/* remove this */

Thursday, January 1, 2015

BUMPER SARKARI NAUKRI IN UP IN 2015

शुरुआत शुभ समाचार से - 2015 लेकर आएगा खुशियों की सौगात , होगी नौकरियों की भरमार 

72825 प्रशिक्षु शिक्षक, 70 हजार शिक्षामित्र15 हजार बीटीसी शिक्षकों की चयन प्रक्रिया मार्च तक हो जाएगी पूरी 29290 शिक्षक 15 हजार अनुदेशक मिलेंगे उच्च प्राथमिक स्कूलों को +

BHRTEE HONGE - 6645 LT GRADE TEACHER , UP TGT PGT, M ED TEACHER FOR TEACHER TRAINING COURSES
सुप्रीम कोर्ट की पहल से 3 लाख शिक्षक पद पर भर्ती की आशा जगी 

कमल तिवारी/एसएनबी लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों को वर्ष 2015 में शिक्षकों की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। उम्मीद है कि बेसिक शिक्षा विभाग नया शैक्षिक सत्र के शुरू होने के पहले ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लेगा। बहु प्रतीक्षित प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 पदों को भरने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही 70 हजार से ज्यादा शिक्षामित्रों को भी सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजित कर लिया जाएगा। इसके अलावा उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान, गणित व अंग्रेजी के 29290 शिक्षकों की भर्ती भी 31 मार्च के अंत तक पूरी कर ली जाएगी और 15 हजार से ज्यादा बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी तब तक पूरी हो जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

 टीईटी की मेरिट से जिलों में चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें नियोक्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ही रखा गया है। इन शिक्षकों के अलावा 15 हजार अनुदेशकों की भी उच्च प्राथमिक स्कूलों में भर्ती होनी है। इसमें 100 से ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूलों में 11 महीने के लिए अंशकालिक शिक्षक भर्ती किये जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि 2017 तक बड़ी संख्या में शिक्षक रिटायर होने वाले हैं। हर वर्ष औसतन सात हजार शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। कई वर्ष से प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती न होने से करीब तीन लाख से ज्यादा पद खाली हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षकों की जरूरत और बढ़ गयी है। सूबे की राजधानी सहित हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, लखीमपुर-खीरी, आजमगढ़, पूर्वी यूपी के कई जिलों, नक्सल प्रभावित सोनभद्र, राबर्टसगंज सहित अन्य जिलों में अभी भी विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और उन शिक्षकों के रिटायर होने की स्थिति में विद्यालय बंद हो जा रहे हैं। नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत पहली अप्रैल से होनी है, ऐसे में प्रदेश सरकार की पूरी कोशिश विद्यालयों को बंद होने व एक शिक्षक रहने से रोका जा सके। प्रशिक्षु शिक्षकों से लेकर अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती पूरी होने के बाद करीब दो लाख शिक्षक प्रदेश को मिल जाएंगे 

चौथी काउंसलिंग के लिए आज जारी होगी मेरिट लखनऊ (एसएनबी)।
 प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में चल रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की चौथी काउंसलिंग दो जनवरी से होगी। इस काउंसलिंग को दस दिनों में पूरा कर लिया जाएगा, इसके लिए मेरिट सूची पहली जनवरी को जारी होगी और आवेदकों को विभाग की वेबसाइट से चयनित जिलों में काउंसलिंग के लिए जाना होगा। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट से काउंसलिंग के लिए टीईटी के कट आफ को तय होने के बाद विभाग अब उसी को लागू करेगा, ऐसे में सामान्य श्रेणी के 70 फीसद से कम अंक वाले और आरक्षित वर्ग के 65 फीसद वाले ही इसमें बुलाये जाएंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचायरे को इसके लिए पहले ही निर्देश जारी कर रखा है


News Sabhar : Rashtriya Sahara Paper 1.1.2015
BUMPER RECRUITMENT IN UP IN 2015







UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET

Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI

BTC Latest News In Hindi   BTC news | BTC Latest News


Read more...

GOOD MORNING - HAPPY NEW YEAR 2015

GOOD MORNING - HAPPY NEW YEAR 2015

May the rays of the sun throughout the day,
be with you, in everything you do.
May all those who you love bring love back to you,
and hope that all your wishes comes true.


Let there be enough work for you,
Let there be enough money in your pocket,
Let there be sunshine in all your windows,
Let the rainbow touch your heart,
Let there be friends around you,
Let God give you all the love and mercy to be happy every day!







Read more...

पीके: देशभर में विरोध-प्रदर्शन, यूपी में टैक्स-फ्री

पीके: देशभर में विरोध-प्रदर्शन, यूपी में टैक्स-फ्री
AAMIR KHANS'S PK MOVIE IS NOW TAX FREE IN UP, WHILE PROTEST HAPPENS IN WHOLE  INDIA


 Dec 31, 2014, 12.42PM IST


पीके: दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन, यूपी में टैक्स-फ्री
फोटो शेयर करें
लखनऊ/नई दिल्ली

आमिर खान की फिल्म 'पीके' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है। फिल्म के खिलाफ हिन्दूवादी संगठनों के जोरदार प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को इसे राज्य में मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिए। इस बीच देश के कई हिस्सों में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। राजधानी में कुछ लोगों ने गगन सिनेमा के बाहर प्रदर्शन किया। भुबनेश्वर में भी फिल्म के विरोध में तीन सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की खबर है।

यूपी के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 'पीके' फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस फिल्म को देखने के बाद कहा है कि ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री किया जाना चाहिये।

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पीके के खिलाफ कोई कार्रवाई या जांच नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीके को सेंसर ने पास किया है और अदालत में इसके खिलाफ कोई मामला साबित नहीं हुआ है, ऐसे किसी कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता। पहले खबर आई थी कि राज्य में फिल्म के विवादित हिस्सों की जांच का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि पीके में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले दृश्य और संवाद होने का आरोप लगाकर हिन्दूवादी संगठन इसके खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी जगह-जगह हिन्दू युवा वाहिनी और कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों के बाहर और अन्दर प्रदर्शन व तोड़फोड़ की थी और अभिनेता आमिर खान के पुतले जलाए थे।

इस बीच, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ककील ने पीके में हिन्दू देवी-देवताओं के कथित अपमान का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत में इस मामले की सुनवाई छह जनवरी को होगी। मामले में अभिनेता आमिर खान, फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा, कलाकार सुशांत सिंह राजपूत, अनुष्का शर्मा, बमन ईरानी, संजय दत्त व सौरभ शुक्ला, लेखक अभिजीत जोशी, और सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन को प्रतिवादी बनाया गया है।


News Sabhaar : Jagran (Dec 31, 2014, 12.42PM IST)

Read more...