/* remove this */

Tuesday, February 28, 2012

UPMSSCB /UPSESSB : Shortcut in Teachers Fake Selection spoils future of Many Candidates)


शार्टकट के फेर में फंसा कितनों का कैरियर

(UPMSSCB /UPSESSB : Shortcut in Teachers Fake Selection spoils future of Many Candidates)



मुरादाबाद। बैकडोर से इंट्री कितनी खतरनाक हो सकती है यह दो साल नौकरी कर चुके उन शिक्षकों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है जिनका कैरियर तबाह हो गया। उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर सुनहरे भविष्य का सपना देखा होगा लेकिन अब वह पैदल हैं। संभव है कि वह जान भी नहीं पाए हों कि उनकी नियुक्तियां फर्जी हो रही हैं। पैसा लेने वालों ने तो यही कहा होगा कि नियुक्ति सही हो रही है लेकिन वह घोटालों के जाल में इस कदर फंस गए कि निकल नहीं सकते। पिछले तीन सालों के मामले सामने तो मुरादाबाद में ही आ गए हैं। कितने सालों से यह फर्जी नियुक्तियां हो रही हैं यह तो जांच के बाद ही खुलेगा।
पिछले दिनों मुरादाबाद में फर्जी तरीके से नकली प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हथियाने वाले 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। अब नया  मामला इंटर कालेज में भी आया है तो चौंकाने वाला है।
दरअसल यहां तो फेल को ही नियुक्ति दिला दी गई। अब यह कितने बड़े पैमाने पर हुआ है यह तो पता नहीं लेकिन कई सालों से यह खेल चल रहा है इसका पता इसलिए चल रहा है क्योंकि मुरादाबाद में जो फर्जी नियुक्तियां हुई हैं वह 2009 तक की है यानी इतने सालों में कई बार भर्तियां तो हुई होंगी। बोर्ड ने दस सालों की नियुक्तियों के रिकार्ड की जांच कर रहा है। माना जा रहा है कि ऐसे न जाने कितने शिक्षक बर्खास्तगी के दायरे में आएंगे।
मुरादाबाद। परिणाम देखकर आयोग के फैसले पर हमेशा चुप रह जाने वाले अभ्यर्थियों को यह घोटाला सुनकर निराशा हाथ लगेगी। वह तो डिजर्व करते थे लेकिन पैसों के फेर में उन्हें किनारे लगा दिया गया। निश्चित तौर पर जो असली थे वह भी पास हुए होंगे लेकिन उनके पैनल को आयोग में ही फाड़कर फेंक दिया गया होगा। अब  आयोग उनके लिए क्या फैसला करेगा बाद की बात है।
लाखों अभ्यर्थी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा में बैठते हैं। बाद में उनमें छंटनी होकर इंटरव्यू काल होता है और फिर उनके नाम की लिस्ट जिलों में भेजी जाती है। कागजी खेल में माहिर सरगना यह होने नहीं देते और अपने नामों की सूची भेज देते हैं। जाहिर है कि इसके लिए पास हो चुके अभ्यर्थियों के नाम भी काटे जरूर जाते होंगे। लिस्ट में नाम न देखकर टापर अभ्यर्थी तो यही सोचता होगा कि उसकी कमी के कारण ही उसका चयन नहीं हुआ जबकि होता है उनके साथ खेल। ऐसे कितनों लोगों के फर्जी नाम काटे गए हैं यह जांच की जा रही है। अगर उनमें कुछ पास होंगे तो संभव है कि उन्हें नौकरी के लिए काल किया जाए।
आरएन इंटर कालेज मुरादाबाद
हरेंद्र सिंह -- 1 अगस्त 2010
पूनम रानी(प्रवक्ता) दो जून 2010
सेबा बानो (प्रवक्ता) - ज्वाइन नहीं गांधी स्मारक इंका सुरजन नगर
धीरेंद्र कुमार 11 नवंबर 2009
कृषक उपकारक इंटर कालेज सदरपुर मतलबपुर
कमलेश प्रताप चंदेल 156210
जयपाल सिंह 23 जनवरी 2010
देवेंद्र सिंह 25 जनवरी 2010
एसएस इंटर कालेज नरौली चंदौसी (भीमनगर)
सुनील मित्तल -- ज्वाइन नहीं किया
मार्कंडेय सिंह --- 12 जून 2010 


Read more...

UPMSSCB / UPSESSB : Big Scam in Recruitment of TGTs / PGT Teache

शिक्षकों की भर्ती में बड़ा घोटाला




मुरादाबाद। शिक्षकों की भर्ती में बड़े घोटाले का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। लिखित परीक्षा में फेल हो गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में न सिर्फ पास कर दिया गया बल्कि उनको नियुक्ति भी दे दी गई। इसके पीछे आयोग के ही किसी बड़े ‘गिरोह’ का हाथ होने का अंदेशा है। यहां के नौ फर्जी शिक्षक पकड़ में आए हैं आयोग ने नियुक्ति रद करने के साथ शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शिक्षकों की भर्ती के लिए टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा पिछले कई सालों से कराई जाती रही हैं। आयोग में सक्रिय घोटाले बाज लंबे समय से खेल कर रहे हैं। जिनसे सौदा हुआ ऐसे अभ्यर्थियों के फर्जी नाम जिलों में भेज दिए गए। यही नहीं जब डीआईओएस कार्यालय से सत्यापन के लिए पैनल आयोग को भेजा गया तो फिर उन्हें फर्जी सत्यापन कर लिया गया कि वही टीचर हैं जिनकी नियुक्ति हुई है। सितंबर 2011 में चयन बोर्ड ने पिछले दस सालों में नियुक्त टीचरों के पैनल के मूल नाम मांग लिए। जब उनका मिलान किया गया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ क्योंकि इनकी नियुक्ति थी ही नहीं। मुरादाबाद में नौ शिक्षक पकड़े गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि चयन बोर्ड से आदेश प्राप्त हो चुके हैं। इन लोगों के इनके खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी जा रही है।





Read more...

UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution on 28th Feb 2012, Today


आज से बटेंगे टीईटी प्रमाणपत्र
(UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution on 28th Feb 2012, Today)

कानपुर। जीआईसी चुन्नीगंज के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडेय ने बताया कि टीईटी के प्रमाण पत्रों का वितरण मंगलवार से कालेज में किया जाएगा। करीब 30 हजार प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाना है।





Read more...

UPTET Moradabad : Due to Corruption, TET Exam ruined


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई टीईटी परीक्षा


(UPTET Moradabad :  Due to Corruption, TET Exam ruined)

गवां (भीम नगर) : प्रदेश की टीईटी परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़, गई जिसका दुर आभाव सबसे अधिक उन बीएड आशिक्षित बेरोजगारों पर पउ़ा जो या तो उम्रदराज हो चुके हैं या निर्धारित आयु सीमा पार कर जाने की दहलीज पर है। जो अभ्यर्थी अपनी योग्यता के बल पर अध्यापक बन जाने का सपना संजोये थे उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टीईटी में हुए आदेश स्तरीय भ्रष्टाचार ने यह विचार व्यक्त किये। बीएड बेरोजगार कल्याण परिषद के जिला संयोजक अनुज कुमार ंिसह ने। नगर के ग्रीश चौक में स्थानीय तथा आस-पास क्षेत्र के बीएड बेरोजगारों की मीटिंग हुई जिसमें अन्तोगत्वा न्याय पाने के लिए उच्चतम न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में मुकेश कुमार दग्गल, ज्योति अग्रवाल, संजय शर्मा, फिरोज खान, अनुज शर्मा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

News : Jagran (27.2.12)
Read more...

UPTET : TET Certificate Distribution after Last Date of PRT Aplication Makes Questions, May be playing a trick


टीईटी : प्रमाणपत्रों के वितरण से उपजे सवाल?


(UPTET : TET Certificate Distribution after Last Date of PRT Aplication Makes Questions, May be playing a trick)


सहारनपुर : टीईटी के प्रमाण-पत्रों के वितरण की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन पत्रों के साथ इंटरनेट मार्कशीट लगवाई गई थी। जनवरी के दूसरे पखवाड़े में प्रमाणपत्रों के वितरण से अभ्यर्थियों को भी खासी हैरानगी हुई थी। घोटाले में निदेशक माध्यमिक शिक्षा समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच के घेरे में अभी कई और लोगों के आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा कराई गई थी। हालांकि विभिन्न कारणों से रिजल्ट को कई बार संशोधित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि नौ जनवरी निर्धारित थी। विभाग द्वारा आवेदन पत्र के साथ इंटरनेट मार्कशीट को स्वीकार किया गया।
यकायक प्रमाण-पत्रों का वितरण
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जनवरी के दूसरे पखवाड़े में एकाएक टीईटी के प्रमाणपत्रों के वितरण का कार्यक्रम घोषित किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों से प्रमाणपत्रों का वितरण कराया गया। निर्देश थे कि अभ्यर्थी स्वयं मूल प्रवेश पत्र के साथ कार्यालय पर उपस्थित होकर प्रमाणपत्र प्राप्त करें। प्रमाणपत्र लेने के लिए कार्यालय पर अभ्यर्थियों का भारी सैलाब उमड़ा। यहां से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक परीक्षा के 20 हजार से अधिक प्रमाणपत्र वितरित किए गए

Read more...

Monday, February 27, 2012

List of Yuvrajs (Prince / Pricess ) of India - Democracy OR Family Politics

List of Yuvrajs (Prince / Pricess ) of India
Democracy OR Family Politics

What happens to democracy of India. Disrtribution of Tickets for M.P/ MLA.

See List of Yuvrajs of India (GOD Gift) -

Rahul Gandhi / Priyanka Gandhi : Rajiv Gandhi / Sonia Gandhi : Indira Gandhi : Jawharlal Nehru
Akhilesh Yadav : Son of Mulayam Singh Yadav
Jayant Chowdhry : Son of Ajit Singh : Ajit Singh is Son of Charan Singh (Former PM)
Varun Gandhi : Son of Menka Gandhi / Sanjay Gandhi
Jyotiraditya Scindia (INC) :Scindia family and son of Late Madhavrao Scindia.
...............

Rajesh Nandini Singh (INC)

Wife of eminent Congress leader and former minister Late Dalveer Singh.
..............
Arun Yadav (INC)

Yadav family of Khargone. He is son of former state Congress President and ex deputy CM of Madhya Pradesh Subhash Yadav.
................
Yashodhara Raje Scindia (BJP)

Scindia family and daughter of Rajmata Vijayaraje Scindia.
.....................
Karnataka

H D Kumara Swamy (JDS)

Son of former Prime Minister H D Devegowda.
....................
B Y Raghavendra (BJP)

Son of Chief Minister B S Yaddyurappa.
.........................
Shivakumar Udasi (BJP)

Son of Karnataka Minister C M Udasi.
..............
J Shanta (BJP)

Sister of Karnataka Minister B Shriramulu.


See A very very long list ->>>>


Read more...

UPTET Saharanpur : TET Candidates Warn to Make Agitation / Andolan

टीईटी अभ्यार्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी (UPTET Saharanpur : TET Candidates Warn to Make Agitation / Andolan)

गंगोह। प्रशिक्षित स्नात्तक टीईटी ब्लाक इकाई की बैठक में किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा टीईटी से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को अपने घोषणापत्र में शामिल नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का फेरबदल करती है तो वे आंदोलन करेंगे।
दून एकेडमी में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार द्वारा प्रशिक्षित स्नातक टीईटी पास अभ्यार्थियोेें का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है। विधान सभा चुनाव की जद्दोजहद में सभी पार्टियां ने अपने घोषणा पत्र में बडे़-बड़े वायदे किए हैं, लेकिन टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के भविष्य के बारे में किसी भी पार्टी ने नही सोचा और न ही अपने घोषणापत्र में उनकी समस्याओं को देखते हुए कोई घोषणा की। सभी राजनीतिक दलों के इस रवैए से आक्रोशित टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के संघ ने चेतावनी दी है कि यदि टीईटी प्रशिक्षित स्नात्तक अभ्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न कर भर्ती प्रक्रिया में कोई भी परिवर्तन किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होगें। संघ ने चार मार्च को एक बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बैठक में बालिस्टर, योगेश, संतर सिंह, संदीप शर्मा, श्रवण पांचाल, मिनाक्षी, कुृलक्षेष्ठ शर्मा, अश्वनी, मनोज, निपुण, बानो जहां, सपना तोमर, साधना, सुमित सैनी, मोनू, सोनू चंद्रा, संजय कुमार, चैनपाल आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (27.2.12)
Read more...

UPTET : Uncertain future stares at TET candidates

UPTET : Uncertain future stares at TET candidates

LUCKNOW: Archana successfully qualified the Teacher Eligibility Test (TET) held in November 2011 and was looking towards a better future. But this computer teacher in a school, who draws a paltry salary of Rs 4,000, is crestfallen ever since TET anomalies came to the fore. Archana says: "Qualifying TET and getting a job was the only hope I had for better survival. But, it seems the government has left us nowhere. I doubt whether there will be any recruitments or not.''

With two kids and separated from her husband, survival for Archana has been tough. "Those who have eaten our money have no idea how we managed it. Spending nearly Rs 3,000 for a person like me is not easy,'' she says angrily. She had scored 101 marks (out of 150) in TET (primary schools), and 117 marks (out of 150) for TET (upper primary schools).

Conducted for the first time by state secondary education department on November 13, 2011, TET was surrounded in anomalies since beginning. On February 8, then secondary education director Sanjay Mohan was arrested for duping TET candidates by promising them success in the test. Mohan was charged with cheating, criminal conspiracy, and Anti-Corruption Act. On February 25, he was slapped with Gangster Act by Akbarpur police, Ramabai Nagar. The scam has now left candidates in a state of shock as uncertainty looms over their future.

But Archana is not the lone candidate. Ask Pratyush Mishra, who secured 112 in the first paper and 111 in the second, and he says: "This government job for me was like a penny thrown in a beggar's bowl. The financial conditions at my home are not positive and unemployment has taken its toll. While education officials are enjoying on our money, we are at the receiving end.''

On an average, Pratyush had spent nearly Rs 30,000 for appearing in TET. More than 25,000 were paid for coaching classes, rest for application forms and speed posts. "They (secondary education department) asked us to pay Rs 500 for each district where we want a job. And even after following every rule and regulation, we had to see such a day,'' he said.

Foreseeing her bleak future, a visually impaired Suprabha Verma said: "My father is a farmer. One of my brother works in a battery shop and two others do not work. In such financial strain, I chose to appear for TET as I finished BEd only last year. I wanted to help my family and also be self-dependent.''

TET, for Shailendra Prasad Shukla, a native of Azamgarh, was not only a handsome source of income but also a golden opportunity to enhance quality of education. "In my village, there are people who are not well qualified but are teachers in primary schools. I could not get a job because of poor marks in lower standards. TET was a medium to show your talent and I was successful in doing that. But in the present situation, things seem to get worsen.'' Shailendra's TET score is a good124 marks.

Read more...

UPTET Balia : Discussion on obstacles in Teachers Recruitment


शिक्षक भर्ती में उत्पन्न गतिरोधों पर चर्चा


(UPTET Balia : Discussion on obstacles in Teachers Recruitment )

बिल्थरारोड। नगर स्थित जीत कोचिंग सेंटर पर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघर्श मोर्चा की बैठक हुई। इसमें प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न गतिरोधों एवं इस बाबत हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से 10 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें शिक्षक भर्ती का आधार टीईटी मेरिट को बनाने, अभ्यर्थियों को समायोजित करने, राजनैतिक हस्तक्षेप करने, फर्जी अभ्यर्थन निरस्त करने, समय सीमा के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने आदि से संबंधित मांगें शामिल हैं। बैठक में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के हक के लिए निर्णायक संघर्ष की रणनीति तय की गई। इस मौके पर पप्पू मिश्र, चंद्रजीत सिंह, मनोज वर्मा, किरन चौबे, मुकेश तिवारी, नरेंद्र, अजीत, संतोष, उमेश, श्याम सुंदर, रवि कुमार, रामप्रकाश, राघवेंद्र, राजेंद्र, सत्येंद्र आदि मौजूद रहे। 


News : Amar Ujala (27.2.12)


Read more...

UPTET : Former secretary handover strong room key

पूर्व सचिव ने सौंपी स्ट्रांग रूम की चाबी
(UPTET : Former secretary handover strong room key)


18 दिन गायब रहने के बाद रविवार देर शाम पहुंची बोर्ड दफ्तर, सरकारी आवास भी खाली किया



इलाहाबाद। टीईटी घोटाले में संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से ही गायब पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी रविवार शाम अचानक बोर्ड दफ्तर पहुंच गईं। परीक्षा कार्य पिछड़ने के कारण रविवार अवकाश होने के बाद भी बड़ी संख्या में कर्मचारी बोर्ड दफ्तर में मौजूद थे। पूर्व सचिव को देख कर्मचारियों ने उनसे बातचीत की कोशिश की लेकिन प्रभा त्रिपाठी सीधे सचिव कक्ष में पहुंचीं और वासुदेव यादव को स्ट्रांग रूम की चाभी, गोपनीय फाइलें सौंपकर चली गईं। रविवार को ही उन्होंने महात्मा गांधी मार्ग स्थित सचिव का सरकारी आवास भी खाली कर दिया।
आठ फरवरी को पूर्व निदेशक की गिरफ्तारी के बाद से वह कहां थीं, टीईटी मामले में आठ को लखनऊ में पुलिस ने उनसे क्या पूछा, किस भय से वह गायब थीं, ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके बारे में जानने को बोर्ड दफ्तर के अधिकारी और कर्मचारी उत्सुक हैं लेकिन प्रभा त्रिपाठी ने किसी से बात नहीं की। 
Read more...

UPTET Devaria : Govt. is playing with the future of Unemployed Youth


बेरोजगार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार


(UPTET Devaria : Govt. is playing with the future of Unemployed Youth)


देवरिया:
प्रदेश सरकार बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले परीक्षा कराया जाता है फिर उसे रद्द करने की साजिश की जाती है। लेकिन टीईटी उ‌र्त्तीण अभ्यर्थी इस शोषण के विरुद्ध अब चुप रहने वाले नहीं है। यदि परीक्षा रद्द होती है तो टीईटी संघर्ष मोर्चा उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
यह बातें मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कुशवाहा ने कही। वह रविवार को टाउनहाल प्रांगण में मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। हरेन्द्र पुरी ने कहा कि टीईटी परीक्षा रद्द करने की साजिश रची जा रही है। इसके पीछे मंशा बेरोजगारों को नौकरी से वंचित रखना है।
Read more...

Sunday, February 26, 2012

UPTET : Candle March on 29th Feb by TET Passed Candidates

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 29 को निकालेंगे कैण्डल मार्च(UPTET : Candle March on 29th Feb by TET Passed Candidates )

फर्रुखाबादः टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी के नेतृत्व में उत्सव भवन में हुई बैठक में सरकार द्वारा शीघ्र अपना मत स्पष्ट न करने के विरोध में कैण्डल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी ने कहा कि सरकार जो लापरवाहीपूर्ण व्यवहार हम लोगों के साथ कर रही है जिससे लाखों छात्रों का भविश्य दाव पर लगे होने की पीड़ा स्पष्ट दिखायी दे रही है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति न करना सरकार की साजिश है। जिस कारण हजारों छात्र अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जल्द ही सरकार अपना निर्णय बताये नहीं तो पीड़ित छात्र आंदोलन पर मजबूर होंगे। ऐसे में शासन, प्रशासन को भी छात्रों की मनोस्थिति को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
बैठक में 29 फरवरी को मोर्चा द्वारा कैण्डल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। रवीन्द्र कुमार दिवाकर, आशीष पाल, कैलाशचन्द्र, राजेश कुमार, अरुण शाक्य, कंचन कटियार, अनुज कटियार, संदीप आर्य, प्रदीप कुमार, बृजेश गुप्ता, संजय दुबे, अतुल द्विवेदी, विवेक मिश्रा, मनोज कुमार, मीतेन्द्र गुप्ता, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 
Read more...

U.P. Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Examination – 2012

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग-सिविल जज की भर्ती

UPPSC Recruitment 2012

U.P. Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Examination – 2012
Civil Judge (Junior Division)
No. of Vacancies: 76 posts
Dependents of Freedom Fighter-2
Women-15
Age: 22-35 years as on 01/07/2013, Pay Scale: Rs. 27700 – 44770

Academic Qualifications
Till last date for submitting the application form the candidate must be a Bachelor of Laws of a University established by Law in U.P. or any other University of India recognised for this purposes by the Governor OR
Must be an Advocate enrolled under the provisions of the Advocate Act 1961 or a Barrister of England or Northern Ireland or a Member Faculty of Advocates in Scotland and is entitled to practice in the Court or Courts subordinate thereto.
Must possess thorough knowledge of Hindi in Devnagri Script.
Read more...

This year PNB going to recruit 3000 officers

पीएनबी में तीन हजार अफसरों की भर्ती इसी साल

(This year PNB going to recruit 3000 officers )

इलाहाबाद। बैंकों की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे प्रतियोगियों को असफलता के बाद भी निराश होने की जरूरत नहीं है। भर्ती का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक ने इस साल तीन हजार से अधिक अफसरों की भर्ती की घोषणा की है। हालांकि इन भर्तियों में शर्तें लगातार कठिन होती जा रही हैं। 
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजर ट्रेनी पदों की संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए मार्च में आवेदन मांगे जाने की उम्मीद है। इससे पहले ही पीएनबी में अफसर ग्रेड के तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है।

Read more...

RPSC 2012 : Recruitment of Headmasters Last Date : 10-03-2012

राजस्थान लोक सेवा आयोग: हेड मास्टरों की भर्ती


Rajasthan Public Service Commission Recruitment 2012

Principal (Secondary School or equivalent)
No. of Vacancies: 2093 posts
Pay Scale: Rs.9300 – 34800 Grade Pay Rs. 4800

Age: 24-35 years as on 01/07/2012
Selection Procedure: Written Test & Interview.
Closing date for submission of application: 10/03/2012
Application Fees: Rs. 250/- (Rs. 150/- for OBC and Rs.50/- for SC/ST) plus Rs.40/- online portal charges.
Complete Information goto: Advertisement at http://rpsc.rajasthan.gov.in/manage/Adv_HM.pdf


Read more...

Rajasthan RTET : 4 Lakh B. Ed Degree Holders are out of race in Teachers Recruitment

शिक्षक भर्ती से बाहर हुए चार लाख डिग्रीधारी बेरोजगार!
( Rajasthan RTET : 4 Lakh B. Ed Degree Holders are out of race in Teachers Recruitment)

Reason - Not Qualified in TET (Teachers Eligibility Exam) conducted by Rajasthan Govt.

जयपुर.राज्य सरकार की लेटलतीफी ने प्रदेश के चार लाख डिग्रीधारी बेरोजगारों को शिक्षक भर्ती से बाहर कर दिया। ये युवा बीएड, एमएड, बीएसटीसी योग्यताधारी हैं और कई साल से भर्ती का इंतजार कर रहे थे। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता ने यह संकट पैदा किया। राज्य में आरटेट एक बार ही हुई है, ऐसे में ये बेरोजगार शिक्षक भर्ती के साथ ही अगले आरटेट की तैयारी में भी लगे थे। अगले आरटेट से पहले यह भर्ती पूरी हो जाने से कई युवाओं का भविष्य बर्बाद होने का खतरा है।
राज्य में करीब 60 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। नए सत्र में शिक्षक उपलब्ध कराने के मकसद से राज्य सरकार इनकी भर्ती जल्द पूरा करना चाहती है। पिछले शिक्षा सत्र में एनसीटीई के निर्देशों के बाद जल्दबाजी में आरटेट कराया गया। बड़ी संख्या में युवा पहले प्रयास में परीक्षा पास नहीं कर सके।
दूसरी बार आरटेट होने का इंतजार करते रहे, लेकिन तिथि अब तक तय नहीं हो सकी। ऐसी स्थिति में केवल वे ही युवा भर्ती में शामिल होंगे जिनके पास आरटेट का प्रमाण-पत्र है। शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कलवानिया का कहना है सरकार ने यदि भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले डिग्रीधारी युवाओं को मौका नहीं दिया तो बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी की आस छोड़नी पड़ेगी। लंबी समयावधि में भर्तियां निकलने से कई उम्र सीमा को पार कर दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

Read more...

RTET : Due to Syllabus , Grade 3rd Teacher Exam progress stucked

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : सिलेबस के कारण अटकी परीक्षा की तैयारी

(RTET : Due to Syllabus , Grade 3rd Teacher Exam progress stucked)

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के आगे सिलेबस आ रहा है। पंचायत राज मई में परीक्षा करवाना चाहता है। विभाग ने सितंबर 2011 को सिलेबस जारी किया थाउस वक्त विषयवार भर्ती की योजना नहीं थी। जारी सिलेबस में कक्षा छह से आठ तक के लिए विद्यालय विषय के 120 अंक तय किए गए थे।

अभ्यर्थियों का कहना है कि इसमें सिलेबस में क्या आएगा? परीक्षा में कौनसी क्लास तक का सिलेबस होगा यह तय होना बाकी है। सिलेबस में देरी की वजह से तैयारी पर पूरा फर्क पड़ जाएगा। सीकर जिले में कुल 727 के मुकाबले 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। सबसे बड़ी परेशानी विज्ञान, गणित व सामाजिक अध्ययन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के सामने है। क्योंकि इनमें दो से तीन हजार अभ्यर्थी प्रत्येक विषय के लिए फाइट करेंगे।
दो मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। कुछ खास बातें कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह से आठ तक के लिए परीक्षा एक ही दिन दो अलग-अलग पारियों में होगी। परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। परीक्षा का पूर्णाक 200 रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक भी काटा जाएगा। सीनियर सैकंडरी स्तर के कुछ सवाल भी होंगे।
Read more...

Rajasthan RTET - Online Recruitment of TET Qualified Starts for 1547 Teachers Posts

अध्यापकों के 1547 पदों के लिए ऑनलाइन होगी परीक्षा

(Rajasthan RTET - Online Recruitment Starts for 1547 Teachers Posts )

अजमेर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिला परिषद द्वारा शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर दी गई। जिला परिषद अजमेर द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 5 तक) के लिए 194 एवं उप्रावि (कक्षा 6 से 8) के लिए 1353 सहित कुल 1547 पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च से विभाग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि विज्ञापित पदों में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी।
Read more...

UPTET : TET Candidates Made a 10 Point Proposal

टीईटी परीक्षार्थियों ने बनाया प्रस्ताव(UPTET : TET Candidates Made a 10 Point Proposal)


बिल्थरारोड(बलिया): नगर के एक कोचिंग सेन्टर पर टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों ने बैठक कर आपस में विचार विमर्श कर दस सूत्रीय प्रस्ताव बनाया। बैठक में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आने वाली अड़चनों एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चल रही सुनवायी के संबंध में चर्चा की गयी तथा इसमें सभी अभ्यर्थियों ने तन-मन-धन से सहयोग करने का निर्णय लिया। बैठक में शिक्षक भर्ती का आधार टीईटी मेरिट को बनाये जाने, टीईटी को निरस्त न किये जाने, टीईटी पास अभ्यर्थिययों को समायोजित किये जाने व टीईटी को अफवाहों का शिकार न बनाया जाय आदि पर चर्चा हुई। बैठक में पप्पू मिश्र, चंद्रजीत सिंह, मुकेश तिवारी, मनोज वर्मा, नरेन्द्र कुमार, अजीत वर्मा, संतोष यादव, राघवेन्द्र चौरसिया राजेन्द्र कुमार, रवि कुमार, सत्येन्द्र कुमार, श्यामसुन्दर सिंह, रामप्रकाश, भास्कर द्विवेदी, किरन चौबे, उमेश प्रसाद आदि शामिल रहे

News : Jagran (26.2.12)




UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 
Read more...

Former Director , UPMSP under Gangster Act, To get bail is tough

शिक्षा बोर्ड के पूर्व निदेश्‍ाक पर गैंगस्टर
(Former Director , UPMSP under Gangster Act, To get bail is tough)


गैंगस्टर एक्ट में जमानत मुश्किल
उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) ः अगर कोई व्यक्ति एक या एक से अधिक व्यक्तियों का समूह बनाकर समाज में आर्थिक, शारीरिक क्षति करने के उद्देश्य से किसी के प्रति अपराध करता है तो वह इस अधिनियम के तहत आएगा।
गैंगस्टर एक्ट के मामले की पुलिस एक साल तक विवेचना कर सकती है। इसके तहत पुलिस एक साल के दौरान कभी भी आरोपी को रिमांड पर ले सकती है। यह व्यवस्था सिर्फ गैंगस्टर एक्ट में है। हत्या या अन्य संगीन अपराधों में पुलिस पर बाध्यता है कि वह 90 दिन में इस मामले में आरोप पत्र अथवा अन्तिम रिपोर्ट लगाए। जबकि कम संगीन अपराधों में यह बाध्यता 60 दिनों की है। इसी वजह से गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध आरोपी को जल्दी जमानत नहीं मिल पाती है



Read more...

Saturday, February 25, 2012

UPTET : Gangster Act imposed on Former Director - Sanjay Mohan and 10 others

पूर्व शिक्षा निदेशक सहित दस पर गैंगस्टर(UPTET : Gangster Act imposed on Former Director - Sanjay Mohan and 10 others)


रमाबाई नगर, कार्यालय संवाददाता : टीईटी परीक्षा में वसूली के आरोप में पकड़े

 गये पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन समेत दस लोगों

 के खिलाफ अकबरपुर कोतवाल ने शनिवार को गैंगस्टर का

मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी की रिपोर्ट पर रैकेट बनाकर आर्थिक अपराध करने वालों पर डीएम के अनुमोदन के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिवली कोतवाल को प्रकरण की जाच सौंपी है। सीओ सुभाष शाक्य ने बताया कि मामले में एक दर्जन लोग अब तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पूर्व निदेशक संजय मोहन, नरेंद्र प्रताप सिंह, रमाशकर मिश्रा, विनय सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनीष चतुर्वेदी, माधव सिंह, हेमंत कुमार व योगेश कुमार के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है। इनमें टैक्सी चालक देशराज व अशोक मिश्रा की वसूली में संलिप्तता की पुष्टि न होने पर उन्हें गैंगस्टर की कार्रवाई से अलग रखा गया है।
पूर्व शिक्षा निदेशक की जमानत पर सुनवाई टली
कानपुर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अभियोजन की ओर से दस्तावेज न होने की दलील देकर समय मांग लिया गया। अगली सुनवाई एक मार्च को की जाएगी।

Read more...