/* remove this */

Saturday, December 29, 2012

UPTET : सीटीईटी का रिजल्ट आने से अचानक बढ़ी आवेदकों की संख्या


UPTET : सीटीईटी का रिजल्ट आने से अचानक बढ़ी आवेदकों की संख्या
शिक्षक बनने की कतार में 46 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी 72,825 पदों पर हो रही भर्ती









लखनऊ। शिक्षक भर्ती के लिए ई-चालान बनवाने के अंतिम दिन शुक्रवार तक करीब 46 लाख अभ्यर्थियों ने चालान बनवाए। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि रात 12 बजे तक ई-चालान बनवाने वाले 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैैं। एक साथ बड़ी संख्या में आवेदकों के उमड़ने से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्वर पर लोड बढ़ गया। इस कारण देर रात तक साइबर कैफे पर अभ्यर्थी ई-चालान बनवाने के लिए जूझते रहे। हजारों आवेदक ई-चालान नहीं बनवा पाए। ऐसे में विभाग आवेदन लेने की अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहा है
फिलहाल बेसिक शिक्षा परिषद को पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन 6 से 7 लाख आवेदन मिल रहे हैं। फिलहाल एक पद के लिए 50 से ज्यादा दावेदार हैं। प्रदेश में पहली बार शिक्षक भर्ती के लिए ई-चालान बनवाकर ऑनलाइन आवेदन की अनिवार्यता की गई है। सीबीएसई की सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का रिजल्ट 27 दिसंबर को घोषित हो जाने से ई-चालान बनवाने वाले आवेदकों की संख्या अंतिम दिन काफी बढ़ गई। सूबे से हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने सीटीईटी परीक्षा पास की है। भर्ती प्रावधानों के अनुसार टीईटी और सीटीईटी पास आवेदन कर सकते हैं


News Source : अमर उजाला (29.12.12)
***************************
As per my thinking CTET result can help to new D.Ed/ BTC etc. candidates as B.Ed candidates are not eligible to "CTET primary level exam".
And CTET pass percentage is very low and therefor less number of candidates qualify this test.
However its impact can not be denied.

Many candidates faced problem to apply ONLINE as challan activation takes time, Server problem etc., And for such candidate increase in last date to apply is a good chance.
However, As pr news authority is considering to increase last date but it is not yet confirm.
Read more...

Friday, December 28, 2012

UPTET : जूनियर हाईस्कूलों में भी रखे जाएंगे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

UPTET : जूनियर हाईस्कूलों में भी रखे जाएंगे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी









गोरखपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटीसीटीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अब, प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही रखे जाएंगे। इसके लिए शासन ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।

बीएसए मनिराम सिंह के अनुसार शासन स्तर पर अध्यापकों की भर्ती और सेवा की शर्ते नियमावली में छठवां संशोधन किया गया है। शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में अब बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए पूर्व से निर्धारित न्यूनतम अर्हताओं के साथ उत्तर प्रदेश सरकार या भारत सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी व सीटीईटी) उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। बीएसए के अनुसार इसके अलावा मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त या गैर सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत ऐसे अध्यापक जो निश्शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम- 2009 के तहत निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं नहीं रखते हैं, उन्हें भी 5 वर्ष के अंदर न्यूनतम अर्हताओं के साथ सीटीईटी या टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। यानी, उन्हें हर हाल में 31 मार्च 2015 तक परीक्षा पास करनी होगी


News Source : Jagran (28.12.12)
*******************
This is good news for upper primary pass UPTET / CTET candidates.
Even for working teaches, TET is mandatory to qualify by 31st March 2015.
Read more...

UPTET : शिक्षक भर्ती में असमंजस बरकरार


UPTET : शिक्षक भर्ती में असमंजस बरकरार










लखनऊ : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अभ्यर्थियों के गले की फांस बनती जा रही है। कोर्ट के आदेश और शासन के निर्णयों के बीच अभ्यर्थी पिसते नजर आ रहे हैं। कोर्ट ने आदेश दिया था कि अभ्यर्थियों को इस साल दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन विभागीय अधिकारी इस पर अमल करने के लिए शासनादेश की राह तक रहे हैं। अंतिम तिथि निकट है ऐसे में अपने भविष्य को लेकर अभ्यर्थियों की सांसें अटकी हुई हैं। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आवेदकों के लिए मुसीबत बढ़ा रही है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है और अभ्यर्थियों को मालूम ही नहीं है कि उन्हें क्या करना है? टीईटी संघर्ष मोर्चा के गणेश शंकर दीक्षित ने बताया कि वह दो दिन से एससीईआरटी कार्यालय जा रहे हैं। कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि पिछले वर्ष आवेदन करने वाले अभ्यर्थी उन जिलों में दोबारा आवेदन न करें। इसकी बजाय केवल एससीईआरटी को लिखित ब्योरा देना है। गणेश शंकर ने बताया कि विभाग में कोई भी अधिकारी प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं कर रहा है। इस बाबत निदेशक महेंद्र सिंह भी आदेश का पालन होने की बात कह रहे हैं लेकिन उनके विभाग में कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। फीस को लेकर भी असमंजस बना है जो कोई दूर करने का नाम नहीं ले रहा। ऑनलाइन आवेदन ने पहले से ही मुसीबत बढ़ा रखी है अब जर्जर प्रक्रिया ने स्थितियां बद से बदतर कर दी हैं


News Source : Jagran (28.12.12)
******
Above news shows a confusion and in today's Amar Ujala old fee collection date mentioned from 2nd to 5th Jan 2012 (from DIET)

What I felt is - Candidate's should get update about Govt. notification / circular in this regard because time is very less to decide as today is last date to apply for E-Challan ( Confirm from website - http://upbasiceduboard.gov.in ). Contatct helpline / concerned authorities also.
Read more...

UPTET : पुराने आवेदकों की वापस होगी फीस


UPTET : पुराने आवेदकों की वापस होगी फीस
शिक्षक भर्ती : डायट से आवेदकों को खुद जाकर लेना होगा चेक








लखनऊ। राज्य सरकार शिक्षक भर्ती के पुराने आवेदकों के पैसे वापस करने जा रही है। इसके लिए आवेदन करने वालों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर स्वयं जाना होगा। वहां पर उसे फार्म के साथ लगाए गए डिमांड ड्राफ्ट की फोटो कॉपी दिखाने के बाद ही चेक दिया जाएगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को निर्देश दे दिया है। इसके आधार पर एससीईआरटी शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित कराने की तैयारी में है। आवेदकों को चेक लेने की तारीख अभी 2 से 5 जनवरी 2013 के बीच रखी गई है, लेकिन इसमें परिवर्तन भी हो सकता है। उधर, पुराने आवेदन को मान्य करने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विशेष अपील करने पर सहमति बन गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने दिसंबर 2011 में 72 हजार 825 शिक्षकों के पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। उस समय पांच जिले में आवेदन करने की छूट दी गई थी। पहले पांच जिलों के लिए अलग-अलग बैंक ड्राफ्ट लगाने थे, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर एक जिले में मूल ड्राफ्ट लगाने के बाद शेष चार जिलों में ड्राफ्ट की फोटो कापी लगाने की छूट दे दी गई थी। उस समय करीब 7 लाख आवेदकों ने फार्म भरे थे, लेकिन इसमें से करीब 2.75 लाख छात्रों के बैंक ड्राफ्ट ही बैंकों से कैश कराए गए थे। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विवादों के चलते उस समय पूरी नहीं हो पाई थी। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा (15वां संशोधन) नियमावली जारी करने के बाद उक्त विज्ञापन को रद्द कर दिया था।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने इस संबंध में सबसे पहले 31 अगस्त 2012 को आवेदकों के पैसे वापस करने के निर्देश दिए थे। एससीईआरटी द्वारा पैसे वापस न किए जाने पर प्रमुख सचिव ने इस संबंध में निदेशक को पुन: आवेदकों के पैसे वापस करने का निर्देश दिया। इसके आधार पर एससीईआरटी शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित कराने जा रहा है। इसमें शिक्षक भर्ती के लिए पुराने आवेदनकर्ता 2 से 5 जनवरी के बीच अपने जिले के डायटों पर जाकर शुल्क वापस ले सकते हैं। डायटों से आवेदकों को एकाउंटपेयी चेक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

ई-चालान भरने का आज अंतिम मौका
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ई-चालान शुक्रवार तक ही बनवा सकते हैं। ई-चालान बनवाने के दो दिन बाद शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित कर रखी है इसलिए ई-चालान बनवाने के लिए अंतिम दिन बैंकों में अच्छी-खासी भीड़ होने की संभावना है। बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक, शिक्षक भर्ती के लिए प्रतिदिन छह से सात लाख आवेदक फार्म भर रहे हैं।
प्रदेश में मौजूदा समय 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यूपी में पहली बार शिक्षक भर्ती के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ई-चालान बनवाकर ऑनलाइन आवेदन की अनिवार्यता की गई है। ई-चालान बनवाने के दो दिन बाद ही ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार पूरे प्रदेश में आवेदन की छूट दे रखी है। सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये शुल्क है इसलिए सर्वाधिक रिक्त पद वाले जिलों में आवेदन करने वालों की होड़ मची हुई है। खास बात यह है कि पूरे प्रदेश में एक ही समय पर मेरिट लिस्ट में आने वालों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा




News Source : Amar Ujala (28.12.12)
*****************************
Earlier I found on Facebook, Candidates are discussing that if their old application form and fee is considered by UP Govt (as per directions of court), then there may be a chances for old base of selection i.e. TET merit.

As per news - Fee collection of old advertisement from DIET is 2nd to 5th January 2013.

Last date to apply for E-Challan is going to end on 28th December 2012.( Check website - http://upbasiceduboard.gov.in for update and verification)


Read more...