Kejriwal Ka धरना SAMAPT: जांच पूरी होने तक आरोपी पुलिसवालों को छुट्टी पर भेजा गया
छुट्टी पर भेजे गए मालवीय नगर के दो SHO, अरविंद केजरीवाल ने खत्म किया धरना -दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन स्थल को बदलने के लिए उन्हें दो बार मनाने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उधर दूसरी ओर केजरीवाल के धरने के दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। जिससे धरना स्थल पर हंगामा हो गया।
* आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई-केजरीवाल
* उपराज्यपाल से बात करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने धरना खत्म करने का फैसला लिया
* आरोपी पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की थी-केजरीवाल
* बलात्कार पर पुलिस की जवाबदेही तय हो-केजरीवाल
* एलजी ने फोन पर केजरीवाल से बात की
* अरविंद केजरीवाल धरना समाप्त कर सकते हैं-सूत्र
* मालवीय नगर के दो एसएचओ छुट्टी पर भेजे गए-सूत्र
* दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से 22 जनवरी तक धरना स्थल स्थल खाली करने को कहा।
* जब सरकार बनी थी तो खुशी हुई थी, पर केजरीवाल की सरकार के रवैये से निराशा हुई है-सतोष हेगड़े
* आम आदमी पार्टी की सरकार को बर्खास्त किया जाए- किरन बेदी
* AAP कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों से भी हाथापाई की, शिक्षक सीएम केजरीवाल से मिलने गए थे।
* सचिवालय के सामने बैठे शिक्षकों से नहीं मिले केजरीवाल
* दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी को चिट्ठी लिखकर चारों मेट्रो स्टेशन खोलने को कहा, दिल्ली सरकार ने 50 प्रतिशत मेट्रो में भागीदारी का हवला दिया।
* पुलिस ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों पर आज उस वक्त लाठी चार्ज किया जब वे हिंसक हो गए और दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरना स्थल पर पहुंचने के लिए बैरीकेड को तोड़ दिया। भारी संख्या में एकत्र आप समर्थक रेल भवन के पास धरना स्थल पर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने नहीं दिया, जिसपर गुस्साए समर्थकों ने बैरीकेड तोड़ दिया और लगभग दो-तीन सौ समर्थक धरना स्थल पर पहुंच गए। पथराव की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए इसकी पुष्टि नहीं की है कि उन्हें घटनाओं को सत्यापित करना है।
* पुलिस ने बताया कि आप के लगभग दो-तीन सौ स्वयंसेवी रेल भवन के पास पहुंच गए, भीड़ के उमड़ने के चलते हालात बिगड़ गये। आप का एक कार्यकर्ता घायल हो गया है और पुलिस द्वारा उसे एंबुलेंस में चढ़ाते हुए देखा गया। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर जमकर बरसते हुए उस पर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की नृशंसता से पिटाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, पुलिस की नृशंसता जाहिर है। पत्रकारों की पिटाई की गई। हमारे कई स्वयंसेवियों को पीटा गया। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्य सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम कानून व्यवस्था कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं। कई स्वयंसेवी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी घायलों की उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है।
* घायलों को अस्पताल ले जाया गया
* महिला पत्रकार से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी
* AAP के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्कामुक्की की
* AAP के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस को उकसाया, पुलिस ने पीटा
* पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया
* कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है
* बैरेकिटे तोड़कर रेलभवन की ओर घुसने में हुई झड़प
* बैरिकेट तोड़क घुसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, कई आप कार्यकर्ता और पुलिसवाले घायल
* आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया
.......................
दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (नई दिल्ली) एस.बी.एस.त्यागी ने बताया, हमने केजरीवाल से दो बार बात की और उन्हें उनका प्रदर्शन स्थल जंतर-मंतर करने का आग्रह किया, यहां की तरह वहां धारा-144 लागू नहीं है। गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से जानकारी मिली है और उनका कहना है कि यहां सुरक्षा का खतरा बना हुआ है।
अधिकारियों के मुताबिक, केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से इससे इंकार कर दिया और उनका कहना है कि उनकी मांग माने जाने तक वह नहीं हटेंगे। केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों का प्रदर्शन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस के पांच अधिकारियों के निलंबन की मांग की है।
अपने रुख से पीछे नहीं हटने का संकेत देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गतिरोध टालने के लिए केंद्र से समझौते से इनकार किया और आगाह किया कि राजपथ को लाखों समर्थकों से भर दिया जाएगा जो गणतंत्र दिवस समारोह में अवरोध उत्पन्न कर सकता है। वहीं, गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर केजरीवाल के बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। उधर, दिल्ली पुलिस के कुछ आला अधिकारियों ने आज केजरीवाल से बातचीत की और उनसे धरना स्थल को जंतर मंतर ले जाने की अपील की।
पिछले सप्ताह दिल्ली के मंत्री के निर्देश पर कथित ड्रग और वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापा मारने से मना करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए केजरीवाल का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी रेल भवन के निकट जारी है। यह जगह रायसीना हिल से ज्यादा दूर नहीं है जहां से गणतंत्र दिवस परेड शुरू होती है।
विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए किसी भी समझौते को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा समझौते का मुद्दा नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि यहां विरोध कर रहे लोग पाकिस्तानी या अमेरिकी नहीं हैं। ये हमारे अपने लोग हैं। शिंदे कह रहे हैं कि हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे लेकिन किनके लिए? वीआईपी ही समारोह और परेड देखेंगे? यह गणतंत्र दिवस नहीं है।
इससे पहले, कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने तेवर और कड़े करते हुए राजपथ पर जनसैलाब उमड़ने की चेतावनी दी। राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोहों का आयोजन होता है। केजरीवाल उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रेल भवन के सामने धरने पर बैठे हैं जिन्होंने कथित मादक द्रव्य और देह व्यापार का रैकेट चलाने वालों पर छापा मारने से इनकार कर दिया था। धरना समाप्त करने संबंधी किसी भी बातचीत से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा बातचीत का विषय नहीं है।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा धरना जारी रहेगा। जब दिल्ली में इतने ज्यादा अपराध हो रहे हैं तो गृह मंत्री (सुशील कुमार) शिंदे सो कैसे सकते हैं, जब महिलाएं शहर में असुरक्षित हैं? हम बातचीत नहीं करेंगे। केजरीवाल रेल भवन के बाहर धरने पर बैठे हैं और यह जगह राजपथ के उस हिस्से के करीब है जहां कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस समारोहों के आयोजन की तैयारी हो रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे हैं। अपने छह मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और कुछ समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री ने रेल भवन के बाहर कड़ाके की ठंड में रात बिताई। केजरीवाल खुले आसमान के नीचे सड़क पर सोए जबकि उनके कुछ समर्थक आग जला कर गीत गाते रहे और नारे लगाते रहे। कैबिनेट मंत्री भी रात को सड़क पर सोए।
केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हमारे लाखों समर्थक राजपथ पहुंचने लगेंगे। उन्हें (केंद्र को) लोगों की बात सुननी पड़ेगी। गृह मंत्री के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपना धरना जंतर मंतर पर स्थानांतरित नहीं करेंगे, जैसा कि पुलिस ने उनसे आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र को, कथित मादक द्रव्य और देह व्यापार का रैकेट चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग का आग्रह स्वीकार करना ही होगा। केजरीवाल ने कहा कि क्या दिल्ली की जनता ने उन्हें अपने लिए फैसले करने का अधिकार दिया है? नहीं। उन्होंने वह अधिकार मुझे दिया है। फिर शिन्दे मुझसे कैसे कह सकते हैं कि मैं कहां बैठूं? उन्हें मैं बताउंगा कि कहां बैठना है। मुख्यमंत्री ने पुलिस पर धरना स्थल पर अपने समर्थकों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके को जेल में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने इस छोटे से हिस्से को जेल में तब्दील कर दिया है