UPTET-2013 ANSWER SHEET
प्राथमिक स्तर हेतु
उच्च प्राथमिक स्तर हेतु
प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा)
उच्च प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा)
प्राथमिक स्तर हेतु
Series-0 Series-P Series-Q Series-R Series-S Ans. Key
PRI-2013
Sequence Chart With Answer Key
Part-I Child Development and Cognition
Part-II Language-1 Hindi
Part - III Language-2 English
Part - III Language-2 Urdu
Part - III Language-2 Sanskrit
Part - IV Mathematics
Part - V Environmental Education
उच्च प्राथमिक स्तर हेतु
Upper Primary -
UPRI-2013
Sequence Chart With Answer Key
Series-0 Series-W Series-X Series-Y Series-Z Ans. Key
Part-I Child Development and Cognition
Part-II Language-1 Hindi
Part - III Language-2 English
Part - III Language-2 Urdu
Part - III Language-2 Sanskrit
Part - IV (A) Mathematics & Science
Part - IV (B) Social Studies & Other Subjects
प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा) / Primary Level Language Paper
PRI-L-2013
Series-0 Series-A Series-B Series-C Series-D Ans. Key
Part-I Child Development and Cognition
Part-II English Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III English Grammar
Part - II Sanskrit Parigyan (Gadya & Padya)
Part - III Sanskrit Grammar
Part-II Urdu Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III Urdu Grammar
उच्च प्राथमिक स्तर हेतु (भाषा) / Upper Primary Level Language Paper -
UPRI-L-2013
Sequence Chart With Answer Key
Series-0 Series-E Series-F Series-G Series-H Ans. Key
Part-I Child Development and Cognition
Part-II English Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III English Grammar
Part - II Sanskrit Parigyan (Gadya & Padya)
Part - III Sanskrit Grammar
Part-II Urdu Comprehension (Prose & Poetry)
Part - III Urdu Grammar
Expected result is around 10% i.e 10% or below 10% canidates can qualifify this exam as exam was tough. And comparative to CTET standard.
News -
टीईटी:अभ्यर्थी का रिश्तेदार दे रहा था परीक्षा
एटा: टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर प्रशासन की सतर्कता काम आई। परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को शुक्रवार को दबोच लिया गया। उसे नगर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उधर, अभ्यर्थी के खिलाफ भी एआइआर दर्ज कराई गई है। बीएसए शौकीन सिंह यादव के मोबाइल पर किसी व्यक्ति का गुरुवार सुबह मैसेज आया। इसमें जेएलएन कॉलेज में टीईटी में अभ्यर्थी के स्थान पर उसके एक रिश्तेदार द्वंारा परीक्षा देने की जानकारी नाम और रोल नंबर के साथ दी गई थी। बीएसए ने जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.उदयवीर सिंह यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी। कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि कमरा नंबर एक में अभ्यर्थी देवेंद्र प्रताप सिंह के स्थान पर उसका रिश्तेदार अशोक कुमार निवासी नगला राम बक्श एत्मादपुर परीक्षा दे रहा था। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इसकी सूचना देने के साथ ही युवक को पुलिस को सौंप दिया गया।
इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा
राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, जेएलएन डिग्री कॉलेज, श्री अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज, वाष्र्णेय इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, असीसी कॉन्वेंट विद्यालय, ट्यूलिप स्कूल, बीपीएस विद्यालय में टीईटी की पहली पाली की परीक्षा हुई। दूसरी पाली की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई।
परीक्षा दी, लेकिन दिल में टीस
एटा: परिषदीय विद्यालयों में तैनात अध्यापकों और शिक्षा मित्रों ने टीईटी परीक्षा तो दी, लेकिन उनके दिल में अभी भी तैयारी न होने की टीस है। उनका कहना है कि बीएलओ, आर्थिक गणना, हाउस होल्ड सर्वे आदि कामों में उलझे रहे। इसके कारण तैयारी नहीं हो सकी
********
दूसरे दिन भी टीईटी परीक्षा में दिखी सख्ती
जागरण संवाददाता, (कुशीनगर ): शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दूसरे दिन शुक्रवार को भी पूरी तरह से सख्ती दिखी। परीक्षा में पांच केंद्रो पर कुल चार हजार परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 192 ने परीक्षा छोड़ दी।
गुरुवार को दो पालियों में हुई परीक्षा के बाद दूसरे दिन भी प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या मनमानी की शिकायत परत्वरित कार्रवाई के लिए हिदायत दी गयी थी तो पुलिस के जवान अधिक संख्या में केंद्रो के बाहर जमे रहे। कक्ष निरीक्षक के अलावा किसी भी बाहरी के अंदर जाने पर पाबंदी थी। तैनात आब्जर्वरों ने मौके पर पहुंच केंद्र का जायजा लिया। जूनियर स्कूलों में तैनाती की अर्हता के लिए हुई इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में नगर के राजकीय कन्या इंटर कालेज, हनुमान इंटर कालेज, मिशन परसौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किसान इंटर कालेज साखोपार व बुद्ध इंटर कालेज के पांच केद्रों पर चार हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन 192 ने परीक्षा छोड़ दी
********
225 ने टीईटी से कर लिया किनारा
हरदोई, संवाददाता : शिक्षक पात्रता परीक्षा में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ परीक्षा को संपन्न कराया गया। डीएम एके द्विवेदी सहित मजिस्ट्रेटों ने केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा लेकर नजर रखी। परीक्षा में 123 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। दोनों दिन में 225 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में शुक्रवार को नगर के 11 कालेजों को केंद्र बनाया गया था। दो पाली में होने वाली परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। डीएम ने राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधानाचार्य सियाराम निर्मल से परीक्षा के संबंध में जानकारी ली। वहां पर मजिस्ट्रेट के रूप में उपायुक्त मनरेगा अजीत कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। नगर मजिस्ट्रेट शिव रतन लाल वर्मा ने भी जीआईसी सहित अन्य केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
परीक्षा के नोडल अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न करा ली गई है। कहीं पर भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई। उत्तर प्रपत्र को सुरक्षित कोषागार में रखवाया गया है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के साथ इलाहाबाद भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि 153 अभ्यर्थियों के गैरहाजिर रहने की जानकारी मिली है। दोनों दिन परीक्षा छोड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल 225 हो गई है
***************
टीईटी में मुन्ना भाई बने गुरूजी
- गोंडा में एक नाम से परीक्षा दे रहे दो लोग जेल भेजे गए
----------------------
लखनऊ : मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के बाद राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में भी मुन्ना भाई सक्रिय हो गए हैं। कल टीईटी के पहले दिन विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा दे रहे 17 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। गोंडा में दो अभ्यर्थी एक ही नाम पर परीक्षा देते पकड़े गए। उन्हें जेल भेज दिया गया है। पहले दिन परीक्षा में उपस्थिति 95 प्रतिशत रही।
गोंडा में परिषदीय स्कूल के एक प्रधानाध्यापक को अपने मौसेरे भाई के नाम पर परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रधानाध्यापक को निलंबित भी कर दिया गया है। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक विमल कुमार का प्रवेश पत्र देख कर चौंक गए। विमल के नाम पर प्राथमिक विद्यालय दर्जीपुरवा, कर्नलगंज के प्रधानाध्यापक गणेश प्रताप सिंह थे। जांच में पाया गया कि प्रवेश पत्र में नाम तो विमल अंकित था, लेकिन फोटो गणेश प्रताप सिंह की लगी थी। गणेश अपने मौसेरे भाई विमल की परीक्षा दे रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गणेश प्रताप के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गणेश प्रताप सिंह को निलंबित भी कर दिया गया।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को प्रथम पाली 174 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कहीं से भी अव्यवस्था के समाचार नहीं हैं। दूसरी पाली के 77 केंद्रों पर भी शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। बलिया में 11 अभ्यर्थी दोनों कार्बन कापी लेकर चले गए जबकि एक कार्बन कापी उन्हें जमा करनी थी। उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। इसके अलावा आजमगढ़ में दो, कानपुर में एक, कासगंज में एक और सिद्धार्थनगर में एक के खिलाफ इसी आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। सचिव के अनुसार यह माना जा रहा है कि परीक्षार्थी भूलवश दोनों कापियां लेकर चले गए। उनके घर संपर्क किया जा रहा है।
रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर ने बताया कि आज 867 केंद्रों पर अपर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी जिसमें पांच लाख 47 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली में भाषा की परीक्षा होगी जिसमें लगभग एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे
***********************
टीईटी : सामान्य परीक्षा के कठिन प्रश्नों ने उलझाया
निज प्रतिनिधि, कासगंज: शुक्रवार को टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) जिले के सात केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। प्रथम पाली की सामान्य परीक्षा के कठिन पेपर ने परीक्षार्थियों का पसीना छुड़ा दिया।
शुक्रवार को यह परीक्षा श्रीमती शारदा देवी जौहरी कन्या डिग्री कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, श्री गणेश इंटर कॉलेज, बीएवी इंटर कॉलेज, आजाद गांधी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। प्रथम पाली में सामान्य परीक्षा के लिए 3302 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें 100 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सामान्य परीक्षा का पेपर काफी कठिन रहा। परीक्षार्थी इसमें उलझे रहे। दूसरी पाली में भाषा की परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए 571 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें 29 अनुपस्थित रहे। परीक्षा व्यवस्था की कमान अपर जिलाधिकारी बाल मयंक मिश्र ने संभाली।
अफसरों ने संभाली थी व्यवस्था की कमान
कासगंज: शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए जिलाधिकारी मासूम अली सरवर ने कासगंज के उपजिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य, सहावर के एसडीएम हरीशंकर शर्मा, एसडीएम पटियाली के साथ-साथ सीओ एके सिंह, सरजीत सिंह, सीओ पटियाली को व्यवस्था में लगाया था। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर शिक्षा विभाग व प्रशासन का एक-एक प्रतिनिधि तैनात किया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरपी वर्मा एवं बीएसए दीवान सिंह के नेतृत्व में दो उड़न दस्ते लगे थे।
स्काउट गाइड ने किया सहयोग
कासगंज: दूरदराज से आए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी देने के लिए स्काउट गाइड ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाया। टीईटी परीक्षार्थियों को न केवल जानकारी दी बल्कि परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया
News Sabhaar : Jagran (28.6.13) / Popular news paper of north India