/* remove this */

Saturday, June 22, 2013

UPTET 2013 : शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी पूरी







गाजीपुर : जिला प्रशासन की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह ने कैंप कार्यालय में परीक्षा की तैयारी के संबंध में समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि नकलविहीन एवं शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए 10 केंद्रों के लिए केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गई है। शासनादेश का पालन कड़ाई से होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक डा. उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की दी गई है। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था कर दी गई है। 27 जून से परीक्षा शुरू होगी।

अपर जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सचल दस्ता पर्वेक्षक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। प्रश्न पत्रों को कोषागार में सुरक्षित डबल लाक में रखने की व्यवस्था है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रामकरन यादव, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित थे
Read more...

UPTET 2013 : टीईटी परीक्षा में डालेंगे अड़ंगा


UPTET 2013 : टीईटी परीक्षा में डालेंगे अड़ंगा




गाजीपुर : पीजी कालेज में पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी वापस न लेने कर्मचारी टीईटी परीक्षा न कराने पर बाध्य होंगे। अपनी मांगों को लेकर समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का धरना शनिवार को 12वें दिन भी जारी रहा। साथ ही अन्य संगठनों ने धरने को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है। उधर छात्रों ने बैठक कर धरना एवं भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है।

कर्मचारी नेता रामानुज राय ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते इसका कोई हल नहीं निकलता है तो आंदोलन वृहद रूप ले सकता है। कर्मचारी नेता विवेक कुमार ने इस लड़ाई को आर-पार लड़ने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष गोपालजी तिवारी ने सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 24 जून को शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया जिससे महाविद्यालय की एकजुटता प्रदर्शित हो सके







Read more...

UPTET : परीक्षा में पारदर्शिता बरतें


UPTET 2013 परीक्षा में पारदर्शिता बरतें

टीईटी परीक्षा को लेकर डीएम का निर्देश

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



महराजगंज। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर शुक्रवार को केंद्र व्यवस्थापकों और पर्यवेक्षकों की बैठक कलेक्ट्रेट के बुद्धा सभागार में हुई। इसमें डीएम सौम्या अग्रवाल ने 27, 28 जून को होने वाली परीक्षा में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी केंद्र के अंदर मोबाइल सेट, लैपटॉप और कैलकुलेटर नहीं ले जा सकेगा। यदि किसी स्टाफ का रिश्तेदार परीक्षा दे रहा हो तो उसे परीक्षा कार्य से दूर रखा जाए। उन्होंने मानक के अनुसार परीक्षार्थियाें को बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के एक दिन पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

डीआईओएस अनिल मिश्रा ने बताया कि जिले में 4474 परीक्षार्थियों के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 27 और 28 जून को दो पालियों में राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज और गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से पांच बजे तक होगी। इस दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजू पटेल, आरपी नागवंशी, गिरीश कुमार सिंह सहित केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे




News Sabhaar : Amar Ujala (22.6.13)



Read more...

Anudeshak Samvida Teacher Recruitment : काउसलिंग में सुस्ती से अनुदेशक परेशान


Anudeshak Samvida Teacher Recruitment  काउसलिंग में सुस्ती से अनुदेशक परेशान


•कहा, विद्यालय चयन को लेकर हो रही सेटिंग-गेटिंग
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक



रायबरेली। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों के विद्यालय चयन प्रक्रिया अभी तक नहीं शुरू कराई गई है। इससे चयनित अनुदेशकों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को अनुदेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू कराने की मांग की है।
प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, कार्य शिक्षा में महिला, निशक्तों व पुरुषों की नियुक्ति के लिए चयन किया गया। चयन प्रक्रिया तो पूरी कर ली गई है। वहीं अब अभ्यर्थियों को विद्यालय में नियुक्ति के लिए जोर-आजमाइश करनी पड़ रही है। बीएसए की ओर से काउंसलिंग की तिथि निर्धारित न करने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ईश्वर चंद, रमन कुमार, प्रीती का कहना हे कि प्रदेश के अमेठी, सीतापुर, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर आदि जनपदों में विद्यालय चयन के लिए काउंसलिंग करा दी गई है अथवा विकल्प लिए गए हैं। यहां पर अभी ऐसा कुछ नहीं है। गुड़िया, दलपति, सुजीत ने कहा कि कई जिलों में विद्यालय चयन के पहले फाइनल सूची निकाली गई और प्रत्यावेदन का समय दिया गया है। बीएसए अभी तक विद्यालय चयन की काउंसलिंग और विकल्प न देकर दलालों के माध्यम से मनमाने तरीके से विद्यालय चयन की सूची बनवा रहे हैं। राधे, गायत्री, राकेश अग्निहोत्री आदि ने डीएम से हस्तक्षेप कर नियमानुसार विद्यालय में नियुक्ति की सूची तैयार कराने की गुहार लगाई है।


News Sabhaar : अमर उजाला (22.6.13)

Read more...

UPTET मंशा पूरी होने में शिक्षकों की कमी बनी अड़ंगा


UPTET  मंशा पूरी होने में शिक्षकों की कमी बनी अड़ंगा

2464 विद्यालयों के सापेक्ष में रहेंगे 1716 शिक्षक


•748 विद्यालयों पर लटक जाएगा ताला, कई होंगे एकल,नए शिक्षा सत्र में मिलेंगे महज 40 शिक्षक

•280 ने मांगा तबादला, 50 हो जाएंगे सेवानिवृत्त



UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



सोनभद्र। सरकार की मंशा में शिक्षकों की कमी अड़ंगा बनी हुई है। यही स्थिति रही तो शिक्षकों की भारी कमी के कारण नए शिक्षा सत्र में परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था लड़खड़ा जाएगी। वजह, जिले में तैनात 2006 शिक्षकों में से 280 ने गैर जनपद तबादले की अर्जी लगाई है। करीब 50 शिक्षक 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं जबकि नए शिक्षा सत्र में महज 40 नए शिक्षक ही मिले हैं। ऐसे में 2464 विद्यालयों के सापेक्ष महज 1716 शिक्षकों पर पठन-पाठन की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं 748 विद्यालय शिक्षक विहीन हो जाएंगे।

प्राथमिक शिक्षा प्रतिभा को निखारने की बुनियादी जरूरत है, लेकिन जब पूरी व्यवस्था ही गड़बड़ हो तो शिक्षा का स्तर कैसा होगा, यह सवाल गंभीर है। कुछ ऐसा ही हाल जिले की परिषदीय शिक्षा व्यवस्था का है। जिले में समायोजन में गड़बड़ी, मनमाना संबद्धीकरण और इन सबके बीच शिक्षकों की भारी कमी के चलते दर्जनों विद्यालय महज शिक्षामित्रों के भरोसे संचालित हो रहे हैं। दरअसल जिले में परिषदीय शिक्षा व्यवस्था के तहत 1810 प्राथमिक और 654 पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें साढे़ तीन लाख के करीब छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन विद्यालयों के सापेक्ष कुल 2006 शिक्षक ही तैनात हैं। इसमें भी खास यह है कि इन तैनात शिक्षकों की मनमानी पोस्टिंग का नतीजा है कि कहीं एक विद्यालय पर चार-पांच शिक्षक हैं तो कहीं महज शिक्षामित्र ही पूरी व्यवस्था संचालित कर रहे हैं। जंगली और पहाड़ी इलाकों में शिक्षक जाना ही नहीं चाहते और विभाग भी उनके सामने किसी न किसी वजह से नतमस्तक हैं। ऐसे में वर्ष 2012 में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था गड़बड़ हो गई थी। अब परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था और भी लड़खड़ा जाने की आशंका है।

उपलब्ध अध्यापक से ही चलेगा काम

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान का कहना है कि शिक्षकों की कमी का मुद्दा सिर्फ सोनभद्र नहीं बल्कि पूरे यूपी का है। सरकार नए शिक्षकों की तैनाती करने में जुटी है। उनके पास जितने टीचर उपलब्ध हैं, उन्हीं से विद्यालयों का पठन-पाठन ठीक रखना है।

स्थानांतरित शिक्षक नहीं होंगे कार्यमुक्त

बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि गैर जिलों में स्थानांतरण कराने वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं करेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है। उनका कहना है कि जब तक नए शिक्षक जिले को नहीं मिल जाते, पुराने शिक्षक यहां से नहीं छोड़े जाएंगे।


News Source / Sabhaar : अमर उजाला (22.6.13)


Read more...

UPTET / BTC : दो हजार शिक्षकों के सापेक्ष नई नियुक्ति ऊंट के मुंह में जीरा


UPTET / BTC :  दो हजार शिक्षकों के सापेक्ष नई नियुक्ति ऊंट के मुंह में जीरा
मात्र 60 शिक्षक कैसे कमी को करेंगे पूरा
•डायट पर 60 शिक्षकों के सापेक्ष 287 की काउंसिलिंग
टीईटी-सीटीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी हुए शामिल
28 जून को दूसरे जनपद के अभ्यर्थियों की होगी काउंसिलिंग


ज्ञानपुर। करीब दो हजार शिक्षकों की कमी झेल रहे जिले को ऊंट के मुंह में जीरा के समान 60 शिक्षक जल्द मिलेंगे। डायट पर शुक्रवार को टीईटीसीटीईटी उत्तीर्ण बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के 287 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। 28 जून को दूसरे जिले के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
जनपद के एक हजार प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पहले से जगजाहिर है। पिछले दिनों अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के चलते शिक्षकों की कमी का ग्राफ और बढ़ गया। चार हजार के सापेक्ष मात्र डेढ़ हजार शिक्षक जिले में बचे हैं। शासन के निर्देश पर पिछले दिनों डायट की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पत्र शासन को भेजा गया था। इसी के तहत जिले में टीईटी-सीटीईटी उत्तीर्ण विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने का दिशा-निर्देश दिया गया। उसी क्रम में शुक्रवार को काउंसिलिंग कराई गई। 60 शिक्षकों के सापेक्ष 287 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई।काउंसिलिंग के बाद सिर्फ 60 शिक्षकों को विद्यालयों में तैनाती मिलनी है। इससे नए सत्र में 60 नए शिक्षकों की तैनाती जिले में हो जाएगी। शासन स्तर से अन्य अभ्यर्थियों की तैनाती का निर्देश आने के बाद उनको भी तैनाती का लाभ मिल सकता है।
डायट के आंकड़ों के अनुसार 28 जून को दूसरे जनपद के टीईटी-सीटीईटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रमा प्रसाद ओझा ने कहा कि शिक्षकों की जरूरत और कमी के बीच खाई काफी बड़ी है। शासन के निर्देश के क्रम में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।



News Sabhaar : अमर उजाला (22.6.13)
Read more...

UPTET टीईटी की तैयारी में आवेदकों ने झोंकी ताकत


UPTET  टीईटी की तैयारी में आवेदकों ने झोंकी ताकत

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News




हाथरस (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी में जिले के युवा रात-दिन एक किए हुए हैं। इसके लिए कुछ युवाओं ने तो हाथरस में ही नहीं, अलीगढ़ और आगरा के अच्छे सेंटरों में कोचिंग भी शुरू कर दी है, लेकिन कुछ युवा स्वाध्याय से ही इस परीक्षा को पास करने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए अधिकांश युवा अनसॉल्वड पेपर को ही सबसे बेहतर विकल्प मान रहे हैं। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के सिलेबस की किताबों से भी यह युवा नोट्स तैयार कर रहे हैं।
27 जून को बेसिक शिक्षा परिषद का शिक्षक बनने के लिए बीटीसी और समकक्ष योग्यता वाले आवेदकों की शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी, जबकि 28 जून को माध्यमिक शिक्षा परिषद का शिक्षक बनने के लिए बीएड और समकक्ष डिग्री वालों की परीक्षा होगी, जिसमें भाग लेने के लिए जिले के 6,679 युवाओं ने आवेदन किए हैं, लेकिन अभी तक इन आवेदकों को न तो डाक विभाग के माध्यम से ही प्रवेश पत्र प्राप्त हो रहे हैं।

दूसरे विकल्प के रूप में इंटरनेट से भी जिले में ओएफसी कटने की वजह से युवाओं को ऑनलाइन प्रवेश पत्र मिलने में दिक्कत हो रही है, जोकि इन युवाओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।



Read more...

UPTET : 270 शिक्षकों की भर्ती की फिर से कसरत

UPTET / BTC / VBTC Recruitment : 270 शिक्षकों की भर्ती की फिर से कसरत

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / 

Teacher Recruitment News



आगरा। टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी अभ्यर्थियों से पिछले वर्ष ही बेसिक स्कूलों के 300 पद भरे जानी थे। अभ्यर्थियों के कम पहुंचने से महज 70 पद ही भरे जा सके थे। शेष रिक्त पदों को इस वर्ष भरे जाने की कसरत चल रही है। शुक्रवार को बीएसए ने डायट परिसर में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी के साथ टीईटी पास अभ्यर्थियों को शुक्रवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। 230 में से 200 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। इनके प्रमाणपत्रों की जांच के बाद अलग-अलग कैटेगरी की मेरिट तैयार की जाएगी। काउंसलिंग 28 जून को की जाएगी। कोशिश की जाएगी कि 29 जून को काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों का चयन कर सूची नेट पर फीड कर दी जाए।
शासन का निर्देश है कि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी के रिक्त पदों को भरकर एक जुलाई तक शिक्षकों को स्कूलों में भेज दिया जाए


News Source / Sabhaar : Amar Ujala (22.6.13)


Read more...

Uttrakhand CM Will Visit to Switzerland with His Wife on Next Week

Uttrakhand CM Will Visit to Switzerland with His Wife on Next Week


Aajkal Facebook par yeh news badi charcha mein chal rahee hai -


चूँकि अगले हप्ते का मेरा स्वीटजरलैंड का दौरा पहले से ही प्रस्तावित है इसलिए उसे रद्द करने का कोई सवाल ही नही उठता -- विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री उत्तराखंड
Chief Minister was scheduled to visit Switzerland with his wife, For this, he had sought permission from the Ministry of External Affairs since the trip is official.


Maine bhee internet par jab related news search kee to pata chala -

Uttarakhand CM Bahuguna going to Switzerland next week?

Amidst all this has come a report which claimed that state Chief Minister Vijay Bahuguna might be flying to Switzerland next week.

No, the CM has not planned the trip after the floods – it was pre-planned – but he hasn’t shown the empathy to get it cancelled either. 


As per the report in a leading daily, the Chief Minister was scheduled to visit Switzerland with his wife and some state officials. For this, he had sought permission from the Ministry of External Affairs since the trip is official

http://zeenews.india.com/news/uttarakhand/uttarakhand-cm-bahuguna-going-to-switzerland-next-week_856290.html

***************

Read more...

Teacher Eligibility Test Sample Questions / TET Model Question Paper - CTET / UPTET / HTET/WBTET/TNTET/BETET 2013

Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/
Teacher Eligibility Test  Sample Questions / TET Model Question Paper - CTET / UPTET / HTET/WBTET/TNTET/BETET 2013





CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY 
1. Due to an extended winter break, the school management arranges for classes during holidays, What will be your reaction as a 
teacher? 
(i) Protest and not take classes. 
(ii) Request reconsideration of decision. 
(iii) Tell students to prepare on their own.
(iv) Accept it as your responsibility. 
2. In your class you find that some students cannot understand a topic because of the wide gap in their previous knowledge. What 
would you do? 
 (i) Arrange extra classes to help them. 
(ii) Ask the parents to arrange help at home. 
(iii) Continue with your classes. 
(iv) Seek Principal’s help. 

LANGUAGE – II (ENGLISH) 
5. Select the most appropriate word to fill in the blanks in the given sentence. 
“The story that the mountaineer_________ was very exciting.” 
 (i) explained 
(ii) narrated 
(iii) repeated
(iv) revealed
6. If you reach the school late, your Principal ___________ angry. 
 (i) will be 
(ii) was being 
(iii) has been 
(iv) is being

MATHEMATICS 
7. The place value of zero in 1341.01 is -  
(i) Hundreds 
(ii) Tens 
(iii) Units
(iv) Tenths 
8. Which of the following numbers is divisible by 2,4,6 and 8. 
 (i) 534800 
(ii) 543888
(iii) 534810
(iv) 542316
 ENVIRONMENTAL STUDIES 
9. The taste buds for bitter taste are present at the - 
(i) centre of tongue. 
(ii) back of tongue. 
(iii) tip of tongue. 
(iv) edges of tongue. 
10. Which part of the plant evaporates water? 
 (i) Stomata. 
(ii) Fruit. 
(iii) Branch. 
(iv) Root. 


2. FOR TEACHERS CLASS VI TO VIII ( Level-2) 
CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY 
1. Raja, a student of your class, is very tense due to the acne on his face. What will you do? 
 (i) Ignore him. 
(ii) Tell him that it is normal and is due to hormonal changes. 
(iii) Tell him to go to a doctor as it is a medical problem. 
(iv) Scold and tell him not to waste time on these issues.
   2. Twelve year old Radhika has begun to imitate the style of talking of her teacher. This form of behavior is known as - 
 (i) compensation 
(ii) transference 
(iii) sublimation
(iv) egocentrism

LANGUAGE  (ENGLISH)  
5. Select a word opposite in meaning to the underlined word to complete the given sentence: 
When the enemy attacks a country, its army …………. it with all its might. 
 (i) defeats 
(ii) fights 
(iii) defends 
(iv) repels 
6. Select the word with the correct spelling to fill in the blanks in the given sentence: 
I………………..a letter from my grand father. 
 (i) recieved 
(ii) received
(iii) resieved
(iv) recived 
                                                                                  MATHEMATICS & SCIENCE 
     7. The weight of a 3 month old baby is 6.08 kg. This is 190% of her weight at birth. What was her weight at birth? 
(i) 3.2 kg 
(ii) 3.02 kg
(iii) 2.3 kg
(iv) 2.03 kg. 
8. A star has a diameter of approximately 0.5 that of Earth and mass of 0.1 that of Earth. The force experienced by a body of mass 1 
kg. on the surface of that star compared to that on Earth is greater by factor: 
 (i) 0.2 
(ii) 0.4
(iii) 0.8
(iv) 1 
9. The relative atomic masses of many elements are not whole numbers because -  
 (i) elements are mixtures of isotopes. 
(ii) elements are mixtures of isobars. 
(iii) elements have fractional absolute masses. 
(iv) all elements are not in gaseous state. 
10. After vigorous exercise, a person may experience pain in muscles due to- 
 (i) break down of glucose and release of energy. 
(ii) accumulation of Pyruvic acid. 
(iii) formation and accumulation of Lactic Acid. 
(iv) formation of ethyl alcohol. 
                           SOCIAL STUDIES 
11. One of the possible reasons for the absence of pompous buildings in the Harappan cities was -  
 (i) Low living standard of the Harappan people. 
(ii) absence of class distinction in the Harappan society. 
(iii) absence of a monarchical system of government. 
(iv) scarcity of requisite material necessary for their construction. 
12. Which climatic region has the least temperature range? 
 (i) Equatorial region 
(ii) Monsoon region
(iii) Tropical region
(iv) Tundra region 


Read more...