/* remove this */

Thursday, October 4, 2012

UPTET - ‘6 महीने में भरें देश के सरकारी स्कूलों में टीचरों के खाली पद’


UPTET - ‘6 महीने में भरें देश के सरकारी स्कूलों में टीचरों के खाली पद’


नई दिल्ली। एहतेशाम खान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देश के सभी सरकारी और सरकार की सहायता प्राप्त स्कूलों के दिन बहुर सकते हैं। देशभर में सभी सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 6 महीने के अंदर सभी स्कूलों में अध्यपाक के खाली पदों को भरा जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि स्कूलों के अदंर पीने के पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं को पूरा किया जाए
इस मामले में कोर्ट के आदेश के 6 महीने बाद सभी राज्यों को स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी होगी। कोर्ट का यह आदेश सिर्फ सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों पर ही लागू होगा। मालूम हो कि देश में सरकारी स्कूलों की संख्या कुल स्कूलों की संख्या का 86 .6 प्रतिशत है

Source - IBN7
3-10-2012
***********************

Sorry for no updates from last 3 days, Due problem in Internet connection.

Above is Very Good News for candidates.
Read more...

Tuesday, October 2, 2012

UPTET - शिक्षकों की नियुक्ति से पूर्व ट्रेनिंग करने की चुनौती

UPTET - शिक्षकों की नियुक्ति से पूर्व ट्रेनिंग करने की चुनौती 


Source - Hindustan
2-10-2012

Read more...

Monday, October 1, 2012

UPTET : Allahabad Highcourt Hearing on 1st October 2012

UPTET : Allahabad Highcourt Hearing on 1st October 2012

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH


?Court No. - 9

Case :- SERVICE SINGLE No. - 5135 of 2012

Petitioner :- Arvind Kumar Singh & 50 Ors.
Respondent :- State Of U.P. Through Chief Secy. Vidhan Bhawan Lko. & Ors.
Petitioner Counsel :- Ganga Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Vishnu Chandra Gupta,J.
On the request of learned Standing Counsel a week's time is allowed to file counter affidavit. It has been informed that no select list, after amended rule, has been prepared by the Government. It is made clear that if counter affidavit has not been� filed in the aforesaid period the applicant for interim relief shall be disposed of.
List thereafter. 
Order Date :- 1.10.2012
Ajay


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2118138
******************************
A week time is granted to file counter affidavit i.e by 8th Oct counter affidavit is required to file in court.
And if it not comes them interim relief shall be granted to applicant.
Any better interpretation is welcome through comments.

Interim relief can be stay in new selection process etc.


Read more...

UPTET : आखिरी दम तक जारी रहेगी लड़ाई

UPTET : आखिरी दम तक जारी रहेगी लड़ाई



आजमगढ़ : उप्र टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कहा गया कि हक के लिए आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेंगे।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर करे। न्यायालय द्वारा अरविंद सिंह की याचिका पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया गया है। यदि सरकार पूर्व निर्धारित नियमों के तहत नियुक्ति नहीं करती है तो हम सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर मनोज यादव, ब्रजेश कुमार गुप्त, रवींद्र यादव, उमेश वर्मा, राकेश चंद्र यादव, प्रमोद कुमार, सुरेश, हरिगेंद्र, मनोज, अशोक, राधेश्याम, प्रदीप आदि उपस्थित 

News Source : Jagran ( 30.9.12)
***************************
Lakhs of TET candidates struggling for job. And a high discussion starts about merit base  Gunank , Flat, TET based etc. etc.
Candidates daily search news about current situation, their chances of selection etc.
Many candidates still believe that selection will happen finally through TET merit. Many are saying that government has changes selection process therefore now selection will start from Acad. merit.
Candidates eyeing on Court.
Read more...

UPTET - अदालत में किया विरोध तो अब कैसे दें टीईटी से छूट



UPTET - अदालत में किया विरोध तो अब कैसे दें टीईटी से छूट





जागरण ब्यूरो, लखनऊ : विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को शिक्षकों की भर्ती में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से छूट देने के मामले में शासन को अपने पैर वापस खींचने पड़े हैं। शासन स्तर पर तय हो गया है कि विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007 व 2008 के सामान्य व विशेष चयन के अभ्यर्थियों को शिक्षकों की भर्ती में टीईटी से छूट नहीं दी जा सकती है। वजह यह है कि टीईटी से छूट देने के संबंध में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं की ओर से हाई कोर्ट में दायर की गई याचिकाओं का बेसिक शिक्षा विभाग अदालत में प्रतिशपथपत्र देकर विरोध कर चुका है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शैक्षिक अर्हता बीटीसी है। शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से 2004, 2007 व 2008 में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण की मंजूरी ली थी। विशिष्ट बीटीसी के तहत बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को छह महीने का प्रशिक्षण देकर उन्हें शिक्षक नियुक्त किया जाता रहा है। विशिष्ट बीटीसी के इन बैचों के कुछ अभ्यर्थियों को कुछ कमियों का हवाला देकर ट्रेनिंग से रोका गया था। बाद में कोर्ट के निर्देश से इनकी ट्रेनिंग पूरी कराई गई। अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी होने पर यह कहकर नियुक्ति देने से मना कर दिया कि अब टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। सूबे में सत्ता परिवर्तन होने के बाद विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से गुहार लगाई थी कि उन्हें शिक्षकों की भर्ती में टीईटी से छूट दी जाए। तर्क यह दिया गया कि उन्हें छह महीने का प्रशिक्षण देकर शिक्षक नियुक्त करने संबंधी विज्ञापन 23 अगस्त 2010 को जारी एनसीटीई की अधिसूचना के पहले प्रकाशित कर दिए गए थे। इसलिए 23 अगस्त 2010 को जारी अधिसूचना की धारा-5 के तहत उन्हें शिक्षकों की भर्ती में टीईटी से छूट दी जा सकती है। मंत्री की पहल पर विभाग ने इस मामले में विचार मंथन किया तो यह तथ्य सामने आया कि टीईटी से छूट देने की मांग को लेकर कुछ प्रशिक्षुओं ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट में दायर प्रशिक्षुओं की याचिकाओं का बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रति शपथपत्र देकर विरोध किया था
Source - Jagran
29-9-2012
*************

Qualifying TET exam is must for BTC/SBTC candidates to become teacher in basic education department.
Many candidates protesting for such eligibility condition and demanded relaxation.


Read more...

UPTET - टीईटी अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रही सरकार


UPTET  - टीईटी अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रही सरकार




टीईटी अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रही सरकार
देवरिया:



प्रदेश सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रही है। भर्ती की प्रक्रिया बदलकर नया विज्ञापन निकालना अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है जो सरकार की अदूरदर्शिता व असंवेदनशीलता को दर्शाता है
यह बातें टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कही। वे रविवार को टाउनहाल में मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अनुराग मल्ल ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में जारी विज्ञापन को निरस्त करने व प्रक्रिया बदलने के खिलाफ लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल की जा चुकी है। कोर्ट ने सरकार से जवाब-तलब किया है। अब कोर्ट के आगे के आदेश का अवलोकन करने के बाद ही टीईटी अभ्यर्थी आगे की रणनीति तय करेंगे।
पुण्डरीकाक्ष शर्मा ने कहा कि हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है। मोर्चा की तरफ से 9 अक्टूबर को कोर्ट की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी के लिए जनपद से मोर्चा के दो सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश कुशवाहा व संचालन वसीम अख्तर ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रघुवंश शुक्ला, राजित दीक्षित, गौरीशंकर पाठक, हरेंद्र पुरी, पद्माकर मणि, दुर्गेश गुप्ता, संतोष चौबे, ज्ञान प्रकाश, अरुण विश्वकर्मा, दीनानाथ जायसवाल, पारसनाथ विश्वकर्मा, अभिमन्यु मद्धेशिया, जय प्रकाश यादव, संतोष कुशवाहा, रामईश्वर, राजेश त्रिपाठी, कृष्णचंद्र गुप्ता, जय गोविंद जायसवाल तथा अरविंद यादव आदि मौजूद थे

Source - Jagran
30-9-2012 
Read more...

UPTET - DAILY CAUSE LIST (LUCKNOW BENCH)


UPTET - DAILY CAUSE LIST (LUCKNOW BENCH)

UPTET - टीईटी - TET
 COURT NO - 26
CASE STAND ON 19TH POSITION



DAILY CAUSE LIST
(Lucknow Bench)
01/10/2012



                                                   SANJAI KUMAR SINGH       
     17.  SERS  9177-2011   PARMATMA DEEN             VIJAY KUMAR ASTHANA      
      BY COURT ORDER        Vs.STATE OF U.P. THRU.    C.S.C.                   
                            -THE SECY                 R.K. MAURYA              
                            For Admission
     18.  SERS  6746-2010   RAJ KUMAR MAURYA AND      NISAR AHMAD              
                            -ANOTHER                  K.K.SINGH                
      DATE FIXED            Vs.CHHATRAPATI SHAHUJI                             
                            -MAHARAJ                                           
     19.  SERS  5135-2012   ARVIND KUMAR SINGH &      GANGA SINGH              
                            -50 ORS.                                                
      DATE FIXED            Vs.STATE OF U.P. THROUG   C.S.C.                   
                            -H CHIEF                                                
     20.  MISS  6610-2010   RASTRIYA KRISHI EVAM      VIRENDRA MISRA           
                            -BANKERS                                           
      BY COURT ORDER        Vs.UNION OF INDIA MINIS   A.S.G.                   
                            -TRY OF L                 DR. ASHOK NIGAM          
                                                      NEERAV CHITRANSHI        
     21.  MISS  7007-2010   SHIV KUMAR S/O JAGDIS     SHYAM MOHAN              
                            -H PRASAD                                               
      BY COURT ORDER        Vs.LABOUR COURT, U.P.,    C.S.C.                   
                            -LUCKNOW                                        
Source - http://www.allahabadhighcourt.in/causelist/courtL.jsp


Read more...

Sunday, September 30, 2012

TNTET Selection in Puducherry


Teachers Recruitment Board  College Road, Chennai-600006

Puducherry Teacher Eligibility Test (TN Region) – 2012


Here also merit sorted on the basis of TET marks 

http://trb.tn.nic.in/TET2012/29082012/PYRESULT.pdf


But in Taminadu, it is in  NEWS that TET is a qualifying examination then how can merit list is prepared on the basis of TET Marks.

And a writ against selection through TNTET Merit is filed.

If any body have better information then he/she can share it.

Please provide authentic information, So that people will not confuse.

Source: http://tntet.blogspot.in/2012/09/tntet-supplementary-teachers-test-to-be.html
(A writ petition filed by one Vijayaraj opposed appointment of the 2,448 successful candidates , as TET was only a qualifying test.)
http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2012-09-22/chennai/34021880_1_teacher-eligibility-test-thousand-candidates-teachers-recruitment-board

Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती के लिए 40 वर्ष वाले भी होंगे पात्र


UPTET : शिक्षक भर्ती के लिए 40 वर्ष वाले भी होंगे पात्र








•विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग के लिए जिलेवार लिए जाएंगे आवेदन
•ऑनलाइन आवेदन 22 अक्तूबर से लिए जाने की तैया

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। शिक्षक बनने से पहले टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को 6 माह की विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग करनी होगी। इसके लिए 8 अक्तूबर तक विज्ञापन निकालकर 22 अक्तूबर से आवेदन लेने की तैयारी है। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी कर दिया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग के लिए पहली बार जिलेवार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अगस्त 2010 में जारी अधिसूचना के मुताबिक टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को प्राइमरी स्कूलों में सीधे शिक्षक रखने की अनुमति दी गई है।
राज्य सरकार इसके आधार पर यूपी में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती करना चाहती थी। पर टीईटी को लेकर चल रहे विवाद और आए दिन होने वाले मुकदमे को देखते हुए सीधे शिक्षक न रखकर पहले छह माह की विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग देने का फैसला किया गया है। इस बीच टीईटी को लेकर कोर्ट से स्थिति भी साफ हो जाएगी। इसलिए जिलेवार बिशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए 8 अक्तूबर तक विज्ञापन निकाल दिया जाएगा और 22 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 23 नवंबर होगी और दिसंबर से काउंसलिंग के साथ ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी



News Source : Amar Ujala ( 30.9.12) / http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120930a_006151011&ileft=-5&itop=73&zoomRatio=182&AN=20120930a_006151011
**************************
News Analysis : That is really a very good step. At least training will start and it can be treated as isolation from recruitment advertisement published earlier.
Court matter can continue side by side and whatever decision come afterwards will be dealt by the system accordingly.

Training time is 6 months. So simultaneously teachers will be prepared side by side and can say a DATA BANK of teachers will be ready, So that as per requirement in UP teachers will be adjusted in basic schools.
Read more...

Saturday, September 29, 2012

BETET : अभ्यर्थियों ने किया नियोजन में पारदर्शिता की मांग


BETET : अभ्यर्थियों ने किया नियोजन में पारदर्शिता की मांग
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz34cV9AUCl
खगड़िया : टीइटी, एसटीइटी पास अभ्यर्थियों की प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नियोजन में पारदर्शिता लाने की मांग की गई। अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रत्येक नियोजन इकाई में मेधा सूची को आन लाइन किया जाय, मेधा सूची का प्रकाशन शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर की जाय, सभी नियोजन इकाई का काउंसलिंग जिला स्तर पर एवं इंजीनियरिंग के आधार पर हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा तथा 21 सितंबर को संघ के सदस्य जिलाधिकारी से मिलेंगे। मेधा सूची के प्रकाशन से पूर्व टीइटी, एसटीईटी स्कोर कार्ड की जांच, नियोजन की प्रक्रिया सर्वप्रथम उच्चतर माध्यमिक तदोपरांत माध्यमिक और प्रारंभिक स्तर पर की जाय। बैठक में जीवेश कुमार, कुमार कुंदन, मनीष कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे


News Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_9681944.html / Jagran (21.9.12)
****************************
Transparency in selection is important aspect.
Recently a similar case is heard in Rajasthan recruitment, where candidates demanded OMR sheet.
And a news spreaded that OMR sheets are destroyed, but after this disclaimer comes that OMR sheets are not destroyed.

For Govt. job, candidates are doing everything from pillar to post. In many states ,recruitment matter is escalated upto High court.
Read more...

BETET : 30 दिनों में योगदान नहीं , तो दूसरे को मौका

BETET : 30 दिनों में योगदान नहीं , तो दूसरे को मौका







।।मामला शिक्षकों के नियोजन का।।
पटनाः शिक्षकों के नियोजन में प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा. मेधा सूची में से वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को नियोजनपत्र दिया जायेगा. जो अभ्यर्थी शेष रह जायेंगे, उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया जायेगा.

यह निबंधित डाक से भेजा जायेगा. 30 दिनों के अंदर जो शिक्षक योगदान नहीं करेंगे, उनकी जगह पर प्रतीक्षा सूचीवाले को मौका मिलेगा. प्रतीक्षा सूची में जो ऊपर होंगे, उन्हें पहले मौका मिलेगा. प्रतीक्षा सूचीवाले अभ्यर्थी भी नियोजनपत्र मिलने के 30 दिनों के अंदर अगर योगदान नहीं देंगे, तो फिर प्रतीक्षा सूची में शेष रहे अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. इस तरह प्रतीक्षा सूची के आधार पर दो बार नियोजनपत्र बंटेगा. इसके बाद नियोजन प्रक्रिया समाप्त मानी जायेगी.

ऐसे मिलेगा मौका
हर नियोजन इकाई की अलग-अलग मेधा सूची बनेगी. एक अभ्यर्थी कई नियोजन इकाइयों में आवेदन देंगे. इसलिए जिन अभ्यर्थियों का मैट्रिक, इंटर, स्नातक, टीइटी-एसटीइटी में प्राप्तांक अधिक होगा, वे कई जगहों की मेधा सूची में शामिल होंगे, जबकि योगदान वे अपनी इच्छा से किसी एक ही नियोजन इकाई में कर सकेंगे. इसलिए अन्य नियोजन इकाई में वह पद खाली रह जायेगा. इस प्रकार प्रतीक्षा सूचीवाले को वहां मौका मिलेगा.

1.90 लाख हैं पद
इस वर्ष होनेवाली शिक्षकों की नियुक्ति में 1.90 लाख पद रखे गये हैं. इनमें एक लाख, 68 हजार प्रारंभिक विद्यालयों के व 17 हजार माध्यमिक विद्यालय के पद हैं. शिक्षा विभाग ने जिलावार शिक्षकों के पदों की सूची भी जारी कर दी है. जिला स्तर से इन पदों का बंटवारा नियोजन इकाईवार होना है. एक से 30 अगस्त के बीच आवेदनपत्र नियोजन इकाई में निबंधित डाक से प्राप्त किये जायेंगे. टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे


News Source : http://prabhatkhabar.com/node/183994
*********************
News Analysis :
In coming months/year biggest recruitment happens in India in Education Sector. Bihar and UP can give jobs to more than 3 lakh teachers.
As per this news in Bihar 1.90 lakh teachers posts are vacant.In UP also approx than 2.5 lakh teachers posts are vacant.

So education sector can be BOGGEST JOB provider in India in coming months/year.
Read more...