/* remove this */

Saturday, July 26, 2014

UPTET :एडेड स्कूलों में 50 हजार टीचरों की भर्ती जल्द

50 THOUSAND TEACHER RECRUITMENT IN AIDED SCHOOLS UP
UPTET :एडेड स्कूलों में 50 हजार टीचरों की भर्ती जल्द
स्कूलों की क्लासों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरा


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


 उप्र माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने ‘अमर उजाला’ से खास बातचीत में कहा
50 हजार टीचरों की भर्ती जल्द


कानपुर। ‘प्रदेश भर के माध्यमिक एडेड स्कूलों में खाली पद भरने के पहले चरण में 50 हजार टीचरों की नियुक्ति की जाएंगी। इसके अलावा चपरासियों और बाबुओं की भी भर्ती होगी।’ ये बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ने सर्किट हाउस में ‘अमर उजाला’ से खास बातचीत के दौरान कही





शुक्रवार को शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए राज्यमंत्री ने कहा कि हर ब्लॉक में मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। कानपुर जनपद में तीन एकड़ जमीन न मिलने के कारण यहां मॉडल स्कूल नहीं बनेगा। बताया कि स्कूल की हर क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना है। ताकि शिक्षा के स्तर को देखा जा सके। स्कूलों को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा जिससे हर काम ऑनलाइन हो सके। बताया कि स्कूलों में टीचरों की कमी है। इस कारण से पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं है, जो टीचर हैं वो भी अपना काम ठीक नहीं कर रहे हैं। ऐसे टीचरों पर कड़ाई बरतने के निर्देश सभी डीआईओएस और जेडी को जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, उनका दावा है कि यूपी बोर्ड में पढ़ाई का स्तर पिछले सालों के मुकाबले बेहद बढ़ा है। आईएएस और आईपीएस में चयनित होने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड के ही है। एक सवाल के जवाब में उन्हांने कहा कि लैपटॉप योजना, पढ़े बेटी-बढे़ बेटी जैसी योजनाओं को बंद नहीं

NEWS SABHAR : अमर उजाला  AMAR UJALA (26.07.2014)


Read more...

UPTET Jnr Science Math Teacher :बीटेक, बीएससी (कृषि) बीफार्मा वाले बाहर

UPTET Jnr Science Math Teacher :बीटेक, बीएससी (कृषि) बीफार्मा वाले बाहर


  • उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल डिग्री धारकों को बीएसए कर रहे बाहर
  • सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन से मांगा इस बारे में दिशा निर्देश 
  • शासनादेश में स्पष्ट किया गया था कि विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए डिग्री स्तर पर विज्ञान और गणित एक विषय के तौर पर होना चाहिए


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती में बीटेक, बीफार्मा, बीसीए, बीएससी (कृषि) डिग्री धारकों को काउंसलिंग में शामिल करने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से अभ्यर्थियों में असमंजस है। दो चरणों की काउंसलिंग पूरी हो जाने के बाद हालत यह है कि कुछ जिलों के बीएसए बीएससी गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं बीएससी जुलॉजी, बॉटनी एवं केमेस्ट्री एक विषय के रूप में डिग्री में होने पर ही अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दे रहे हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से उच्च प्राथमिक विद्यालयों केे 29334 पदों की घोषणा के दौरान स्पष्ट शासनादेश में स्पष्ट किया गया था कि विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए डिग्री स्तर पर विज्ञान और गणित एक विषय के तौर पर होना चाहिए। अब काउंसलिंग के दौरान कुछ जिलों में बीएसए बीटेक एवं बीएससी कृषि वालों को मौका दे रहे हैं, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों सहित प्रतापगढ़ भी में बीएससी (गणित), बीएससी (बायो) को छोड़कर दूसरे वर्ग के अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जा रहा है
शासनदेश के बाद भी कुछ जिलों के बीएसए की ओर से बीटेक, बीएससी (कृषि), बीफार्मा एवं बीसीए वालों को यह कहकर मौका नहीं दिया जा रहा है कि वह गणित और विज्ञान एक विषय के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रश्नपत्र के रूप में पढ़े हैं। इलाहाबाद के बीएसए राजकुमार का कहना है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया है कि उनकी ओर से शासन से इस मामले में दिशा निर्देश मांगा गया है, इसके मिलने के बाद ही नियुक्ति पर फैसला होगा। उन्होंने बताया कि बीटेक और बीएससी (कृषि) को काउंसलिंग में शामिल कर रहे हैं जबकि बीफार्मा और बीसीए के बारे में शासन से दिशा निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई होगी

News Sabhaar : Amar Ujala (26.07.2014)
*****************


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news

72825 teacher vacancy in up latest news



अनुमान है की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में सदियों से चली आ रही तकनीकी ऑडिट ट्रेल व टाइम स्टाम्पिंग के माध्यम से एक जगह डेटा सही होने पर सभी जगह स्वत : डेटा अपडेट / सही होने के सहारा लिया जाएगा

Neeche Dee Gayee News Mein NIC Software  aur Visesh Takneeki Dwara Pratyavedan Data Sudharne Ki Baat Hai :-


News Source Sabhaar : Hindustan Hindi News Paper (26.07.2014)

*****************


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/




Read more...

Friday, July 25, 2014

UPTET / SARKARI NAUKRI NEWS Farrukhabad : BCA , B Tech , MBA par Suspense Bakrar

UPTET SARKARI NAUKRI NEWS : विज्ञान शिक्षक के 104 पद रह गए खाली
गणित में एससी के 6 पद रिक्त 
28 को प्राइमरी के लिए काउंसिलिंग होगी

काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों में 14 बीसीए, बीटेक व एमबीए योग्यताधारी हैं। इन पर निर्णय को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से निर्देश मांगे जा रहे हैं। बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी

2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


फरुखाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के बाद भी विज्ञान शिक्षक के 104 पद खाली रह गये। गणित में अनुसूचित जाति के 6 पद रिक्त हैं।
जनपद में विज्ञान व गणित के प्रत्येक में 194 पद हैं। कुल 388 पदों के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग में दोनों विषयों के 106 अभ्यर्थी ही आये। शेष पदों के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में ओबीसी व सामान्य वर्ग के तो पद भर गये, लेकिन एससी के 6 पद खाली ही रहे।1 प्रथम चरण की काउंसिलिंग के बाद गणित विषय के रिक्त रहे 140 पदों के लिए गुरुवार को कटआफ में शामिल 767 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी थी। लेकिन कुल 36 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। दोनों चरणों की काउंसिलिंग के बाद में गणित विषय के कुल 90 अभ्यर्थी ही शमिल हुए। इससे 104 पद रिक्त रह गये। गुरुवार को विज्ञान में सामान्य के 340 में 18, एससी व विशेष आरक्षण के 232 में 12 व ओबीसी के 195 में 6 अभ्यर्थियों ने ही मूल प्रमाणपत्र जमा किये।
 काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों में 14 बीसीए, बीटेक व एमबीए योग्यताधारी हैं।
 इन पर निर्णय को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से निर्देश मांगे जा रहे हैं। बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी। प्राइमरी में बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी के रिक्त 60 पदों के लिए 28 जुलाई को काउंसिलिंग होगी।


News Sabhaar : Jagran (25.07.2014)
***********************************


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

Read more...