/* remove this */

Tuesday, August 14, 2012

ATET : Second phase of TET appointments held

ATET : Second phase of TET appointments held

ASSAM Teacher Eligibility Test News : -
GUWAHATI: The second phase of appointing teachers who passed the Teachers' Eligibility Test (TET) took place at Sarusajai Stadium on Sunday. Altogether 14,640 candidates were appointed.

Earlier on May 20, 26,110 candidates were appointed for the lower primary (LP) and middle english (ME) schools in the first phase. The TET examination was held on January 10 this year for the first time.

While distributing the appointment letters to the candidates, chief minister Tarun Gogoi said, "The success of the TET examination and the appointment of teachers in such a large number depended a lot on the co-operation of the Centre too and I thank the Centre for their support."

"The idea was to bring in more qualified teachers who can teach methodically so that the students benefit from it. Besides that, we also want to bring a change in the curriculum and include more vocational subjects which will help students get a job," he said.

The education minister Himanta Biswa Sarma said after the success of the TET examination for LP and ME schools, TET examination will also be held to appoint teachers in high schools on December 9.

"This is a great success as after 2001, there hasn't been any teachers' recruitment in such a large number. We will conduct another TET examination on December 9 to recruit teachers in the high school level," he said.

"The next phase of appointments was scheduled to take place on September 9, but we preponed it to August 12 as our main aim was to provide teachers in schools where they are required," he added. The TET qualified teachers would also get a special diploma in education training (D.ed), the minister said.

It may be mentioned that there are over 8,000 schools with a single teacher and 12,000 with two teachers in the state. LS Changsen, mission director of Sarva Shiksha Abhiyaan (SSA) said, "There are thousands of schools with just one or two teachers, so we need more teachers to go to the remote areas."

News Source : http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2012-08-13/guwahati/33181709_1_single-teacher-tet-teachers-eligibility-test / Times of India (14.8.12)
***************************************************
News Analysis -
Assam set a role model for teachers recruitment to implement RTE. 
Assam a small state recruited more than 40 thousand vacancies.

Read more...

Monday, August 13, 2012

UPTET : Fresh cases related to UPTET in Allahabad Highcourt

UPTET : Fresh cases related to UPTET in Allahabad Highcourt 



As per comments on blog by visitors it apperas fllowing fresh cases related to UPTET is hearing on 14th August 2012 in Allahabad Highcourt.

Its decision also affects TET related matter seriously.

Cases are : -


61.WRIA -39664/2012 RATNESH KUMAR PAL & OTHERS      ABHISHEK SHUKLA
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.
                                                       R.A. AKHTAR
                                                       A.K. YADAV
          District-ALLAHABAD                                D.O.F. 09/08/2012



63.WRIA -39674/2012 AKHILESH TRIPATHI & OTHERS      SIDDHARTH KHARE
                                                       ASHOK KHARE
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.
                                                       A.K. YADAV
          District-ALLAHABAD                                D.O.F. 09/08/2012



Info Source : Fresh Case Lisi Allahabad Highcourt ( http://www.allahabadhighcourt.in/causelist/tempA.jsp )
Read more...

PSTET : टीईटी पास बेरोजगारों ने फूंका सरकार का पुतला

PSTET : टीईटी पास बेरोजगारों ने फूंका सरकार का पुतला


फरीदकोट :

अध्यापक योग्यता परीक्षा पास बेरोजगार अध्यापकों ने पंजाब सरकार के विरोध में भाई कन्हैया चौक में रैली निकाली और सरकार का पुतला फूंका।

रैली को संबोधित करते हुए जिला प्रधान प्रद्युमनपाल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के सरकारी स्कूलों में लगभग 50 हजार पद खाली पड़े हैं। इसके बावजूद पंजाब सरकार टीईटी पास 9 हजार के करीब अध्यापकों को भर्ती न कर गरीब बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल रही है। इसके अलावा सरकार रेशनेलाइजेशन की नीति लागू करके विद्यार्थियों, अध्यापकों और बेरोजगारों के साथ धक्केशाही कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि 16 जुलाई को यूनियन के नेताओं व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने एक सप्ताह में पांच हजार नई मास्टर कैडर पदों के लिए इश्तिहार जारी करने तथा शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही अप्लाई करवाई जा चुकी 3442 एवं ईटीटी की 1273 पदों के काउंसलिंग के बाद जल्द नियुक्ति पत्र देने के आदेश दिए थे, मगर एक महीना बीतने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। इस मौके पर गगनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, हरसिमरण सिंह, छिंदरपाल, राजवीर सिंह, कुलदीप कौर, नीशु गोयल, हरजीत कौर, नैंसी, सुषमा, अनुराधा, जतिंदर कौर, कुलदीप कौर, रूपीइन्द्र कौर, सर्बजीत कौर, सुनीता आदि उपस्थित रहे


News Source : Jagran (13.8.12)
***********************************
News Analysis :-
Recently it is news that a advertisement for PSTET candidates may come shortly, and it looks PSTET candidates are talking for such assurance. In mant states TET/CTET passed candidates eagerly waiting for their recruitment. NCTE guidelines made for recruitment of TET qualified candidates for implantation of RTE.

Read more...

UPTET : टीईटी की मेरिट हो भर्ती का आधार

UPTET : टीईटी की मेरिट हो भर्ती का आधार



मऊ : अध्यापक भर्ती का आधार टीईटी परीक्षा का मेरिट ही होना चाहिये। इसमें फेर बदल किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। सरकार ने एक माह के अन्दर बेरोजगारों की मांगें नहीं मानी तो वे कोर्ट जायेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे। यह बातें जीवन राम छात्रावास कैम्पस में रविवार को टीइटी बेरोजगारों की बैठक में कही गयी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे हुये सुनील गावस्कर ने कहा कि नवम्बर 2011 में शिक्षक भर्ती के लिये जो विज्ञापन निकला था उसको सपा सरकार निरस्त करना चाहती है। लेकिन टीईटी बेरोजगार उसको निरस्त नहीं होने देंगे। रणवीर सिंह व राजीव यादव ने कहा कि जिस वक्त टीइटी की परीक्षा ली गयी थी उस वक्त कहा गया था कि उक्त परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सीधे अध्यापक की नौकरी प्रदान कर दी जायेगी लेकिन सरकार बदलने के बाद से उक्त नियम का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। बैठक में अरुण कुमार, बृजेश चौहान, मुनीर अहमद, अनिल पांडेय, विनोद कुमार, सर्वदानंद गुप्ता आदि मौजूद रहे


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/mau-9562815.html / Jagran (12.8.12)
*******************************

UPTET : टीईटी अब कोर्ट के जरिए मांगेंगे हक

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें अभ्यर्थियों की नियुक्ति टीईटी मेरिट के आधार पर करने की सरकार से मांग की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने मेरिट के आधार पर नियुक्ति का रास्ता साफ नहीं किया तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे। वक्ताओं ने कहा कि यह उनका अधिकार है। सरकार को किसी भी प्रकार की कोई मनमानी नहीं करने दी जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि संगठन के सभी सदस्य एकजुट होकर अधिकार की लड़ाई लड़ें। सफलता एक न एक दिन उन्हें जरूर मिलेगी। सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं हो सकता है। संगठन को मजबूत कर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है। बैठक में उमेश वर्मा, अरविंद यादव, महेंद्र कुमार, राकेश चंद यादव, सुरेंद्र कुमार, आजाद यादव, विजय कुमार, मनोज कुमार, रणविजय, यासिन जफर, हस्सान जफर, भोला यादव, सिद्धेश्वरी पांडेय आदि उपस्थित थे


News Source : Jagran (12.8.12)
************************************
News Analysis :
TET candidates demanded selection through TET Merit , an advertisement for selection in which TET candidates applied. And these TET Unemployed said they will fight in court if their demands not fulfilled.

Decision on UPTET may be possibly arrive in  next hearing on 27th August 2012.
Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती के लिए भी अब ऑनलाइन आवेदन


UPTET : शिक्षक भर्ती के लिए भी अब ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पदों की संख्या 72 हजार 825 से बढ़ाकर 78 हजार 325 कर दी गई है। इसमें 5500 सीटें टीईटी पास बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी वालों के लिए होंगी। चयन के लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और बीएड में मिले प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। आवेदन के लिए 21 से 35 वर्ष वाले पात्र होंगे। विकलांगों को 15 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों से जिलेवार विकल्प लिए जाएंगे। इसके लिए ऐच्छिक छूट होगी। पर काउंसलिंग सभी जिला प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर एक साथ शुरू होगी, ताकि अभ्यर्थी एक ही जिले में काउंसलिंग करा सके। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती और अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव भेज दिया है। इसे शीघ्र ही कैबिनेट से मंजूरी के लिए रखा जाएगा। शासन स्तर में इसमें संशोधन भी किया जा सकता है।
यूपी के बेसिक स्कूलों में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए नवंबर 2011 में विज्ञापन निकाल कर शिक्षकों का चयन शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मेरिट पर किए जाने का निर्णय किया गया था, लेकिन टीईटी के विवादों में पड़ने की वजह से भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। अखिलेश सरकार ने शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट के आधार पर करने का निर्णय किया है। इसके लिए अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा।
इस बार 78 हजार 325 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। इसमें 5500 पद टीईटी पास करने वाले बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए होगा। शेष बचने वाले 72 हजार 825 पदों पर टीईटी पास बीएड डिग्रीधारियों को रखा जाएगा। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे पर इसमें विकल्प देने के लिए ऐच्छिक छूट होगी। अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर उसका आवेदन जिलेवार भेज दिया जाएगा। मेरिट जिला स्तर पर ही बनाई जाएगी। इसके लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी, इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे


News Source : Amar Ujala (13.8.12)
**********************************
News Analysis : It is Good News for TET Candidates that number of posts increased.

And matter is in Allahabad High court, which will provide a lawful / legal solution, so that chances of further stay can be eliminated.

Read more...

Sunday, August 12, 2012

KTET : State for extension of RTE Act up to PU


KTET : State for extension of RTE Act up to PU

The State government will write to the Centre to extend the provisions of Right to Education (RTE) Act for providing free and compulsory education up to pre-university level, Primary and Secondary Education Minister Visvesvara Hegde Kageri informed the Legislative Assembly on Thursday.

Replying to a discussion on the implementation of RTE in the State, Kageri said the State will seek amending the RTE Act to extend the provision of free and compulsory education up to the age of 18 years, from the present 6-14 age group.

He said the State’s expenditure on implementing the Act by way of reimbursement of fees to school management which admit underprivileged students would cross Rs 1,000 crore next year and increase by the year.

He said the Centre should share with the State’s financial burden of implementing the provisions. 

Kageri also warned that stern action would be initiated against private managements who refuse to implement the Act or discriminate students admitted under RTE Act. 

The minister admitted that there had been delay in the implementation of RTE Act this academic year, but the government had taken steps to ensure that maximum number of students are benefitted.

The government will take action as per law if schools are found violating the Act. 

Sudents benefitted

The minister also admitted that 50,000 students have been benefitted under the RTE Act while one lakh students have been identified.

There was some communication gap between the government and private schools which also lead to the delay in its implementation. From next year onwards, the rule will be strictly followed, he assured the House. 

Earlier, H C Mahadevappa (Cong) said private schools in the State had to admit 1.12 lakh students keeping in view that 25 per cent seats should be reserved for the underprivileged, but only 40,000 students had secured admissions.

Leader of the Opposition Siddaramaiah sought the arrest of former president of KUSMA G S Sharma for making derogatory remarks against students seeking admission under RTE Act. He also sought derecognition of schools which do not implement the Act.

He wanted the government to explain the reason as to why Sharma has not been arrested under the PCR Act. The minister said that already a case has been booked against Sharma.

Sharma had allegedly likened children admitted under the RTE Act quota to drainage water which would pollute the sea (rich students studying in elite schools). 

BEd degree mandatory for teachers

Primary and Secondary Education Minister Visveshwara Hegde Kageri told the Council that henceforth only graduates with BEd degree will be recruited as teachers for class VI to VIII in Government Schools. 

He was reacting to a suggestion by former chief minister B S Yeddyurappa who said that the quality of teachers should be better in Government Primary Schools. He wanted to know from the government whether graduation could be made mandatory for primary school teachers. 

He also said teachers who just have TCH qualification could be compulsorily made to study for three years to become graduates. The present children’s IQ level is high and teachers should be equipped to impart quality education, he added.


News Source : http://www.deccanherald.com/content/268733/state-extension-rte-act-up.html / Deccan Herald (2.8.2012)

*************************
Karnataka is going to recruit only - Graduate + B. Ed Degree Holders for Class VI (6th ) to Class VIII (8th)
Reason for this - " children’s IQ level is high and teachers should be equipped to impart quality education, he added "

To maintain quality in Basic Education, such qualification (B. Ed + Graduation ) is required.

Read more...

Karnataka to only recruit teachers with adequate qualifications


Karnataka to only recruit teachers with adequate qualifications

Bangalore: The Karnataka government on Thursday informed the state assembly that it has decided to recruit only those who are graduates and also hold a Bachelor of Education degree to teach students from sixth standard with a view to improving the quality of education.

The government is already conducting orientation courses for in-service teachers to hone their teaching skills with the assistance from Knowledge Commission and Wipro Foundation, Minister for Primary and Secondary Education Vishweshwara Hegde Kageri said while replying to a debate on implementation of Right to Education (RTE) Act in the assembly.

He said this year about 54,000 children have secured admission into various private schools under RTE as against the target of about one lakh children.

However, during the next year, the target set under RTE would be met with without fail, he said

Mr Kageri said the government will introduce new syllabus from first standard to tenth standard next year.


News Source : http://www.ndtv.com/article/south/karnataka-to-only-recruit-teachers-with-adequate-qualifications-250649 / NDTV (2.8.12)
*****************************************
News Analysis -
Karnataka Government going to induct only B. Ed degree holder + Graduates to implement RTE (Right to Education)  from  class 6th Standard.

While in some other states in India - 12th + Diploma etc. also applicable, OR Graduation + Diploma / Training used.

While Karnataka is going to take - Graduate + B. Ed Degree Holder in education from class 6 onward.
Along with going to provide special training/ orientation program from Wipro etc.

Read more...

UPTET : Information Through Email By Mr. Amit Chauhan

UPTET : Information Through Email By Mr. Amit Chauhan



---------- Forwarded message ----------
From: amit chauhan <ac.297@rediffmail.com>
Date: 2012/8/11
Subject: BASIC SHIKSHA ADHINIYAM 1972 RULE NO- 13
To: muskan24by7@gmail.com, shyamdevmishra@gmail.com
Cc: ac.297@rediffmail.com


RESPECTED MUSKAN JI AND MISHRA JI,
YE BASIC SHIKSHA ADHINIYAM 1972 KA RULE NO-13 "RAJYA SARKAR DWARA NIYANTRAN" 2 HAI JO STATE GOV KO SPECIAL POWER DETA HAI KI VAH BOARD KO KISI STHANIY ADHIKARI KE ADHIKAR DE SAKTI HAI AUR KISI ADHIKARI SE VIVAD KI CONDITION ME GOV KA NIRNAY ANTIM HOGA HAMARE VIGYAPAN ME GOV. NE
EKIKRAT(COMBINED)VIGYAPAN NIKALANE KA GO ISI VISHESH ADHIKAR KI SHAKTIO KA PRAYOG THA HAMARA VIGYAPAN PURI TARAH SE VIDHI SAMMAT HAI AUR NIMANUSAR HAI YE ADHINIYAM ISAKI PUSHTI KARTA HAI
HAME COURT ME ISE BHI DRAFT ME LAGANA CHAHIYE.
Amit Chauhan





Read more...

UTET : नियुक्ति न होने पर भड़के

UTET : नियुक्ति न होने पर भड़के


बागेश्वर। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की यहां हुई बैठक में बीटीसी प्रशिक्षुओं तथा टीईटी पास अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं देने पर सख्त नाराजगी जताई है। चेतावनी दी कि यदि 15 अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। 
जिलाध्यक्ष प्रवीण दफौटी की अध्यक्षता में हुुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारों की फौज खड़ है। नियुक्ति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि छठे वेतनमान के निर्धारण में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। एलटी की भांति 4600 ग्रेड पे प्राप्त अध्यापकों को 17140 का लाभ दिया जाए। तय किया गया कि मांग को लेकर 12 अगस्त को एक शिष्टमंडल प्रदेश संगठन के साथ शासन से बात करेगा। संचालन जिला मंत्री बलवंत सिंह कालाकोटी ने किया। बैठक में प्रताप कबडोला, विक्रम पिलख्वाल, भुवन ममगई, गणेश दत्त पांडे, मंगल सिंह, हेमा हरड़िया, पुष्पा टम्टा आदि मौजूद थे


News Source : http://www.amarujala.com/city/Bageshwar/Bageshwar-37360-114.html / Amar Ujala ( 11.8.12)
**************************************
In Uttrakhand also TET candidates worried for their recruitment, and in recent news of Punjab, PSTET candidates also demanded their recruitments.

In Rajasthan stay happens on teachers recruitment. 
When will RTE implementation start, A question arises.

For TGT teachers Grade Pay is Rs. 4600, For PGT teachers - 4800, and for PRT teachers GP - 4200.
For Degree College Teachers, GP starts from Rs - 6000

Read more...

UPTET : हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने नहीं लौटाया पैसा

UPTET : हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने नहीं लौटाया पैसा






इटावा, संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 30 नवंबर 2011 को सहायक अध्यापकों के 72,825 पदों पर आवेदन मांगे थे। इसमें प्रत्येक आवेदक को 5 जिलों में आवेदन करने की छूट दी गयी थी। सामान्य एवं पिछड़ी जाति के लिए आवेदक शुल्क 500 रुपये एवं अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 250 रुपये शुल्क रखा गया था

प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में भी लाखों आवेदन हुए थे। 12 दिसंबर 2011 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 5 जिलों में आवेदन की बाध्यता को निरस्त करते हुए मनचाहे जिलों में आवेदन करने की छूट दे दी गयी। इस पर सरकार से बाकी 4 जिलों के आवेदन शुल्क वापस करने को कहा गया लेकिन आज तक कोई शुल्क वापस नहीं किया गया।

जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक एवं विधान परिषद सदस्य विवेक बंसल के प्रतिनिधि आलोक दीक्षित ने राज्य सरकार से सरकारी खजाने में कैद प्रदेश के बेरोजगारों के करोड़ों रुपयों को तत्काल वापस करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी विज्ञप्ति में भी यह बात स्वीकार की गयी थी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का लगभग दो-दो हजार रुपये और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का एक-एक हजार रुपये के हिसाब से पैसा वापस होना है। राज्य सरकार इन बेरोजगारों का अरबों रुपया दबाए बैठी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को बेरोजगारों से शुल्क के नाम पर वसूली की परंपरा को रोक कर उन्हें सेवायोजित करने के काम को प्राथमिकता देनी चाहिए। न कि विज्ञप्तियां निकालकर इन बेरोजगार साथियों से परीक्षा शुल्क के नाम पर वसूली अभियान चलाया जाए। उक्त मांग करने वालों में मलखान सिंह यादव, आनंद सिंह जादौन, प्रेम सिंह शंखवार, पंकज यादव, आनंद दुबे आदि प्रमुख


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/etawah-9559865.html / Jagran (11.8.12)
************************************
बीपीएड बेरोजगारों ने निकाला जुलूस


जौनपुर : प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड बेरोजगार मुखर हो उठे हैं। उन्होंने शनिवार को नगर के सद्भावना पुल से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। यहां मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2001 से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएड शिक्षकों की नियुक्ति होती रही। मगर पिछले वर्ष टीईटी परीक्षा से बीपीएड छात्रों को दूर कर दिया गया। जिससे उनकी प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति का मामला लटक गया है। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में खेल तथा शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। बीपीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति का बराबर आश्वासन दिया जाता रहा। अब पता चल रहा है कि विद्यालयों में 7 हजार रुपए मासिक पर संविदा नियुक्ति की तैयारी है। यह निर्णय बीपीएड डिग्री धारकों को अपमानित करने वाला है। भला सोचिए प्राथमिक कक्षा पास सफाई कर्मी व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 10 हजार से ऊपर मिलता है, जबकि बीपीएड डिग्री धारियों को महज सात हजार रुपये देना कहां तक जायज है

इस मौके पर संघ अध्यक्ष मंगल पांडेय, सुशील राय, राजीव गुप्ता, अभय सिंह, कृष्ण कुमार यादव, संदीप मौर्य, रमाशंकर, रमेश, जेपी यादव, स्वतंत्र, रोहित, रामू आदि मौजूद रहे।


News Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/jaunpur-9559026.html / Jagran ( 11.8.12)
******************************
News Analysis :

Many candidates on this blog posted comments that DD was expired and if they return DD  it then how we get money back.
I felt drafts was encash  and UP Govt. may return amount of Demand Draft.

2nd point about B. P. Ed candidates, It is really shocking for B P Ed unemployed for closing door in Primary Teaching jobs. However I felt - For upper primary jobs they can apply (If I am wrong then please correct me). But for Upper Primary jobs, Government is not going to give direct recruitment but TET candidates can apply in Govt. Aided schools.

B P Ed candidates told in this news that Class IV employee sweeper , peon etc. getting salary more than Rs. 10 thousand but under contractual appointment they will get Rs. 7000. Yes it is correct that class IV employees (Peon , Sweeper etc.) getting salary more than Rs. 10000 along with other benefits - Government Leave (Casual Leave , Earned Leave, Special Leaves - Maternity / Paternity etc.) , Provident Fund options etc. , Medical benefits etc. applicability on basis of dept. to dept. , Transport Allowance,Dearness Allowance (Menghai Bhatta)  Insurance Cover etc. as per sixth pay commission and life time increment in salary.

Day by Day regular employments in government sector decreases.
Read more...

Recruitment of Postal Assistants in Uttar Pradesh (UP) Postal Circle


Deaprtment of Posts, India
Office of the Chief Postmaster General
                           Uttar Pradesh (UP) Circle, Lucknow 226001

Recruitment of Postal Assistants  in Uttar Pradesh (UP) Postal Circle
Applications in the prescribed format are called for the following posts of Postal Assistants and Sorting Assistants :
Postal Assistant : Total Posts 700  Pay Scale : Rs.5200-20200 Grade Pay Rs.2400 Age : 18-25 years
Qualification : Pass in 10+2 or 12th with English as a compulsory subject and should have studied the Hindi Language as a subject at the least upto Matriculation or equivalent.
Application forms are available in the Head Post Office and Mukhya Dak Ghars in all District Hqs under UP circle from 11/08/2012, on payment of Rs.50/- by cash. Rs. 200 Extra Fee
How to Apply : Application duly completed along with relevant certificates should be submitted to the concerned postal division where candidates want to apply

For details visit - http://www.indiapost.gov.in/Recruitment.aspx
********************************


GOVERNMENT OF INDIA
DEPARTMENT OF POSTS
OFFICE OF THE CHIEF POSTMASTER GENERAL
KERALA CIRCLE, THIRUVANANTHAPURAM- 695 033
Notification No. RECTT/4-3/2011/II  dated at Thiruvananthapuram 33, the 11th August 2012

DIRECT RECRUITMENT OF POSTAL ASSISTANTS/SORTING ASSISTANTS / POSTAL ASSISTANTS  (SAVINGS BANK CONTROL ORGANIZATION)
Applications are invited from the eligible Applicants for filling of vacancies of POSTAL
ASSISTANTS/SORTING ASSISTANTS/POSTAL ASSISTANTS (SAVINGS BANK CONTROL ORGANIZATION)

Read more...

Saturday, August 11, 2012

UPTET - नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना

UPTET - नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना



 गोंडा : अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। मांगों से संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।

जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे बीएड व अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण बेरोजगारों ने प्राथमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि सरकार को यदि नियमावली में संशोधन करना है तो वह बीटीसी की तर्ज पर विशिष्ट बीटीसी के लिए भी अपने गृह जनपद में आवेदन आमंत्रित करे। यदि ऐसा नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी आवाज सीएम व पीएम तक पहुंचाएंगे। गयानाथ यादव,सुरेश चौधरी, जगन्नाथ पासवान, राजीव दूबे, संजय कुमार,नंदलाल,दिलीप शर्मा,दिवाकर तिवारी, अभिषेक,गौरव, सुधांशु प्रमुख रूप से मौजूद रहे


News Source : Jagran ( 11.8.12)
***************************************************
TET candidates performed Dharna regarding rules for selection of teacher.And demanded appointment in the line of Vishist BTC selection.
Read more...

RTET : ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती: 'अंग्रेजी में हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र क्यों दिया'


RTET : ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती: 'अंग्रेजी में हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र क्यों दिया'


जयपुर.विज्ञान विषय की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 में अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थी को हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र देने पर हाईकोर्ट ने आरपीएससी से स्पष्टीकरण मांगा है। अदालत ने आरपीएससी से पूछा है कि जब भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम का विकल्प दिया था तो उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थी को हिन्दी माध्यम का प्रश्न पत्र क्यों दिया। यदि एक माध्यम में ही प्रश्न पत्र देने का निर्णय लिया था तो इसकी सूचना परीक्षार्थियों को क्यों नहीं दी। मामले की आगामी सुनवाई 14 अगस्त तक एक पर खाली रखने का निर्देश दिया।

कोर्ट ने यह अंतरिम आदेश नरेश कुमार की याचिका पर दिया। इसमें कहा कि विज्ञान विषय की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को हुई थी लेकिन इसमें परीक्षार्थी को अंग्रेजी माध्यम होने के बावजूद भी प्रश्न पत्र हिन्दी में दिया। माध्यम अलग होने के कारण परीक्षार्थी प्रश्न पत्र सही तरीके से हल नहीं कर सका और उसके अंक कम आए।

इसे हाईकोर्ट में चुनौती देने पर आरपीएससी ने जवाब में कहा कि फुल कमीशन ने तय किया था कि सभी विषयों के प्रश्न पत्र हिन्दी भाषा में ही दिए जाएं और केवल तकनीकी शब्दों को ही अंग्रेजी में लिखा जाए, इसलिए सभी विषय में हिन्दी माध्यम में प्रश्न पत्र दिए


News Source : DenikBhaskar.com ( 9.8.12)
************************************
Hindi medium question paper provided to English medium candidates . Court asked when there is option to choose medium of question paper in Hindi OR English then why they provided Hindi medium paper to English medium candidates.
Read more...

RTET : ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती: गणित व सामा. विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्तियां रोकी

RTET : ग्रेड सेकण्ड शिक्षक भर्ती: गणित व सामा. विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्तियां रोकी

Rajasthan Grad 2nd Teachers Recruitment stay on Maths and S.S subject teachers appointment -


बीकानेर.राज्य में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में गणित और सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को नियुक्तियां देने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। अन्य तीन विषयों में नियुक्तियां देने की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। 

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए गणित और सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षा में गलत प्रश्नों का मामला हाईकोर्ट में चले जाने के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग ने फिलहाल इन दोनों विषयों पर नियुक्तियां देने से मना कर दिया है। इससे दोनों विषयों के 6746 अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। आयोग इस मसले को सुलझाने में लगा है। इस संबंध में आयोग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट की है तथा मसला सुलझने तक नियुक्तियां नहीं देने को कहा है। 

इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अन्य तीन विषय अंग्रेजी, विज्ञान और हिंदी में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां देने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री ने 31 अगस्त तक नियुक्तियां देने की बात कही है। उनकी घोषणा के मद्देनजर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश के बावजूद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय खुला रहा। अधिकारी इन तीनों विषय के अभ्यर्थियों को मंडल आबंटन की तैयारी में जुटे रहे। 

तीनों विषयों में प्रत्येक के 2373 अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिलेंगी। हालांकि इन विषयों के सभी फार्म निदेशालय नहीं पहुंचे हैं। प्रत्येक विषय के दो सौ से लेकर 400 फार्म आयोग में ही रुके हुए हैं। जितने फार्म निदेशालय को मिले हैं, उन्हीं अभ्यर्थियों को नियुक्तियां देने के आदेश मंडल उपनिदेशकों को दिए जाएंगे। उसके बाद आयोग जैसे-जैसे फार्म भेजेगा, नियुक्तियां होती रहेंगी


News Source : Denikbhaskar.com (11.8.12)
********************************************
Stay happens due to wrong questions asked in examination and matter reach to Highcourt.
Read more...

HTET : JBT teacher recruitment under HC scanner


HTET : JBT teacher recruitment under HC scanner


The recruitment of over 9,000 junior basic trained (JBT) teachers by the Haryana government has come under the Punjab and Haryana High Court scanner after a preliminary enquiry held that candidates impersonated, forged and cheated during the examinations, last year.

The enquiry was brought to the knowledge of the Court on Thursday during the resumed hearing of a petition filed by an unsuccessful candidate. The petitioner had alleged that signatures of candidates, obtained on the application form for the State Teacher Eligibility Test (STET), did not match with the signatures on the respective answer sheets.

Taking stock of the accusations, the High Court last year had ordered an enquiry, findings of which were submitted before the Court on Thursday. After perusing the report, the court ruled that a detailed probe needed to be held.

The teachers were selected and given postings by the Haryana government last year. The detailed probe will be held by the Education Board and Deputy Commissioner, Bhiwani


News Source : Indian Express (11.8.12)
************************************
Almost every state in India faces court cases during  teachers recruitment.
Now problem arises in Haryana teachers recruitment, and matter reaches to Punjab & Haryana Highcourt.
Read more...

UPTET : बीपीएड बेरोजगारों ने कपिल सिब्बल का पुतला फूंका


UPTET : बीपीएड बेरोजगारों ने कपिल सिब्बल का पुतला फूंका



बस्ती। बीपीएड बेरोजगार संघ की बैठक कटेश्वर पार्क में हुई। इसमें मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से टीईटी एवं विशिष्ट बीटीसी में के चयन में बीपीएड डिग्री धारकों को न शामिल किए जाने पर सरकार की आलोचना की गई। इससे पूर्व कचहरी स्थित शास्त्री चौक पर मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल का पुतला फूंका गया


संघ के अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि सभी सरकारों ने प्राथमिक विद्यालयों में इससे पूर्व विशिष्ट बीटीसी को सम्मलित किया था तो इस बार भी शामिल किया जाना चाहिए। कहा कि यदि सरकार ने अपने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो केंद्र सरकार की भी वही दशा होगी जो प्रदेश की बसपा सरकार की हुई है। अभय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने टीईटी परीक्षा को पात्रता का पैमाना निर्धारित किया है तो हम लोगों को परीक्षा में शामिल किए बिना कैसे अपात्र कर रही है। यदि हम परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाएंगे तो खुद ही बाहर हो जाएंगे।
बीपीएड बेरोजगारों ने कहा कि सरकार ने ही प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा अनिवार्य किया है लेकिन, अब तक किसी भी सरकार ने शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए पहल नहीं की। 
बैठक के बाद बेरोजगारों ने कचहरी स्थित शात्री चौक पर मानव संसाधन मंत्री का पुतला फूंका। इसमें लालमन चौहान, संतोष कुमार यादव, कैलाशनाथ यादव, व्यंजन प्रसाद, हरिप्रसाद, संदीप सिंह, मस्तराम वर्मा, शफीर अहमद, ब्रिजेश यादव, रामललन, अरूण कुमार भारती, राघवेंद्र, प्रमोद, महेंद्र, विनोद, नरेंद्र, मानिकराम वर्मा रोहित सिंह आदि लोग मौजूद रहे


News Source : http://www.amarujala.com/city/Basti/Basti-46293-65.html / Amar Ujala (11.8.12)
******************************
B P Ed unemployeds are angry due to their non-eligibility for Primary Teacher, recently in news about NCTE guidelines. Where physical education candidate are denied for recruitment in Primary teaching jobs.

Read more...