/* remove this */

Tuesday, July 1, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 20 से अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन पांच तक होगा पूरा परिषदीय विद्यालय

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग 20 से अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन पांच तक होगा पूरा परिषदीय विद्यालय

इलाहाबाद  : प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए शासनादेश जारी हो चुका है। संबंधित जिलों के डायट पर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 20 से 23 जुलाई तक और अंक- पत्रों का सत्यापन पांच अगस्त तक होगा। 14 अगस्त तो अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर विद्यालयों में उनकी तैनाती कर दी जायेगी। यह शासनादेश सचिव एचएच गुप्ता की ओर से जारी किया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि आठ जुलाई को श्रेष्ठताक्रम की अनन्तिम सूची के आधार पर केवल वेबसाइट पर प्रदर्शित अभ्यर्थियों से डायट में आवेदन पत्र उल्लिखित सूचनाओं से भिन्न होने के संबंध में आपत्ति आमंत्रित किया जाना है। 12 जुलाई को डायट के प्राचार्य द्वारा अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर आवेदन पत्र से सत्यापित करके आपत्तियों पर आवेदन पत्र से सत्यापित करके आपत्ति सही पाये जाने की स्थिति में एनआईसी को संशोधित सूचना निदेशक एससीईआरटी के माध्यम से क्रास चेकिंग करके प्रेषित किया जाना है। 18 जुलाई को एनआईसी द्वारा निदेशक एससीईआरटी के माध्यम से प्राप्त संशोधनों के आधार पर जनपदवार अनन्तिम श्रेष्ठता सूची को संशोधित कर अंतिम श्रेष्ठता सूची जिले/ वर्गवार/ आरक्षण श्रेणीवार वेबसाइट पर जिले में प्रदर्शित किया जाना है। तैयार श्रेष्ठता सूची निदेशक एससीईआरटी के माध्यम से संबंधित डायट के प्राचार्य को उपलब्ध कराया जाना है। 19 जुलाई को अन्तिम श्रेष्ठता सूची जिलेवार/ वर्गवार/ आरक्षण श्रेणीवार के आधार पर जिलों द्वारा अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए जिलों में विज्ञापन प्रकाशित करना। 20 जुलाई से 23 जुलाई तक अंनित श्रेष्ठता सूची जनपदवार/ वर्गवार/ आरक्षण श्रेणीवार के आधार पर सभी जिलों में डायट में चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाना बुलाया जाना और मूल प्रमाण पत्रों की जांच कर इन्हें जमा कराया जाना है। पांच अगस्त को काउंसिलिंग में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के मूल अंकपत्र/ प्रमाणपत्र/ टीईटी में प्राप्त अंकों का सत्यापन कराया जाना है। आठ अगस्त को डीएम के अनुमोदनोपरांत चयन संबंधी अंतिम सूची जारी होगी। चयन समिति की बैठक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण/ क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए विद्यालय में तैनाती प्रस्ताव 10 अगस्त को तैयार करना और 14 अगस्त को सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी होगा

News Sabhaar : Rashtriya Sahara(1.7.14)

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

Read more...

UPTET 2014 RESULT, UPTET Certificate Distribution | UPTET : डायट से 7 से मिलेगा टीईटी का सर्टिफिकेट

UPTET 2014 RESULT, UPTET Certificate Distribution | UPTET : डायट से 7 से मिलेगा टीईटी का सर्टिफिकेट

UPTET 2014 RESULT, UPTET Certificate Distribution | UPTET

इलाहाबाद । टीईटी-2014 का सर्टिफिकेट सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजा जा रहा है। यह दो से तीन दिन में पहुंच जायेगा और सोमवार सात जुलाई से अभ्यर्थियों को दिया जायेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी सोमवार से अपने जिले के डायट से अपना टीईटी का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। इसके लिए सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, टीईटी का प्रवेश पत्र सहित अन्य शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र और फोटो स्टेट ले जाना होगा। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होगी वह सीधे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय न आकर बल्कि अपने डायट के माध्यम से प्रार्थना पत्र और सर्टिफिकेट की मूल प्रति लगाकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि टीईटी सार्टिफि केट से संबंधित सीधे कोई भी शिकायती पत्र नहीं लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि टीईटी परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए है जबकि परीक्षा में साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे

गड़बड़ी होने पर प्रार्थना पत्र डायट में ही दें : सचिव

Read more...

LATEST : Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, Plus 2 Shikshak Niyojan, shikshak niyojan, sikshak niyojan, BETET, STET

LATEST : Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan, Plus 2 Shikshak Niyojan, shikshak niyojan, sikshak niyojan, BETET, STET,


http://betet-bihar.blogspot.com

टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / BETET


BETET | STET |






Read more...

काउंसलिंग / डाइट में किसी तरह की समस्या आदि के समाधान के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन

काउंसलिंग / डाइट में किसी तरह की समस्या आदि के समाधान के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन

एक शासनादेश  G.O इस बाबत सोशल मीडिया आदि पर लोगों द्वारा जानकारी हेतु शेयर किया गया है , देखें :






Read more...

Shiksha Mitra : बीटीसी शिक्षामित्रों का नाम सूची से गायब

Shiksha Mitra : बीटीसी शिक्षामित्रों का नाम सूची से गायब


 BTC, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra, Shiksha Mitra Vs BTC Vs B Ed Berojgaar,



 कानपुर : शिक्षामित्रों की समायोजन सूची में शासनादेश को दरकिनार करते हुए बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों को शामिल नहीं किया गया है। इसको लेकर बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों ने सोमवार को डायट में हंगामा किया। उनका कहना था कि यह उनके साथ अन्याय है। बाद में डायट प्राचार्य ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया।

पक के पद पर समायोजन का शासनादेश जारी किया था। जिसके आधार पर डायट प्राचार्य को 30 जून तक सूची बनाकर बीएसए को देनी थी। सोमवार को डायट ने नगर के 723 शिक्षामित्रों की सूची तो बना दी पर इसमें सिर्फ दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी करने वाले शिक्षामित्र ही शामिल किए गए हैं। सोमवार को जब सूची में अपना नाम जानने को बीटीसी कर चुके शिक्षामित्र डायट पहुंचे तो पता चला कि उनका नाम ही नहीं है। इस पर वह उत्तेजित हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उनकी सूची बना रही शिक्षिका से नोकझोंक भी हुई। हंगामा करने वाले शिक्षामित्रों में तापस पांडेय, सुनील, विनोद, अनुराधा, जयकिशोर, प्रदीप ने बताया कि जब शासनादेश में बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों को शामिल किया गया है तो फिर उनका नाम सूची में क्यों नहीं है। यह उनके साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बीएसए दफ्तर का घेराव किया जाएगा। यदि फिर भी उनकी सुनवाई न हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
--------------
दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों की सूची उपलब्ध कराने का आदेश मिला था। उसी के आधार पर सूची बनाई गई है। यदि आगे बीटीसी कर चुके शिक्षामित्रों की सूची मांगी गई तो वह भी उपलब्ध करा दी जाएगी।
केके ओझा, डायट प्राचार्य
शासनादेश के मुताबिक शिक्षामित्रों की सूची बनाने को कहा गया था। जानकारी करने के बाद इसके बारे में कुछ कह सकूंगा।
राजेन्द्र प्रसाद यादव, बीएसए
---------------
यह है शासनादेश
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उप्र से दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रशिक्षण, बीटीसी, बीटीसी उर्दू व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त करने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाएगा

News Source Sabhaar : Jagran (1.7.14)

****************************

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 72 हजार की भर्ती में जिले को मिले 12 पद



फतेहपुर : कोर्ट के आदेश पर करीब ढाई साल से लटकी 72825 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु हो गई। जिले में कुल 12 रिक्त पदों के लिए 10398 आवेदनों पर सुनवाई का कार्य शुरु हो गया। मंगलवार को डायट ने इस आशय की समस्त सूचना एनआईसी को भेजी।

डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी हो गया है। जिसकी प्रति उन्हें प्राप्त हो गयी है। शासनादेश में तय समय सीमा के तहत रिक्त पदों को भरे जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होने बताया कि 12 पदों के लिए जिले में 10398 आवेदकों ने आवेदन किया है। जिनकी श्रेणीवार कटआफ तैयार कर नियत तिथि पर डायट के सूचना पटल पर चस्पा कर दी जाएगी।

यह है भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम

1-अन्तिम सूची प्रदर्शन-4 जुलाई

2-डायट में आपत्ति आमंत्रण-8 जुलाई

3-एनआईसी को संशोधित सूचना डायट द्वारा उपलब्ध कराना-12 जुलाई

4-अन्तिम जेष्ठता का प्रदर्शन-18 जुलाई

5-विज्ञापन प्रकाशन तिथि-19 जुलाई

6-काउंसलिंग डायट में -20 से 23 जुलाई

7-कांउसलिंग कराने वाले उम्मीदवारों का के शैक्षिक प्रपत्रों का सत्यापन-5 अगस्त

8-नियुक्ति व सम्बद्धता आदेश निर्गत किया जाना 14 अगस्त

News Sabhara : Jagran (1.7.14)
Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : फी वापस लेने वालों के लिए शासनादेश

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : फी वापस लेने वालों के लिए शासनादेश



फी वापस लेने वालों के लिए एक शासनादेश सोशल मीडिया पर छाया हुआ है देखें :-

Iske Anusaar :
Jo fee wapas leleye they
10-07-2014 tak fee ke draft banva kr diat pr jamaa kare.





Pukhta Jaankaree Ke Lye Vbhag Se Sampark Kar Fatafat Apna Kaam Kar Len

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

Read more...

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : जिलावार पदों की जानकारी

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : जिलावार पदों की जानकारी 


 
 
 
 



Read more...

काउंसलिंग में दिया जाने वाला शपथ पत्र

काउंसलिंग में दिया जाने वाला शपथ पत्र

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 10000 BTC PRT Recruitment, 



नोट : जानकारी के अनुसार  काउंसलिंग के दौरान निम्न फॉर्मेट का  शपथ पत्र उपयोग में लाया जा सकता है ,
लेकिन यह सिर्फ कुछ स्रोतों द्वारा जानकारी मिली है , और आपको विभागीय निर्देशों को प्रामाणिक जानकारी मानकर उसको उपयोग में लाना है ,और जैसा सम्बंधित विभाग बताये वैसा करना है



Read more...

10000 BTC PRT Recruitment : शासनादेश जारी

10000 BTC PRT Recruitment : शासनादेश जारी 



















Read more...

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Urdu Teacher Counseling,

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Urdu Teacher Counseling,



Read more...

29334 Jnr Teacher Counsllng from 7th July 2014

गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग 7 से




SUPER DUPER BUMPER RECRUITMENT ANNOUNCED IN UP,
AROUND 1.7 LAKH TEACHER RECRUITMENT STARTED N UP
Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Shiksha Mitra, 10000 BTC PRT Recruitment, BTC, Shksha Mtra Vs BTC Vs B Ed Berojgaar,

72825 B ED TET PRMARY TEACHER
10,000 BTC TET Primary Teacher
29334 Junior High School Science Math Teacher
58000 Shiksha Mitra Samayojan in 1st Phase


See News :
गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को काउंसलिंग 7 से
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी।
सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के सहायक अध्यापक के 29,334 पद पर भर्ती के लिए कोई कानूनी बाधा नहीं है। इसलिए फैसला किया गया है कि 11 जुलाई 2013 व 23 अगस्त 2013 को जारी शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाए। भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देंगे


News Source Sabhaar : Amar Ujala (01.07.2014)
***********************

News Sabhaar : Hindustan Paper (1.7.2014)
************
BTC Trained kee Bhee Counslling 72825 se Pehle :
दस हजार शिक्षकों की काउंसलिंग 10 से
लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी पास व बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 10 हजार प्रशिक्षुओं को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती का शासनादेश सोमवार को जारी कर दिया गया। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि इसके लिए 10 व 11 जुलाई को जिलेवार काउंसलिंग की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। इनसे बीते साल 15 अक्तूबर को शासनादेश जारी करते हुए आवेदन लिए गए थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई विधिक बाधा नहीं है। इसलिए 31 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाए

***********
Ek Aur Good News -
एडेड स्कूलों में भी खुलेगी भर्ती की राह

लखनऊ :  परिषदीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में लगी भर्ती पर रोक हटाने की तैयारी है। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक से पदवार ब्यौरा मांगा है। हालांकि, शासन ने निदेशालय से ये ब्यौरा पहली बार नहीं मांगा है। इसके पहले भी कई बार निदेशालय से ब्यौरा मांगा जा चुका है, लेकिन मिला नहीं है। गौरतलब है कि प्रदेश में 3500 से अधिक सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल हैं। अखिलेश सरकार ने सत्ता में आते ही भर्तियों पर रोक लगा दी थी। अन्य विभागों में तो धीरे-धीरे भर्तियां खोल दी गईं, लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्तियां अभी तक नहीं खोली गईं। इसके चलते कई स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों का टोटा है। स्कूल प्रबंधकों ने इस संबंध में शासन से भर्ती पर लगी रोक हटाने की गुहार लगाई थी। इसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया खोलने की तैयारी है।
**************
Other News :
शिक्षामित्रों के समायोजन में भारी पड़ रही त्रुटियां

इलाहाबाद : शिक्षामित्रों के समायोजन की राह में आए दिन कोई न कोई बाधा सामने आ जाती है। पहले समायोजन को लेकर आना-कानी हो रही थी, लंबे संघर्ष के बाद शासन से समायोजन को तैयार हुआ तो विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थी उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। इधर बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों पर विभागीय लापरवाही भारी पड़ रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए अंक एवं प्रमाण पत्र में काफी त्रुटियां हैं, इससे समायोजन की सूची से हजारों शिक्षामित्रों का नाम गायब है। प्रदेश सरकार 1.79 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इसके तहत 2011 से प्रथम चरण में 58 हजार शिक्षामित्रों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी का प्रशिक्षण दिया गया। बीते 2013 दिसंबर में उनका प्रशिक्षण पूरा हो गया, जनवरी में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा उन्हें अंक व प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमें काफी त्रुटियां रहीं। प्रदेशभर अनेक जिलों के छह हजार से अधिक शिक्षामित्रों के अंक पत्र में नाम, मूल्यांकन व विषय में काफी गड़बड़ी है, डायट द्वारा जारी सूची से उनका नाम हटा दिया गया। डायट की सूची में जिसका नाम नहीं होगा उनका समायोजन नहीं हो पाएगा। उप्र शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा का कहना है यह विभागीय त्रुटि है, जिसे ठीक करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है। किसी का समायोजन रुका तो उसके खिलाफ आंदोलन होगा।

***************

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नियुक्ति की मांग उठाई
Publish Date:Monday,Jun 30,2014 11:29:16 PM | Updated Date:Monday,Jun 30,2014 11:29:49 PM
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नियुक्ति की मांग उठाई
जासं, पीलीभीत : बीटीसी बैच 2011 संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रशिक्षुओं ने मार्च निकालकर कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र नियुक्तियां कराए जाने की मांग उठाई। साथ ही शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित किए जाने के प्रति विरोध जताया।
सोमवार को पूर्वाह्न वर्ष 2011 बैच के बीटीसी प्रशिक्षु टनकपुर रोड स्थित नेहरू उद्यान में एकत्र हुए। यहां से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट से भेंटकर उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2011 बैच के बीटीसी प्रशिक्षुओं की सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति जल्द कराई जाए। शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक पदों पर समायोजन किया जाना पूरी तरह असंवैधानिक है। यह आरटीआइ एक्ट एवं एनसीटीई की नियमावली के भी विरुद्ध है। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के संयोजक रतनदीप, नितेंद्र कुमार पटेल, विजय पाल, अतुल कटियार, रचना, हिमांशु, अंजू, मीनू, ममता, विभू मिश्रा, विकास, रणवीर, राजकुमार, जमुना प्रसाद, शमसाद अहमद, अमित माथुर, जितेंद्र कुमार समेत अन्य बीटीसी प्रशिक्षु शामिल र

Sabhaar : Socal Media / Jagran
***************

रंग लाया संघर्ष, शासनादेश जारी
Publish Date:Monday,Jun 30,2014 10:46:20 PM | Updated Date:Monday,Jun 30,2014 10:46:48 PM
रंग लाया संघर्ष, शासनादेश जारी
आजमगढ़ : पिछले 27 दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे टीईटी संघर्ष मोर्चा का आंदोलन रंग लाया। टीईटी अभ्यर्थियों को अब शीघ्र ही नौकरी मिल जाएगी। ऐसा इसलिए है कि राज्य सरकार ने इस संदर्भ में शासनादेश भी जारी कर दिया है। नौकरी के लिए अंबेडकर पार्क में पिछले 27 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सरकार के इस निर्णय के बाद अनशन समाप्त करने की घोषणा की।
इस अवसर पर शिव कुमार पाठक व शैलेश राय ने कहा कि संगठन के संघर्षो का परिणाम है कि अभ्यर्थियों को यह सफलता मिली है। मोर्चा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार पाठक ने यह भी कहा कि यह संघर्ष सदस्यों के बदौलत चलाया गया। आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। संघ का मुख्य उद्देश्य टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उनका हक दिलाना था। उन्हें पूरा विश्वास है कि संघ के सभी सदस्य इसी तरह आगे भी अपनी एकता को बनाए रखेंगे। इस अवसर पर रवींद्र यादव, विघ्नेश गौतम, शरद राय, संदीप श्रीवास्तव, शैलेश राय, शेषनाथ , पंकज, गोपाल सिंह, सुधीर साहनी, पहमहंश तिवारी, अशोक पाठक, चंद्रभान आदि उपस्थित थे।
दिन-प्रतिदिन यूं किया संघर्ष
4 जून : मेहता पार्क में क्रमिक अनशन शुरू हुआ।
5 से 12 जून : क्रमिक अनशन जारी रहा।
3 जून : माध्यमिक शिक्षक संघ ने समर्थन दिया।
14 जून : बेसिक शिक्षक संघ ने भी समर्थन दिया।
15 जून : अनशन जारी।
16 जून : लोजपा का समर्थन।
17 जून : भारत रक्षा दल का समर्थन, मशाल जुलूस निकाला गया।
18 जून : आम आदमी पार्टी का समर्थन।
19 जून : बसपा नेता गुड्डू जमाली का समर्थन, झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया गया।
20 जून : क्रमिक अनशन जारी।
21 जून : रिक्शा चलाकर विरोध जताया।
24 जून : बूट पालिश कर विरोध जताया।
25 जून : भिक्षाटन कर विरोध जताया था।
26 जून : सांसद नीलम सोनकर ने समर्थन दिया।
27 जून : फूलपुर विधायक श्याम नरायन यादव का समर्थन।
28 जून : कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद जायसवाल का समर्थन।
29 जून : पीस पार्टी का समर्थन मिला।

Sabhaar : Social Meda / Jagran
***********
चयन प्रक्रिया की समय सारिणी जारी



72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए सचिव एचएल गुप्ता की ओर से सारिणी भी जारी की गई है। सोमवार को जनपदों में प्राप्त आवेदन पत्रों की कंप्यूटराइज्ड डाटा को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त करके निदेशक एससीईआरटी ने क्रास चेकिंग के बाद एनआइसी को उपलब्ध कराया है। एनसीईआरटी से प्राप्त डाटा के आधार पर जनपदवार श्रेष्ठता क्रमवार एवं आरक्षण श्रेणीवार अनंतिम सूची तैयार करके चार जुलाई को वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। आपत्तियां आठ जुलाई तक दर्ज होंगी। इनका सत्यापन कर संशोधित सूची 12 जुलाई तक डायट के प्राचार्य एनआइसी को भेजेंगे। 18 तक एनआइसी जनपदवार संशोधित अनंतिम श्रेष्ठता सूची जारी होगी।

भर्ती की समय सारिणी 1=19 जुलाई : जनपदवार अंतिम श्रेष्ठता सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन प्रकाशन1=20 से 23 जुलाई : काउंसिलिंग और अभ्यर्थियों को उनके मूल प्रमाणपत्र जमा करने होंगे। 1=पांच अगस्त : काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मूल अंक पत्र प्रमाणपत्र एवं शिक्षक पात्रता में प्राप्त अंकों का सत्यापन। 1=आठ अगस्त : डीएम के अनुमोदन के बाद चयन संबंधी अंतिम सूचना प्रकाशन1=10 अगस्त : चयन समिति की बैठक एवं सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए विद्यालय में तैनाती का प्रस्ताव1=14 अगस्त : सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए संबंधित डायट एवं विद्यालयों में नियुक्ति का आदेश

मिलेगा 7300 रुपये मानदेय

प्रशिक्षु शिक्षकों को 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। साथ ही उनकी तैनाती नियमावली 2008 के अनुसार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में की जाएगी। चयन का आधार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में रखा जाएगा, लेकिन यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों ने समान अंक प्राप्त किया है तो आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी ऊपर रखा जाएगा। यदि अंक और आयु भी समान हो तो अभ्यर्थी का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखा जाएगा। इतना ही नहीं जो चयनित प्रशिक्षु शिक्षक श्रेष्ठता क्रम में ऊपर हैं उन्हें अपने तैनाती के विद्यालय से संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में छह माह के लिए प्रथम बैच में भेजा जाएगा। तीन माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तीन महीने का ही क्रियात्मक परीक्षण विद्यालय में प्राप्त करेंगे, जबकि श्रेष्ठताक्रम के कनिष्ठ प्रशिक्षु शिक्षक सबसे पहले अपनी तैनाती वाले स्कूल में क्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और बाद में सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थान जाएंगे। निर्देश है कि छह माह का विशेष प्रशिक्षण प्रथम प्रयास में पूरा करने में यदि प्रशिक्षु असफल रहता है तो उसे एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी का नाम सूची सभी के नीचे लिखा जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को डायट में होगा। इस प्रशिक्षण में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007 के लिए अनुमोदित पाठ्यक्रम का इस्तेमाल किया जाएगा


Read more...

Monday, June 30, 2014

Junior High School Teacher Recrutment Government Order Released

Junior High School Teacher Recrutment Government Order Released







Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz368m3vAsy

UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP : https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,

Information received from Social Media :

According to Junior Morcha Adhyaksha Devendra Yadav :-
जूनियर विज्ञान/गणित शिक्षक भर्ती और बीटीसी भर्ती का शासनादेश जारी होने की पुष्टि हो गयी है, 03 जुलाई को लिस्ट जारी कर दी जायेगी, और 07,08,09 जुलाई को जूनियर की काउंसिलिंग तथा 10,11 जुलाई को बी टी सी कीकाउंसिलिंग की तारीख निर्धारित की गयी, सभी शंकाए समाप्त हुई, काउंसिलिंग की तैयारी करे,
देवेन्द्र यादव इलाहबाद,
अध्यक्ष जूनियर शिक्षक भर्ती युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश



Sashnadesh Available on Facebook Media :






Read more...

परिषदीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीनीकरण के उपरान्‍त कार्यभार ग्रहण कराने सम्‍बन्‍धी आदेश जारी

Anudeshak recruitment in UP : परिषदीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीनीकरण के उपरान्‍त कार्यभार ग्रहण कराने सम्‍बन्‍धी आदेश जारी




Read more...

58 हजार शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया आज से

Shiksha Mitra News Samayojan : 58 हजार शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया आज से

Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra,

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू करेगा। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय परीक्षा पास करने वालों की सूची जिलेवार बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सौंपेंगे। इसके बाद 7 जुलाई तक काउंसलिंग के लिए कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 1.70 लाख शिक्षा मित्र बच्चों को पढ़ा रहे हैं। सरकार शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण देकर परिषदीय स्कूलों में समायोजित करना चाहती है। शिक्षा मित्रों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले चरण में 60,000 को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 58,826 ने बीटीसी परीक्षा उत्तीर्ण की है। दूसरे चरण में 64,000 और तीसरे चरण में 46,000 शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समायोजन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी

See Sashnadesh / Government Order (GO) :-



Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया - तीन चरणों में होगा दस्तावेज का सत्यापनशिक्षक भर्ती प्रक्रिया - तीन चरणों में होगा दस्तावेज का सत्यापन

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया - तीन चरणों में होगा दस्तावेज का सत्यापन

  • शिक्षक भर्ती में धांधली रोकने की कवायद
लखनऊ। सूबे के राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के टीईटी व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन तीन चरणों में होगा। यह कवायद इसलिए की जा रही है ताकि कोई भी अभ्यर्थी जाली प्रमाण पत्रों से नौकरी न पा सके। इतना नहीं जांच में जाली प्रमाण पत्र मिलने पर उसे नौकरी से हटाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता कहते हैं प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा लिया जाएगा। गड़बड़ी करने वालों को किसी कदर छोड़ा नहीं जाएगा।
प्रदेश में सबसे पहले नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित कराई गई। इसमें धांधली की शिकायत पर तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जेल भेजा जा चुका है। प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट और उच्च प्राथमिक में गणित-विज्ञान के 29,334 शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट पर की जा रही है। इन दोनों शिक्षकों की भर्ती के लिए वर्ष 2011 में टीईटी पास करने वाले युवाओं ने आवेदन कर रखा है। लिहाजा बेसिक शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है।
शिक्षक भर्ती के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच खासकर टीईटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन काफी बारीकी से कराया जाएगा। पहले चरण में काउंसलिंग के दौरान ही इसकी जांच होगी। इसके बाद जिला स्तर पर और सबसे अंत में विभागीय स्तर पर इसकी जांच कराई जाएगी। प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी का अंदेशा होने पर रमाबाई नगर की पुलिस के पास जो दस्तावेज मौजूद हैं उससे भी इसका मिलान कराया जा सकता है और जाली प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने की पुष्टि होने पर संबंधित को नौकरी से हटाते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी
Read more...

10000 BTC PRT Recruitment : 10 हजार बीटीसी प्रशिक्षु बनेंगे शिक्षक

10000 BTC PRT Recruitment : 10 हजार बीटीसी प्रशिक्षु बनेंगे शिक्षक
  • टीईटी पास बीटीसी वाले ही होंगे पात्र, शासनादेश जल्द बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारियां
लखनऊ। प्रदेश में विगत नौ माह से बीटीसी प्रशिक्षण और टीईटी पास करने के बाद भी नौकरी की बाट जोह रहे 10,000 आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार इन्हें शिक्षक बनाने जा रही है। इसके लिए जल्द ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उसका मानना है कि जितनी जल्दी हो सके शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में मौजूदा समय दो वर्षीय बीटीसी करने के बाद 30,000 से अधिक प्रशिक्षार्थी घूम रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने सितंबर 2013 में 10,000 बीटीसी वालों को शिक्षक बनाने का आदेश जारी किया था, लेकिन कोर्ट में मामला जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि अब इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए। इसके लिए टीईटी पास बीटीसी वाले ही पात्र होंगे। शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है
Read more...

29,334 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश कल

29,334 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश कल



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP,


लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश सोमवार को जारी करने की तैयारी है। 10 जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। परिषदीय स्कूलों से लेकर इंटर कॉलेजों तक के लिए 1,69,055 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। 
उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट पर करने पर सहमति बन गई है। न्याय विभाग ने बेसिक शिक्षा विभाग को हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक भर्ती करने की राय दी है। बेसिक शिक्षा विभाग सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी करने की तैयारी में है। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती और 58,826 शिक्षा मित्रों के समायोजन का शासनादेश जारी कर दिया गया है। शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया 30 जून से शुरू करके 31 जुलाई को पूरी कर ली जाएगी। वहीं वित्त विभाग ने राजकीय माध्यमिक स्कूलों में 6,645 सहायक शिक्षकों की भर्ती की अनुमति दे दी है। इसी तरह वर्ष 2012 में राजकीय इंटर कॉलेजों में शुरू की गई राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता संवर्ग के 1,425 शिक्षकों की भर्ती का परिणाम एक हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। 
साढे़ तीन साल से चल रही 3,09,424 पदों को भरने की कवायद गौरतलब है कि प्रदेश में मौजूदा समय प्राथमिक से लेकर इंटर कॉलेज तक 3,09,424 शिक्षकों के पद खाली हैं। प्रदेश में इन रिक्त पदों को भरने की कवायद पिछले करीब साढ़े तीन सालों से चल रही है, लेकिन इन पर भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद सपा सरकार चाहती है कि शिक्षकों के रिक्त पद अभियान चलाकर भर दिए जाएं।



Read more...

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : SashnaDesh Jaaree

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : SashnaDesh Jaaree


























Read more...