/* remove this */

Monday, October 29, 2012

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बेरोजगारों ने अर्द्धनग्न होकर जुलूस निकाला

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बेरोजगारों ने अर्द्धनग्न होकर जुलूस निकाला 








चित्रकूट। रविवार को उप्र टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बेरोजगारों ने अर्द्धनग्न होकर जुलूस निकाला और फिर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजा। इसमें कहा गया है कि अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मोर्चा जनांदोलन के लिए बाध्य होगा।
टीईटी अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को लेकर लंबे अरसे से आंदोलन करते आ रहे हैं। रविवार को इनका गुस्सा फूट पड़ा। अर्द्धनग्न होकर इन लोगों ने कचहरी परिसर से होकर एसडीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला। बाद में एसडीएम वीके गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि उप्र के प्राथमिक स्कूलों में तीन लाख के लगभग शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें भर्ती की प्रक्रिया पंद्रह दिन के अंदर चालू की जाए। उच्च प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों में भी उनकी नियुक्तियां की जाएं। टीईटी उत्तीर्ण युवकों ने इसके अलावा बीएड और बीपीएड बेरोजगारों को भी शिक्षक पद पर तैनाती दिए जाने, पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के आधार पर मांगे गए आवेदन पत्रों का शुल्क वापस किए जाने और ड्राफ्ट कैंसिलेशन में लगने वाला शुल्क सरकार द्वारा वहन करने की मांग की गई है। इन लोगों ने कहा है कि अगर मांगों पर कार्रवाई न हुई तो मोर्चा जनांदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर श्यामलाल, चंद्रभूषण सिंह, रवि कुमार जायसवाल, कमलेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, अजय कुमार, अमृत लाल, रामदयाल, कुंवर सिंह, सुरेंद्र रैकवार, शिवकुमार आदि मौजूद रहे


*****************************
जनप्रतिनिधियों का करेंगे घेराव
UPTET टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति

देवरिया। नियुक्ति न किये जाने के विरोध में रविवार को उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा की साप्ताहिक बैठक टाउनहॉल परिसर में हुई। विरोध में मोर्चा के सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों के आवास पर घेरा डालो-डेरा डालों के तर्ज पर आंदोलन की रणनीति बनाई
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनुराग मल्ल ने कहा कि पूर्व सरकार के जरिए किये गये विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति न किये जाने के विरोध में सभी जनप्रतिनिधों के आवास को घेरने का निर्यण लिया गया है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इसमें भागलपुर से गोरखनाथ, गौरीबाजार से शमशेद अहमद, रामपुर कारखाना से मनोज सिंह, सलेमपुर से अमितेश, देवरिया नगर से पुंडरीकाक्ष शर्मा, भटनी से संतोष और भाटपाररानी से संदीप कुशवाहा को चुना गया। महामंत्री गौरी पाठक ने कहा कि लखनऊ में प्रदेश की बैठक हो रही है। आंदोलन की रूपरेखा वहीं से तैयार की जायेगी

रिजल्ट ने निकलने पर नाराजगी
देवरिया। बीटीसी 2010 के अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को टाउनहॉल परिसर में हुई। बैठक में बीटीसी परीक्षा चतुर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट न आने पर नाराजगी जताई गई। इसके लिए न्यायालय की अड़चनें दूर किए जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित न होने पर अभ्यर्थियों ने कहा कि यह लापरवाही बेरोजगारों के भविष्य को चौपट कर देगी।
बैठक में अध्यक्ष संदीप कुमार द्विवेदी ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में शीघ्र परीक्षाफल घोषित किए जाने की बात कही गई है। रिजल्ट के लिए एक प्रतिनिधि मंडल के भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी से संपर्क करने की भी बात कही गई है। इसके लिए संदीप कुमार द्विवेदी, रूप कुमार, मनीष मौर्य, संगीता चौरसिया तथा दीपक कुमार यादव की एक कमेटी बनाई गई
****************

UPTET टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा भड़का
जनविरोधी फैसलों के विरोध मंे दिया धरना

बदायूं। यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मालवीय आवास पर धरना दिया और जन विरोधी फैसलों का विरोध किया गया।
जिलाध्यक्ष ह्दयेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह एवं साथी आंदोलनकारियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे लगाए हैं। प्रदेश सरकार सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्तियां न करके सर्व शिक्षा अभियान की दुर्दशा कर रही है। जिससे प्रदेश का शैक्षिक विकास प्रभावित हो रहा है। धरना स्थल पर चक्रेश कुमार, अरविंद, गौरव, गौरव, कृष्ण गोपाल, पान सिंह, रवींद्र, रामवीर आदि रहे।
****************
विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में अब बीएड के अंकों का पेच

लखनऊ। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों के लिए विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया शुरू करने में मेरिट को लेकर फिर पेच फंस गया है। नया पेच बीएड के अंकों को लेकर है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने पूछा है कि बीएड के अंकों को शामिल किया जाना कहां तक उचित है। शासन ने इसके आधार पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से एक बार फिर सुझाव मांगा है कि विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया के लिए बनने वाली मेरिट में बीएड के अंकों को जोड़ा जाए या नहीं।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में करीब पौने तीन लाख शिक्षकों की कमी है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने राज्य सरकार को टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक पद पर रखने की अनुमति दे रखी है। यूपी के प्राइमरी स्कूलों में पहले चरण में 72 हजार 825 सहायक अध्यापक रखे जाने हैं। इसके लिए टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जाएगा
***********************
UPTET टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का धरना आज

आजमगढ़। बीएड टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जाने की मांग को लेकर 29 अक्तूबर को सुबह दस बजे कुंवर सिंह उद्यान में धरना देंगे। यह जानकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने दी। उन्होंने सभी बीएड उत्तीर्ण डिग्रीधारकों से धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच इसे सफल बनाने का आह्वान किया
****************
UPTET टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा देगा मंत्री को पत्रक

मिर्जापुर। बरियाघाट स्थित रामटेक मंदिर में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्रक सौंपने का निर्णय लिया गया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति नहीं हो रही। जिससे उम्मीदवार काफी परेशान हैं। कहा कि मोर्चा के सदस्य बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी को नियुक्ति के लिए पत्रक सौंपेेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि सदस्य 29 अक्तूबर को पूर्वाहन दस बजे जीआईसी स्थित सायर मंदिर में एकत्र होकर रैली के रूप में राजश्री पैलेस पहुंचेंगे। बैठक में सत्यानंद स्वरूप, अवधेश यादव, उमा शंकर पाल, अफजाल अंसारी, अजमेरी, रिंकू, राजेश, शिवराज, आनंद, सोहन, चिंटू, संतोष , रत्नेश आदि मौजूद रहे
*********************
5 लाख को नहीं मिल पाएगा कन्या विद्याधन

लखनऊ (रमण शुक्ला)। फंड की कमी की वजह से कन्या विद्याधन से सूबे की पांच लाख से ज्यादा छात्राओं को वंचित होना होगा। चालू वित्तीय वर्ष में 12वीं 1,38,884 छात्राओं को कन्या विद्याधन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक 6.46 लाख से ज्यादा छात्राओं के आवेदन आए हैं।
शासन को जिलों से भिजवाई गई सूची में 25 जिले ऐसे हैं जहां निर्धारित लक्ष्य से पांच से दस गुना ज्यादा छात्राओं ने कन्या विद्याधन के लिए आवेदन किया है। ऐसे में प्रशासन ने आवेदक के न्यूनतम वार्षिक आय के आधार पर इस योजना का लाभ देने का मन बनाया है। यानी जिन अभ्यर्थियों के परिवार की वार्षिक आय सबसे कम होगी, उसे इस योजना के लिए योग्य माना जाएगा। इसी आधार पर जिले के लिए आवंटित राशि में से कन्याओं को भुगतान किया जाएगा

News Source : Amar Ujala (29.10.12)
***********************
UPTET / TET candidates angry over delay in their recruitment process as too much time is passed, But no advertisement come. Worried for their career and future, Delay in recruitment process creates tension to them.

Read more...

UPTET :विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में फिर पेंच

UPTET  :विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में फिर पेंच

लखनऊ। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों के लिए विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया शुरू करने में मेरिट को लेकर फिर पेंच फंस गया है। नया पेंच बीएड के अंकों को लेकर है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने पूछा है कि बीएड के अंकों को शामिल किया जाना कहां तक उचित है। शासन ने इसके आधार पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से एक बार फिर सुझाव मांगा है कि विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया के लिए बनने वाली मेरिट में बीएड के अंकों को जोड़ा जाए या नहीं
प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में करीब पौने तीन लाख शिक्षकों की कमी है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने राज्य सरकार को टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक पद पर रखने की अनुमति दे रखी है। यूपी के प्राइमरी स्कूलों में पहले चरण में 72 हजार 825 सहायक अध्यापक रखे जाने हैं। इसके लिए टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाना है

बीएड के अंकों को शामिल करने पर दुविधा - 
इसके लिए एससीईआरटी ने हाईस्कूल के कुल प्रतिशत का 10 अंक, इंटर के कुल प्रतिशत का 20 व स्नातक का 40 अंक और बीएड में प्रथम श्रेणी या उससे ऊपर पर थ्यौरी व प्रैक्टिकल का 12-12 अंक, द्वितीय श्रेणी या इससे ऊपर होने पर 6-6 और तृतीय श्रेणी या उससे ऊपर पर 3-3 अंक जोड़कर मेरिट बनाने का फार्मूला तय किया था।

*************************
‘न्याय के लिए करना होगा संघर्ष’
मुजफ्फरनगर। टाऊनहॉल परिसर में आयोजित मीटिंग में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि हमें न्याय के लिए संघर्ष करना होगा। यूपी सरकार ने हर वायदे को तोड़ा है। किसानों का ऋण माफ नहीं किया गया। टीईटी की भर्ती युवाओं के भविष्य के लिए खिलवाड़ साबित हो रही है। जिस तरह भर्ती को शैक्षिक मेरिट के आधार पर किया जा रहा है, उससे टीईटी परीक्षा का औचित्य ही खत्म हो जाएगा। सरकार को चाहिए कि भर्ती टीईटी मेरिट के आधार पर ही करे। फारूख हसन, सुषमा, सविता, रुचि, पिंकी, रुकैया, सुशील, सत्यपाल, राजीव सोम, मनोज शर्मा, मांगेराम, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे

*********************
UPTET  टीईटी अभ्यर्थी न मनाएंगे त्योहार

बांदा। नियुक्तियां न होने से खफा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी कोई भी त्योहार नहीं मनाएंगे। ‘करो या मरो’ का रास्ता अपनाएंगे। यह घोषणा उन्होंने रविवार को अपनी बैठक में की।
जीआईसी ग्राउंड में हुई टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक में कहा गया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी अब तक 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी नहीं हुआ। कन्नौज में मुख्यमंत्री ने दिए भाषण में जल्द नियुक्तियों पर चर्चा की थी पर नतीजा सिफर रहा। अभ्यर्थियों ने कहा कि आश्वासन पर आंदोलन खत्म कर दिया गया था लेकिन सरकार वादाखिलाफी कर रही है। विज्ञापन जारी नहीं किया जा रहा। यह उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना भी है। बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया कि नियुक्तियां न होने तक वह कोई पर्व नहीं मनाएंगे। जल्द ही बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में रामेंद्र, संतोष कुमार, अनिल कुमार, देवेंद्र, राजकुमार, बशीर खां, नियामत, ममता देवी, दीप्ति, सावित्री देवी, नम्रता और सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

News Source : Amar Ujala (29.10.2012)
***************************
If B. Ed marks will not added then its heavy impact will be on UP Board candidates , Because in B.Ed exm they are taking advantage as they know B. Ed marks are highly useful to secure jobs in teaching sector.


Read more...

Sunday, October 28, 2012

UPTET / LT Grade : आजाद पार्क में दिनभर चला विरोध प्रदर्शन

UPTET  / LT Grade : आजाद पार्क में दिनभर चला विरोध प्रदर्शन






 इलाहाबाद : कंपनीबाग स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में शिक्षकों, एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों, टीईटी अभ्यर्थियों और मेडिकल वर्कर्स यूनियन की ओर से रविवार को विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
अंतरजनपदीय तबादलों से आए शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन 21वें दिन जारी रहा। शिक्षकों ने नवनियुक्त बीएसए से शासनादेश के तहत तैनाती करने की मांग की। रविवार को धरने में दर्जन भर ऐसी शिक्षिकाएं शामिल हुई जो पहले ज्वाइन कर चुकी हैं। प्रशिक्षित प्रतियोगी छात्र मोर्चा के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजकीय विद्यालयों में एलटी पुरुष भर्ती प्रक्रिया के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विजय मिश्र, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विनय मिश्र, विजय आनंद, राम कृपाल मौर्या, अभिनव कुमार, संजय यादव, इंद्रजीत यादव, राकेश निरंजन सिंह, इंद्रजीत यादव एवं रवि प्रकाश यादव आदि शामिल रहे।

टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आजाद पार्क में बैठक कर 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने इस संदर्भ में बेसिक शिक्षा सचिव को पत्र भी भेजा है। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव का घेराव करने की घोषणा की है। बैठक में संजय कुमार पांडेय, पवन मिश्र, शिवाकांत द्विवेदी, भीमसेन चौरसिया, नीरज मिश्र एवं हरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे


News Source : Jagran ( 28.10.12)
Read more...

RTI : Shiksha Mitra Related Case in CIC

RTI : Shiksha Mitra Related Case in CIC




CENTRAL INFORMATION COMMISSION
Club Building (Near Post Office)
Old JNU Campus, New Delhi - 110067
Tel: +91-11-26161796
Decision No. CIC/SG/A/2010/002228/10146
Appeal No. CIC/SG/A/2010/002228
Relevant Facts emerging from the Appeal:

Appellant : Mr. Pawan Aggarwal
Jilal Street, Mandi Chowk, Muradabad.

Respondent      : Mr. G. A. Raghuvanshi
PIO & Under Secretary
Min.of Labour & Employment
Shram Shakti Bhawan,New Delhi.

RTI application filed on : 12/05/2010
PIO replied : 11/06/2010
First appeal filed on : 14/06/2010
First Appellate Authority order : Not ordered
Second Appeal received on : 06/08/2010

Information sought:
1) Copy of the order related to the appointment of instructor working in Child Labor Welfare Centre.
2) Details of their service condition and the labor rule under which under which it fell.
3) Whether there was any provision for renewal of the honorarium of Child Labor Welfare Assistants
and details of increment of their honorarium. 
4) Details minimum wages of the labor and whether the salary of the volunteers were less that the
minimum wage. If yes, then the reason of the same.
5) Whether the training of the volunteers was equivalent to other training given by the PT and
Shiksha Mitra. If not then the details of the training given to the Volunteers
6) Whether the induction of the volunteers in any department was under consideration or not. Details
of the department in which they are given seniority.
7) Details of eligibility of Shiksha Mitra in Department Basic Education Department, UP. Date when they were appointed first time and their honorarium.
8) Whether the volunteers will be given smart cards given by the Indian Govt. and details of facilities
being given through smart cards.
9) Details of honorarium being given to the Shiksha Mitra and details of increment given to them with date.  

Reply of the PIO:
“I am directed to refer to your letter dated 9.3.2010 which was received in Ministry of Labour from Prime
Minister’s office vide their letter dated 16.03.2010 on the subject mentioned above and to state that this
Ministry has already taken into consideration the proposal for enhancement of honorarium in respect of
teaching and non-teaching volunteers of Special Schools and the proposal is under active consideration of
the Government. As far as future of teaching and non—teaching volunteers are concerned, it is stated that
as per the extant guidelines, considering the nature of project activities, only such persons arc to be
engaged/appointed for Project Society work who have the inclination, urge and the motivation to serve
with a m zeal to withdraw’ and rehabi1 working children who are otherwise left out of the mainstreameducation. Project Society is responsible for selection, appointment, etc., of the project functionaries.

It s up to the Project Society to decide whom to retain as project functionaries to work in the NCL Project.
Ministry of Labour & Employment, Government of India, does not interfere in the engagement of the
functionaries of the Project Society or the volunteers engaged by the NGOs selected to run Special
Schools under the Project for child labour. The Scheme of National Child Labour Project provides that
“since the project is to be set up for a limited period, neither the project staff nor the staff component of
special schools run by either Project Society or NGOs is to be regarded as permanent. The honorarium of
the teacher/volunteers will be paid as per the guidelines of National Child Labour Project. The teaching
volunteers for the special schools and other staff of the project society should be-engaged with the clear
understanding/agreement that they will be paid a consolidated honorarium for their services which are
more or less voluntary in nature. No  scale of pay should be prescribed for any of the project staff except
for the Project Director who is on deputation from the State Government.”
2. As the information in respect of points 8 & 9 concerns to the State Government of UP., the applicant
may seek the information from them directly.

First Appeal:
Non-receipt of the information from the PIO.
Order of the FAA:
Not ordered.
Ground of the Second Appeal:
Unsatisfactory response received from the PIO.
Relevant Facts emerging during Hearing:
The following were present
Appellant : Absent;
Respondent : Mr. G. A. Raghuvanshi, PIO & Under Secretary;
The Respondent states that information available with him has been provided to the Appellant and
further information has also been provided by PIO at Muradabad.  The Appellant has not specifically
pointed out what information he has not received. A perusal of the information provided by the PIO at
Muradabad with the information provided by the PIO in the Labour Ministry appears to be satisfactory.
Decision:
The Appeal is disposed.
This decision is announced in open chamber.
Notice of this decision be given free of cost to the parties.
Any information in compliance with this Order will be provided free of cost as per Section 7(6) of RTI Act.
                                                                                                       
Shailesh Gandhi
                                                                                       Information Commissioner
            24 November 2010
(In any correspondence on this decision, mention the complete decision number.)(AK)

Source : http://rti.india.gov.in/cic_decisions/CIC_SG_A_2010_002228_10146_M_46045.pdf



Read more...

RTI : Applicant seeking information from PIO, NCTE , And not satisfied with reply filed complaint in CIC

RTI : Applicant seeking information from  PIO, NCTE , And not satisfied with reply filed complaint in CIC

See Details : -


CENTRAL INFORMATION COMMISSION
Room No. 415, 4th  Floor,
Block IV, Old JNU Campus,
New Delhi -110 067
Tel: + 91 11 26161796
Decision No. CIC /SG/A/2008/00214/2224
Appeal No. CIC/SG/A/2008/00214
Relevant Facts emerging from the Appeal:
           
Appellant    : Mr. Ravi Saini
Advocate, Court Compound,
Kashipur, Distt. Uddhamsingh
Nagar, Uttarakhand.
Respondent      : The Public Information Officer Northern Regional Committee,
National Council For Teacher EducationA-46, Shanti Path, Tilak Nagar,
Jaipur – 302004.
RTI application filed on  : 09/05/2008
PIO transferred   : 16/05/2008
PIO’s reply NRCNCT                         :            4/06/2008
First appeal filed on   : 19/08/2008
First Appellate Authority order : 28/08/2008
Second Appeal filed on  : 03/10/2008
The appellant had sought following information from NCTE: 
1- The Scholar given by Hindi Sahitya  Sammelan is recognized by U.G.C., Uttaranchal 
2- NCTE has approved B.T.C. training to Shiksha Mitra. 
3- Can these graduates and non-graduates  allowed to get BTC training without approval of NCTE? 
4- Does Uttranchal Government appointed 1000 Shiksha Mitra after BTC training? If not then what action you are going to initiate against these teachers? 
5- Does state government is bound to follow NCTE orders? 
6- Is it necessary to get approval from NCTE of the Scholars given by Hindi Sahitya Sammelan Allahabad? 
7- Can the Uttranchal Government appoint without having permissions form NCTE. 
8- Is it necessary to get approval from NCTE by the Deemed Universities? 

PIO’s Reply:
The PIO –NCTE, Bahadur Shah Zafar Marg, New Delhi forwarded RTI application to
PIO-NCTE, Tilak Marg, Jaipur on 16th  May 2008 for necessary action. But PIO NCTE, Jaipur did not replied.  Since no reply was received by the PIO-NCTE, Jaipur the appellant fields first appeal
before the First Appellate Authority-NCTE, New Delhi.

The First Appellate Authority ordered:
The First Appellate Authority-NCTE, New Delhi forwarded his appeal to Dr. A.S.Rana, Appellate Authority-NCTE, Jaipur with a request to provide information without any further delay.
Relevant Facts emerging during Hearing:
The following were present.
Appellant :  Absent
Respondent : Dr. Prabhu Kumar Yadav PIO NRCNCT
The respondent shows that he has provided the answer on 4 June 2008 and then subsequently in a point-wise manner on 18/12/2008. It appears that the information has been provided.

Decision:
The appeal is disposed.
The information has been provided to the appellant.
This decision is announced in open chamber.
Notice of this decision be given free of cost to the parties.
           
 Shailesh Gandhi
Information Commissioner
16 March, 2009
(In any correspondence on this decision, mentioned the complete decision number.)
(RM


Source : http://www.rti.india.gov.in/cic_decisions/SG-16032009-18.pdf
******************
Some more Teacher / NCTE related cases : -
http://www.rti.india.gov.in/cic_decisions/SG-29122008-05.pdf
http://www.rti.india.gov.in/cic_decisions/CIC_DS_A_2011_003280_M_93641.pdf




Read more...

RTI : Information seeking regarding Teacher's Eligibility Test, Reply of PIO not found satisfacory, Complaint in CIC

RTI : Information seeking regarding Teacher's Eligibility Test, Reply of PIO not found satisfacory, Complaint in CIC

See Details :


 CENTRAL INFORMATION COMMISSION
Club Building (Near Post Office)
Old JNU Campus, New Delhi-110067
Tel: +91-11-26105682
File No.CIC/DS/A/2011/001619/RM
Appellant:  Mr. Kamal Kumar, Udham Singh
Nagar, Uttarakhand
Public Authority: National Council for Teacher
Education, New Delhi
Date of Hearing: 27.7.2012
Date of decision: 27.7.2012
Heard today, dated 27.7.2012.
Appellant is present through video conferencing.
Public Authority represented by Ms Mamta Kukreti, PIO, NCTE, Delhi.    
The appellant was heard and records perused.
FACTS Vide RTI dated 27.12.10, the appellant had sought certain information from  NCTE,  Delhi  regarding  qualifications  required  for  appointment  as teachers.
2. PIO vide letter dated 14.2.11, responded to the queries.
3. An appeal was filed on 14.2.11.
4. AA vide order dated 22.2.11, held that information in respect of points i & ii has already been furnished and disposed of the appeal.
5. Not satisfied with the response, he filed the present appeal.
6. The  appellant  submitted  that  he  is  not  satisfied  with  the  responses provided  by  the PIO  NCTE  vide their  letter dated 14.2.11.  The appellant further submitted that he had sought specific clarifications in his RTI which have  not  been  responded  to.
 It  is  seen  that  the  queries  sought  by  the appellant are in the nature of interpretation/clarification/seeking opinion of the NCTE relating to appointment of Primary Teachers. Even though the PIO has
responded  to  these  queries,  strictly  speaking,  they  do  not  constitute ‘information’ as per the provisions of the RTI Act. This was explained to the appellant.
7. PIO submitted that apart from responding to the RTI, they have already provided to him copies of gazette notification dated 25.8.10 and amendment dated 2.8.11 along with a copy of guidelines for conducting teacher eligibility test dated 11.2.11.
DECISION
8. The CPIO NCTE Delhi is directed to once again provide a copy of the three documents to the appellant.    
The appeal is disposed of.Sd/-
              (Rajiv Mathur)
Central Information Commissioner
Copy to :
Mr. Kamal Kumar,
S/o Shri Deelip Singh,
Moh.Julan Hospital Road,
Near Purani Holi Choraha,
Village & Post Jaspur,
Janpad- Udham Singh Nagar,
Uttrakhand
The CPIO
National Council for Teacher Education
Wing II, Hans Bhawan,
1 Bahadur Shah Zafar Marg,
New Delhi – 110002
The Under Secretary and First Appellate Authority
National Council for Teacher Education,
Wing II, Hans Bhawan,
1 Bahadur Shah ZafarMarg,
New Delhi – 110002
(Raghubir Singh)
Deputy Registrar

Source : http://rti.india.gov.in/cic_decisions/CIC_DS_A_2011_001619_M_87942.pdf

Read more...