/* remove this */

Sunday, November 30, 2014

72 Hazar Shikshak Bhrtee CD Sandeh Ke Ghere Mein

72 Hazar Shikshak Bhrtee CD Sandeh Ke Ghere Mein

तो क्या 2011 टीईटी के बेस पर बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी की 9700 और 10800 एवं जूनियर की 29334 पोस्ट की भर्ती भी रद्द होगी ?










UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News टीईटी अभ्यर्थियों ने की बैठक, दस को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई अब कोर्ट के फैसले पर नजर

UPTET SARKARI NAUKRI News
टीईटी अभ्यर्थियों ने की बैठक, दस को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई
अब कोर्ट के फैसले पर नजर

कैसरबाग स्थित राजा रामपाल पार्क में बैठक करते

 लखनऊ : सूबे में सहायक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक नया पेच आ गया है। टीईटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग चल रही और इसी दौरान शैक्षिक गुणांक के आधार पर भर्ती करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है। अब दस दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई होनी है। इसे लेकर यूपीटीईटी उत्तीर्ण 2011 संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को सरकार के सामने अपना पक्ष रखने के लिए बारादरी पार्क में बैठक कर रणनीति पर चर्चा की। 1मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित और सचिव राकेश यादव सहित तमाम पदाधिकारियों ने बैठक में सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखने के लिए चर्चा की। कहा कि रविवार सुबह ग्यारह बजे लखनऊ मंडल के अधिकारियों की बैठक बुलायी गई है। गौरतलब है कि 30 नवंबर 2011 को सूबे में सहायक प्राथमिक अध्यापकों की टीईटी हुई थी। सपा सरकार ने सात अगस्त 2012 को नया शासनादेश जारी करते हुए सहायक शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक गुणांक के आधार पर करने का निर्देश दिया। इसके बाद सात दिसंबर को चयन करने का विज्ञापन निकाला। इसी विज्ञापन के आधार पर हाई कोर्ट में अपील की गयी, जिस पर चार फरवरी 2013 को स्टे हो गया।
news sabhar : jagran 30.11.14



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News 72 हजार शिक्षक भर्ती सीडी पर संदेह

UPTET SARKARI NAUKRI News
72 हजार शिक्षक भर्ती सीडी पर संदेह
 

हाईकोर्ट में दिए गए शपथ पत्र में मूल सीडी न होने का उल्लेख
माशिप ने सीडी के आधार पर पिता का नाम नहीं बदला



इलाहाबाद : प्रदेश भर में चल रही 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पर सवालिया निशान लग गया है। जिस सीडी के आधार पर कट ऑफ मेरिट जारी हुआ और जिलों में काउंसिलिंग हुई, उस सीडी की वैधता पर सवाल उठने लगे हैं। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव की ओर से हाईकोर्ट में दिए गए शपथ पत्र में स्पष्ट लिखा है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान को सौंपी गई न तो मूल सीडी है और न ही परीक्षा परिणाम की अंतिम सीडी है। ऐसे में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया कहां तक वाजिब है इसका जवाब शिक्षा विभाग के पास नहीं है।
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 में परीक्षार्थी महराज सिंह रोल नंबर 17007112 ने प्राथमिक स्तर की परीक्षा सरस्वती इंटर कॉलेज लहरदेवी रोड झांसी में दी थी। उसने 111 अंक हासिल किए और उत्तीर्ण घोषित हुआ, लेकिन परीक्षा परिणाम में परीक्षार्थी के नाम की जगह पिता का नाम दर्ज हो गया। इसका संशोधन कराने के लिए महराज ने माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में आवेदन दिया तो परिषद ने अभिलेखों के अभाव में संशोधित प्रमाणपत्र जारी करने से मना कर दिया। परीक्षार्थी इसके विरुद्ध हाईकोर्ट गया तो पूर्व सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शकुंतला देवी यादव ने बीते 15 जुलाई 2014 को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को लिखे पत्र को बतौर शपथ पत्र हाईकोर्ट में लगाया है। 1शपथ पत्र में लिखा है कि तत्कालीन परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने 11 जनवरी 2012 को टीईटी परीक्षाफल 2011 की सीडी का शील्ड लिफाफा शिक्षा निदेशक (बेसिक) निशातगंज लखनऊ को भेजा है, किंतु इस सीडी की कोई प्रति परिषद में नहीं है। बाद में एक नवंबर 2012 को शिक्षा निदेशक ने यह सीडी निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजी तो सीडी की दो प्रतियां परिषद कार्यालय को भी भेजी गई हैं। पूर्व सचिव शकुंतला देवी ने शपथ पत्र में यह भी लिखा है कि सीडी उपलब्ध कराने वाली पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी ने चार मार्च 2013 को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि जो सीडी निदेशक एससीईआरटी को उपलब्ध कराई गई है वह न तो मूल सीडी है और न ही टीईटी परीक्षा परिणाम की अंतिम सूची है। ऐसे में सचिव ने परीक्षार्थी के प्रमाणपत्र में संशोधन करने से इनकार कर दिया।

खास बात यह है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव ने एक अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र दुरुस्त करने के लिए जिस सीडी को तवज्जो नहीं दी उसी सीडी के आधार पर पूरे प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हो रही है। ऐसे में सवाल है कि आखिर भर्ती प्रक्रिया कितनी पारदर्शी है। काउंसिलिंग एवं भर्ती प्रक्रिया में नित नए मामले भी सामने आ रहे हैं। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने तो पूरी काउंसिलिंग सूची को तलब किया है।मुङो जो सीडी शिक्षा निदेशक (बेसिक) से मिली है उसके आधार पर काउंसिलिंग करा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व सचिव ने हाईकोर्ट में क्या शपथ पत्र दिया है, इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
-सर्वेद्र विक्रम सिंह, निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद इलाहाबाद

News Sabhaar : Jagran (30.11.14)


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

Read more...

UP Teacher Promotion : वरिष्ठता नहीं अनुभव दिलाएगा ‘प्रमोशन’

UP Teacher Promotion : वरिष्ठता नहीं अनुभव दिलाएगा ‘प्रमोशन’
जनपद या क्षेत्र बदलने पर शिक्षकों को चुकानी पड़ती है ‘कीमत’
नई कवायद से प्रदेश भर के 50 हजार शिक्षकों को मिलेगी राहत




इलाहाबाद : ‘रायबरेली जनपद के शिक्षक पंकज कुमार द्विवेदी पहले ग्रामीण क्षेत्र में थे। पांच वर्ष शिक्षण कार्य करने के बाद उन्होंने अपना तबादला नगर क्षेत्र में करा लिया। तबादला होने के कुछ माह बाद शिक्षकों का प्रमोशन होने पर वह इस आधार पर बाहर हो गए कि उनके पास न तो वरिष्ठता का आधार है और न ही पर्याप्त अनुभव।’ यह बात बीते दिनों की है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्षेत्र और जनपद बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता तो जाएगी, पर अनुभव साथ रहेगा। 1यह खबर प्रदेश भर के उन हजारों शिक्षकों को राहत देने वाली है, जिन्होंने पिछले वर्षो में ग्रामीण क्षेत्र से नगर में या फिर नगर से ग्रामीण में और इस जनपद से उस जनपद में तबादला कराया है। दरअसल प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची राज्य स्तर के बजाय जनपद स्तर पर ही बनती है। इसमें यदि किसी शिक्षक ने शुरुआत में किसी अन्य जनपद में ज्वाइन कर लिया और बाद में वह अपने जनपद या फिर पड़ोस के जनपद में तबादले पर आता है तो उसकी वरिष्ठता और अनुभव दोनों नए सिरे से शुरू होती थी। ऐसे में कई वर्षो तक शिक्षण कार्य करने वाले जल्दी तबादले का विचार ही नहीं करते थे, लेकिन अब इसमें राहत दी जा रही है। 1बेसिक शिक्षा परिषद क्षेत्र और जनपद बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता तो शून्य हो जाएगी, पर उनका अनुभव पुराना ही जोड़ा जाएगा। ऐसे में उनको लाभ मिलने की उम्मीद कायम रहेगी। दरअसल तमाम बार ऐसा होता है कि दूसरे जनपद या क्षेत्र में शिक्षक के जाने पर वहां प्रमोशन के समय पद अधिक हैं और शिक्षक कम हैं तो वरिष्ठता सूची में काफी नीचे रहने वाला शिक्षक भी प्रमोशन पा सकता है, क्योंकि उसका अनुभव जुड़ने पर वह प्रमोशन के योग्य हो जाएगा। इस समय यह प्रकरण चर्चा में है, क्योंकि जनपदों में प्रमोशन चल रहे हैं। इसी बीच प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्र ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से सोमवार को इस मुद्दे पर बात की और अनुभवी शिक्षकों को पदोन्नति देने की मांग की।6जनपद या क्षेत्र बदलने पर शिक्षकों को चुकानी पड़ती है ‘कीमत’ 16नई कवायद से प्रदेश भर के 50 हजार शिक्षकों को मिलेगी राहत‘बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों का अनुभव खत्म न करने से पूरी तरह से सहमत है। यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया है पूरी उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षकों को लाभ मिलेगा’ 1-संजय सिन्हा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद

News Sabhar : Jagran (30.11.14)





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Read more...

UPTET SARKARI NAUKRI News बीटीसी प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ी



UPTET SARKARI NAUKRI News
बीटीसी प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ी




BTC, 15000 BTC PRT Recruitment,

लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त तीन बेरोजगारों की हालत बिगड़ने पर उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और प्रदर्शन किया। बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार संघ के तत्वावधान में लक्ष्मण मेला मैदान पर शनिवार को भी डटे बीटीसी बेरोजगारों ने भूख हड़ताल जारी रखी। इस दौरान कई की हालत बिगड़ गई। इसके बावजूद कोई खोज खबर न लेने से वे नाराज हो गए। प्रदर्शनकारियों ने चिकित्सा सहायता न मिलने पर साथी नफीस अब्बास को ठेले पर लिटाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। दो अन्य कृष्णा व धर्मेंद्र भी देर शाम अस्पताल पहुंच गए।

News Sabhaar : Amar Ujala (30.11.14)




Read more...