/* remove this */

Wednesday, June 26, 2013

M. Ed Admission Dr. B. R. Ambedkar University Agra : फीस के फेर में एमएड की सीटें खाली


M. Ed Admission Dr. B. R. Ambedkar University Agra : फीस के फेर में एमएड की सीटें खाली



 आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि से संबद्ध कॉलेजों में फीस के फेर में एमएड की सीटें खाली रह गई हैं। काउंसिलिंग के दो माह बाद भी सैकड़ों सीटें खाली हैं। निर्धारित फीस से अधिक वसूली के कारण काउंसिलिंग के जरिए कॉलेजों में प्रवेश लेने गये अभ्यर्थियों को सीटें छोड़नी पड़ीं। वहीं, प्रवेश के लिए कतार में खडे़ अभ्यर्थी दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार कर रहे हैं।

विवि से संबद्ध 15 कॉलेजों में एमएड की तकरीबन 470 सीटें हैं। फरवरी में एमएड सत्र 2012-13 के प्रवेश के लिए विवि के खंदारी परिसर में काउंसिलिंग हुई थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को कॉलेज आवंटित किये गये थे, इसके बावजूद भी एमएड कॉलेजों की तकरीबन सौ सीटें खाली रह गई हैं। इसके पीछे फीस वसूली का पेच सामने आ रहा है। कॉलेजों ने एमएड की फीस तकरीबन 68 हजार घोषित की थी, लेकिन इससे अधिक फीस वसूली जा रही है। सूत्रों की मानें, तो कॉलेजों द्वारा एक लाख से सवा लाख रुपये तक फीस ली जा रही है

आर्थिक रूप से कमजोर छात्र इतनी फीस भरने में असमर्थ हैं, जिसकी वजह से उन्हें प्रवेश लेने से वंचित होना पड़ा। अधिक फीस वसूली की आधा दर्जन शिकायतें छात्रों ने शासन से की हैं। जिस पर शासन ने विवि प्रशासन से जवाब मांगा है।

नहीं होगी दूसरी काउंसिलिंग

मार्च में ही एमएड के प्रवेश ले लिए गये थे, इसके बाद कॉलेजों में पढ़ाई भी शुरू करा दी गई है। जबकि कुछ कॉलेज सत्र शुरू करने से पहले सीट भरने का इंतजार कर रहे हैं। चार माह बाद भी विवि ने दूसरी काउंसिलिंग नहीं कराई है। सूत्रों की मानें, तो विवि प्रशासन दूसरी काउंसिलिंग कराने के पक्ष में नहीं है। वह प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों से ही खाली सीटें भरने का प्रयास करेगा।

अधिक फीस वसूली के कारण कई अभ्यर्थियों ने कॉलेज में प्रवेश नहीं लिए। इन मामलों की जांच की जा रही है।

प्रो. सुगम आनंद, समन्वयक एमएड काउंसिलिंग

News Source : Jagran (26.6.13)

Read more...

UPTET 2013 : टीईटी आंसर शीट का दो बार होगा मूल्यांकन



UPTET 2013 : टीईटी आंसर शीट का दो बार होगा मूल्यांकन



परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 27 और 28 जून को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 

प्रदेश में 872 परीक्षा केंद्रों पर टीईटी होगी और इसमें 7,65,634 शामिल होंगे। 

इस बार खास बात यह होगी कि टीईटी आंसर शीट का दो बार मूल्यांकन कराया जाएगा, ताकि गड़बड़ी की संभावना न के बराबर रहे। 

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि बुधवार की शाम तक परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाए।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद कक्षा 8 तक के स्कूलों में शिक्षक रखने के लिए टीईटी अनिवार्य कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में पहली बार नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित कराई गई थी। 

इसके बाद दूसरे बार 27 और 28 जून को आयोजित कराई जाएगी। पहली बार टीईटी में धांधली की शिकायत पर तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

इसलिए इस बार टीईटी में कोई चूक न रह जाए, इसके पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। टीईटी के लिए पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है।

पहले दिन यानी 27 जून को प्राइमरी कक्षाओं के लिए टीईटी आयोजित की जाएगी। पहले दिन पहली पाली के लिए 175 केंद्र बनाए गए हैं और इसमें 100838 परीक्षार्थी बैठेंगे। 

दूसरी पाली के लिए 77 केंद्र बनाए गए हैं और इसमें 16923 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरे दिन यानी 28 जून को उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए टीईटी आयोजित की जाएगी। 

पहली पाली के लिए 872 केंद्र बनाए गए हैं और इसमें 545910 परीक्षार्थी बैठेंगे। दूसरी पाली के लिए 170 केंद्र बनाए गए हैं और इसमें 99963 परीक्षार्थी बैठेंगे।

मजिस्ट्रेट की निगरानी में आएगी कापी
यूपी बोर्ड की तर्ज पर इस बार मजिस्ट्रेट और जिला विद्यालय निरीक्षक की निगरानी में ट्रेजरी से टीईटी की कापी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाई जाएगी। 

परीक्षा समाप्त होने के बाद इन्हीं दोनों अधिकारियों की निगरानी में इसे ट्रेजरी में जमा कराया जाएगा। 

दोनों दिन की टीईटी होने के बाद संबंधित जिले का मजिस्ट्रेट और जिला विद्यालय निरीक्षक इसे इलाहाबाद सुरक्षित लेकर जाएंगे, ताकि इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी की संभावना न रहे। 

केंद्रों पर परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए ईमानदार छवि वाले केंद्र व्यवस्थापक बनाने और कक्ष निरीक्षक लगाने की हिदायत दी गई है। परीक्षा के दौरान केंद्र के अंदर किसी दूसरे व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं होगी

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (26 जून 2013)
******************************************************
UPTET 2011 was one of the Best examination as nobody heard name of any candidate in cheating/ convicted in cheating.

Somep people says that forgery / thagee may happen still Sanjay Mohan not found convicted and to reach on such conclusion is early. 

The best practice was 3 copies of OMR answer sheet in UPTET 2011.

Now it is time for UPTET 2013, and high expectation with new govt. for conducting  UPTET 2013 without cheating.


Read more...

Problems of Teachers Shortage in UP

Problems of Teachers Shortage in UP

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News





News Sabhaar : Amar Ujala (26.6.13)


Read more...

Shiksha Mitra News UP : शिक्षा मित्रों ने विधान भवन घेरा, हंगामा, लाठीचार्ज


 Shiksha Mitra News UP  :  शिक्षा मित्रों ने विधान भवन घेरा, हंगामा, लाठीचार्ज
स्थायी नौकरी और समान वेतन की मांग को लेकर तीन घ्‍ांटे किया प्रदर्शन
लखनऊ। स्थायी नौकरी व विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत शिक्षा मित्र मंगलवार को राजधानी की सड़कों पर उतर आए। प्रदेश भर से जुटे शिक्षा मित्रों ने विधानभवन का घेराव किया। प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला। इस बीच पुलिसकर्मियों और आंदोलनकारियों की बीच झड़प भी हुई। गिरफ्तारी का विरोध कर रहे शिक्षा मित्रों ने पथराव की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान भगदड़ मचने से करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं। उधर, पुलिस ने करीब 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें देर शाम पुलिस लाइन से रिहा कर दिया गया।आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही के नेतृत्व में प्रदेश भर के शिक्षा मित्रों की साइकिल यात्रा मंगलवार को राजधानी पहुंची। सुबह 11 बजे सैकड़ों शिक्षामित्र विधान भवन के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर ही बैठ गए, जिससे यातायात प्रभावित होने लगा। दोपहर 12 बजे तक चारबाग-हजरतगंज मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क जाम की सूचना प्रशासन के आला अधिकारियों को मिली तो वे सकते में आ गए। आनन-फानन में एसपी पूर्वी राजेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों का दस्ता शिक्षामित्रों से वार्ता करने पहुंचा। वार्ता के दौरान अधिकारियों की तल्ख टिप्पणी से शिक्षामित्र भड़क गए। इस बीच तपती धूप में अध्यक्ष जितेंद्र शाही की हालत बिगड़ गई, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अध्यक्ष के धरना स्थल से हटने के बाद पुलिस ने प्रदर्शन समाप्त करने को कहा, लेकिन आंदोलनकारी तैयार नहीं हुए। इस पर पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग करना शुरू किया।


वहीं सीओ दिनेश यादव का कहना है कि पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को वैन में ले जा रहे थे। कैपिटल चौराहे पर पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने वैन से कूदकर पुलिस प्रशासन पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। सीओ के मुताबिक संगठन के पदाधिकारियों व सीसीटीवी फुटेज में सामने आए लोगों पर पथराव व बलवा की धाराओं का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



छह प्रदर्शनकारी शिक्षामित्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने छह शिक्षा मित्र प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, शांति भंग करने, बवाल करने और जनता को परेशान करने के आरोप हैं। इनमें महेन्द्र प्रताप पुत्र राम तीर्थ मिर्जापुर, अवनीश पाठक पुत्र बीरेन्द्र पाठक बहराइच, रमेश कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद मिर्जापुर, बिमलेश पुत्र सीतला प्रसाद मिर्जापुर, ब्राह्मदेव त्रिपाठी पुत्र रमापति त्रिपाठी मिर्जापुर और अविनाश सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह मिर्जापुर शामिल हैं।



News Source / Sabhaar : अमर उजाला (26.6.13)

Read more...

Tuesday, June 25, 2013

UPTET : डेढ़ साल बाद जेल से रिहा हुए पूर्व निदेशक


UPTET  : डेढ़ साल बाद जेल से रिहा हुए पूर्व निदेशक

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



Former Director, Sanjay Mohan, who was responsible for conducting UPTET 2011 is released on bail.

कानपुर देहात, कार्यालय प्रतिनिधि: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में रिश्वत लेने के मामले में जेल में निरुद्ध माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक करीब डेढ़ साल बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार शाम रिहा हो गए।

अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने 31 दिसंबर 2011 को टीईटी के परिक्षार्थियों से रिश्वत लिये जाने के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार कर करीब 87 लाख रुपए बरामद किए थे। पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक को उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। वह 7 फरवरी 2012 से कानपुर देहात स्थित कारागार में निरुद्ध थे। जेलर एसपी त्रिपाठी ने बताया कि अदालत से रिहाई परवाना आने के बाद पूर्व निदेशक संजय मोहन को मंगलवार शाम करीब 7:40 बजे जेल से रिहा किया गया है



News Sabhaar : Jagran (25 Jun 2013)
Read more...

UPTET 2013: टीईटी की परीक्षा पर नकल माफिया का साया


UPTET 2013: टीईटी की परीक्षा पर नकल माफिया का साया

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News



ग्रेटर नोएडा : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर अभ्यर्थियों में मारामारी है। प्रत्येक अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने की तमन्ना रखता है। इसका फायदा उठाने के लिए शिक्षा और नकल माफिया सक्रिय हो गए हैं। केंद्र बने इंटर कॉलेज प्रशासन से मिलीभगत में जुट गए हैं। इसके लिए उन्हें प्रलोभन देने में जुटे हुए हैं। वे फिराक में हैं कि कक्ष निरीक्षक के रूप में उनके गिरोह के लोगों की ड्यूटी केंद्रों पर लग जाए।
परीक्षा के लिए गौतमबुद्ध नगर में दस इंटर कॉलेजों को केंद्र निर्धारित बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक नकल माफियाओं ने केंद्रों पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। यही नहीं स्वयं कई अभ्यर्थी भी नकल के जुगाड़ के लिए कॉलेजों से संपर्क साध रहे हैं। इसके लिए 50 हजार से एक लाख रुपये का प्रलोभन दे रहे हैं। जनपद में माफियाओं की सक्रियता टीईटी परीक्षा की सुचिता बिगाड़ सकती है। ऐसी स्थिति में जिले के अफसरों को निगरानी के लिए बनाई गई व्यवस्था के अतिरिक्त भी कोशिश करनी होगी।

परीक्षा दो चरणों में होनी है। प्राइमरी (कक्षा एक से पांच) स्तर के लिए 27 जून को परीक्षा होगी। जबकि उच्च प्राथमिक (कक्षा छह से आठ) स्तर के लिए 28 जून को परीक्षा होनी है। परीक्षा दो पालियों में सुबह दस से दोपहर 12.30 और दोपहर 02.30 से शाम पांच बजे तक चलेगी। जिले में लगभग 6,708 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक केंद्र पर पांच-पांच सौ अभ्यर्थी बैठेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद का कहना है कि परीक्षा की निगरानी के कड़े इंतजाम है। पूरी तरह से जांच के बाद ही अभ्यर्थी और ड्यूटी में लगे अध्यापकों को प्रवेश मिलेगा। नकल की कोशिश करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा कक्ष में पहुंचने की सख्त हिदायत दी गई है। एक मिनट की भी देरी होने पर किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। केंद्रों से दो सौ की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा की निगरानी के लिए गठित सचल दल और पर्यवेक्षकों की टीम में स्वयं जनपद के आला अफसर भी शामिल हैं


News Sabhaar : Jagran (25 Jun 2013)
**********************************

Last time UP government made three copies of OMR sheet for transparency purpose.  
CTET (Central Teacher Eligibility Test) is not faced problem of cheating in exams.

Big expectations from UP Government to conduct a cheating free exam with maintaining QUALITY in EDUCATION.

Read more...

UPTET 2013 : टीईटी की शर्तों में उलझे अभ्यर्थी

UPTET 2013 : टीईटी की शर्तों में उलझे अभ्यर्थी 

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News




टीईटी की शर्तों में उलझे अभ्यर्थी

मुरादाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए भूल भुलैया बनकर रह गई है। सरकारी निर्णय से बीएड करने वालों की उलझनें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बार टीईटी परीक्षा में शामिल होने की शर्तें इतनी कठिन कर दी हैं कि अभ्यर्थी उनमें उलझकर रह गए हैं। इन नियमों के तहत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
27 और 28 जून को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होना है। जिसमें पूर्व बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए है। निरस्त करने के कारणों की लंबी सूची जारी की गई है। जबकि आवेदन के विज्ञापन में योग्यता संबंधी शर्तें नहीं दी गई थी। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग से 500 रुपये फीस ली गई। अब लगाई गई शर्तों के आधार पर परीक्षा में शामिल होने की पात्रता निरस्त से आवेदकों ने रोष है। अधिकांश अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले शर्तें दर्शायी गई होती तो आवेदन ही नहीं करते। जिन आवेदकों का आवेदन निरस्त हुआ है उन्हें कोई राहत भी मिलने नहीं जा रही है।
डीआईओएस श्रवण कुमार यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में आवेदक अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं। लेकिन वेबसाइट पर निरस्त करने के कारण स्पष्ट लिखे हैं। जिनका आवेदन निरस्त हो चुका है उन्हें कोई राहत नहीं मिलेगी


News Sabhaar : अमर उजाला (25.6.13)
Read more...

UPTET 2013 : दो प्रतियों में लाना होगा प्रवेशपत्र (Need to bring two set of Admit card)


UPTET 2013 : दो प्रतियों में लाना होगा प्रवेशपत्र (Need to bring two set of Admit card)

*********
प्रवेशपत्र की जमा करनी होगी छायाप्रति
प्रतापगढ़। टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र की छायाप्रति कक्ष निरीक्षक के पास जमा करनी होगी। छायाप्रति जमा करने पर ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रक अभ्यर्थियों को देंगे
**********

पीएसी की निगहबानी में रहेंगे टीईटी केंद्र

मंझनपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 27 और 28 जून को होगी। जिले में पांच हजार अभ्यर्थियों के लिए तीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात होगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों की निगहबानी के लिए तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट, छह पर्यवेक्षक और तीन सचल दस्तों का भी गठन किया गया है। डीआईओएस ने सोमवार को प्रधानाचार्यो को पत्र भेजकर परीक्षा की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। कहा कि अनियमितता पर कार्रवाई होगी।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य किया गया है। परीक्षा सभी जिलों में होगी। इस बार कौशाम्बी के तीन इंटर कालेज दुर्गादेवी इंटर कालेज ओसा, कस्तूरबा बालिका और नेशनल कालेज भरवारी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
27 जून को पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से पांच बजे तक प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा आयोजित होगी। इसी तरह 28 जून को सुबह 10 से 12.30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर और 2.30 से शाम पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा कराई जाएगी। डीआईओएस मुकेश कुमार रायजादा ने बताया कि ओसा में सदर एसडीएम राम सिंह वर्मा, कस्तूरबा में चायल एसडीएम ओपी श्रीवास्तव और नेशनल में सिराथू एसडीएम बालरूप मिश्र को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं डीआईओएस, बीएसए और डायट प्राचार्य के नेतृत्व में सचल दस्ते सक्रिय रहेंगे।
तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट और तीन सचलदस्ते की भी तैनाती
दो प्रतियों में लाना होगा प्रवेशपत्र

27 और 28 जून को होगी परीक्षा, पांच हजार अभ्यर्थियों के लिए जिले में बनाए गए हैं तीन परीक्षा केंद्र

मंझनपुर। टीईटी परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान प्रवेशपत्र दो-दो प्रतियों में लाना होगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार रायजादा ने दी है। दो प्रतियां नहीं लाने वाले परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन लेकर नहीं जाने की हिदायत दी है। निरीक्षण में पकड़े जाने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
******************
टीईटी अभ्यर्थियों का अपर प्राइमरी पर जोर
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक

प्रतापगढ़। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में इस बार अपर प्राइमरी के लिए अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है जबकि प्राइमरी स्कूलों के लिए अभ्यर्थियों की संख्या बेहद कम है। सोमवार को केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के टिप्स दिए गए।
प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में तैनाती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा अलग-अलग होती है। 27 जून को प्राइमरी और 28 को अपर प्राइमरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा है। वर्ष 2011 में आयोजित परीक्षा में जहां प्राइमरी स्कूलों के लिए अभ्यर्थियों ने अधिक आवेदन किए थे वहीं इस बार अपर प्राइमरी के लिए अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है। 27 जून को प्राइमरी स्तर की परीक्षा में सुबह की पाली दो कालेजों में सिर्फ 1222 और दूसरी पाली में 123 परीक्षार्थी बैठेंगे। 28 जून को अपर प्राइमरी की परीक्षा ग्यारह कालेजों में होगी। सुबह 10 से 12.30 बजे तक होने वाली परीक्षा में 6987 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि दूसरी पाली की परीक्षा तीन कालेजों में होगी। इसके लिए 1840 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सोमवार को सीआरओ पुनीत शुक्ला की अध्यक्षता में केंद्र व्यवस्थापकों की हुई बैठक में उन्हें शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के टिप्स दिए गए। इस मौके पर डीआईओएस ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के निर्देशों की प्रतियां भी केंद्र व्यवस्थापकों को दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले उन्हें प्रश्नपत्र मुहैया करा दिया जाएगा।
प्रवेशपत्र की जमा करनी होगी छायाप्रति
प्रतापगढ़। टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र की छायाप्रति कक्ष निरीक्षक के पास जमा करनी होगी। छायाप्रति जमा करने पर ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रक अभ्यर्थियों को देंगे।
मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
प्रतापगढ़। टीईटी के दौरान मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। डीआईओएस ने बताया कि कक्ष निरीक्षक भी मोबाइल लेकर अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे
************
डीएम लेंगे मीटिंग
बदायूं। टीईटी परीक्षा को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्वक संपंन कराने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ शाम को मीटिंग लेंगे

टीईटी केंद्रों का अफसरों ने लिया जायजा
27-28 को शहर में छह केंद्रों पर होगी परीक्षा
बदायूं। पहली बार जिला स्तर पर होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए यहां बने परीक्षा केंद्रों का आज एडीएम प्रशासन के साथ ही अन्य अधिकारियों ने जायजा लेकर व्यवस्थाओं को परखा। केंद्र व्यवस्थापकों को कुछ निर्देश भी दिए गए।
टीईटी परीक्षा 27 और 28 जून को आयोजित होगी। पहली बार जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर लगभग आठ हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं। बदायूं में जीआईसी, जीजीआईसी, एसके इंटर कॉलेज, केदार नाथ महिला इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सुशीला अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कृपाशंकर वर्मा आदि अधिकारियों ने इन केंद्रों का आज जायजा लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
एडीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को कुछ जरू री निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्र के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं आने दिया जाएगा। पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा
************
नौ परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 6663 परीक्षार्थी

लखीमपुर खीरी। टीईटी परीक्षा तैयारियाें को लेकर बैठक करते हुए डीआईओएस अशोक कुमार ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर बिना पहचान पत्र के कोई भी कर्मचारी/कक्षा निरीक्षक प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को डीआईओएस तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा नौ केंद्रों पर होगी और 6663 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में टीईटी परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा की गई। 27 व 28 जून को नौ केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 6663 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं। डीआईओएस अशोक कुमार ने बताया कि दो सचल दल (पर्यवेक्षक) बनाए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे। संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य को ही केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। कुल 348 कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं। बैठक में जीआईसी प्रधानाचार्य आरके जायसवाल समेत संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
कलक्ट्रेट में बैठक आज
टीईटी परीक्षाओं की अंतिम तैयारियों को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में 25 जून को दोपहर 12 बजे से बैठक होगी। डीआईओएस ने बताया कि संबंधित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक आदि भाग लेंगे
************
दस केंद्रों पर होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
डीएम ने नियुक्त किए केंद्रवार पर्यवेक्षक, दिए दिशा निर्देश

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) शांति और शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधीनस्थों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा के लिए नगर में दस केंद्र बनाए गए हैं।
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी राजमणि यादव ने बताया कि 27 और 28 जून को दो पालियों में होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, इस्लामियां कालेज, श्री दैवी संपद कालेज, सरदार पटेल हिंदू कालेज, देवी प्रसाद कालेज, एबी रिच कालेज, नेशनल गर्ल्स कालेज, आर्य महिला इंटर कालेज और जनता इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। इन सभी केंद्रों पर प्रशासनिक और अन्य विभागीय अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है।
डीएम ने कहा कि समस्त पर्यवेक्षक अपने केंद्र का पहले ही निरीक्षण कर लें और तैयारियों से संतुष्ट हो लें। ताकि उन्हें परीक्षा के दिन अव्यवस्थाएं देखने को न मिलें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, डीआईओएस, बीएसए समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
*****************
टीईटी 27 व 28 को
बीस केंद्रों पर होगी परीक्षा
झांसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन व शिक्षा अधिकारियोें की सोमवार को हुई बैठक में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए। 27 व 28 जून को होने वाली परीक्षा के लिए बीस केंद्र बनाए गए। इस दौरान पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
क्रिश्चियन इंटर कालेज में बैठक को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक आईपीएस सोलंकी ने कहा कि परीक्षा नियामक के निर्देश के अनुसार ही परीक्षा होगी। पर्यवेक्षक एक दिन पहले केंद्र व्यवस्थापक से मिलकर आपसी समन्वय स्थापित कर लें। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा के संबंध में उन्हें पूरी जानकारी मुहैया कराएं, जिससे परीक्षा शांति पूर्वक कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि परीक्षा दो शिफ्ट में होनी है। 27 जून को प्रथम पाली में प्राइमरी वर्ग के एक हजार 284 परीक्षार्थी जबकि, द्वितीय पाली में 73 परीक्षार्थी शामिल होंगे। द्वितीय दिन 28 को उच्च प्राथमिक वर्ग प्रथम पाली में 11 हजार 316 जबकि, द्वितीय पाली में एक हजार 294 परीक्षार्थी रहेंगे। प्रथम पाली की परीक्षाएं सुबह दस से बारह बजे तथा द्वितीय पाली की दो से चार बजे तक होंगी। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी समय से केंद्र पर पहुंचे। अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है
*****************
धारा 144 लागू
ललितपुर। उपजिला मजिस्ट्रेट आर एस वर्मा ने सत्ताइस एवं अट्ठाइस जून तक प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी है, जो अट्ठाइस जून की रात बारह बजे तक प्रभावी रहेगी। इसका उल्लंघन करते पाए जाने वालों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई
***************
28 को टीचर पहुंचे स्कूल
दिबियापुर ( औरैया )। वैदिक इंटर कालेज में 28 जून को होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए स्कूल के सभी टीचर को सुबह 9 बजे पहुंचना जरूरी है। यह निर्देश प्रधानाचार्य तुलसीराम कश्यप ने दिए। इसके साथ ही उन्होंने ताकीद की कि परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षक दोनों के लिए मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा
***********
दो घंटे पहले केंद्र पहुंचेंगे पेपर
अमर उजाला ब्यूरो
कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 (टीईटी) को लेकर डीएम, डीआईओएस और केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक सोमवार को मर्चेंट चैंबर हॉल में हुई। 27, 28 जून को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम समीर वर्मा, डीआईओएस कोमल यादव ने केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचेंगे। अभ्यर्थी नेट से डाउनलोड प्रवेश पत्र लेेकर केंद्रों पर समय से पहले पहुंचे।
ये होगा परीक्षा का कार्यक्रम
27 जून को पहली पाली (सुबह 10 से 12:30 बजे) में प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी, इसमें 2348 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
27 जून को दूसरी पाली(दोपहर 2:30 से 5.00 बजे) में प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा होगी, इसमें 460 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
28 जून को प्रथम पाली (सुबह 10 से 12:30 बजे) में उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा होगी, इसमें 21690 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
28 जून को दूसरी पाली(दोपहर 2:30 से 5.00 बजे) उच्च प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा होगी, इसमें 2774 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा शुरू होने के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र 30 मिनट पूर्व अभ्यर्थियों के लिए खोला जाएगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दृष्टिहीन अभ्यर्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय और राइटर भी मिलेगा।
टीईटी की तैयारियों को लेकर हुई बैठ
*************
टीईटी के लिए नया प्रवेश पत्र करें डाउनलोड
गोंडा। अध्यापक पात्रता परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में हुए बदलाव के कारण कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आवेदन करने वाले 7215 अभ्यर्थियों को नया प्रवेशपत्र डाउनलोड कराने को कहा गया है। नए प्रवेशपत्र के आधार पर ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल सकेगा। डीआईओएस शिवलाल ने बताया कि टीईटी 27 व 28 जून को 9 केंद्रों पर होनी है। केंद्रों में हुए बदलाव के कारण 14 जून से 22 जून तक डाउनलोड हुए प्रवेशपत्रों को निरस्त कर दिया गया है।
गोंडा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन करते पीड़ित
****************

News Sabhaar : अमर उजाला (25.6.13)

Read more...

UPTET 2013 : प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही मिलेगी ओएमआर शीट


UPTET 2013 : प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही मिलेगी ओएमआर शीट

UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


टीईटी-2013 में मुन्नाभाइयों को पकड़ने की कवायद



लखनऊ। आगामी 27 और 28 जून को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2013 में मुन्नाभाई पर शिकंजा कसने के लिए विशेष कवायदें की जा रही हैं। परीक्षा केंद्र को 30 मिनट पूर्व ही अभ्यर्थियों के लिए खोला जाएगा। प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र से मिलान करने के बाद ही ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
टीईटी-2013 की तैयारियों को लेकर सोमवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी के साथ सभी 28 परीक्षा केंद्र बने स्कूलों के प्रधानाचार्य और पर्यवेक्षक मौजूद रहे। इस अवसर पर डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने बताया कि इस बार टीईटी परीक्षा में 40 अभ्यर्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक होंगे। किसी भी कक्ष में दो से कम कक्ष निरीक्षक नहीं होंगे। 10 कक्ष निरीक्षकों पर एक सहायक कक्ष निरीक्षक नियुक्त होगा। टीईटी 2013 में राजधानी में बने 28 केंद्रों पर करीब 24,495 अभ्यर्थियों का शामिल होने प्रस्तावित है। परीक्षा 27 व 28 जून को होगी।

************

डीएम ने की टीईटी की परीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चत
हाथरस (ब्यूरो)। डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में जिले में 27 और 28 जून को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों की बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभा सातों परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति के अनुसार मोबाइल व अन्य वांछित सामग्री को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जाय। परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट आदि की दुकानें बंद रखी जाएं। डीआईओएस ऑफिस पर कंट्रोल रूम का संचालन करने का निर्णय लिया गया। उत्तर पुस्तिकाएं एवं प्रश्न पत्र पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्ट्रेट के ओएस व डीआईओएस परीक्षा केंद्र तक पहुंचाए। अब पीवीएएस इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज, रामबाग इंटर कॉलेज,महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, सेकसरिया, डीआरबी इंटर कॉलेज एवं अक्रूर इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है


News Sabhaar : अमर उजाला (25.6.13)
Read more...