालांकि उसने फैसला होने तक याचिकाकर्ताओं के लिए पद रिक्त रखते हुए भर्ती करने का आदेश दिया है 


व्याख्याता पंचायत के लिए समकक्ष विषयों का प्रावधान

व्याख्याता पंचायत के लिए पूर्व में समकक्ष विषयों का प्रावधान नहीं था, लेकिन नए नियमों में किया गया है। इस पद के लिए किसी भी मानयता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से निम्नलिखित विषयों में से किसी एक में स्नातकोत्तर और बीएड की उपाधि होना जरूरी है। 


खाली पदों पर 30 सितंबर तक भर्ती करें : ढांड 

पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक ढांड ने कलेक्टरों और जिला पंचायतों के सीईओ तथा जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि खाली पदों पर 17 अगस्त को जारी नए नियमों के अनुसार 30 सितंबर तक भर्ती कर ली जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में व्याख्याता पंचायत, शिक्षक (पंचायत) व सहायक शिक्षक (पंचायत) के काफी पद रिक्त हैं। हाईकोर्ट ने रोक हटा दी है। लेकिन जिला पंचायत जांजगीर चांपा में शिक्षक पंचायत के 6 तथा जनपद पंचायत दुर्ग में सहायक शिक्षक पंचायत के 7 पद खाली रखे जाएं।

विषय विषय समूह 
अंग्रेजी : अंग्रेजी 
हिंदी : हिंदी 
भौतिकी : भौतिकी, इलेक्ट्रानिक्स, एप्लाइड भौतिकी व न्यूक्लियर भौतिकी। 
रसायन : केमिस्ट्री व बायोकेमिस्ट्री 
वाणिज्य : एकाउंटेंसी सहित वाणिज्य, कास्ट एकाउंटिंग, फाइनेंशियल एकाउंटेंसी एक मुख्य विषय हो 
गणित : गणित व एप्लाइड गणित 
जीव विज्ञान : वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, मानविकी (लाइफ साइंस), जैविकी, अनुवांशिकी (जेनेटिक्स), सूक्ष्म जैविकी (माइक्रोबायोलॉजी), जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नॉलाजी), आणविक जीव विज्ञान (मालिकुलर बायोलॉजी), 
पादप कार्यिकी (प्लांट फिजियोलॉजी), तथा स्नातक स्तर पर प्राणी शास्त्र व वनस्पति शास्त्र विषय रहा हो। 

अर्थशास्त्र : अर्थशास्त्र, एप्लाइड अर्थशास्त्र व बिजनेस अर्थशास्त्र
भूगोल : भूगोल 
समाजशास्त्र : समाजशास्त्र 
मनोविज्ञान : मनोविज्ञान 
गृह विज्ञान : गृह विज्ञान 
कृषि : कृषि 
व्यावसायिक गणित: व्यावसायिक गणित 
कंप्यूटर साइंस : बीई, बीटेक, (कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी) या बीई-बीटेक (किसी भी ब्रांच से) 50 प्रतिशत अंकों से पास और कंप्यूटर में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या एमएससी (कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन) में स्नातकोत्तर
इतिहास : इतिहास, भारतीय प्राचीन इतिहास 
राजनीति विज्ञान: राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन 
संस्कृत : एमए संस्कृत, एमए (क्लसिक्स), संस्कृत में (आचार्य) स्नातकोत्तर उपाधि


News Source : Denik Bhaskar (23.8.12)
***************************************
News Review : 
It can be Good News for many candidates and can be Bad News for many candidates. As in UP also base for recruitment is going to change from UPTET 2011 exam merit to Acadmic Merit.

However final decision not yet come,And high court suggested vacanices to be reserved till final decision arrives.( A similar case in UP Allahabad Highcourt also running.)
Highcourt removes stay from  selection according to new rule, And approx 20000 vacancies going to be filled in Chattisgah.
Read more...

RTET 2012 : 25 अगस्त तक जमा होंगे आरटेट के फॉर्म


RTET 2012 : 25 अगस्त तक जमा होंगे आरटेट के फॉर्म



आरटेट के फॉर्म अब 25 अगस्त तक जमा होंगे।  राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन पत्र जमा कराने कि अंतिम तिथि 22 से बढ़ा कर 25 अगस्त की गई है

For detail , see website/contact relevant authority.
Read more...

Wednesday, August 22, 2012

CBSE Launched New Website ( Sepcial Section for CTET and its Preparation)

CBSE Launched New Website ( Sepcial Section for CTET and its Preparation)


The Central Board of Secondary Education (CBSE) Shri Vineet Joshi launched the official website.
The board’s website will provide information regarding examination dates, course material and results.
The official website of CBSE will also focus CBSE policies, scope of new activities, teachers training material, student curriculum as prescribed by the board
There will be a dedicated section on the Central Teacher Eligibility Test or the CTET. The CIET section will have teachers training and research material; information on special leadership workshops; and regular news on education related sessions and seminars throughout the country.

New website : www.cbseacademic.in

Read more...

UPTET : शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मंजूरी


UPTET   : शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मंजूरी

भर्ती प्रक्रिया को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से पास कराने की तैयारी 
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाली 78 हजार शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग ने तकनीकी पहलुओं के परीक्षण के लिए न्याय विभाग को फाइल भेजी है। बताया जाता है कि हाईकोर्ट में 27 अगस्त को होने वाली सुनवाई से पहले कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से इसे पास कराने की तैयारी है, क्योंकि राज्य सरकार को वहां स्थिति स्पष्ट करनी है कि उसने क्या निर्णय किया। इसके बाद केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
यूपी में 78 हजार 325 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें 72 हजार 825 बीएड डिग्रीधारकों और 5500 सीटें बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी वालों के लिए होंगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली और भर्ती प्रक्रिया की मंजूरी कैबिनेट से लेना है। 

बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे वित्त विभाग की मंजूरी मिल गई है। शिक्षकों की भर्ती का मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है और राज्य सरकार को भर्ती प्रक्रिया के संबंध में 27 अगस्त को पूरी स्थिति स्पष्ट करनी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग इससे पहले कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इसे पास कराना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि 27 अगस्त से पहले यदि स्थिति साफ न हुई तो हाईकोर्ट से कुछ समय और मांग लिया जाएगा
इस बीच केंद्र से भी भर्ती की अनुमति के लिए राज्य सरकार प्रयास करती रहेगी, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 1 जनवरी 2012 तक भर्ती की अनुमति दी थी और यह समय सीमा समाप्त हो चुकी है



News Source : Amar Ujala ( 22.8.12)
**************************************
News Analysis :

शिक्षकों की भर्ती का मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है और राज्य सरकार को भर्ती प्रक्रिया के संबंध में 27 अगस्त को पूरी स्थिति स्पष्ट करनी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग इससे पहले कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इसे पास कराना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि 27 अगस्त से पहले यदि स्थिति साफ न हुई तो हाईकोर्ट से कुछ समय और मांग लिया जाएगा

From this news it appears, date can be further extended in Allahabad Highcourt. 
As UP Government has to take approval from Central Govt. about increase in posts etc.
Read more...

मुख्य सचिव को भारतीय डॉक्टर पसंद नहीं क्या : सुप्रीम कोर्ट


मुख्य सचिव को भारतीय डॉक्टर पसंद नहीं क्या : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अदालत में पेश न होने पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से बुधवार तक जवाब देने को कहा है कि आखिर मुख्य सचिव ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं किया। बाराबंकी के तत्कालीन जिलाधिकारी विकास गोठलवाल द्वारा दिनेश लोनिया के खिलाफ गलत तरीके से गैंगस्टर एक्ट लगाने पर हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को तलब किया था। कोर्ट ने मामले में तत्कालीन डीएम व एसपी नवनीत राना के खिलाफ सख्त टिप्पणी करते हुए डीएम को फील्ड पोस्टिंग न देने के आदेश दिए थे।
मुख्य सचिव की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह बताए जाने पर कि वह अस्वस्थ हैं और इलाज के लिए विदेश गए हैं, कोर्ट ने सख्त नाराजगी जाहिर की। अदालत ने पूछा, क्यों! उन्हें भारतीय डॉक्टर पसंद नहीं हैं। कोर्ट ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी पेश करने का निर्देश दिया। जस्टिस अल्तमस कबीर और जस्टिस जे. चेलमेश्वर की पीठ ने कहा कि मुख्य सचिव का व्यवहार उनके पद के अनुरूप नहीं है। एक उच्च अधिकारी से इस तरह के व्यवहार की अपेक्षा नहीं की जाती। कोर्ट ने कहा कि आप भले ही मुख्य सचिव हों, लेकिन कोर्ट के आदेश का पालन तो करना ही होगा

कल जॉइन कर सकते हैं उस्मानी !

•जावेद उस्मानी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पेश न होने के तर्क को किया खारिज
•सरकार से पूछा-बताएं, मुख्य सचिव ने क्यों नहीं किया अदालती आदेश का पालन

 मुख्य सचिव जावेद उस्मानी लगभग एक माह के अवकाश के बाद 22 को स्वदेश लौट रहे हैं। वे संभवत: 23 को लखनऊ में अपना चार्ज संभालेंगे। इस वक्त राजस्व परिषद के अध्यक्ष वीके शर्मा मुख्य सचिव का दायित्व संभाल रहे हैं। जावेद उस्मानी 22 जुलाई से अवकाश पर अमेरिका में हैं। पहले वे छह अगस्त तक अवकाश पर थे। 31 जुलाई को वे बाथरूम में फिसल गए इससे उनके सिर में गहरी चोट आ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस कारण उन्होंने छह अगस्त से एक हफ्ते के लिए अवकाश लिया। इस बीच, वे घर आ गए लेकिन चोट पूरी तरह ठीक न होने के कारण उन्हें दोबारा भर्ती होना पड़ा। उन्होंने अवकाश 21 तक और बढ़वा लिया। चर्चा यह भी है कि उस्मानी यूपी में जॉइन करने के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति जाने को इच्छुक हैं, इसी के चलते उन्होंने छुट्टियां बढ़ा लीं



News Source : Amar Ujala (22.8.12)
************************************
News Analysis :

Why politicians / bureaucrats taken treatment in foreign countries, why not from from Indian Doctors. and esp. those politicians who are supporting reservation in promotion. (Reservation should be given up to certain level and in affirmative way)

******
May be UPTET matter will be finalize by UP government after coming of Chief Secretary, Javed Usmani.
Read more...

Tuesday, August 21, 2012

Reservation in Promotion


पदोन्नति में आरक्षण (Reservation in Promotion )

पदोन्नति में आरक्षण क्या देश हित में है |

आज एन डी टी वी न्यूज़ चेनल पर डिबेट देखी , उसमें ये टोपिक भी उठा कि किसी एक जाती के खिलाफ अधिकारी वर्ग कई बार ए सी आर अच्छी नहीं  लिखता और वे लोग प्रमोशन का लाभ नहीं ले पाते |
अगर ऐसा है  तो इसका सही हल ढूँढो जिससे ऐसे अधिकारी अपनी मनमानी नहीं कर पायें |
मल्टी लेवल परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं , ग्राहकों से काम के निष्पादन का फीड बेक लिया जा सकता है , और सेल्फ अप्रेसल रिपोर्ट के मार्क्स बाहरी कमेटी द्वारा  दीए जा सकते हैं |
अगर इंटरविउ / ए सी आर पर से भरोसा उठ चुका हो तो डिपार्टमेंट के बहार के लोगों की कमेटी बना कर इंटरविउ कराया जा सकता है |
क्या ए सी आर उत्पीडन का प्रभाव जनरल वर्ग पर नहीं पड़ता |

जब कोई व्यक्ति आरक्षण का लाभ उठा कर सरकारी सेवा में आ जाता है तब लगभग आरक्षण का उद्देश्य तो वहीँ पूरा हो जाता है |
क्योकि अब वह समकक्ष कर्मचारियों की बराबरी पर है , सामान अवसर हैं , साधन सम्पन्नता में भी बराबरी पर है |
वास्तव में आरक्षण का हक़दार कमजोर वर्ग है , इस कमजोर वर्ग में भी काफी लोग आगे आ चुके  ( आरक्षण आदि का लाभ लेकर ) और अगर ये आगे आये लोग दोबारा आरक्षण का फायदा लेते हैं तो 
इन कमजोर वर्गों में जो पीछे रह गए हैं उनको न्याय नहीं मिल पायेगा |

आरक्षण जरूर होना चाहिए पर सही रूप में होना चाहिए , जिससे देश के सभी  नागरिकों का उत्त्थान हो सके 
गरीब सवर्ण व्यक्ति को भी उचित अवसर मिलना चाहिए , जिससे साधन आभाव में वह हताश न हो और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके |
अगर कोई गरीब सवर्ण व्यक्ति - कंप्यूटर , अच्छी शिक्षा आदि अपने बच्चों का न दे पाए तो उस बच्चे के क्या दोष ?

देश में भ्रष्टाचार , आबादी को नियंत्रित किया जाना बेहद जरूरी है |

आरक्षण इस तरह से दिया जाये कि - व्यक्ति कि क्षमता का विकास हो और वह खुद ही अपने दम पर आगे उठ सके 



क्या आरक्षित वर्ग के आई ए एस / पी सी एस अधिकारी अपनी जाती के किसी गरीब महिला / पुरुष से विवाह सम्बन्ध करते हैं |
वे लोग भी अपने बराबरी के धन संपत्ति / नोकरी वालों से ही रिश्ते जोड़ते हैं , जिससे असमानता की खाई कम होने की जगह बढती है और जो साधन संपन्न हो जाता है वह और आगे बढता चले जाता है |
जातिओं के अन्दर भी उप जातियां बनी हुई हैं और वे उप जातियां भी अपने समाज/उप जाती के भीतर ही विवाह सम्बन्ध बनाते हैं
अगर आरक्षण जाती के आधार पर भी देना हो तो उस जाती के बी .पी .एल परिवार को एक निश्चित सपोर्ट लेवल (पोसिटिव एफर्मेशन) की तर्ज पर दिया जाना चाहिए जिससे सभी देश के नागरिक
एक बराबरी के प्लेटफोर्म पर आ सकें |



अगर सभी देश वासी सिर्फ चुनावी राजनीती से ऊपर उठ कर सोचें तो देश, इस  अंतरराष्ट्रिय प्रतिस्पर्धा में  कहाँ से कहाँ पहुँच सकता हैं |

आप लोग अपने सुझाव कमेन्ट के माध्यम से  दे सकते हैं 
Read more...

CTET Examination Nov. 2012


CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION (CBSE)
Shiksha Kendra-2, Community Centre, Preet vihar, Delhi - 110092

Conduction of CTET Examination

Central Teacher Eligibility Test   (CTET) Nov-2012 for Primary/ Elementary Teachers / Upper Primary Teachers


Government is conducting CTET exam for  effective implementation of RTE (Right To Education) and to maintain quality in teaching as per NCTE guidelines. CTET is required for Teachers (Primary or Elementary level) in all schools of Central Government  like Kendriya Vidyalaya (KVS) (Central Schools) , Navodaya Vidyalaya, Tibetan Schools etc. and schools of Union Territories like Chandigarh and  Andaman & Nicobar Islands etc. This may be extended or adopted by private schools for teacher recruitment. The responsibility of this examination is given the Central Board of Secondar Education (CBSE). 

The Central Board of Secondary Education (CBSE), Delhi will be conducting the Central Teacher Eligibility Test (CTET) for a person to be eligible for appointment as a teacher for classes I to VIII on 18/11/2012. Candidates can apply On-line for CTET-NOV 2012 on CBSE/ CTET website. 

CTET qualified candidates can reappear in exam to improve score. (See NCTE Guidelines also)
Read more...

Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) Society, Chandigarh


Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) Society, Chandigarh 

Additional Deluxe Building, Sector 9, Chandigarh 160009


Sarva Shiksha Abhiyan Society, Chandigarh U.T., invites Online applications latest by 13/08/09 from eligible candidates for the posts of 226 Trained Graduate Teachers (TGT) (Masters/ Mistresses) in various subjects on contract basis up to 31/03/2012 at fixed remuneration of Rs.20900/- per month.


Age : 21-35 years. (Age on closing date )

Selection Process : 50% weightage  of TET marks + Weighatge of M.Ed. /M.Phil / Ph. D. /PG Degree(10%) + Weighatge of B. Ed Marks (20%) +  Weighatge of Graduation Marks (20%)
See details on website.

Candidates must pass TET conducted by CBSE i.e CTET examination.(See General Instruction pt. no. V and VI)
Read more...

Monday, August 20, 2012

UPTET : फर्जी सर्टिफिकेट पर बीटीसी की ट्रेनिंग

UPTET  : फर्जी सर्टिफिकेट पर बीटीसी की ट्रेनिंग


बस्ती। फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए दुबौलिया ब्लाक की एक युवती बीटीसी की ट्रेनिंग ले रही है। गोरखपुर के डीएम की मुहर और जाली हस्ताक्षर कर युवती स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की आश्रित बन गई। इसी का लाभ लेकर वह डायट में वर्ष 2010 से ट्रेनिंग ले रही है। इसका खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है
मामला दुबौलिया ब्लाक का है। रमचनपुर निवासी रामेदव यादव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उनकी पोती स्मिता यादव ने वर्ष 2010 में बीटीसी में प्रवेश के लिए फार्म भरा था। दो सीटें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के कोटे में थीं। स्मिता को पता चला कि उसकी जगह महिला कोटे से किसी और युवती का एडमिशन हो गया है। परिवार के विजय कुमार यादव ने जब छानबीन करनी चाही तो डायट कर्मियों ने सहयोग करने से मना कर दिया। 13 अगस्त 2011 को डायट से सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी। फिर 30 सितंबर को मुख्य सूचना आयुक्त और कमिश्नर से इस बारे में सूचना मांगी गई। काफी प्रयास के बाद 17 नवंबर को डायट की ओर से यह जानकारी दी गई कि इस कोटे से एक पुरुष और महिला का एडमिशन हुआ है। महिला आश्रित का सर्टिफिकेट गोरखपुर का है। विजय ने फिर आरटीआई को हथियार बनाया और गोरखपुर के डीएम से सूचना मांगी। यहां से जो सूचना मिली, उससे स्मिता के घर वालों का शक यकीन में बदल गया। दरअसल, फर्जी अभ्यर्थी ने जो सर्टिफिकेट डायट में लगाए थे उस नाम, क्रमांक और दिनांक पर पड़ोसी जिले के किसी और आश्रित का नाम दर्ज था। डीएम कार्यालय ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि उनके वहां से 10 तारीख में इस नाम का कोई प्रमाण पत्र जारी ही नहीं हुआ है। साथ ही यह भी बताया गया कि इस प्रारूप पर ऐसा प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाता है। जालसाजी से पर्दा उठाने में विजय कुमार को दो साल का वक्त लगा है। उन्हें हजारों रुपये फोटो स्टेट का भी जमा करना पड़ा। अब वह सभी कागजात लेकर डीएम, कमिश्नर से मिलेंगे और जालसाज युवती और परिवार के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेंगे


News Source : http://www.amarujala.com/city/Basti/Basti-46818-65.html / Amar Ujala (20.8.12)
*************************
Here Indian Government should UNDERSTAND power RTI Act , At many places in India corruption is very especially in RECRUITMENT.
Many times high scorer in  written examination failed in Interview. But no investigation and here you can found a big cheat with Indian citizen. (NRHM matter , UPPSC TGT/PGT appointments etc. etc.)

Government should perform Videography in Interview OR abolish interviews and conduct multilevel performance examination.
Read more...

UPTET : टीईटी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रही सरकार

UPTET : टीईटी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रही सरकार



देवरिया : टीईटी परीक्षा पर धांधली का आरोप लगाकर सरकार अभ्यर्थियों के साथ छल कर रही है। रमाबाईनगर की पुलिस रिपोर्ट और एनसीटीई की रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो चुका है कि परीक्षा पूरी तरह से बेदाग है।

उक्त बातें भालेंदु तिवारी ने कही। वह रविवार को टाउनहाल में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अनुराग मल्ल ने कहा कि कैबिनेट के 23 जुलाई के फैसले को चुनौती देते हुए दाखिल रिट संख्या-39664 व 39674 की सुनवाई 14 अगस्त को न्यायाधीश बीके शुक्ला के कोर्ट में हुई, जिसमें सरकार की काफी किरकिरी हुई।

रत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ में टीईटी की मांग करने वाले सभी जिलाध्यक्षों की बैठक हो रही है, जिसमें भाग लेने प्रदेश संरक्षक गोरखनाथ सिंह व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश कुशवाहा गए हुए हैं। बैठक की अध्यक्षता अमरदेव सिंह व संचालन मनोज कुमार यादव ने किया।

इस अवसर पर हरेंद्र पुरी, पुंडरीकाक्ष शर्मा, सतीश मिश्र, गौरीशंकर पाठक, श्रीप्रकाश भारती, राजेश मणि त्रिपाठी, विकास पांडेय आदि मौजूद रहे


News Source :  Jagran (19.8.12)
***************************
I found UP Government is NOT saying Dhandhlee / Cheating, 
They said - irregularities (Aniyamitta) happened in exam.
Aniyamitta ko aise bhee interpret kar sakte hain kee - Exa theek se nahin hue, kuch gadbad rahee etc. etc.

You can read here (What UP Government is saying )  :  http://information.up.nic.in/View_hindinews.aspx?id=203

And court suggests before changing selection base, Government should consider all relevant aspects related to recruitment.

What Allahabad High Court says ( http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/08/uptet-allahabad-highcourt-hearing.html ) :
It is for the State to examine all aspects of the matter before making any amendments in the Rules, however, whatever is required to be done must be done by the next date. "


Read more...

UPTET : मेरिट के आधार पर किया जाए चयन

UPTET  : मेरिट के आधार पर किया जाए चयन


फतेहपुर। सूबे में टीचरों की चयन प्रक्रिया को लेकर 27 अगस्त तक हाईकोर्ट से आने वाले फैसले का टीईटी अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है। न्यायालय से मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया बहाल होने को लेकर टीईटी अभ्यर्थियाें ने रविवार को नहर कालोनी में बैठक आयोजित की। इसमें टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मेरिट के आधार पर चयन की मांग दोहराई।
बैठक की अध्यक्षता टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी और संचालन उपाध्यक्ष अनिल निषाद ने किया। राजेंद्र चौधरी ने कहा टीचर भर्ती प्रक्रिया टीईटी की मेरिट के आधार पर होनी चाहिए, अन्यथा अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। गौरतलब है सूबे में टीचरों की चयन प्रक्रिया को लेकर सरकार ने शैक्षिक योग्यता को आधार बनाया है और टीईटी को केवल अर्हता माना है। इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका भी विचाराधीन है। इसका फैसला 27 अगस्त को आने की पूरी उम्मीद है। सरकार और न्यायालय के निर्णय को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पशोपेश में हैं। उपाध्यक्ष अनिल निषाद ने सरकार के निर्णय की निंदा करते हुए कहा प्रदेश सरकार ने जो नया नियम बनाया है उससे पुराने छात्रों की उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी। बैठक में मुख्य रूप से योगेश दीक्षित, राकेश सिंह, राजेश सैनी, शिवशंकर गुप्त, रामू कटियार, राजकुमार, पुनीत गुप्त और शिवभोला पाल आदि उपस्थित रहे


News Source : Amar Ujala (20.8.12)
*********************************
UP Government made it clear  that UPTET 2011 exam is not going to cancel, and to minimize  irregularity , selection  base is changed from TET to Acad. base merit.

However if something like below happened -
A candidate obtain good marks from Sampoornanand University etc. due to forgery cheating , and through cheating he passed in TET exam.

Then how can he/she eliminated from  selection.

Many candidates (even BTC pass also ) failed in TET exam, And when UP Govt. itself says there was some irregularities (may or may not be cheating, however) in exam  then such failed candidates are not objecting - Why selection from cheaters/ inappropriate candidates when exam losses its reliability due to irregularities.
***********************
It can be better , If -
Cheater should be identified and punishment should be given to them instead of giving chance in selection process.
OR 
If there is any kind of irregularity -

A screening exam can be conducted further to isolate cheaters / inappropriate candidates. And time to time performance oriented exam can be conducted to improve quality in teachers. ( TET exam conduction on similar guidelines to maintain quality in teachers)

However Government and Court knows better and they are authority to decide the matter.And we should obey & respect them.
Read more...

UTET : टीईटी पद बढ़ाने पर 23 को स्थिति साफ

UTET : टीईटी पद बढ़ाने पर 23 को स्थिति साफ



देहरादून : 
टीईटी पद बढ़ाने को लेकर सरकार असमंजस में है। पद बढ़ाने की घोषणा कर चुके मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि इस मसले पर 23 अगस्त तक स्थिति साफ होगी। वहीं जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों के बारे में जिलाधिकारी और जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी से 15 दिन में रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट के आधार पर सरकार स्कूलों की मरम्मत के लिए धन मुहैया कराएगी। साथ ही शिक्षण में सुधार को शिक्षकों को इन-सर्विस ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए राज्यस्तरीय अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान गठित होगा। 28 ब्लाकों में ग‌र्ल्स हास्टल बनाए जाएंगे

सचिवालय में शुक्रवार को शिक्षा महकमे की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को शैक्षिक गुणवत्ता पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए। प्रदेश में प्राइमरी और माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में निजी क्षेत्र की भागीदारी तय की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीन जिलों के चयनित प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पीपीपी मोड में संचालित होगी। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान पीपीपी मोड में संचालित होगा। संस्थान की स्थापना के लिए स्थान का चयन जल्द किया जाएगा। शैक्षिक रूप से पिछड़े 28 ब्लाकों में प्रस्तावित ग‌र्ल्स हास्टल में 19 केंद्र सरकार की मदद से और नौ हास्टल राज्य सरकार अपने खर्च पर बनाएगी। पांच आवासीय विद्यालयों को पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा बोर्ड को सीबीएसई पैटर्न के मुताबिक अधिक मजबूत किया जाएगा। बोर्ड स्कूली शिक्षा के साथ अन्य प्रवेश परीक्षाएं भी संचालित करेगा। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से आठवीं तक एपीएल छात्रों को मुफ्त यूनिफार्म सहायताप्राप्त अशासकीय स्कूलों में भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना से तकरीबन एक लाख से ज्यादा छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस पर करीब 30 से 40 करोड़ का खर्च आएगा


News Source : Jagran (19.8.12)
******************************
In Uttrakhand TET Pass candidates are performing Aandolan and saying there are lot of vacancies for TET qualified teachers, and sufficient number of qualified teachers are available.

And may be Uttrakhand Govt. will take decision on 23rd August 2012.
Read more...

Sunday, August 19, 2012

BTC : बीटीसी प्रशिक्षितों को रखें टीईटी से मुक्त

BTC : बीटीसी प्रशिक्षितों को रखें टीईटी से मुक्त


ज्ञानपुर (भदोही) : बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी 2004, 2006 व 2007 के प्रशिक्षितों ने रविवार को हरिहरनाथ मंदिर परिसर में बैठक कर टीईटी से मुक्त रखे जाने की आवाज बुलंद की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुटे प्रशिक्षितों ने कहा कि इन सभी सत्रों के 70 से लेकर 80 फीसद तक बीटीसी प्रशिक्षितों की नियुक्ति बगैर टीईटी के जुलाई 2011 तक की जा चुकी है

कहा कि इसी सत्र के शेष बचे प्रशिक्षितों पर टीईटी की अनिवार्यता थोपना कत्तई उचित नहीं है। एक ही सत्र के प्रशिक्षितों की नियुक्ति में दो अलग-अलग मापदंड अन्यायपूर्ण है। वक्ताओं ने अतिशीघ्र नियुक्ति किए जाने एवं टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग उठाई। कहा कि यदि नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र नहीं शुरू की गई तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। इस मौके पर गौरव तिवारी, आशुतोषधर दुबे, आशीष मिश्र, जेके सिंह, जेपी सिंह, रत्नेश्वर पाठक, प्रेमप्रकाश पाल, राजेश पाल, रमेशचंद्र, प्रहलाद यादव, अनीता, नाजरा बानो, अभिषेक श्रीवास्तव आदि थे


News Source : Jagran (19.8.12)
******************************
Many of BTC candidates selected without TET exam as teacher in Basic Education UP, But after implementation of TET (Teacher Eligibility Examination) examination , BTC candidates must qualify ths TET exam.
TET exam is introduced by NCTE to maintain quality in teachers to effectively implement RTE (Right to Education Act)

But BTC candidates demand that more than half of their batch already selected without TET examination then why they are forced to pass TET examination.

Read more...